MP : लोकायुक्त पुलिस ने रेंजर को 50 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा , ★ सब इंस्पेक्टर से मांगे थेट्रैक्टर ट्रॉली छोड़ने के एवज में दो लाख रुपये
मंत्री गोपाल भार्गव की भक्ति ★प्राचीन खैर माता मंदिर में किया पाठ
बड़ा बाजार छात्र संघ के अध्यक्ष शुभम घोषी एवं संतोष सोनी मारुति के स्वर्णकार समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर निकली वाहन रैली
सागर । बड़ा बाजार छात्र संघ अध्यक्ष पद पर शुभम घोषी के निर्वाचित होने पर एवं संतोष सोनी मारुति स्वर्णकार समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर आज भव्य वाहन रैली का आयोजन किया गया वाहन रैली का एवं श्री शुभम घोसी और संतोष सोनी मारुति का लोगों ने जगह-जगह पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया वाहन को रैली मोती नगर चौराहा स्थित गौ सेवा संघ कार्यालय से पूर्व महापौर श्री अभय धरे छात्र संघ के संरक्षक श्रीलालचंद घोषी पप्पू गुप्ता पप्पू तिवारी छात्र संघ के संयोजक नरेंद्र चौबे प्रदीप राजोरिया जगन्नाथ गोरैया शंभू खटीक मस्तराम घोसी रितेश मिश्रा अर्पित मिश्राआदि ने हरी झंडी दिखाकर वाहन रैली को रवाना किया ।
छात्र संघ के संरक्षक श्री लाल चंद घोषी ने नवनिर्वाचित छात्र संघ अध्यक्ष अति शीघ्र कार्यकारिणी गठन करने का आह्वान किया। वाहन रैली का संचालन छात्र संघ के संयोजक डॉक्टर नरेंद्र चौबे एवं प्रदीप राजोरिया और आभार छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष श्री शंभू खटीक ने व्यक्त किया। अवसर पर आनंद घोषी आदर्श साहू कौशल घोषी सपन ताम्रकार गोलू घोषी कार्तिक साहू हनी घोषी सुरेश सोनी राजू सोनी सुनील विश्वकर्मा अभिषेक सोनी नीलू घोसी सोनू साहू बड़ी संख्या में छात्र संघ के पदाधिकारी वाहन रैली में उपस्थित रहे।
अधिकारी-कर्मचारी मुख्यालय पर रहना सुनिश्चित करें, अन्यथा नोकरी नही करे : मंत्री भूपेन्द्र सिंह★ समीक्षा बैठक में मंत्री ने दी सख्त हिदायत
आंगनबाडी कार्यकर्ताओं की हड़ताल 28 वाँ दिन , 11 आंगनबाडी कार्यकर्ता सरे भरते हुए पहुंची बाघराज मंदिर ★ तीन आंगनबाडी कार्यकर्ता हड़ताल पर हुई बेहोश
व्यापम घोटाला - 3 ,कांस्टेबल भर्ती, शिक्षक वर्ग -3 में हुये फर्जीवाड़े की सी.बी.आई जांच की मांग , ★NSUI कार्यकर्ताओ पर वाटर केनन से रोका, प्रदेश अध्यक्ष मंजुल त्रिपाठी सहितअनेक गिरफ्तार
प्रदर्शन मे मुख्य रूप से पूर्व सांसद आनन्द अहिरवार, राकेश राय, दीपक दुबे,विजय साहू, देवेन्द्र कुर्मी, महेश जाटव,, अनुराग ठाकुर, जितेंद्र चौधरी, राजू डिस्क, सुरेन्द्र करोसिया, मुकेश खटीक, बलराम साहू, राहुल गर्ग, बसीम खान,संजय रोहिदास, गोपाल तिवारी,पवन केशरवानी, मनोज पवार, राकेश सरवैया, तोता यादव, ठाकुर दास कोरी, सुधीर जैन, राहुल जाटव, निशांत आठिया, अभिषेक तिवारी, शुभम उपाध्याय, आंनद अहिरवार, रीतेश रोहित, मोनू भाईजान, दीपक कुर्मी,भूरे खटीक, नरेश कुमार राजा राय, आसिफ खान, अजय राजा,विरेन्द्र वर्मा, चंदन रैदास, मयंक कटारे, रविकेश तिवारी,सन्दीप रैदास, सुभाष चौधरी, प्रभात व्यास, शेख रिजवान, देवेंद्र पटेल गढ़ाकोटा, बंटी कोरी, कन्नू कोरी सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
चिकित्सा शिक्षक संघ की बैठक ,मांगो को लेकर दी दो महीने की मोहलत
डॉ गौर विवि : हिमालय के ‘लिटिल आइस एज’ पर शोध के लिए भूगोल विभाग के डॉ. राकेश सैनी को मिला 79.52 लाख का प्रोजेक्ट
डॉ गौर विवि : हिमालय के ‘लिटिल आइस एज’ पर शोध के लिए भूगोल विभाग के डॉ. राकेश सैनी को मिला 79.52 लाख का प्रोजेक्ट
सागर. 03 अप्रैल. डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर के सामान्य एवं अनुप्रयुक्त भूगोल विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ राकेश सैनी (पीआई) को विज्ञान एवं इंजीनियरिंग अनुसंधान बोर्ड (एसईआरबी), भारत सरकार से 79.52 लाख का अनुदान प्राप्त हुआ. यह शोध परियोजना 3 वर्ष के लिए स्वीकृत की गई है. यह अनुदान उन्हें पश्चिमी हिमालय क्षेत्र के ‘लिटिल आइस एज’ (हिम युग) की शैली पर शोध-अध्ययन करने के लिए मिला है। उनके साथ डॉ संजय देसवाल, सहायक प्रोफेसर गवर्नमेंट कॉलेज छारा (झज्जर) भी सह शोध पर्यवेक्षक के रूप में काम करेंगे।. इस परियोजना के अंतर्गत हिमालयी क्षेत्र में लगभग 4000 से 5000 मीटर ऊंचाई पर स्थित लाहौल स्पीति और लद्दाख में शोध एवं अध्ययन किया जाएगा। डॉ राकेश सैनी ने बताया कि परियोजना राशि के अंतर्गत कई उपयोगी उपकरणों, शोध सहायकों और फील्डवर्क आदि सहित सभी सहायता प्रदान की गई है. डॉ सैनी की इस उपलब्धि पर कुलपति प्रो नीलिमा गुप्ता ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। विभाग के सभी शिक्षकों ने भी अपनी शुभेच्छा प्रेषित की हैं।
विश्वविद्यालय:
भूगोल विभाग के विद्यार्थियों ने किया रूग्णता सर्वेक्षण
सागर. 03 अप्रैल. डॉ हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग के बी.एससी. छठवें सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने बरारु-पटकुई गांव में कोर्स समन्वयक डॉ. हेमंत पाटीदार एवं डॉ. सतीश सी. के निर्देशन में रूग्णता (मोर्बिडिटी) पर सर्वेक्षण किया. इसके अंतर्गत विद्यार्थियों ने इन दोनों गाँवों के कुल 180 परिवारों के बीच जाकर उनके स्वास्थ्य की स्थितियों के बारे जानकारी का संकलन किया. कोर्स समन्वयक डॉ. हेमंत ने बताया कि मानव विकास में स्वास्थ्य अत्यंत ही महत्वपूर्ण पहलू होता है। ऐसे में रूग्णता के कारणों एवं रोकथाम के संभावित उपायों का अध्ययन अत्यंत ही प्रासंगिक है।
उन्होंने बताया कि इस
सर्वेक्षण के माध्यम से हम यह भी पता लगाने की कोशिश करेंगे कि लोगों की
सामाजिक-आर्थिक स्थितियाँ उनके स्वास्थ्य को कैसे प्रभावित करती हैं. इससे रूग्णता
पर सामाजिक, आर्थिक एवं व्यावहारिक कारणों
के प्रभावों को समझने में मदद मिलेगी । इस सर्वेक्षण में शोध छात्र राहुल मिश्रा,
कुंदन
परमार एवं शुभम पटेल सहित कई विद्यार्थियों ने सहयोग किया।