साप्ताहिक राशिफल : 14 मार्च से 20 मार्च 2022 तक★ पण्डित अनिल पांडेय

साप्ताहिक राशिफल : 14 मार्च से 20 मार्च 2022 तक
★ पण्डित अनिल पांडेय
जय श्री राम। एक पुराना दोहा  है भाग्य-भाग्य का खेल है,इससे जीता कौन।
किस्मत नाच नचा रही,देख रहे सब मौन।। किस्मत के कहे पर नाचने से बचने के लिए मैं आप लोगों के समक्ष 14 मार्च से 20 मार्च 2022 के सप्ताह का साप्ताहिक राशिफल लेकर प्रस्तुत हुआ हूं आप सभी को पंडित अनिल पांडे का नमस्कार।



मेष राशि
इस सप्ताह आपको कचहरी के कार्यों में सफलता प्राप्त होगी। कार्यालय में आपको अतिरिक्त प्रभार या उच्च प्रभार मिल सकता है । स्वास्थ्य का उत्तम रहेगा । सुख में कमी आएगी । इस सप्ताह आपके लिए 14 और 15 तारीख अति उत्तम है । 20 तारीख उत्तम है। 18 और 19 को आपको सतर्क रहना चाहिए । आपको इस सप्ताह शनिवार का व्रत करना चाहिए और शनिदेव की पूजा करनी चाहिए ।सप्ताह का शुभ दिन  मंगलवार है।

वृष राशि
इस सप्ताह आपको  धन की प्राप्ति होगी । कार्यालय में वाद विवाद हो सकता है । भाग्य आपका भरपूर साहब देगा । कचहरी के कार्यों में सफलता मिलेगी । इस सप्ताह आपके लिए 16 और 17 तारीख उत्तम है । 20 मार्च को आपको सतर्क रहकर कार्य करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप गुरुवार का व्रत रखें और विष्णु सहस्त्रनाम का जाप पूरे सप्ताह करें। सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातक कार्यालय में कार्य करते हैं उनके लिए यह सप्ताह अति उत्तम है भाग्य ठीक-ठाक कार्य करेगा व्यापार में उन्नति होगी चोट लगने की का अंदेशा है इस सप्ताह आपके लिए 18 और 19 तारीख उत्तम और लाभदायक है। आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह काले कुत्ते को रोटी खिलाएं। सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।

कर्क राशि
इस सप्ताह भाग्य आपका बड़ी तेजी से आपके पक्ष में कार्य करेगा । आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । आपके स्वास्थ्य में थोड़ी बहुत खराबी आ सकती है । कार्यालयीन कार्य  उत्तम रहेगा । 14 और 15 तारीख अति उत्तम और लाभदायक है । 20 तारीख भी लाभदायक है । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर तीन बार हनुमान चालीसा का जाप करें ।  सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है।


सिंह राशि
14 और 15 मार्च को आपको सतर्क रहकर कार्य करना चाहिए । 16 और 17 तारीख अति उत्तम है । कार्यालय में आपका वाद विवाद हो सकता है ।    शत्रु समाप्त होंगे । इस सप्ताह आपको भगवान सूर्य को प्रातः काल जल अर्पण करना चाहिए ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।

कन्या राशि
आपका और आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा ।संतान की उन्नति होगी । नये शत्रु बनेंगे । 18 और 19 मार्च उत्तम है । 16 और 17 मार्च को आपको सावधानी पूर्वक कार्य करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप पूरे सप्ताह राम रक्षा स्त्रोत का जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।



तुला राशि
इस सप्ताह आपके लिए 14, और 15 तारीख अति लाभदायक है  । 20 तारीख भी लाभदायक है । 18 और 19 तारीख को आपको कष्ट हो सकता है । इस सप्ताह आप सुख की कोई सामग्री खरीद सकते हैं। छोटी मोटी दुर्घटना हो सकती है आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह काले कुत्ते को रोटी खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

वृश्चिक राशि
इस सप्ताह आपके सुख में कमी आ सकती हैं । आपके संतान की उन्नति होगी । आपके पराक्रम में वृद्धि होगी । इस सप्ताह आपके लिए 16 और 17 तारीख उत्तम और लाभदायक है । 20 तारीख को आपको सतर्क रहकर कार्य करना चाहिए ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह भगवान शिव का अभिषेक करवाएं । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।



धनु राशि
इस सप्ताह आप जमीन या सुख संबंधी  कोई उपकरण खरीद सकते हैं। इस सप्ताह  धन आने का उत्तम योग है । सुन्तान से आपको सुख प्राप्त होगा । शत्रु आपसे डरेंगे । 18 और 19 मार्च उत्तम है । 14 और 15 मार्च को आपको कोई भी कार्य संभलकर करना चाहिए । सप्ताह का शुभ दिन  बृहस्पतिवार है।

मकर राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । सुख में वृद्धि होगी । संतान से कम सहयोग प्राप्त होगा । 14 और 15 तारीख अति उत्तम और लाभकारी है । 16 और 17 तारीख सावधान रहने योग्य है । 20 तारीख भी उत्तम है । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह प्रतिदिन घर की बनी पहली रोटी गौमाता को दें। सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है।



कुंभ राशि
कानूनी मामलों में आपको विजय मिलेगी । आपके स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी आ सकती है । माता या पिता जी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है । 16 और 17 मार्च उत्तम और लाभदायक है । 18 और 19 मार्च को आप को सावधान रहना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह राहु के शांति का उपाय करवाएं । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

मीन राशि
यह सप्ताह आपके लिए उत्तम है । धन की  प्राप्ति होगी ।भाग्य आपका साथ देगा । विवाह या प्रेम प्रसंग में बाधा आएगी ।  आपके लिए 16 17 और 20 मार्च सावधान रहने योग्य है । 18 और 19 मार्च को आपके सभी कार्य संपन्न  जाएंगे । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह चिड़ियों को दाना दें । सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है।

इस सप्ताह आंशिक कालसर्प योग चल रहा है ।अतः किसी बड़ी दुर्घटना की संभावना नहीं है। मेरी मां शारदा से प्रार्थना है कि आप सभी  निरोग संपन्न और सुखी रहे।
जय मां शारदा।
निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ और वास्तु शास्त्री
स्टेट बैंक कॉलोनी मकरोनिया
 सागर। 470004
 मोबाइल 8959594400
 व्हाट्सएप 7566503333
Share:

लघु उद्योगों को समस्या से मिलेगी निजात: मूंदड़ा★ लघु उद्योग भारती की सागर इकाई का गठन , अनिल जायसवाल चुने गए अध्यक्ष

लघु उद्योगों को समस्या से मिलेगी निजात:  मूंदड़ा
★ लघु उद्योग भारती की सागर इकाई का गठन , अनिल जायसवाल चुने गए अध्यक्ष


सागर।   जिले के लघु उद्यमियों को कच्चा माल खरीदने  और उत्पादित सामग्री बेचने में आ रही कठिनाइयों से अब निजात मिलेगी। अब उद्यमियों की समस्याओं का निराकरण लघु उद्योग भारती के माध्यम से किया जाएगा। उक्त बात लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय सचिव समीर मूंदड़ा ने सागर इकाई गठन के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि कही। लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय सचिव समीर मूंदड़ा ने सागर इकाई के पदाधिकारियों की घोषणा करते हुए कहा कि यह लघु उद्योगों का भारत का सबसे बड़ा संगठन है। और सागर इकाई मैं शामिल होने वाली प्रदेश की 35 वीं एवं देश की 544 वी इसलिए कई बन गई है । उन्होंने कहा की सागर इकाई का गठन होने से यहां की लघु उद्यमियों की प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर की समस्याओं का हल कराने में मदद मिलेगी । भारती का मुख्य उद्देश लघु उद्योगों को बढ़ावा देना समस्याओं का निराकरण करना है।  उन्होंने कहा कि सागर के लघु उद्मियो के जो भी उत्पादन हैं अब देश में कहीं भी बेचे जा सकेंगे एव कच्चा  माल खरीदने में आसानी होगी।  उद्यमियों को कम दरों पर सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी।
लघु उद्योग भारती के महाकौशल संभागीय अध्यक्ष रवि मिश्रा ने कहा कि इकाई का गठन सागर के उद्यमियों के लिए बड़ी उपलब्धि है ।अब सागर जिले के उद्यमियों की भोपाल दिल्ली से संबंधित समस्याएं प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर के प्रतिनिधि हल करा कर देंगे ।अब भटकना नहीं पड़ेगा । सागर इकाई  के नवनियुक्त अध्यक्ष अनिल जायसवाल ने कहा कि इकाई के गठन से सागर में लघुउद्योगों को बढ़ावा मिलेगा एवं उद्यमियों की समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता से हो सकेगा। ईकाई के गठन लिए 25 सदस्यों का होना जरूरी था ।खुरई को मिलाकर इकाई में अब तक 30 सदस्य हो गए हैं । इस संख्या को 100 तक पहुंचाना लक्ष्य है ।इसमें निर्माण कार्य से जुड़े उद्योगों को भी शामिल किया जाएगा ।कार्यक्रम का संचालन गुलाब समैया एवं नीरज चौधरी खुरई ने किया।

*
*
*

सागर इकाई का गठन : उद्योग भारती के राष्ट्रीय सचिव समीर मूंदड़ा ने सागर इकाई के पदाधिकारियों की घोषणा की जिसमें अध्यक्ष अनिल जायसवाल, उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह, राजीव गुरहा खुरई,  सचिव नीरज चौधरी, सह सचिव सौरभ रावत, संयुक्त सचिव अवधेश बलैया एवं कोषाध्यक्ष अरविंद भाई जी नियुक्त किए गए। नवनियुक्त पदाधिकारियों को उपस्थित जनों ने बधाई दी।
Share:

SAGAR : विधायक कप खेल महोत्सव 2022 का रंगारंग शुभारंभ


SAGAR : विधायक कप खेल महोत्सव 2022 का रंगारंग शुभारंभ 


सागर। सागर विधान सभा क्षेत्र में विधायक शैलेन्द्र जैन द्वारा आयोजित दो दिवसीय विधायक कप खेल महोत्सव 2022 का विधिवत शुभारंभ पीली कोठी के बाजू में स्थित वाल्सल्य खेल मैदान में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से संभागायुक्त श्री मुकेश शुक्ला, भाजपा सागर जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया उपस्थित रहे ।
सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा ध्वजारोहण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया। बहुत ही गरिमामय एवं भव्यतापूर्ण इस खेल महोत्सव में खिलाड़ियों ने बड़ी संख्या हिस्सा लिया। इस खेल महोत्सव में विभिन्न खेलों को शामिल किया गया है, जिसमें कबड्डी, बॉलीबाल, कुश्ती, बैडमिंटन, शतरंज, तैराकी, कूडो, ताईक्वांडो, टेबिल टेनिस, बास्केटबॉल आदि खेलों का आयोजन बालक/बालिक (स्कूल) एवं महिला/पुरूष (ओपन) शामिल है। अतिथियों की गरिमामय उपस्थिति में सभी खेलों की औपचारिक शुरूआत हुई।

विधायक शैलेन्द्र जैन ने प्रत्येक खेल के खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनसे परिचय किया। उन्होंने कहा कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी एक बहुत बड़े खेल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।  खेल आज के समय की मांग है। इस तरह के खेल प्रतियोगिताओं के माध्यम से खिलाड़ियों को अपना हुनर दिखाने का अवसर प्राप्त होता है। इस तरह की प्रतियोगिताओं के माध्यम से वे प्रदेश एवं देश स्तर पर अपना हुनर दिखाते हुये अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने देश का नाम रोशन करते है। जितने भी खिलाड़ियों ने इस खेल महोत्सव में भाग लिया है, उनके लिये बहुत ही सुनहरा अवसर है अपने आप को खेल के प्रति साबित करने का, अपनी प्रतिभा को दिखाने का। सभी खिलाड़ियों के साथ मेरी शुभकामनाएँ हैं कि, वे अच्छे से अच्छा प्रदर्शन कर सके।




 उपस्थित समस्त अतिथियों ने खेल महोत्सव को संबोधित किया एवं खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। नगरवासियों ने इस खेल महोत्सव में शामिल होकर खेलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया एवं विभिन्न खेलों का लुप्त उठाया। इस अवसर पर महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीमति संध्या भार्गव, श्याम तिवारी, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष यश अग्रवाल, एड. रूपसिंह यादव, वृंदावन अहिरवार, राजेश केशरवानी, धर्मेंद्र खटीक, मेघा दुबे, अलका श्रीवास्तव, करण श्रीवास्तव, रीतेश मिश्रा, मनीष चौबे, विक्रम सोनी, रामअवतार पांडेय, विनय पाठक, जावेद खान, जगन्नाथ गुरैया, हर्षवर्धन जैन, नरेश भाई, सुषमा यादव, शारदा कोरी, अनीता अहिरवार, प्रतिभा रामेश्वर चौबे, एजाज खान, मंगल यादव, प्रमिला मौर्य, प्रदीप राजोरिया, शैलेश वर्मा, प्रासुक जैन, ज्ञानचंद कुकेरजा, दीपक दुबे, चक्रेश चौधरी, विकास केशरवानी, नितिन साहू, कुलदीप खटीक, पलास चौबे, राहुल नामदेव, नितिन सोनी, भानू राजपूत, राहुल वैद्य, शुभम् नामदेव, विवेक सोदिया, निखिल अहिरवार, रानेश ओमरे, राकेश लारिया आदि विभिन्न खेल प्रतियोगिता के प्रभारी के रूप में अपने दायित्वों का पालन करने में उपस्थि रहे। 
बास्केटबॉल - स्कूल बालक वर्ग में खेले गये मैच- 1. वात्सल्य स्कूल एवं जैन पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया, जिसमें जैन पब्लिक स्कूल विजेता रहा। 2. केवी-2 एवं तक्षशिला के बीच खेले गये मैच में केवी-2 विजेता रही। 
3. अभ्योदय एवं आवासीय विद्यालय के बीच खेले मैच में अभ्योदय की टीम विजेता रही। 4. इम्मानुअल स्कूल एवं एम.आर.सी. के बीच खेले गये मैच में इम्मानुअल स्कूल की टीम विजेता रही। 
Share:

निर्माण कार्य समय सीमा में पूरे हों: मंत्री भूपेंद्र सिंह★ खुरई नपा की समीक्षा बैठक में दिए निर्देश

निर्माण कार्य समय सीमा में पूरे हों: मंत्री भूपेंद्र सिंह
★ खुरई नपा की समीक्षा बैठक में दिए निर्देश

 खुरई। मध्यप्रदेश शासन नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने निर्देश दिए हैं कि जो ठेकेदार समय पर निर्माण कार्य पूरे नहीं कर रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। समय सीमा में कार्य पूरे नहीं हुए तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।_

     नगरपालिका खुरई के अधिकारियों की बैठक लेते हुए मंत्री भूपेंद्र सिंह ने खुरई में चल रहे विकासकार्यों की विस्तृत समीक्षा करते हुए उक्त निर्देश दिए हैं। बैठक में नपा सीएमओ ने जानकारी दी कि वर्ष 2019 से अब तक 90 करोड़ के कार्य पूरे किए जा चुके हैं।  सफाई से संबंधित 6 नई मशीनें प्रदाय की गई हैं। 75 लाख रुपए लागत की रोड स्वीपिंग मशीन इसी मार्च माह में क्रय कर ली जाएगी।  मंत्री श्री सिंह ने बताया कि 125 करोड़ लागत की सीवरेज परियोजना स्वीकृत करा ली गई है। नपा क्षेत्र में सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु एशियन डेव्हलपमेंट बैंक से 150 करोड़ की योजना भी स्वीकृत की गई है। नपा खुरई में सम्मिलित 12 नये ग्रामों के विकास के लिए 32 करोड़ में से 2.5 करोड़ की प्रथम स्वीकृति प्रदान कर दी गई है । शेष राशि अगले वित्तीय वर्ष में स्वीकृत कर दी जाएगी। विभिन्न वार्डों में विकास कार्यों के लिए 18.5 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गये हैं। अमृत दो योजना अंतर्गत नये क्षेत्र में पेयजल ,तालाबों का उन्नतिकरण एवं पार्क के लिए 40 करोड़ रु स्वीकृत किए गये हैं।
मंत्री श्री सिंह ने बैठक में कहा कि जहां भी निर्माण कार्य चल रहे हैं वहां कार्य की लागत और निर्माण अवधि के बोर्ड लगाए जाएं। कार्यों के निर्माण में यदि कोई समस्या आ रही है तो उसका निराकरण करने एसडीएम और सीएमओ  बैठक करें। मंत्री श्री सिंह ने बीएलसी की राशि हितग्राहियों के खाते में पहुंचने की जानकारी ली। 
     उन्होंने नई दूकानों के निर्माण कराने हेतु कास्ट रिवाइज करने और शीघ्र नीलामी प्रक्रिया करने के निर्देश दिए। उन्होंने मार्केट के सामने से टायलेट हटाने , स्काई मशीन क्रय करने, नपा के सभाकक्ष में साऊंड सिस्टम लगाने, सभी वार्डों में जहां सीसी रोड ,नाली, पार्क, कम्युनिटी हाल बनाने, बैडमिंटन कोर्ट के लिए जगह देखने, स्वीमिंग पूल बनाने की प्लानिंग करने, पार्क में बच्चों के खेल के साधन बढ़ाने के निर्देश भी दिए। मंत्री श्री सिंह ने चौराहा सौंदर्यीकरण कार्य की गति धीमी होने पर नाराजगी व्यक्त की।

इलेक्ट्रिक तिपहिया स्कूटी से दिव्यांग बहिन आजाद रानी बच्चों सहित पहुंची डोहेला महोत्सव में

 खुरई की दिव्यांग बहिन श्रीमती आजाद रानी इलेक्ट्रिक तिपहिया स्कूटी पर बच्चों को बैठा कर डोहेला महोत्सव के मनोरंजन जोन में जाती हुईं दिखाई दीं। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने अपने निजी व्यय से पिछले हफ्ते महिला दिवस पर इस दिव्यांग बहिन को यह स्कूटी भेंट की थी।
Share:

डोहेला महोत्सव: अपनी प्रस्तुति से नवरस बिखेर दिए जानकी बैंड आफ वूमन ने

डोहेला महोत्सव: अपनी प्रस्तुति से नवरस बिखेर दिए जानकी बैंड आफ वूमन ने


खुरई।डोहेला महोत्सव के तृतीय दिवस की साँस्कृतिक संध्या का आरंभ नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया। आज की शाम देश भर में धूम मचा रहे जबलपुर के 'जानकी बैंड आफ वूमन' की 13 महिला कलाकारों ने के नाम थी। उन्होंने नर्मदा मैया को अर्पित प्रसिद्ध बंबुलिया ' नर्मदा मैया ऐसी तो बहें रे, जैसें बह रई सुधा की जा धार रे' से अपनी मोहक प्रस्तुतियों की शुरुआत की।
जानकी बैंड की अगली प्रस्तुति माता दुर्गा की 'जस' गाकर हुई। इस प्रस्तुति से वातावरण पूरा नवरात्रि की तरह धर्ममय हो गया। आदिवासी समुदाय की सांस्कृतिक धरोहर सैला की शानदार प्रस्तुति बैंड ने की तो होली की बुंदेली फाग 'बलम नइंयां फागुन में उनको जिया नईं माने' गाकर वातावरण को बासंती कर दिया। पंजाब के वैवाहिक लोक गीत मत्थे दे चमकण बाल मेरे बनणे ते' सुनाकर जानकी बैंड की कलाकारों ने दर्शकों को झूमने के लिए मजबूर कर दिया। 'खूब लड़ी मर्दानी लह त़ झांसी वाली रानी थी' गाकर जानकी बैंड ने डोहेला किले का वातावरण वीररस से ओतप्रोत कर दिया। वहीं दुल्हन की विदाई का गीत गाकर माहौल को भावुक कर दिया। जानकी बैंड के एंकर रविंद्र ने डोहेला के प्रतिष्ठित मंच पर परफार्म करने का मौका देने के लिए मंत्री भूपेंद्र सिंह का हृदय से आभार व्यक्त किया।
डोहेला परिसर में पहुंचे मंत्री भूपेंद्र सिंह ने माँ बीजासेन के दर्शन के बाद महिला स्वसहायता समूहों की बहिनों के सभी सेल काउंटर्स पहुंच कर उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने परिसर का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और विकास कार्यों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया। डोहेला परिसर में मंत्री भूपेंद्र सिंह के साथ सेल्फी लेने के लिए युवाओं और बच्चों में होड़ लग गई।

Share:

रहस लोकोत्सव मेला : 6000 से अधिक हितग्राहियों को किया गया लाभान्वित★ 249 युवक-युवतियों को मिला रोजगार , रहस मेला का रंगारंग हुआ समापन

 
रहस लोकोत्सव मेला : 6000 से अधिक हितग्राहियों को किया गया लाभान्वित

★ 249 युवक-युवतियों को मिला रोजगार , रहस मेला का रंगारंग हुआ समापन

सागर ।  214 वर्ष से लगातार रहस लोकोत्सव मेला का आयोजन किया जा रहा है और इस लोक उत्सव मेला को मध्य प्रदेश शासन के लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव द्वारा विगत एक दशक से ज्यादा से किया जा रहा है । रहस मेला का रंगारंग समापन मेला समिति के अध्यक्ष श्री अभिषेक भार्गव के द्वारा किया गया । इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष श्री अभिषेक भार्गव ने कहा कि लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव की मंशा अनुसार मेला में हितग्राहियों के लाभ प्रदान करने के साथ-साथ बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार भी प्रदान किया गया । उन्होंने कहा कि यह मेला सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ स्व रोजगार के साथ रोजगार मेला एवं हितकारी उत्सव मेला बन गया है।

मंत्री श्री भार्गव के द्वारा लगातार मेंले को लोक उत्सव के साथ लोक हितकारी मेला बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। जिसके परिपेक्ष में जिला प्रशासन के समस्त विभागों द्वारा शासन की विभिन्न हितकारी योजनाओं के माध्यम से ना केवल उनको प्रचार-प्रसार किया जा रहा है बल्कि पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित भी मौके पर ही किया जा रहा है ।
लोक उत्सव मेला में मंत्री श्री भार्गव की निर्देश पर कलेक्टर श्री दीपक आर्य द्वारा रोजगार मेला लगाने के भी निर्देश दिए गए थे जिसके तहत जिला रोजगार अधिकारी श्री एम की नागवंशी एवं एवं आजीविका मिशन के परियोजना अधिकारी श्री अनूप तिवारी द्वारा रहली विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न ग्रामों में लगातार प्रचार प्रसार किया गया और मेले के अंतिम दिन रोजगार मेला का आयोजन भी किया गया रोजगार मेले में कुल 249 बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार भी प्रदान किया गया।

रहस मेला के नोडल अधिकारी तहसीलदार श्री कुलदीप पाराशर ने बताया कि तीन दिवसीय लोक उत्सव मेला में मंत्री श्री भार्गव के निर्देश पर कलेक्टर श्री दीपक आर्य के द्वारा जिले के 45 विभागों द्वारा रहस मेला के 3 दिन मैं अपने विभागों की हितकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देकर लाभान्वित किया गया उन्होंने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर मौके पर ही लाभान्वित किया गया है।
 उन्होंने बताया कि लोक उत्सव मेला में 45 विभाग द्वारा आयोजित अपने-अपने विभागों की प्रदर्शनी में 28000 हितग्राहियों को न केवल जानकारी प्रदान की बल्कि 8700 से अधिक व्यक्तियों ने विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लाभ लेने हेतु आवेदन किया। उन्होंने बताया कि 8700 से अधिक आवेदन का मौके पर ही परीक्षण किया गया और उनमें से 6265 पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित भी किया गया ।
उन्होंने बताया कि इस मेले में लगभग 650 से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाए गए ,जिनके माध्यम से आवश्यकता पड़ने पर 5 लाख तक का निशुल्क इलाज किया जा सकेगा इसी प्रकार दिव्यांग प्रमाण पत्र भी बनाए गए और आवश्यकता अनुसार पात्र हितग्राहियों को परीक्षण करने के पश्चात उनको उपकरण भी वितरित कराए गए।

जिला रोजगार अधिकारी श्री एमके नागवंशी ने बताया कि रहस मेला में लगाया गया रोजगार मेला में कुल 18 कंपनियां ने भाग लिया और जिसमें 249 युवक युवतियों को रोजगार प्रदान किया गया ।जिला परियोजना अधिकारी अजीविका मिशन ग्रामीण श्री अनूप तिवारी ने बताया कि आजीविका मिशन के तहत श्री विकास दीक्षित श्री ऋषि कांत खत्री श्री लीलाधर अहिरवार द्वारा रहली विधानसभा क्षेत्र के 216 ग्राम में रोजगार मेला हेतु प्रचार प्रसार किया गया और रोजगार मेला में पंजीयन की व्यवस्था भी की गई।
Share:

लोक अदालत : सागर जिले में48 खण्डपीठों द्वारा निराकृत किए गए 2510 प्रकरण★ मोटर दुर्घटना दावा प्रकरणों में क्षतिपूर्ति राशि रूपये 7,47,98,000/- पीड़ित पक्षकारों को दी गई

  
 
लोक अदालत :  सागर जिले में48 खण्डपीठों द्वारा निराकृत किए गए 2510 प्रकरण
★ मोटर दुर्घटना दावा प्रकरणों में क्षतिपूर्ति राशि रूपये 7,47,98,000/- पीड़ित पक्षकारों को दी गई


सागर । प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सागर श्री अरूण कुमार सिंह के मार्गदर्शन में 12 मार्च को नेशनल लोक अदालत का सफल आयोजन जिला मुख्यालय सागर एवं सभी तहसील न्यायालयों में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ श्री अरूण कुमार सिंह, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा किया गया।12 मार्च को आयोजित नेशनल लोक अदालत हेतु संपूर्ण जिले में 48 खण्डपीठों का गठन किया गया, जिसमें न्यायालय में लंबित प्रकरणों में से 758 प्रकरण एवं प्री-लिटिगेशन के 1752 प्रकरण निराकृत किए गए, जिसमें मोटर दुर्घटना के 95 प्रकरणों का निराकरण कर क्षतिपूर्ति राशि रूपये 7,47,98,000/- के अवार्ड पारित किए गए, चैक बाउंस
के 205 प्रकरणों के निराकरण में कुल राशि रूपये 5,09,99,705/- परिवादी पक्ष द्वारा प्राप्त किये गए। आपराधिक प्रकृति के शमन योग्य 141 प्रकरण, विद्युत के 101 प्रकरण, पारिवारिक विवाद के 89 प्रकरण तथा दीवानी एवं अन्य प्रकृति के 127 प्रकरणों का निराकरण किया गया। विभिन्न बैंकों के 102 प्री-लिटिगेशन प्रकरण, विद्युत विभाग के 488 प्री-लिटिगेशन प्रकरण, नगर निगम के 428 प्री-लिटिगेशन प्रकरण एवं अन्य 734 प्री-लिटिगेशन प्रकरणों का निराकरण भी इस अवसर पर हुआ जिसमें राशि रूपये 1,67,43,471/- का राजस्व प्राप्त हुआ।            
                             
नेशनल लोक अदालत के शुभारंभ कार्यक्रम में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/ अध्यक्ष श्रीमान् श्री अरूण कुमार सिंह एवं अन्य न्यायाधीशगण, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री विवेक शर्मा, अध्यक्ष जिला अधिवक्ता संघ, सागर श्री अंकलेश्वर दुबे, मध्य प्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद् के सदस्य श्री राजेश पाण्डे, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री अनुज कुमार चन्सौरिया, अधिवक्तागण, बीमा कंपनियों के अधिकारीगण, बैंक, विद्युत, नगर निगम एवं अन्य विभागों के अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर फलदार वृक्षों का वितरण भी राजीनामा करने वाले पक्षकारों को न्याय वृक्ष के प्रतीक के रूप में प्रदान किया गया एवं न्यायालय में आने वाले दिव्यांग पक्षकारों की सुविधा के लिये जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री अंकलेश्वर दुबे के प्रयास से सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा 02 नग व्हील चेयर माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय को निःशुल्क प्रदान की गई।

विशेष प्रकरण के रूप मेंः-

01. पशु चिकित्सा विभाग, सागर में भृत्य के पद पर कार्यरत श्री संजय कौल आदिवासी उम्र-26 वर्ष दिनांक 18.11.2019 को अपने ग्राम रतौना निवास से अपनी मोटर साईकिल से जा रहा था, तभी भोपाल रोड स्थित ग्राम - रतौना के आम रोड पर एक ट्र्क द्वारा टक्कर मार दी जिस कारण से संजय कौल की मौके पर ही मृत्यू हो गई जिसकी क्षतिपूर्ति हेतु मृतक की पत्नि, बच्चे एवं मॉं की ओर से अधिवक्ता श्री सत्यनारायण शुक्ला द्वारा द्वितीय मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, सागर श्री एस.बी. साहू के समक्ष क्षतिपूर्ति प्रकरण प्रस्तुत किया, जिसमें अधिकरण के द्वारा राशि रूपये 44,86,279/- अंकन चवालीस लाख छियासी हजार दो सो उन्यासी रूपये मात्र का अवार्ड पारित किया, लेकिन आवेदकों को राशि का भुगतान न होने से आवेदकों द्वारा निष्पादन प्रकरण प्रस्तुत किया, जिस पर आज दिनांक 12 मार्च, 2022 को आयोजित नेशनल लोक अदालत में ओरियन्टल इंश्योरेंस बीमा कंपनी के अधिवक्ता श्री उत्कर्ष श्रीवास्तव द्वारा आवेदकगण को राशि रूपये 44,86,279/- अंकन चवालीस लाख छियासी हजार दो सो उन्यासी रूपये का भुगतान करने संबंधित स्वीकृत पत्र प्रदान कर मामले का

आपसी समझौते से निराकरण कराया गया

02. ग्राम-कोहा, पुलिस थाना-खुरई, जिला सागर निवासी श्रमिक श्री सुरेश लोधी, तहसील बीना के चन्द्रशेखर वार्ड में श्री अनिल गोस्वामी के मकान निर्माण में ठेकेदार श्री जगदीश अहिरवार के मार्फत मजदूरी का कार्य कर रहा था लेकिन ठेकेदार द्वारा बिना सुरक्षा सामग्री दिए लापरवाही पूर्वक कार्य कराये जाने से मकान निर्माण के दौरान श्रमिक श्री सुरेश लोधी विद्युत लाईन के संपर्क में आने से करंट लगने से दुर्घटना का शिकार हुआ परिणाम स्वरूप श्रमिक श्री सुरेश लोधी के बॉंये पैर में चोट कारित हुई और बॉयें पैर को काटना पड़ा जिसकी क्षतिपूर्ति के लिये श्रमिक श्री सुरेश लोधी के द्वारा श्री अनिल गोस्वामी एवं ठेकेदार श्री जगदीश अहिरवार के विरूद्ध श्रम न्यायालय में प्रकरण प्रस्तुत किया गया। जिसमें आज दिनांक 12 मार्च, 2022 को आयोजित नेशनल लोक अदालत में खण्डपीठ के द्वारा उभयपक्षों के मध्य सुलह कराकर प्रकरण में राजीनामा कराया गया। राजीनामा के अनुसार
अनुसार श्री अनिल गोस्वामी के द्वारा क्षतिपूर्ति राशि 70,000/- रूपये 02 माह के भीतर श्रमिक को दिए जाने हेतु श्रम न्यायालय में जमा कराना स्वीकार किया गया, प्रकरण का निराकरण आपसी समझौते से होने से श्रमिक को माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय श्री अरूण कुमार सिंह के द्वारा जिला विकलांग पुर्नवास केन्द्र एवं नगर निगम के सहयोग से ट्राईसिकिल एवं न्याय वृक्ष प्रदान किया गया।

03. इसी प्रकार न्यायिक मजिस्ट््रेट प्रथम श्रेणी, सुश्री साक्षी मसीह की खण्डपीठ के   द्वारा नोबेल कॉलेज के पास, रजाखेड़ी मकरोनिया निवासी महिला आवेदिका द्वारा वर्ष 2021 में उसके पति के विरूद्ध भरण-पोषण प्राप्ति हेतु प्रकरण प्रस्तुत किया था, जिसमें आज दिनांक 12 मार्च, 2022 को आयोजित नेशनल लोक अदालत में उभयपक्षों के मध्य सुलह कार्यवाही कराई गई जिसके फलस्वरूप पति-पत्नि ने पुनः साथ में रहने का निश्चय किया तथा आपसी सहमति से प्रकरण का निराकरण किया गया।
Share:

बी.टी.आई.आर.टी. में " रोबोटिक्स" पर पांच दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

.
बी.टी.आई.आर.टी. में " रोबोटिक्स" पर पांच दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

सागर 12 मार्च : यत्र नारयते पूज्यते तत्र रमन्ते देवता अर्थात जहां नारी का सम्मान होता हैवही देवता निवास करते है। बी.टी. परिवार की नारी शक्ति को प्रोत्साहित करने के पावन उद्देश्य से अंतराष्ट्रीय महिला दिवस (08 मार्च) से आधुनिक जीवन शैली एवं विकास की रीढ़ "रोबोटिक्स' पर बी.टी.आई.आर.टी. सिरोंजा स्थित शैक्षणिक परिसर में पांच दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ किया गया । यह कार्यशाला 08 से 12 मार्च तक संस्था के ई.सी.ई. एवं ईएक्स.
विभाग द्वारा आयोजित की गई । कार्यशाला का उद्घाटन संस्था के सभागार में दीप प्रज्जवलन एवं मां सरस्वती पूजन से हुआ तद्उपरान्त संस्था के रजिस्ट्रार तरूण सिंह
प्राचार्य डॉ. वीरेश फुसकेले ने सभी प्रतिभागियों को संबोधित किया। विषय विशेषज्ञ इंजी. शिवम पटैल व सनी टुंडेले ने कार्यशाला के संदर्भ में विस्तृत जानकारी साझा की। पांच दिवसीय कार्यशाला के दौरान प्रतिभागियों ने रोबोट के बारे में विस्तृत जानकारी हासिल की, कोडिंग सीखी रोबोट निर्माण में आवश्यक कंमपोनेनट्स के संदर्भ में जाना, क्लाउड कम्पूटिंग के संदर्भ में जानकारी हासिल की, रोबोट हार्डवेयर सीखा। सी लेंग्वेज की जानकारी हासिल की एवं रोबोट अंसेबिल करना भी सीखा मोबाइल से इंटरफेसिंग सीखी व रोबोट
निर्माण एवं टेसटिंग करना सीखा। इन पांच दिनो में रोबोट से संबंधित हार्डवेयर साफ्टवेयर एवं टेक्नालॉजी से प्रतिभागी भली-भांति परिचित एवं पारंगत हुये।कार्यशाला के दौरान 11 रोबोट तैयार किये गये जिनका आज प्रदर्शन किया गया। आज आयोजित समापन सामारोह में प्रतिभागी अमन आर्या, अभय पटैल एवं मोतीलाल कुर्मी ने कार्यशाला को लेकर अपने अनुभव
साझा किये। संस्था के प्राचार्य डॉ. वीरेश फुसकेले जी ने अपने उद्बोधन में सम्मानीय विशेषज्ञ एवं आयोजक टीम के प्रति आभार व्यक्त किया। तथा प्रतिभागियों से आई.आई.टी. मुंबई द्वारा आयोजित ई यंतरा प्रतियोगिता हेतु रोबोट तैयार करने की अपील की। आपने संस्था में इंडस्ट्रीयल रोबोट विकसित करने की इच्छा भी व्यक्त की। संस्था के रजिस्टार तरूण सिंह ने अपने बचपन के वैज्ञानिक अनुभव साझा किये। आपने संस्था प्रवंधन की तरफ से इस तरह के प्रोजेक्ट्स में सभी प्रकार के सहयोग का आश्वासन दिया। संस्था के पालीटेकनिक विंग के प्राचार्य डॉ. सुजीत सिंह ने विशेषज्ञो . फैकल्टी एवं विद्यार्शियों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया। तत्पश्चात् कार्यशाला के विशेषज्ञो को स्मृति चिन्ह एन नगद राशि से सम्मानित किया गया। आभार प्रदर्शन ई.सी.ई. एवं ई. एक्स विभाग की अध्यक्षा सुश्री मेघा सोनी ने किया। समापन समारोह का सफल संचालन इंजी. आरथा गुप्ता ने किया।यह कार्यशाला वी.टी. गुप के चेयरमेन श्री संतोष जैन घडी के संरक्षण, प्राचार्य डॉ. वीरेश कुसकल के कुशल दिशा निर्देशन एवं ई.सी.ई. एवं ई. एक्स विभाग की अध्यक्ष इंजी. मेघा सोनी एवं विभागीय टीम को बेहतरीन समन्वयन में आयोजित की गई इसके माध्यम से संस्था के प्रतिभागी रोबोट के अदभुत उपयोगिता एवं कौशल रो भली भांति परिचित हो सके।

Share:

Archive