Editor: Vinod Arya | 94244 37885

प्रदेश को कानून-व्यवस्था में आदर्श राज्य बनाना है : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ★ मुख्यमंत्री ने की कानून व्यवस्था की समीक्षा★ किरायेदारों का आवश्यक रूप से सत्यापन कराया जाए★ अन्य देशों से आए अवैध प्रवासियों की पहचान के लिए अभियान चलाया जाएगा

प्रदेश को कानून-व्यवस्था में आदर्श राज्य बनाना है : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह 
★ मुख्यमंत्री ने की कानून व्यवस्था की समीक्षा
★ किरायेदारों का आवश्यक रूप से सत्यापन कराया जाए
★  अन्य देशों से आए अवैध प्रवासियों की पहचान के लिए अभियान चलाया जाएगा

भोपाल । सीएम  श्री Shivraj Singh Chouhan ने कहा है कि प्रदेश में किसी भी तरह के सांप्रदायिक तनाव व हिंसा को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस अपने खुफिया तंत्र को सक्रिय व सुदृढ़ करते हुए शांति समितियों के माध्यम से जनसामान्य के निरंतर संपर्क में रहे। शांति समितियों की बैठक थाना तथा जिलास्तर के साथ-साथ मोहल्ला स्तर पर भी आयोजित हो। प्रदेश में अन्य देशों से आए अवैध प्रवासियों की पहचान के लिए अभियान चलाया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने होली सहित आगामी माहों में आने वाले त्यौहारों के लिए विशेष सर्तकता बरतने और सोशल मीडिया पर नजर रखने के निर्देश देते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर आ रही भ्रामक जानकारियों का तत्काल खंडन किया जाए।



मुख्यमंत्री श्री चौहान आज कानून व्यवस्था की स्थिति के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ निवास कार्यालय में बैठक ले रहे थे। बैठक में मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव गृह डॉ. राजेश राजौरा, पुलिस महानिदेशक श्री सुधीर सक्सेना तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि महिलाएँ, बच्चे, दलित, गरीब सहित सभी स्वयं को सुरक्षित महसूस करें, ऐसी व्यवस्था आवश्यक है। कानून-व्यवस्था बनाए रखना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। प्रदेश में महिलाओं और बच्चों के विरुद्ध अपराधों में त्वरित कार्यवाही की गई है। प्रदेश को कानून व्यवस्था में आदर्श राज्य बनाना है।




मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि माफिया, गुंडों, डकैतों, नक्सलियों पर नियंत्रण के लिए सभी जिलों में प्रभावी कार्रावाई जारी रहे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने भोपाल के ऐशबाग क्षेत्र से पकड़े गए चार संदिग्ध आकंतवादियों के संबंध में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस प्रकरण के सभी पहलुओं पर विस्तार से जांच के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मकान मालिक, किरायेदार को रखने से पहले, उनकी जांच व सत्यापन आवश्यक रूप से कराएँ।
Share:

नगर निगम एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम ने अमानक पॉलीथीन के विरूद्व की गई कार्यवाही ,★ 5 दुकानदारों का एक-एक हजार रूपये का किया चालान

नगर निगम एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम ने अमानक पॉलीथीन के विरूद्व की गई कार्यवाही ,
★ 5 दुकानदारों का एक-एक हजार रूपये का किया चालान


सागर ।  स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के अंतर्गत नगर निगम आयुक्त श्री आर पी अहिरवार के निर्देशानुसार शहर मेें अमानक पॉलीथीन का विक्रय करने वालो के विरूद्व नगर निगम एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों की टीम द्वारा संयुक्त रूप से 5 अमानक पॉलीथीन का विक्रय करने वालो दुकानदारों के विरूद्व कार्यवाही करते हुये लगभग 28 किलो पॉलीथीन को जप्त किया गया और संबंधित प्रत्येक दुकानदारों के विरूद्व  1-1  हजार रूपये का जुर्माना किया गया।



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इस संयुक्त रूप से की गई कार्यवाही में दीपक प्लास्टिक क्यामगाह के सामने कटरा बाजार से 5 किलो 570 ग्राम, परसुराम प्लास्टिक सेंटर विजय टाकीज रोड से 6 किलो 700 ग्राम, आगम प्लास्टिक एवं डिस्पोजल एण्ड क्राकरी लिंक रोड से 6 किलो 630 ग्राम, अंकित-अनिल एंजेसी नया बाजार से 5 किलो, हीरा पन्नी वाले नया बाजार से 5 किलो अमानक पॉलीथीन जप्त करते हुये प्रत्येक दुकानदार पर 1-1 हजार रूपये की राशि का जुर्माना किया गया।




इस संबंध में निगमायुक्त श्री अहिरवार ने नागरिकों से अपील की है कि अमानक पॉलीथीन स्वास्थ्य के अलावा पर्यावरण और सफाई व्यवस्था में भी बड़ी बाधक है क्योंकि यह अमानक पॉलीथीन गलती नहीं है और इसको बाहर फेंकने से यह उस स्थान को प्रदूषित करती है जबकि इसको जानवरों द्वारा खा लेने से उनकी असमय मृत्यु तक हो जाती है तथा नालियों में जाने से यह नालियों को चोक कर देती है इसलिये पॉलीथीन की जगह नागरिकगण कपड़े से बने थैलों का उपयोग करें ताकि अमानक पॉलीथीन पर रोक लग सकें।




 कार्यवाही के दौरान म.प्र.प्रदूषणनियंत्रण बोर्ड से श्री गौरव पाठक, सुनीता झोरे, संजय जैन, जोन प्रभारी विकास गुरू, शशांक रावत सहित संबंधित सफाई दरोगा उपस्थित थे।
Share:

नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने केन्द्रीय शहरी मंत्री हरदीप पुरी से की भेंट★ प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) की अवधि 2024 तक बढा़ने का आग्रह

नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने केन्द्रीय शहरी मंत्री हरदीप पुरी से की भेंट
★ प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) की अवधि 2024 तक बढा़ने का आग्रह


सागर।  नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने गुरूवार को नई दिल्ली में आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी से भेंट की। श्री सिंह ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) की अवधि मार्च 2024 तक बढा़ने का अनुरोध किया। श्री पुरी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में मध्यप्रदेश में शहरी विकास योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन हो रहा है। 




मंत्री श्री सिंह ने श्री पुरी को बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के बीएलसी घटक में हितग्राहियों द्वारा विशेष रूचि ली जा रही है। उन्होंने कहा कि फरवरी 2022 में 67 हजार 286 हितग्राहियों के प्रस्ताव केन्द्र में स्वीकृति के लिए विचाराधीन हैं। मार्च माह में भी 40 हजार हितग्राहियों ने बीएलसी घटक में आवास के लिये आवेदन किया है, जिनके प्रस्ताव भी भारत सरकार को भेजे जा रहे हैं। श्री सिंह ने प्रस्तावों की स्वीकृति के लिये केन्द्रीय मंत्री श्री पुरी से अनुरोध किया। श्री पुरी ने अधिकारियों को मध्यप्रदेश के लंबित प्रस्तावों को जल्द स्वीकृत करने के निर्देश दिये। 



नदियों एवं जल-स्रोतों को प्रदूषण मुक्त रखने केन्द्र देगा तकनीकी सहयोग
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री ने राज्य की सभी नदियों एवं जल-स्रोतों को प्रदूषण से 100 प्रतिशत मुक्त रखने के लिये गंगा एक्शन प्लान या अन्य अनुभव के आधार पर मार्गदर्शन देने का आग्रह किया। श्री पुरी ने इस संबंध में तकनीकी मार्गदर्शन देने के लिये एक टीम मध्यप्रदेश भेजने के निर्देश अधिकारियों को दिये।

क्लास लर्निंग प्लेटफार्म बनेगा
श्री सिंह ने उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश एवं गुजरात के नगरीय विकास के अनुभवों को आपस में साझा करने के लिये एक फोरम (क्लास लर्निंग प्लेटफार्म) बनाने का सुझाव दिया। केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री श्री पुरी ने सुझाव पर सहमति व्यक्त करते हुए जल्द कार्यवाही के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


नगरीय विकास एवं आवास मंत्री ने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) में मिल रहे केन्द्र सरकार के लगातार सहयोग से प्रदेश ने योजना के क्रियान्वयन में देश में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। वर्तमान में बीएलसी घटक में 6 लाख 28 हजार आवास स्वीकृत किये जा चुके हैं। सभी घटकों में मिलाकर अब तक 8 लाख 68 हजार आवास स्वीकृत हो चुके हैं। नगरीय विकास मंत्री ने बताया कि बैठक सौहार्दपूर्ण तथा सकारात्मक रही।


Share:

आचार्य विद्यासागर महाराज चारों वेद और चारों धाम है- उमा भारती

आचार्य विद्यासागर महाराज चारों वेद और चारों धाम है- उमा भारती

सागर । आचार्य श्री विद्यासागर महाराज सिर्फ संत नहीं वे भगवान है संत जिस अवस्था को प्राप्त करने के लिए तपस्या करते हैं अब वह आचार्य श्री के लिए लक्ष्य हो गया है आचार्य महाराज चारों वेद और चारों धाम है वे राम कृष्ण और शिव हैं यह बात मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और साध्वी उमा भारती ने जैन तीर्थ क्षेत्र पटनागंज रहली जिला सागर मैं आचार्य विद्यासागर महाराज के दर्शन करने के बाद कहीं। सुश्री उमाभारती ने कहा महाराज के अंदर सारा हिमालय समाया हुआ है। हिमालय में तपस्वियो की जो तपस्या है, आभा है, ऊर्जा है, शक्ति है वह आचार्य श्री में समाई हुई है ।




उन्होंने कहा कि आचार्य श्री के दर्शन कर लेना ही आपने चारों धाम के दर्शन कर लिए इस भूमंडल पर महाराज की छाया लंबे समय तक बनी रहे और वह शतायु हो उनके सामने धर्म का अधिष्ठान बना रहे वह स्वयं चाह ले तो शतायु हो सकते हैं उनकी इच्छा के ऊपर सब निर्भर है।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


 उमा भारती ने कहा कि आज आचार्य भगवन स्वस्थ लगे और उन्होंने मुझ पर आशीष की वर्षा की है। आचार्य श्री विद्यासागर महाराज ने कहा की अब आपको साध्वी दीदी मैडम में क्या होना चाहिए तभी सभी मुनियो और लोगों ने कहा कि हमें दीदी बोलना चाहिए इसलिए उमा भारती ने सभी से आग्रह किया चाहे प्रशासनिक या पुलिस के अधिकारियों या अन्य लोग मुझे दीदी ही कहें और आचार्य श्री ने यह भी कहा कि तुम भारती हो तुम्हारे अंदर भारतीयता रहनी चाहिए उनके द्वारा जो जो शब्द कहे गए हैं बे मुझे वेद वाक्य बन गए हैं।

इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती, मंत्री गोपाल भार्गव समाजसेवी मुकेश जैन ढाना, पूर्व विधायक रतन सिंह सिलारपुर, भाजपा नेता राजकुमार सुमरेडी, सुधीर यादव राकेश जैन चांदपुर सुशील जैन कुट्टू भैया कपिल जैन बरोदा ब्रह्मचारी रजनीश भैया आदि ने भी आचार्य श्री से आशीर्वाद लिया बाल ब्रह्मचारी विनय भैया बंडा से आचार्य श्री के स्वास्थ्य की जानकारी उमा भारती जी ने ली। दोपहर 3  बजे उमा भारती भोपाल से रहली पहुंची जहां पर रेस्ट हाउस में क्षेत्रीय विधायक और मंत्री गोपाल भार्गव रतन सिंह सिलारपुर, अभिषेक भार्गव, सुरेश घोसी, राजेंद्र जारोलिया, सुधीर यादव, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह लोधी, इंद्रपाल सिंह लोधी, महेश पटेल, अमित नायक, कमल लोधी, तृप्ति लोधी, व  अन्य सभी कार्यकर्ताओं ने भी उमा जी का स्वागत किया

Share:

भोपाल से हैदराबाद जारही वॉल्वो बस में लगी आग,सभी यात्री सुरक्षित

भोपाल से हैदराबाद जारही वॉल्वो बस में लगी आग,सभी यात्री सुरक्षित 
बैतूल ।नेशनल हाइवे 69 पर बुधवार रात एक वॉल्वो volvo bus बस आग के गोले में बदल गयी। भोपाल से हैदराबाद जा रही  वोल्वो बस में अचानक आग लग गयी।   हादसा नेशनल हाईवे 69 पर बैतूल से 20 किलोमीटर दूर नीम पानी के पास फ़ांसीबड़ परल हुआ।  वर्मा ट्रेवल्स कम्पनी की यह वोल्वो बस क्रमांक एमपी 04 पीए 5632  आज शाम भोपाल से हैदराबाद के लिए रवाना हुई थी।  यह बैतूल पहुंचती उससे पहले ही यह आग की लपटों से घिर गई ।



 जिस समय यह हादसा हुआ बस में 35 से 40 यात्री सवार थे। आग की लपटों के बीच सभी यात्रियों को उतार लिया गया था ।कुछ यात्रियों का सामान जलकर खाक हो गया ।
Share:

मध्यप्रदेश विद्युत मंडल विदिशा के प्रभारी सुपरिटेंडेंट इंजीनियर संपूर्णानंद शुक्ला 15 हजार की रिश्वत लेते पकड़े गए

मध्यप्रदेश विद्युत मंडल विदिशा के प्रभारी सुपरिटेंडेंट इंजीनियर संपूर्णानंद शुक्ला 15 हजार की रिश्वत लेते पकड़े गए

भोपाल। लोकायुक्त पुलिस ने बुधवार की रात एक वेयरहाउस में ट्रांसफार्मर की चार्जिंग अनुमति देने के लिए 15 हजार रुपये की रिश्वत ले रहे बिजली कम्पनी के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर सम्पूर्णानंद शुक्ला को रंगे हाथों पकड़ लिया। शुक्ला विदिशा के होटल में रिश्वत ले रहे थे। लोकायुक्त इंस्पेक्टर रजनी तिवारी ने बताया कि गंजबासौदा निवासी जफर कुरैशी ने शिकायत की थी कि शुक्ला वेयर हाउस निर्माण के लिए ट्रांसफार्मर चार्जिंग की अनुमति के लिए रिश्वत की मांग कर रहे है। कुरैशी ने रिश्वत मांगने के सबूत भी दिए। इसी आधार पर लोकायुक्त दल बुधवार की रात सांची रोड स्थित होटल के बाहर पहुंचा। यहां शुक्ला भोजन के लिए आये थे। रजनी ने बताया कि जफर उनके साथ था।




 फोन पर शुक्ला से बात कर जफर होटल के गेट पर पहुंचा और उसने 15 हजार रुपये शुक्ला के हाथ मे दे दिए।शुक्ला ने तत्काल यह नोट अपने बगल में खड़े ड्राइवर करन राजपूत को थमा दिए। इसी दौरान लोकायुक्त के दल ने दोनों को पकड़ लिया। इंस्पेक्टर रजनी के मुताबिक शुक्ला के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। मालूम हो, शुक्ला कुछ दिन पहले ही विदिशा में एसई के रूप में पदस्थ हुए है।



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


Share:

MP : करेंसी प्रेस से 90 लाख चुराने वाले कर्मचारी को आजीवन कारावास ★ बैंक नोट प्रेस से जूतों में छिपाकर चुराता था रुपये डिप्टी कंट्रोलर

MP : करेंसी प्रेस से 90 लाख चुराने वाले कर्मचारी को आजीवन कारावास 
★ बैंक नोट प्रेस से जूतों में छिपाकर चुराता था रुपये डिप्टी कंट्रोलर


देवास , 16 मार्च 2022 । हाई सिक्युरिटी जोन में शामिल मध्यप्रदेश के देवास स्थित देश की प्रमुख करेंसी प्रेस  बैंक नोट प्रेस से करीब 90.59 लाख रुपए के नोट चुराने के चार साल पुराने मामले में आरोपी डिप्टी कंट्रोलर को न्यायालय ने बुधवार को बड़ी सजा सुनाई है। प्रकरण की सुनवाई के दौरान आरोप सिद्ध होने पर आरोपी को तीन धाराओं में दंडित किया गया है। आजीवन कारावास के साथ ही करीब 75 हजार रुपए का अर्थदंड भी न्यायालय ने किया है।

19 जनवरी 2018 को सीआईएसएफ ने बैंक नोट प्रेस में डिप्टी कंट्रोलर मनोहर वर्मा की शंका के आधार पर  तलाशी लेने पर इसके पास से नोटों की गड्डी मिली थी बाद में उसके कार्यालय में भी तलाशी ली गई और फिर उसके घर पर भी दबिश दी गई। इस दौरान कुल करीब 90.59 लाख रुपए जब्त किए गए। घर में नोट गद्दों के अंदर से भी मिले थे। आरोपी जूते में रुपए छुपाकर घर ले जाता था।   पुलिस ने मामले की जांच पूर्ण करने के बाद अभियोग पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया था। सुनवाई के बाद न्यायालय ने आरोपी को दोषी पाया और सजा सुनाई। मामले के जांच अधिकारी व वर्तमान कोतवाली टीआई उमराव सिंह ने बताया आरोपी वर्मा को धारा 489 बी व सी, 409 में सजा हुई है। दो धाराओं में आजीवन कारावास एक में 7 साल की सजा है। इसके अलावा तीनों धाराओं में 75 हजार रुपए का अर्थदंड किया गया है। 





उप संचालक अभियोजन देवास राजेन्‍द्र सिंह भदौरिया ने बताया कि बैंक नोट प्रेस देवास के एन.बी.एफ. सेक्‍शन (जहॉ रिजेक्‍ट नोंटों की कटिंग की जाती है) के कारीडोर में तैनात सी.आई.एस.एफ. ड्यूटी पर तैनात जवान ने देखा  कि एन.बी.एफ. सेक्‍शन में कार्यरत मनोहर वर्मा  एक बॉक्‍स में कुछ वस्‍तु छुपा कर रख रहा था जो उन्‍हें देखने में संदिग्‍ध लगा जिसकी सूचना उन दोनों बल सदस्‍यों के द्वारा इकाई के सभी उच्‍च अधिकारियों को दी गई, इसके बाद अधिकारियों द्वारा    तलाशी लेने पर उसके पैर के जुतों में 200-200 रूपये के 02 बंडल पाये गये जिसके पश्‍चात् वर्मा को पकड़कर उसके टेबल दराज की तलाशी ली गई जिसमें भी पांच सौ रूपये एवं दो सौ रूपये के विभिन्‍न नोट लगभग राशि 26,09,300/- रु बरामद किये गये। उसके पश्‍चात् पुलिस द्वारा उसके घर से लगभग 64,50,000/- रूपये के पांच सौ एव दो सौ रूपये के नोट जप्‍त किये गये।   प्रकरण में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की गई  इसमें  10.01.2018 से 19.01.2018 तक की हार्ड डिस्‍क एवं आरोपी मनोहर वर्मा का सेवा अभिलेख तथा जप्‍त नोटों से संबंधित विकत नोटों के रजिस्‍टर, सूचियां जप्‍त की गई। विवेचना में उपलब्‍ध साक्ष्‍य से पाया गया कि कि आरोपी मनोहर वर्मा द्वारा लोकसेवक के रूप में कार्य के दौरान उसको सौंपे गये विकृत नोटों को नष्‍ट न करवाते हुये,  छुपाकर कर घर ले जाकर रखे व खर्च किये जो आरोपी के विरूद्ध धारा 409,489(ख)(ग) भादवि का अपराध पूर्णत: सिद्ध पाये जाने से मामले में अभियोग पत्र  न्‍यायालय के समक्ष पेश किया गया। इस प्रकरण को गंभीर जघन्‍य सनसनीखेज की श्रेणी में चिन्हित किया गया था। प्रकरण में  तृतीय अपर सत्र न्‍यायाधीश जिला देवास द्वारा दिनांक 16.03.2022 को निर्णय पारित कर आरोपी मनोहर वर्मा को आजीवन कारावास एवं 25-25 हजार रूपये अर्थदण्‍ड एवं धारा 489 (ग) भादवि में 07 वर्ष का सश्रम कारावास व 25,000/- के अर्थदण्‍ड से दंडित किया गया। गौरतलब है कि यह मामला देश की करेंसी से जुड़ा होने के कारण बहुचर्चित था और आरोपी को तब से लेकर अब तक जमानत नहीं मिल पाई थी, हर बार उसकी अजानत की अर्जी न्यायालय द्वारा खारिज की गई थी।
Share:

डॉ. संजीव सराफ को नैनागिरी गौरव सम्‍मान सागर की प्रतिभाएं नैनागिरी में सम्‍मानित

डॉ. संजीव सराफ को नैनागिरी गौरव सम्‍मान सागर की  प्रतिभाएं नैनागिरी में सम्‍मानित

सागर। जैन सिद्धक्षेत्र नैनागिरी में श्री 1008 सिद्धचक्र महामंडल विधान एवं विश्‍वशांति महायज्ञ के पावन अवसर पर नैनागिरी क्षेत्र के विकास में योगदान देने वाले विद्वानों के सम्‍मान समारोह में सागर मूल के काशी हिंदू विश्‍वविद्यालय के डिप्‍टी लाइब्रेरियन डॉ. संजीव सराफ को आचार्य देवनंदी शोध संस्‍थान के कम्‍प्‍यूटरीकरण एवं जैन धर्म, दर्शन एवं संस्‍कृति को दिए गए योगदान को दृष्टिगत जैन तीर्थ नैनागिरी गौरव सम्‍मान से सम्‍मानित किया गया। 







58 बार रक्‍तदान कर लोगों की जीवन रक्षा करने वाले समाजसेवी समीर जैन  एवं व्‍यक्तित्‍व विकास व जीवन प्रबंधन के लिए कृतसंकल्पित डॉ. आशीष द्विवेदी को भी सम्‍मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ. संजीव सराफ ने जैन धर्म के वैज्ञानिक पक्षों पर प्रकाश भी डाला।
Share:

Archive