SAGAR : बिना तलाक दिए मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत दूसरी शादी करने वाले आरोपी को 3 साल की सजा

SAGAR : बिना तलाक दिए मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत  दूसरी शादी करने वाले आरोपी को 3 साल की सजा

 

सागर। न्यायालय- श्रीमती ज्योत्सना तोमर न्यायिक मजिस्टेªट प्रथम श्रेणी बण्डा जिला-सागर के न्यायालय ने आरोपी अनिल पिता प्रीतम यादव उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम मउ थाना बहरोल बण्डा जिला सागर को द्विविवाह करने का आरोपी पाते हुए को भादवि की धारा 494 के तहत 3 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 800 रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित करने का आदेश दिया। राज्य शासन की ओर से पैरवी सहायक जिला अभियोजन अधिकारी ताहिर खान एवं शरद सिंह यादव ने की।

घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि फरियादिया ने इस आषय की रिपोर्ट लेखबद्ध कराई कि उसका विवाह दिनांक-11.07.2016 को आरोपी अनिल के साथ हिन्दू रीति रिवाज अनुसार सात भांवर पढ़कर संपन्न हुआ था। फरियादिया के माता पिता द्वारा विवाह के समय दान दहेज अपनी हैसियत से बढ़कर दिया था विवाह में आरोपी के परिवारजन द्वारा दहेज मांगने पर एक लाख रूपये एवं कपड़ों के लिये दस हजार रूपये लगुन एवं टीका के तौर पर दिया था। विवाह के भांवर के समय दहेज में वर्तन, अलमारी, पंलग पेटी, सोफासेट, बेड आदि दिये थे। फरियादिया को विवाह के प्रथम विदा से ही दहेज प्रताड़ना करने लगे और कहते थे कि उसके माता पिता द्वारा एक मोटरसाईकिल नहीं दी एवं 20 हजार रूपये नगद नहीं दिये गये अपने माता पिता के यहां से एक मोटरसाईकिल एवं 20 हजार रूपया नगद लेकर आना तभी हमारे घर पर अच्छे से रह पाओगी। फरियादिया ने अपने मायके में आने पर अपने माता पिता को घटना की सारी बात बताई तब उसके भाई ने उसके पति को समझाया तो अभियुक्त अनिल ने गंदी गंदी गालियां देकर कहने लगा कि उसकी बहिन को अपने घर पर ही रखे वह दूसरा विवाह करेगा। अभियुक्त अनिल ने दूसरा विवाह दिनांक-18.04.2018 को खुरई सम्मेलन से मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत कर लिया। फरियादिया दो वर्षों में मात्र चार बार ससुराल गई जिस दौरान अभियुक्त व उसके परिवारजन द्वारा आये दिन उसके दहेज हेतु प्रताड़ित किया तथा अभद्र व्यवहार किया गया एवं मिट्टी का तेल डालकर जला कर मार देने की धमकी देते थे तथा उसके सारे सोने चांदी के गहने स्त्रीधन छीनकर घर से भगा दिया। फरियादिया की उक्त रिपोर्ट के आधार पर थाना बहरोल में प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना उपरांत अभियुक्त के विरूद्ध अभियोग पत्र न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जहां अभियोजन ने महत्वपूर्ण तथ्य प्रस्तुत किये। माननीय न्यायालय द्वारा उभय पक्ष को सुना गया। न्यायालय द्वारा प्रकरण के तथ्य परिस्थितियों एवं अपराध की गंभीरता को देखते हुए व अभियोजन के तर्कों से सहमत होकर आरोपी अनिल यादव को भादवि की धारा 494 के तहत 3 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 800 रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित करने का आदेश दिया।

 
Share:

SAGAR : तेल गोदाम में लगी भीषण आग,आसपास के मकान कराए खाली, सड़को पर बहा तेल★ शहर में कई स्थानों पर बनी है रिहायशी इलाकों में गोदाम


SAGAR : तेल गोदाम में लगी भीषण आग,आसपास के मकान कराए खाली, सड़को पर बहा तेल
★ शहर में कई स्थानों पर बनी है रिहायशी इलाकों में गोदाम

सागर। सागर के रहवासी और व्यापारिक इलाके तिलकगंज में एक तेल गोदाम में भीषण आग लग गई। जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई। शहर में दूर से आग का घुंया दिख रहा  है। दोपहर में यह आग दिखी । आग की खबर लगते ही प्रशासन पहुचा । आग पर काबू पाने की कोशिश जारी  है। इसमें लाखो का नुकसान हुआ है।  कलेक्टर दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक तरुण नायक और सिटी मजिस्ट्रेट सपना  त्रिपाठी  सहित प्रशासनिक अमला मोर्चा संभाले है। आसपास के इलाके को सतर्कता के तौर पर खाली कराया गया है। दूसरी ओर रिहायशी क्षेत्रो में  तेल और अन्य गोदामो के बनाये जाने को लेकर सवाल उठ रहे है। आखिर कितनी इस तरह से गोदाम है । इनकी आग या अन्य मामलों को लेकर सुरक्षा के क्या प्रबन्ध है। 









प्रशासन ने  आसपास के लोगो को सतर्क रहने के लिए कहा। बिल्डिंग में रह रहे लोगो को शिफ्ट किया गया। सागर और आसपास के इलाकों की दमकलों के साथ ही निजी टैंकर वालो से भी आग बुझाने में मदद ली जा रही है 
सागर के तिलकगंज इलाके में एस आर ट्रेडर्स की तेल गोदाम में आग लग गई। यह सुरेश कुमार जसवानी की  बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोपहर में आग  का धुंआ दिखा तब अफरातफरी मची। तब पुलिस को सूचना दी। मोके पर फायर लारी पहुची और आग बुझाना शुरू हुआ। 



पुलिस अधीक्षक तरुण नायक के अनुसार आग पर काबू पाने आसपास की फायर लारी मंगाई है। सेना की मदद भी ली है। इसके अलावा सतर्कता के तौर पर आसपास के लोगो को हटाया गया है। पूरी सतर्कता बरती जा रही है। 

सड़को पर हजारों लीटर तेल और पानी




पूरे तिलकगंज क्षेत्र में 8स अग्निकांड के बाद सड़को पर हजारों लीटर तेल बहा। साथ मे पानी भी। इस कारण फिसलन बढ़ गई। अग्निकांड इतना भीषण था कि आग का गुबार चारो तरफ दूर दूर  तक दिखाई दे रहा है। आसपास के घरों में धुँआ भरा है। लोगो मे दहशत का माहौल है। शहर के विभिन्न इलाकों से लोग सोशल मीडिया पर आग की तस्वीर पोस्ट कर रहे है। 




उधर नगर पुलिस अधीक्षक CSP रविन्द्र मिश्रा के अनुसार आग पर काबू पाया जा रहा है रहवासी क्षेत्र में गोदाम और उस्की सुरक्षा को लेकर भी जांच की जाएगी। कितना नुकसान हुआ है। इसका अभी आकलन नही हो पाया। सम्भवत्या शार्टसर्किट से आग लगी है। 






गोदामो से बढा खतरा
यहां बता दे कि इस इलाके में कई तेल गोदाम है। जिनकी सुरक्षा को लेकर सवाल उठते रहे है। शहर में कई रिहायशी इलाके है जहां व्यापारियों ने गोदाम बना  रखी। जब तब हादसे भी होते रहे है । इस अग्निकांड ने प्रशासन की पोल खोल दी है। कि आखिर किन नियमो के तहत इनको बनाया गया है?  इनकी सुरक्षा की क्या व्यवस्था है?

आठ घण्टे में पाया आग पर काबू
सागर शहर के तिलक गंज स्थित तेल की गोदाम में भीषण आग लगने की सूचना मिलते ही नगर निगम का दमकल दल आग बुझाने में जुट गया। भारी मात्रा में तेल होने पर आग बेकाबू होती गई परंतु भीषण आग को और फैलने से रोकने के लिए नगर निगम सागर की 6, बीना रिफाइनरी की 4, आर्मी की 4, स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय की एक और समस्त नगरीय निकायों की लगभग 18 फायर ब्रिगेड को मौके पर भेजकर आग बुझाने की कार्रवाई जारी रखी गई।

लगातार 8 घंटे प्रयास करने पर आग पर काबू पाया गया। इस दौरान कलेक्टर श्री दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायक, नगर निगम कमिश्नर श्री आरपी अहिरवार, अपर कलेक्टर श्री अखिलेश जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह कुशवाहा, सिटी मजिस्ट्रेट एवं अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती सपना त्रिपाठी, उपायुक्त श्री राजेश राजपूत, तहसीलदार श्री रोहित वर्मा सहित शहर के समस्त थाना प्रभारी और पुलिस बल ने लगातार मौके पर मौजूद रहकर मोर्चा संभाला।


प्राप्त जानकारी के अनुसार गोदाम मालिक श्री सुरेश असवानी, एसआर ट्रेडर्स की तेल, घी की फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिलते ही नगर निगम सहित जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और लगातार 8 घंटे की कड़ी मेहनत और सूज भुज के बाद आग पर काबू पाया गया।



Share:

विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी 10 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, सागर लोकायुक्त पुलिस की कार्यवाही,रिटायर्ड शिक्षक से ले रहा था रिश्वत

विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी 10 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, सागर लोकायुक्त पुलिस की कार्यवाही,रिटायर्ड शिक्षक से ले रहा था रिश्वत

सागर। लोकायुक्त पुलिस सागर ने दमोह जिले के तेंदूखेड़ा के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी को 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। जीपीएफ राशि के भुगतान के एवज में रिश्वत मांगी थी। 
लोकायुक्त एसपी रामेश्वर यादव ने बताया कि कार्यालय में आवेदक राम दयाल मौर्य पिता बुद्धि लाल मौर्य उम्र 63 वर्ष ग्राम सर खेला रैयत थाना तारादेही रिटायर्ड शिक्षक जिला दमोह ने शिकायत दर्ज कराई थी।   इसके अनुसार  आरोपी गणपत प्रसाद अहिरवार पिता स्वर्गीय श्री सरसरिया अहिरवार उम्र 59 वर्ष वार्ड नंबर 8 विद्यानगर तेंदूखेड़ा विकास खंड शिक्षा अधिकारी तेंदूखेड़ा आहरण संवितरण अधिकारी तेंदूखेड़ा जिला दमोह द्वारा
आवेदक के रिटायरमेंट के बाद मिलने वाले अर्जित अवकाश व जीपीएफ राशि के भुगतान के एवज में ₹10000 की मांग कर रहा है ।



लोकायुक्त टीम ने आज  कार्यालय विकास खंड शिक्षा अधिकारी तेंदूखेड़ा जिला दमोह  
में गनपत अहिरवार को 10 हजार की रिश्वत लेते दबोच लिया। इस टीम में निरीक्षक अभिषेक वर्मा, निरीक्षक केपीएस बैन व विपुस्था स्टाफ  शामिल था।
Share:

भोज विवि के क्षेत्रीय केंद्र का भ्रमण किया कुलपति प्रो नीलिमा गुप्ता ने




भोज विवि के  क्षेत्रीय केंद्र का भ्रमण किया कुलपति प्रो नीलिमा गुप्ता ने

सागर। डाॅ हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर मध्यप्रदेश की कुलपति प्रो नीलिमा गुप्ता ने आज मध्यप्रदेश भोज मुक्त विश्वविद्यालय भोपाल के क्षेत्रीय केंद्र सागर का भ्रमण किया। कुलपति प्रो नीलिमा गुप्ता ने क्षेत्रीय केंद्र सागर की शैक्षणिक एवं प्रशासनिक गतिविधियों के सुचारू संचालन हेतु प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि आपकी शिक्षा आपके द्वार योजना के अंतर्गत शिक्षा का यह अभियान सराहनीय है।
प्रो नीलिमा गुप्ता ने क्षेत्रीय केंद्र सागर के निर्देशक प्रो दिवाकर सिंह राजपूत से विभिन्न पाठ्यक्रमों और अकादमिक गतिविधियों पर चर्चा करते हुए कुछ सुझाव भी दिये। प्रो राजपूत ने विस्तार से पाठ्यक्रमों एवं गतिविधियों की जानकारी से अवगत कराया। प्रो राजपूत ने कहा कि मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार एम ओ यू के आधार पर सागर क्षेत्रीय केंद्र के अंतर्गत सागर संभाग के सागर, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़ एवं निवाडी जिलों के महाविद्यालयों को अध्ययन केन्द्र बनाया गया है। इसके अलावा केंद्रीयजेल सागर भी उप-अध्ययन केन्द्र के रूप में प्रारंभ किया गया है। उल्लेखनीय है कि जेल अंतर्वासियों के लिए भोज मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा पूर्णतः निशुल्क अध्ययन की व्यवस्था की गई है। इस अवसर पर क्षेत्रीय केंद्र सागर के निर्देशक प्रो दिवाकर सिंह राजपूत और कर्मचारी श्री रंजीत ठाकुर, वीरेन्द्र चडार, असित तिवारी, पवन बाथरे आदि उपस्थित रहे।


Share:

तिलकगंज शराब दुकान हटाने को लेकर महिलाओं ने दिया ज्ञापन

तिलकगंज शराब दुकान हटाने को लेकर महिलाओं ने दिया ज्ञापन

सागर। तिलकगंज स्थित देषी शराब जिसका लोग करीब एक माह से विरोध कर रहे है। लेकिन प्रसासन और आबकारी विभाग द्धारा अभी तक कोई ठोस कदम नही उठाया गया।  उक्त रास्ते से निकलनेे वाली महिलाओं ने बताया यहां शराब ठेके से कुछ दूरी पर मंदिर और स्कूल, और अस्पताल संचालित है। यहां रोड से महिलाएं और छात्राएं एवं अस्पताल आने जाने वाले आवागमन करते है। शराब दुाकन खुलने से समाज कंटकों (षराबियों) का जमावड़ा लगा रहेगा। इससे महिलाओं और छात्राओं एवं अन्य आने जाने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। वहीं मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की आस्था को ठेस पहुंचेगी।
तिलकगंज में शराब दुकान का विरोध कर कई बार संजीवनी बाल विद्यालय के षिक्षिकाआंे एवं वहा के रहवासियों द्धारा कई बार कलेक्टर महोदय को ज्ञापने देकर अवगत भी कराया जा चुका हैं लेकिन अभी तक विभाग द्धारा किसी भी प्रकार की कार्यवाही नही की गई। 

 संजीवनी बाल विद्यालय की षिक्षिकाओं ने कहा यदि बात की जाये तो मध्यप्रदेश में शराब की कई दुकानें स्कूल के समीप हैं, धार्मिक स्थलों के समीप हैं, प्रतिबंधित क्षेत्र में खुल चुकी हैं, जिसका क्षेत्र की जनता और हम सभी षिक्षिकाओं द्धारा बड़े लंबे समय से विरोध कर रही है, लेकिन शिवराज सरकार आंख मूंदकर बैठी हुई है। शिवराज सरकार को केवल राजस्व से मतलब है, इसलिए वह शराब नीति को बढ़ावा देने का काम करती रहती है। शिवराज सरकार शराब सस्ती कर घर घर पहुंचाने का काम कर रही है और लगातार जनता इसको लेकर विरोध प्रदर्शन कर रही है। मंदिर, मस्जिद, धार्मिक स्थलों की बात करें, स्कूल के आसपास के क्षेत्र को लेकर बात करें तो नियमों का लगातार उल्लंघन हो रहा है और सरकार आंख मूंदकर सोई हुई है। 
तिलक गंज के नागरिकों द्धारा मांग करते हुये कहा कि जिन प्रतिबंघित क्षेत्रों में शराब की दुकान खुली हैं, जो नियम विरुद्ध है, उन शराब की दुकानों को तत्काल बंद किया जाए। 




जेैसा की कुछ दिन पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा था कि शराबबंदी की पहल सरकार को करना चाहिए, नशा मुक्ति की पहल समाज को करना चाहिए, क्योंकि सरकार की सहमति से शराब की दुकान खुलती है। 
।विरोध करने वालो में नीता केषरवानी, सीमा जैन, शांति केषरवानी, ऊषा केषरवानी, मीनू जैन, चंदा साहू, पूजा पटैल, पूनम मेहराती, रेखा केषरवानी, रीना यादव, नरेन्द्र अजमानी, रीतेष केषरवानी ,नरेंद्र गब्बर अजमानी सहित अन्य नागरिक उपस्थित रहें। 

Share:

वरिष्ठ अधिवक्ता जवाहरलाल अग्निहोत्री को अधिवक्ता के रूप में 50 साल पूरे, हाई कोर्ट बार एसोसिएशन जबलपुर ने किया सम्मानित

वरिष्ठ अधिवक्ता श्री जवाहरलाल अग्निहोत्री को अधिवक्ता के रूप में 50 साल पूरे, हाई कोर्ट  बार एसोसिएशन जबलपुर ने किया सम्मानित

सागर ।  जबलपुर में मध्य प्रदेश अधिवक्ता संघ ने वरिष्ठ अधिवक्ताओं के सम्मान में रिमेंबररेंस डे का आयोजन  किया गया। इस कार्यक्रम में ऐसे अधिवक्ताओं को सम्मानित किया गया जिन्होंने अपनी वकालत के 50 वर्ष या उससे अधिक हाई कोर्ट एसोसिएशन में पूर्ण करें। यह हमारे शहर सागर के लिए सम्मान का विषय है कि जिले के वरिष्ठ अधिवक्ता श्री जवाहरलाल अग्निहोत्री को भी इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महा अधिवक्ता श्री. प्रशांत सिंह  के द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता हाई कोर्ट जज माननीय  न्यायाधिपती श्री संजय द्विवेदी जी ने कि। अधिवक्ता  श्री जवहरलाल अग्निहोत्री मीसा बंदियों भी रहे और वर्ष 1971 से आज तक लगातार सागर एवं उच्च न्यायालय जबलपुर में प्रैक्टिस कर रहे है।

यहभी पढ़े..




Share:

FSL किसी भी कीमत पर स्थानांतरित नही होने देंगे : विधायक शैलेंद्र जैन★ विधायक ने एफ एस एल प्रभारी ए डी जी जी पी सिंह के साथ की बैठक

FSL किसी भी कीमत पर स्थानांतरित नही होने देंगे : विधायक शैलेंद्र जैन
★ विधायक ने एफ एस एल प्रभारी ए डी जी जी पी सिंह के साथ की बैठक

सागर । विधायक शैलेंद्र जैन ने वर्तमान में चल रहे एफएसएल के घटनाक्रम को लेकर भोपाल में एफ एस एल के प्रभारी ए डी जी जी पी सिंह से मुलाकात की उल्लेखनीय है कि विगत  शनिवार को विधायक जैन ने एफएसएल पहुंचकर वहां के अधिकारी कर्मचारियों से फीडबैक लिया था और उनसे एफएसएल की कार्यप्रणाली की जानकारी ली थी इसके पूर्व उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात कर इस विषय में हस्तक्षेप करने की मांग की थी तब माननीय मुख्यमंत्री ने एडीजी जीपी सिंह को अविलंब इस प्रकरण के निराकरण करने के निर्देश दिए थे, उनके द्वारा विधानसभा में एफएसएल के मामले में ध्यानाकर्षण भी लगाया गया है, आज तमाम जानकारियों के साथ विधायक जैन ने विधानसभा में एडीजी जीपी सिंह से मुलाकात कर उनसे प्रत्येक विषय पर चर्चा की और सारे विषय की गहराई से जानकारी ली और उनका भी मत जाना।
*
*
*
*
*
*
*

विधायक जैन ने बताया कि जिस तरह से धीरे-धीरे स्टाफ को अन्यत्र स्थानांतरित किया जा रहा है सुविधाओं को विकेंद्रीकृत किया जा रहा है इससे ऐसा प्रतीत होता है कि प्रशासन की मंशा एसएसएल को अन्यत्र स्थानांतरित करने की है और हम लोग ऐसा किसी भी कीमत पर नहीं होने देंगे।
Share:

आंगनवाडी कार्यकर्ताओं की हडताल को शहर कांग्रेस ने दिया समर्थन

आंगनवाडी कार्यकर्ताओं की हडताल को शहर कांग्रेस ने दिया समर्थन

अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर आंगनवाड़ी कार्यकर्त आज भी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रही। तीन मढिया,पावर हाऊस के समीप आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं के द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। मध्यप्रदेश बुलंद आवाज नारी शक्ति आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका संघ के बैनर तले यह धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। मंगलवार को जिला शहर कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष रेखा चौधरी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के बीच पहुंची अपना समर्थन दिया। अध्यक्ष रेखा चौधरी ने शीघ्र ही सरकार से इनकी मांगों को पूरा करने की मांग की, उन्होने कहा कि मांगों में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं को शासकीय कर्मचारी घोषित किया जाए और उन्हीं की तरह वेतनमान दिया जाए।





प्रदेश उपाध्यक्ष अमित दुबे रामजी ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायकाओं व मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को सुपरवाइजर पद पर आयु सीमा का बंधन हटाकर विभागीय पदोन्नति दी जाए। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायकाओं को ईपीएफ व ईएसआई सुरक्षा दी जाए। 
शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को शिक्षा विभाग में शामिल किया जाए। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को बराबरी का दर्जा दिया जाए। 
कांग्रेस जन मे महिला कांग्रेस अध्यक्ष महजब़ीन अली,महिला सेवादल अध्यक्ष रजिया खान आदि उपस्थित रही ।
Share:

Archive