SAGAR: लाठी से हत्या करने वाले आरोपी को आजीवन कारावास

SAGAR: लाठी से हत्या करने वाले आरोपी को आजीवन कारावास


सागर। न्यायालय- श्रीमान डी.पी. सिंह सिवाच अपर सत्र न्यायाधीश देवरी, जिला सागर के न्यायालय ने आरोपी नंदू उर्फ कुलदीप पिता प्रकाश आदिवासी उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम धवई थाना केसली जिला सागर को धारा 302 भादवि में आजीवन कारावास एवं 5000 रूपए के अर्थदण्ड से दण्डित करने का आदेश दिया। राज्य शासन की ओर से वरिष्ठ सहा. जिला अभियोजन अधिकारी लक्ष्मी प्रसाद कुर्मी ने शासन का पक्ष रखा। । घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि मृतक जीवन, चंदू साहू एवं लक्ष्मन दिनांक-19.11.2018 को ग्राम धवई रामलीला देखने शाम करीब 08 बजे गए थे रामलीला देखने के बाद जब करीब 12 बजे घर वापस आ रहे थे तो स्कूल के पास तुलसी की पूजा चल रही थी जहां पर काफी महिलाएं एवं आदमी थे तब जीवन, चंदू एवं लक्ष्मण स्कूल के पीछे लम्बरदार के खेत में बाथरूम करने गए थे। उसी समय प्रियंका आदिवासी की मां आगे उसके पीछे प्रियंका, उसके पीछे छोटू उर्फ सतीश लाठी लिए आ रहे थे, प्रियंका की मां आगे निकल गई, तब नंदू एवं छोटू बोले तुम लोग यहाॅं क्यों खड़े हो तो फरियादी ने कहा कि बाथरूम करने आए थे। इसी पर से छोटू एवं नंदू मां बहिन की गालियां देने लगे, मना किया तो जान से मारने की नियत से लाठी से जीवन के सिर में मारा जिससे वह गिर गया, जब लक्ष्मन बीच बचाव करने लगा तो उसे नंदू एवं छोटू ने कई बार लाठी से मारा, चंदू साहू मौके से भाग गया। जीवन एवं फरियादी लक्ष्मन नीचे गिर गए थे, हल्ला सुनकर बहुत सारे लोग आ गएथे, तब चैकीदार गंगाराम ने 108 को फोन लगाया था, 108 गाड़ी से उन्हें केसली अस्पताल ले गए जहां से सागर रिफर कर दिया। सागर में इलाज के दौरान जीवन की मृत्यु हो जाने से थाना गोपालगंज सागर में 0/18 का मर्ग दर्ज कर असल कायमी हेतु केसली भेजा गया। 

SAGAR : आयोडीन नमक से नकली सेंधा नमक बनाने वाली फेक्ट्री पर छापा, दो हजार किलो नकली नमक जब्त,★ नवरात्रि त्यौहार पर सेंधा नमक खपाने की थी तैयारी


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


दिनांक-20.11.2018 को आहत लक्ष्मन के कथनों के आधार पर देहाती नालसी लेख कर थाना केसली के अपराध क्रमांक 228/18 प्रथम सूचना रिपोर्ट लेखकर छोटु एवं नंदू के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया जाकर शव परीक्षण रिपोर्ट प्राप्त कर आहत लक्ष्मन का चिकित्सीय परीक्षण साक्षियों के कथन लेखबद्ध कर अनुसंधान के पश्चात् अभियोग पत्र न्यायिक दण्डाधिकारी सुश्री अरूंधती काकोड़िया के न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहाॅं से प्रकरण सत्र न्यायालय द्वारा विचारणीय होने से सत्र न्यायाधीश सागर को उपार्पित किया गया। जहाॅं से प्रकरण अंतरण द्वारा विधिवत निराकरण हेतु न्यायालय श्रीमान् डी.पी. सिंह सिवाच अपर सत्र न्यायाधीश देवरी को प्राप्त हुआ। विचारण दौरान अभियोजन ने महत्वपूर्ण तथ्य प्रस्तुत किये। माननीय न्यायालय द्वारा उभय पक्ष को सुना गया। न्यायालय द्वारा प्रकरण के तथ्य परिस्थितियों एवं अपराध की गंभीरता को देखते हुए व अभियोजन के तर्कों से सहमत होकर आरोपी नंदू उर्फ कुलदीप को धारा 302 भादवि में आजीवन कारावास एवं 5000 रूपए के अर्थदण्ड से दण्डित करने का आदेश दिया गया।

Share:

वनरक्षक 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया,लोकायुक्त पुलिस सागर की कार्यवाही

वनरक्षक 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया,लोकायुक्त पुलिस सागर की कार्यवाही
सागर।  लोकायुक्त पुलिस सागर ने दमोह  जिले के विभाग के मढिया दो के वनरक्षक को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। आरोपी ने जब्त शुदा ट्रेक्टर ट्राली को छोड़ने के एवज में रिश्वत ली थी। 
लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर यादव के अनुसार फरियादी  हक्काई  पटेल निवासी  ग्राम  पाठा  तह हटा जिला  दमोह ने कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी जिसमे आरोपी:- जितेन्द्र पटेल वनरक्षक मडियादो द्वारा वनविभाग  के प्र क्र 116/22 मे जप्त शुदा  ट्रेक्टर ट्राली को जिसे फरयादी को  सुपुर्दनामे में दिया गया था। इसके  एवज में दस हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है। 




आज लोकायुक्त पुलिस की टीम ने उसके सरकारी आवास मडियदो जिला दमोह में दस हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।  टीम में  निरीक्षक रोशनी जैन  एवं निरीक्षक मंजू सिंह व विपुस्था स्टाफ शामिल था। 




Share:

साप्ताहिक राशिफल : 28 मार्च से 3 अप्रैल 2022 तक ★ पण्डित अनिल पांडेय


साप्ताहिक राशिफल : 28 मार्च से 3 अप्रैल 2022 तक 
★ पण्डित अनिल पांडेय

जय श्री राम। परहित सरिस धर्म नहिं भाई , पर पीड़ा सम नहिं अधिमाई। अतः साफ है कि आपको निरंतर दूसरों के भले का कार्य करते रहना चाहिए। आप द्वारा किए गए भलाई के कार्य आपका भविष्य तय करते हैं । इस सप्ताह  आपके भविष्य में क्या है यह बताने के लिए मैं आप सभी के समक्ष उपस्थित हूं । आप सभी को पंडित अनिल पांडे का नमस्कार। आइए अब हम आप सभी को राशि भविष्यफल बताते हैं ।



मेष राशि
इस सप्ताह आपके लिए 28 मार्च तथा 2 और 3 अप्रैल आपके लिए शुभ है । इसके विपरीत 31 मार्च और 1 अप्रैल को आपको कोई भी कार्य सोच समझ कर करना चाहिए । इस सप्ताह आपको कार्यालय में प्रतिष्ठा प्राप्त होगी । स्वास्थ्य अच्छा रहेगा । कचहरी के कार्यों में विजय मिलेगी । व्यापार अच्छा चलेगा । धन आएगा । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह काले कुत्ते को रोटी खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

वृष राशि।
इस सप्ताह  अगर आप प्रयास करेंगे तो धन की अच्छी प्राप्ति होगी ।  कानूनी पचड़े से बचें । राज्य से लाभ होगा । भाग्य बहुत प्रबल है । इस सप्ताह आपके लिए 29 और 30 मार्च अनुकूल है । 2 और 3 अप्रैल को आपको सचेत रहकर कार्य करना चाहिए । आपको चाहिए कि आप बुध की शांति का उपाय करवाएं ।सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।


मिथुन राशि
राज्य से आपको लाभ होगा परंतु कानूनी पचड़े फंस सकते हैं । भाग्य ठीक है । आपके साथ कोई दुर्घटना हो सकती है । 31 मार्च और 1 अप्रैल आपके लिए उत्तम है । 28 मार्च को आपको संभल कर कार्य करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप गुरुवार का व्रत करें और पूरे सप्ताह विष्णु सहस्त्रनाम का जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।

कर्क राशि।
आपका भाग्य प्रबल है। पेट में कोई पीड़ा हो सकती है । कार्यालय में आप प्रभावी रहेंगे। सुख के सामग्री में वृद्धि होगी । माताजी को कष्ट हो सकता है । इस सप्ताह आपके लिए 28 मार्च तथा 2 और 3 अप्रैल शुभ और फलदायक है । 29 और 30 मार्च को आपको सचेत रहकर कार्य करना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह शनिदेव  पूजा पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है।



सिंह राशि
आपके पिताजी को कष्ट हो सकता है । कृपया उनका ध्यान रखें । भाग्य उत्तम है । आपको आग का भय हो सकता है । शत्रु समाप्त हो जाएंगे तथा नए शत्रु बनेंगे । इस सप्ताह आपके लिए 29 और 30 मार्च अनुकूल है । 31 मार्च और 1 अप्रैल को आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह राम रक्षा स्त्रोत का प्रतिदिन जाप करें ।  शुभ दिन मंगलवार है।

कन्या राशि।
आपके जीवनसाथी को कष्ट हो सकता है। आपके संतान की उन्नति होगी ।छात्रों को पढ़ाई में सफलता मिलेगी । इस सप्ताह आपके लिए 31 मार्च और 1 अप्रैल लाभदायक हैं । 29 और 30 मार्च को आप संभल कर कार्य करें । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गाय को हरा चारा खिलाएं ।  शुभ दिन शुक्रवार है।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


तुला राशि।
इस सप्ताह आपके सुख की सामग्री और सुख में वृद्धि होगी । सन्तान से सहयोग प्राप्त होगा । व्यापार में उन्नति होगी । शत्रु समाप्त होंगे। इस सप्ताह  28 मार्च तथा 2 और 3 अप्रैल शुभ और लाभकारी है । 31 मार्च और 1 अप्रैल को  आपको 50% से कम कार्यों में ही सफलता में प्राप्त होगी। आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह काले कुत्ते को रोटी खिलाएं  । शुभ दिन शनिवार है।

वृश्चिक राशि
आपके पराक्रम और गुस्से में वृद्धि होगी । माता जी को सुख प्राप्त होगा ।  संतान को सफलता प्राप्त होगी । 29 और 30 मार्च मंगलकारी हैं। 2 और 3 अप्रैल को सावधान रहना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह घर की बनी पहली रोटी प्रतिदिन गौमाता को दें। शुभ दिन मंगलवार है।

धनु राशि।
इस सप्ताह आपको धन की अच्छी प्राप्ति होगी । सुख के साधनों में वृद्धि होगी । माता जी को सुख प्राप्त होगा । खर्चे में वृद्धि होगी । 31 मार्च और 1 अप्रैल शुभ और मंगलकारी हैं । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप चीटियों को दाना दें। शुभ दिन बृहस्पतिवार है।

मकर राशि।
आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा ।जीवनसाथी के गर्दन या कमर में दर्द हो सकता है ।धन प्राप्त होगा । क्रोध से बचें । संतान को कष्ट होगा । 28 मार्च तथा 2 और 3 अप्रैल उत्तम और लाभदायक है । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर तीन बार हनुमान चालीसा का जाप करें। शुभ दिन शनिवार है।

कुंभ राशि
धन प्राप्ति का उत्तम योग है । न्यायालयीन कार्यों में सफलता मिलेगी ।  नए शत्रु बनेंगे । भाग्य एका एक कार्य करेगा । 29 और 30 मार्च आपके लिए उपयुक्त है । 28 मार्च को आप को ध्यान पूर्वक कार्य करना चाहिए ।आपको चाहिए कि आप चीटियों को शक्कर का गाना दें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

मीन राशि

आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा व्यापार में बाधा आ सकती है खर्चे में वृद्धि होगी धन की प्राप्ति होगी भाग्य साथ देगा  29 और 30 तारीख को आपको 50 % से कम कार्यों में सफलता मिलेगी । 31 मार्च और 1 अप्रैल को  आपके अधिकांश कार्य सफल होंगे । इस सप्ताह आपको भगवान शिव का अभिषेक विद्वान ब्राह्मणों से करवाना चाहिए। शुभ दिन  बृहस्पतिवार है ।

इस सप्ताह काल पुरुष की कुंडली में कालसर्प योग चल रहा है । भारतवर्ष की कुंडली में भी कालसर्प योग है ।  अतः इस योग के दौरान भारतवर्ष के किसी महान व्यक्ति का देहावसान हो सकता है ।मां शारदा से मेरी प्रार्थना है कि आप सभी को वे सुखी सानंद और संपन्न रखें।
जय मां शारदा।
निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ और वास्तु शास्त्री
स्टेट बैंक कॉलोनी मकरोनिया
 सागर। 470004
 मोबाइल 8959594400
 व्हाट्सएप 7566503333
 YouTube link https://youtu.be/tw0PYa1V2hY
Share:

SAGAR: कांग्रेस के सचिव सह प्रभारी संजय कपूर ने ली सदस्यता अभियान की जानकारी

 SAGAR: कांग्रेस के सचिव सह प्रभारी संजय कपूर ने ली सदस्यता अभियान की जानकारी
सागर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव सह प्रभारी श्री संजय कपूर ने सागर पहुंचकर जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी द्वारा आयोजित शहर जिला कमेटी अंतर्गत सागर विधानसभा क्षेत्र की बैठक लेकर पार्टी के सदस्यता अभियान के बारे में जानकारी ली।इस दौरान उनके साथ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य भूपेंद्र सिंह मुहासा भी यहां पहुंचे। श्री संजय कपूर ने बैठक के दौरान सदस्यता के कार्य को महायज्ञ की तरह मानकर एक एक आहुति के रूप में सदस्यों को जोड़ने  का काम पूरे मनोयोग से करने का आव्हान कांग्रेसजनों से किया।



अभा कांग्रेस कमेटी के सचिव सह प्रभारी संजय कपूर पार्टी के सदस्यता अभियान तथा विधानसभा चुनाव की समीक्षा के लिए जिला कांग्रेस कार्यालय राजीव गांधी भवन पहुंचने पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी तथा मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता और सागर संभाग प्रभारी डॉ संदीप सबलोक ने उनकी आगवानी कर स्वागत किया। यहां पहुंच कर उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर बैठक को संबोधित किया।
             राष्ट्रीय सचिव श्री संजय कपूर ने कहा कि किसी भी संगठन की ताकत उसके सदस्यों से आंकी जाती है। कांग्रेस का गौरवशाली इतिहास है कि प्रत्येक राष्ट्रवादी भारतीय सिर्फ कांग्रेस पार्टी का ही सदस्य रहा है। देश इस समय बहुत ही विपरीत परिस्थितियों से जूझ रहा है। आम जनता महंगाई बेरोजगारी और भ्रष्टाचार से बुरी तरह पीड़ित है और कांग्रेस की तरफ आशाभरी निगाह से देख रही है। इस पीड़ित आवाम को पार्टी से जोड़कर उन्हें राहत दिलाने का आव्हान उन्होंने कांग्रेसजनो से किया।
             जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि विपरीत परिस्थितियों में भी यहां का सामान्य कार्यकर्ता पूरे जोश और उत्साह से काम करता है जिसकी ताकत से ही पिछले 11 साल से संगठन को मजबूती के साथ चलाते हुए आम जनता की लड़ाई पार्टी लड़ रही है। यही छोटा कार्यकर्ता सदस्यता अभियान के साथ ही घर चलो अभियान की दोहरी जिम्मेदारी को मजबूती से निभा रहा है।
             एआईसीसी सदस्य व प्रदेश कांग्रेस महासचिव भूपेंद्र सिंह मुहासा ने डिजिटल सदस्यता के माध्यम से सदस्यता अभियान को गति देने के संबंध में आवश्यक टिप्स दिए। बैठक को पूर्व सांसद आनंद अहिरवार डॉ सीबी तिवारी रमाकांत यादव राहुल चौबे जितेंद्र चौधरी महेश जाटव लीलाधर सूर्यवंशी आदि ने भी संबोधित किया। संचालन डॉ दिनेश पटेरिया ने किया। बैठक के बाद राष्ट्रीय सचिव श्री संजय कपूर ने अलग कमरे में बैठ कर पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से विधानसभा चुनाव तथा सदस्यता अभियान को लेकर वन टू वन चर्चा भी की।
             इस दौरान वरिष्ठ नेता मुन्ना चौबे सुरेंद्र सुहाने त्रिलोकीनाथ कटारे मुकुल पुरोहित अमित राम जी दुबे सुरेंद्र चौबे पप्पू गुप्ता सिंटू कटारे शरद पुरोहित आशीष ज्योतिषी शरद पुरोहित डॉ अंकलेश्वर दुबे रामकुमार पचौरी जितेंद्र सिंह चावला भैयन पटेल रजिया खान महजबीन अली रंजीता राणा  नाथूराम चौधरी धर्मेंद्र चौधरी आनंद हेला रिंकू केसरवानी देवेंद्र तोमर ऋषभ जैन सुनील पावा दीनदयाल तिवारी हरिश्चंद्र सोनवार फिरदोस कुरेशी विशाल मसीह बलराम रैकवार उत्तमराव तावडे शैलेंद्र तोमर मनोज श्रीवास्तव साजिदा अलीशा खान राबिया खान मीना विश्वकर्मा खुर्शीद खान कुसुम कुर्मी माधुरी राम किरण प्रजापति जतिन चौकसे सुधीर तिवारी  हेमराज रजक अरविंद जैन दीपक रंजन तिवारी आदिल राइन बिल्ली रजक शौकत अली अलीम खान तज्जू समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसजनों ने उपस्थित होकर राष्ट्रीय सचिव श्री संजय कपूर से मुलाकात की एवं बैठक में शामिल हुए। 
             
              
                                
Share:

अखिल भारतवर्षीय दिगम्बर जैन परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने चक्रेश जैन

अखिल भारतवर्षीय दिगम्बर जैन परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने चक्रेश जैन 
खजुराहो। अखिल भारतवर्षीय दिगम्बर जैन परिषद के राष्ट्रीय अधिवेशन के प्रथम सत्र में सर्वप्रथम केंद्रीय प्रबंध कार्यकारणी की बैठक सम्पन्न हुई जिसमे सर्वसम्मति से परिषद का राष्टï्रीय अध्यक्ष श्री चक्रेश जैन जी दिल्ली वालों को चुना गया। प्रबंध कार्यकारणी में राष्टï्रीय महामंत्री श्री अनिल जैन नेपाल, म.प्र. के अध्यक्ष श्री सुनील जैन (पूर्व विधायक), श्री अशोक जैन हरियाणा ईकाई राष्टï्रीय उपाध्यक्ष डी.आर.जैन महिला की राष्टï्रीय अध्यक्षा श्रीमति विमला जैन प्रदेश महामंत्री कमलेश जैन जिलाध्यक्ष प्रशांत समैया सहित कार्यक्रम के सभी सदस्य एवं महिला परिषद की सभी शाखाओं के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
 परिषद के द्वितीय सत्र में राष्टï्रीय महिला अधिवेशन शुरू हुए। राष्टï्रीय अध्यक्ष श्रीमति विमला जैन ने परिषद में सक्रिय व सामाजिक क्षेत्रों में कार्य करने वाले लोगो के सम्मान करते हुए कोरोना के समय डाँ. मनीष जैन सागर का योगदान सभी ने याद किया एवं उनका एवं उनकी पत्नि श्रीमति रोषी जैन का भी सम्मान किया गया। परिषद के 2 दिन होने वाले अधिवेशन में प्रथम दिन जैन समुदाय में सभी लोग अपने नाम के साथ जैन अवश्य लिखे इस बात पर सभी ने बहुत जोर दिया। 



परिषद के नव नियुक्त राष्टï्रीय अध्यक्ष श्री चक्रेश जैन ने अपने उदबोधन में कहा कि जैनियों की संख्या बढऩे की बजाय घटने लगी है उसका कारण जनसंख्या में कमी नही है लोग अपने नाम के साथ जैन नहीं लिख रहे है । अपने नाम के साथ जैन लिखने का कार्य आज से ही शुरू करना है। अनिल जैन राष्टï्रीय महामंत्री ने परिषद का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया एवं भविष्य की रूपरेखा तैयार की ।


एवं नवनियुक्त राष्टï्रीय अध्यक्ष को सभी ने बधाई दी ।परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष सुनील जैन (पूर्व विधायक), ने महिलाओं की सक्रियता के बारे में बिस्तार से जानकारी दी। सागर महिला परिषद द्वारा कोरोना काल में गरीबो की मदद पौधारोपण कार्यक्रम बच्चों को नि:शुल्क कापी किताबो का वितरण जैसे कार्यक्रमों की सराहना की एवं सभी लोग अपने नाम के साथ जैन जरूर लिखे इस बात पर जोर दिया। परिषद के म.प्र. की शाखा द्वारा कोरोनाकाल में किये गये सराहनीय कार्यो की भी सराह
Share:

शुभम घोषी बने बड़ा बाजार छात्र संघ के अध्यक्ष

शुभम घोषी बने बड़ा बाजार छात्र संघ के अध्यक्ष 
सागर ।बुंदेलखंड क्षेत्र का सबसे पुराना छात्र संघ बड़ा बाजार छात्र संघ सागर के अध्यक्ष का चुनाव संपन्न, श्री शुभम घोषी बने बड़ा बाजार छात्र संघ के अध्यक्ष ,आज बड़ा बाजार छात्र संघ के संरक्षक श्री लालचंद घोषी के रविशंकर वार्ड स्थित निवास पर छात्रसंघ अध्यक्ष के चुनाव को लेकर बैठक संपन्न हुई बैठक में छात्र संघ के संयोजक डॉक्टर नरेंद्र चौबे एवं पूर्व अध्यक्ष श्री जगन्नाथ गुरैया ने सर्वसम्मति से शुभम घोषी को अध्यक्ष बनाए जाने का प्रस्ताव रखा | जिस पर छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष श्री शंभू खटीक प्रदीप राजोरिया सहित पूर्व अध्यक्षों ने समर्थन किया जिस पर सर्वसम्मति से बड़ा बाजार छात्र संघ के अध्यक्ष पद पर श्री शुभम घोषी को  घ निर्वाचित  किया गया | बैठक मैं बड़ा बाजार छात्र संघ के संरक्षक श्री लाल चंद घोषी ने छात्र संघ की पृष्ठभूमि पर प्रकाश डालते हुए विचार रखे बैठक में डॉक्टर नरेंद्र चौबे, जगन्नाथ गुरैया, शंभू खटीक, प्रदीप राजोरिया, प्रभात मिश्रा, अमित वैसाखिया आदि पूर्व अध्यक्षों ने भी विचार रखे बैठक में प्रमुख रूप से अमित बैसाखिया, नितिन भट्ट, सूर्येश उपाध्याय, अमन अग्रवाल, मयंक भट्ट सहित बड़ा बाजार  छात्र संघ के समस्त पूर्व अध्यक्ष उपस्थित रहे।
Share:

अमर शहीद कालीचरण की प्रतिमा पर हुआ सेवादल का मासिक ध्वजवंदन

अमर शहीद कालीचरण की प्रतिमा पर हुआ सेवादल का मासिक ध्वजवंदन
सागर। परंपरानुसार हर माह के अंतिम रविवार को सेवादल शहर के विभिन्न स्थानों पर ध्वजवंदन कार्यक्रम करता आ रहा है इसी श्रृंखला में अमर शहीद कालीचरण तिवारी की प्रतिमा के समक्ष सिविल लायंस पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ अमर शहीद कालीचरण तिवारी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके उनकी अमर शहीद के जयकारो के नारे लगाये गये।
आज के ध्वजवंदन जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अंकलेश्वर दुबे के करकमलों द्वारा संपन्न हुआ।
इस अवसर पर अन्नी दुबे जी ने सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे और उनकी टीम की कोरोना काल मे की गयी निस्वार्थ समाजसेवा की जमकर तारीफ की और साथ ही साथ यह भी कहा कि झूठे,पाखंड और शोर शराबे वाले इस राष्ट्रवाद के इस दौर में सेवादल सच्चे राष्ट्रवाद का सूचक है,सेवादल का राष्ट्रवाद लोगों को जोडकर उनमें त्याग, बलिदान और देश प्रेम की भावना जागृत करना है, जबकि झूठे और दिखाऊ राष्ट्रवादियों का कार्य वैमनस्यता और सांप्रदायिकता फैलाना है।
कार्यक्रम मे मुख्य रूप से सेवादल के प्रदेश महासचिव विजय साहू उपस्थित रहे। कार्यक्रम के आयोजक सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने मंहगाई,गरीबी,भष्ट्राचार, महिला उत्पीडन के खिलाफ एक होने का सभी को संकल्प दिलाया।
कार्यक्रम का संचालन द्वारका चौधरी ने किया। कार्यक्रम मे मुख्य रूप से पार्षद तोता यादव,महिला सेवादल अध्यक्ष रजिया खान,नितिन पचौरी,कल्लू पटैल,आनंद हैला,वसीम खान,प्रियंका तिवारी,रोशनी खान,रामगोपाल यादव, मिथुन घारू,अंकुर यादव,अमर वाल्मीकि,सुरेन्द्र धोलपुरी, अरविंद बोहत,सौरभ घारू,रोहित,विनय मछंदर,राजू कछवाह आदि उपस्थित रहे।
Share:

डॉ गौर विवि सागर : एक लड़की का हिजाब में नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल, हिंदू संगठनों ने जताई आपत्ति★ कुलपति ने बनाई छह सदस्यीय जांच कमेटी★ विवि प्रशासन ने की अधिसूचना जारी , धार्मिक आयोजनों को लेकर , होगी कार्यवाई

डॉ गौर विवि सागर : एक लड़की का हिजाब में नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल, हिंदू संगठनों ने जताई आपत्ति
★ कुलपति ने  बनाई छह सदस्यीय जांच कमेटी
★ विवि प्रशासन ने की अधिसूचना जारी , धार्मिक आयोजनों को लेकर , अब होगी  कार्यवाई


सागर। कर्नाटक में हिजाब की घटना अभी शांत नही हुई। ऐसे में एमपी के सागर के डॉ. हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय में एक छात्रा के नमाज पढ़ने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।जिसका विरोध करते हुए हिंदू जागरण मंच ने विश्वविद्यालय प्रशासन से शिकायत की है। इस घटना के बाद विवि में हड़कम्प मच गया। विवि प्रशासन ने कर्नाटक हिजाब के  विवाद को देखते हुए तत्काल एक छह सदस्यीय जांच कमेटी बना दी। वही विवि प्रशासन ने अधिसूचना जारी की । जिसमे विवि यप करने पर  कार्यवाई करने की बात कही है। 



हिजाब और अब नमाज को लेकर उपजा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. कर्नाटक के बाद अब यह मामला मध्य प्रदेश के सागर स्थित डॉ. हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय तक पहुंच गया. सोशल मीड़िया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है । कल शुक्रवार 25 मार्च को जुमे के दिन एक लड़की विवि में नमाज अदा कर रही है।। दमोह जिले की यह एजुकेशन विभाग की एक छात्रा  भवन में नमाज पढ़ती दिख रही है. वीडियो वायरल होते ही हिंदू जागरण मंच  के अध्य्क्ष डॉ उमेश सराफ ने इस मामले की शिकायत विश्वविद्यालय प्रशासन से की ।डॉ उमेश के अनुसार विवि परिसर में यह गतिविधि गम्भीर है। इस पर कार्यवाई होना चाहिए। 


     * डॉ उमेश सराफ, अध्यक्ष ,हिन्दू जागरण मंच

उधर कुलपति प्रो नीलिमा गुप्ता ने बताया इसकी जांच के लिए रख कमेटी बनाई है। साथ छात्र  छात्राओं को निर्देशित किया है जो भी उनकी पूजा आदि है वे अपने घर मे धार्मिक स्थलों पर करे। विवि पठन पाठन के लिए  है। इस घटना के बाद विवि प्रशासन ने अधिसूचना जारी की और एक प्रेस नोट भी जारी किया।



              * कुलपति प्रो नीलिमा गुप्ता

विवि प्रशासन का प्रेस नोट 
दिनांक 25 मार्च 2022 की सायं सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल एक वीडियो के संबंध में विश्वविद्यालय प्रशासन को एक शिकायत प्राप्त हुई है. वायरल वीडियो और घटना की जांच के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने छह सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है. जांच समिति तीन दिवस के भीतर अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत करेगी और नियमानुसार सुसंगत कार्रवाई की जायेगी. 


 विश्वविद्यालय के कुलसचिव श्री संतोष सोहगौरा द्वारा एक अधिसूचना भी जारी की गई है जिसमें यह निर्देशित किया गया है कि विश्वविद्यालय परिसर में छात्र-छात्राएं पठन-पाठन के अलावा ऐसी कोई गतिविधि न करें और न ही ऐसी गतिविधियों में भाग लें जिससे परिसर में अनावश्यक सांप्रदायिक तनाव का वातावरण निर्मित हो और पठन-पाठन का कार्य प्रभावित हो. सभी छात्र-छात्राएं धर्म से संबंधित अनुष्ठान अपने गृह, आवास अथवा धर्म स्थल पर ही करें जिससे विश्वविद्यालय परिसर में शान्ति, सद्भाव, सौहार्द्र एवं अकादमिक वातावरण बना रहे. छात्र-छात्राओं द्वारा विश्वविद्यालय द्वारा जारी निर्देशों का उल्लंघन करने एवं अकादमिक वातावरण एवं साम्प्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने संबंधी गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने पर नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी.  विश्वविद्यालय परिसर में अकादमिक वातावरण और साम्प्रदायिक सद्भाव बनाए रखने के लिए समस्त विश्वविद्यालय परिवार प्रतिबद्ध है.    

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



   

 

 
Share:

Archive