पूर्व उपप्रधानमंत्री जगजीवन राम की जन्मजयंती पर किया उन्हे स्मरण

पूर्व उपप्रधानमंत्री जगजीवन राम की जन्मजयंती पर किया उन्हे स्मरण

सागर। भारत के पूर्व उपप्रधानमंत्री जगजीवन राम के जन्म जयंती पर जिला शहर कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर शहर सेवादल परिवार द्वारा उनके जन्मदिन पर उन्हे पुष्पाजंलि अर्पित करके उन्हें और उनके कार्यों को याद किया गया।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा श्रीमति रेखा चौधरी ने कहा कि 
बाबू जगजीवन राम जी ने अपने संपूर्ण जीवन काल में समाज के शोषित पीड़ित और वंचित वर्ग के लोगों को समाज की मुख्यधारा में जोड़ने के साथ-साथ सामाजिक समरसता बढ़ाने का काम किया है उनके बताए आदर्शो पर जिला कांग्रेस कमेटी ने सदैव चलने का प्रण लिया।
शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने बाबू जगजीवन राम को पुष्पांजलि अर्पित करते हुये कहा कि आजादी के बाद भारतीय राजनीति में ऐसे कम ही नेता रहे हैं जिन्होंने न केवल मंत्री के रूप में अकेले कई मंत्रालयों की चुनौतियों को स्वीकारा बल्कि उन चुनौतियों को अंतिम अंजाम तक पहुंचाया. आधुनिक भारतीय राजनीति के शिखर पुरुष रहे जगजीवन राम को मंत्री के रूप में जो भी विभाग मिला उन्होंने अपनी प्रशासनिक दक्षता से उसका सफल संचालन किया।


कार्यक्रम में कार्यकारी अध्यक्ष महेश जाटव,महिला सेवादल अध्यक्ष रजिया खान,दीनदयाल तिवारी,लीलाधर सूर्यवंशी,भैय्यन पटैल,नितिन पचौरी,शुभम् उपाध्याय, सीताराम चौधरी,आदिल राईन,रामगोपाल यादव,पवन घोषी,लकी दुबे,अंकुर यादव आदि उपस्थित रहे।
Share:

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा : सागर के 100 , टीकमगढ़ के 50 एवं दमोह के 50 यात्री जाएंगे काशी विश्वनाथ के दर्शन करने 19 अप्रेल को

 
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा : सागर के 100 , टीकमगढ़ के 50 एवं दमोह के 50 यात्री जाएंगे काशी विश्वनाथ के दर्शन करने 19 अप्रेल को

सागर 5 अप्रैल 2022 ।सागर धार्मिक एवं पारिवारिक माहौल के साथ काशी विश्वनाथ मंदिर बनारस में मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत सागर जिले से 100 तीर्थयात्री 19 तारीख को रवाना होंगे ।
कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की महत्वकांक्षी योजना मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत बुजुर्ग व्यक्तियों
को तीर्थ यात्रा कराने की दृष्टि से लंबे समय से बंद मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा पुनः प्रारंभ की जा रही है ।कलेक्टर श्री आर्य ने बताया कि मध्य प्रदेश शासन के निर्देश पर मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा आगामी 19 अप्रैल को काशी विश्वनाथ बनारस के लिए रवाना होगी।


 उन्होंने बताया कि शासन के निर्देश पर सागर जिले से 100 व्यक्तियों को तीर्थ यात्री के रूप में तीर्थ दर्शन यात्रा में भेजा जा रहा है जिसके लिए समस्त जनपद पंचायत, नगरीय निकाय, जिला पंचायत एवं कलेक्टर कार्यालय मैं तीर्थ दर्शन यात्रा के आवेदन 7 अप्रैल तक जमा होंगे एवं 100 व्यक्तियों से अधिक आवेदन आने पर लॉटरी सिस्टम से 100 व्यक्तियों का चयन कर तीर्थ यात्रा पर भेजा जाएगा।

 उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 19 अप्रैल को दोपहर 12ः00 बजे भोपाल के कमलापति रेलवे स्टेशन से तीर्थ दर्शन यात्रा रेलगाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे जो कि शाम
6 बजे सागर स्टेशन पहुंचेगी ।

उन्होंने बताया कि सागर स्टेशन से सागर जिले के 100 तीर्थयात्री, टीकमगढ़ के 50 एवं दमोह जिले के 50 इस प्रकार कुल 200 तीर्थ यात्रियों को सागर रेलवे स्टेशन से स्वागत सम्मान करते हुए रवाना किया जाएगा।उन्होंने बताया कि जो इच्छुक व्यक्ति तीर्थ यात्रा करना चाहते हैं, वह अपने आवेदन के साथ आधार कार्ड की छाया प्रति, दोनों  वैक्सीनेशन कराने का प्रमाण पत्र सहित अन्य आवश्यक दस्तावेजों के साथ 7 अप्रैल तक संबंधित कार्यालयों में जमा करेंगे ।



कलेक्टर श्री आर्य ने बताया कि काशी विश्वनाथ बनारस के लिए तीर्थ दर्शन यात्रा  सागर स्टेशन से 19 अप्रैल को शाम 6 बजे रवाना होगी एवं 21 अप्रैल को शाम  के समय बनारस से रवाना होकर 22 तारीख को प्रातः 6 बजे सागर स्टेशन पर पहुंचेगी।

कलेक्टर श्री आर्य ने बताया कि तीर्थ दर्शन यात्रा के लिए एक नोडल अधिकारी भी नियुक्त किया गया है।
Share:

MP : पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले, DSP स्तर के 167 अधिकारियों के तबादले

MP :  पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पे तबादले, DSP  स्तर के 167 अधिकारियों के तबादले,

भोपाल। राज्य शासन के गृह विभाग ने विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले किये है। DSP स्तर के 167  पुलिस अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए है । इसके अलावा 21 ASP स्तर के अफसरों के तबादला आदेश जारी किए। 
देखे सूची: DSP ट्रांसफर सूची











ASP के ट्रांसफर सूची



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


Share:

MP : ASP स्तर के 21 अधिकारियों के तबादला आदेश जारी

MP : ASP स्तर के 21 अधिकारियों के तबादला आदेश जारी

भोपाल। राज्य शासन के गृह विभाग ने ASP स्तर के 21 पुलिस अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए है । देखे सूची :




 
Share:

SAGAR: कटर चलाने वाले बदमाशो और अवैध शराब बेचने वालों का होगा जिला बदर

SAGAR: कटर चलाने वाले बदमाशो और अवैध  शराब बेचने वालों का होगा जिला बदर

सागर। पुलिस अधीक्षक सागर श्री तरूण नायक द्वारा शहर मे लगातार हो रही कटरवाजी की घटनाओं की रोकथाम हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है‍ कि ऐसे व्‍यक्ति जो आदतन रूप से कटरवाजी के अपराधों मे लिप्‍त रहे है एवं ऐसे व्‍यक्ति जिनको कटर साथ रखने की शोहरत है उनके विरूद्ध जिला बदर की कार्यवाही की जावे ।



 एवं अवैध शराब के कारोबार मे आदतन रूप से लिप्‍त व्‍यक्तियों के विरूद्ध भी जिला बदर की कार्यवाही की जाना सुनिश्चित कराये।  ऐसे अपराधी जो अवैध शराब के मामले मे दोषसिद्ध हो चुके है फिर भी अवैध शराब कारोबार मे लिप्‍त है उनके विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 45 ए के तहत कार्यवाही की जाये, जिसमे दोहरी सजा का प्रावधान है, अवैध शराब के विक्रय मे लिप्‍त व्‍यक्तियों के विरूद्ध सख्‍त कार्यवाही की जायेगी।उनके द्वारा अवैध शराब कहा से प्राप्त की जा रही है उसके स्रोत का भी पता लगाकर उनके विरुद्ध भी कार्यवाही की जावेगी।




पुलिस अधीक्षक सागर श्री तरुण नायक के निर्देशन में सागर पुलिस लगातार अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही कर रही है दिनांक 30.03.22 से 03.04.22 तक सागर जिले में कुल 3007.98 लीटर देसी शराब 138.73 लीटर  विदेशी शराब , 434 लीटर अवैध निर्मित कच्ची  शराब तथा 9 लीटर  बिना हाथ  भट्टी की शराब जप्त की जिसकी कुल कीमत 538811 है इसके साथ ही अवैध शराब विक्रेताओं के विरुद्ध कुल 273 प्रकरण दर्ज कर कुल 278 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है उक्त कार्यवाही में दो चार पहिया एवं दो वाहन दो पहिया  भी जप्त कर कार्रवाई की गई है ।




पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थाना प्रभरियों को लगातार कार्यवाही जारी रखने के निर्देश दिये गए है साथ बताया बताया गया है कि जिले में किसी भी प्रकार की अवैध शराब का निर्माण, विक्रय ,परिवहन नही होना चाहिये ।
Share:

कलेक्टर दीपक आर्य ने जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित सागर के प्रशासक पद का पदभार ग्रहण किया

कलेक्टर दीपक आर्य ने जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित सागर के प्रशासक पद का पदभार ग्रहण किया

सागर ।संयुक्त पंजीयक सहकारी संस्थाएं सागर संभाग सागर के आदेश के परिपेक्ष में 4 अप्रैल को कलेक्टर श्री दीपक आर्य द्वारा जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित सागर के प्रशासक पद पर अपराह्न में पदभार ग्रहण किया गया है।


Share:

मोगा बंधान का काम पूरा, अब गेट लगाए जाएंगे, झील में रात मे भी निर्माण कार्य चालू रहेंगे

मोगा बंधान का काम पूरा, अब गेट लगाए जाएंगे,  झील में  रात मे भी निर्माण कार्य चालू रहेंगे
 
सागर।  मोगा बंधान का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। अब इसमें स्लूज गेट शीघ्रता से लगाएं। झील में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों को रात्रि में भी चालू रखें। इसके लिए आवश्यकता हो तो मैनपावर और मशीनें बढ़ाकर तेजी से काम करें। उक्त निर्देश स्मार्ट सिटी सभाकक्ष में लाखा बंजारा झील रिजूवनेशन एवं स्मार्ट रोड फेस-2 परियोजनाओं की समीक्षा बैठक के दौरान निगमायुक्त सह कार्यकारी निदेशक एसएससीएल श्री आरपी अहिरवार ने दिए।
बैठक में उन्होंने झील का इंबैंकमेंट तैयार करने के लिए की जा रही स्टोन पिचिंग की जानकारी ली। जिसमें बताया गया कि लगभग 1500 मीटर स्टोन पिचिंग का कार्य किया जा चुका है। उन्होंने प्रतिदिन के निर्धारित लक्ष्य अनुसार तेजी से कार्य करते हुए स्टोन पिचिंग के काम को पूरा करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही विभिन्न घाटों के निर्माण कार्य भी प्रारम्भ करने को कहा।



निगमायुक्त सह कार्यकारी निदेशक एसएससीएल श्री आरपी अहिरवार ने स्मार्ट सिटी द्वारा फेस-2 में विकसित की जाने वाली सड़कों के कार्य की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी सड़कों का कार्य जल्द से जल्द प्रारम्भ करें। कार्य व्यवस्थित तरीके से समय सीमा में होना चाहिए।
बैठक में स्मार्ट सिटी के इंजीनियर्स, पीएमसी के एक्सपर्ट और निर्माण एजेंसियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।


Share:

SAGAR: CCTV कंट्रोल रूम ने तलाशा ऑटो, मिला महिला का पर्स, 15 हजार नगद और सोने के जेवर थे पर्स में

SAGAR: CCTV कंट्रोल रूम ने तलाशा ऑटो, मिला महिला का पर्स,  15 हजार नगद और सोने के जेवर थे पर्स में

 


सागर। सागर के सीसीटीवी कंट्रोल रूम के कैमरों की मदद से एक महिला का छुटा हुआ पर्स मिल गया। जिसमें नगद रुपये, सोने के जेवर और एटीएम आदि रखे थे।  फरियादी संगीता चौकसे निवासी सदर बाजार ने थाना कोतवाली में आकर आवेदन दिया कि वह कटरा से ऑटो मे बैठकर बस स्टैंड के लिए निकली थी उतरते समय उनका पर्स उसी ऑटो मे छूट गया था । पता चलने पर आस पास ऑटो को ढूँढा लेकिन नहीं मिला, पर्स मे 15000 रु नगद , सोने की ज्वेलरी और कई एटीएम कार्ड हैं । कृपया ऑटो की तलाश कर मुझे मेरा पर्स दिलवाने मे सहयोग करें । 







थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा आरक्षक ऋषि राज चौबे को फरियादी महिला के साथ CCTV कंट्रोल रूम मे फुटेज देखने के निर्देश दिये गए । सागर जिला CCTV कंट्रोल रूम मे ड्यूटी पर उपस्थित उप निरी. राज कुमार सिंह चौहान , आरक्षक रहीश प्रजापति , अनुसूइया पांडेय  तथा सीसीटीवी इंजीनियर पुष्पराज द्वारा फरियादी के बताए अनुसार कटरा से बस स्टैंड रूट के सभी कैमरों की फुटेज चेक की गयी । CCTV कैमरे की फुटेज मे ऑटो के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर व्हीकल डिटेक्शन पोर्टल (VDP) की मदद से ऑटो चालक का एड्रेस तथा मोबाइल नंबर मिला। ऑटो चालक को कॉल करने पर मोबाईल नंबर बंद आ रहा था आरक्षक ऋषि राज चौबे को ऑटो चालक के पते पर भेजा गया । आरक्षक ने पहुँचकर ऑटो को चेक किया पर्स ऑटो मे ही गिरा था चालक को इसकी कोई जानकारी नहीं थी ।  ऑटो चालक को आरक्षक के साथ सीसीटीवी कंट्रोल रूम बुलाया गया और महिला को उनका पर्स वापस दिलाया गया। फरियादी महिला ने पर्स चेक कर बताया नगदी रूपए , जेवर तथा एटीएम कार्ड सब सुरक्षित है । 
फरियादी संगीता चौकसे ने बैग को ढूँढने मे सहयोग करने के लिए CCTV पुलिस कंट्रोल रूम के कर्मचारियों की सराहना की और आभार व्यक्त किया ।
Share:

Archive