SAGAR : बारह लाख से अधिक का अवैध बायोडीजल जप्त★ देवरी के दो पेट्रोल पंप सील

SAGAR : बारह लाख  से अधिक का  अवैध बायोडीजल जप्त
★ देवरी के दो पेट्रोल पंप सील
 
सागर 11 अपै्रल 2022 ।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत कलेक्टर श्री दीपक  आर्य के निर्देश पर जिला आपूर्ति नियंत्रण अधिकारी श्री राजेंद्र बाइकर के मार्गदर्शन में भारत सरकार एवं मध्यप्रदेश शासन द्वारा निर्देशित किया गया कि अवैध रूप से बॉयोडीजल विक्रय करने वाले संस्थाओं के विरूद्ध कार्यवाही की जाये ।
रानगिर मेले में गुम हुए बच्चें को पुलिस ने 40 मिनिट में किया सकुशल बरामद किया


जिला आपूर्ति नियंत्रक के निर्देशन में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेषन सेल्स ऑफीसर एवं कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी देवरी द्वारा अवैध रूप से संचालित बॉयोडीजल पंपो की जाँच की गई । जिसमें मेसर्स जगाती पेट्रोलियम ग्राम घोसीपटटी की जाँच किये जाने पर अवैध संग्रह एवं विक्री के लिए रखा बायोडीजल 6000 लीटर जप्त किया गया जिसकी अनुमानित राशि 5.95 लाख है । इसी प्रकार बिना अनुमति के बॉयोडील विक्रय और संग्रह किये जाने के कारण मेसर्स हिन्दुस्तान बॉयोडीजल ग्राम कोपरा तहसील देवरी से 6683 लीटर बॉयोडीजल जप्त किया गया। जिसकी अनुमानित राशि 6.63 लाख आकी गई ।

 दोनों ही पेट्रोल पंपो को शील किया गया है । उक्त पेट्रोल पंपों द्वारा बॉयोडीजल विक्रय की विधिवत अनुमति कलेक्टर कार्यालय से प्राप्त नहीं की गई है । दोनों संस्थाओं के विरूद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत प्रकरण दर्ज किये गये है ।
Share:

रानगिर मेले में गुम हुए बच्चें को पुलिस ने 40 मिनिट में किया सकुशल बरामद किया

रानगिर मेले में गुम हुए बच्चें को पुलिस  ने 40 मिनिट में  किया सकुशल बरामद किया 


मामला सागर के रानगिर मैया के यहां लगने वाले मेले का है जहाँ आज दोपहर दो परिवार एक साथ गए हुए थे मेले में फिर दोनो परिवार अलग-अलग हो गए मेले में, एक ने सोचा दूसरे परिवार के पास होगा लड़का और दूसरे परिवार ने सोचा उनके पास होगा लड़का जब दोनो परिवारों को खबर लगी की 9 वर्षीय हरिओम पटेल निवासी राजीव नगर (थाना मोतीनगर क्षेत्र) गुम चुका है भीड़ में तो परिजनों की सांसें थम सी गयी इसी बीच अति.पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह को किसी ने सूचना दी और अधिकारी ने तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम को जानकारी साझा की और मौके पर अस्थाई चौकी रानगिर पर तैनात रहली-सुरखी पुलिस ने बच्चे की खोजबीन शुरू कर दी और करीब 40 मिनिट में ही 9 वर्षीय बच्चे हरिओम पटेल को सकुशल ढूढ़कर परिजनों के हवालें कर दिया गया परिजनों ने पुलिस का आभार माना
Share:

आंगनबाडी कार्यकर्ताओं की हड़ताल का 36 वाँ दिन : केबिनेट की बैठक में आ सकती है खुशखबरी : विधायक शैलेन्द्र जैन

आंगनबाडी कार्यकर्ताओं की हड़ताल का 36 वाँ दिन :  केबिनेट की बैठक में आ सकती है खुशखबरी :  विधायक शैलेन्द्र जैन 

सागर। आंगनबाडी कार्यकर्ता/सहायिकाओं की अनिश्चित कालीन हड़ताल के 36वें दिन फिर पहुंचे नगर विधायक शैलेन्द्र जैन ने हडताल पर बैठी सभी कार्यकर्ताओं को आस्वस्त किया कि 11 अप्रैल को केबिनेट की बैठक भोपाल में होगी जिसमें आपकी मांगों पर विचार के साथ खुशखबरी आ सकती है। उन्होनें कहा कि बहिनें अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखे मैं विधायक नहीं भाई बनकर दूसरी बार आपकी हडताल पर आया हूॅ और हमें मुख्यमंत्री व जिले के तीनों केबिनेट मंत्रियों ने आस्वस्त किया है कि सरकार आंगनबाडी कार्यकर्ताओं के हित में निर्णय जरूर लेगी। आज हडताल के 36वें दिन तीन आंगनबाडी कार्यकर्ता माया जैन, शहनाज बानों, कल्पना शुक्ला हडताल स्थल पर ही बेहोस हो गई जिन्हें एम्बुलेंस से हॉस्पिटल भेजा गया। चिलचिलाती धूप में आंगनबाडी कार्यकर्ताओं की हडताल से जिला प्रशासन व स्वास्थ्य अमला बिल्कुल बेखबर है। 


हडताल के 36वें दिन म.प्र. विद्युत मण्डल आउट सोर्स कर्मचारी संघ के नगर प्रवक्ता बिनोद शुक्ला ने आकर हडताल का समर्थन करते हुए कहा कि जिस तरह आपकी मांगों को प्रदेश की सरकार नजर अंदाज कर रही है ठीक उसी तरह हमारा भी शोषण प्रदेश सरकार ने किया है। हमारा संघ आपकी मांगों को जायज ठहराता है। हडताल में शिवसेना उपराज्य प्रमुख पप्पू तिवारी, संगठन प्रभारी हेमराज आलू, लक्ष्मी चौरसिया, निधि चौरसिया, सुलेखा गौर मडदेवरा, दुर्गा लोधी, कांति पाठकर, उर्मिला राजपूत, लीला यादव, मीरा विश्वकर्मा, अंजू चौरसिया, शिल्पी कोरी, समीम बानों, अर्पणा यादव, शहनाज बानों, निशा श्रीवास्तव, द्रोपती नामदेव, इसरत अंजुम, सरिता पासी, उमा सैनी, रेवती प्यासी, गंगा धानक, रामसखी, सुखदेवी, कविता, यशोदा, चंदा पासी, जाहिदा खान, कला लोधी, जलेदा, लक्ष्मी सोनी, जमनाबाई, कमला रजक, सुषमा सडेरी, गिरजा, वंदना, प्रभा चोरसिया, ममता उपाध्याय, मुन्नी अहिरवार, हीरा पटैल, निशा परमार, गीता नामदेव, ज्योति, राखी, सुषमा राठौर, ममता दुबे, विशाखा ठाकुर, मीना अहिरवार, मेनका भदोरिया, वर्षा रजक, काशीबाई, प्रसन्न लोधी, नीलम तिवारी, जमना रैकवार, कमला विश्वकर्मा, रजनी गोस्वामी, मिथलेश जैन, महरून निशा, नाजमीर, सुनीता जैन, उपासना, गीता शुक्ला, उमा यादव, माया, संध्या अहिरवार, संगीता अहिरवार, रानू खटीक, ज्योति अहिरवार,जुबेदा बी, अंजू, सुमन, पुष्पा, विजेता, स्वतेता श्रीवास्तव, संध्या तिवारी, रश्मि पाण्डेय,  सहित सैकडों की संख्या में कार्यकर्ता/सहायिका उपस्थित थी। 





   
Share:

मालथौन में 1000 मीट्रिक टन की गोदाम सहित एग्रोसाल्यूशन विपणन कांपलेक्स बनेगा

मालथौन में 1000 मीट्रिक टन की गोदाम सहित एग्रोसाल्यूशन विपणन कांपलेक्स बनेगा

★ मंत्री भूपेंद्र सिंह की पहल पर मालथौन को मिला बड़ा अवसर
सागर। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह की पहल पर खुरई विधानसभा के मालथौन में विपणन संघ के लिए एग्रोसाल्यूशन सह 1000 मीट्रिक टन क्षमता के गोदाम सहित के निर्माण की स्वीकृति आयुक्त सहकारिता एवं पंजीयक सहकारी संस्थाएं द्वारा दी गई है। इस इकाई के साथ एक आफिस, एक रिटेल काउंटर शाप (खाद विक्रय केन्द्र), चैकीदार क्वार्टर तथा डब्ल्यू बीएम रोड के निर्माण कार्य की अनुमति शामिल है।




आयुक्त सहकारिता कार्यालय द्वारा जारी परिपत्र के अनुसार आरकेवीवाय परियोजना अंतर्गत विपणन संघ द्वारा एग्रोसाल्यूशन की उक्त इकाइयों का निर्माण कराए जाने के लिए पूर्वप्रस्तावित कई स्थलों पर उपयुक्त भूमि आवंटित नहीं हो सकने की स्थिति में तीन स्थलों के परिवर्तन की अनुमति जारी की गई है। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह द्वारा मालथौन में भूमि उपलब्धता सुनिश्चित कराए जाने से परियोजना की एक इकाई के निर्माण हेतु मालथौन के चयन की स्वीकृति जारी की गई है। 
मंत्री श्री सिंह ने बताया है कि खुरई विधानसभा क्षेत्र के उत्तरोत्तर अधोसंरचना विकास की दिशा में यह स्वीकृति एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। इससे क्षेत्र के किसानों को अपनी उपज के संग्रहण और विपणन के लिए एक अत्याधुनिक व्यवस्था मालथौन में ही उपलब्ध हो सकेगी।  खासतौर पर मालथौन क्षेत्र में इस तरह की सुविधा का अभाव था जो दूर हो गया। क्षेत्र में निर्माणाधीन तीन बड़ी सिंचाई परियोजनाओं के आरंभ होने से बढ़े हुए सिंचित रकबे और बढ़ी हुई उत्पादन क्षमता के अनुरूप इस तरह की आधुनिक सुविधाओं से कृषकों की आयवृद्धि सुनिश्चित की जा सकेगी। क्षेत्र के कृषकों ने इस उपलब्धि के लिए नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह का आभार ज्ञापित किया है। 


Share:

खुरई की मिडटाउन स्थित शराब दूकान को हटाए जाने के निर्देश दिए मंत्री भूपेंद्र सिंह ने

खुरई की मिडटाउन स्थित शराब दूकान को हटाए जाने के निर्देश दिए मंत्री भूपेंद्र सिंह ने

सागर। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने खुरई के मिड टाउन परसा चौराहे पर स्थापित की गई शराब दूकान को वहां से हटाए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।  इस शराब दूकान के खोले जाने से स्थानीय जनता खासतौर पर महिलाओं में आक्रोश है और उनके द्वारा इस दूकान को हटाए जाने की मांग हो रही थी।

मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने महिलाओं की मांग से सहमति जताते हुए अधिकारियों से कहा है कि उक्त शराब दूकान को अविलंब वहां से हटाया जाए। उल्लेखनीय है कि जिस स्थान पर यह दूकान खुली है उसके सामने ही संतभवन, पाठशाला आदि धार्मिक गतिविधियों के संस्थान हैं जहां महिलाओं, बच्चियों व श्रद्धालुओं का आवागमन होता है। जैन संतों के आहार विहार और पड़गाहन के लिए भी श्रद्धालु इस स्थान का उपयोग करते हैं।

Share:

छत्रसाल बुन्देलखण्ड विवि छत्तरपुर की कार्यपरिषद में राज्यपाल ने छह सदस्य किये नामांकित, सागर से डॉ केशव टेकाम और याकृति जड़िया

छत्रसाल बुन्देलखण्ड विवि छत्तरपुर  की कार्यपरिषद में  राज्यपाल ने छह सदस्य किये नामांकित, सागर से डॉ केशव टेकाम और याकृति जड़िया 

भोपाल। कुलाधिपति और राज्यपाल ने
छत्रसाल बुन्देलखण्ड विवि छत्तरपुर  की कार्यपरिषद में  छह सदस्य नामांकित किये है। इनमे डॉ निकेश शर्मा, ग्वालियर, राकेश शुक्ला ,छत्तरपुर, निर्मला नायक जबलपुर, मुकेश अहिरवार ,टीकमगढ,, डॉ केशव टेकाम सागर और  याकृति जड़िया है।



Share:

SAGAR : आंगनबाडी कार्यकर्ताओं की हड़ताल 35वें दिन जारी, कुछ कार्यकर्ता हुई बेहोश

SAGAR : आंगनबाडी कार्यकर्ताओं की हड़ताल 35वें दिन जारी, कुछ कार्यकर्ता हुई बेहोश
सागर/आंगनबाडी कार्यकर्ता/सहायिकाओं की अनिश्चित कालीन हडताल के 35वें दिन आज बढ़ती धूप के कारण कई कार्यकर्ता हडताल स्थल पर ही बेहोश हो गई। प्रशासन की बेरूखी के चलते गत दिवस एक आंगनबाडी सहायिका की मौत भी हो चुकी है। फिर भी प्रदेश सरकार आंगनबाडी कार्यकर्ताओं के हित में निर्णय लेने में बेखबर है। संघ की अध्यक्ष श्रीमती लीला शर्मा ने बताया कि अब हडताल दिल्ली में जिस तरह किसानों की हडताल चली थी वहीं रूप लेने लगी है। दिल्ली में 350 किसान काल के गाल में समा गए थे। ऐसा लगता है कि जब तक कई आंगनबाडी कार्यकर्ता/सहायिकाओं की मौत नहीं हो जाती तब तक सरकार सुनेगी नहीं। श्रीमती शर्मा ने सरकार से जानना चाहा कि और कितनी आंगनबाडी कार्यकर्ताओं की बलि लेकर सरकार उन्हें शासकीय वेतन भोगी घोषित करेगी। अष्टमी की रात्रि कार्यकर्ता और सहायिकाओं में रात्रि जागरण कर मां भवानी की आराधना की। 






हडताल में शिवसेना उपराज्य प्रमुख पप्पू तिवारी संगठन प्रमुख हेमराज आलू, सचिन जैन, विकास यादव, निधि चौरसिया, लक्ष्मी चौरसिया, किरण तिवारी, प्रतिमा ठाकुर, विजया पटैल, शहनाज बानों, अकीला, नेहा चौरसिया, सीमा पटैल, सावित्री चौरसिया, राजबाई लोधी, मालती सेन, लक्ष्मी नामदेव, अनीता पटैल, मीरा विश्वकर्मा, गुडडीबाई लोधी, लक्ष्मी सेन, ललिता अहिरवार, भारती बाल्मीकि, संजू चौबे, सपना आठिया, बैजंती यादव, भारती, आरती, ममता यादव, कीर्ति पटैरिया, कमलरानी, गीता ठाकुर, सहित सैकडों की संख्या में कार्यकर्ता/सहायिका उपस्थित थी। 

   
Share:

होम्योपेथिक दवाऍं रोग को जड़ से मिटाती हैं - डॉ. राजुल सिंघई★ बी.एम.होम्यो सेन्टर पर धूमधाम से मनाई गयी डॉ. हैनीमैन जयंती

होम्योपेथिक दवाऍं रोग को जड़ से मिटाती हैं - डॉ. राजुल सिंघई

★ बी.एम.होम्यो सेन्टर पर धूमधाम से मनाई गयी डॉ. हैनीमैन जयंती
सागर । होम्योपैथिक दवाईयाँ न केवल रोग को जड़ से मिटाती हैं बल्कि इन दवाओं के सेवन से रोगी का शरीर दुष्प्रभाव से भ्ी मुक्त रहता है। उपरोक्त विचार होम्योपैथ्कि चिकित्सा पद्धति के जनक डॉ. फे्रडरिक सेम्युअल हैनीमैन की 267 वीं जन्म जयंती पर परकोटा स्थित होम्योपैथिक संस्थान बी.एम.होम्यो सेन्टर पर आयोजित कार्यक्रम में होम्योपैथिक चिकित्सा अध्किारी डॉ. श्रीमती राजुल सिंघई ने व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में भी शासन द्वारा पूरे देश में होम्योपैथिक दवाओं को रोग प्रतिरोधक दवा के रूप में वितरित किया गया है। और इन दवाओं के सेवन से कोरोना काल में व्यक्तियों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में मदद मिली है।



डॉ. ओ. पी. शिल्पी ने अपने विचार व्यक्त करने हुए कहा कि डॉ. हैनिमैन स्वयं एैलोपैथी के जाने माने चिकित्सक थे परनतु वह ऐलोपैथिक दवाओं के दुष्प्रभाव से चितिंत रहते थे। यही कारण था कि उन्होंने ऐलोपैथिक चिकित्सा को छोड़कर एक ऐसी चिकित्सापैथी का अविष्कार किया जिसे हम सभी होम्योपैथी के नाम से जानते हैं और यह पैथी सस्ती, सुलभ, सुरक्षित पैथी के रूप में जानी जाती है।
डॉ. एस.एन. चटर्जी ने कहा कि असाध्य रोगों पर होम्योपैथिक दवाईयाँ पूर्ण रूप से सफल रही हैं अपने संवोधन में उन्होंने ऐसे अनेक केस हिस्ट्री का जिक्र किया जिसमें रोगी पूर्ण स्वस्थ हुआ।
कार्यक्रम को डॉ. अंकुर सिंघई, डॉ. रिचा शर्मा, डॉ. काजी बसीम, डॉ. पी.के.ताम्रकार आदि अनेक डाक्टर्स ने अपने विचार रखे।



अंत में बी.एम.होम्योपैथिक संस्थान के संचालक राजेश सैनी ने सभी उपस्थित डॉक्टर बन्धुओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमें इस चमत्कारिक पैथी को आमजन तक पहुँचाने के लिये संगोष्ठी, शिविर जैसे जागरूगता के अनेक कार्यक्रम आयोजित करने की आवश्यकता है जिससे इस सस्ती एवं दुष्प्रभव मुक्त चिकित्सा पद्धति का लाभ आमजन को मिल सके।
कार्यक्रम में डॉ. अनुराग यादव, डॉ. इल्यास खान, डॉ. राजेश् जैन, डॉ. ओ.पी.शिल्पी, डॉ. रिचा शर्मा, डॉ. अंकुर सिंघई, डॉ. भूपेन्द्र यादव, डॉ. लता अहिरवार, डॉ. हेमंत चौहान, डॉ. सी.एम.कौशिक, डॉ. एस. एन. चटर्जी, डॉ. ॠषि जैन, डॉ. फरीम दाद, डॉ. राहुल दुबे, डॉ.योगेश् दत्त तिवारी, डॉ. विकास पटैल, डॉ. एन.एम.बेग, डॉ. पी.के.ताम्रकार, डॉ. अजय सोनी, डॉ. गुरू, डॉ. राहुल दुबे, रमाकांत पवार, मनोज गुप्ता, भूपेन्द्र ठाकुर, आदि अनेक डाक्टर की उपस्थिति रही।

Share:

Archive