क्षेत्र के हर गांव व शहर में खेल सुविधाएं उपलब्ध कराने पर जोर- मंत्री भूपेंद्र सिंह★ मंत्री ट्राफी बैडमिंटन प्रतियोगिता-2022 का समापन व पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न

क्षेत्र के हर गांव व शहर में खेल सुविधाएं उपलब्ध कराने पर जोर- मंत्री भूपेंद्र सिंह
★ मंत्री ट्राफी बैडमिंटन प्रतियोगिता-2022 का समापन व पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न

खुरई। मेरी कोशिश है कि खुरई विधानसभा क्षेत्र के हरेक गाँव और नगर में छात्र छात्राओं, बच्चों के लिए विभिन्न खेलों की सुविधाएं उपलब्ध हों ताकि उनका उचित शारीरिक, मानसिक विकास हो सके साथ ही क्षेत्र से खेल प्रतिभाएं निकल कर अपना नाम कर सकें। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने यह विचार  खुरई में मंत्री ट्राफी बेडमिंटन प्रतियोगिता- 2022 के समापन व पुरस्कार वितरण समारोह में व्यक्त किए। 

मंत्री श्री सिंह ने कहा कि जिस उद्देश्य से यह बैडमिंटन कोर्ट बनवाया था लह ऐसी प्रतियोगिताओं से सार्थक हो रहा है। खुरई में इंडोर आउटडोर स्टेडियम, महिलाओं पुरुषों के लिए अलग अलग जिम, पार्क बनाने के कार्य निरंतर किए जा रहे हैं जिससे सभी फिट रह सकें। क्रिकेट स्टेडियम में दूसरे सभी खेलों की सुविधाओं का प्रावधान भी रखा गया है। किला मैदान की लाल मुरम हटवा कर ग्रीन ग्रास लगवाई गई है जिसमें नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए आवश्यक लाइटिंग का काम जल्दी ही पूरा हो जाएगा। ड्राइविंग स्कूल ट्रेनिंग सेंटर के लिए भी जगह चिन्हित की गई है। 

मंत्री श्री सिंह ने बताया कि मालथौन और बांदरी में भी जिम और आधुनिक स्टेडियम बनाए गये हैं जिनमें इंडोर गेम्स की भी सुविधाएं भी की जा रही हैं।  यहां भी गर्ल्स जिम अलग बनाए जाएंगे। खेल और शिक्षा एक साथ चले तो दोनों की गुणवत्ता बेहतर होती है। 

मंत्री भूपेंद्र सिंह ने मंत्री ट्राफी बैडमिंटन प्रतियोगिता  की छह कैटेगरी के विजेताओं को 7000 हजार रु नगद, शील्ड, मेडल व प्रमाणपत्र प्रदान किए।  उपविजेताओं को 5000 नगद रु के साथ शील्ड, मेडल व प्रमाणपत्र दिए गये। अंतिम परिणामों में अंडर-19 बालक वर्ग में कृष्णा गौर बादरी विजेता व इंद्रभूषण गौर उपविजेता रहे। अंडर-19 बालिका वर्ग में मोनिका दुबे विजेता व माही जैन बांदरी उपविजेता रहीं। ओपन बालक वर्ग में साहिल अरोरा विजेता रहे व अरविंद सिसोदिया मालथौन उपविजेता रहे। ओपन बालिका वर्ग में मुस्कान लखेरा विजेता व अदिति राजावत उपविजेता रहीं। 

बालक डबल्स में विजेता  साहिल अरोरा व मधुर श्रीवास्तव की जोड़ी ने उपविजेता रही रावेंद्र परिहार व अरविंद सिसोदिया की जोड़ी को हरा कर ट्राफी जीती। बालिका डबल्स में विजेता रही आर्ची सिंघई व अंशिका जैन की जोड़ी ने उपविजेता रही अदिति राजावत व प्रियांशी चौरसिया को हरा कर ट्राफी पर कब्जा किया।पुरस्कार वितरण समारोह में विजय जैन वट्टी, श्री माहेश्वरी सहित गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए। जिला खेल अधिकारी प्रदीप अबिद्रा, खेल प्रभारी प्रेम नैतीराय, अर्जुन सिंह रावत, युवा समन्वयक कु राखी गौड़ के अलावा बहुत से खिलाड़ी कार्यक्रम में  उपस्थित थे।
Share:

लोकतंत्र सम्मान दिवस : कांग्रेस ने निकाला तिरंगा मार्च

लोकतंत्र सम्मान दिवस : कांग्रेस ने निकाला तिरंगा मार्च


सागर।  भाजपा की सरकार द्वारा लोकतंत्र का संविधान विरोधी कार्यप्रणाली के खिलाफ कांग्रेस ने शहर की सड़कों पर भव्य तिरंगा मार्च निकालकर लोकतंत्र सम्मान दिवस मनाया। जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में जिला ग्रामीण कांग्रेस के अध्यक्ष स्वदेश जैन गुड्डू समेत प्रदेश कांग्रेस के स्थानीय पदाधिकारी के साथ ही जिला कांग्रेस की शहर और ग्रामीण इकाई के पदाधिकारी मोर्चा संगठन एवं कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया।  राष्ट्रभक्ति और देश प्रेम के गीतों के साथ  कांग्रेस कार्यालय से शुरू हुई भव्य तिरंगा यात्रा में शामिल कांग्रेसजन हाथों में लोकतंत्र और संविधान की रक्षा से संबंधित पोस्टर और तिरंगे लहराते हुए जोरदार नारेबाजी के साथ कटरा जामा मस्जिद जय स्तंभ बक्षी खाना गुजराती बाजार राधा तिराहा अप्सरा टॉकीज गौड़ बब्बा चबूतरा भगवानगंज होते हुए अंबेडकर प्रतिमा के सामने पहुंचे। यहां बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर संविधान की प्रस्तावना का वाचन करते हुए संविधान और लोकतंत्र की रक्षा का संकल्प लिया।
 अध्यक्ष रेखा चौधरी ने कहा कि अंग्रेजों की गुलामी से देश को आजाद कराने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और आजाद भारत को संविधान की ताकत प्रदान करने वाले बाबासाहेब डॉ अंबेडकर की भावनाओं को भाजपा और उनकी सरकारें रौंदने का काम कर रही है। देश और प्रदेश का हर वर्ग सरकार की मनमानी अन्याय और अत्याचारों से कराह रहा है। जिला ग्रामीण अध्यक्ष स्वदेश जैन गुड्डू ने कहा कि देश की सत्ता पर काबिज भाजपा की विचारधारा ने इस संविधान और लोकतंत्र को कुचलकर प्रदेश की जनता के आदेश पर बनी कांग्रेस की कमलनाथ सरकार को गिराकर लोकतंत्र की हत्या की है।
 तिरंगा मार्च में राष्ट्रीय ध्वज हाथों में थामे मध्यप्रदेश कांग्रेस सेवादल के मीडिया कोऑर्डिनेटर डॉ संदीप सबलोक, द्वारका चौधरी ,रेखा ठाकुर महेश जाटव चल रहे थे। यात्रा के भगवानगंज स्थित अंबेडकर मूर्ति के समक्ष पहुंचने पर बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया तथा प्रदेश कांग्रेस विचार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष कथा प्रवक्ता भूपेंद्र गुप्ता उपस्थित कांग्रेस जनों को संविधान की प्रस्तावना का वाचन कराते हुए संविधान और लोकतंत्र की रक्षा का संकल्प दिलाया। इसके पश्चात तिरंगा यात्रा शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए वापस कांग्रेस कार्यालय पर समाप्त हुई।
 कांग्रेस द्वारा निकाली गई इस तिरंगा यात्रा में जिला कांग्रेस अध्यक्ष द्वय रेखा चौधरी स्वदेश जैन गुड्डू भैया प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष व पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी प्रवक्ता भूपेंद्र गुप्ता एआईसीसी सदस्य भूपेंद्र सिंह मुहासा , मुन्ना चौबे ,रमाकांत यादव मुकुल पुरोहित, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शरद पुरोहित फिरदोस कुरेशी युवा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे जितेंद्र चौधरी ,सुरेंद्र चौबे ,पप्पू गुप्ता सुरेंद्र सुहाने अंकलेश्वर दुबे सेवादल महिला अध्यक्ष रजिया खान शारदा खटीक देवेंद्र तोमर ऋषभ जैन गल्ला दीपक दुबे गोवर्धन रैकवार शौकत अली दीपक दुबे जतिन चौकसे जमना प्रसाद सोनी धनसिंह अहिरवार महेश जाटव लीलाधर सूर्यवंशी उत्तमराव तावडे ताहिर खान भैयन पटेल  चमन अंसारी वीरेंद्र महावते द्वारका चौधरी उत्तमराव तावडे मनोज पवार राकेश सरवैया प्रदीप जैन कुल्फी अमोल सिंह राजपूत श्रीदास रैकवार अनिल दक्ष सुनील पावा अभिषेक पाठक मानसिंह चौधरी प्रभात भंडारी मदन अकेला नैतिक चौधरी संजय रोहतास मनोज सोनवार संतोष पटेल आदिल राइन देवेंद्र कुर्मी सुधीर जैन नाथूराम चौधरी  संध्या राजपूत प्रियंका तिवारी अनीता मिश्रा रेखा ठाकुर सैयद महजबीन अली रोशनी खान साजिदा अली भावना रोहन रंजीत राणा हेमकुमारी कुर्मी दुर्गेश ठेकेदार नंदन रैदास लल्ला यादव सुधीर तिवारी वसीम खान रोहित वर्मा  अरविंद रजक राजू राठौर दीपक दुबे रवि सोनी मुकेश जगदीश साहू राम शर्मा पवन यादव वीरेंद्र जी अशरफ खान नरेश वाल्मीकि साजिद राइन जयराम खटीक राम कुमार पचौरी नरेंद्र नीलेश धर्मेंद्र चौधरी चौधरी अभिषेक तिवारी अजय भारद्वाज गोपाल पटेल राजेश उपाध्याय कुंजी लडिया मुस्तकीम राइन रशीद राइन अतीव खान संजय रैकवार जाहिद ठेकेदार बलराम रैकवार मनीष नामदेव अनिल कुमार पुरानी समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसी शामिल थे।
                       
Share:

आंगनबाडी कार्यकर्ताओं की हडताल का 14 वाँ दिन , विभाग का नोटिस बेअसर, अब आंदोलन होगा उग्र

आंगनबाडी कार्यकर्ताओं की हडताल का 14 वाँ दिन , विभाग का नोटिस बेअसर, अब आंदोलन होगा उग्र 

सागर । आंगनबाडी कार्यकर्ताओ/सहायिकाओं की निरंतर 14 दिनों से जारी हडताल पर बैठी आंगनबाडी कार्यकर्ताओं ने जनप्रतिनिधियों पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए उन्हें जमकर कोसा। उधर  महिला एवं बल विकास विभाग ने आंदोलनकर्ताओं को सेवा समाप्ति की चेतावनी सम्बन्धी नोटिस भी जारी किए है। लेकिन आंदोलन पर कोई असर नही है। 
संघ की संभागीय अध्यक्ष श्रीमती लीला शर्मा ने कहा कि हमारी कार्यकर्ताएं निरंतर 14 दिनो से तप्ती धूप में अपने अधिकारों की लडाई को लड रही है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि सागर में तीन मंत्री, विधायक, जो इन आंदोलनरत आंगनबाडी कार्यकर्ताओं की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि हम पिछले 14 दिनों से शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन कर रहे थे। अब हमारा आंदोलन उग्र रूप लेगा जिसमें तीनों मंत्रियों और विधायकों के पुतले दहन किए जाएगे। अब हम आर-पार की लडाई लडने के मूड में आ चुके है। अंजाम जो भी हो हम इन जनप्रतिनिधियों को अब नहीं बक्सेगे।




 आंदोलन में शिवसेना उपराज्य प्रमुख पप्पू तिवारी, शिवसेना संगठन प्रमुख हेमराज आलू, ममता तिवारी, लक्ष्मी चौरसिया, खुशबू केशरवानी, कमला पटैल, किरन तिवारी, सविता रोहित, माया पाठक, अजरा बी, शेहनाज बानों, प्रतिभा, सोमिता, सियाबाई, चंदा, कमला, जयश्री, मीना, सोनिया, राजश्री दुबे, माधवी, ऋतु, उमा अहिरवार, अखीला वानो, कला लोधी, जाहिदा खान, कमला रजक, वर्षा रजक, गीता पटैरिया, स्वर्णलता मिश्रा, निक्की केशरवानी, किरण सेन, नीता, अनीता पटैल, सबीता उपाध्याय, उर्मिला कोरी, पुष्पा अहिरवार, रोशनी कोरी, अजहरी, परबीन, इसरत, शहनाज बानों, शिल्पी कोरी सहित सैकडों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थें।


Share:

शहीद दिवस : 23 मार्च पर होगा पीयूष मिश्रा द्वारा लिखित नाटक "गगन दमामा बाज्यो" का मंचन★ स्वतंत्रता संग्राम के अकीर्तित नायकों के जीवन पर आधारित है यह नाटक

शहीद दिवस : 23 मार्च  पर होगा पीयूष मिश्रा द्वारा लिखित नाटक "गगन दमामा बाज्यो" का मंचन
★ स्वतंत्रता संग्राम के अकीर्तित नायकों के जीवन पर आधारित है यह नाटक

सागर। शहीद दिवस के उपलक्ष्य में २३ मार्च २०२२ एवं २४ मार्च २०२२ को सागर विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयंती सभागार में "Third Eye Performers" एवं स्टूडियो अनश्ते की टीम द्वारा नाटक "गगन दमामा बाज्यो" प्रस्तुत किया जा रहा है। जिसका मंचन सांस्कृतिक परिषद, डॉक्टर हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर के तत्वावधान में
होगा। नाटक के सभी कलाकार विश्वविद्यालय के वर्तमान एवं भूतपूर्व छात्र हैं। यह नाटक पंडित चंद्रशेखर आज़ाद,
भगतसिंह, सुखदेव, राजगुरु एवं अन्य स्वतंत्रता संग्राम क्रांतिकारियों पर आधारित होने के साथ साथ भगतसिंह की,आज़ाद भारत की परिकल्पना पर प्रकाश डालता है।
इस तरह के आयोजन में आर्थिक पक्ष भी अहम भूमिका निभाता है।
यह जानकारी रिशांक तिवारी, आदित्य निर्मलकर, पार्थो घोष, यश गोपाल श्रीवास्तव, आनंद अग्रवाल, विवेक सोनी आदि ने पत्रकारों से चर्चा में दी।

उन्होंने बताया कि हमारे शहर के तमाम प्रायोजकों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है।जिसमें होटल सागर इन् , फर्स्ट क्राई, टाइटन, कौटिल्य अकादमी, रिछारिया बिल्डर्स,शीतल हथकरघा, गौरांग हार्डवेयर एवं हवाई अड्डा रेस्टोरेंट का सहयोग प्राप्त हुआ है। इसके साथ ही विगत वर्ष की तरह, इस वर्ष भी इस नाट्य प्रस्तुति हेतु रावन फिल्म्स का विशेष सहयोग एवं सानिध्य प्राप्त हुआ है। हमारे इन प्रायोजकों एवं सहयोगियों के बिना इस कार्यक्रम को इस तरह की ऊंचाई प्रदान
करना हमारे लिए मुश्किल कार्य था। 



इस आयोजन हेतु होटल सागर इन् में एक पत्रकार वार्ता में पोस्टर एवं ट्रेलर लांच किया गया।रिशांक ने बताया कि  इस नाटक को आगे भी केवल स्थानीय स्तर पर ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न मंचों पर ले जाने की योजना है। नाटक की प्रस्तुति २३ मार्च २०२२ एवं २४ मार्च 2022 को शाम ६:३० बजे स्वर्ण जयंती सभागार , विश्वविद्यालय सागर में होगी। इस नाट्य प्रस्तुति को देखने हेतु प्रवेश पूर्णतः निशुल्क है परंतु प्रवेश हेतु पास अनिवार्य होगा।

 हमारे इस नाटक "गगन दमामा बाज्यो' के लेखक फिल्म एवं रंगमंच अभिनेता पीयूष मिश्रा हैं जो की राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के पूर्व छात्र है, साथ ही नाटक का निर्देशन आदित्य निर्मलकर तथा संगीत संरचना का कार्य पार्थो घोष एवं यश गोपाल श्रीवास्तव द्वारा किया गया है।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


Share:

SAGAR : प्रेम प्रसंग में उपजी बुराई के चलते प्रेमी ने दूसरे प्रेमी की थी हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार★ एक आरोपी गूंगा, जिसकी भाषा समझने पुलिस ने लिया एक्सपर्ट का सहारा

SAGAR : प्रेम प्रसंग में उपजी बुराई के चलते  प्रेमी ने दूसरे प्रेमी की थी हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार
★ एक आरोपी गूंगा, जिसकी भाषा समझने पुलिस ने लिया एक्सपर्ट का सहारा

सागर। सागर जिले के शाहगढ़ थाना क्षेत्र में 12 मार्च को हुए अंधे कत्ल का पुलिस ने खुलासा कर दिया है । प्रेम प्रसंग से उपजी बुराई को लेकर दो आरोपियों ने मनोजयादव की हत्या की थी।  पुलिस ने इसमें आरोपी गोविंद यादव  और विनोद यादव को गिरफ्तार कर लिया है। ।मृतक और आरोपी आपस मे रिश्तेदार भी है। 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


एसपी तरुण नायक ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 12 मार्च को शाहगढ़ थाना के गुड़िया खेड़ा गांव मनोज यादव की हत्या की गई थी।आरोपी अज्ञात थे पुलिस ने मामला दर्ज कर इसमें जांच शुरू की और घटना के दौरान मिले साक्ष्यों के आधार पर संदेही गोविंद यादव और विनोद यादव से बारीकी से पूछताछ की। जिसमें उन्होंने पुरानी बुराई को लेकर योजनाबद्ध तरीके से दारू की पार्टी के बहाने मनोज को बुलाया और चाकू और कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी थी ।इसमें एक आरोपी विनोद यादव गूंगा है जिस की भाषा समझने के लिए पुलिस ने एक्सपर्ट बुलाए थे उसके द्वारा बताए गए निशानदेही पर धारदार हथियार जप्त किए गए जिसमें कुआं से चाकू और कुल्हाड़ी बरामद किया गया है ।

                मृतक मनोज यादव

शराब पार्टी के बहाने बुलाया
प्रकरण की विवेचना के दौरान घटना के संबंध में प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर संदेही गोविन्द यादव, विनोद यादव से घटना के संबंध में प्राप्त साक्ष्य के आधार पर वारीकी से पूछताछ किये जाने पर संदेही गोविन्द यादव, विनोद यादव (गूंगा) द्वारा पुरानी बुराई पर से रात में मृतक को योजनबंध तरीके से दारू की पार्टी के बहाने से बुलाकर चाकू वा कूल्हाड़ी से हत्या करना स्वीकार किया गया । 




घटना में प्रयुक्त हथियारों को संदेही आरोपी विनोद यादव (गूंगा) द्वारा अपने कुआ से निकाल कर बरामद करवाया गया, आरोपीगणों को प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर गिरफ्तारी की गयी । आरोपियों से जप्तशुदा मशरुका-: घटना में प्रयुक्त हथियारों चाकू वा कूल्हाड़ी को संदेही आरोपी विनोद यादव के कुआ से आरोपी द्वारा प्रस्तुत करने पर बरामद किया गया।
पुलिस टीम में थाना प्रभारी उप निरीक्षक उमेश यादव, चौकी प्रभारी धनेन्द्र सिंह यादव कार्य, उनि हरिशंकर तिवारी , कार्य, सउनि लोकविजय सिंह ठाकुर, कार्य, प्रआर. 763 लक्ष्मीनारायण यादव आर. 1251 अरविन्द पाण्डेय, आर. 311 गोविन्द यादव, आर. 1501 सुरेन्द्र लोधी, आर. 1459 शिवराज, आर. सुन्दर सिंह यादव, एवं मूक बधिर विशेषज्ञ संतीष गोलहर मूक बधिर विद्यालय सागर एवं सायबर सेल टीम का सराहनीय योगदान रहा। जिन्हें पुलिस अधीक्षक सागर द्वारा पुरूस्कृत किया जायेगा।

Share:

साप्ताहिक राशिफल : 21 मार्च से 27 मार्च 2022 तक★ पण्डित अनिल पांडेय

साप्ताहिक राशिफल : 21 मार्च से 27 मार्च 2022 तक
★ पण्डित अनिल पांडेय

जय श्री राम। महर्षि  भृगु ने कहा है प्रत्येक व्यक्ति का भाग्य एक बार अवश्य उदय होता है। यह बात अलग है कि वह उसका कितना लाभ उठाता है। महर्षि के इसी सिद्धांत पर चलते हुए मैं आज आपके सामने आपके भाग्य के संबंध में साप्ताहिक राशिफल लेकर उपस्थित हुआ हूं । आप सभी को पंडित अनिल पांडे का नमस्कार । अब यह आप पर है कि आप उससे कितना लाभ उठा लेते हैं। आइए अब हम राशिफल पर राशि वार चर्चा करें।



मेष राशि।
25 26 और 27 को बुद्ध के नीच भंग राजयोग के कारण आपके व्यापार में काफी उन्नति होगी । इस पूरे सप्ताह आपका व्यापार बढ़ेगा । कार्यालयों में आपके सभी कार्य आसानी से हो जाएंगे । विवाह के नए प्रस्ताव आएंगे ।21-22 23 और 24 तथा 27 मार्च आपके सफलताओं की तारीख है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप बुधवार को गाय को हरा चारा खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है।



वृष राशि
इस सप्ताह आपको धन की प्राप्ति होगी 25 26 और 27 को व्यापार में सतर्कता बरतें भाग्य भाग्य सप्ताह आपका साथ देगा आपको 21 , 22 , 25 और 26 तारीख को संभल का कार्य करना चाहिए कचहरी के मामलों में सफलता का योग है आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह अपने हाथ की दाहिनी अनामिका या कनिष्ठा उंगली में पन्ना धारण करें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


मिथुन राशि
आपका अपने कार्यालय में प्रभाव बढ़ेगा ।   व्यापार में सतर्क रहें । भाग्य कम साथ देगा । चोट लगने की आशंका है । नौकरी ठीक चलेगी ।शत्रु बनेंगे । अगर आप रोगी हैं तो आप का रोग 23 और 24 तारीख में ठीक हो सकता है। 25 और 26 तारीख आपके लिए शुभ है । 27 मार्च को संभल कर कार्य करें। मंगलवार का व्रत करें और हनुमान जी के मंदिर में जाकर हनुमान चालीसा का जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।



कर्क राशि
 इस सप्ताह 21 ,22 और 27 तारीख आपके लिए शुभ और लाभदायक है। 25 और 26 तारीख को सचेत रहकर कार्य करें। आपका भाग्य इस सप्ताह तेजी से कार्य करेगा। पेट में पीड़ा हो सकती है । शादी विवाह और प्रेम संबंधों में प्रगति संभव है। आपको चाहिए कि आप इस पूरे सप्ताह विष्णु सहस्रनाम का जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है।



सिंह राशि
आपके अपने कार्य क्षेत्र में बहस का सामना करना पड़ सकता है । पिताजी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है । विवाह और प्रेम संबंधों  में अच्छे परिणाम हो सकते हैं । शत्रु समाप्त हो जाएंगे तथा नए शत्रु बन सकते हैं । इस सप्ताह आपको 27 मार्च को संभल कर कार्य करना है। 23 और 24 मार्च को आपके सुख में कमी आएगी   । आपको चाहिए कि  भगवान शिव की पूरे  सप्ताह स्तुति करें।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है।


 कन्या राशि
 आपके जीवन साथी को इस सप्ताह काफी प्रशंसा मिलेगी । बुरे रास्ते से थोड़ा बहुत धन आएगा ।  संतान की उन्नति होगी । पेट में पीड़ा हो सकती है । 25 और 26 तारीख शुभ है । 23 और 24 तारीख को आपको सचेत रहना चाहिए । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।



तुला राशि
इस सप्ताह आपके सुख और सम्मान में वृद्धि होगी । व्यापार में उन्नति होगी । शत्रु परास्त होंगे । छोटी मोटी दुर्घटना हो सकती है । सचेत रहें । कार्यालय में आपको सावधान रहकर कार्य करना है । 21 , 22 और 27 तारीख आपके लिए अति उत्तम है। 23 और 24 तारीख को धन हानि से बचें । इस सप्ताह आपको काले कुत्ते को रोटी खिलाना चाहिए । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।



वृश्चिक राशि
प्रबल शत्रुहंता योग है । आपके  संतान को उन्नति  प्राप्त होगी । भाग्य आपका मदद करेगा । कार्यालय में सावधानी से कार्य करें । इस सप्ताह आपको 21 और 22 तारीख को सावधान रहकर कार्य करना चाहिए । 23 और 24 तारीख को स्वास्थ्य खराब हो सकता है । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह गुरुवार का व्रत करें और पूरे सप्ताह राम रक्षा स्त्रोत का जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।


धनु राशि
धन की अच्छी प्राप्ति होगी। व्यापार में गिरावट हो सकती है। सुख बढ़ेगा । दुख घटेगा । 25 ,26 और 27 तारीख को व्यापार में सतर्क रहें । कार्यालय में आपका अच्छा प्रभाव रहेगा । 23 और 24 तारीख को कचहरी के कार्यों में सफलता का योग है । 25 और 26 तारीख श्रेष्ठ और उपयुक्त है । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह चिड़ियों को दाना दें। सट्टा का शुभ दिन रविवार है।



मकर राशि
आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । कोई नई चीज खरीद सकते हैं । सुख में वृद्धि होगी । भाग्य ठीक रहेगा । 21 और 22 तारीख आपके लिए लाभकारी है । 23 और 24 तारीख को धन हानि संभव है । 25 और 26 को सतर्क रहकर कार्य करें । 27 तारीख उत्तम है। आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह भगवान शिव का अभिषेक करें । सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है।



कुंभ राशि
आपका आलस्य बढ़ेगा ।  अच्छे धन प्राप्ति की उम्मीद है। माताजी को कष्ट हो सकता है । आपके सुख में कमी आएगी । कचहरी में विजय होगी ।   23 और 24 मार्च को  कार्यालय में विवाद हो सकता है । 27 मार्च को कोई भी कार्य सावधानीपूर्वक करें। आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह शनिवार को शनिदेव का विशेष पूजन करें। सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है।



मीन राशि
25 मार्च के बाद आपके स्वास्थ्य में गिरावट आएगी । धन की अच्छी प्राप्ति संभव है । संतान को कष्ट संभव है । संतान के कष्ट को दूर करने के लिए आप को चाहिए कि आप शनिवार को दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर 7 बार हनुमान चालीसा का जाप करें । 25 और 26 तारीख कार्यों को करने के लिए उपयुक्त है।  23 और 24 मार्च को आपको भाग्य का साथ नहीं मिलेगा । 21 और 22 तारीख को आपको सावधानी पूर्वक कार्य करना चाहिए । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

इस सप्ताह काल पुरुष की कुंडली में आंशिक कालसर्प योग है । वे जातक जिनकी कुंडली में कालसर्प योग है उनको सतर्क रहना चाहिए़। मां शारदा से मेरी प्रार्थना है कि मेरे सभी दर्शक सुखी संपन्न और स्वस्थ रहें ।

जय मां शारदा।
निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ और वास्तु शास्त्री
स्टेट बैंक कॉलोनी मकरोनिया
 सागर। 470004
 YouTube link :- 
 https://youtu.be/ZFU9Tpi8LhM
Share:

साइबर क्राइम के मामलों में हो रही बढ़ोतरी को रोकने के लिए ग्राहक जागरूक बने: SBI के प्रबंध निदेशक सी.एस. शेट्टी★ सामाजिक दायित्वों को लेकर बैंक बेहद संवेदनशील

साइबर क्राइम के मामलों में हो रही बढ़ोतरी को रोकने के लिए ग्राहक जागरूक बने: SBI के प्रबंध निदेशक  सी.एस. शेट्टी
★ सामाजिक दायित्वों को लेकर बैंक बेहद संवेदनशील

भोपाल ।  भारतीय स्टेट बैंक के प्रबंध निदेशक श्री सी.एस सेट्टी के भोपाल प्रवास के दौरान विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की गयी।श्री शेट्टी ने बैंक की संवहनीयता पहल के अंतर्गत रेवा परिसर, भोपाल स्थित बैंक परिसर में सौर ऊर्जा संयत्र का लोकार्पण किया और बैंक द्वारा इस क्षेत्र में किए गए प्रयासों की प्रशंसा की।  तत्पश्चात उन्होंने स्थानीय प्रधान कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया ।

श्री शेट्टी ने बैंक की लोकल बोर्ड मीटिंग की अध्यक्षता की और बोर्ड के आवश्यक निर्णय को मण्डल को पूरा करने हेतु निर्देशित किया। सामाजिक सेवा बैंकिंग के तहत श्री शेट्टी ने नित्य सेवा सोसाइटी, भोपाल को उनके कल्याणकारी कार्यों के लिए लगभग 21.55 लाख रुपयों का अनुदान प्रदान किया। संस्था के परिसर में आयोजित एक गरिमामय कार्यक्रम में श्री शेट्टी ने संस्था के सचिव श्री श्याम श्रीवास्तव एवं फाउंडर मेम्बर श्री विवेक जौहरी, रिटायर्ड डीजीपी, मप्र को स्कूल बस प्रदान की एवं झंडी दिखा कर लोकार्पित किया। 

प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) में 1 लाख 7 हजार 286 हितग्राहियों के आवास होंगे स्वीकृत- मंत्री भूपेन्द्र सिंह


SAGAR : पुलिस होली मिलन समारोह :जमकर नाचे और खेली होली....एसपी और पुलिस अधिकारी कर्मचारियों ने★ आईएएस प्रीति मैथिल ने किया डांस महिलाकर्मियों के साथ ,बढाया उत्साह

उल्लेखनीय है कि स्टेट बैंक की सामाजिक सेवा गतिविधियाँ सारे देश में लाखों निर्धन व जरूरतमन्द लोगों के जीवन को स्पर्श करती है। इस अवसर पर भोपाल मण्डल के मुख्य महाप्रबंधक श्री बिनोद कुमार मिश्रा ने श्री शेट्टी को बताया कि इस वित्तीय वर्ष में भारतीय स्टेट बैंक के भोपाल मण्डल द्वारा मेडिकल उपकरण, ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर, PPE किट , सौर ऊर्जा संयत्र, चलित नेत्र चिकित्सालय, एम्बुलेंस, कंप्यूटर लैब, टैब इत्यादि का अनुदान विभिन्न संस्थाओं को किया गया। साथ ही संवहनीयता के अंतर्गत अन्य गतिविधियाँ जैसे 2 बाघ “पन्ना ” एवं “रिद्धी” को वन विहार से गोद लेना, डस्टबिन एवं साइकिल का अनुदान, रीसाइकिल्ड पेन का वितरण, कालियासोत डैम की सफाई इत्यादि की गयी। बैंक ने कालियासोत की सफाई की जिम्मेवारी तीन महीने के लिए ली है और बैंक के स्टाफ सदस्य इसमें बड़ी तत्परता से कार्य कर रहें है जो अपने आप मे एक अनूठी पहल है। इस कार्य का अध्ययन इंस्टीट्यूट ऑफ रूरल मैनेजमेंट, आनंद (IRMA, Anand) द्वारा भी किया जा रहा है। 

श्री शेट्टी ने बैंक द्वारा किये गए सामाजिक कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि बैंक अपने सामाजिक दायित्वों को लेकर बेहद संवेदनशील है और हमेशा ही इस क्षेत्र में अग्रणी रहा है और देश में प्रभावी गतिविधियाँ कर रहा है जिसका समाज पर बेहद सकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। श्री शेट्टी ने ग्राहक सेवा को सर्वोपरि बताते हुए ग्राहकों से साइबरक्राइम के मामलों में हो रही बढ़ोतरी को रोकने के लिए जागरूक रहने का आग्रह किया, साथ ही उन्होने जानकारी दी कि यदि कोई भी अनाधिकृत लेनदेन होता है तो तत्काल उसकी सूचना टोल फ्री नंबर 1800111109 पर अवश्य दें जिससे समय पर उचित कार्यवाही की जा सके। उन्होने ग्राहक सेवा पर बल दिया और साथ में यह बताया कि किस तरह हमारा बैंक भारत में योनो एवं अन्य डिजिटल माध्यमों के द्वारा  ग्राहक को उच्चस्तरीय सेवा दे रहा है। ग्राहकों में योनो के होते प्रयोग की उन्होंने प्रशंसा की और कहा कि हम लोग डिजिटल तकनीक के माध्यम से ग्राहकों को बेहतर सेवा दे रहे हैं।

इस अवसर पर महाप्रबंधकगण श्री एस. गिरिधर, श्री संदीप कुमार दत्ता एवं श्रीमती गीता त्रिपाठी,  उप महाप्रबंधक एवं मण्डल विकास अधिकारी श्री यू. दिनेश शानभाग, उप महाप्रबंधक भोपाल अंचल श्री अनुराग भार्गव एवं अन्य बैंक के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


Share:

अयोध्यावासी स्वर्णकार समाज का होली मिलन समारोह विधायक शैलेंद्र के मुख्य आतिथ्य में संपन्न

अयोध्यावासी स्वर्णकार समाज का होली मिलन समारोह विधायक शैलेंद्र के मुख्य आतिथ्य में संपन्न
सागर।श्री अयोध्यावासी स्वर्णकार समाज द्वारा समाज की धर्मशाला में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में सागर विधायक शैलेंद्र जैन सम्मिलित हुए इस अवसर पर सभी समाज जनों ने एक दूसरे पर फूलों को डालकर होली का आनंद लिया और आपस में गले मिलकर सभी को होली की शुभकामनाएं दी।




कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि हमारा यह होली का त्यौहार आपस में भाईचारे और एकता का प्रतीक है इस दिन हम सभी गिले-शिकवे भुलाकर अपने सभी भाइयों को गले लगाते हैं, बाकी किसी भी दिन आप किसी व्यक्ति के गाल पर रंग लगाओगे तो वह नाराज हो जाएगा परंतु आज के दिन कोई भी नाराज नहीं होगा।
उन्होंने कहा कि हमारा स्वर्णकार समाज एक सशक्त समाज है और इसकी एकता के लिए आपस में सभी प्रतिबद्ध हैं और आज मैं विधायक हूं तो इसमें हमारी समाज का बहुत बड़ा योगदान है।
कार्यक्रम का संचालन समाज के अध्यक्ष कमलेश सोनी ने किया कार्यक्रम को सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष विक्रम सोनी ने भी संबोधित किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से चौधरी गजेंद्र सोनी ,तुलसीराम सोनी राहतगढ़ वाले, नारायण सोनी जैसीनगर वाले, समाज के संरक्षक गण श्री राम नारायण सोनी हरिशंकर सोनी, भगवान दास स्वामी रमेश कुमार सोनी करोड़ी लाल सोनी देवरी वाले मुन्नालाल सोनी बरिया वाले
शिव शंकर सोनी पलोटन वाले नवीन सोनी नौलखा एवं राधेश्याम सोनी मनोज सोनी मुखिया माधव सोनी गोपाल सोनी गणपति गोपाल सोनी बरीया वाले मथुरा प्रसाद जी सोनी बाबूलाल जी ग्यारसी लाल सोनी तोड़ा वाले मिंटू सोनी पप्पू शाहगढ़ संदीप बिलहरा मनीष सोनी देवरी महेंद्र मन्हा आशीष अगरबत्ती,मुन्ना पलोटन  उपस्थित रहे।



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


Share:

Archive