SAGAR: कांग्रेस के सचिव सह प्रभारी संजय कपूर ने ली सदस्यता अभियान की जानकारी

 SAGAR: कांग्रेस के सचिव सह प्रभारी संजय कपूर ने ली सदस्यता अभियान की जानकारी
सागर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव सह प्रभारी श्री संजय कपूर ने सागर पहुंचकर जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी द्वारा आयोजित शहर जिला कमेटी अंतर्गत सागर विधानसभा क्षेत्र की बैठक लेकर पार्टी के सदस्यता अभियान के बारे में जानकारी ली।इस दौरान उनके साथ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य भूपेंद्र सिंह मुहासा भी यहां पहुंचे। श्री संजय कपूर ने बैठक के दौरान सदस्यता के कार्य को महायज्ञ की तरह मानकर एक एक आहुति के रूप में सदस्यों को जोड़ने  का काम पूरे मनोयोग से करने का आव्हान कांग्रेसजनों से किया।



अभा कांग्रेस कमेटी के सचिव सह प्रभारी संजय कपूर पार्टी के सदस्यता अभियान तथा विधानसभा चुनाव की समीक्षा के लिए जिला कांग्रेस कार्यालय राजीव गांधी भवन पहुंचने पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी तथा मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता और सागर संभाग प्रभारी डॉ संदीप सबलोक ने उनकी आगवानी कर स्वागत किया। यहां पहुंच कर उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर बैठक को संबोधित किया।
             राष्ट्रीय सचिव श्री संजय कपूर ने कहा कि किसी भी संगठन की ताकत उसके सदस्यों से आंकी जाती है। कांग्रेस का गौरवशाली इतिहास है कि प्रत्येक राष्ट्रवादी भारतीय सिर्फ कांग्रेस पार्टी का ही सदस्य रहा है। देश इस समय बहुत ही विपरीत परिस्थितियों से जूझ रहा है। आम जनता महंगाई बेरोजगारी और भ्रष्टाचार से बुरी तरह पीड़ित है और कांग्रेस की तरफ आशाभरी निगाह से देख रही है। इस पीड़ित आवाम को पार्टी से जोड़कर उन्हें राहत दिलाने का आव्हान उन्होंने कांग्रेसजनो से किया।
             जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि विपरीत परिस्थितियों में भी यहां का सामान्य कार्यकर्ता पूरे जोश और उत्साह से काम करता है जिसकी ताकत से ही पिछले 11 साल से संगठन को मजबूती के साथ चलाते हुए आम जनता की लड़ाई पार्टी लड़ रही है। यही छोटा कार्यकर्ता सदस्यता अभियान के साथ ही घर चलो अभियान की दोहरी जिम्मेदारी को मजबूती से निभा रहा है।
             एआईसीसी सदस्य व प्रदेश कांग्रेस महासचिव भूपेंद्र सिंह मुहासा ने डिजिटल सदस्यता के माध्यम से सदस्यता अभियान को गति देने के संबंध में आवश्यक टिप्स दिए। बैठक को पूर्व सांसद आनंद अहिरवार डॉ सीबी तिवारी रमाकांत यादव राहुल चौबे जितेंद्र चौधरी महेश जाटव लीलाधर सूर्यवंशी आदि ने भी संबोधित किया। संचालन डॉ दिनेश पटेरिया ने किया। बैठक के बाद राष्ट्रीय सचिव श्री संजय कपूर ने अलग कमरे में बैठ कर पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से विधानसभा चुनाव तथा सदस्यता अभियान को लेकर वन टू वन चर्चा भी की।
             इस दौरान वरिष्ठ नेता मुन्ना चौबे सुरेंद्र सुहाने त्रिलोकीनाथ कटारे मुकुल पुरोहित अमित राम जी दुबे सुरेंद्र चौबे पप्पू गुप्ता सिंटू कटारे शरद पुरोहित आशीष ज्योतिषी शरद पुरोहित डॉ अंकलेश्वर दुबे रामकुमार पचौरी जितेंद्र सिंह चावला भैयन पटेल रजिया खान महजबीन अली रंजीता राणा  नाथूराम चौधरी धर्मेंद्र चौधरी आनंद हेला रिंकू केसरवानी देवेंद्र तोमर ऋषभ जैन सुनील पावा दीनदयाल तिवारी हरिश्चंद्र सोनवार फिरदोस कुरेशी विशाल मसीह बलराम रैकवार उत्तमराव तावडे शैलेंद्र तोमर मनोज श्रीवास्तव साजिदा अलीशा खान राबिया खान मीना विश्वकर्मा खुर्शीद खान कुसुम कुर्मी माधुरी राम किरण प्रजापति जतिन चौकसे सुधीर तिवारी  हेमराज रजक अरविंद जैन दीपक रंजन तिवारी आदिल राइन बिल्ली रजक शौकत अली अलीम खान तज्जू समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसजनों ने उपस्थित होकर राष्ट्रीय सचिव श्री संजय कपूर से मुलाकात की एवं बैठक में शामिल हुए। 
             
              
                                
Share:

अखिल भारतवर्षीय दिगम्बर जैन परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने चक्रेश जैन

अखिल भारतवर्षीय दिगम्बर जैन परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने चक्रेश जैन 
खजुराहो। अखिल भारतवर्षीय दिगम्बर जैन परिषद के राष्ट्रीय अधिवेशन के प्रथम सत्र में सर्वप्रथम केंद्रीय प्रबंध कार्यकारणी की बैठक सम्पन्न हुई जिसमे सर्वसम्मति से परिषद का राष्टï्रीय अध्यक्ष श्री चक्रेश जैन जी दिल्ली वालों को चुना गया। प्रबंध कार्यकारणी में राष्टï्रीय महामंत्री श्री अनिल जैन नेपाल, म.प्र. के अध्यक्ष श्री सुनील जैन (पूर्व विधायक), श्री अशोक जैन हरियाणा ईकाई राष्टï्रीय उपाध्यक्ष डी.आर.जैन महिला की राष्टï्रीय अध्यक्षा श्रीमति विमला जैन प्रदेश महामंत्री कमलेश जैन जिलाध्यक्ष प्रशांत समैया सहित कार्यक्रम के सभी सदस्य एवं महिला परिषद की सभी शाखाओं के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
 परिषद के द्वितीय सत्र में राष्टï्रीय महिला अधिवेशन शुरू हुए। राष्टï्रीय अध्यक्ष श्रीमति विमला जैन ने परिषद में सक्रिय व सामाजिक क्षेत्रों में कार्य करने वाले लोगो के सम्मान करते हुए कोरोना के समय डाँ. मनीष जैन सागर का योगदान सभी ने याद किया एवं उनका एवं उनकी पत्नि श्रीमति रोषी जैन का भी सम्मान किया गया। परिषद के 2 दिन होने वाले अधिवेशन में प्रथम दिन जैन समुदाय में सभी लोग अपने नाम के साथ जैन अवश्य लिखे इस बात पर सभी ने बहुत जोर दिया। 



परिषद के नव नियुक्त राष्टï्रीय अध्यक्ष श्री चक्रेश जैन ने अपने उदबोधन में कहा कि जैनियों की संख्या बढऩे की बजाय घटने लगी है उसका कारण जनसंख्या में कमी नही है लोग अपने नाम के साथ जैन नहीं लिख रहे है । अपने नाम के साथ जैन लिखने का कार्य आज से ही शुरू करना है। अनिल जैन राष्टï्रीय महामंत्री ने परिषद का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया एवं भविष्य की रूपरेखा तैयार की ।


एवं नवनियुक्त राष्टï्रीय अध्यक्ष को सभी ने बधाई दी ।परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष सुनील जैन (पूर्व विधायक), ने महिलाओं की सक्रियता के बारे में बिस्तार से जानकारी दी। सागर महिला परिषद द्वारा कोरोना काल में गरीबो की मदद पौधारोपण कार्यक्रम बच्चों को नि:शुल्क कापी किताबो का वितरण जैसे कार्यक्रमों की सराहना की एवं सभी लोग अपने नाम के साथ जैन जरूर लिखे इस बात पर जोर दिया। परिषद के म.प्र. की शाखा द्वारा कोरोनाकाल में किये गये सराहनीय कार्यो की भी सराह
Share:

शुभम घोषी बने बड़ा बाजार छात्र संघ के अध्यक्ष

शुभम घोषी बने बड़ा बाजार छात्र संघ के अध्यक्ष 
सागर ।बुंदेलखंड क्षेत्र का सबसे पुराना छात्र संघ बड़ा बाजार छात्र संघ सागर के अध्यक्ष का चुनाव संपन्न, श्री शुभम घोषी बने बड़ा बाजार छात्र संघ के अध्यक्ष ,आज बड़ा बाजार छात्र संघ के संरक्षक श्री लालचंद घोषी के रविशंकर वार्ड स्थित निवास पर छात्रसंघ अध्यक्ष के चुनाव को लेकर बैठक संपन्न हुई बैठक में छात्र संघ के संयोजक डॉक्टर नरेंद्र चौबे एवं पूर्व अध्यक्ष श्री जगन्नाथ गुरैया ने सर्वसम्मति से शुभम घोषी को अध्यक्ष बनाए जाने का प्रस्ताव रखा | जिस पर छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष श्री शंभू खटीक प्रदीप राजोरिया सहित पूर्व अध्यक्षों ने समर्थन किया जिस पर सर्वसम्मति से बड़ा बाजार छात्र संघ के अध्यक्ष पद पर श्री शुभम घोषी को  घ निर्वाचित  किया गया | बैठक मैं बड़ा बाजार छात्र संघ के संरक्षक श्री लाल चंद घोषी ने छात्र संघ की पृष्ठभूमि पर प्रकाश डालते हुए विचार रखे बैठक में डॉक्टर नरेंद्र चौबे, जगन्नाथ गुरैया, शंभू खटीक, प्रदीप राजोरिया, प्रभात मिश्रा, अमित वैसाखिया आदि पूर्व अध्यक्षों ने भी विचार रखे बैठक में प्रमुख रूप से अमित बैसाखिया, नितिन भट्ट, सूर्येश उपाध्याय, अमन अग्रवाल, मयंक भट्ट सहित बड़ा बाजार  छात्र संघ के समस्त पूर्व अध्यक्ष उपस्थित रहे।
Share:

अमर शहीद कालीचरण की प्रतिमा पर हुआ सेवादल का मासिक ध्वजवंदन

अमर शहीद कालीचरण की प्रतिमा पर हुआ सेवादल का मासिक ध्वजवंदन
सागर। परंपरानुसार हर माह के अंतिम रविवार को सेवादल शहर के विभिन्न स्थानों पर ध्वजवंदन कार्यक्रम करता आ रहा है इसी श्रृंखला में अमर शहीद कालीचरण तिवारी की प्रतिमा के समक्ष सिविल लायंस पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ अमर शहीद कालीचरण तिवारी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके उनकी अमर शहीद के जयकारो के नारे लगाये गये।
आज के ध्वजवंदन जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अंकलेश्वर दुबे के करकमलों द्वारा संपन्न हुआ।
इस अवसर पर अन्नी दुबे जी ने सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे और उनकी टीम की कोरोना काल मे की गयी निस्वार्थ समाजसेवा की जमकर तारीफ की और साथ ही साथ यह भी कहा कि झूठे,पाखंड और शोर शराबे वाले इस राष्ट्रवाद के इस दौर में सेवादल सच्चे राष्ट्रवाद का सूचक है,सेवादल का राष्ट्रवाद लोगों को जोडकर उनमें त्याग, बलिदान और देश प्रेम की भावना जागृत करना है, जबकि झूठे और दिखाऊ राष्ट्रवादियों का कार्य वैमनस्यता और सांप्रदायिकता फैलाना है।
कार्यक्रम मे मुख्य रूप से सेवादल के प्रदेश महासचिव विजय साहू उपस्थित रहे। कार्यक्रम के आयोजक सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने मंहगाई,गरीबी,भष्ट्राचार, महिला उत्पीडन के खिलाफ एक होने का सभी को संकल्प दिलाया।
कार्यक्रम का संचालन द्वारका चौधरी ने किया। कार्यक्रम मे मुख्य रूप से पार्षद तोता यादव,महिला सेवादल अध्यक्ष रजिया खान,नितिन पचौरी,कल्लू पटैल,आनंद हैला,वसीम खान,प्रियंका तिवारी,रोशनी खान,रामगोपाल यादव, मिथुन घारू,अंकुर यादव,अमर वाल्मीकि,सुरेन्द्र धोलपुरी, अरविंद बोहत,सौरभ घारू,रोहित,विनय मछंदर,राजू कछवाह आदि उपस्थित रहे।
Share:

डॉ गौर विवि सागर : एक लड़की का हिजाब में नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल, हिंदू संगठनों ने जताई आपत्ति★ कुलपति ने बनाई छह सदस्यीय जांच कमेटी★ विवि प्रशासन ने की अधिसूचना जारी , धार्मिक आयोजनों को लेकर , होगी कार्यवाई

डॉ गौर विवि सागर : एक लड़की का हिजाब में नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल, हिंदू संगठनों ने जताई आपत्ति
★ कुलपति ने  बनाई छह सदस्यीय जांच कमेटी
★ विवि प्रशासन ने की अधिसूचना जारी , धार्मिक आयोजनों को लेकर , अब होगी  कार्यवाई


सागर। कर्नाटक में हिजाब की घटना अभी शांत नही हुई। ऐसे में एमपी के सागर के डॉ. हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय में एक छात्रा के नमाज पढ़ने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।जिसका विरोध करते हुए हिंदू जागरण मंच ने विश्वविद्यालय प्रशासन से शिकायत की है। इस घटना के बाद विवि में हड़कम्प मच गया। विवि प्रशासन ने कर्नाटक हिजाब के  विवाद को देखते हुए तत्काल एक छह सदस्यीय जांच कमेटी बना दी। वही विवि प्रशासन ने अधिसूचना जारी की । जिसमे विवि यप करने पर  कार्यवाई करने की बात कही है। 



हिजाब और अब नमाज को लेकर उपजा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. कर्नाटक के बाद अब यह मामला मध्य प्रदेश के सागर स्थित डॉ. हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय तक पहुंच गया. सोशल मीड़िया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है । कल शुक्रवार 25 मार्च को जुमे के दिन एक लड़की विवि में नमाज अदा कर रही है।। दमोह जिले की यह एजुकेशन विभाग की एक छात्रा  भवन में नमाज पढ़ती दिख रही है. वीडियो वायरल होते ही हिंदू जागरण मंच  के अध्य्क्ष डॉ उमेश सराफ ने इस मामले की शिकायत विश्वविद्यालय प्रशासन से की ।डॉ उमेश के अनुसार विवि परिसर में यह गतिविधि गम्भीर है। इस पर कार्यवाई होना चाहिए। 


     * डॉ उमेश सराफ, अध्यक्ष ,हिन्दू जागरण मंच

उधर कुलपति प्रो नीलिमा गुप्ता ने बताया इसकी जांच के लिए रख कमेटी बनाई है। साथ छात्र  छात्राओं को निर्देशित किया है जो भी उनकी पूजा आदि है वे अपने घर मे धार्मिक स्थलों पर करे। विवि पठन पाठन के लिए  है। इस घटना के बाद विवि प्रशासन ने अधिसूचना जारी की और एक प्रेस नोट भी जारी किया।



              * कुलपति प्रो नीलिमा गुप्ता

विवि प्रशासन का प्रेस नोट 
दिनांक 25 मार्च 2022 की सायं सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल एक वीडियो के संबंध में विश्वविद्यालय प्रशासन को एक शिकायत प्राप्त हुई है. वायरल वीडियो और घटना की जांच के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने छह सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है. जांच समिति तीन दिवस के भीतर अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत करेगी और नियमानुसार सुसंगत कार्रवाई की जायेगी. 


 विश्वविद्यालय के कुलसचिव श्री संतोष सोहगौरा द्वारा एक अधिसूचना भी जारी की गई है जिसमें यह निर्देशित किया गया है कि विश्वविद्यालय परिसर में छात्र-छात्राएं पठन-पाठन के अलावा ऐसी कोई गतिविधि न करें और न ही ऐसी गतिविधियों में भाग लें जिससे परिसर में अनावश्यक सांप्रदायिक तनाव का वातावरण निर्मित हो और पठन-पाठन का कार्य प्रभावित हो. सभी छात्र-छात्राएं धर्म से संबंधित अनुष्ठान अपने गृह, आवास अथवा धर्म स्थल पर ही करें जिससे विश्वविद्यालय परिसर में शान्ति, सद्भाव, सौहार्द्र एवं अकादमिक वातावरण बना रहे. छात्र-छात्राओं द्वारा विश्वविद्यालय द्वारा जारी निर्देशों का उल्लंघन करने एवं अकादमिक वातावरण एवं साम्प्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने संबंधी गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने पर नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी.  विश्वविद्यालय परिसर में अकादमिक वातावरण और साम्प्रदायिक सद्भाव बनाए रखने के लिए समस्त विश्वविद्यालय परिवार प्रतिबद्ध है.    

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



   

 

 
Share:

लोकसभा पटल पर अनुगुंजित हुई डॉ.हरि सिंह गौर को भारत रत्न से सम्मानित किये जाने की मांग★ शून्यकाल में सांसद राजबहादुर सिंह ने पुरजोर रखी मांग

लोकसभा पटल पर अनुगुंजित हुई डॉ.हरि सिंह गौर को भारत रत्न से सम्मानित किये जाने की मांग
★ शून्यकाल में सांसद राजबहादुर सिंह ने पुरजोर रखी मांग
नईदिल्ली। लोकसभा पटल पर सागर सांसद राजबहादुर सिंह ने शून्यकाल के दौरान सागर विश्वविद्यालय के संस्थापक एवं विख्यात कानूनविद डॉ.हरि सिंह गौर को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने की पुरजोर मांग रखी ।
सांसद सिंह ने लोकसभा अध्यक्ष मान.ओम बिरला के माध्यम से उद्बोधन में कहा कि डॉ हरिसिंह गौर एक ऐसी शख्सियत है जो किसी परिचय की मोहताज नहीं है । सागर विश्वविद्यालय की स्थापना डॉ.सर हरिसिंह गौर ने सन 1946 में अपनी निजी पूंजी से की थी । यह भारत का सबसे प्राचीन तथा बड़ा विश्वविद्यालय रहा है । अपनी स्थापना के समय यह भारत का 18 वॉं तथा किसी एक व्यक्ति के दान से स्थापित होने वाला यह देश का एकमात्र विश्वविद्यालय है । उन्होंने अपनी गाढ़ी कमाई से 20 लाख रुपए की धनराशि से अपनी जन्मभूमि सागर में सागर विश्वविद्यालय की स्थापना की तथा वसीयत द्वारा अपनी पैतृक संपत्ति से दो करोड़ रुपए दान भी दिया था । यही नहीं बीसवीं शताब्दी के सर्वश्रेष्ठ शिक्षा मनीषियों में से एक थे जो कानून, शिक्षा, साहित्य, समाज सुधार, संस्कृति, राष्ट्रीय आंदोलन एवं संविधान निर्माण आदि में भी योगदान दिया
 ।
सांसद सिंह ने शिक्षा, समाज एवं राष्ट्र में किये अतुलनीय योगदान हेतु डॉ. सर हरिसिंह गौर को भारत रत्न देकर बुंदेलखंड वासियों को अनुग्रहीत किए जाने का निवेदन प्रस्तुत किया ।

डॉ.हरिसिंह गौर के लिए क्यों हो रही भारत रत्न की मांग
सागर में एक गरीब परिवार में जन्में डॉ हरिसिंह गौर ने संघर्ष और मुश्किलों में जीवन जीते हुए अपनी शिक्षा पूरी की थी. विदेश में कानून की पढ़ाई कर पूरी दुनिया में अपनी वकालत का लोहा मनवाया था. उन्होंने एक शिक्षाविद के रूप में भी ख्याति अर्जित की. वे दिल्ली यूनिवर्सिटी के संस्थापक कुलपति थे. नागपुर विश्वविद्यालय के कुलपति रहे और देश का संविधान बनाने में अहम भूमिका निभाई. अपने जीवन के अंतिम दिनों में उन्होंने अपनी पूरी कमाई लगाकर सागर विश्वविद्यालय की स्थापना 1946 में की थी. जिसे 2008 में केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा दिया गया.

मदन मोहन मालवीय को भारत रत्न मिलने पर मांग ने पकड़ा जोर

2014 में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के संस्थापक मदन मोहन मालवीय को भारत रत्न दिए जाने के बाद सागर विश्वविद्यालय के संस्थापक डॉ हरिसिंह गौर को भारत रत्न देने की मांग ने जोर पकड़ा. स्थानीय लोगों का तर्क था कि मदन मोहन मालवीय ने चंदा करके विश्वविद्यालय की स्थापना की थी. लेकिन डॉ हरिसिंह गौर ने अपने जीवन की पूरी कमाई दान करके सागर विश्वविद्यालय की स्थापना आजादी के पहले की थी.
Share:

मध्य प्रदेश राज्यस्तरीय शतरंज चयन स्पर्धासागर में दिनांक 1अप्रैल से 3 अप्रैल तक

मध्य प्रदेश राज्यस्तरीय शतरंज चयन स्पर्धासागर में दिनांक 1अप्रैल से 3 अप्रैल तक 

सागर । मध्य प्रदेश एडहॉक कमिटी के सदस्य यशपाल अरोरा ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक १ अप्रैल से ३ अप्रैल तक मध्य प्रदेश राज्यस्तरीय शतरंज चयन स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है इस चयन स्पर्धा में १५ कैटेगरी में मध्य प्रदेश की शतरंज टीम चयनित की जावेगी। स्पर्धा में अण्डर 08 ,10 ,12 14 ,16 ,18  बालक अवं बालिका वर्ग में चयन किया जाएगा चयनित 2 -2  खिलाडी मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व राष्ट्रीय स्पर्धा में करेंगे हर ग्रुप में प्रथम 3  स्थानों पर आने वाले खिलाडियों को पुरुष्कार प्रदान किये जाएंगे। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश की सीनियर टीम का चयन भी राष्ट्रिय स्पर्धा के लिए किया जाएगा इस स्पर्धा में लगभग 30 जिलों के सीनियर खिलाडी भाग लेंगे व् मध्यप्रदेश की टीम में आने का प्रयास करेंगे स्पर्धा की प्रथम 3  स्थानों पर आने वाली टीम मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व राष्ट्रिय स्पर्धा में करेंगे जो जलगाँव ,महाराष्ट्र में 8  अप्रैल से 13 अप्रैल तक है। इसी कड़ी में 35000  इनामी राशि की 2300 रेटिंग से कम रेटिंग वाले  खिलाडियों की स्पर्धा का आयोजन किया जाएगा जिसमे मध्यप्रदेश के लगभग 150  खिलाडी भाग लेंगे इस स्पर्धा का नेशनल जयपुर में मई माह में होगा। इस स्पर्धा में प्रथम पुरुष्कार 7000/ होगा वहीँ दूसरा पुरुष्कार 5000 व् इनके आलावा कुल 30 पुरुष्कार होंगे जो खिलाडियों को दिए जाएंगे।

इस स्पर्धा में निर्णायक नेशनल ऑर्बिटर अंकुर सिंह ठाकुर सागर से, नेशनल ऑर्बिटर अमित सोनी बैतूल से, नेशनल ऑर्बिटर  सुश्री सविता श्रीवास्तव भोपाल से रवि श्रीवास्तव भोपाल से ,रोहित श्रीवास्तव दतिया से ,नीतेश जैन इंदौर से होंगे। 

स्पर्धा में राष्ट्रिय अण्डर 10 के विजेता माधवेन्द्र प्रताप शर्मा विशेष आकर्षण होंगे वहीँ सागर से अंचित व्यास , मुरारी लाल कोरी ,डॉ अरविन्द गोस्वामी ,आदित्य तिवारी ,आयुष्मान सैनी ,सुभम पारेता ,अर्श अरोरा सागर की दावेदारी पेश करेंगे। 

सागर के खिलाडी इस स्पर्धा में भाग लेने के लिए सिटी मेर्रिज गार्डन ,अटल पार्क के सामने संपर्क कर सकते हैं या फिर ऑर्गॅनिशिंग सेक्रटरी श्री प्रेम नारायण अहिरवार (9827378671) और अंकुर सिंह ठाकुर (8793396302 )से संपर्क कर सकते हैं  

                                                      

Share:

SAGAR : मोटर साइकिल चोर चढे पुलिस के हत्‍थे , 5 मोटर साइकिल बरामद

SAGAR : मोटर साइकिल चोर चढे पुलिस के हत्‍थे , 5 मोटर साइकिल बरामद

सागर । श्लिस अधीक्षक सागर श्री तरूण नायक द्वारा जिले मे हो रहे संपत्ति संबंधी अपराधों का जल्‍द से जल्‍द पतारसी कर निराकरण करने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया था इसी तारतम्‍य मे थाना गोपालगंज पुलिस द्वारा संपत्ति संबंधी अपराधो में अज्ञात. आरोपीयान एवं माल मशरुका पतारसी हेतु प्रआर 117 जनक सिंह एवं हमराह स्टाफ प्रआर 1275 मुकेश, आर 274 प्रदीप शर्मा, प्रआर 265 अमित चौबे के द्वारा मुखबिर की सूचना पर दिनांक 24.3.2022 को कार्यवाही करते हुये शंकर जी के मंदिर के पास जेएडी कालोनी गोपालगंज से संदेही सत्यम पिता कृष्ण कुमार तिवारी उम्र 18 साल निवासी वार्ड क्रमांक लोको थाना कोतवाली दमोह एवं अभिनव पिता जगदीश प्रसाद तिवारी उम्र 18 साल निवासी असाटी वार्ड क्रमांक 01 थाना कोतवाली जिला दमोह को अभिरक्षा में लेकर पूछतांछ किया, जिनके द्वारा दिनांक 8.3.2022 को न्यायालय परिसर सागर से टीव्हीएस स्टार मोटरसाईकिल क्रमांक एमपी 15 एमआर 5203 को चोरी करना एवं अन्य स्थानों से कुल 04 मोटर साईकिले बेचने के उद्देश्य से चोरी करना बताया एवं उक्त चोरी की मोटर साईकिलो को बहेरिया चनाटोरिया टोल प्लाजा के पास झाड़ियो के पास छुपाकर रखना बताया, जिस पर पुलिस द्वारा विधिवत कार्यवाही करते हुये आरोपीयान के कब्जे से कुल 05 मोटर साईकिल को जप्त की गयी एवं आरोपीयान के विरुद्ध शुन 02/22 धारा 41(1)(4),102 द.प्र.स./379 भादवि का इस्तगासा तैयार किया कर आरोपी सत्यम पिता कृष्ण कुमार तिवारी उम्र 18 साल निवासी वार्ड लोको थाना कोतवाली दमोह एवं अभिनव पिता जगदीश प्रसाद तिवारी उम्र 18 साल निवासी असाटी वार्ड क्रमांक 07 थाना कोतवाली जिला दमोह को गिरप्‍तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया।
आरोपीगणो के विरुद्ध जिला दमोह में पूर्व से मोटरसाईकिल के चोरी प्रकरण, हत्या के प्रकरण पंजीबद्ध है एवं दमोह जिले अन्य प्रकरण में वांछित है।
सराहनीय योगदान - प्रआर0 117 जनक सिंह राजपूत, प्र.आर 1275 मुकेश, प्रआर 265 अमित चौबे, आर 274 प्रदीप शर्मा ,आर 758 आशीष गौतम का सराहनीय योगदान रहा है।
Share:

Archive