
बीटीआईआरटी में " साइबर सुरक्षा " पर दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन
सागर । बीटीआईआरटी मैं शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक गतिविधियों नियमित अंतराल पर पूरे सत्र चलती रहती है अब कोरोना की लहर अंतिम पड़ाव मैं है , प्रशासन ने सभी बंदसे लगभग हटा ली है एवं जिंदगी की चहल पुनः पटरी पर लौट रही है, ऐसी खुले एवं स्वतंत्र वातावरण में बीटीआईआरटी में शैक्षणिक गतिविधियों पर पूरे शबाब पर है!इसी संदर्भ में संस्था के कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग...