नगर निगम एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम ने अमानक पॉलीथीन के विरूद्व की गई कार्यवाही ,
★ 5 दुकानदारों का एक-एक हजार रूपये का किया चालान
सागर । स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के अंतर्गत नगर निगम आयुक्त श्री आर पी अहिरवार के निर्देशानुसार शहर मेें अमानक पॉलीथीन का विक्रय करने वालो के विरूद्व नगर निगम एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों की टीम द्वारा संयुक्त रूप से 5 अमानक पॉलीथीन का विक्रय करने वालो दुकानदारों के विरूद्व कार्यवाही करते हुये लगभग 28 किलो पॉलीथीन को जप्त किया गया और संबंधित प्रत्येक दुकानदारों के विरूद्व 1-1 हजार रूपये का जुर्माना किया गया।
इस संयुक्त रूप से की गई कार्यवाही में दीपक प्लास्टिक क्यामगाह के सामने कटरा बाजार से 5 किलो 570 ग्राम, परसुराम प्लास्टिक सेंटर विजय टाकीज रोड से 6 किलो 700 ग्राम, आगम प्लास्टिक एवं डिस्पोजल एण्ड क्राकरी लिंक रोड से 6 किलो 630 ग्राम, अंकित-अनिल एंजेसी नया बाजार से 5 किलो, हीरा पन्नी वाले नया बाजार से 5 किलो अमानक पॉलीथीन जप्त करते हुये प्रत्येक दुकानदार पर 1-1 हजार रूपये की राशि का जुर्माना किया गया।
इस संबंध में निगमायुक्त श्री अहिरवार ने नागरिकों से अपील की है कि अमानक पॉलीथीन स्वास्थ्य के अलावा पर्यावरण और सफाई व्यवस्था में भी बड़ी बाधक है क्योंकि यह अमानक पॉलीथीन गलती नहीं है और इसको बाहर फेंकने से यह उस स्थान को प्रदूषित करती है जबकि इसको जानवरों द्वारा खा लेने से उनकी असमय मृत्यु तक हो जाती है तथा नालियों में जाने से यह नालियों को चोक कर देती है इसलिये पॉलीथीन की जगह नागरिकगण कपड़े से बने थैलों का उपयोग करें ताकि अमानक पॉलीथीन पर रोक लग सकें।
★ 5 दुकानदारों का एक-एक हजार रूपये का किया चालान
सागर । स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के अंतर्गत नगर निगम आयुक्त श्री आर पी अहिरवार के निर्देशानुसार शहर मेें अमानक पॉलीथीन का विक्रय करने वालो के विरूद्व नगर निगम एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों की टीम द्वारा संयुक्त रूप से 5 अमानक पॉलीथीन का विक्रय करने वालो दुकानदारों के विरूद्व कार्यवाही करते हुये लगभग 28 किलो पॉलीथीन को जप्त किया गया और संबंधित प्रत्येक दुकानदारों के विरूद्व 1-1 हजार रूपये का जुर्माना किया गया।
इस संयुक्त रूप से की गई कार्यवाही में दीपक प्लास्टिक क्यामगाह के सामने कटरा बाजार से 5 किलो 570 ग्राम, परसुराम प्लास्टिक सेंटर विजय टाकीज रोड से 6 किलो 700 ग्राम, आगम प्लास्टिक एवं डिस्पोजल एण्ड क्राकरी लिंक रोड से 6 किलो 630 ग्राम, अंकित-अनिल एंजेसी नया बाजार से 5 किलो, हीरा पन्नी वाले नया बाजार से 5 किलो अमानक पॉलीथीन जप्त करते हुये प्रत्येक दुकानदार पर 1-1 हजार रूपये की राशि का जुर्माना किया गया।
इस संबंध में निगमायुक्त श्री अहिरवार ने नागरिकों से अपील की है कि अमानक पॉलीथीन स्वास्थ्य के अलावा पर्यावरण और सफाई व्यवस्था में भी बड़ी बाधक है क्योंकि यह अमानक पॉलीथीन गलती नहीं है और इसको बाहर फेंकने से यह उस स्थान को प्रदूषित करती है जबकि इसको जानवरों द्वारा खा लेने से उनकी असमय मृत्यु तक हो जाती है तथा नालियों में जाने से यह नालियों को चोक कर देती है इसलिये पॉलीथीन की जगह नागरिकगण कपड़े से बने थैलों का उपयोग करें ताकि अमानक पॉलीथीन पर रोक लग सकें।
कार्यवाही के दौरान म.प्र.प्रदूषणनियंत्रण बोर्ड से श्री गौरव पाठक, सुनीता झोरे, संजय जैन, जोन प्रभारी विकास गुरू, शशांक रावत सहित संबंधित सफाई दरोगा उपस्थित थे।