
शराब बंदी को लेकर उमा भारती का एक्शन, शराब दुकान में घुसकर फेंका पत्थर,तोड़ी बोतले
भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती शराबबंदी को लेकर एक्शन में आ गई है। लंबे समय से शराबबंदी को लेकर चर्चा में बनी उमा भारती ने आज भोपाल में एक शराब दुकान में समर्थको के साथ घुसकर पत्थर फेंका और बोतले तोड़ी। रविवार शाम कोउमा भारती भेल इलाके के बरखेड़ा पठानी क्षेत्र स्थित आजाद नगर पहुंची। यहां शराब की दुकान में भीतर घुसकर शराब की बोतलें तोड़ी। उन्होंने...