कार्यो में लापरवाही , केसली जनपद पंचायत की CEO पूजा जैन को कमिश्नर ने किया निलंबित

कार्यो में लापरवाही , केसली जनपद पंचायत की CEO पूजा जैन को कमिश्नर ने किया निलंबित 


सागर ।  सागर संभाग कमिष्नर श्री मुकेष कुमार शुक्ला ने केसली जनपद पंचायत की सीईओ श्रीमती पूजा जैन को अपने पदीय दायित्वों के प्रति उदासीनता, लापरवाही एवं वरिष्ठ कार्यालय के निर्देषों की अवहेलना के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। कमिष्नर श्री शुक्ला ने उक्त कार्यवाही कलेक्टर के प्रस्ताव पर मध्यप्रदेष सिविल सेवा नियम के तहत की है। निलंबन अवधि में श्रीमती जैन का मुख्यालय कार्यालय जिला पंचायत टीकमगढ़ नियत किया गया है। निलंबन अवधि में श्रीमती जैन को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विधुत वितरण कम्पनी जबलपुर , बड़े पैमाने पर हुए तबादले




उल्लेखनीय है कि केसली जनपद पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती पूजा जैन द्वारा अपने पदीय दायत्वों के प्रति उदासीनता, लापरवाही एवं वरिष्ठ कार्यालय के निर्देशों की अपहेलना की जा रही थी। श्रीमती जैन द्वारा शासन के द्वारा संचालित योजनाओं की भी नियमितसमीक्षा नहीं की जा रही थी। जनपद पंचायत केसली की प्रगति संतोषप्रद नहीं है, जिसके जारी होने वाली मासिक ग्रेडिंग प्रभावित होती है। साथ ही राज्य शासन द्वारा समय वैक्शीनेशन, आयुष्मान कार्ड आदि में भी केसली द्वारा अपेक्षित प्रगति अर्जित नहीं की जाती है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत केसली द्वारा अपने पदीय दायित्वों के प्रति उदासीनता लापरवाही एवं वरिष्ठ कार्यालय के निर्देशों की अवहेलना के फलस्वरूप निम्नानुसार स्थिति निर्मित हुई है।


प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अन्तर्गत जनपद पंचायत केसली में वित्तीय वर्ष 2021-22 के पूर्व के कुल स्वीकृत 12370 आवासों के विरुद्ध आज दिनांक तक की स्थिति में 1247 आवास अपूर्ण है, इनमें से 591 आवासों में तृतीय किस्त भी प्राप्त है । इसी वित्तीय वर्ष में 2021-22 के लक्ष्य के विरुद्ध आज दिनांक तक 25 हितग्राहियों के खाते फ्रीज नहीं किये गये है। जिससे हितग्राहियों को आवास स्वीकृति उपरान्त भी अभी तक प्रथम किश्त प्राप्त नहीं हो सकी है ।
आवास प्लस में राज्य शासन से समय-सीमा में सभी पात्र हितग्राहियों की आधार सीडिंग, मनरेगा जॉबकार्ड मैपिंग व पात्रता परीक्षण एवं पुर्नसत्यापन उपरान्त अपात्रों को पोर्टल से पृथक करते हुये प्राथमिकता सूची निर्धारण के निर्देशों के उपरान्त भी आज दिनांक की स्थिति में आवास प्लस डेटा वाली 54 ग्राम पंचायतों के विरूद्ध मात्र 39 ग्राम पंचायतों में आधार सीडिंग , 03 ग्राम पंचायतों में जॉबकार्ड मैपिंग एवं 41 ग्राम पंचायतों में डेटा क्लीनिंग का कार्य शेष है ।
माह फरवरी में वैक्शीनेशन 17 फरवरी के निर्धारित दैनिक लक्ष्य के विरुद्ध प्रथम डोज के मात्र 02. दूसरे एवं प्रीकॉषन डोज में निरक प्रगति अर्जित की गई।  इसके साथ ही उक्त दिनांक को वैक्सीनेशन के संबंध में कलेक्टर द्वारा आयोजित व्हीसी में भी बिना सूचना / अनुमति के अनुपस्थित रहीं। इसके
संबंध में कारण बताओ नोटिस 18 फरवरी को जारी किया गया है ।
 मनरेगा अन्तर्गत श्रमिकों की आधार सीडिंग की गई है जो कि जिले में अन्य जनपदों की तुलना में सर्वाधिक न्यून है। इसी प्रकार समय-सीमा मजदूरी भुगतान भी मात्र 91 प्रतिशत ही हुआ है, जो कि राज्य एवं जिले के औसत से भी कम है । लेबर बजट 2021-22 के निर्धारित लक्ष्य 9.70 लाख मानव दिवस के विरुद्ध अपेक्षित प्रगति परिलक्षित न होने के कारण जनपद पंचायत कंसली का लक्ष्य संशोधित करने की स्थिति निर्मित हुई।  संशोधित लक्ष्य 8ः30 होने के उपरात भी जनपद पंचायत द्वारा मात्र 6.35 लाख मानव दिवस ही सृजित किये गये, जो कि कुल लक्ष्य का 76 प्रतिशत रहा जबकि जनपद पंचायत केसली अनुसूचित जनजाति बाहुल्य क्षेत्र होने के कारण श्रमिक नियोजन की सर्वाधिक संभावनाएं है ।
स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत सामुदायिक सोक पिट के निर्धारित लक्ष्य 692 के विरूद्ध केवल 183 सोक पिट का निर्माण एवं व्यक्तिगत सोकपिट के लक्ष्य 1075 के विरूद्ध मात्र 50 का ही निर्माण कराया गया है। इसी प्रकार 500 से कम जनसंख्या वाले ओडीएफ प्लस हेतु लक्षित 73 ग्रामों में से मात्र 13 ग्राम ही ओडीएफ प्लस घोषित 
किये गये है। शासन निर्देशों के उपरान्त भी फलैगशिप कार्यक्रम की उपेक्षा करते हुए मात्र 02 ग्रामों में ही कचरा संग्रहण की व्यस्था सुनिश्चित की गई है। राज्य स्तर से राशि आवंटन एवं निर्देशों क उपरान्त भी मात्र ( 01 कचरा वाहन का क्रय किया गया है। साथ ही सामुदायिक स्वच्छता परिसर में भी स्वीकृत 15 के विरूद्ध 50 प्रतिशत ही प्रगति अर्जित की गई है ।
आयुष्मान निरामय अन्तर्गत आयुष्मान कार्ड के निर्धारित शेष लक्ष्य 20944 के विरूद्ध 03 माह में मात्र 1169 आयुष्मान कार्ड बनाए गये है ।  श्रीमती जैन को दिये गये निर्देशों के उपरान्त भी 5 अपै्रल की समय-सीमा बैठक में भी अनुपस्थित रही है। जिससे शासन की प्राथमिकताओं और अन्य समन्वय के बिन्दुओं पर चर्चा नहीं हो सकी ।
Share:

खुरई रोड पर रेल्वे ब्रिज के नीचे रखे अवैध टपरों एवं टीनशेड को हटाया

खुरई रोड पर रेल्वे ब्रिज के नीचे रखे अवैध  टपरों एवं टीनशेड को हटाया

सागर । नगर निगम आयुक्त  आर पी अहिरवार के निर्देषानुसार सहायक आयुक्त श्री राजेषसिंह द्वारा अतिक्रमण दस्ते के साथ खुरई रोड पर रेल्वे ओव्हर ब्रिज के नीचे अवैध रूप से रखें टपरों और टीनषेड को जे.सी.बी.मषीन से हटाया गया।
पूर्व में इन अतिक्रमण कारियों को समझाईस दी गई थी कि वह ब्रिज के नीचे अवैध रूप से रखे टपरों और टीनषेड को हटा लिया जाये क्योंकि इन टपरों के कारण गंदगी फैलती है और यातायात में भी व्यवधान उत्पन्न होता है जबकि यहॉ पर नगर निगम द्वारा हाकर्स जोन द्वारा बनाया जाना प्रस्तावित है। इसलिये इन अतिक्रमणकारियों को समय समय पर अतिक्रमण हटाने की समझाईस दी गई लेकिन इनके द्वारा अतिक्रमण ना हटाये जाने पर निगम द्वारा जेसीबी मषीन से इनका अतिक्रमण हटाया गया।
इस दौरान अतिक्रमण प्रभारी षिवनारायण रैकवार एवं अतिक्रमण दस्ते के कर्मचारी उपस्थित थे।
Share:

SAGAR : चौराहों पर फ्री लेफ्ट टर्न की चौड़ाई इतनी रहे कि बड़े वाहन भी आसानी से गुजर सकें : कलेक्टर

SAGAR : चौराहों  पर फ्री लेफ्ट टर्न की चौड़ाई इतनी रहे कि बड़े वाहन भी आसानी से गुजर सकें : कलेक्टर


सागर। वाणिज्यिक कर चौराहे पर आईलैंड छोटे रखें और फ्री लेफ्ट टर्न की चौड़ाई इतनी रखें कि बड़े वाहन भी आसानी से गुजर सकें। मार्ग की चौड़ाई अधिक होने से वाहन चालक पर मनोवैज्ञानिक प्रभाव अच्छा पड़ता है और ट्रैफिक सुगम होता है। चौराहे और चौराहों से जुड़ने वाले चारों मार्गों पर पर्याप्त रोशनी के लिए व्यवस्थित लाइट लगाएं। 
उक्त निर्देश कलेक्टर सह अध्यक्ष एसएससीएल श्री दीपक आर्य ने दिए। वे निगमायुक्त सह कार्यकारी निदेशक एसएससीएल श्री आरपी अहिरवार एवं स्मार्ट सिटी सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत के साथ सागर स्मार्ट सिटी की विभिन्न परियोजनाओं के प्रगतिशील कार्य का गुरुवार को निरीक्षण कर रहे थे।
उन्होंने स्मार्ट रोड कारिडोर में विकसित किए जाने वाले विभिन्न चौराहों के स्थल निरीक्षण के दौरान चौराहों की ड्राइंग डिजाइन की समीक्षा कर निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि तिली चौराहे पर बनाएं जाने वाले आईलैंड में सुन्दर फाउंटेन भी लगाएं। 





इससे चौराहे की सुंदरता बढ़ने के साथ ही पर्यावरण स्वछ होगा। चौराहों पर पैदल यात्रियों को सड़क क्रॉस करने के लिए जेब्रा क्रासिंग आदि का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने आईजी बंगला से सिविल लाइन तक बिछाई जा रही पानी की पाइप लाइन का भी निरीक्षण किया। पुराने तहसील कार्यालय परिसर का निरीक्षण कर जानकारी ली। उन्होंने लाखा बंजारा झील के किनारे बॉउंड्रीवाल बनाकर लगाई जा रही ग्रिल का बारीकी से निरीक्षण किया और ग्रिल को आरसीसी कॉलम के लोहे में बेल्डिंग कराने के निर्देश दिए ताकि मजबूती आए। कलेक्टर सह अध्यक्ष एसएससीएल श्री दीपक आर्य ने कनेरादेव फीडर कैनाल का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि कैनाल और संजय ड्राइव रोड के बीच सुन्दर ग्रीनरी भी लगाएं व पाथ-वे का निर्माण करें, जिससे नागरिक सुन्दर कैनाल के किनारे सुरक्षित वॉक कर सकें। 
निरीक्षण के दौरान स्मार्ट सिटी के एसई श्री अजय शर्मा सहित इंजीनियर्स, पीएमसी के एक्सपर्ट और निर्माण एजेंसियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
Share:

आंगनबाडी कार्यकर्ताओं की हड़ताल 32 वाँ दिन , 6 परियोजना अधिकारी व 7 सुपरवाइजर पर लगाया प्रताड़ना का आरोप

आंगनबाडी कार्यकर्ताओं की हड़ताल  32 वाँ दिन , 6 परियोजना अधिकारी व  7 सुपरवाइजर पर लगाया प्रताड़ना का आरोप

 सागर। आंगनबाडी कार्यकर्ताओं/सहायिकाओं की निरंतर 32 दिन से चल रही हडताल पर आज सभी कार्यकर्ता/सहायिकाओं ने एक सुर में जिले की 6 परियोजना अधिकारी, 7 सुपरवाइजरों पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए उन्हें हटाये जाने की मांग की। संघ की अध्यक्ष श्रीमती लीला शर्मा ने कहा कि हड़ताल की सफलता से बौखलाई जिले की 6 महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी व 7 सुपरवाइजर  आंगनबाडी कार्यकर्ताओं के घर जा जा कर उन्हें मानसिक प्रताड़ना के साथ सेवाएं समाप्त करने की धमकी दे रही है। जिनके खिलाफ आंगनबाडी कार्यकर्ताओं ने हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन तैयार कर राज्य सरकार को भेजने का निर्णय लिया है। श्रीमति शर्मा ने कहा सुपरवाइजर और परियोजना अधिकारी आंगनबाडी कार्यकर्ताओं से जबरन केन्द्र खुलवा रही है और पोषण आहार बटवाने का दवाव बना रही है ताकि पोषण आहार माफिया से कमीशन ले सके। आंदोलन के 32वें दिन आए समर्थन करने आए सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष विक्रम सोनी ने मांगों को जायज और महिलाओं के हित में बताते हुए एसोसिएशन की तरफ से समर्थन देने की घोषणा की। व


हीं दूसरे दिन फिर पहुंची महिला भाजपा मोर्चा नेत्री प्रतिभा चौबे ने कहा कि हमारे पार्टी के बरिष्ठ लोगों की चर्चा भोपाल में जारी है यथाशीघ्र आपकी हडताल को खुशखबरी मिलेगी। हडताल में शिवसेना उपराज्य प्रमुख पप्पू तिवारी, शिवसेना संगठन प्रमुख हेमराज आलू, विकास यादव, दीपक सिंह लोधी, सचिन जैन, चन्द्रवती लोधी, शिल्पी कोरी, निधि चौरसिया,  लक्ष्मी चौरसिया, कमला पटैल, जमना रैकवार, शांति ठाकुर, रूकमणि पटैल, कीर्ति पटैरिया, ज्योति, सीमा सैनी, माधुरी रोहिदास, रानू अहिरवार, परबीन खान, किरन अहिरवार, रागिनी खटीक, ऋतु खटीक, उर्मिला, गायत्री, निधि चौरसिया, देवयंती, भारती चढार, विमला साहू, जनकरानी, साधना जैन, सबीता यादव, संगीता रावत, लक्ष्मी सोनी, किरण प्यासी, ललिता कोरी, प्रमिला सेन, संध्या शर्मा, रमाबाई, उमा यादव, बबीता खटीक, ममीता दुबे, सुनीता कुर्मी, रानी लोधी, ममता यादव, परमसुखी, प्रतिभा चौहान, नेत्रा ठाकुर, मंजू सोनी, लक्ष्मी नामदेव, सविता गर्ग, संध्या नामदेव, संगीता साहू, उमा राय, सावित्री, वेवी, रूकमणी, हरिबाई, मीना जैन, अनीता चौबे, कविता कोरी, सकुन साहू, अकीला बानों, चांदनी, सुमन, लक्ष्मी, किरण प्यासी, आरती मिश्रा, अनीता चौवे, दयाबाई, बैजंती, सपना, दुलारी, सहित सैकडों की संख्या में कार्यकर्ता/सहायिका उपस्थित थी। 


Share:

डॉ गौर विवि के प्रो बी.के. श्रीवास्तव की पुस्तक "डॉ. हरीसिंह गौर : एक प्रेरक व्यक्तित्व का विमोचन

डॉ गौर विवि के  प्रो बी.के. श्रीवास्तव की पुस्तक "डॉ. हरीसिंह गौर : एक प्रेरक व्यक्तित्व का विमोचन

सागर।  स्वर्ण जयंती सभागार डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर में प्रोफेसर बी.के. श्रीवास्तव की पुस्तक "डॉ. हरीसिंह गौर : एक प्रेरक व्यक्तित्व" का विमोचन कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि  विधायक श्री शैलेन्द्र जैन रहे एवं अध्यक्षता माननीय  प्रोफेसर नीलिमा गुप्ता ने की ।अधिष्ठाता मानविकी एवं  समाजविज्ञान प्रोफेसर अंबिका दत्त शर्मा ने सभागार में उपस्थित सभी विद्वत जनों का स्वागत करते हुए डॉ हरिसिंह गौर के जीवन के बारे में बताते हुए कहा कि डॉ हरीसिंह का जीवन एक सत्याग्रही का जीवन रहा है और जब एक सत्याग्रही व्यक्ति के जीवनगाथा को इस तरह लोकार्पित किया जाता है, तब इससे लोगों को सत्यपथ पर निरंतर चलते रहने की प्रेरणा मिलती है, और प्रोफेसर श्रीवास्तव ने य़ह कार्य इस पुस्तक को प्रामाणिक रूप प्रदान कर किया है  यह ना ही केवल एक महत्वपूर्ण कृत्य है अपितु प्रोफेसर श्रीवास्तव ने इस दिशा में कार्य करके इस विश्वविद्यालय के शिक्षक के रूप में ऋण शोधन का भी कार्य किया है। 
मुख्य अतिथि विधायक श्री शैलेन्द्र जैन ने कहा कि जब मैंने डॉक्टर हरिसिंह गौर की आत्मकथा 7 लाइवस को पढ़ा तो वो कुछ अधूरा लगा परंतु अब वह पूर्णता प्राप्त कर चुका है जिसके लिए उन्होंने प्रोफेसर श्रीवास्तव को बधाई दी और साथ ही उनके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित किया, और उनका सहयोग करने हेतु प्रोफेसर बी के श्रीवास्तव  की धर्म पत्नी डॉ माधवी श्रीवास्तव का भी आभार व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी 
और इसके साथ ही उन्होंने प्रेरणास्पद बातें कीं ।।

अध्यक्षीय उद्बोधन में  कुलपति  ने कहा कि लोग बहाना बनाते हैं कि लॉकडाउन के कारण हम यह नहीं कर पाए, वहीं प्रोफेसर बी.के.श्रीवास्तव ने लॉकडाउन काल का उपयोग करते हुए इतने महत्वपूर्ण ग्रंथ लिख डाले और समस्त शिक्षकों को भी इस प्रकार का कार्य करने के लिए प्रेरित होना चाहिए ।
 
प्रोफेसर बी.के.श्रीवास्तव ने बताया कि वे काफी वर्षों से डॉक्टर  हरीसिंह गौर पर पुस्तक लिखने हेतु सामग्री एकत्रित कर रहे थे, जिसमें उनकी पत्नी डॉ माधवी श्रीवास्तव का काफी सहयोग रहा। 25 मार्च 2020 को लॉकडाउन लगते ही उन्होंने इस पुस्तक के लेखन का कार्य आरंभ कर दिया था।
उन्होंने अवचेतन मन की शक्ति पर बोलते हुए बताया कि डॉ. गौर जब मेट्रिक करने सागर से जबलपुर जा रहे थे, तभी उन्होंने सोच लिया था, किआज मैं सागर से बाहर जा रहा हूं मगर कुछ ऐसा करूंगा कि आने वाली पीढ़ी को उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु सागर से बाहर ना जाना पड़े। 
य़ह बात उनके अवचेतन मन में चली गई और अवचेतन मन की शक्ति काम करने लगी, तथा 
उन्हें दिल्ली विश्वविद्यालय का संस्थापक कुलपति बना कर विश्वविद्यालय की स्थापना का अनुभव दिलाया। आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करवाने हेतु प्रख्यात वकील बनवाया और अंततः इसी अवचेतन मन की शक्ति ने उनका स्वप्न
साकार करते हुए उन्हीं की कमाई से सागर विश्वविद्यालय की स्थापना करायी।
        वे अपनी बहनों को बहुत चाहते थे, जब उनके ससुराल जाकर देखा कि वे सुबह 4बजे से 2बजे तक निरंतर काम में लगी रहती हैं। उनके पढ़ें लिखे होने का कोई प्रतिफल नहीं है। तब उन्होंने सोच लिया की मैं महिलाओं को पुरुषों के बराबरी का अधिकार दिलाऊंगा। अंततः उनके अवचेतन मन  ने अपना काम किया और उन्होंने विधानसभा में कानून पारित करा दिया कि, पुरुषों की तरह महिलाएं भी वकालत कर सकती हैं। 
उन्होंने अन्तर्जातीय विवाह को मान्यता दिलाई। प्रोफेसर श्रीवास्तव ने बताया कि डॉक्टर हरीसिंह गौर पर लिखी पुस्तक को प्रेरणास्पद बनाया गया है,ताकि युवा पीढ़ी उसे पढ़ कर जीवन के हर क्षेत्र में सफ़लता प्राप्त कर सके । 
प्रोफेसर श्रीवास्तव ने बताया कि हमारा अवचेतन मन किस प्रकार हमारे सपनों को साकार करता है और सफ़लता का मार्ग प्रशस्त करता है।
पुस्तक की समीक्षा युवा कथाकार डॉक्टर आशुतोष मिश्रा ने की उन्होंने अपनी समीक्षा में कहा कि इस पुस्तक को लिखे जाने में प्रोफेसर श्रीवास्तव ने बेहद महत्वपूर्ण व मुश्किल कार्य किया है, और इस कार्य को करने में उन्होंने लेखकीय ईमानदारी का जो परिचय दिया है वो बेहद प्रशंसनीय है। 

प्रसन्नता की बात है, कि आज इस अवसर पर सागर की शान देश की जानीमानी कथक नृत्यांगना डॉ.शाम्भवी शुक्ला और उनके पति बनारस घराना के सुप्रसिद्ध  गायक श्री बृजेश मिश्र भी उपस्थित रहे। 
विभिन्न संस्थाओं द्वारा प्रोफेसर बी के श्रीवास्तव का सम्मान किया गया, जिसमें श्यामलम संस्था के अध्यक्ष उमाकांत मिश्र , पाठक मंच केंद्र संयोजक के अध्यक्ष- श्री आर. के. तिवारी और मध्य प्रदेश हिन्दी साहित्य सम्मेलन सागर एवं पंडित ज्वालाप्रसाद ज्योतिषी इंस्टिट्यूट के अध्यक्ष- श्री आशीष ज्योतिषी 
मध्य प्रदेश लेखिका संघ के अध्यक्ष- श्रीमती सुनीला सराफ एवं सचिव डॉ चंचला दवे 
अ. भा. महिला काव्य मंच सागर इकाई अध्यक्ष- डॉ अंजना चतुर्वेदी तिवारी एवं डॉ सुजाता मिश्र 
पी आर एस  वेलफेयर सोसाइटी सागर के अध्यक्ष- श्री प्रदीप पांडेय 
सत्यम कला संस्कृति के अध्यक्ष- दामोदर अग्निहोत्री 
बुंदेली हलचल के संस्थापक शुभम श्रीवास्तव ने किया 
कार्यक्रम में प्रो अनुपमा कौशिक,प्रो नागेश दुवे,प्रो अशोक अहिरवार,प्रो आनन्द प्रकाश त्रिपाठी, प्रो विनोद दीक्षित, प्रोफेसर आनंद तिवारी, प्रोफेसर नवीन गीडीयन, डॉ शशि कुमार सिंह, डॉ आर पी सिंह, माधव चंदेल, मीडिया अधिकारी विवेक जायसवाल, डॉ लक्ष्मी पांडेय, डॉ किरण आर्या, डॉ ज्ञानेश तिवारी, डॉक्टर काली नाथ झा उत्सव आनंद लोकेशन निवेदिता मित्र डॉ रीना बासु डॉक्टर पी एल प्रजापति डॉक्टर संजय बरोलिया डॉ प्रीति अनिल खंडारे शहर से श्री गजाधर सागर डॉक्टर डीआर त्रिपाठी डॉ पंकज तिवारी, बुंदेली हलचल के श्री शुभम श्रीवास्तव किड्स एकेडमी के श्री संदीप श्रीवास्तव श्री मुन्ना शुक्ला श्री मलैया जी श्री उमाकांत मिश्रा जी डॉक्टर शरद सिंह, डॉ नलिन जैन, श्री हरगोविंद विश्व डॉ वीरेंद्र मटसेनीया, डॉक्टर जय नारायण यादव डॉ भरत शुक्ला श्री अतुल तिवारी डॉक्टर ज्ञानेश तिवारी विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं शोधार्थी, भारी संख्या में लोग उपस्थित थे लोगों की उपस्थिति को देखकर विधायक श्री शैलेंद्र जैन एवं माननीय कुलपति महोदया प्रो नीलिमा गुप्ता ने काफी प्रसन्नता व्यक्त की।अंत में आभार सागर विश्वविद्यालय के कुल सचिव श्री संतोष सहगौरा द्वारा आभार व्यक्त किया गया द्वारा दिया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन इतिहास विभाग के डॉ. पंकज सिंह द्वारा किया गया।
Share:

शासकीय महाविद्यालय बांदरी का नाम बाबा साहेब आंबेडकर के नाम पर होगाः मंत्री भूपेन्द्र सिंह

शासकीय महाविद्यालय बांदरी का नाम बाबा साहेब आंबेडकर के नाम पर होगाः मंत्री भूपेन्द्र सिंह


बांदरी। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने यहाँ बाबा साहेब डा. भीमराव आंबेडकर की भव्य प्रतिमा का अनावरण किया और घोषणा की है कि बांदरी में 6 करोड़ की लागत से बन रहे शासकीय महाविद्यालय का नाम बाबा साहेब आंबेडकर के नाम पर होगा। इस मौके पर मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बांदरी नगर पंचायत के तहत बनने वाले 1776 प्रधानमंत्री आवासों के हितग्राहियों को अधिकार पत्र वितरण किए। उन्होंने इस मौके पर पिछले 3074 पीएम आवास के हितग्राहियों की अंतिम किश्त की राशि को भी सिंगल क्लिक करके आनलाइन ट्रांसफर किया।_

     बांदरी के रानी अवंतीबाई लोधी बस स्टैंड प्रांगण में आयोजित भव्य समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि विगत कांग्रेस सरकार के दौरान शरारती तत्वों द्वारा खंडित की गई बाबा साहेब की प्रतिमा को देख कर उन्हें आत्मिक कष्ट हुआ था। मैंने घटना के अगले ही दिन मौके पर आकर घोषणा की थी कि इसके स्थान पर और भव्य प्रतिमा की स्थापना की जाएगी। 

     आज 15 लाख की लागत से निर्मित बाबासाहेब डा आंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण करते हुए संतोष हो रहा है। मंत्री श्री सिंह ने खुरई के कांग्रेसी नेता को धिक्कारते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार ने सवा साल प्रदेश में राज किया लेकिन बांदरी में प्रतिमा को क्षति पहुंचाने वाले तत्वों पर कोई कार्यवाही नहीं हुई और न ही घोषणा करके गये कांग्रेस नेता ने बाबा साहेब की प्रतिमा स्थापित कराई। यही कांग्रेस का असली चरित्र है जिसमें वह बाबा साहेब जैसे देश के लिए मर मिटने वाले, राष्ट्रनिर्माता महापुरुषों की स्मृतियों को सहेजने के लिए कुछ नहीं करती और यही मानती है कि देश में जो कुछ भी हुआ है वह बस नेहरु गांधी परिवार ने ही किया है। 

     मंत्री श्री सिंह ने कहा कि बाबासाहेब का संदेश था कि सभी पढ़ें और आगे बढ़ें। खासतौर पर वे महिलाओं को पुरुषों की तरह शिक्षित होते देखना चाहते थे। वे कहते थे कि हमारा धर्म स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व है। वे चाहते थे कि हर गरीब का अपना मकान हो। आज देश में श्री नरेन्द्र मोदी जी व प्रदेश में शिवराज सिंह की सरकार इसी संकल्प को लेकर आगे बढ़ रही है।

1776 परिवारों को पीएम आवास के अधिकार-पत्र सौंपे, 
3074 परिवारों के खातों में सिंगल क्लिक से राशि जारी की

     मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि मैं इस बात को लेकर गौरवान्वित हूं की बांदरी परिषद क्षेत्र में अब तक 4850 मकान मंजूर कराए जा चुके हैं। कांग्रेस के समय में साल में दो-चार कुटीर मंजूर होती थीं और बनाने के लिए 15 हजार मिलते थे। आज मोदी सरकार एक मकान के लिए ढाई लाख रूपए दे रही है। उन्होंने पुनः संकल्प किया कि खुरई विधानसभा क्षेत्र के हर गरीब परिवार का पक्का मकान होगा। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि नए स्वीकृत 1376 आवासों की पहली किश्त इसी माह खातों में डाल दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जो राशि मिल रही है उसके एक-एक पैसे का उपयोग मकान बनाने में ही करें। किसी को ठेका नहीं दें बल्कि स्वयं मकान बनाएं। 

     मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि बांदरी में नलजल योजना के लिए 38 करोड़ मंजूर कराए हैं। सीएमओ को निर्देश हैं कि गर्मी के दिनों में पेयजल की समस्या न रहे। इसके लिए जलप्रदाय टेंकर लगाएं और बोर भी कराएं। उन्होंने कहा कि तीन सिंचाई परियोजनाओं से आगे जाकर खुरई विधानसभा क्षेत्र के हर खेत में पानी पहुंचेगा। किसान तीन फसलें लेंगे और सम्पन्नता आएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 50 साल प्रदेश में राज किया लेकिन उनके नेता खुरई विधानसभा क्षेत्र में एक भी सिंचाई परियोजना मंजूर नहीं करा पाए। 

     मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि सवा साल प्रदेश में अभी कमलनाथ की सरकार रही जिसने आयुष्मान, मुख्यमंत्री कन्यादान, लाड़ली लक्ष्मी, संबल, मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन जैसी योजनाएं बंद कर दीं। अब प्रदेश में शिवराज सिंह जी की सरकार है और यह योजनाएं पुनः शुरू की गईं हैं। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की राशि बढ़ाकर 55 हजार की गई है और तीर्थ दर्शन में ट्रेन के साथ ही दूर के स्थलों पर हवाई जहाज से तीर्थदर्शन कराने का निर्णय लिया गया है। हमारी सरकार ने कोरोनाकाल के बिजली बिल माफ करने का निर्णय लिया है। 

     मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि कमलनाथ की सरकार के समय बांदरी के नगर परिषद बनने की प्रक्रिया रोक दी गई थी। इसके बाद जब मैं मंत्री बना तब बांदरी को नगर पंचायत का दर्जा मिला। जिसका परिणाम यह है कि आज बांदरी परिषद् क्षेत्र में विकास की नई इबारत लिखी जा रही है। मंत्री श्री सिंह ने उन सभी योजनाओं का विस्तृत उल्लेख किया जो बांदरी में निर्मित हो चुकीं हैं अथवा निर्माणाधीन हैं। मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने नगर परिषद् बांदरी अंतर्गत बण्डा रोड पर 23.92 लाख लागत के सौंदर्यीकरण एवं विद्युतीकरण कार्य का भूमिपूजन किया एवं 2 सेल्फी प्वाइंट का लोकार्पण किया। 

 कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता, अधिकारी, कर्मचारी और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे। मंत्री श्री सिंह के बांदरी में प्रवेश करते ही उनका जोरदार स्वागत किया गया तथा जीप में बैठाकर गाजे-बाजे के साथ रैली निकालते हुए उने सभा स्थल तक ले जाया गया। 

Share:

मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विधुत वितरण कम्पनी जबलपुर , बड़े पैमाने पर हुए तबादले

मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विधुत वितरण कम्पनी जबलपुर , बड़े पैमाने पर हुए तबादले

जबलपुर। मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विधुत वितरण कम्पनी जबलपुर  के तहत आने आंवले जिलों में बड़े पैमाने पर अफसरों के तबादला आदेश जारी हुए है। देखे उनकी सूची:



Share:

SAGAR : अटल पार्क में बनी-दुकानो को मिला क्लीन स्ट्रीट फूड हब का दर्जा

SAGAR : अटल पार्क में बनी-दुकानो को मिला क्लीन स्ट्रीट फूड हब का दर्जा


सागर ।  नगर निगम सागर द्वारा तिली रोड में विकसित किए गए सर्वसुविधायुक्त सुन्दर अटल पार्क में 13-दुकान फूड जोन बनाया गया हैं। जिसे हाल ही में फूड सेफ्टी एंड स्टेण्डर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एफएसएसएआई) द्वारा क्लीन स्ट्रीट फूड हब का सर्टिफिकेट दिया गया है। यहां के सभी दुकानदारों द्वारा स्वच्छता सम्बंधित सभी आयामों के निर्धारित बेंचमार्क अनुसार सुविधाओं का ध्यान रखने के साथ ही स्वच्छता रखने पर इसे क्लीन स्ट्रीट फूड हब का दर्जा मिला हैं।


स्ट्रीट फूड एक ऐसी चीज है जिसे हम सभी पसंद करते हैं, लेकिन जिस एक चीज को लेकर हम सभी सोचते हैं वह है गुणवत्ता और स्वच्छता. स्ट्रीट-स्टाइल स्टालों पर परोसा जाने वाला खाना किस तरह से तैयार, स्टोर और परोसा जाता है, इस बारे में हम सभी को चिंता रहती है सागर के निवासियों के लिए एक खुशी की वजह है क्योंकि फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एफ.एस.एस.ए.आई.) ने शहर के अटल पार्क को ‘क्लीन स्ट्रीट फूड हब‘ टैग से सम्मानित किया है. सागर में अटल पार्क की 13 दुकान जो ग्राहकों को हैल्दी, हाइजीन और खुश कर देने वाला स्ट्रीट फूड परोसते हैं इसलिए इसे सम्मानित किया गया है।


‘क्लीन स्ट्रीट फूड हब‘ टैग दो साल के लिए वैध है और यह उन भोजनालयों को दिया जाता है जो खाना पकाने और गैर-खाना पकाने के क्षेत्रों, साफ-सफाई और कीट नियंत्रण सहित कई मामलों के मानकों पर खरे उतरते हैं. स्ट्रीट फूड स्टॉल पर वर्कर्स को सैनिटाइजेशन और हाइजीन बनाए रखनी चाहिए. इसके लिए ऑडिट एक थर्ड पार्टी एजेंसी द्वारा किया जाता है. थ्ैै।प् का कहना है कि टैग से पुरस्कृत होने के लिए स्ट्रीट फूड जॉइंट को निर्दिष्ट मानदंडों के कम से कम 80 प्रतिषत को पूरा करना होता है।
Share:

Archive