
अयोध्यावासी स्वर्णकार समाज का होली मिलन समारोह विधायक शैलेंद्र के मुख्य आतिथ्य में संपन्न
सागर।श्री अयोध्यावासी स्वर्णकार समाज द्वारा समाज की धर्मशाला में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में सागर विधायक शैलेंद्र जैन सम्मिलित हुए इस अवसर पर सभी समाज जनों ने एक दूसरे पर फूलों को डालकर होली का आनंद लिया और आपस में गले मिलकर सभी को होली की शुभकामनाएं दी।SAGAR : पुलिस होली मिलन समारोह :जमकर नाचे और खेली होली....एसपी...