Editor: Vinod Arya | 94244 37885

डॉ. संजीव सराफ को नैनागिरी गौरव सम्‍मान सागर की प्रतिभाएं नैनागिरी में सम्‍मानित

डॉ. संजीव सराफ को नैनागिरी गौरव सम्‍मान सागर की  प्रतिभाएं नैनागिरी में सम्‍मानित

सागर। जैन सिद्धक्षेत्र नैनागिरी में श्री 1008 सिद्धचक्र महामंडल विधान एवं विश्‍वशांति महायज्ञ के पावन अवसर पर नैनागिरी क्षेत्र के विकास में योगदान देने वाले विद्वानों के सम्‍मान समारोह में सागर मूल के काशी हिंदू विश्‍वविद्यालय के डिप्‍टी लाइब्रेरियन डॉ. संजीव सराफ को आचार्य देवनंदी शोध संस्‍थान के कम्‍प्‍यूटरीकरण एवं जैन धर्म, दर्शन एवं संस्‍कृति को दिए गए योगदान को दृष्टिगत जैन तीर्थ नैनागिरी गौरव सम्‍मान से सम्‍मानित किया गया। 







58 बार रक्‍तदान कर लोगों की जीवन रक्षा करने वाले समाजसेवी समीर जैन  एवं व्‍यक्तित्‍व विकास व जीवन प्रबंधन के लिए कृतसंकल्पित डॉ. आशीष द्विवेदी को भी सम्‍मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ. संजीव सराफ ने जैन धर्म के वैज्ञानिक पक्षों पर प्रकाश भी डाला।
Share:

परिवारवाद ने राजनैतिक दलों को गुलाम बना दिया: रघु ठाकुर

परिवारवाद ने राजनैतिक दलों को गुलाम बना दिया: रघु ठाकुर

सागर 16 मार्च. प्रधानमंत्री द्वारा परिवारवाद से भारतीय राजनीति को मुक्त करने की पहल का स्वागत करते हुए लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के संरक्षक रघु ठाकुर ने कहा कि परिवारवाद ने राजनीति को नीचे गिरा दिया और इसके लिए न केवल विकृतियां पैदा की हैं बल्कि राजनैतिक दलों को गुलाम बना दिया. 
 श्री ठाकुर आज सागर प्रवास के दौरान अपने निवास पर पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे. उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री की पहल का भाजपा पर भी प्रभाव पड़ेगा और अन्य दलों के लिए भी चुनौती है. परिवारवाद के के खिलाफ सर्वप्रथम डॉ राममनोहर लोहिया ने आवाज उठाई थी. श्री ठाकुर ने कहा कि दो प्रकार का परिवारवाद है एक व्यक्तिवादी परिवार और दूसरा संघ परिवार. परिवारवाद की भावना संर्कीण और पक्षपात पूर्ण होती है, वह व्यक्ति की हो या समूह की. गुजरात के साबरमती आश्रम में नवीनीकरण के नाम पर 1200 करोड़ रूपए की योजना तैयार की गई है, जिस पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होने कहा कि बापू के साबरमती आश्रम के जो मूल हैं जो सादगी और जीवन मूल्यों का पर्याय हैं, उसे यथावत रखा जाना चाहिए. सांसद संजय सिंह द्वारा राज्यसभा में साबरमती आश्रम को लेकर सवाल उठाने प्रस्ताव दिया है.
Share:

मंत्री मंडल चिंतन बैठक 26-27 को पचमढ़ी में मंत्री-मंडल उप समिति ने की बैठक की तैयारियों की समीक्षा

मंत्री मंडल चिंतन बैठक 26-27 को पचमढ़ी में मंत्री-मंडल उप समिति ने की बैठक की तैयारियों की समीक्षा


भोपाल। मंत्री-मंडल चिंतन बैठक की सभी तैयारियाँ समय पर सुनिश्चित करें। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने 26 और 27 मार्च को पचमढ़ी में होने वाली चिंतन बैठक की तैयारियों की समीक्षा की। चिकित्सा शिक्षा मंत्री  विश्वास सारंग एवं पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण (स्वतंत्र प्रभार) तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल ने महत्वपूर्ण सुझाव दिये।



मंत्री श्री सिंह ने बताया कि चिंतन बैठक में शामिल होने के लिये 25 मार्च की शाम सभी मंत्री बस से पचमढ़ी के लिए रवाना होंगे। चिंतन बैठक 26 मार्च को सुबह 10 बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संबोधन के साथ शुरू होगी। चिंतन बैठक में दोनों दिन विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाओं एवं विषयों पर सत्र होंगे। सत्र-समापन के बाद मंत्रीगण बस से ही भोपाल वापस आयेंगे।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने बैठक की तैयारियों के लिए उप समिति गठित की है। समिति में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह, चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग और पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण (स्वतंत्र प्रभार) तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल शामिल हैं।

अपर मुख्य सचिव गृह डॉ. राजेश राजौरा, अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन श्री विनोद कुमार, प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति शिवशेखर शुक्ला और प्रमुख सचिव लोक निर्माण नीरज मण्डलोई उपस्थित थे।
Share:

मंत्री कबड्डी महाकुंभ प्रतियोगिता में जैसीनगर एक्सीलेंस ने मारी बाजी★ मंत्री गोविंद राजपूत ने खिलाड़ियों के बीच पहुंचकर खेली कबड्डी

मंत्री कबड्डी महाकुंभ प्रतियोगिता में जैसीनगर एक्सीलेंस ने मारी बाजी
★ मंत्री गोविंद राजपूत ने खिलाड़ियों के बीच पहुंचकर खेली कबड्डी

सागर। सुरखी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत चलने वाली मंत्री कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल मैच का आयोजन राहतगढ़ में बने नवनिर्मित 2 करोड़ के स्टेडियम में भव्य आयोजन किया गया जिसमें 300 टीमों में से  फाइनल में पहुंची 10 टीमों के बीच जोरदार मुकाबला हुआ खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के लिए राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत  ने खिलाड़ियों के बीच पहुंचकर कबड्डी खेली ।वही भाजपा नेता हीरासिंह और आकाश राजपूत ने भी कबड्डी में दांव आजमाए।
क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि कबड्डी खेल भारत का पारंपरिक खेल है जो सभी के दिलों से जुड़ा हुआ है सुरखी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आयोजित इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र के प्रतिभावान खिलाड़ियों की खोज है जिन्हें मंच नहीं मिल पाता उनके लिए यह मंच उपलब्ध कराया गया है कि अपनी प्रतिभा दिखाकर राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर तक खेलने जाए हमारे क्षेत्र के युवा सुरखी का नाम रोशन करें  ।
श्री राजपूत ने कहा कि सुरखी  विधानसभा क्षेत्र में प्रतिभावान, ऊर्जावान खिलाड़ियों की कमी नहीं है ।  क्षेत्र में पूरी प्रतियोगिता में 300 टीमों के 3000 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था जिससे पता चलता है कि क्षेत्र में खिलाड़ियों की कमी नहीं है। श्री राजपूत ने जीतने वाली टीम को बधाई दी तथा जो लोग नहीं जीत पाए उनसे उन्होंने कहा कि निराश ना हो क्योंकि खिलाड़ी कभी हारता नहीं है या तो जीतता है या तो सीखता है फिर से तैयारी करें और फिर से मैदान में उतरे।
श्री राजपूत ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए विजेता टीम को ट्रॉफी दी।

हर खिलाड़ी का किया जाएगा सम्मान :आकाश सिंह राजपूत


मंत्री कबड्डी महाकुंभ प्रतियोगिता के आयोजक श्री आकाश सिंह राजपूत ने कहा कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र के युवाओं के लिए कबड्डी महाकुंभ प्रतियोगिता ऐसा अवसर है जहां वह अपनी प्रतिभा के बल पर संभाग स्तर की टीम में अपना स्थान बना सकते हैं इस प्रतियोगिता के चार खिलाड़ियों को संभाग की टीम में खेलने का अवसर मिलेगा जहां उनका प्रदर्शन अच्छा रहा तो राष्ट्रीय स्तर तक उन खिलाड़ियों को खेलने का अवसर मिलेगा आकाश राजपूत ने कहा कि आयोजन में आए सभी खिलाड़ियों का सम्मान किया जा रहा है चाहे वह टीम हारी हो या जीती हो किसी को भी निराश नहीं किया जाएगा  ।
जहां प्रथम पुरस्कार के रुप में 51 हजार की राशि टीम को दी जा रही है तो वही उपविजेता टीम को 21000 तीसरे नंबर आने वाली टीम को 15000 चौथे नंबर आने वाली टीम को 10000 तथा पांचवें नंबर आने वाली टीम को भी 5000 की राशि सम्मान स्वरूप दी जा रही है ।

ये रहे मौजूद

कबड्डी महाकुंभ महाकुंभ के अवसर पर भाजपा वरिष्ठ नेता श्री गुलाब सिंह जी राजपूत, किसान मोर्चा अध्यक्ष राजकुमार धनोरा, मंडल अध्यक्ष अमित राय, भाजपा वरिष्ठ नेता नीरज शर्मा, किसान मोर्चा उपाध्यक्ष अरविंद सिंह राजपूत (टिंकू राजा), मूरत सिंह राजपूत (पप्पू भैया), विनोद ओसवाल, विनोद कपूर, डेनी जैन अनिल पिपरा,अभिषेक अंकु चौरसिया पप्पू फुसकेले, रामेश्वर नामदेव, राजेश्वर सेन, बंटू ओसवाल, राजेंद्र घोसी, चुन्नू भैया, विकास जैनN, आयुष श्रीवास्तव, रामकुमार यादव सहित आयोजक समिति तथा सुरखी विधानसभा एवं जिले भर से भाजपा नेता एवं कार्यकर्ता कबड्डी महाकुंभ के फाइनल मुकाबले में उपस्थित रहे।

Share:

मिलावटी मावा बेचने वाले बंटू उर्फ अभय जैन का लाइसेंस निरस्त★ दस क्विटंल से ज्यादा मावा और मिल्क केक जब्त

मिलावटी मावा बेचने वाले बंटू उर्फ अभय जैन का लाइसेंस निरस्त
★ दस क्विटंल से ज्यादा मावा और मिल्क केक जब्त


सागर 16 मार्च 2022। मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत कलेक्टर श्री दीपक आर्य द्वारा सागर जिले को मिलावट से मुक्ति दिलाने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है । इसी परिपेक्ष्य में कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देश पर जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री अमरीश दुबे द्वारा पटेल मार्केट अभय जैन और बनटू के यहां कार्यवाही की गई । जहां से 10 क्विंटल से अधिक मावा को जप्त किया गया और विनस्टीकरण की कार्रवाई की गई।
श्री दुबे ने बताया कि कलेक्टर श्री आर्य के निर्देश पर उक्त व्यवसाई का लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।






  श्री दुबे ने बताया कि बंटू उर्फ अभय कुमार जैन लंबे समय से बाहरी क्षेत्रों से मावा और मिल्क केक मंगाकर सागर के ग्रामीण क्षेत्रों और अनेक मिष्ठान विक्रेताओं को सप्लाई करने का काम कर रहा था। हर 3 माह में यह अपने गोदाम बदल लेता था।  बाबूलाल मार्केट में इसने एक अपना जैन मावा भंडार के नाम से लाइसेंस लिया था। जिस दुकान पर यह कभी नहीं पाया जाता था की सूचना मिलने पर कल रात में पटेल मार्केट स्थित गोदाम पर छापा मारा गया। जिसमें मिल्क केक और मावा 10  क्विंटल से अधिक मौके पर पकड़ा गया। बंटू जैन मौके पर नहीं आया। उसके रिश्तेदार मनोज जैन ने मौके पर पहुंचकर समस्त कार्रवाई अपने नाम से कराई है। परंतु उन्होंने बताया है कि सारा माल अभय कुमार जैन उर्फ बंटू का है। बंटू का लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है एवं नमूनों की जांच कराई जा रही है। समस्त 10 क्विंटल मावा जप्त कर लिया गया है।
Share:

हड़ताल पर बैठी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को विभाग ने दिया ने दिया सेवा समाप्ति का नोटिस★ कार्यकर्ता आंदोलन पर अडिग ,17 मार्च को कलेक्ट्रेट पर करेंगी प्रदर्शन

हड़ताल पर बैठी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को विभाग ने दिया ने दिया सेवा समाप्ति का नोटिस

★  कार्यकर्ता आंदोलन पर अडिग ,17 मार्च को कलेक्ट्रेट पर करेंगी प्रदर्शन

सागर महिला बाल विकास विभाग के अंतर्गत परियोजना अधिकारियों ने हड़ताल पर गई आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को कर्तव्य स्थल पर उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं। समस्त परियोजना अधिकारियों ने पत्र के माध्यम से आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को हड़ताल समाप्त कर, केंद्रों का संचालन शुरू करने के निर्देश भी दिए हैं। ऐसा नहीं किए जाने पर सेवा समाप्ति संबंधी कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी।
उधर कार्यकर्ताओं का कहना है कि आंदोलन जारी रहेगा। कल 17 मार्च को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करेंगी।  उल्लेखनीय है कि सागर सहित संपूर्ण मध्य प्रदेश की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं सहायिकाओं द्वारा 7 मार्च 2022 से अनिश्चितकालीन काम बंद, केन्द्र बंद हड़ताल की जा रही है। इस संबंध में कलेक्टर के निर्देशों के अनुक्रम में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को परियोजना अधिकारियों ने अवगत कराया था कि उनकी मांगे नीतिगत होने से मांगों का निराकरण जिला स्तर पर ना होकर शासन स्तर से होना है। जिसके लिए मांगों से संबंधित पत्र शासन को प्रेषित किया जा चुका है।

पत्र के माध्यम से यह भी बताया गया है कि, आंगनवाड़ी केन्द्रों  से 0-5 वर्ष के बच्चे, गर्भवती महिलायें, धात्री मातायें, अतिकम वजन के बच्चों को स्वास्थ्य एवं पोषण शिक्षा एवं पूरक पोषण आहार जैसी संवेदनशील सेवाएं प्रदान की जाती है। आंगनवाड़ी केन्द्र बंद रहने से केन्द्र की पोषण एवं स्वास्थ्य जैसी महत्वपूर्ण सेवाएं प्रभावित हो रहीं हैं। जिससे  बच्चों, गर्भवती महिलाओं, घात्री माताओं, अतिकम वजन के बच्चों के पोषण एवं स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।
परियोजना अधिकारियों ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं को निर्देश दिए हैं कि उक्त तथ्यों को दृष्टिगत रखते हुए हड़ताल समाप्त कर केन्द्र का सुचारू संचालन किया जाये। अन्यथा उनकी सेवा समाप्ति की कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी जिसके लिए वे स्वयं जिम्मेदार होंगी।





आंगनबाडी कार्यकर्ता रैली निकालकर कलेक्ट्रेट पर करेंगी प्रदर्शन  ,हड़ताल का 10वा दिन 

उधर  आंगनबाडी कार्यकर्ता/सहायिका संघ की हड़ताल 10वें दिन भी जारी रही । कल  गुरूवार को 12 बजे आंदोलन स्थल से रैली के रूप में बस स्टैण्ड, गोपालगंज, कालीचरण चौराहा, होते हुए कलेक्ट्रेट पहुचंेगे जहां पर मुख्यमंत्री के नाम संबोधन स्मरण ज्ञापन कलेक्टर श्री दीपक आर्य को सौपेगी। संघ की अध्यक्ष श्रीमती लीला शर्मा ने कहा कि परियोजना अधिकारियों ने आंगनबाडी कार्यकर्ता/सहायिका को नोटिस जारी कर काम पर न लौटने पर सेवायें समाप्त करने का अल्टीमेटम दिया है। वहीं कलेक्टर सागर ने परियोजना अधिकारियों को हडताल समाप्त करने के निर्देश जारी किए है। श्रीमति शर्मा ने आश्चर्य जताया कि लोकतांत्रिक देश में अपनी मांगों को लेकर हड़ताल करने का सभी को अधिकार है फिर सेवायें समाप्त करने के नोटिस जारी कर प्रशासन लोकतंत्र की आबाज को दवाना चाह रहा है जिसका आंगनबाडी कार्यकर्ता डट कर विरोध करेगी। प्रशासन हडताल समाप्त करने के हथकंडे तो अपना रहा है लेकिन आंगनबाडी कार्यकर्ता सहायिकाओं को शासकीय वेतन भोगी घोषित करने पर कोई भी चर्चा करने से बच रहा है। यह समझ से परे है आंगनबाडी संघ अपने अधिकारों की रक्षा के लिए हर कुर्बानी देने के लिए तैयार है।

 हडताल के 10वें दिन प्रभारी परियोजना अधिकारी कल्पना साहू, सुपरवाइजर लीला चौधरी, निवेदिका शास्त्री ने कहा कि आप लोग हडताल खत्म कर दे लेकिन मांगों के संदर्भ में कोई चर्चा नहीं की। आंदोलन कारियों ने जानना चाहा कि विभाग ने क्या हमारी मांगे पूरी कर दी है ? जिस पर उ
न्होनें कोई जवाव नहीं दिया। शिवसेना उपराज्य प्रमुख पप्पू तिवारी ने कहा कि प्रशासन आंगनबाडी कार्यकर्ताओं की मांगों पर पहल करने की वजह विभाग की परियोजना अधिकारियों से सेवा समाप्ति जैसे नोटिस जारी कर निरंतर धमका रहा हैं जिसका संगठन डटकर विरोध करेगी। आंदोलन में शिवसेना संगठन प्रमुख हेमराज आलू, मालती चौबे बांदरी, राजश्री दुबे, सुषमा तिवारी कर्रापुर, खुशबू केशरवानी, राजकुमारी सोनी, शिल्पी कोरी, नीलमणि यादव, ममता द्विवेदी, बर्षा अहिरवार, हेमलता चौरसिया, बिनीता लोधी, सावित्री साहू देवरी, राजेश्वरी दुबे, सोनम शर्मा, दुर्गा लोधी, माया राजपूत, सबीता राजपूत, मनीषा दुबे, आरती जैन, मीना लडिया, शारदा पचौरी, अखीला वानो, किरण प्यासी, वंदना पचौरी, मनीषा दुबे, कमला पटैल, बबीता खटीक, निशा परमार, मधु सोनी, लीला पाठक, विनीता राजपूत, विमला साहू, दीक्षा अहिरवार, दशोदा अहिरवार, पानबाई, ज्योति, पारीबाई, किरण तिवारी, गायत्री पटैल, रानी रजक, ममता गुरू, नजमा खान, नाहिद, उर्मिला ठाकुर, कनकलता भट्ट, राजकुमारी सोनी, उषा रैकवार, पार्वती शर्मा, विमला साहू,  सहित सैकडों की संख्या में कार्यकर्ता व सहायिका ने हिस्सा लिया।  



Share:

SAGAR : बिना तलाक दिए मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत दूसरी शादी करने वाले आरोपी को 3 साल की सजा

SAGAR : बिना तलाक दिए मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत  दूसरी शादी करने वाले आरोपी को 3 साल की सजा

 

सागर। न्यायालय- श्रीमती ज्योत्सना तोमर न्यायिक मजिस्टेªट प्रथम श्रेणी बण्डा जिला-सागर के न्यायालय ने आरोपी अनिल पिता प्रीतम यादव उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम मउ थाना बहरोल बण्डा जिला सागर को द्विविवाह करने का आरोपी पाते हुए को भादवि की धारा 494 के तहत 3 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 800 रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित करने का आदेश दिया। राज्य शासन की ओर से पैरवी सहायक जिला अभियोजन अधिकारी ताहिर खान एवं शरद सिंह यादव ने की।

घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि फरियादिया ने इस आषय की रिपोर्ट लेखबद्ध कराई कि उसका विवाह दिनांक-11.07.2016 को आरोपी अनिल के साथ हिन्दू रीति रिवाज अनुसार सात भांवर पढ़कर संपन्न हुआ था। फरियादिया के माता पिता द्वारा विवाह के समय दान दहेज अपनी हैसियत से बढ़कर दिया था विवाह में आरोपी के परिवारजन द्वारा दहेज मांगने पर एक लाख रूपये एवं कपड़ों के लिये दस हजार रूपये लगुन एवं टीका के तौर पर दिया था। विवाह के भांवर के समय दहेज में वर्तन, अलमारी, पंलग पेटी, सोफासेट, बेड आदि दिये थे। फरियादिया को विवाह के प्रथम विदा से ही दहेज प्रताड़ना करने लगे और कहते थे कि उसके माता पिता द्वारा एक मोटरसाईकिल नहीं दी एवं 20 हजार रूपये नगद नहीं दिये गये अपने माता पिता के यहां से एक मोटरसाईकिल एवं 20 हजार रूपया नगद लेकर आना तभी हमारे घर पर अच्छे से रह पाओगी। फरियादिया ने अपने मायके में आने पर अपने माता पिता को घटना की सारी बात बताई तब उसके भाई ने उसके पति को समझाया तो अभियुक्त अनिल ने गंदी गंदी गालियां देकर कहने लगा कि उसकी बहिन को अपने घर पर ही रखे वह दूसरा विवाह करेगा। अभियुक्त अनिल ने दूसरा विवाह दिनांक-18.04.2018 को खुरई सम्मेलन से मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत कर लिया। फरियादिया दो वर्षों में मात्र चार बार ससुराल गई जिस दौरान अभियुक्त व उसके परिवारजन द्वारा आये दिन उसके दहेज हेतु प्रताड़ित किया तथा अभद्र व्यवहार किया गया एवं मिट्टी का तेल डालकर जला कर मार देने की धमकी देते थे तथा उसके सारे सोने चांदी के गहने स्त्रीधन छीनकर घर से भगा दिया। फरियादिया की उक्त रिपोर्ट के आधार पर थाना बहरोल में प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना उपरांत अभियुक्त के विरूद्ध अभियोग पत्र न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जहां अभियोजन ने महत्वपूर्ण तथ्य प्रस्तुत किये। माननीय न्यायालय द्वारा उभय पक्ष को सुना गया। न्यायालय द्वारा प्रकरण के तथ्य परिस्थितियों एवं अपराध की गंभीरता को देखते हुए व अभियोजन के तर्कों से सहमत होकर आरोपी अनिल यादव को भादवि की धारा 494 के तहत 3 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 800 रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित करने का आदेश दिया।

 
Share:

SAGAR : तेल गोदाम में लगी भीषण आग,आसपास के मकान कराए खाली, सड़को पर बहा तेल★ शहर में कई स्थानों पर बनी है रिहायशी इलाकों में गोदाम


SAGAR : तेल गोदाम में लगी भीषण आग,आसपास के मकान कराए खाली, सड़को पर बहा तेल
★ शहर में कई स्थानों पर बनी है रिहायशी इलाकों में गोदाम

सागर। सागर के रहवासी और व्यापारिक इलाके तिलकगंज में एक तेल गोदाम में भीषण आग लग गई। जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई। शहर में दूर से आग का घुंया दिख रहा  है। दोपहर में यह आग दिखी । आग की खबर लगते ही प्रशासन पहुचा । आग पर काबू पाने की कोशिश जारी  है। इसमें लाखो का नुकसान हुआ है।  कलेक्टर दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक तरुण नायक और सिटी मजिस्ट्रेट सपना  त्रिपाठी  सहित प्रशासनिक अमला मोर्चा संभाले है। आसपास के इलाके को सतर्कता के तौर पर खाली कराया गया है। दूसरी ओर रिहायशी क्षेत्रो में  तेल और अन्य गोदामो के बनाये जाने को लेकर सवाल उठ रहे है। आखिर कितनी इस तरह से गोदाम है । इनकी आग या अन्य मामलों को लेकर सुरक्षा के क्या प्रबन्ध है। 









प्रशासन ने  आसपास के लोगो को सतर्क रहने के लिए कहा। बिल्डिंग में रह रहे लोगो को शिफ्ट किया गया। सागर और आसपास के इलाकों की दमकलों के साथ ही निजी टैंकर वालो से भी आग बुझाने में मदद ली जा रही है 
सागर के तिलकगंज इलाके में एस आर ट्रेडर्स की तेल गोदाम में आग लग गई। यह सुरेश कुमार जसवानी की  बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोपहर में आग  का धुंआ दिखा तब अफरातफरी मची। तब पुलिस को सूचना दी। मोके पर फायर लारी पहुची और आग बुझाना शुरू हुआ। 



पुलिस अधीक्षक तरुण नायक के अनुसार आग पर काबू पाने आसपास की फायर लारी मंगाई है। सेना की मदद भी ली है। इसके अलावा सतर्कता के तौर पर आसपास के लोगो को हटाया गया है। पूरी सतर्कता बरती जा रही है। 

सड़को पर हजारों लीटर तेल और पानी




पूरे तिलकगंज क्षेत्र में 8स अग्निकांड के बाद सड़को पर हजारों लीटर तेल बहा। साथ मे पानी भी। इस कारण फिसलन बढ़ गई। अग्निकांड इतना भीषण था कि आग का गुबार चारो तरफ दूर दूर  तक दिखाई दे रहा है। आसपास के घरों में धुँआ भरा है। लोगो मे दहशत का माहौल है। शहर के विभिन्न इलाकों से लोग सोशल मीडिया पर आग की तस्वीर पोस्ट कर रहे है। 




उधर नगर पुलिस अधीक्षक CSP रविन्द्र मिश्रा के अनुसार आग पर काबू पाया जा रहा है रहवासी क्षेत्र में गोदाम और उस्की सुरक्षा को लेकर भी जांच की जाएगी। कितना नुकसान हुआ है। इसका अभी आकलन नही हो पाया। सम्भवत्या शार्टसर्किट से आग लगी है। 






गोदामो से बढा खतरा
यहां बता दे कि इस इलाके में कई तेल गोदाम है। जिनकी सुरक्षा को लेकर सवाल उठते रहे है। शहर में कई रिहायशी इलाके है जहां व्यापारियों ने गोदाम बना  रखी। जब तब हादसे भी होते रहे है । इस अग्निकांड ने प्रशासन की पोल खोल दी है। कि आखिर किन नियमो के तहत इनको बनाया गया है?  इनकी सुरक्षा की क्या व्यवस्था है?

आठ घण्टे में पाया आग पर काबू
सागर शहर के तिलक गंज स्थित तेल की गोदाम में भीषण आग लगने की सूचना मिलते ही नगर निगम का दमकल दल आग बुझाने में जुट गया। भारी मात्रा में तेल होने पर आग बेकाबू होती गई परंतु भीषण आग को और फैलने से रोकने के लिए नगर निगम सागर की 6, बीना रिफाइनरी की 4, आर्मी की 4, स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय की एक और समस्त नगरीय निकायों की लगभग 18 फायर ब्रिगेड को मौके पर भेजकर आग बुझाने की कार्रवाई जारी रखी गई।

लगातार 8 घंटे प्रयास करने पर आग पर काबू पाया गया। इस दौरान कलेक्टर श्री दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायक, नगर निगम कमिश्नर श्री आरपी अहिरवार, अपर कलेक्टर श्री अखिलेश जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह कुशवाहा, सिटी मजिस्ट्रेट एवं अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती सपना त्रिपाठी, उपायुक्त श्री राजेश राजपूत, तहसीलदार श्री रोहित वर्मा सहित शहर के समस्त थाना प्रभारी और पुलिस बल ने लगातार मौके पर मौजूद रहकर मोर्चा संभाला।


प्राप्त जानकारी के अनुसार गोदाम मालिक श्री सुरेश असवानी, एसआर ट्रेडर्स की तेल, घी की फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिलते ही नगर निगम सहित जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और लगातार 8 घंटे की कड़ी मेहनत और सूज भुज के बाद आग पर काबू पाया गया।



Share:

Archive