अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन परिषद का राष्ट्रीय अधिवेशन खजुराहों में 27-28 मार्च को,
★प्रदेशाध्यक्ष और पूर्व विधायक सुनील जैन को मिली आयोजन की जिम्मेदारी
सागर। देश की आजादी के पूर्व गठित की गई जैन समाज की सर्वोच्च संस्था अखिल भारतवर्षीयदिगंबर जैन परिषद का इस वर्ष शताब्दी वर्ष मनाया जा रहा है। इस संस्था का गठन 1923 मेंहुआ था। इस अविस्मरणीय अवसर पर परिषद का राष्ट्रीय अधिवेशन मप्र शाखा द्वारा खजुराहो में आयोजित किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि यह गौरव मप्र को लगातार दूसरी बार प्राप्त हुआ है। अधिवेशन का मुख्य एजेंडा राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव करना है।
यह जानकारी परिषद के प्रदेश अध्यक्ष सुनील जैन ,महामंत्री कमलेश जैन, पदाधिकारी निधि जैन, शकुंतला जैन, विनीत जैन और प्रशांत जैन ने पत्रकारों से चर्चा में दी। इस अवसर पर होली मिलन समारोह भी आयोजित किया गया ।
प्रदेशाध्यक्ष और पूर्व विधायक सुनील जैन बताया कि परिषद समाज और धर्म सेवा के क्षेत्र में कई तरह के कार्य कर रही है। खजुराहो में 28 वाँ अधिवेशन है। यहां पर तैयारियां हो चुकी है।
परिषद के पदाधिकारियों ने बताया कि कोरोना काल के चलते दो वर्ष तक परिषद की गतिविधियां एवं अधिवेशन आयोजित नहीं हो पाए। परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. जीवनलाल जैन का आकस्मिक निधन होने के कारण श्री चक्रेश जैन, दिल्ली को कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में सर्व सम्मति से यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई
थी। परिषद के संविधान के अनुसार नए राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव खजुराहो में 27 एवं 28 मार्च होगा। आयोजन के पहले दिन यानी 27 मार्च को परिषद की महिला शाखा का राष्ट्रीय अधिवेशन होगा। जबकि 28 मार्च को संस्था का चुनाव संपन्न कसया जाएगा। आयोजन के दौरान कोरोना काल में देशभर की जैन संस्थाओं के डॉक्टर्स, नर्सिग स्टाफ के अलावा अन्य सामाजिक व्यक्तियों द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य एवं समाजसेवा के माध्यम से जो भी उल्लेखनीय कार्य किए हैं। उनके सम्मान का कार्यक्रम भी होगा।
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज और ट्वीटर से जुड़ने लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर फॉलो करें
वेबसाईट
आयोजन का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार : 27 मार्च को सर्वप्रथम राष्ट्रीय प्रबंध कार्यकारिणी की बैठक के पश्चात दोपहर में महिला परिषद का राष्ट्रीय सम्मेलन होगा। 28 मार्च को परिषद की नव नियुक्त कमेटी के पदाधिकारियों की मीटिंग एवं सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। खजुराहो में होने वाले इस वृहद अधिवेशन में देशभर
के लगभग 300 प्रतिनिधि शामिल होंगे। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम के आयोजन की जिम्मेदारीपरिषद के मप्र शाखा के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक सुनील जैन को सौंपी गई है। अधिवेशन में प्रमुख रूप से कार्यकारी अध्यक्ष चक्रेश जैन (दिल्ली), महामंत्री अनिल जैन (दिल्ली) ए.के. जैन महिला कमेटी की राष्ट्रीय अध्यक्ष, विमला जैन जबलपुर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शकुंतला जैन
सागर, महिला परिषद की प्रांतीय अध्यक्ष सरला समरिया इंदौर, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष संस्थान, यूपी, उत्तराखंड, बिहार, छत्तीसगढ़ सहित अन्य प्रांतो के अध्यक्ष शामिल होंगे। हरियाणा से अशोक जैन, महाराष्ट्र से एसपी जैन, दिल्ली से सीपी जैन, उत्तरांचल से सतीश जैन समेत अन्य प्रांतों के अध्यक्ष शामिल होंगे।
इस कार्यक्रम को उत्साहपूर्वक मनाने महिला परिषद की अनेक पदाधिकारी श्रीमती डॉ. आशा जैन, नूतन नाहर, ममता जैन, श्रीमती निधि जैन एवं मप्र परिषद के प्रदेश महामंत्री कमलेश जैन, प्रदेश प्रचार मंत्री विनीत जैन तालेवाले संभागीय अध्यक्ष अनिल जैन नैनधरा, महामंत्री अजित जैन नीटू, अंकित जैन हिन्नौद, प्रदेश पदाधिकारी मनोज सेठ
जबलपुर, देवेन्द्र जैन, कपिल फौजदार होशंगाबाद, अशोक जैन भोपाल, राजीव जैन आरएस, संदीप बहेरिया, दिनेश सिंघई, जिला प्रचार मंत्री सुमेर जैन, संभागीय प्रचार मंत्री देवेन्द्र फुसकेले, सागर जिलाध्यक्ष प्रशांत समैया, आशीष जैन, ऋषि जैन, समीर जैन ने परिषद के इस महत्वपूर्ण
अधिवेशन को सफल बनाने की अपील की है