
भृगु भार्गव ब्राह्मण समाज का स्नेह मिलन समारोह सम्पन्न
सागर। भृगु भार्गव ब्राह्मण समाज जिला समिति सागर के तत्वाधान में एमएस गार्डन तिलक गंज सागर में भृगु भार्गव ब्राह्मण समाज का स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया गया । इसके आयोजनकर्ता पंडित श्री बीएल दीक्षित एवं पंडित श्री दीपक दुबे दरहे।इसके मुख्य अतिथि भृगु भार्गव ब्राह्मण समाज के प्रदेश अध्यक्ष पंडित श्री नर्मदा शंकर भार्गव गुना और अध्यक्षता पंडित रामगोपाल ...