Editor: Vinod Arya | 94244 37885

मंगल ग्रह का 8 अप्रेल से होगा परिवर्तन, जाने क्या असर पड़ेगा राशियों पर★ पण्डित अनिल पांडेय

मंगल ग्रह का 8 अप्रेल से होगा परिवर्तन, जाने क्या असर पड़ेगा राशियों पर★ पण्डित अनिल पांडेय भुवन विजय पंचांग के अनुसार मंगल ग्रह 8 अप्रैल को 5:42 प्रातः काल पर तथा पुष्पांजलि पंचांग के अनुसार 7 अप्रैल को दिन में 2:00 बज कर 47 मिनट पर मकर राशि से कुंभ राशि में गोचर कर रहा है । मकर राशि में  मंगल उच्च का होता है ।   इस कारण मंगल मकर राशि में अत्यंत बलवान होता है। कुंभ राशि का स्वामी शनि है जो न मंगल का मित्र है  और ना ...
Share:

डॉ गौर विवि : 26 अप्रैल को होगा तीसवाँ दीक्षांत समारोह

डॉ गौर विवि : 26 अप्रैल को होगा तीसवाँ दीक्षांत समारोह सागर. 29  मार्च. डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर के 30 वें दीक्षांत समारोह की जारी संशोधित अधिसूचना के अनुसार माह 26 अप्रैल 2022 दिन मंगलवार को आयोजित होगा. दीक्षांत समारोह में सीबीसीएस प्रणाली के अंतर्गत वर्ष 2020 और 2021 में उत्तीर्ण नियमित स्नातक एवं स्नातकोत्तर तथा 15 नवंबर 2019 के उपरान्त पी-एचडी, डी.एस.सी अथवा डी.लिट उपाधि अर्जित अभ्यर्थी दीक्षांत समारोह में सम्मिलित...
Share:

डॉ गौर विवि : अब डिजिलॉकर पोर्टल पर उपलब्ध रहेगी विद्यार्थियों की मार्कशीट

डॉ गौर विवि : अब  डिजिलॉकर पोर्टल पर उपलब्ध रहेगी विद्यार्थियों की मार्कशीटसागर. 29  मार्च. डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर के डिजिटल अकादमिक सर्टिफिकेट्स (डिग्री, डिप्लोमा, एवं ग्रेड शीट अब डीजीलाकर पर उपलब्ध है. वर्ष 2021 में जिन विद्यार्थियों ने सीबीसीएस माध्यम से पाठ्यक्रम पूर्ण किया है वे विश्वविद्यालय की वेबसाईट पर दिए गये लिंक पर जाकर अपना डिजिलॉकर खाता बना सकते हैं. डीजीलाकर खाता बनाने की सम्पूर्ण प्रक्रिया विश्वविद्यालय वेबसाईट पर उपलब्ध है. वेबसाईट के एनएडी भाग में जाकर खाते के निर्माण की प्रक्रिया का का अवलोकन किया जा...
Share:

टैक्स बार एसोसिएशन सागर के अध्यक्ष बने एड.रामवतार यादव

टैक्स बार एसोसिएशन सागर के अध्यक्ष बने एड.रामवतार यादवसागर।  टैक्स बार एसोसिएशन सागर के द्विवार्षिक 2022-24 चुनाव समपन्न किये गए। जिसमे निर्वाचित पदाधिकारी सभी सदस्यों के समक्ष निर्वाचित किये गए। इनमेअध्यक्ष एड. रामअवतार यादवउपाध्यक्ष आर.डी. बड़ोनिया(ca),  उपाध्यक्ष (बीना)-एड.यशवंत जैन, सचिव एड.दीपक जैन, कोशाध्यक्ष एड. उदय कुमार शर्मा सह- सचिव  एड. हितेश भंडारी बने। SAGAR : आयोडीन नमक से नकली सेंधा नमक बनाने वाली फेक्ट्री पर छापा,...
Share:

SAGAR : आयोडीन नमक से नकली सेंधा नमक बनाने वाली फेक्ट्री पर छापा, दो हजार किलो नकली नमक जब्त,★ नवरात्रि त्यौहार पर सेंधा नमक खपाने की थी तैयारी

 SAGAR : आयोडीन नमक से नकली सेंधा नमक बनाने वाली फेक्ट्री पर छापा, दो हजार किलो नकली नमक जब्त,★ नवरात्रि त्योहार पर सेंधा नमक खपाने की थी तैयारी सागर । आगामी दो अप्रेल से नवरात्रि पर्व शुरू हो रहा है। इस दौरान श्रद्धालु उपवास रखते है और सेंधा नमक का उपयोग करते है।  इसका फायदा  व्यापारी नकली सेंधा बनाकर  बेचने से नही चूक रहे है। एमपी के सागर में आयोडाईज्ड नमक से  नकली सेंधा नमक बनाने वाली एक फैक्ट्री को खाद्य...
Share:

एमआर यूनियन ने की हड़ताल, निकाली रैली

एमआर यूनियन ने की हड़ताल, निकाली रैली  सागर। मध्य प्रदेश मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव यूनियन के द्वारा सी आई टी यू संयुक्त ट्रेड यूनियन एवं राष्ट्रीय संगठन एफ एम आर ए आई के आह्वान पर दो दिवसीय 28-29 मार्च हड़ताल के पहले दिन आम सभा, वाहन रैली एवं धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया ! जिसमें लगभग 200 दवा प्रतिनिधियों ने भाग लिया इस संबंध में चर्चा करते हुए संगठन के सचिव सचिन तलरेजा ने बताया की इस हड़ताल में मुख्य मांगे - केंद्र सरकार...
Share:

पंजीकृत मैरिज गार्डन में समस्त मूलभूत सुविधाएं हों मौजूद : कलेक्टर★ पंजीकृत, अपंजीकृत और अनाधिकृत मैरिज गार्डन की सूची जारी★ 30 अप्रैल तक कराएं पंजीयन, अन्यथा किये जाएंगे निरस्त

पंजीकृत मैरिज गार्डन में समस्त मूलभूत सुविधाएं हों मौजूद : कलेक्टर★ पंजीकृत, अपंजीकृत और अनाधिकृत मैरिज गार्डन की सूची जारी★ 30 अप्रैल तक कराएं पंजीयन,  अन्यथा किये जाएंगे निरस्तसागर । पंजीकृत मैरिज गार्डनों में पार्किंग सहित समस्त मूलभूत सुविधाएं मौजूद हों। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने दिये हैं। उन्होंने कहा कि,  मैरिज गार्डन में समुचित पार्किंग व्यवस्था न होने पर उनका लाइसेंस भी निरस्त किया जाए।पिछले दिनों हुई सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में लिए गए निर्णय के आधार पर जिला प्रशासन ने ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शहर के मैरिज...
Share:

अब गवाहों को भी मिलेगी सुरक्षा

अब गवाहों को भी मिलेगी सुरक्षासागर ।कानून का शासन बनाये रखने के लिए आवश्यक है कि, अपराधिक मामलों में गवाह निडर होकर न्यायालय एवं पुलिस का सहयोग करें जिससे कि अपराधिक मामलों की जॉच, अभियोजन एवं विचारण पक्षपातरहित हो सकें। इसके लिए आवश्यक है कि गवाह एवं उसके परिवार के सदस्यों को पूर्ण रूप से सुरक्षा दी जावें। इस उद्देश्य से राष्ट्ीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा ‘‘साक्षी संरक्षण स्कीम-2018’’ तैयार की गयी है। स्कीम के अंतर्गत किसी साक्षी को सुरक्षा देने के संबंध में नियमानुसार निर्णय लेने के लिए प्रत्येक जिले में ‘‘सक्षम प्राधिकरण’’ का गठन...
Share:

www.Teenbattinews.com