MP ; ऑउट सोर्स कर्मचारी संगठनों ने पूर्व सीएम कमलनाथ से की मुलाकत, बताई समस्याएं
SAGAR : नियम विरूद्ध संचालित स्कूल वाहनों की सघन चैकिंग , 6 स्कूली वाहन जप्त
न्यायिक प्रक्रिया का पुनर्मूल्यांकन समय की मांग : कुलपति प्रो. जी.एस वाजपेयी★ विधिक विमर्श श्रृंखला के अंतर्गत व्याख्यान एवं शैक्षणिक एमओयू पर हुए हस्ताक्षर
चैकिंग के दौरान लगभग 28 वाहनों को चैक किया गया, जिनमें 06 स्कूल वाहन जिनमें क्षमता से अधिक छात्र/छात्राये बैठे पाये गये एवं चालक लायसेंस एवं निर्धारित गणवेश में नहीं, वाहन से संबंधित दस्तावेज, परमिट, बीमा, प्रदूषण प्रमाण, फिटनेस प्रमाण पत्र, मोटरयानकर प्रमाण पत्र आदि मौके पर नहीं पाये जाने पर उन्हें जप्तकर कार्यालय परिसर में सुरक्षार्थ रखा गया।
सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, सुरेन्द्र सिंह गौतम ने समस्त स्कूल बस संचालकों को हिदायत दी गयी कि वे स्कूल बसों का संचालन माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्देशों के तहत् समस्त बिन्दुआें का पालन करें, तथा वाहन में स्पीड गर्वनर, वाहन की कंडीशन, बीमा, फिटनेस, प्रदूषण प्रमाण पत्र, मोटरयानकर भुगतान प्रमाण, फस्टेड बॉक्स, अग्निशमन यंत्र, चालक का हैबी लायसेंस एवं निर्धारित गणवेश में वाहन का संचालन करे, एवं स्कूली वाहन में बैठक क्षमता अनुसार ही छात्र/छात्राओं को बैठायें। यदि चैकिंग के दौरान उक्त कमियों के वाहन संचालित होते हुए पाये गये तो नियमानुसार कार्यवाही की जावेगी।
डॉक्टर उमेश पटेल बने कुर्मी समाज संगठन के सागर के जिला अध्यक्ष
SAGAR : पीएम आवासों को पूर्ण न कराने पर सचिव निलंबित
उल्लेखनीय है कि सचिव श्री चढ़ार को सीएम हेल्पलाईन की षिकायतें बंद न कराने, आयुष्मान कार्ड नहीं बनाने, स्वच्छ भारत मिषन योजनांतर्गत ठोस एवं तरल के कार्यां हेतु राषि जारी होने के उपरांत भी कार्य पूर्ण नहीं कराने व जियो टेग नहीं करने, वर्ष 2016 से 2021 तक के 8 एवं वर्ष 2021-22 के 4 आवासों को पूर्ण न कराने, कराधान अंतर्गत कर की वसूली नहीं करने के आरोप में निलंबित किया गया है।
न्यायिक प्रक्रिया का पुनर्मूल्यांकन समय की मांग : कुलपति प्रो. जी.एस वाजपेयी★ विधिक विमर्श श्रृंखला के अंतर्गत व्याख्यान एवं शैक्षणिक एमओयू पर हुए हस्ताक्षर
न्यायिक प्रक्रिया का पुनर्मूल्यांकन समय की मांग : कुलपति प्रो. जी.एस वाजपेयी
★ विधिक विमर्श श्रृंखला के अंतर्गत व्याख्यान एवं शैक्षणिक
एमओयू पर हुए
हस्ताक्षर
सागर. 13 अप्रैल. डॉक्टर हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर के विधि विभाग के तत्त्वावधान में विधिक विमर्श श्रृंखला के अंतर्गत विधि विभाग परिसर स्थित विक्रमादित्य भवन (मूट कोर्ट) में विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया गया. मुख्य अतिथि राजीव गाँधी राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, पटियाला, पंजाव के कुलपति प्रो. जी.एस वाजपेयी ने ‘इमर्जिंग विक्टिम जुरिस्प्रिडेंस एंड इट्स इम्पैक्ट ऑन क्रिमिनल लॉ’ विषय पर व्याख्यान देते हुए कहा कि समय-समय पर आपराधिक कानूनों में संशोधन होते रहे हैं लेकिन वह पर्याप्त नहीं हैं. पीड़ितों को न्याय प्रदान करने की व्यवस्था तो की गई है लेकिन इसका आंशिक लाभ ही मिल पाता है.
Hanuman Jayanti 2022 : श्री हनुमान प्रकटोसव : 16 अप्रेल 22 को बन रहे हैं विशेष योग
कानूनों में पीड़ित (विक्टिम) के लिए कोई प्रवाधान न होने से कानूनी खामियों का लाभ अपराधी पक्ष को मिल जाता है. पीड़ित के अधिकार, उसकी सुरक्षा और उचित न्याय की क्रियान्वयन पद्धति में सुधार करने की आवश्यकता है. न्याय की परिभाषा को पुनः देखने और समझने की जरूरत है. वर्तमान में व्यक्ति की गरिमा की रक्षा करना सबसे महत्त्वपूर्ण पहलू है. यह एक मूल77 अधिकार है. इसकी रक्षा होनी चाहिए. हमारे देश का अधिकांश कानून अभी भी इन्डियन पीनल कोड से संचालित हैं. भारतीय संविधान लागू होने के बाद इन कानूनों को भारतीय सन्दर्भों में देखे जाने की जरूरत है. न्याय प्रक्रिया पर गहन आलोचनात्मक चिंतन की आवश्यकता है. न्याय व्यवस्था पर समाज की आस्था को और अधिक मजबूत बनाने के लिए नए तथ्यों और सन्दर्भों के साथ पुनर्मूल्यांकन किया जाना चाहिए. पीड़ित पक्ष की न्याय प्रक्रिया में भागीदारी, न्याय व्यवस्था तक उसकी पहुँच, उसका सहयोग आदि ऐसे मुद्दे हैं जिनको बहुत ही संवेदनशीलता के साथ देखे जाने की आवश्यकता है.
उन्होंने डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय और राजीव गाँधी राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, पटियाला, पंजाब के बीच हुए शैक्षणिक समझौते पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि विधि अध्ययन के क्षेत्र में यह अकादमिक समझौता मील का पत्थर साबित होगी. दोनों ही विश्वविद्यालय मिलकर विधि से सम्बंधित विविध पहलुओं पर शोध कार्य करते हुए एक नई ऊंचाई प्राप्त करेंगे.
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
त्वरित न्याय के
लिए कई आयामों पर कार्य करने की आवश्यकता- प्रो. नीलिमा गुप्ता
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने कहा कि दुनिया के विकसित देशों की तुलना में हमें विधि के क्षेत्र में और अधिक कार्य करना है. अमेरिका, कनाडा. जापान जैसे देश कानून और न्याय व्यवस्था के मामलों में हमसे काफी आगे हैं. पीड़ित पक्ष को त्वरित न्याय मिले इसके लिए कई आयामों पर कार्य किये जाने की आवश्यकता है. हमारे देश में कन्विक्शन दर काफी कम है. पहले के जमाने में विधि की पढ़ाई को महत्त्व नहीं दिया जाता था लेकिन आज कोई ऐसा क्षेत्र नहीं बचा नहीं है जहां कानून और इसके जानकारों की आवश्यकता न महसूस होती हो.
राष्ट्रीय शिक्षा नीति ने विधि क्षेत्र में भी अंतर
अनुशासनिक शोध और अध्ययन के नए द्वार खोले हैं. मुझे विश्वास है कि हम इस शैक्षणिक
समझौते के तहत फैकल्टी एवं स्टूडेंट एक्सचेंज, रिसर्च कोलैबोरेशन एवं ज्वाइंट
स्टडी के माध्यम से विधि के शोध, अध्ययन एवं इसके अनुप्रयोगात्मक पहलुओं पर
गंभीरतापूर्वक कार्य कर पायेंगे.
MP : जिला खाध आपूर्ति अधिकारी को 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा लोकायुक्त पुलिस ने
कार्यक्रम में स्वागत भाषण विभागाध्यक्ष प्रो. अनुपमा
कौशिक ने दिया. अतिथियों का परिचय विभाग के सहायक प्राध्यापक कृष्ण कुमार ने दिया.
संचालन डॉ अनुपमा पंडित सक्सेना ने किया और आभार ज्ञापन डॉ. रूचिरानी सिंह ने
किया. इस अवसर पर प्रो. पी. पी. सिंह, अधिष्ठाता प्रो. डी. के. नेमा, प्रभारी
वित्ताधिकारी प्रो. देवाशीष बोस, प्रो. ए.पी. मिश्रा सहित विभाग के समस्त शिक्षक,
शोधार्थी, विद्यार्थी उपस्थित रहे.
श्री हनुमान प्रकटोसव को लेकर धर्म रक्षा संगठन की बैठक हुई
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
Hanuman Jayanti 2022 : श्री हनुमान प्रकटोसव : 16 अप्रेल 22 को बन रहे हैं विशेष योग
हनुमान जयंती की पूजा विधि (Hanuman Jayanti 2022 Puja Vidhi)- व्रत से पहले एक रात को जमीन पर सोने से पहले भगवान राम और माता सीता के साथ-साथ हनुमान जी का स्मरण करें. अगले दिन प्रात: जल्दी उठकर दोबारा राम-सीता एवं हनुमान जी को याद करें. हनुमान जयंती प्रात: स्नान ध्यान करने के बाद हाथ में गंगाजल लेकर व्रत का संकल्प करें. इसके बाद, पूर्व की ओर भगवान हनुमानजी की प्रतिमा को स्थापित करें. विनम्र भाव से बजरंगबली की प्रार्थना करें. इसके बाद षोडशोपाचार की विधि विधान से श्री हनुमानजी की आराधना करें.
हनुमान जयंती का महत्व (Hanuman Jayanti 2022 Significance)- हनुमान जयंती के अवसर पर मंदिर जाकर हनुमान जी का दर्शन करना चाहिए और उनके सामने घी या तेल का दीपक जलाना चाहिए. इसके बाद 11 बार हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए. मान्यता है कि ऐसा करने से बजरंगबली प्रसन्न होते हैं और उनकी कृपा से जीवन की समस्याओं से मुक्ति मिलती है. इस दिन पूरे विधि-विधान के साथ पूजा करने से शनि दोष से मुक्ति मिलने की भी मान्यता है।
आजादी का अमृत महोत्सव : आकाशवाणी सागर द्वारा यूथ टैलेंट हंट का आयोजन
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
MP : जिला खाध आपूर्ति अधिकारी को 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा लोकायुक्त पुलिस ने
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम