शिवजीत कंग बने सागर जिला पटवारी संघ के नए अध्यक्ष

शिवजीत कंग बने  सागर जिला पटवारी संघ के नए अध्यक्ष

सागर। मध्यप्रदेश पटवारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेंद्र सिंह बघेल ने सागर जिले के पटवारी संघ अध्यक्ष पद पर शिवजीत कंग को बतौर कार्यवाहक अध्यक्ष तैनात किया है।
गौरतलब है कि सागर जिले में पटवारी संघ लगभग निष्क्रीय पड़ा था। विगत दिनों प्रदेश व्यापी पटवारी आंदोलन में सागर जिला पटवारी संघ की भागीदारी न के बराबर रही थी इस कारण पटवारी गणों में रोष व्याप्त था। 



उलेखनीय है कि सागर जिला राजस्व मंत्री के गृह जिले में पटवारी संघ और उसके कमान अधिकारी की भूमिका नीतिगत मामलों में अहम होती है।श्री कंग इसके पूर्व भारतीय सेना में मत्वपूर्ण योगदान दे चुके हैं। इनकी नियुक्ति से  निष्क्रीय पड़े संघ में नई ऊर्जा आशा और पटवारी गणों में आत्म विश्वास जाग्रत हुआ है।
श्री कंग ने बताया कि अब शीघ्र ही पटवारी गणों के हित संरक्षण के लिए जिले में साथ ही तहसील स्तर पर विधिवत चुनाव के माध्यम से नई कार्यकारणी का गठन कर पटवारी गणों को लामबंद कर सक्रीय किया जाएगा।


Share:

मंगल ग्रह का 8 अप्रेल से होगा परिवर्तन, जाने क्या असर पड़ेगा राशियों पर★ पण्डित अनिल पांडेय

मंगल ग्रह का 8 अप्रेल से होगा परिवर्तन, जाने क्या असर पड़ेगा राशियों पर

★ पण्डित अनिल पांडेय


भुवन विजय पंचांग के अनुसार मंगल ग्रह 8 अप्रैल को 5:42 प्रातः काल पर तथा पुष्पांजलि पंचांग के अनुसार 7 अप्रैल को दिन में 2:00 बज कर 47 मिनट पर मकर राशि से कुंभ राशि में गोचर कर रहा है । मकर राशि में  मंगल उच्च का होता है ।   इस कारण मंगल मकर राशि में अत्यंत बलवान होता है। कुंभ राशि का स्वामी शनि है जो न मंगल का मित्र है  और ना  शत्रु। इस प्रकार मंगल की शक्ति मकर राशि कुंभ राशि में आने पर काफी कम हो जाती है । आइए  अब हम मंगल के इस गोचर का विभिन्न राशियों पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में चर्चा करते हैं।

मेष राशि
मंगल आपके एकादश भाव में है जहां से  वह दूसरे पंचम और छठे भाव देख रहा है । इस परिवर्तन से आपका व्यवसाय ठीक चलेगा । संतान को उन्नति प्राप्त होगी एवं शत्रुओं का विनाश होगा । आपको चाहिए कि आप शुक्रवार को चावल का दान दें।


वृष राशि
वृष राशि के जातकों के लिए मंगल दशम भाव में रहेगा । जहां से वह लग्न चतुर्थ भाव एवं पंचम भाव पर दृष्टि डालेगा । कार्यालय में आपको उन्नति प्राप्त होगी । स्वास्थ्य थोड़ा कमजोर हो सकता है । माताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । संतान को कष्ट होगा  । अध्ययन ठीक नहीं चलेगा । आपको चाहिए कि आप बुधवार को गाय को हरा चारा खिलाएं।


मिथुन राशि 
भाग्य से आपको सामान्य मदद मिलेगी । खर्चे में कमी आएगी । भाइयों से संबंध ठीक रहेगा ।  माताजी  को कष्ट हो सकता है । जनता में आप की प्रसिद्धि में कमी आएगी । आपको चाहिए कि आप भगवान शिव का जल से अभिषेक करवाएं।


कर्क राशि
धन लाभ का योग है । भाइयों से तकरार बढ़ेगी । राज्य से मदद नहीं मिलेगी । छात्रों को अध्ययन में बाधा होगी । छोटी मोटी दुर्घटना का योग है । आपको चाहिए कि आप शनिवार के दिन शनि मंदिर में जाकर शनि देव का पूजन करें।

सिंह राशि
 आपका स्वास्थ्य ठीक होगा । जीवन साथी के स्वास्थ्य में कमी आएगी । जीवन साथी के साथ आपका कठोर वार्तालाप हो सकता है । प्रेम संबंधों में गिरावट होगी । राज्य से मदद कम मिलेगी । धन की हानि होगी । भाग्य में कमी आएगी । माताजी को कष्ट हो सकता है । आपको चाहिए कि आप शनिवार को दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर सात बार हनुमान चालीसा का जाप करें।

कन्या राशि
शत्रुओं की हार होगी । स्वास्थ्य में गिरावट होगी । खर्चे में कमी आएगी । भाग्य कम साथ देगा । छोटी मोटी दुर्घटना हो सकती है । भाइयों के साथ संबंध खराब हो सकते हैं । आपको चाहिए कि आप घर की बनी पहली रोटी गौ माता को दें।


तुला राशि
छात्रों की पढ़ाई में बाधा आएगी । संतान को कष्ट होगा । धन की वृद्धि हो सकती है । दुर्घटना का योग है । जीवनसाथी को कष्ट होगा । आपको चाहिए कि आप चीटियों को दाना दें।

वृश्चिक राशि
कार्यालय में आपकी स्थिति मजबूत होगी । धन की कमी होगी । जीवन साथी के साथ संबंध सामान्य रहेंगे । नए प्रेम संबंध नहीं बनेंगे । रोग में वृद्धि होगी । आपको चाहिए कि आप रुद्राष्टक का पाठ करें।


धनु राशि
भाई बहनों के साथ सामान्य संबंध रहेंगे । छात्रों की पढ़ाई में बाधा आ सकती है । भाग्य ठीक-ठाक कार्य करेगा । शत्रु परास्त होंगे । राज्य से कष्ट होगा । आपको चाहिए कि आप मंगलवार को किसी मंदिर में जाकर गरीबों को गेहूं का दान दें ।

मकर राशि
धन में कमी होगी भाग्य साथ नहीं देगा छात्रों की पढ़ाई में बाधा आएगी एक्सीडेंट होने की संभावना है माताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा राज्य से सामान्य संबंध रहेंगे। आपको चाहिए कि आप मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर लाल रंग का फूल हनुमान जी को चढ़ाएं ।

कुंभ राशि 
आप के लग्न में मंगल बैठा हुआ है । आपका स्वास्थ्य सामान्य रहेगा । प्रेम संबंधों में वृद्धि हो सकती है । जीवन साथी के साथ संबंध उत्तम रहेंगे । दुर्घटनाओं से बचने हेतु प्रयास करें । कार्यालय में आपकी हालत सामान्य रहेगी । भाई बहनों के साथ भी सामान्य संबंध रहेंगे । आपको चाहिए कि आप मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर गुड़ का प्रसाद चढ़ाएं और उसे गरीबों के बीच वितरित कर दे।


मीन राशि
 आपको कचहरी के कार्यों में विजय मिल सकती है । आपके पराक्रम में कमी आएगी । शत्रु परास्त हो जाएंगे । रोगों पर विजय मिलेगी । भाग्य कम साथ देगा । धन आने की संभावना कम है । जीवनसाथी को कष्ट होगा । आपको चाहिए कि आप मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर लाल रंग के फूल हनुमान जी को चढ़ाएं।
 जय मां शारदा।

 निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ और वास्तु शास्त्री
स्टेट बैंक कॉलोनी मकरोनिया
 सागर। 470004
 मोबाइल 8959594400
 व्हाट्सएप 7566503333
Share:

डॉ गौर विवि : 26 अप्रैल को होगा तीसवाँ दीक्षांत समारोह

डॉ गौर विवि : 26 अप्रैल को होगा तीसवाँ दीक्षांत समारोह



सागर. 29  मार्च. डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर के 30 वें दीक्षांत समारोह की जारी संशोधित अधिसूचना के अनुसार माह 26 अप्रैल 2022 दिन मंगलवार को आयोजित होगा. दीक्षांत समारोह में सीबीसीएस प्रणाली के अंतर्गत वर्ष 2020 और 2021 में उत्तीर्ण नियमित स्नातक एवं स्नातकोत्तर तथा 15 नवंबर 2019 के उपरान्त पी-एचडी, डी.एस.सी अथवा डी.लिट उपाधि अर्जित अभ्यर्थी दीक्षांत समारोह में सम्मिलित हो सकते हैं. इसके लिए अभ्यर्थियों को विश्वविद्यालय पर अपलोड की गई सूचना अनुसार दिए गये लिंक पर निर्धारित शुल्क के साथ रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा. जो अभ्यर्थी दीक्षांत समारोह में उपस्थिति के बिना डिग्री प्राप्त करना चाहते हैं, वे भी निर्धारित शुल्क के साथ रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. दीक्षांत समारोह के उपरांत डिग्री उनके पते पर प्रेषित की जायेगी. 



जिन छात्रों ने पूर्व में पंजीयन कराया है उन्हें पुनः पंजीयन करने की आवश्यकता नहीं है. पंजीकृत छात्रों को प्रवेश पास /पत्र जारी कर दिया जायेगा. 
दीक्षांत समारोह के मुख्य समन्वयक प्रो. नवीन कानगो  ने बताया कि अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाईट पर दिए गये लिंक पर 05 अप्रैल 2022 की रात्रि तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. जो अभ्यर्थी दीक्षांत समारोह में व्यक्तिशः सम्मिलित होंगे उन्हें दीक्षांत पोशाक प्रदान किया जाएगा जिसे वे स्मृति के रूप में रख सकते हैं. समारोह में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए दीक्षांत पूर्वाभ्यास भी आयोजित होगा जिसकी सूचना विश्वविद्यालय वेबसाईट पर अलग से दी जायेगी. सभी अभ्यर्थियों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा.
Share:

डॉ गौर विवि : अब डिजिलॉकर पोर्टल पर उपलब्ध रहेगी विद्यार्थियों की मार्कशीट

डॉ गौर विवि : अब  डिजिलॉकर पोर्टल पर उपलब्ध रहेगी विद्यार्थियों की मार्कशीट

सागर. 29  मार्च. डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर के डिजिटल अकादमिक सर्टिफिकेट्स (डिग्री, डिप्लोमा, एवं ग्रेड शीट अब डीजीलाकर पर उपलब्ध है. वर्ष 2021 में जिन विद्यार्थियों ने सीबीसीएस माध्यम से पाठ्यक्रम पूर्ण किया है वे विश्वविद्यालय की वेबसाईट पर दिए गये लिंक पर जाकर अपना डिजिलॉकर खाता बना सकते हैं. डीजीलाकर खाता बनाने की सम्पूर्ण प्रक्रिया विश्वविद्यालय वेबसाईट पर उपलब्ध है. वेबसाईट के एनएडी भाग में जाकर खाते के निर्माण की प्रक्रिया का का अवलोकन किया जा सकता है.


 सभी छात्र डिजिलॉकर पोर्टल से अपनी आवश्यक डिग्री और ग्रेड शीट निकाल सकते हैं। इस पोर्टल पर खाता बना लेने से विद्यार्थी के अकादमिक सर्टिफिकेट का वेरीफिकेशन में भी सुविधा होगी. साथ ही मूल प्रमाण-पत्र के साथ ले जाने की बाध्यता से भी राहत मिल सकेगी.
Share:

टैक्स बार एसोसिएशन सागर के अध्यक्ष बने एड.रामवतार यादव


टैक्स बार एसोसिएशन सागर के अध्यक्ष बने एड.रामवतार यादव


सागर।  टैक्स बार एसोसिएशन सागर के द्विवार्षिक 2022-24 चुनाव समपन्न किये गए। जिसमे निर्वाचित पदाधिकारी सभी सदस्यों के समक्ष निर्वाचित किये गए। इनमेअध्यक्ष एड. रामअवतार यादव
उपाध्यक्ष आर.डी. बड़ोनिया(ca),  उपाध्यक्ष (बीना)-एड.यशवंत जैन, सचिव एड.दीपक जैन, कोशाध्यक्ष एड. उदय कुमार शर्मा सह- सचिव  एड. हितेश भंडारी बने। 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


निर्वाचन अधिकारी के रूप में श्री एड.हर्षवर्द्धन दिवाकर एवं उनके साथ उनके सहयोगी एड. आकाश गोदरे एवं प्रशांत केशरवानी द्वारा चुनाव की प्रक्रिया को पूर्ण किया गया। इस चुनाव में सीनियर अधिवक्ता श्री पी.सी.जैन , श्री नरेन्द्र भंडारी, श्रीमति हेमलता सरवैया एवं अन्य सभी सदस्यगण एवं चार्टेड अकाउंटेंट शामिल थे। मंच संचालन एड.पवन पाठक द्वारा किया गया एवं आभार अधिवक्ता अनिल चौदा द्वारा किया गया।
Share:

SAGAR : आयोडीन नमक से नकली सेंधा नमक बनाने वाली फेक्ट्री पर छापा, दो हजार किलो नकली नमक जब्त,★ नवरात्रि त्यौहार पर सेंधा नमक खपाने की थी तैयारी

 
SAGAR : आयोडीन नमक से नकली सेंधा नमक बनाने वाली फेक्ट्री पर छापा, दो हजार किलो नकली नमक जब्त,

★ नवरात्रि त्योहार पर सेंधा नमक खपाने की थी तैयारी

सागर । आगामी दो अप्रेल से नवरात्रि पर्व शुरू हो रहा है। इस दौरान श्रद्धालु उपवास रखते है और सेंधा नमक का उपयोग करते है।  इसका फायदा  व्यापारी नकली सेंधा बनाकर  बेचने से नही चूक रहे है। एमपी के सागर में आयोडाईज्ड नमक से  नकली सेंधा नमक बनाने वाली एक फैक्ट्री को खाद्य विभाग ने पकड़ा है।  यहां करीब 2000 किलो नकली नमक एक ब्रांड के साथ पैक करते हुए पकड़ा है। फेक्ट्री को सील कर दिया गया है। आयोडीन गुक्त नमक को पीसकर इसमें कुछ सेंधा नमक मिलाकर पैक करते थे।

मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देश पर जिला सुरक्षा खाद्य अधिकारी श्री अमरीश दुबे द्वारा तिलक गंज सागर पापड़ मसाला उद्योग में आयोडीन नमक सेंधा नमक बनाए जाने की सूचना प्राप्त हुई थी। जिस पर छापामार कार्रवाई की गई श्री दुबे ने बताया कि जांच करने पर बड़ी मात्रा में नकली सेंधा नमक ,आयोडीन नमक से बनाते हुए पाया गया।  श्री दुबे ने बताया कि यह फैक्ट्री श्री मनोज जैन की है । जिसकी कीमत 30 हजार रुपये है।

पंजीकृत मैरिज गार्डन में समस्त मूलभूत सुविधाएं हों मौजूद : कलेक्टर★ पंजीकृत, अपंजीकृत और अनाधिकृत मैरिज गार्डन की सूची जारी★ 30 अप्रैल तक कराएं


उन्होंने बताया कि फैक्ट्री से 2000 किलो नकली नमक को जप्त कर फैक्ट्री को सील किया गया है। उन्होंने बताया कि इस फैक्टरी का किसी भी प्रकार का लाइसेंस भी नहीं पाया गया। नवरात्रि त्यौहार को लेकर इस नमक को खपाने की तैयारी थी।




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


Share:

एमआर यूनियन ने की हड़ताल, निकाली रैली

एमआर यूनियन ने की हड़ताल, निकाली रैली

 सागर। मध्य प्रदेश मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव यूनियन के द्वारा सी आई टी यू संयुक्त ट्रेड यूनियन एवं राष्ट्रीय संगठन एफ एम आर ए आई के आह्वान पर दो दिवसीय 28-29 मार्च हड़ताल के पहले दिन आम सभा, वाहन रैली एवं धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया ! जिसमें लगभग 200 दवा प्रतिनिधियों ने भाग लिया इस संबंध में चर्चा करते हुए संगठन के सचिव सचिन तलरेजा ने बताया की इस हड़ताल में मुख्य मांगे - केंद्र सरकार से न्यूनतम वेतन ₹26000 लागू करना, चार काले श्रम कानून को हटाकर SPE एक्ट 1976 को लागू करना, सेक्शन 2J के अंतर्गत सेल्स प्रमोशन को उद्योग का दर्जा प्रदान करना आदि मांगे शामिल है ! इसके अलावा आवश्यक वस्तुओं एवं दवाओं पर जीएसटी हटाना एवं दवाओं की ऑनलाइन बिक्री पर रोक लगाना आदि मांगे शामिल हैं ! 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


हड़ताल को सफल बनाने में अध्यक्ष अनादि रावत उपाध्यक्ष नीरज दुबे कोषाध्यक्ष सुनील जैन सह सचिव,महेंद्र राय, अमित तिवारी, दिनेश पटेल राहुल शर्मा वीरेंद्र गोस्वामी नीलेश जैन वीरेंद्र कुशवाहा जोहेब आशीष सोनी अभिषेक आनंद दुबे अवधेश खरे गेंदा लाल कोष्टी अनुराग पांडे अजय द्विवेदी तारिक खान नरेंद्र लोधी एवं अनेक एम आर का सहयोग रहा !
Share:

पंजीकृत मैरिज गार्डन में समस्त मूलभूत सुविधाएं हों मौजूद : कलेक्टर★ पंजीकृत, अपंजीकृत और अनाधिकृत मैरिज गार्डन की सूची जारी★ 30 अप्रैल तक कराएं पंजीयन, अन्यथा किये जाएंगे निरस्त

पंजीकृत मैरिज गार्डन में समस्त मूलभूत सुविधाएं हों मौजूद : कलेक्टर
★ पंजीकृत, अपंजीकृत और अनाधिकृत मैरिज गार्डन की सूची जारी
★ 30 अप्रैल तक कराएं पंजीयन,  अन्यथा किये जाएंगे निरस्त

सागर । पंजीकृत मैरिज गार्डनों में पार्किंग सहित समस्त मूलभूत सुविधाएं मौजूद हों। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने दिये हैं। उन्होंने कहा कि,  मैरिज गार्डन में समुचित पार्किंग व्यवस्था न होने पर उनका लाइसेंस भी निरस्त किया जाए।
पिछले दिनों हुई सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में लिए गए निर्णय के आधार पर जिला प्रशासन ने ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शहर के मैरिज गार्डनों पर कसावट की है।



कलेक्टर श्री आर्य के निर्देश पर सिटी मजिस्ट्रेट एवं अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती सपना त्रिपाठी ने नगर निगम के साथ शहर में संचालित हो रहे मैरिज गार्डन की जांच की, जिसके उपरांत शहर में संचालित पंजीकृत, अपंजीकृत और अनाधिकृत मैरिज गार्डन की सूची जारी की है। इस सूची के अनुसार नगर निगम क्षेत्र में 14 पंजीकृत मैरिज गार्डन संचालित हो रहे हैं। जबकि, 14 मैरिज गार्डन अपंजीकृत हैं तथा 5 मैरिज गार्डनों को अनाधिकृत घोषित किया गया है।
सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में जिले की ट्रैफिक व्यवस्था सुदृढ़ बनाने और शादी/ समारोह के लिए संचालित किए जा रहे मैरिज गार्डन का नियमानुसार संचालन सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया था।
नगर निगम आयुक्त श्री आरपी अहिरवार ने बताया कि, अपंजीकृत मैरिज गार्डन संचालकों को आगामीअप्रैल माह के भीतर पंजीयन कराना आवश्यक होगा अन्यथा की स्थिति में 1 मई 2022 को ऐसे सभी अपंजीकृत मैरिज गार्डन भी निरस्त घोषित कर दिए जाएंगे।





उल्लेखनीय है कि, 8 मार्च 2022 को सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में हुई चर्चा के अनुसार शहर की ट्रैफिक एवं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत मैरिज गार्डनों का नियमानुसार संचालन सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया था। जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई है।

ये हैं पंजीकृत मैरिज गार्डन

जारी की गई सूची के अनुसार शहर में 14 पंजीकृत मैरिज गार्डन है जिनमें ग्रेंड पैलेस (राजीव नगर बार्ड), मलैया मैरिज गार्डन, ग्रीनवेली मैरिज गार्डन, राम सरोज पैलेस, लक्ष्मीनारायण गार्डन, गुजराती धर्मशाला
(कच्छकड़वा), सागर सरोज गार्डन, होटल वरदान, एम. एस. गार्डन, जिन्नत मैरिज गार्डन, दा हेरिटेज, रॉयल पैलेस ,स्तुति मैरिज गार्डन, प्रेमपरिणय मैरिज गार्डन शामिल हैं।



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


अपंजीकृत मैरिज गार्डन में होटल दीपक, संगम होटल, अमन मैरिज गार्डन, वृन्दावन मैरिज गार्डन, निर्मल बंधन, वृन्दावन मंदिर, पटेल मैरिज गार्डन,कि साहू धर्मशाला, आदर्श गार्डन मोतीनगर,राघव गार्डन, सेंचुरी गार्डन, राजा मैरिज गार्डन, आस्था मैरिज गार्डन और आर्य समाज ट्रस्ट शामिल हैं।

जबकि अनाधिकृत मैरिज गार्डनों में गेडा जी धर्मशाला, सागर सेलिब्रेशन, सिटी मैरिज गार्डन, उत्सव भवन और त्रयंबकेराज पैलेस को घोषित किया गया है।
Share:

Archive