टीकमगढ : हत्या केआरोपी आजीवन कारावास की सजा

टीकमगढ : हत्या केआरोपी आजीवन कारावास की सजा


जतारा/टीकमगढ़। अभियोजन मीडिया सेल प्रभारी एडीपीओ श्री एन०पी० पटेल ने बताया कि घटना दिनांक 25.11.2019 की सुबह 9:00 बजे ग्राम सगरवारा निवासी मृतक मनोज नागवंशी प्रतिदिन की भांति बैरवार तिगेला की आरा मशीन पर काम करने के लिए गया था, जो रात्रि 11:00 बजे तक घर वापस नहीं आया। रात्रि करीब 12:00 बजे अभियुक्त पकुआ आदिवासी ने मृतक के घर जाकर उसके भाई मुकेश नाथ को बताया कि मृतक मनोज गांव के गोकुल कुशवाहा की जमीन के पास लगे बिजली के खंभे के पास पड़ा है, तब मृतक का भाई मुकेश एवं चचेरा भाई भूपेन्द्र मृतक को देखने के लिए मौके पर पहुंचे, तो देखा कि मृतक मनोज औधे मुंह पड़ा था, कुछ बोल नहीं रहा था, मृतक के सिर में खूनी घाव था, जिससे खून निकल रहा था एवं मृतक की सांस चल रही थी, तब मुकेश व भूपेन्द्र मृतक मनोज को उठाकर कुआं वाले घर पर लाए तो घर पहुंचते ही मनोज की मृत्यु हो गई। तत्पश्चात् सूचनाकर्ता मुकेश के द्वारा मृतक की मृत्यु की सूचना थाना जतारा को दी गई। पुलिस ने मौके पर आकर सूचनाकर्ता मुकेश के बताए अनुसार अपराध क्रमांक 0/2019 अंतर्गत् धारा 302 भा.द.वि. के तहत् देहाती नालसी लेखबद्ध करते हुए अकाल मृत्यु की सूचना लेखबद्ध की तथा थाना जतारा में अज्ञात अभियुक्त के विरूद्ध असल अपराध अंतर्गत् धारा 302 भा.द.वि. के तहत् अपराध पंजीबद्ध करते हुए प्रथम सूचना रिपोर्ट लेख की गई और मामले को विवेचना में लिया गया। पुलिस द्वारा घटनास्थल पर सफीना फार्म एवं नक्शा पंचायतनामा तैयार किया गया। घटनास्थल से खून आलूदा मिट्टी एवं सादा मिट्टी को जब्त करते हुए जन्ती पत्रक तैयार किया गया। घटनास्थल का नक्शामौका तैयार किया गया। मृतक के शव परीक्षण हेतु आवेदन तैयार करते हुए सी.एच.सी. जतारा भेजा गया, जहां पर चिकित्सक के द्वारा मृतक के शव का पी.एम. करते हुए शव परीक्षण रिपोर्ट तैयार की गई। मृतक के शव को उसके परिजनों की सुपुर्दगी में देकर सुपुर्दगीनामा तैयार किया गया। विवेचना के दौरान साक्षियों के कथन लेखबद्ध किए गए, जिसमें संदेही के रूप में आरोपी का नाम बताए जाने पर दिनांक 28.11.2019 को आरोपी को अभिरक्षा में लिया गया पूछताछ दौरान आरोपी के द्वारा बताया गया कि पुरानी बुराई पर से उसने घटना की रात्रि में मृतक मनोज के सिर में पीछे से लाठी मार दी थी, जिससे मृतक जमीन पर गिर गया था और वह वापस गांव आ गया था तथा घटना में प्रयुक्त लाठी को घर के पीछे घास में छिपाकर रखा है। उक्त सूचना के आधार पर आरोपी के द्वारा घर के पीछे घास से एक बांस की लाठी निकालकर पेश करने पर जब्त की गई तथा आरोपी को गिरफ्तार किया गया, हल्का पटवारी के द्वारा घटनास्थल का नजरी नक्शा पंचनामा तैयार किया गया। जब्तशुदा संपत्ति खून आलूदा एवं सादा मिट्टी तथा बांस की लाठी को पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ के द्वारा के पत्र अनुसार एफ. एस. एल. ग्वालियर रासायनिक परीक्षण हेतु भेजा गया। मामले में सम्पूर्ण विवेचना उपरांत अभियोग पत्र माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। आज दिनांक 13/04/2022 को माननीय न्यायालय श्री एम डी रजक, प्रथम अपर सत्र न्यायालय जतारा द्वारा उक्त सत्र प्रकरण में संपूर्ण विचारण पश्चात पारित अपने निर्णय में *आरोपी जानकी उर्फ पिकुआ आदिवासी आयु 47 वर्ष निवासी ग्राम सगरवारा थाना जतारा जिला टीकमगढ़ को धारा 302 भा द वि में आजीवन कारावास एवं 10000/-(दस हजार) रुपए के अर्थदंड* से दण्डित किया गया है। उक्त प्रकरण में अभियोजन की ओर से पैरवी श्री पी० सी० जैन अपर लोक अभियोजक द्वारा की गई।
Share:

IPL सट्टा खिलाने वाले चार पकड़ाए, 24 लाख रुपये नगद बरामद★ कई बेबसाईट्स से खिलाते थे आनलाईन सट्टा


IPL सट्टा खिलाने वाले चार पकड़ाए, 24 लाख रुपये नगद बरामद
★  कई बेबसाईट्स से खिलाते थे आनलाईन सट्टा

सागर। आईपीएल क्रिकेट मैच का सट्टा जोरो पर है। सागर पुलिस  ने एक बड़ी कार्यवाई करते हुए गिरोह को पकड़ा। इनके पास से 24 लाख रुपये नगद, कम्प्यूटर, मोबाईल आदि बरामद किए।  पिछले पंद्रह दिनों में पुलिस ने चौथी कार्यवाई की। 
पुलिस अधीक्षक तरुण नायक ने आज मीडिया से एक चर्चा में पूरी जानकारी दी। 

पुलिस के मुताबिक एसपी ने समस्‍त थाना प्रभारियों को अवैध जुआ, सट़टा, हथियार एवं मादक पदार्थों के साथ साथ वर्तमान मे रहे आईपीएल क्रिकेट मैचो मे सट़टा लगाने वालो पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया था।इसी तारतम्‍य मे थाना प्रभारी गोपालगंज को मुखबिर से सूचना प्राप्‍त हुई कि शासकीय बस स्‍टेंड पर कुछ व्‍यक्ति आइपीएल मैच मे मोबाइल से सट़टे की बुकिंग लेकर हारजीत का दांव लगवा रहे है।




 सूचना की तस्‍दीक कर थाना प्रभारी गोपालगंज निरी0 सतीश सिंह अपने हमराह स्‍टॉफ को लेकर तत्‍काल मुखबिर के बताये स्‍थान पर रवाना हुये, जहां बस स्‍टेंड पहुचने पर 2 संदिग्‍धो से पूंछतांछ की जिन्‍होने सोनू दुबे व अमर शुक्‍ला नि0 मोतीनगर बताया, उनके द्वारा आईपीएल सट़टा खेलने एवं बुकिंग लेने के संबंध मे पूछा जिन्‍होने मोबाइल के जरिये आईपीएल मैच पर सट़टे का दांव लगाकर रूपये पैसे का दांव लगाकर अवैध लाभ कमाना स्‍वीकार किया एवं बताया कि ये दोनो शनि मोदी के लिये मोबाइल पर ऑनलाइन विभिन्‍न वेबसाइड जैसे- टाईगर777, स्‍टारबुक247, बिगबॉस9एक्‍सचेंज आदि पर क्रिकेट का सट़टा लगाकर बुकिंग शनि मोदी को देते है एवं उसका हिसाब किताब रजिस्‍टर मे लेख किया जाता है ।

 शनि मोदी इस बुकिंग को भरत सोनी नि0 बडा बाजार थाना मोतीनगर को देता है, उक्‍त दोनो आरोपी सोमू दुबे व अमर शुक्‍ल की निशानदेही पर शनि मोदी एवं भरत सोनी को तलाश कर दस्‍तयाब किया गया जिनसे पूंछतांछ की गई तो उन्‍होने मोबाइल के जरिया ऑनलाइन क्रिकेट आईपीएल पर हारजीत का दांव लोगो से लगवाकर पैसा लेना स्‍वीकार किया एवं बुकिंग का पूरा पैसा भरत सोनी के निवास स्‍थान पर रखा होना बताया जो हमराह स्‍टॉफ के आरोपी भरत सोनी के घर की तलाशी पर घर से कुल 2470000 रू नगद बरामद किये गये एवं इसके संबंध मे रजिस्‍टर मे किये गये हिसाब को भी बरामद किया गया । मौके पर कई इलेक्‍ट्रोनिक डिवाइस जप्‍त की गई आरोपियो का कृत्‍य 4,क सट़टा एक्‍ट एवं 109 ताहि का पाये जाने से आरोपियो को गिरप्‍तार किया जाकर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। विवेचना जारी है एवं इनके स्‍त्रोत एवं संबंधियों के बारे मे जॉच की जा रही है। 



ये रहे आरोपी

आरोपी – 01-सोमू पिता चंद्राहस दुबे नि0 बडा बाजार मोतीनगर सागर 
02- अमर पिता अशोक शुक्‍ला नि0 मोतीनगर 
03- शनि पिता सुनील मोदी नि0 भाग्‍योदय अस्‍प0 के पास मोतीनगर 
04- भरत सोनी पिता तुलसीराम सोनी नि0 बडा बाजार थाना मोतीनगर सागर  

जप्‍त सामग्री -  01- कुल 24,70,000 रू नगद 
 02- 05 मोबाइल कीमत करीब 1 लाख रू 
 03- 2 रजिस्‍टर, 1 डायरी 

सराहनीय कार्य – निरी0 सतीश सिंह थाना प्रभारी गोपालगंज, उनि0 नेहा गुर्जर थाना प्रभारी सिविल लाईन, सउनि अनिल तिवारी प्रआर0 अंसार खान, प्रआर0 मुकेश, प्रआर0 अमित चौबे, प्रआर0 जानकी मिश्रा, आर0 आशीष गौतम, आर0 पवन, आर0 प्रदीप शर्मा, साइबर सेल से आर0 अमित शुक्‍ला, अमर तिवारी, प्रदीप यादव,।


Share:

MP ; ऑउट सोर्स कर्मचारी संगठनों ने पूर्व सीएम कमलनाथ से की मुलाकत, बताई समस्याएं

 MP ;  ऑउट सोर्स कर्मचारी संगठनों ने पूर्व सीएम कमलनाथ से की मुलाकत, बताई समस्याएं


सागर।  समस्त विभाग के ऑउट सोर्स कर्मचारी संगठनों के साथ पूर्व मुख्य मंत्री व नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ जी से आल डिपार्टमेंट ऑउट सोर्स ठेका कर्मचारी संयुक्त मोर्चा  की ओर से लगभग 30 मिनिट की बैठक सम्पन्न हुई।समस्त विभागों में ठेकेदारी प्रथा के कारण आज ऑउट सोर्स कर्मचारियों की जो दयनीय स्थिति से माननीय को अवगत कराया गया साथ ही पीएफ बीमा वेतन और अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई।



कमलनाथ जी की ओर से आश्वासन दिया गया की वे ऑउट सोर्स कर्मचारियों के मुद्दे से भलीभांति परिचित हैं और वे उनकी सरकार में मध्य प्रदेश से आईटी सेक्टर को छोड़ सभी विभागों के ऑउट सोर्स कर्मचारियों ठेकेदारी प्रथा से मुक्त कर एक पॉलिसी बनाकर कर्मचारियों का  विभागीय संविलयन करना चाहते थे किंतु इस बीच उनकी सरकार गिरा दी गई। आगमी भविष्य में उनकी सरकार बनने पर वे मध्य प्रदेश से ठेका प्रथा से पूर्णतः समाप्त कर बिचौलियों की कमीशन खोरी और भ्रष्टाचार से मुक्त कर कर्मचारियों को एक पॉलिसी के तहत विभाग से सीधे वेतन के भुगतान के साथ विभागीय संविलियन करेंगे।
बैठक में मध्य प्रदेश बिजली आउटसोर्स कर्मचारी संगठन की ओर से प्रांतीय संयोजक मनोज भार्गव ,सह संयोजक राहुल मालवीय,समन्वयक दिनेश सिसोदिया , सागर जिला अध्यक्ष यादवेंद्र पटेल सागर नगर अध्यक्ष अमित गुप्ता आदि पदाधिकारियों के साथ आल डिपार्टमेंट ऑउट सोर्स कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के समस्त विभागों के प्रतिनिधि वासुदेव शर्मा जी छिदावाड़ा के नेतृत्व में माननीय कमलनाथ जी से मिले।
Share:

SAGAR : नियम विरूद्ध संचालित स्कूल वाहनों की सघन चैकिंग , 6 स्कूली वाहन जप्त

SAGAR : नियम विरूद्ध संचालित स्कूल वाहनों की सघन चैकिंग , 6 स्कूली वाहन जप्त

सागर 13 अपै्रल 2022।सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, सुरेन्द्र सिंह गौतम ने बताया गया कि बुधवार को प्रवर्तन अमले के साथ स्कूल वाहनों की चैकिंग संबंधी सख्त कार्यवाही की गई। यह कार्यवाही तिली चैराहा एवं शहरी क्षेत्र में की गई

न्यायिक प्रक्रिया का पुनर्मूल्यांकन समय की मांग : कुलपति प्रो. जी.एस वाजपेयी★ विधिक विमर्श श्रृंखला के अंतर्गत व्याख्यान एवं शैक्षणिक एमओयू पर हुए हस्ताक्षर


चैकिंग के दौरान लगभग 28 वाहनों को चैक किया गया, जिनमें 06 स्कूल वाहन जिनमें क्षमता से अधिक छात्र/छात्राये बैठे पाये गये एवं चालक लायसेंस एवं निर्धारित गणवेश में नहीं, वाहन से संबंधित दस्तावेज, परमिट, बीमा, प्रदूषण प्रमाण, फिटनेस प्रमाण पत्र, मोटरयानकर प्रमाण पत्र आदि मौके पर नहीं पाये जाने पर उन्हें जप्तकर कार्यालय परिसर में सुरक्षार्थ रखा गया।



Hanuman Jayanti 2022 : श्री हनुमान प्रकटोसव : 16 अप्रेल 22 को बन रहे हैं विशेष योग


सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, सुरेन्द्र सिंह गौतम ने समस्त स्कूल बस संचालकों को हिदायत दी गयी कि वे स्कूल बसों का संचालन माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्देशों के तहत् समस्त बिन्दुआें का पालन करें, तथा वाहन में स्पीड गर्वनर, वाहन की कंडीशन, बीमा, फिटनेस, प्रदूषण प्रमाण पत्र, मोटरयानकर भुगतान प्रमाण, फस्टेड बॉक्स, अग्निशमन यंत्र, चालक का हैबी लायसेंस एवं निर्धारित गणवेश में वाहन का संचालन करे, एवं स्कूली वाहन में बैठक क्षमता अनुसार ही छात्र/छात्राओं को बैठायें। यदि चैकिंग के दौरान उक्त कमियों के वाहन संचालित होते हुए पाये गये तो नियमानुसार कार्यवाही की जावेगी।
Share:

डॉक्टर उमेश पटेल बने कुर्मी समाज संगठन के सागर के जिला अध्यक्ष

डॉक्टर उमेश पटेल बने कुर्मी समाज संगठन के सागर के जिला अध्यक्ष.

सागर। मध्य प्रदेश शासन के राज्य मंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष कुर्मी समाज संगठन श्री राम खेलावन पटेल की अध्यक्षता में कुर्मी समाज संगठन की जिला स्तरीय बैठक संपन्न हुई जिसमें कुर्मी समाज जिला अध्यक्ष पद के लिए चुनाव  आयोजित किए गए.
बैठक में चुनाव अधिकारी के रूप में प्रदेश से महासचिव श्री जीएल पटेल, प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री राधेश्याम जी पटेल आये थे 
बैठक में सागर जिले की सभी तहसीलों से समाज के सभी पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।

डॉ उमेश पटेल की कार्य शैली,कार्य कुशलता , नेतृत्व क्षमता और समर्पण को देखते हुए उनको सर्वसम्मति से निर्विरोध जिला अध्यक्ष चुन लिया गया.मंत्री श्री पटेल ने कहा कि समाज को प्रगति और बहुमुखी विकास के रास्ते पर आगे बढ़ाने के लिए एकजुट होकर कार्य करना चाहिए.

निर्वाचित डॉक्टर उमेश पटेल ने कहा कि समाज में शिक्षा के स्तर को बढ़ाकर रोजगार के अवसर निर्मित करना एवं समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करना मेरा प्रमुख उद्देश्य होगा.कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री राजेश मोहन चौधरी, श्री रवि शंकर पटेल, श्री साव वीरेंद्र पटेल, श्री उदय भान कुर्मी, श्री सुरेश कपस्या, श्री बद्री पटेल, श्री कैलाश पटेल, एडवोकेट रोशन कुर्मी एडवोकेट चंद्रभान कुर्मी, श्री प्रीतिपाल पटेल, श्री रेवाराम पटेल, श्री तुला राम मडेले, श्री जगदीश पटेल ,श्री राज किशोर कुर्मी श्री राम मनोहर कुर्मी आदि उपस्थित रहे.
Share:

SAGAR : पीएम आवासों को पूर्ण न कराने पर सचिव निलंबित

SAGAR : पीएम आवासों को पूर्ण न कराने पर सचिव निलंबित

सागर 13 अपै्रल 2022 । जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री क्षितिज सिंघल ने जनपद पंचायत बण्डा की ग्राम पंचायत बम्होरीजगदीष के सचिव श्री मिलन चढ़ार को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। निलंबन अवधि में सचिव श्री चढ़ार का मुख्यालय जनपद पंचायत बण्डा रहेगा तथा इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी।



उल्लेखनीय है कि सचिव श्री चढ़ार को सीएम हेल्पलाईन की षिकायतें बंद न कराने, आयुष्मान कार्ड नहीं बनाने, स्वच्छ भारत मिषन योजनांतर्गत ठोस एवं तरल के कार्यां हेतु राषि जारी होने के उपरांत भी कार्य पूर्ण नहीं कराने व जियो टेग नहीं करने, वर्ष 2016  से 2021 तक के 8 एवं वर्ष 2021-22 के 4 आवासों को पूर्ण न कराने, कराधान अंतर्गत कर की वसूली नहीं करने के आरोप में निलंबित किया गया है।
Share:

न्यायिक प्रक्रिया का पुनर्मूल्यांकन समय की मांग : कुलपति प्रो. जी.एस वाजपेयी★ विधिक विमर्श श्रृंखला के अंतर्गत व्याख्यान एवं शैक्षणिक एमओयू पर हुए हस्ताक्षर

न्यायिक प्रक्रिया का पुनर्मूल्यांकन समय की मांग :  कुलपति प्रो. जी.एस वाजपेयी

★ विधिक विमर्श श्रृंखला के अंतर्गत व्याख्यान एवं शैक्षणिक एमओयू पर हुए हस्ताक्षर    

 

सागर. 13 अप्रैल. डॉक्टर हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर के विधि विभाग के तत्त्वावधान में विधिक विमर्श श्रृंखला के अंतर्गत विधि विभाग परिसर स्थित विक्रमादित्य भवन (मूट कोर्ट) में विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया गया. मुख्य अतिथि राजीव गाँधी राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, पटियाला, पंजाव के कुलपति प्रो. जी.एस वाजपेयी ने ‘इमर्जिंग विक्टिम जुरिस्प्रिडेंस एंड इट्स इम्पैक्ट ऑन क्रिमिनल लॉ’ विषय पर व्याख्यान देते हुए कहा कि समय-समय पर आपराधिक कानूनों में संशोधन होते रहे हैं लेकिन वह पर्याप्त नहीं हैं. पीड़ितों को न्याय प्रदान करने की व्यवस्था तो की गई है लेकिन इसका आंशिक लाभ ही मिल पाता है.

Hanuman Jayanti 2022 : श्री हनुमान प्रकटोसव : 16 अप्रेल 22 को बन रहे हैं विशेष योग



SAGAR भू माफिया के अवैध अतिक्रमण पर बनी होटल पर चला बुल्डोजर,★ सरकारी जमीन पर किये थे कब्जा, एक व्यापारी की जमीन पर कब्जा करने के बाद दबंगो ने घर मे घुसकर मारे थे चाकू

कानूनों में पीड़ित (विक्टिम) के लिए कोई प्रवाधान न होने से कानूनी खामियों का लाभ अपराधी पक्ष को मिल जाता है. पीड़ित के अधिकार, उसकी सुरक्षा और उचित न्याय की क्रियान्वयन पद्धति में सुधार करने की आवश्यकता है. न्याय की परिभाषा को पुनः देखने और समझने की जरूरत है. वर्तमान में व्यक्ति की गरिमा की रक्षा करना सबसे महत्त्वपूर्ण पहलू है. यह एक मूल77 अधिकार है. इसकी रक्षा होनी चाहिए. हमारे देश का अधिकांश कानून अभी भी इन्डियन पीनल कोड से संचालित हैं. भारतीय संविधान लागू होने के बाद इन कानूनों को भारतीय सन्दर्भों में देखे जाने की जरूरत है. न्याय प्रक्रिया पर गहन आलोचनात्मक चिंतन की आवश्यकता है. न्याय व्यवस्था पर समाज की आस्था को और अधिक मजबूत बनाने के लिए नए तथ्यों और सन्दर्भों के साथ पुनर्मूल्यांकन किया जाना चाहिए. पीड़ित पक्ष की न्याय प्रक्रिया में भागीदारी, न्याय व्यवस्था तक उसकी पहुँच, उसका सहयोग आदि ऐसे मुद्दे हैं जिनको बहुत ही संवेदनशीलता के साथ देखे जाने की आवश्यकता है. 


उन्होंने डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय और राजीव गाँधी राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, पटियाला, पंजाब के बीच हुए शैक्षणिक समझौते पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि विधि अध्ययन के क्षेत्र में यह अकादमिक समझौता मील का पत्थर साबित होगी. दोनों ही विश्वविद्यालय मिलकर विधि से सम्बंधित विविध पहलुओं पर शोध कार्य करते हुए एक नई ऊंचाई प्राप्त करेंगे.  

 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट




त्वरित न्याय के लिए कई आयामों पर कार्य करने की आवश्यकता- प्रो. नीलिमा गुप्ता

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने कहा कि दुनिया के विकसित देशों की तुलना में हमें विधि के क्षेत्र में और अधिक कार्य करना है. अमेरिका, कनाडा. जापान जैसे देश कानून और न्याय व्यवस्था के मामलों में हमसे काफी आगे हैं. पीड़ित पक्ष को त्वरित न्याय मिले इसके लिए कई आयामों पर कार्य किये जाने की आवश्यकता है. हमारे देश में कन्विक्शन दर काफी कम है. पहले के जमाने में विधि की पढ़ाई को महत्त्व नहीं दिया जाता था लेकिन आज कोई ऐसा क्षेत्र नहीं बचा नहीं है जहां कानून और इसके जानकारों की आवश्यकता न महसूस होती हो.


 राष्ट्रीय शिक्षा नीति ने विधि क्षेत्र में भी अंतर अनुशासनिक शोध और अध्ययन के नए द्वार खोले हैं. मुझे विश्वास है कि हम इस शैक्षणिक समझौते के तहत फैकल्टी एवं स्टूडेंट एक्सचेंज, रिसर्च कोलैबोरेशन एवं ज्वाइंट स्टडी के माध्यम से विधि के शोध, अध्ययन एवं इसके अनुप्रयोगात्मक पहलुओं पर गंभीरतापूर्वक कार्य कर पायेंगे.

 MP : जिला खाध आपूर्ति अधिकारी को 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा लोकायुक्त पुलिस ने

कार्यक्रम में स्वागत भाषण विभागाध्यक्ष प्रो. अनुपमा कौशिक ने दिया. अतिथियों का परिचय विभाग के सहायक प्राध्यापक कृष्ण कुमार ने दिया. संचालन डॉ अनुपमा पंडित सक्सेना ने किया और आभार ज्ञापन डॉ. रूचिरानी सिंह ने किया. इस अवसर पर प्रो. पी. पी. सिंह, अधिष्ठाता प्रो. डी. के. नेमा, प्रभारी वित्ताधिकारी प्रो. देवाशीष बोस, प्रो. ए.पी. मिश्रा सहित विभाग के समस्त शिक्षक, शोधार्थी, विद्यार्थी उपस्थित रहे.

Share:

श्री हनुमान प्रकटोसव को लेकर धर्म रक्षा संगठन की बैठक हुई

श्री हनुमान प्रकटोसव को लेकर धर्म रक्षा संगठन की बैठक हुई

सागर। धर्म रक्षा संगठन के तत्वाधान में श्री हनुमान प्रकटोसव  पर 16 अप्रेल को भव्य शोभायात्रा सदर स्थित सिद्धेश्वर मंदिर से आरंभ होना है  जिसको लेकर संगठन संरक्षक  कुलदीप सिंह राठौर की अध्यक्षता में हुई । संगठन के अध्यक्ष ने आयोजन को लेकर समस्त जानकारी दी शिवसेना प्रमुख पप्पू तिवारी जी ने कहा हर हिन्दू को घर घर से निकलकर शोभायात्रा में शामिल हो।




 कांग्रेस से शैलेंद्र तोमर ने कहा सदर के खटीक समाज भगवा मय होकर जय श्रीराम के नारों के साथ शोभायात्रा में रहेंगे ।राहुल चोबे ने कहा के युवक काग्रेस से सभी शामिल होंगे कपिल स्वामी ने कहा घर घर पीले चावल दिए जाएंगे,। राजकमल केशरवानी ने कहा सदर को भगवा मय कर दिया है। पंकज मुखरया ने कहा सभी को कदम कदम पर स्वगत करना है जिससे घर घर मे लोग शामिल हो ।अंशुल परिहार ने भव्य आयोजन को बनाने के लिए शोशल मिडिया में प्रचार प्रसार किया जाना चाहिए।
 विकाश केशरवानी ने कार्यक्रम में जय जय श्रीराम नारो से गूंज जायेगे ।सागर संगठन के प्रवक्ता नितिन पटेरिया ने बैठक को संबोधित किया । दीपक भंडारी ने भी अपने
संगठन ने जानकारी दी यह शोभायात्रा सदर से 4 बजे रथ सवार होकर हनुमान जी निकलेंगे,साथ मे अन्य झांकी,डमरू दल,महिला आखडे,बरेदी नृत्य,राम जी की झांकी रहेगी शोभायात्रा में सदर के मुख मार्गो से होती हुई तीनबत्ती हनुमान मंदिर में महाआरती के साथ समापन होगी आयोजन का 18 वर्ष है आभार बलबंत राठौर  ने किया । 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



Share:

Archive