SAGAR : महिला एवं बाल विकास की सुपरवाइजर के सूने घर मे चोरी
सागर । सागर के मकरोनिया थाना क्षेत्र
में महिला एवं बाल विकास की सुपरवाइजर के सूने मकान का ताला तोड़ चोर घर में रखे सोने-चांदी के जेवरात और नकद रुपए लेकर फरार हो गए। पड़ोसियों ने घर का ताला टूटा देख मकान मालिक को सूचना दी। जिसके बाद फरियादी ने थाने पहुंचकर
शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस के अनुसार महिला एवं बाल विकास में सुपरवाइजर पद पर पदस्थ फरियादिया अलका सेन निवासी वार्ड नंबर 2 श्रीनगर मकरोनिया नेथाने आकर चोरी की शिकायत की। शिकायत में बताया कि 14 मार्च को
सास की तबीयत खराब होने पर अपने गांव ग्यागंज बरारू परिवार के साथ गई थी। दूसरे दिन सास का निधन हो गया। इस कारण परिवार के सभी लोग गांव पर ही थे।
सागर स्थित मकान में ताला लगा हुआ था। मकान सूना होने का फायदा उठाकर चोर ताला तोड़ अंदर घुस गए। दूसरे दिन पड़ोसी ने ताला टूटा देखा तो सूचना दी। खबर मिलते ही मकान मालिक सागर पहुंचे और मामले की जानकारी पुलिस को दी। शिकायत पर मकरोनिया थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। 50 हजार नकद और गहने ले गए चोर फरियादी ने थाने में बताया कि घर में दो अलमारी रखी थी। जिनमें रखे सोने के दो मंगलसूत्र, झुमकी, दो अंगूठी, पानचाली के 11 फल, दस नग मोती, दो जोड़ी चांदी की पायल, 50 हजार नकद जो पांच-पांच सौ के नोट थे। दूसरी अलमारी में रखे छोटे नोट बदमाश लेकर भागे है। गहने सामनेआने पर पहचान लूंगी।