आम आदमी पार्टी ने मनाया विजय उत्सव, निकाली रैली।★ मध्यप्रदेश में आपकी लहर,देंगे तीसरा विकल्प -: पंकज सिंह

आम आदमी पार्टी ने मनाया विजय उत्सव निकाली रैली।

★ मध्यप्रदेश में आपकी लहर,देंगे तीसरा विकल्प -: पंकज सिंह

सागर । आम आदमी पार्टी सागर ने पंजाब के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की हुई है ऐतिहासिक जीत की खुशी विजय उत्सव रैली के रूप में मनाया । विजय उत्सव रैली में आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष  पंकज सिंह एवं प्रदेश प्रवक्ता तथा बुन्देलखण्ड ज़ोन प्रभारी डॉ धरणेन्द्र जैन सहित तमाम पदाधिकारी एवं क्रांतिकारी साथी सम्मिलित हुए। 
 विजय उत्सव रैली सिविल लाइन से शुरू होकर गोपालगंज , बस स्टैंड , परकोटा , तीन बत्ती , कटरा मस्जिद , राधा तिराहा होते हुए भगवान गंज चौराहा पर समाप्त हुई । इस दौरान कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखने को मिला,रैली का जगह जगह स्वागत किया गया, कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी भी की। 
      प्रदेश अध्यक्ष श्री पंकज सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश में जिला तथा विधानसभा एवं कुछ जगह ग्राम एवं वार्ड स्तर पर संगठन तैयार है और पार्टी पूरी ताकत और जोश से आगामी नगरीय निकाय,पंचायत एवं विधान सभा चुनाव लड़ने को तैयार है,उन्होंने बताया कि प्रदेश की जनता को आप तीसरा विकल्प पूरी सक्षमता,ताकत एवं विश्वास के साथ देगी तथा दिल्ली मॉडल को आम जन तक लेकर जाएगी।

       प्रदेश प्रवक्ता डॉ धरणेन्द्र जैन ने कहा कि आम आदमी पार्टी के उदय से देश और प्रदेश में अब कल्याणकारी शासन की होगी आम स्थापना,छदम राष्ट्रवाद  एवं शोषणकारी राजनीति से मिलेगी मुक्ति अब देश मे सच्चे राष्ट्रवाद और जनोन्मुखी राजनीति की होगी स्थापना और हमारा भारत शक्तिशाली  तथा विश्व की महाशक्ति बनेगा।
सारे देश की आशायें, विश्वास आप से है और आप के क्रांतिकारी साथी ,कार्यकर्ता देश के प्रत्येक नागरिकों की आशाओं को पूरा करेगा उनके विश्वास पर खरा उतरेगा तथा राजनीतिक आतंकवाद को खत्म करेगी । शहरी जिला अध्यक्ष अभिषेक अहिरवार ने कहा कि यह जीत पंजाब की आम जनता की जीत है और राष्ट्रीय राजनीति में आम आदमी पार्टी का एक बड़ा कदम है । ग्रामीण जिला अध्यक्ष के के प्रजापति ने कहा कि पंजाब के बाद मध्यप्रदेश में आम आदमी पार्टी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी । जिला सचिव नीलेश पवार ने कहा कि आम आदमी पार्टी का विस्तार पूरे देश में तेजी से हो रहा है , पंजाब के बाद अब मध्य प्रदेश में आम आदमी पार्टी सत्ता की प्रमुख दावेदार है । 
         इस दौरान मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष पंकज सिंह , प्रदेश प्रवक्ता डॉ धरणेन्द्र जैन , शहरी जिला अध्यक्ष अभिषेक अहिरवार , ग्रामीण जिला अध्यक्ष के के प्रजापति , जिला संगठन मंत्री सुरेंद्र सिंह राजपूत , जिला उपाध्यक्ष भगवानदास रैकवार , जिला सचिव नीलेश पवार , जिला मीडिया सह प्रभारी लक्ष्मीकांत राज , आरती राज, जिला सह सचिव नरेश प्रजापति , जिला कार्यालय प्रभारी कालूराम अहिरवार , बंडा विधानसभा अध्यक्ष नीरज राज , अमित सोनी , अतुल मिश्रा , अखिलेश जैन , गौरीशंकर चढ़ार , डॉ अरविंद चौधरी , अभिषेक चौरसिया , राजू, एस के खत्री, अमित सोनी (गढ़ाकोटा), मकरोनिया संत रविदास वार्ड क्र.16 से हेमलता अहिरवार, वार्ड प्रभारी बदन अहिरवार, चेतन्य कोशाय, ब्रजेश, अमित साहू ( बीना), ब्रजेश अंकल, धरीराम गुप्ता, सनमन सिंह राजपूत, अमित मोदी, रामनिवास लोधी,नागर सहित सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 


Share:

डोहेला महोत्सव के दूसरे दिन आकृति के नग्मों पर झूमा खुरई नगर

डोहेला महोत्सव के दूसरे दिन आकृति के नग्मों पर झूमा खुरई  नगर

खुरई । डोहेला महोत्सव के दूसरे दिन विख्यात पार्श्व गायिका आकृति कक्कड़ ने अपने मशहूर गीतों से समां बांध दिया। आकृति का लाइव कार्यक्रम देखने शहर के दर्शकों का उत्साह देखते ही बनता था। एक से एक लोकप्रिय गीतों ने दर्शकों को झूमने के लिए मजबूर कर दिया।




 मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह और खुरई के गणमान्य प्रतिनिधियों ने सरस्वती पूजन के बाद आकृति कक्कड़ को गुलदस्ता भेंट कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। आकृति की पहली प्रस्तुति ...लग जा गले कि फिर ये हंसीं रात हो न हो.. थी। उसके बाद लगातार ...मौह मौह के धागे, दिल दि या गल्लां, कभी कभी मेरे दिल में खयाल आता है, मौला मेरे मौला...,कुड़ी सेटर डे सेटर डे जैसे गीत सुना कर आकृति ने माहौल को संगीतमय कर दिया।


खुरई का चार दिवसीय  डोहेला महोत्सव पीक पर है। स्वसहायता समूहों की बहिनों के स्टालों पर खरीददारों की भीड़ उमड़ रही है। वस्त्रों,हेंडीक्राफ्ट, खेल खिलौने,पेंटिंग्स, चंदेरी साड़ी, मनहारी, आयुर्वेद उत्पादों के सेल काउंटर आकर्षण का केंद्र हैं।
Share:

मैं, रहली-सागर का मेहमान नहीं, मेरे सागर से पारिवारिक संबंध : केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया★ मैं रहूं ना रहूं रहस मेला चलता रहना चाहिए :मंत्री गोपाल भार्गव ★ रहस मेला जनउपयोगी मेला बना : राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत

मैं, रहली-सागर का मेहमान नहीं, मेरे सागर से पारिवारिक संबंध : केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया

★ मैं रहूं ना रहूं रहस मेला चलता रहना चाहिए :मंत्री गोपाल भार्गव 

★ रहस मेला जनउपयोगी मेला बना : राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत 
सागर  । मैं, सागर-रहली का मेहमान नहीं, मेरा सागर से पारिवारिक संबंध है। यहां से मिली सीख लगातार मुझे सही दिशा देने का कार्य करती है। केंद्र सरकार में नागरिक उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उक्त विचारों के साथ कहा कि, देश की प्रगति एवं विकास के लिए महिलाओं का सशक्तिकरण आवश्यक है। वे सागर के गढ़ाकोटा में आयोजित तीन दिवसीय रहस मेले के द्वितीय दिवस में मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए थे।
इस अवसर पर मध्य प्रदेश शासन के सहकारिता लोक सेवा प्रबंधन एवं सागर जिले के प्रभारी मंत्री श्री अरविंद सिंह भदोरिया, जलसंसाधण मंत्री श्री तुलसी सिलावट, स्वास्थ्य मंत्री  डॉ प्रभुराम चौधरी, राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत, जिला अध्यक्ष गौरव सीरोठिया, कलेक्टर श्री दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायक सहित अन्य जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं भारी संख्या में जन समुदाय मौजूद था।


केंद्र सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने   कहा कि, इस क्षेत्र में एक नया  पौधा बन रहा है। जिसका नाम अभिषेक भार्गव है। मैं अभिषेक भार्गव के द्वारा इतने सफल मेले के आयोजन की सराहना करता हूं। उन्होंने कहा कि मैं पहले मानता था कि मध्य प्रदेश में केवल ग्वालियर का मेला ही बड़ा है। किंतु, आज यहां देखकर लगा कि यह मेला ग्वालियर के मेले के बराबर है। उन्होंने कहा कि मेरा सागर से मेहमान नवाजी का कोई संबंध नहीं है, मैं यहां का ही पारिवारिक सदस्य हूं।
उन्होंने कहा कि, मैं केवल ग्वालियर का नागरिक नहीं बल्कि सागर के खून के रूप में आपके समक्ष खड़ा हूं। मेरी दादी का जन्म सागर में हुआ और दादी ने सागर में रहकर जो सिद्धांत , मूल्य , धरोहर एवं विचारधारा को सहेज कर हम सभी सिंधिया परिवार को दिया है, इसके लिए सागर का हमेशा ऋणी रहूंगा। मंत्री श्री सिंधिया ने कहा कि मेरा परिवार राजनीति से प्रेरित नहीं है बल्कि, सेवा, धर्म, विकास एवं उन्नति से पेरित है।

यूक्रेन से हर छात्र की होगी वापसी

उन्होंने कहा कि, देश के  प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा युद्ध के दौरान जो कार्य किया गया है, वह विश्व में किसी भी प्रधानमंत्री के द्वारा नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश के एक-एक बच्चे को सुरक्षित लाने के लिए देश के चार मंत्रियों को भेजा गया और मैंने स्वयं जाकर  80 हवाई जहाजों के माध्यम से 18 हजार भारत वासियों को  भारत देश में लाकर उनके गंतव्य तक पहुंचाने का कार्य किया है।केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने कहा कि जिंदगी सेवा भाव से जुड़ी होना चाहिए और हमारा लक्ष्य राजनीति नहीं बल्कि, सेवा ही होना चाहिए। उन्होंने कहा कि यही कार्य आज हमारे वरिष्ठ मार्गदर्शक श्री गोपाल भार्गव एवं उनके सुपुत्र श्री अभिषेक भार्गव जी द्वारा किया जा रहा है।
 उन्होंने बुंदेली अंदाज में कहा कि यह मेला मेला नहीं गोपाल भार्गव जी का रेला है.... जो 38 वर्ष से विधायक हैं। उन्होंने कहा कि जितनी मेरी उम्र नहीं उतने वर्ष की इनकी सेवा है। यह आपके क्षेत्र का नहीं बल्कि मध्यप्रदेश का हीरा है।


श्री सिंधिया ने कहा कि श्री भार्गव द्वारा जो दो नदियों के संगम का कार्य किया जा रहा है वह अद्भुत है।  एक विकास एवं प्रगति का संगम और दूसरा उनकी भावना का संगम ।
उन्होंने कहा कि प्रगति और विकास के साथ भावनात्मक लक्षण यदि व्यक्ति में है तो वह कभी भी विफल नहीं हो सकता।
उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की विचारधारा, विकास और प्रगति की है। जिसके माध्यम से उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेई जी की महत्वाकांक्षी योजना नदी जोड़ो परियोजना - केन बेतवा  को 44 हजार करोड रुपए के माध्यम से प्रारंभ किया, जो शीघ्र ही बुंदेलखंड के विभिन्न क्षेत्रों में वरदान साबित होगी। मंत्री श्री सिंधिया ने बुंदेली अंदाज में कहा कि गोविंद बोलो हरि गोपाल बोलो दोनों की जोड़ी सागर में है। और मैं ज्योतिराज सिंधिया हमेशा उनके साथ खड़ा हूं ।
लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने कहा कि आज का दिन अविश्वसमरणीय दिन है जब राजा मर्दन सिंह जूदेव की धरा पर महाराजा ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपना पदार्पण किया। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड में मेहमान नवाजी और अतिथि सत्कार सरकार हमारी परंपरा रही है वह प्राचीन काल से चली आ रही है ।




 यह मेला निरंतर प्रगति के पथ पर चल रहा है और आगे भी प्रगति करेगा। उन्होंने कहा कि इस मेले में आनंद के साथ शासन की विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से आमजन को लाभान्वित करने का कार्य भी निरंतर किया जा रहा है।
मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि क्षेत्र में लगभग 21000  हेक्टेयर से अधिक की भूमि को सिंचाई का रकबा बढ़ाने के लिए विभिन्न सिंचाई परियोजना का कार्य किया गया है, जिससे 2 वर्षों में हर खेत में पानी पहुंचाकर सिंचाई की जाएगी। इसी प्रकार प्रत्येक घर में टोटी के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराने के लिए नल जल योजना के माध्यम से समस्त घरों में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है।  उन्होंने कहा कि शिक्षा ,स्वास्थ्य, सिचाई, पेयजल उपलब्ध कराने के लिए मैं हमेशा संकल्पित हूं 
उन्होंने कहा कि इस मेले में एक छत के नीचे शासन की सभी हितकारी योजनाओं का लाभ भी प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मैं रहूं या ना रहूं रहस मेला चलता रहेगा। इतिहास भूलने वालों को इतिहास कभी माफ नहीं करता।मंत्री श्री भार्गव ने बुंदेलखंड के सांस्कृतिक कलाकारों के संबंध में बताया कि सागर के प्रसिद्ध राई कलाकार पंडित श्री राम सहाय पांडे को पद्मश्री सम्मान से सम्मानित करने की जो घोषणा हुई ,  उससे सागर के साथ संपूर्ण बुंदेलखंड गौरवान्वित हुआ है। 

राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि हमारे जनप्रतिनिधि श्री गोपाल भार्गव घर पर बैठकर चुनाव जीते हैं और यह तब संभव होता है जब निरंतर विकास और प्रगति की बात हो।  रहस मेला को जनउपयोगी मेला बनाया गया है और इसमें अधिक से अधिक लोगों को शासन की योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।
इस अवसर पर मेला समिति के अध्यक्ष श्री अभिषेक भार्गव ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि आज सरकार की देन है कि मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हम सभी को यहां आकर आशीर्वाद दिया है। इस रहस मेले में मंत्री श्री भार्गव के द्वारा क्षेत्रवासियों को शासन की योजनाओं का लाभ मौके पर ही दिलया जा रहा है। रहस मेले से तीन दिवस में क्षेत्र के हजारों व्यक्ति लाभान्वित होंगे।

कार्यक्रम के प्रारंभ में मंत्री श्री सिंधिया द्वारा राजा मर्दन सिंह जूदेव की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की साथ ही भगवान गणेश जी की पूजा अर्चना की।
उन्होंने स्व सहायता समूह के सम्मेलन में 348 स्व सहायता समूह की महिलाओं को दो करोड़ 38 लाख रुपए के चैक भी प्रदान किए। कार्यक्रम का संचालन श्री विक्की जैन एवं बसंत यादव द्वारा किया गया।
 केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया का 2 किलोमीटर लंबा रोड शो

केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का गढ़ाकोटा आगमन के दौरान मध्य प्रदेश शासन के लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव एवं मेला समिति के अध्यक्ष श्री अभिषेक भार्गव की अगुवाई में 2 किलोमीटर लंबा रोड शो आयोजित किया गया। जिसमें 64 स्थानों पर पुष्पगुच्छ एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। 2 किलोमीटर लंबे रोड शो में पूरे समय पुष्पों की पंखुड़ियों से लगातार स्वागत किया जाता रहा। इस अवसर पर सहकारिता लोक सेवा प्रबंधन एवं सागर जिले के प्रभारी मंत्री श्री अरविंद सिंह भदोरिया , जल संसाधन मंत्री श्री तुलसी सिलावट, राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत, स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभु राम चौधरी, श्री गौरव सिरोठिया श्री शैलेश केशरवानी सहित हजारों की संख्या में जन समुदाय मौजूद था।
Share:

टाटा कंपनी द्वारा पेयजल पाईप लाईन बिछाने का काम धीमा, अधिकारियों को लगायी फटकार संभाग आयुक्त मुकेश शुक्ला ने

टाटा कंपनी द्वारा पेयजल पाईप लाईन बिछाने का काम धीमा, अधिकारियों को लगायी फटकार  संभाग आयुक्त मुकेश शुक्ला ने


सागर ।  संभाग आयुक्त एवं प्रशासक श्री मुकेश शुक्ल ने नगर निगम आयुक्त श्री आर पी अहिरवार की उपस्थिति में शहर में पेयजल पाईप लाईन बिछाने वाली टाटा कंपनी के अधिकारियों की बैठक लेकर कंपनी द्वारा किये जा रहे टंकियों के निर्माण कार्य एवं री-स्टोरेशन के कार्य धीमी गति से करने के कारण जनता को हो रही असुविधा होने पर टाटा कंपनी के अधिकारियों को फटकार लगाते हुये कंपनी द्वारा जिम्मेवारी से कार्य नहीं किया जा रहा है ।इस संबंध में कंपनी को कई बार निर्देश दिये गये लेकिन कार्यो में सुधार नहीं हो रहा है इसलिये उन्होने आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग भोपाल को पत्र लिखकर इस बात को संज्ञान में लेकर सीनियर इंजीनियर आदि को भेजकर जांच करायी जाना उचित है। तथा एम.पी.यू.डी.सी.की तरफ से भी किसी भी सीनियर इंजीनियर को प्रोजेक्ट हेतु पदस्थ करने का अनुरोध किया है।

*


बैठक में उन्होने टाटा कंपनी के अधिकारियों को कार्य की धीमी गति पर फटकार लगाते हुये विगत चार माह में कार्य की औसत प्रगति डेढ़ प्रतिशत है जो कि अत्यंत कम है माह फरवरी 2022 तक प्रगति मात्र 63.50 प्रतिशत है।  सागर शहर की अधिकांश गलियां रि-स्टोरेशन के अभाव में खुदी पडी है पाईप मटेरियल आदि भी यहॉ वहॉ पड़ा हुआ है और बगैर सुरक्षा मानकों के अनुसार कार्य किया जा रहा है साथ ही साथ स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 की तैयारियॉ करने में नगर निगम को असुविधा हो रही है इसलिये उन्होने आयुक्त, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग को पत्र लिखकर सीनियर इंजीनियर तथा एम.पी.यू.डी.सी.की तरफ से भी किसी भी सीनियर इंजीनियर को प्रोजेक्ट हेतु पदस्थ करने हेतु अनुरोध किया है।
बैठक में निगमायुक्त श्री आर पी अहिरवार ने जानकारी दी कि टाटा कंपनी द्वारा किये जा रहे कार्य की गति धीमी होने पर माह दिसम्बर को प्रमुख सचिव, नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा ली गई समीक्षा बैठक में टाटा के अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि कार्य में प्रगति लायी जायेगी लेकिन वह नहीं लायी गई । लगभग 20 किलो मीटर रि-स्टोरेशन का कार्य अधूरा है और रि-स्टोरेशन कार्य के दौरान जगह-जगह मलवा नालियों में डाल देने और रि-स्टोरेशन उपरांत जगह-जगह रोड पर मलवा छोड़ देने और नाला में पाईप डाल देने से उसमें पानी का बहाव नहीं हो पा रहा है जबकि वर्तमान में स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 की तैयारियॉं की जा रही है लेकिन इनके अधूरे कार्यो से उसमें व्यवधान आ रहा है।


बैठक में टाटा कंपनी के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि शेष बचे लगभग 20 किलो मीटर रि-स्टोरेशन का कार्य मार्च अंत तक कर दिया जायेगा।
Share:

BHOPAL : नेत्रहीन महिला के साथ बलात्‍कार के आरोपी को 20 साल की सजा

BHOPAL : नेत्रहीन महिला के साथ बलात्‍कार के  आरोपी को 20 साल की सजा
भोपाल। न्‍यायालय श्रीमती यतेश सिसोदिया अपर सत्र न्‍यायाधीश विशेष जिला भोपाल के न्‍यायालय ने एक नेत्रहीन महिला के साथ दुष्कर्म के आरोपी को 20 साल की सजा सुनाई है। 
जनसंपर्क अधिकारी अभियोजन भोपाल मनोज त्रिपाठी ने बताया कि दिनाक 11/03/2022 को प्रकरण क्रमांक 501/2020 में थाना शाहपुरा जिला भोपाल के अपराध क्रमांक  196/20 धारा 376(2)एल, भादवि में निर्णय पारित करते हुए। आरोपी शाहूलाल कोल को प्रकरण में 376(2)एल, भादवि 20 वर्ष का सश्रम कारावास व 2000रू अर्थदण्‍ड, धारा 450 भादवि में 7 वर्ष  वर्ष सश्रम कारावास व 1000रू अर्थदण्‍ड, धारा 92ख निशक्‍त अधिकार अधि. 2016 में 3 वर्ष सश्रम कारावास व 500रू अर्थदण्‍ड, अर्थदण्‍ड की राशि ना अदा करने पर 1-1 माह का अतिरिक्‍त सश्रम कारावास भुगताये जाने का भी आदेश दिया गया है। उक्‍त प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी श्री आर. के. खत्री विशेष लोक अभियोजक द्वारा की गयी। 



Share:

शाजापुर : नाबालिग से बलात्कार करने वाले आरोपी को आजीवान कारावास


शाजापुर : नाबालिग से बलात्कार करने वाले आरोपी को आजीवान कारावास 
शाजापुर। विशेष न्या‍याधीश, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम एवं चतुर्थ अपर सत्र न्यायाधीश, शाजापुर म.प्र. द्वारा आरोपी अनिल कुशवाह पिता फूलसिंह कुशवाह आयु 26 वर्ष निवासी काछीवाडा थाना लालघाटी जिला शाजापुर म0प्र0 को अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम की धारा 3(2)(V) में दोषी पाते हुये आजीवन कारावास एवं 10,000 रू के अर्थदण्ड , लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम की धारा 5(j) (ii)/6 में दोषी पाते हुये 20 वर्ष सश्रम के सश्रम कारावास एवं 5,000 रू के अर्थदण्ड़ तथा अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम की धारा 3(1) (w-ii) में दोषी पाते हुये 01 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 1,000 रू के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया |



विशेष लोक अभियोजक शाजापुर श्री प्रतीक श्रीवास्तव ने बताया कि, दिनांक 20.06.2019 को  रात्रि 11:00 बजे से सुबह 04:00 बजे के मध्य आरोपी ने यह जानते हुए कि ,पीडिता अनुसूचित जाति / जनजाति की है पीडिता के साथ बलात्कार किया जिसके परिणामस्वरूप वह गर्भवती हो गयी। घटना की रिपेार्ट थाना लालघाटी शाजापुर पर दर्ज की गई थी। 
थाना लालघाटी शाजापुर के द्वारा सम्पूर्ण अनुसंधान पश्चात चालान सक्षम न्या‍यालय में प्रस्तुत किया गया था। अभियोजन की ओर से पैरवी श्री देवेन्द्र कुमार मीना, डी.पी.ओ. शाजापुर एवं श्री प्रतीक श्रीवास्तव विशेष लोक अभियोजक/ एडीपीओ शाजापुर द्वारा की गई। माननीय न्यायालय ने अभियोजन के द्वारा प्रस्तुत साक्ष्य एवं तर्कों से सहमत होते हुये आरोपी को दण्डित किया ।

Share:

निवाड़ी : हत्यारे भाई को आजीवन कारावास की सजा

निवाड़ी : हत्यारे भाई को आजीवन कारावास की सजा 
निवाड़ी। शासन की ओर से मामले में पैरवी कर रहे सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी एवं अपर लोक अभियोजक निवाड़ी पंकज द्विवेदी ने बताया कि बृजकिशोर तथा अभियुक्त ओमप्रकाश दोनों भाई है, दोनों का घर एक ही है और बीच में पार्टीशन है, दोनों की छत आपस में लगी हुयी है तथा अभियुक्त के घर की तरफ से छत पर जाने के लिये जीना है। अभियुक्त प्रायः छत पर चढ़कर बृजकिशोर के घर की तरफ तांक-झांक करता था, जिसे बृजकिशोर मना करता था और इसी बात को लेकर दोनों के मध्य कई बार विवाद भी हो चुका था। दिनांक 28.09.2021 को रात्रि करीब 09:30 बजे बृजकिशोर अपनी पत्नी चंदा रेकवार के साथ अपने घर के आँगन में बैठा हुआ था, बृजकिशोर की माँ कलावती घर के बाहर घासीराम केवट से बातें कर रही थी, घर के आँगन एवं घर के बाहर बल्ब जल रहा था जिससे रोशनी हो रही थी। उसी समय अभियुक्त ओमप्रकाश हाथ में ग्लास लेकर छत पर गया और मृतक के आँगन की तरफ बैठ गया, जिस पर मृतक ने अभियुक्त से कहा कि तांका झांकी क्यों कर रहा है अपनी तरफ जा, तो अभियुक्त ने बृजकिशोर से कहा कि छत उसकी है वह छत से नहीं जायेगा, अगर उसे ज्यादा परेशानी हो रही है तो वह ऊपर आ जाये ओमप्रकाश के कहने पर बृजकिशोर आँगन में बनी दीवाल से होते हुये छत पर चढ़ गया, तो ओमप्रकाश ने छत पर पड़ी लकडी उठाई और जान से मारने की नियत से बृजकिशोर को मारा, जो बृजकिशोर के चेहरे में दाहिने तरफ लगी, जिससे बृजकिशोर छत पर गिर पड़ा। 




इसके ओमप्रकाश ने 3-4 प्रहार और किये, जब बृजकिशोर की पत्नि चंदा बचाने के लिये चिल्लाई तो घर के बाहर से चंदा की सास और घासीराम बृजकिशोर को छोड़ने के लिये चिल्लाये, जिस पर ओमप्रकाश तैश में आकर बृजकिशोर को और मारने लगा, जब घासीराम ऑगन में बनी दीवाल के सहारे छत पर गया तो अभियुक्त ओमप्रकाश जिस लकडी से मार रहा था उसे लेकर मकान के पीछे की तरफ खेतों में कूदकर भाग गया। बृजकिशोर को इलाज के लिये झाँसी ले जाया गया, झाँसी से ग्वालियर ले जाते समय रास्ते में बृजकिशोर की मृत्यु हो गयी। उक्त आशय की रिपोर्ट बृजकिशोर की पत्नि चंदा के द्वारा थाना निवाडी में लेख करायी गयी, जिस पर थाना निवाड़ी में अपराध क्रमांक 377/2021 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था, बाद विवेचना चालान माननीय न्यायालय में पेश किया गया था। अभियोजन की ओर से सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी एवं अपर लोक अभियोजक निवाड़ी पंकज द्विवेदी द्वारा न्यायालय में सभी महत्वपूर्ण साक्षियों को परीक्षित कराया गया एवं अन्य साक्ष्य प्रस्तुत किये गये। आज दिनांक 11.03.2022 को माननीय न्यायाधीश श्री ए. के. सिंह, प्रथम अपर सत्र न्यायालय निवाडी द्वारा अभियुक्त ओमप्रकाश रैकवार को दोषसिद्ध ठहराते हुये को धारा 302 भादवि में आजीवन कारावास एवं पाँच सौ रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।
Share:

डोहेला महोत्सव का भव्य शुभारंभ, भजन सम्राट हंसराज रघुवंशी ने शिवमय किया खुरई को

डोहेला महोत्सव का भव्य शुभारंभ, भजन सम्राट हंसराज रघुवंशी ने शिवमय किया खुरई को

खुरई।नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह के संदेश वाचन के साथ आज खुरई के विख्यात चार दिवसीय डोहेला महोत्सव का शुभारंभ हो गया। सरस्वती पूजन और शानदार आतिषबाजी के साथ शुरु हुए डोहेला महोत्सव के दौरान खुरई का आकाश सतरंगी छटाओं से भर गया। शानदार महोत्सव के पहले दिन भजन सम्राट हंसराज रघुवंशी बाबा की शिवभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुतियों ने दर्शकों को भक्तिभाव की लहरों में डुबो दिया।

भजन सम्राट हंसराज रधुवंशी ने जय शिवशंकर हरिओम... भजन से कार्यक्रम की शुरूआत कर शिव कैलाशों के वासी, शिव समा रहे हैं और मैं शून्य हो रहा हूँ, लागी मेरी तेरे संग लगी ओ मेरे शंकरा, ऐसा डमरू बजाया भोलेनाथ ने सारा कैलाश पर्वत मगन हो गया और महादेव के हम दिवाने  जैसे भजनों की प्रस्तुति दी।
 
     मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह द्वारा पढे़ गए मंत्री भूपेन्द्र सिंह के संदेश में कहा गया कि, डोहेला महोत्सव की इस साँस्कृतिक संध्या के प्रथम दिन मैं आपके बीच नहीं आ सका इसका मुझे खेद है। विधानसभा का बजट सत्र बहुत महत्वपूर्ण होता है। आपको जानकारी देते हुए मुझे संतोष हो रहा है कि इस साल के बजट में खुरई  विधानसभा के लिए 884 करोड़ रुपए राशि के प्रस्ताव शामिल किए गए हैं। इस कारण भी बजट सत्र में मेरी व्यक्तिगत उपस्थिति आवश्यक है। इस वजह से मैं आज तो आपके बीच नहीं आ सका लेकिन मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ कि मैं कल 11 मार्च से 13 मार्च के समापन तक आपके साथ सभी आयोजनों में प्रतिदिन रहूँगा।
 
  अपने संदेश में मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि, खुरई विधानसभा क्षेत्र के विकास और हमारे डोहेला महोत्सव की चर्चा आज पूरे मध्यप्रदेश में होने लगी है। कोरोना के कारण डोहेला महोत्सव स्थगित करके आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया था। डोहेला मंदिर के भगवान भोलेनाथ और माँ बीजासेन की कृपा हमारे नगर व पूरे अंचल पर ऐसी ही बरसती रहे ऐसी कामना मैं करता हूँ। 
 उन्हीं की कृपा से आज खुरई विधानसभा क्षेत्र का कायाकल्प हो रहा है। मैं तो सिर्फ निमित्त मात्र हूँ। विकास के जो भी काम यहाँ होते जा रहे हैं सब प्रभु कृपा से ही संभव हो रहे हैं। खुरई के विकास के लिए दिल्ली और भोपाल में प्रतिक्षण संघर्ष करने की शक्ति मुझे ईश्वर की कृपा और आप सबके आशीर्वाद से ही मिलती है। 

     हमें अभी बहुत से बड़े काम करना है जिससे खुरई की गिनती  मध्यप्रदेश के ए क्लास के शहरों में होने लगे। हम सभी को मिलकर खुरई को बड़ी आर्थिक ताकत वाला औद्योगिक और बड़ी उत्पादक क्षमता वाला विकसित शहर बनाना है। इसके लिए मैं संकल्पित हूँ, जोकि आप सभी के सक्रिय सहयोग, आशीर्वाद और समर्थन के साथ ही यह संभव हो सकेगा।

     अपने संदेश में मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि, बीना नदी सिंचाई परियोजना , गांव गांव नलों से पेयजल, सभी को प्रधानमंत्री आवास,  अच्छी चिकित्सा सुविधाएं, बेहतर शिक्षा, सुंदर सड़कें और बायपास मार्ग, पार्क , आडिटोरियम , महिलाओं को स्वरोजगार, उद्योगों को सुविधाएं और सुरक्षा, मालथौन ,बांदरी और बरोदिया कलां में नगर परिषदों के माध्यम से विकास यह सब होता हुआ आप सभी देख रहे हैं। हम सब मिलकर यह विकास यात्रा जारी रखेंगे। खुरई का किला मैदान कार्यक्रम को देखने के लिए ठसाठस भरा हुआ है। 

Share:

Archive