पदार्थों में मिलावट, लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ है... इन पर सख्त कार्रवाई : मुख्य मंत्री ★ कलेक्टर्स कमिश्नर्स कांफ्रेंस में मुख्यमंत्री ने की समीक्षा

 पदार्थों में मिलावटलोगों की जिंदगी से खिलवाड़ है... इन पर सख्त कार्रवाई : मुख्य मंत्री 

 ★ कलेक्टर्स कमिश्नर्स कांफ्रेंस में मुख्यमंत्री ने की समीक्षा

 

सागर  । मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मिलावटी खाद्य पदार्थों के संबंध में मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों द्वारा की गई कार्रवाई की समीक्षा करते हुए कहा किखाद्य पदार्थों में मिलावट लोगों की जिंदगी से सीधा खिलवाड़ करना है। ऐसे लोगों पर सख्त कार्यवाही आवश्यक है। मुख्यमंत्री श्री चौहान शनिवार को प्रदेश के सभी जिलों के कलेक्टरकमिश्नरआईजीएसपी के साथ वर्चुअली जुड़कर एजेंडा बार बिंदुओं की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में सभी प्रकार के माफियाओं पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। दुष्टों पर दंड का प्रयोग भी जारी रहेगा। उन्होंने सर्व प्रथम कानून व्यवस्थामाफिया के विरूद्ध कार्यवाही एवं महिला अपराध नियंत्रण की स्थिति की समीक्षा की। तत्पश्चात उन्होंने प्रदेश के जिलों में भू-माफिया के अवैध कब्जे से मुक्त कराई गई भूमियों के उपयोग की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि इस प्रकार मुक्त कराई गई भूमि गरीब लोगों को भी दी जाएगी।

 

 

उन्होंने कृषि के विविधीकरण एवं प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के विषय में रणनीति पर चर्चा की और जलाभिषेक कार्यक्रममनरेगा के कार्यों की समीक्षा की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत सड़कों के निर्माण एवं संधारण कार्य की प्रगति और प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के क्रियान्वयन की प्रगति की समीक्षा की।

 एक जिला-एक उत्पाद योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्देश दिए किइस योजना के तहत प्रत्येक जिले को वहां पाए जाने वाले विशेष उत्पादउपकरण आदि के आधार पर चुना गया है। प्रत्येक जिला इस योजना के क्रियान्वयन के लिए विशेष मेहनत कर संबंधित उत्पाद को प्रदेशदेश और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के सार्थक प्रयास करे।


उन्होंने वार्षिक साख सीमा 2022-23, ऋण वसूलीजिले के साख-जमाअनुपात की समीक्षा तथा सरफेसी अधिनियम 2002 के प्रभावी क्रियान्वयन पर भी चर्चा की। इसके अतिरिक्त बेस्ट प्रेक्टिसेस के तहत 'सुशासन की पहल : समझौता समाधान योजनापर प्रेजेंटेशन दिया गया। और 20 जनवरी, 2022 को हुई विगत बैठक के पालन प्रतिवेदन की भी समीक्षा की गई।

 

इस दौरान सागर एनआईसी कक्ष से संभागायुक्त श्री मुकेश शुक्लाआई जी श्री अनुरागकलेक्टर श्री दीपक आर्यपुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायकजिला पंचायत के सीईओ श्री क्षितिज सिंघलअपर कलेक्टर श्री अखिलेश जैननगर निगम आयुक्त श्री आरपी अहिरवार सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

 


Share:

श्री राम नवमी : स्थापित करें राम यंत्र, होगी सुख-समृद्धि★ 10 अप्रैल को राम नवमी का त्योहार मनाया जाएगा

श्री राम नवमी : स्थापित करें राम यंत्र,  होगी सुख-समृद्धि

★ 10 अप्रैल को राम नवमी का त्योहार मनाया जाएगा

राम नवमी का त्योहार पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। इस बार 10 अप्रैल को रामनवमी का त्योहार मनाया जाएगा। चैत्र महीने के शुक्ल पक्ष की नवमी के दिन भगवान श्रीराम का जन्म हुआ था। इसे रामनवमी के तौर पर मनाया जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार नवमी के दिन कुछ उपाय करके सुख-समृद्धि का आशीर्वाद पाया जा सकता है। तो आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में-
माना जाता है कि भगवान श्री राम का जन्म चैत्र महीने के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को दोपहर के समय कर्क लग्न में हुआ था। उस समय चन्द्रमा पुनर्वसु नक्षत्र में था और सूर्य मेष राशि में।  रामनवमी के दिन व्रत रखने की भी मान्यता है। साथ ही आज पूजा आदि के बाद हवन करने का भी विधान है । आज तिल जौ और गुग्गुल को मिलाकर हवन करना चाहिए। हवन में जौ के मुकाबले तिल दो गुना होना चाहिए और गुग्गुल आदि हवन सामग्री जौ के बराबर होनी चाहिए। राम नवमी के दिन घर में हवन आदि करने से घर के अंदर किसी भी प्रकार की अनिष्ट शक्ति का प्रवेश नहीं हो पाता और घर की सुख-समृद्धि सदैव बनी रहती है।

इसके अलावा आज रामनवमी के दिन राम यंत्र स्थापित करना बड़ा ही लाभकारी है तो आइए अब समझ लेते है कि राम यंत्र को बनाने की उचित विधि क्या है-
राम यंत्र बनाने के लिये आपको एक भोजपत्र, अनार की कलम और केसर की स्याही की जरूरत होगी, लेकिन अगर आप इन सब चीज़ों को ना जुटा पाएं, तो आप केवल एक सफेद कागज और एक लाल स्केच पेन या पेन लें। अब भोजपत्र पर या सफेद कागज पर एक बिंदु बनाइए, फिर इस बिंदु के बाहर एक त्रिकोण बनाइए, अब फिर से उस त्रिकोण के विपरीत एक और त्रिकोण बनाए इस तरह ये एक षटकोण बन जायेगा। अब षटकोण के बाहर एक वृत्त बनाइए। फिर वृत्त के बाहर 8 कमल की पंखुड़ियां बनाइए।



राम यंत्र बनाते समय करें ये काम-

सबसे पहले पूर्व दिशा में श्री राम का स्मरण करते हुए अपनी आंखों को बंद करके, दोनों भौहों के बीच त्रिपुटी पर अपना ध्यान केंद्रित करें और ऊँ शब्द का सस्वर 6 बार उच्चारण करें। फिर दाहिनी नाक से सांस खींचिए, रोकिए और श्री राम का स्मरण करके बाईं नाक से निकाल दीजिए। ऐसा 6 बार करना है। फिर ‘राम’ शब्द का सस्वर 108 बार उच्चारण करके अपनी आंखें खोलिए। इस तरह आपका यंत्र तैयार हो जाऐगा।
जीवन में राम यंत्र से मिलने वाले लाभ-
दाम्पत्य जीवन में खुशहाली -
अगर आप अपने दाम्पत्य जीवन में खुशहाली लाना चाहते हैं, अपने सुख-सौभाग्य में बढ़ोतरी करना चाहते हैं, तो आज आपको राम यंत्र सामने रखकर। इस मंत्र का 108 बार जप करें। मन्त्र है- ह्रीं रामाय नमः

विद्या के क्षेत्र में मिलेगा लाभ-
अगर आप विद्या के क्षेत्र में लाभ पाना चाहते हैं, तो आज राम यंत्र को अपने सामने रखकर 108 बार ये मंत्र पढ़ना चाहिए। मंत्र है– ऐं रामाय नमः।

बिजनेस में लाभ-
अगर आप बिजनेस में, घर में, स्पोर्ट्स में, राजनीति में, किसी मुकदमे में या जीवन के किसी अन्य क्षेत्र में अपनी जीत सुनिश्चित करना चाहते हैं, तो आज राम यंत्र को अपने सामने रखकर आपको 108 बार ये मंत्र पढ़ना चाहिए। मंत्र है–क्लीं रामाय नमः।
आर्थिक स्थिति को करेगा मजबूत-
अगर आप अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करना चाहते हैं, अपनी इनकम में बढ़ोतरी करना चाहते हैं, तो आज आपको राम यंत्र सामने रखकर इस मंत्र का 108 बार जप करना चाहिए । मंत्र है – श्रीं रामाय नमः।




साथ ही राम यंत्र से जुड़े उपायों के अलावा आज के दिन श्री राम चरित मानस की चौपाइयों का पाठ करना भी आपके लिए बेहद ही लाभकारी होगा। लिहाजा आज रामनवमी के दिन अपनी विशेष इच्छाओं की पूर्ति के लिए आपको किस चौपाई का पाठ करना चाहिए-
पहली चौपाई है-

जे सकाम नर सुनहि जे गावहि।
सुख-संपत्ति नाना विधि पावहि

- आज श्री राम जी को तुलसी पत्र चढ़ाने और भगवान के इस चौपाई का 5 बार जप करने से आपका आर्थिक पक्ष मजबूत होगा

दूसरी चौपाई है-
“दिन दयाल बिरिदु संभारी ।
हरहु नाथ मम संकट भारी ।।"

आज श्री राम जी को पेड़े का भोग लगाने और साथ ही इस चौपाई का सात बार जप करने से आपको हर प्रकार के संकटों से छुटकारा मिलेगा-
अगली चौपाई है-

“सीता राम चरन रति मोरे अनुदिन बढ़हिं अनुग्रह तोरे।।"

- आज श्री राम को फल चढ़ाने और इस चौपाई का पांच बार जप करने से आपको संतान सुख की प्राप्ति होगी।
 
चौथी चौपाई है-
“सुफल मनोरथ होई तुम्हारे,
राम लखन सुनिमये सुखारे ।।"
- आज भगवान राम को पीले रंग का फूल चढ़ाने और इस चौपाई का पांच बार जप करने से आपके विवाह में आ रही अड़चने दूर होंगी।
इसके अलावा-
“प्रभु की कृपा भयहु सब काजू, जन्म हमार सुफल भी आजू ।।"

- आज श्री राम को बूंदी के लड्डू का भोग लगाने, साथ ही इस चौपाई का 11 बार जप करने से आपको किसी पुराने मुकदमे में सफलता प्राप्त होगी।
पवन तनय बल पवन समाना ।
बुधि विवेक विज्ञान विधाना ।।
- आज श्री राम जि को सूझी के हलवे का भोग लगाने और साथ ही इस चौपाई का 21 बार जप करने से आपके बौद्धिक क्षमता में वृद्धि होगी।
इसके अलावा अगर आप अपने किसी विशेष मनोरथ की प्राप्ति करना चाहते हैं तो आज श्री राम को बेसन से बनी मिठाई का भोग लगाएं और इस चौपाई का एक माला जप करें। चौपाई है-
“मोर मनोरथु जानहु नीके ।
बसहु सदा उर पुर सबही के ।।"
आज ऐसा करने से आपके किसी विशेष मनोरथ की पूर्ति होगी।

मुद मंगलमय सेत समाजू जिनि जम जंगम तीरथराजू

- आज भगवान श्री राम को केसर अर्पित करने और उनके इस चौपाई का 11 बार जप करने से आपके धन के कोष के साथ-साथ मान और सम्मान में भी वृद्धि होगी
Share:

मुस्कान अभियान : सागर प्रदेश मे पांचवें स्थान पर★ मुख्यमंत्री ने की सागर पुलिस की सराहना

मुस्कान अभियान :  सागर प्रदेश मे पांचवें स्थान पर

★ मुख्यमंत्री ने की सागर पुलिस की सराहना


सागर। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कमिश्नर -कलेक्टर कॉन्फ्रेंस में मुस्कान अभियान के तहत सागर पुलिस की सराहना करते हुए बधाई दी है।  ऑपरेशन मुस्कान के तहत विगत 16 फरवरी से 31 मार्च तक सागर पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए मध्य प्रदेश में पांचवें स्थान पर अपना नाम अंकित किया हैजिसकी मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा सराहना की गई।

  पुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायक ने बताया कि जिले में पुलिस द्वारा जो कार्रवाई की जा रही है ,वह सभी के संयुक्त प्रयासों का परिणाम हैजिसके कारण मध्यप्रदेश में सागर पांचवें स्थान पर है । उन्होंने बताया कि डेढ़ माह में 81 गुम हुए बच्चों को खोजा गया है । जिले में अपराधों को रोकने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं । सागर पुलिस के मध्य प्रदेश में पांचवें स्थान आने पर संभागायुक्त श्री मुकेश शुक्लापुलिस महानिरीक्षक श्री अनुरागकलेक्टर श्री दीपक आर्य ने बधाई दी है।

Share:

SAGAR : लगभग 50 लाख रूपयो के IPL सट्टा के हिसाब किताब के साथ दो आरोपी मय अवैध हथियारों के पुलिस के हत्थे चढ़े

SAGAR : लगभग 50 लाख रूपयो के IPL सट्टा के हिसाब किताब के साथ दो आरोपी मय अवैध हथियारों के पुलिस के हत्थे चढ़े
सागर। कोतवाली पुलिस ने आईपीएल का सटा पकड़ा है।शहर में चल रहे क्रिकेट मैच (आई.पी.एल) सट्ट खिलाने  वालों पर कार्यवाही हेतु  पुलिस अधीक्षक महोदय, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सागर एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन में टीम गठित की गई। जिसके पालन में थाना प्रभारी कोतवाली के निर्देशन में थाना के स्टाफ एवं सूचनातंत्र को सक्रीय किया गया जो मुखबिर सूचना पर हमराही स्टाफ के, माल गोदाम रोड पर दो, चार पहिया कारे खडी दिखी जो दोनो वाहन पुलिस को देखकर भागने लगे जिन्हे घेराबंदी कर पकड़ने की कोशिश की जिसमें एक बिना नंबर की सफेद क्रेटा कार पुलिस को देखकर भाग गयी एवं सिप्ट डिजायर कार क्र. एम.पी.15 सी.बी. 8524 को रोका गया जो गाड़ी के अन्दर बैठे व्यक्तियों से उनका नाम पता पूछा गया जिन्होने अपना नाम क्रमशः सतीश केशरवानी. एवं सागर साहू नि. भीतर बाजार थाना कोतवाली जिला सागर के मोबाईल फोन चेक किये गये जिनमें आई.पी.एल सट्टा खिलाये जाने की आई.डी. तथा चेट होना पायी गई. तथा वीरू साह के साथ मिलकर मोबाईल एवं लेपटाप के जरिये आई पी.एल खेल पर सट्टा का दाव लगाना स्वीकार किया गया एवं वीरू साहू का सफेद रंग की विना नंबर की क्रेटा कार से पुलिस को देख कर भाग जाना बताया तथा सट्टे का रिकार्ड अपने घर में रखना वताया जो आई.पी.एल सट्टा से संबंधित उपकरण, सट्टा की राशि तथा अवैध हथियार की बरामदगी हेतु जाफौ. के नियमों के अधीन रहकर सतीश केशरवानी एवं सागर साहू के कब्जे की कार की तलाशी ली गई जो सागर साहू के कब्जे से एक लेपटाप मय कीबोर्ड माऊस, चार्जर, तथा एक्टेशन वायर बोर्ड, तथा दो केल्कूलेटर , एक स्मार्ट मोबाईल फोन तथा तीन कीपेड मोबाईल फोन एक सिप्ट डिजायर कार क्र. एम.पी.15 सी.बी.8524 तथा 67,500 रूपये व एक छुरा तथा एक बटनदार धारदार चाकू ,तथा सतीश केशरवानी के कब्जे से एक स्मार्ट मोबाईल फोन, तीन कीपेड मोबाईल फोन, एक मोबाईल फोन चार्जर,75800रूपये व एक छुरा तथा एक बटनदार धारदार चाकू मुताविक जप्ती पत्रक समक्ष गवाहान जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। बाद आरोपीगणों से प्रकरण के संबंध में पूछताछ की गई जिन्होने सट्टा संबंधी रिकार्ड अपने अपने घर में होना बताया ।

जो सट्टे के रिकार्ड की बरामदगी हेतु हमराह स्टाफ सतीश केशरवानी एवं सागर साहू के निवास स्थान की तलाशी हेतु रात्रि गस्त अधिकारी उनि.नेहा सिंह गुर्जर थाना प्रभारी थाना सिविल लाईन सागर को लेकर घर की क्रमशः तलासी ली गई जो सतीश केशरवानी के निवास स्थान के उपर वाले कमरे से एक सट्टे के रिकार्ड का रजिस्टर एवं एक नुकीली धारदार तलवार मिली, जिसे मुताविक जप्ती पत्रक से समक्ष गवाहान के जप्त किया गया। बाद आरोपी सागर साहू के मकान की तलाशी ली गई जो मकान से एक सट्टे के रिकार्ड का रजिस्टर तथा एक धारदार नुकीली तलवार मिली जिसे मुताविक जप्ती पत्रक से समक्ष गवाहान के जप्त किया गया।  मौके पर आरोपी सतीश केशरवानी, सागर साहू एवं फरार शुदा आरोपी वीरू साहू का उक्त कृत्य धारा 4(क) सट्टा एक्ट एवं उक्त आरोपियों पर धारा- 25(1-B) आर्स एक्ट का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।

जप्त की गई सामग्री: 01.सतीश केशरवानी के कब्जे से 04 मोबाईल फोन नगद 75800 रूपये व अवैध हथियार 02. सागर साह के कब्जे से एक लेपटाप मय कीबोर्ड माऊस, चार्जर,तथा एक्टेशन वायर बोर्ड, तथा दो केल्कूलेटर, 04 मोबाईल फोन एक सिप्ट डिजायर कार क्र. एम.पी.15 सी.बी.8524 तथा 67,500 रूपये व अवैध हथियार व 40 लाख करीबन का सट्टा रिकार्ड कुल कीमती लगभग 50,00000रू लगभग।

सराहनीय कार्य - निरी.मानस द्विवेदी थाना प्रभारी थाना कोतवाली, उनि नेहा सिंह गुर्जर थाना प्रभारी थाना सिविल लाईन सागर सउनि.गोविन्द साह प्र.आर.543 जानकीरमण मिश्रा आर.1120 पवन आर.86 रवि राय आर.1272 दीपक,आर.1395 मनजीत,आर.998 सिकंदर, सायवर सेल से आर.प्रदीप का योगदान रहा।


Share:

संचालन वाणी, विचार और कौशल का संयोजन है- डॉ ललित मोहन

 

 

संचालन वाणी, विचार और कौशल का संयोजन है- डॉ ललित मोहन

 


सागर. 8 अप्रैल. डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर के हिन्दी विभाग में ‘मंच संचालन की कला’ विषय पर विशेष एकल व्याख्यान आयोजित हुआ. मुख्य वक्ता डॉ.ललित मोहन ने मंच सञ्चालन कि बारीकियों पर विस्तार चर्चा करते हुए कहा कि मंच संचालन एक वाचिक कला है. जिसमें वाणी, भाषा, गति, विराम, उच्चारण, मानसिक दशा और विषय ज्ञान आदि सभी अनिवार्य घटकों का एक निश्चित संयोजन किया जाता है. एक संचालक किसी कार्यक्रम को अच्छा भी बना सकता है और ख़राब भी कर सकता है. संचालक के भीतर  वाणी, भाषा और प्रत्युपन्नमति का सुन्दर संतुलन होना चाहिए. संचालक को वक्ता का स्थान नहीं लेना चाहिए, उसे हर समय मंच पर अपनी सीमा का ध्यान रखना होता है. मंच संचालन के लिए संचालन को पांच तत्वों का अनिवार्य ध्यान रखना चाहिए, वे इस प्रकार है, पिच, प्रेशर, पंक्चुएशन, पॉज, प्रोनन्शियेशन. उन्होंने आकाशवाणी की सेवा के दौरान वाक् कला से जुड़े अपने अनुभवों को विस्तार से साझा किया और उद्घोषक के रूप में बरती जाने वाली सावधानियों और तकनीकी पक्षों की भी जानकारी प्रदान की. व्याख्यान के अंत में उन्होंने छात्रों के प्रश्नों का भी जवाब दिया. 

राहतगढ़ वाटरफॉल : 30 जून तक पूरे करे समस्त कार्य : मंत्री गोविंद राजपूत

सागर स्मार्ट सिटी को सूरत में मिलेगा आईसैक अवार्ड


कार्यो में लापरवाही , केसली जनपद पंचायत की CEO पूजा जैन को कमिश्नर ने किया निलंबित

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विभागाध्यक्ष प्रो चन्दा बेन ने इस व्याख्यान श्रृंखला को विद्यार्थियों के लिए अत्यंत उपयोगी बताते हुए कहा कि इस तरह के व्याख्यान विद्यार्थियों के व्यक्तित्व एवं कौशल विकास में महत्त्वपूर्ण साबित होंगे. कार्यक्रम का संचालन शोध छात्र विकास पाठक ने किया. इस अवसर पर विभाग के शिक्षक डॉ राजेन्द्र यादव, डॉ. आशुतोष, डॉ. हिमांशु, डॉ आशीष द्विवेदी, पी एल प्रजापति, डॉ. अफरोज, डॉ. अरविन्द, डॉ शशि सिंह, डॉ संजय यादव, डॉ. नौनिहाल गौतम, सुजाता मिश्र, डॉ अवधेश, प्रदीप सौर सहित बड़ी संख्या में शोधार्थी एवं विद्यार्थी उपस्थित थे.           

 

Share:

राहतगढ़ वाटरफॉल : 30 जून तक पूरे करे समस्त कार्य : मंत्री गोविंद राजपूत

राहतगढ़ वाटरफॉल :  30 जून तक पूरे करे समस्त कार्य :  मंत्री गोविंद राजपूत




सागर। बुंदेलखंड के प्रमुख पर्यटन स्थलों में शामिल राहतगढ़ का वाटरफॉल के जीर्णोद्धार व सौंदर्य करण को लेकर शुक्रवार को राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह जी राजपूत ने कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियों के साथ वाटरफॉल में चल रहे जीर्णोद्धार व सौंदर्य करण, नव निर्माण कार्य का चिलचिलाती धूप में निरीक्षण करते हुए अधिकारी कर्मचारियों को काम में तेजी लाने के निर्देश दिए । इस अवसर पर श्री राजपूत ने कहा कि वाटरफॉल तथा बनेनी घाट से लोगों की यादें और आस्था जुड़ी है जिसे संजोने का काम किया जा रहा है इस काम में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी ।30 जून तक काम पूरा करें ताकि क्षेत्रवासियों तथा बाहर से आने वाले लोगों के लिए एक विकसित और सुंदर पर्यटन स्थल प्राकृतिक सौंदर्य देखने को मिले श्री राजपूत ने कहा कि पैसे की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी लेकिन अधिकारी भी संकल्प लें कि वह काम में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे।
 मध्य प्रदेश शासन के राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा की राहतगढ़ वाटरफॉल का जीर्णोद्धार एवं नव निर्माण कार्य इस प्रकार करें जिससे सागर संभाग के साथ-साथ संपूर्ण बुंदेलखंड एवं मध्य प्रदेश में पर्यटन क्षेत्र में  नाम स्थापित हो सके ।
उन्होंने कहा कि समस्त कार्य बरसात के पहले पूर्ण करें जिससे बरसात के समय में आने वाले पर्यटक  यहां के सौंदर्य से अवगत हो सकें ।
कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने कहा कि मध्यप्रदेश शासन की राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत की महत्वाकांक्षी योजना के तहत राहतगढ़ वाटरफॉल को देश में एक बड़े पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की कार्य योजना है। जिसके लिए 2 करोड़ 50 लाख रुपए से भी अधिक की राशि स्वीकृत की गई है। 

इस संबंध में निरंतर कार्य किए जा रहे हैं। क्षेत्र में विकास की प्रगति देखने शुक्रवार को मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत के साथ कलेक्टर श्री दीपक आर्य और सीईओ जिला पंचायत मौके पर पहुंचे और प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि राहतगढ़ वाटरफॉल पर्यटन स्थल के विकास हेतु किए जा रहे समस्त कार्य गुणवत्ता पूर्ण किए जाएं साथ ही समस्त कार्यों को 30 जून तक पूर्ण किया जाए।



 मंत्री श्री राजपूत ने कहां की राहतगढ़ वाटरफॉल में सर्वप्रथम प्रवेश द्वार आकर्षक एवं भव्य बनाएं जिससे भोपाल से आने एवं जाने वाले व्यक्तियों को आकर्षित किया जा सके उन्होंने कहा कि संपूर्ण परिसर में मजबूत रेलिंग भी लगाएं एवं फायर टावर का निर्माण करें ।
मंत्री श्री राजपूत ने निर्देश दिए कि सीढ़ियों के साथ साथ दिव्यांग व्यक्तियों को आवागमन के लिए रेम्प भी तैयार करें एवं बैटरी गाड़ी भी उपलब्ध कराएं उन्होंने निर्देश दिए कि छोटे-छोटे बच्चों के लिए किड्स जोन तैयार करें ।

उन्होंने निर्देश दिए कि मध्य प्रदेश विद्युत मंडल के द्वारा विद्युत पोल एवं ट्रांसफार्मर स्थापित करें जिससे यहां पर स्थापित हो रहे रेस्ट हाउस एवं संपूर्ण क्षेत्र में प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित हो सके ।कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने राहतगढ़ वाटरफॉल जीर्णोद्धार एवं नव निर्माण में लगे अधिकारियों को निर्देश दिए कि समस्त कार्य समय सीमा में एवं गुणवत्ता पूर्ण किए जाएं।
 उन्होंने कहा कि परिसर में सौर ऊर्जा के माध्यम से भी व्यवस्था की जाएगी उन्होंने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से प्रवेश द्वार पर सुरक्षा चौकी निर्मित की जा रही है जिसमें सुरक्षाकर्मी  24 घंटे संपूर्ण परिसर की सुरक्षा करेंगे इसी प्रकार स्ववल्पाहार के लिए कैफेटेरिया भी तैयार कराया जा रहा है ।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री दीपक आर्य जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री क्षितिज  सिंघल डीएफओ श्री नवीन गर्ग अनुविभागीय अधिकारी राहतगढ़  श्री देवेंद्र प्रताप सिंह जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एस के प्रजापति तहसीलदार श्री कुलदीप सिंह नायब तहसीलदार गोविंद सिंह बत्यावदा, मंडल अध्यक्ष अमित राय विनोद कपूर विनोद ओसवाल दीपक जैन राजकुमार कपूर सीताराम विश्वकर्मा अनु ताम्रकार राजू चौधरी विकास जैन अनुराग पाठक,श्री वैभव बैरागी थाना प्रभारी श्री आनंद राज निर्माण विभाग के समस्त विभागों के अधिकारी सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे ।
Share:

SAGAR :; पुलिस ने पकडे आईपीएल सटोरिया

SAGAR :; पुलिस ने पकडे आईपीएल सटोरिया                                                                सागर। जिले में आईपीएल का सट्टा जोरो पर है। जिले की बन्दा पुलिस को   मोबाइल के माध्यम से आई.पी.एल. सट्टा खिलाने की सूचना प्राप्त होने पर रेड कार्यवाही कर मोबाइल से आई.पी.एल. क्रिकेट मैच पर सट्टा खेलते बंडा निवासी सौरभ जैन, प्रयाग जैन और प्रहलाद प्रजापति को पकड़ा एवं आई.पी.एल. मैचो की सट्टा की बुकिंग के संबंध मे बारीकि एवं सख्ती  से पूछताछ की गई जो पूछताछ करने पर सटौरियो के द्वारा आई.पी.एल. मैचो मे मोबाइल से कॉल एवं ऑनलाईन एप्पीलेकशन के जरिये रूपयो से हार जीत का दाव लगाना कबूल किया एवं मोबाइल पर बिट्टू उर्फ शुभम जैन तथा ऋतिक जैन के द्वारा उन लोगो को आई.पी.एल. सट्टा आई.डी. उपलब्ध कराया जाना बताने पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्वयाही कर आरोपी बिट्टू उर्फ शुभम जैन तथा ऋतिक जैन को सागर पोलेटेक्निक कॉलेज के पास उन्हें भी रंगे हाथों पकड़ा जिनसे पूछताछ की गई जिन्होंने मोबाइल पर आई.पी.एल. का सट्टा की बुकिंग करना व आई.डी. उपलब्ध कराया जाना कबूल किया । उपरोक्त सभी सटौरियो के पास से कुल 08 मोबाइल व  नगद 5250 रूपये, केलकूलेटर जप्ती कर संबंधित आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण पंजीबध्द किया गया है ।
                                  उक्त सराहयनीय कार्य मे अनूप सिह निरीक्षक थाना प्रभारी बंडा, उपनिरी. सूरज परिहार, आरक्षक विनोद, दुर्गेश, सोनू का विशेष योगदान रहा है ।
Share:

सागर स्मार्ट सिटी को सूरत में मिलेगा आईसैक अवार्ड

सागर स्मार्ट सिटी को सूरत में मिलेगा आईसैक अवार्ड
★ इंडिया स्मार्ट सिटीज अवार्ड काॅन्टेस्ट (ISAC 2020) में देश में दूसरा स्थान हासिल किया था

सागर।  इंडिया स्मार्ट सिटीज अवार्ड काॅन्टेस्ट (ISAC 2020) में राउंड-3 सिटीज में देश में दूसरा स्थान हासिल करने वाली सागर स्मार्ट सिटी को अवार्ड प्रदान किया जाएगा। यह अवार्ड 18 अप्रैल को सूरत में आयोजित स्मार्ट सिटीज: स्मार्ट अर्बनाइजेशन कॉन्फ्रेंस के दौरान दिया जाएगा।
सूरत गुजरात में होने वाली स्मार्ट सिटीज: स्मार्ट अर्बनाइजेशन कॉन्फ्रेंस के दौरान राष्ट्रीय स्तर के अवार्ड वितरण समारोह का भी आयोजन होना है। उल्लेखनीय है कि 25 जून 2021 को, स्मार्ट सिटी मिशन एवं अन्य मिशनों- अमृत और पीएमएवाय योजनाओं के साथ लॉन्च के सफल 6 साल पूरे करने पर केन्द्रीय मंत्री आवास एवं शहरी विकास विभाग श्री हरदीप सिंह पुरी की उपस्थिति में इंडिया स्मार्ट सिटीज अवार्ड कॉन्टेस्ट 2020, डेटा मैच्योरिटी असेसमेंट फ्रेमवर्क और क्लाइमेट स्मार्ट सिटीज असेसमेंट फ्रेमवर्क के तहत बहुप्रतीक्षित परिणामों की घोषणा की गई थी। इसमें सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने भारत सरकार द्वारा आयोजित इंडिया स्मार्ट सिटीज अवार्ड काॅन्टेस्ट 2020 (आईसैक) में राउंड थ्री की स्मार्ट सिटीज में देश में दूसरे स्थान पर विजेता बनकर लगातार दूसरी बार राष्ट्रीय मंच पर बाजी मारी थी।
Share:

Archive