मोगा बंधान का काम पूरा, अब गेट लगाए जाएंगे, झील में रात मे भी निर्माण कार्य चालू रहेंगे

मोगा बंधान का काम पूरा, अब गेट लगाए जाएंगे,  झील में  रात मे भी निर्माण कार्य चालू रहेंगे
 
सागर।  मोगा बंधान का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। अब इसमें स्लूज गेट शीघ्रता से लगाएं। झील में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों को रात्रि में भी चालू रखें। इसके लिए आवश्यकता हो तो मैनपावर और मशीनें बढ़ाकर तेजी से काम करें। उक्त निर्देश स्मार्ट सिटी सभाकक्ष में लाखा बंजारा झील रिजूवनेशन एवं स्मार्ट रोड फेस-2 परियोजनाओं की समीक्षा बैठक के दौरान निगमायुक्त सह कार्यकारी निदेशक एसएससीएल श्री आरपी अहिरवार ने दिए।
बैठक में उन्होंने झील का इंबैंकमेंट तैयार करने के लिए की जा रही स्टोन पिचिंग की जानकारी ली। जिसमें बताया गया कि लगभग 1500 मीटर स्टोन पिचिंग का कार्य किया जा चुका है। उन्होंने प्रतिदिन के निर्धारित लक्ष्य अनुसार तेजी से कार्य करते हुए स्टोन पिचिंग के काम को पूरा करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही विभिन्न घाटों के निर्माण कार्य भी प्रारम्भ करने को कहा।



निगमायुक्त सह कार्यकारी निदेशक एसएससीएल श्री आरपी अहिरवार ने स्मार्ट सिटी द्वारा फेस-2 में विकसित की जाने वाली सड़कों के कार्य की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी सड़कों का कार्य जल्द से जल्द प्रारम्भ करें। कार्य व्यवस्थित तरीके से समय सीमा में होना चाहिए।
बैठक में स्मार्ट सिटी के इंजीनियर्स, पीएमसी के एक्सपर्ट और निर्माण एजेंसियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।


Share:

SAGAR: CCTV कंट्रोल रूम ने तलाशा ऑटो, मिला महिला का पर्स, 15 हजार नगद और सोने के जेवर थे पर्स में

SAGAR: CCTV कंट्रोल रूम ने तलाशा ऑटो, मिला महिला का पर्स,  15 हजार नगद और सोने के जेवर थे पर्स में

 


सागर। सागर के सीसीटीवी कंट्रोल रूम के कैमरों की मदद से एक महिला का छुटा हुआ पर्स मिल गया। जिसमें नगद रुपये, सोने के जेवर और एटीएम आदि रखे थे।  फरियादी संगीता चौकसे निवासी सदर बाजार ने थाना कोतवाली में आकर आवेदन दिया कि वह कटरा से ऑटो मे बैठकर बस स्टैंड के लिए निकली थी उतरते समय उनका पर्स उसी ऑटो मे छूट गया था । पता चलने पर आस पास ऑटो को ढूँढा लेकिन नहीं मिला, पर्स मे 15000 रु नगद , सोने की ज्वेलरी और कई एटीएम कार्ड हैं । कृपया ऑटो की तलाश कर मुझे मेरा पर्स दिलवाने मे सहयोग करें । 







थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा आरक्षक ऋषि राज चौबे को फरियादी महिला के साथ CCTV कंट्रोल रूम मे फुटेज देखने के निर्देश दिये गए । सागर जिला CCTV कंट्रोल रूम मे ड्यूटी पर उपस्थित उप निरी. राज कुमार सिंह चौहान , आरक्षक रहीश प्रजापति , अनुसूइया पांडेय  तथा सीसीटीवी इंजीनियर पुष्पराज द्वारा फरियादी के बताए अनुसार कटरा से बस स्टैंड रूट के सभी कैमरों की फुटेज चेक की गयी । CCTV कैमरे की फुटेज मे ऑटो के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर व्हीकल डिटेक्शन पोर्टल (VDP) की मदद से ऑटो चालक का एड्रेस तथा मोबाइल नंबर मिला। ऑटो चालक को कॉल करने पर मोबाईल नंबर बंद आ रहा था आरक्षक ऋषि राज चौबे को ऑटो चालक के पते पर भेजा गया । आरक्षक ने पहुँचकर ऑटो को चेक किया पर्स ऑटो मे ही गिरा था चालक को इसकी कोई जानकारी नहीं थी ।  ऑटो चालक को आरक्षक के साथ सीसीटीवी कंट्रोल रूम बुलाया गया और महिला को उनका पर्स वापस दिलाया गया। फरियादी महिला ने पर्स चेक कर बताया नगदी रूपए , जेवर तथा एटीएम कार्ड सब सुरक्षित है । 
फरियादी संगीता चौकसे ने बैग को ढूँढने मे सहयोग करने के लिए CCTV पुलिस कंट्रोल रूम के कर्मचारियों की सराहना की और आभार व्यक्त किया ।
Share:

सागर रेलवे स्टेशन को मिला ईट राईट स्टेशन सर्टिफिकेट , मध्य प्रदेश का बना पहला रेलवे स्टेशन

सागर रेलवे स्टेशन को मिला ईट राईट स्टेशन सर्टिफिकेट , मध्य प्रदेश का बना पहला रेलवे स्टेशन

सागर । सागर रेलवे स्टेशन को फूड सेफ्टी स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एफएसएसएआई) द्वारा रेलवे स्टेशन पर मिलने वाली खाद्य वस्तुओं, उनकी गुणवत्ता और हाइजीन के आधार पर ईट राईट स्टेशन का 4 स्टार सर्टिफिकेट प्रदान किया गया है।
यह दर्जा हासिल करने वाला सागर रेलवे स्टेशन, मध्य प्रदेश का ऐसा पहला रेलवे स्टेशन बन गया है। एफएसएसएआई के मानकों के आधार पर साफ सुथरे तथा ताज़े खाने पीने के सामान और अच्छी गुणवत्ता के आधार पर यह सर्टिफिकेट प्रदान किया गया है।




इस उपलब्धि पर संभागायुक्त श्री मुकेश शुक्ला और कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने रेलवे अधिकारियों, कर्मचारियों सहित समस्त सागर वासियों को बधाई दी है।




Share:

MP : लोकायुक्त पुलिस ने रेंजर को 50 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा , ★ सब इंस्पेक्टर से मांगे थेट्रैक्टर ट्रॉली छोड़ने के एवज में दो लाख रुपये

MP : लोकायुक्त पुलिस ने रेंजर को 50 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा , 
★ सब इंस्पेक्टर से मांगे थेट्रैक्टर ट्रॉली छोड़ने के एवज में  दो लाख रुपये


शहडोल:  लोकायुक्त पुलिस रीवा ने शहडोल जिले के जयसिंह नगर में आज वन परिक्षेत्र जयसिंहनगर के रेंजर महेंद्र यादव को 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है।  लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल सिंह धाकड़ ने बताया कि रेंजर अवैध रेत परिवहन में जब्त किए गए एक ट्रैक्टर को छोड़ने के लिए पचास हजार से दो लाख रुपये तक रिश्वत मांग रहा था। शिकायत पर टीम कार्रवाई करने गई और प्रमाणित पाया कि रेंजर रिश्वत मांग रहा था। एसपी ने बताया कि कृष्णकांत तिवारी निवासी, ग्राम ठैगहरा तहसील जयसिंहनगर ने इस मामले की शिकायत किया था। शिकायतकर्ता पुलिस विभाग में उपनिरीक्षक है और खेती का काम भी करते हैं। ट्रैक्टर ट्रॉली छुड़ाने के नाम पर डेढ़ से 2 लाख रुपए की मांग की थी। 






शिकायतकर्ता कृष्ण कुमार तिवारी के परिचित अरविंद सिंह परिहार अपने और अपने परिचित कृष्ण कुमार तिवारी के ट्रैक्टर ट्रॉली को लेकर 6 अक्टूबर 2021 को ग्राम ठेगहरा में अपने खेत से घर की छपाई के लिए मिट्टी लेने गया था। इस दौरान वन परिक्षेत्र जयसिंहनगर के वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा दोनों ट्रैक्टर ट्रॉली को यह कहते हुए पकड़ लिया कि तुम रेत लेने गए थे। जिसके बाद ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त कर लिया और इन ट्रैक्टरों को छोड़ने के लिए वन परिक्षेत्र जयसिंह नगर के रेंजर महेंद्र यादव ने प्रति ट्रैक्टर 50- 50 हजार रुपए की रिश्वत के रूप में मांग की।बाद में रिश्वत की रकम 2 लाख कर दी ।जब शिकायतकर्ता ने पैसे नहीं दिए तो दोनों ट्रैक्टरों के खिलाफ रेत चोरी का केस बना दिया गया। जब शिकायतकर्ता ने रेंजर से बात की तो उसने कहा कि अब 50-60 हजार से कुछ नहीं होगा, अब तो डेड़ 2 लाख रुपए देने पड़ेंगे।



 तभी तुम्हारा ट्रैक्टर छूट सकेगा। शिकायत का सत्यापन लोकायुक्त रीवा एसपी गोपाल सिंह धाकड़ द्वारा की गई। जिसमें रिश्वत की मांग किया जाना प्रमाणित पाया जाने पर आज लोकायुक्त संभाग रीवा की टीम ने वन परिक्षेत्र जयसिंहनगर पहुंचकर प्रकरण में कार्रवाई की। जिसमें रेंजर महेंद्र सिंह यादव को पकड़कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। वहीं ट्रैपकर्ता अधिकारी निरीक्षक प्रमेंद्र कुमार, ट्रेप दल के सदस्य निरीक्षक प्रमेंद्र कुमार, निरीक्षक जिया उल हक, उप निरीक्षक आकांक्षा पांडे और 15 सदस्यीय टीम इस कार्रवाई में शामिल हुई।





Share:

मंत्री गोपाल भार्गव की भक्ति ★प्राचीन खैर माता मंदिर में किया पाठ

 मंत्री गोपाल भार्गव की भक्ति 
★प्राचीन खैर माता मंदिर में किया पाठ 

सागर।  चैत्र की नवरात्रि में देवी उपासना का महत्व है। सभी श्रद्धाभाव से  आराधना में जुटे है। देवी भक्ति का एक वीडियो एमपी के कद्दावर मंत्री गोपाल भार्गव वीडियो सामने आया है। 
मंत्री भार्गव अपने विधानसभा क्षेत्र सागर जिले के रहली- गढाकोटा में नवरात्रि पर गढाकोटा के प्राचीन खैर माता मंदिर में जगत जननी माँ की विशेष पूजा अर्चना कर रहे है। उन्होंने दुर्गा सप्तशती का पाठ किया और सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि हेतु देवी माँ से प्रार्थना की |




यहां पर मंत्री भार्गव भगवा रंग की ड्रेस में गले माला डाले और हाथ मे माला लेकर जाप कर रहे है। इसी मंदिर में अन्य श्रद्धालु भी जपतप में लगे है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और चर्चा में है। मंत्री गोपाल भार्गव ने खुद भी इसे शेयर किया है।
Share:

बड़ा बाजार छात्र संघ के अध्यक्ष शुभम घोषी एवं संतोष सोनी मारुति के स्वर्णकार समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर निकली वाहन रैली

बड़ा बाजार छात्र संघ के अध्यक्ष शुभम घोषी एवं संतोष सोनी मारुति के स्वर्णकार समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर निकली वाहन रैली 

सागर । बड़ा बाजार छात्र संघ  अध्यक्ष पद पर  शुभम घोषी के निर्वाचित होने पर एवं  संतोष सोनी मारुति स्वर्णकार समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर आज भव्य वाहन रैली का आयोजन किया गया वाहन रैली का एवं श्री शुभम घोसी और संतोष सोनी मारुति का लोगों ने जगह-जगह पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया वाहन को रैली मोती नगर चौराहा स्थित गौ सेवा संघ कार्यालय से पूर्व महापौर श्री अभय धरे छात्र संघ के संरक्षक श्रीलालचंद घोषी पप्पू गुप्ता पप्पू तिवारी छात्र संघ के संयोजक नरेंद्र चौबे प्रदीप राजोरिया जगन्नाथ गोरैया शंभू खटीक मस्तराम घोसी रितेश मिश्रा अर्पित मिश्राआदि ने हरी झंडी दिखाकर वाहन रैली को रवाना किया ।




 वाहन रैली मोती नगर चौराहे से प्रारंभ होकर बड़ा बाजार कोतवाली तीन बत्ती कटरा बाजार गुजराती बाजार राधातिराहे से गुजराती बाजार कटरा विजय टॉकीज से राहतगढ़ बस स्टैंड होती हुई मोती नगर चौराहा स्थित गौ सेवा संघ के कार्यालय में समापन हुआ । समापन के अवसर पर बड़ा बाजार छात्र संघ के अध्यक्ष श्री शुभम घोषी ने विचार रखते हुए कहा कि छात्रों की हर प्रकार की समस्याओं का निराकरण कराने के लिए मैं सदैव संकल्प पर हूं छात्रों के हित में बड़ा बाजार छात्र संघ सदैव संघर्षरत रहा है मैं इस बात का विश्वास दिलाता हूं छात्रों की हक की लड़ाई के लिए किसी भी प्रकार से पीछे नहीं रहूंगा हर हाल में छात्रों को न्याय दिलाने के लिए निरंतर संघर्षरत रहूंगा।

छात्र संघ के संरक्षक श्री लाल चंद घोषी ने नवनिर्वाचित छात्र संघ अध्यक्ष अति शीघ्र कार्यकारिणी गठन करने का आह्वान किया। वाहन रैली का संचालन छात्र संघ के संयोजक डॉक्टर नरेंद्र चौबे एवं प्रदीप राजोरिया और आभार छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष श्री शंभू खटीक ने व्यक्त किया। अवसर पर आनंद घोषी आदर्श साहू कौशल घोषी सपन ताम्रकार गोलू घोषी कार्तिक साहू हनी घोषी सुरेश सोनी राजू सोनी सुनील विश्वकर्मा अभिषेक सोनी नीलू घोसी सोनू साहू बड़ी संख्या में छात्र संघ के पदाधिकारी वाहन रैली में उपस्थित रहे। 
Share:

अधिकारी-कर्मचारी मुख्यालय पर रहना सुनिश्चित करें, अन्यथा नोकरी नही करे : मंत्री भूपेन्द्र सिंह★ समीक्षा बैठक में मंत्री ने दी सख्त हिदायत

अधिकारी-कर्मचारी मुख्यालय पर रहना सुनिश्चित करें, अन्यथा नोकरी नही करे : मंत्री भूपेन्द्र सिंह
★ समीक्षा बैठक में मंत्री ने दी सख्त हिदायत

#मालथौन। मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने निर्देश दिये हैं कि मालथौन ब्लाक के सभी अधिकारी, कर्मचारी मुख्यालय पर ही निवास करना सुनिश्चित करें। मंत्री श्री सिंह ने चेताया है कि जो मुख्यालय पर नहीं रहेगा, उसे मालथौन ब्लाक में नौकरी करने की कोई जरूरत नहीं है।

नगर परिषद मालथौन के सभाकक्ष में सभी विभागों के अधिकारियों की बैठक में मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि विभागों की जो भी योजनाएं हैं, उनकी जानकारी मेरे पास आना चाहिए। साथ ही योजना का लाभ लेने वाले हितग्राहियों की सूची भी मुझे प्रस्तुत करें। जिससे पता लग सके कि योजना का लाभ पात्र हितग्राही को मिल रहा है या नहीं। मनमर्जी से किसी को भी कुछ बांट दो, यह सब नहीं चलेगा। इसका सभी ध्यान रखें। 
मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि खुरई विधानसभा क्षेत्र में अगर कोई अधिकारी-कर्मचारी अपनी मनमर्जी से काम करेगा तो वह परिणाम भुगतने के लिये तैयार रहे। अगर किसी विभाग में स्टाफ की कमी है तो इसकी जानकारी हमारे समक्ष लाई जाये। काम में अगर कोई परेशानी है तो वह बतायें। जानकारी ही नहीं देंगे तो समस्या से जूझते रहेंगे। मंत्री श्री सिंह ने एसडीएम को निर्देश दिये कि वे प्रत्येक माह सभी विभागों की समीक्षा करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक तीन माह में वे भी सभी विभागों की बैठक लेकर समीक्षा करेंगे। ताकि शासन की योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राही को मिल सके। 





     मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि मालथौन ब्लाक में गरीबी बहुत ज्यादा है। ईश्वर ने हम सबको गरीब की सेवा करने का मौका दिया है। जीवन में किसी के साथ कुछ नहीं जाता। जीवन में अगर आपके साथ जायेगा तो वह सिर्फ आपका कर्म ही जायेगा। इसलिये गरीब की सेवा करना पहला लक्ष्य होना चाहिये। सरकार हम सबको पर्याप्त पैसा देती है, सुविधायें देती है। इसके बाद भी अगर अपनी ड्यूटी ठीक से नहीं करते, तो यह अन्याय कर रहे हैं। गरीब की बद्दुआ से कोई नहीं बच पायेगा, क्योंकि ईश्वर सब देख रहा है। वहां सब हिसाब किताब लिखा जा रहा है। 
     मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत महिला स्व सहायता समूहों को सक्रिय नहीं करने, लोकार्पण के बाद भी दुग्ध संघ के बंद रहने सहित अन्य लापरवाहियों पर मिशन के ब्लाक अधिकारी रजनीश दुबे को फटकार लगाई। साथ ही दुबे पर कार्रवाई हेतु कलेक्टर को पत्र भी भेजा है। मालथौन के मंडी सचिव को निर्देश दिये कि मंडी में केंटीन चालू करायें और किसानों के निःशुल्क रूकने की व्यवस्था शीघ्र करें। 



     मंत्री श्री सिंह ने 5 सड़कों के निर्माण में हो रहे बिलम्ब पर कहा कि अगर ठेकेदार काम नहीं कर रहा है तो उसे बदल दें। उन्होंने सीएम राइज स्कूल स्थापना में हो रहे बिलम्ब पर नाराजगी व्यक्त की। सार्वजनिक राशन की समीक्षा में मंत्री श्री सिंह ने कहा कि हर माह की 7 तारीख को राशन बांटना सुनिश्चित करें। राशन वितरण में किसी भी तरह की शिकायत नहीं आना चाहिए। 

मंत्री भूपेंद्र सिंह के प्रयासों से बलऊ-करई और पथरिया बामन-सेमरा मार्ग स्वीकृत

 नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के प्रयासों से मप्र शासन के लोनि विभाग ने खुरई विधानसभा क्षेत्र के दो सड़क मार्गों के निर्माण कार्यों की प्रशासकीय स्वीकृति जारी कर दी है। दोनों सड़कों की निर्माण लागत 9.5 करोड़ रूपए है।



मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के प्रस्ताव पर शासन के लोनि विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार जिन दो मार्गों की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है उनमें खुरई जनपद के अंतर्गत ग्राम बलऊ- नागदा-करई मार्ग की लंबाई 5.10 किमी है, जिसकी निर्माण लागत 522.34 लाख रुपए है। दूसरा स्वीकृत मार्ग मालथौन जनपद के ग्राम पथरिया बामन से सेमरा ग्राम तक के मार्ग मार्ग की लंबाई 4.80 किमी है जो 427.79 लाख रुपए की निर्माण लागत से बनाया जाएगा। प्रशासकीय स्वीकृति आदेश में कहा गया है कि उक्त सड़कों के शीघ्र निर्माण हेतु सक्षम अधिकारी द्वारा जारी की गई तकनीकी स्वीकृति अनुसार निविदा आमंत्रित की जाए। इन दोनों सड़कों के निर्माण से जल्दी ही दर्जनों ग्रामों की ग्रामीण आबादी, कृषकों, व्यापारियों को आवागमन की सुविधा हो सकेगी।
-
प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) में आवासों के निर्माण के लिये 384 करोड़ से अधिक की राशि आवंटित

 नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) अंतर्गत स्वीकृत बीएलसी घटक परियोजनाओं में स्वीकृत आवासों के लिये कुल 384 करोड़ 38 लाख 13 हजार रुपये विभिन्न किश्तों के रूप में आवंटित किये गये हैं। मंत्री श्री सिंह ने कहा है कि आवंटित राशि का सदुपयोग कर आवासों का निर्माण शीघ्र पूरा किया जाये।



     अपर आयुक्त-सह-मिशन संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास डॉ. सतेन्द्र सिंह ने जानकारी दी है कि एक लाख 26 हजार 59 आवासों के लिये पहली किश्त के रूप में 156 करोड़ 55 लाख 67 हजार रुपये, एक लाख 47 हजार 292 आवासों के लिये दूसरी किश्त के रूप में 70 करोड 97 लाख 21 हजार रुपये और तीसरी किश्त के रूप में एक लाख 17 हजार 750 आवासों के लिये 156 करोड़ 85 लाख 25 हजार रुपये की राशि जारी की गई है। आवासों का निर्माण विभिन्न नगरीय निकायों में किया जा रहा है।

Share:

आंगनबाडी कार्यकर्ताओं की हड़ताल 28 वाँ दिन , 11 आंगनबाडी कार्यकर्ता सरे भरते हुए पहुंची बाघराज मंदिर ★ तीन आंगनबाडी कार्यकर्ता हड़ताल पर हुई बेहोश


आंगनबाडी कार्यकर्ताओं की हड़ताल 28 वाँ दिन , 11 आंगनबाडी कार्यकर्ता सरे भरते हुए पहुंची बाघराज मंदिर 
 
★  तीन आंगनबाडी कार्यकर्ता हड़ताल पर हुई बेहोश 

सागर । आंगनबाडी कार्यकर्ताओं/सहायिकाओं की निरंतर 28 दिन से चल रही हडताल में आज भीषण गर्मी के चलते 3 आंगनबाडी कार्यकर्ता बेहोश हो गई जिन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं हडताल स्थल से 11 आंगनबाडी कार्यकर्ता अपनी मांगों की मन्नत लेकर सरे भरते हुए बाघराज मातारानी मंदिर दरबार में पहुंचकर मातारानी से शासकीय वेतन भोगी घोषित किए जाने का वरदान मांगा। संघ की अध्यक्ष श्रीमती लीला शर्मा ने कहा कि प्रदेश भर में चिलचिलाती धूप में चल रही आंगनबाडी कार्यकर्ता/सहायिकाओं की जोरदार हडताल के बाबजूद सरकार के कानो में जू नहीं रेग रहा। 



राज्य भर की आंगनबाडी कार्यकर्ताओं ने वरचुअल मीटिंग करते हुए राजधानी कूच करने का निर्णय लिया है। वरचुअल मीटिंग में दो जिलो की कार्यकर्ताओं ने सुझाव दिया कि यदि सरकार हजारों आंगनबाडी कार्यकर्ताओं की हडताल को नजर अंदाज कर रही है तो वो भोपाल पहुंचकर राजा भोज तालाब, भोपाल में जल समाधि लेने में भी पीछे नहीं हटेगी। वहीं हडताल स्थल पर आज दिन भर आंगनबाडी कार्यकर्ताओं ने देवी भजन गाकर मध्यप्रदेश सरकार  को सदबुद्धि आने की कामना की। 
श्रीमति लीलाशर्मा का कहना है कि भाजपा सरकार कान खोलकर सुनले यदि आंगनबाडी कार्यकर्ता /सहायिका सरकारी कर्मचारी घोषित नहीं हुये तो प्रदेश में भाजपा को हराने के लिए आंगनबाडी कार्यकर्ता/सहायिका घर घर में बिगुल बजाएगी। हडताल में शिवसेना उपराज्य प्रमुख पप्पू तिवारी, संगठन प्रमुख हेमराज आलू, दीपक सिंह लोधी, विकास यादव, सचिन जैन, अमन ठाकुर, रेखा बुधोलिया (टड़ा), लक्ष्मी चौरसिया, निशा परमार, मधु कोरी, नेहा कुशवाहा, लीला पटैल, कमला पटैल, प्रतिभा सोनी, मधु सोनी, मीना रैकवार, निधि चौरसिया, ममता सोनी, माया सोनी, लीला पाठक, द्रोपती यादव, शिल्पी कोरी, मेनका भदोरिया, मीना विश्वकर्मा, जयश्री पाठक, मीना अहिरवार, अनीता अहिरवार, मनीषा गुप्ता, जीराबाई अहिरवार, रजनी पाठक, नर्वद लोधी, अमीता पटैरिया, वर्षा चढार, रेवती ठाकुर, मनीषा दुबे, शारदा पचौरी, गायत्री राय, रीना राय, लक्ष्मी, वंदना चढार, देवकुमारी आदिवासी, खेमा, ममता, भागवती साहू, गीता प्रजापति, राजकुमारी शुक्ला, कृष्णा लोधी, कमला पटैल सहित सैकडों की संख्या में कार्यकर्ता / सहायिका उपस्थित थी। 




Share:

Archive