लोक अदालत : सागर जिले में48 खण्डपीठों द्वारा निराकृत किए गए 2510 प्रकरण★ मोटर दुर्घटना दावा प्रकरणों में क्षतिपूर्ति राशि रूपये 7,47,98,000/- पीड़ित पक्षकारों को दी गई

  
 
लोक अदालत :  सागर जिले में48 खण्डपीठों द्वारा निराकृत किए गए 2510 प्रकरण
★ मोटर दुर्घटना दावा प्रकरणों में क्षतिपूर्ति राशि रूपये 7,47,98,000/- पीड़ित पक्षकारों को दी गई


सागर । प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सागर श्री अरूण कुमार सिंह के मार्गदर्शन में 12 मार्च को नेशनल लोक अदालत का सफल आयोजन जिला मुख्यालय सागर एवं सभी तहसील न्यायालयों में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ श्री अरूण कुमार सिंह, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा किया गया।12 मार्च को आयोजित नेशनल लोक अदालत हेतु संपूर्ण जिले में 48 खण्डपीठों का गठन किया गया, जिसमें न्यायालय में लंबित प्रकरणों में से 758 प्रकरण एवं प्री-लिटिगेशन के 1752 प्रकरण निराकृत किए गए, जिसमें मोटर दुर्घटना के 95 प्रकरणों का निराकरण कर क्षतिपूर्ति राशि रूपये 7,47,98,000/- के अवार्ड पारित किए गए, चैक बाउंस
के 205 प्रकरणों के निराकरण में कुल राशि रूपये 5,09,99,705/- परिवादी पक्ष द्वारा प्राप्त किये गए। आपराधिक प्रकृति के शमन योग्य 141 प्रकरण, विद्युत के 101 प्रकरण, पारिवारिक विवाद के 89 प्रकरण तथा दीवानी एवं अन्य प्रकृति के 127 प्रकरणों का निराकरण किया गया। विभिन्न बैंकों के 102 प्री-लिटिगेशन प्रकरण, विद्युत विभाग के 488 प्री-लिटिगेशन प्रकरण, नगर निगम के 428 प्री-लिटिगेशन प्रकरण एवं अन्य 734 प्री-लिटिगेशन प्रकरणों का निराकरण भी इस अवसर पर हुआ जिसमें राशि रूपये 1,67,43,471/- का राजस्व प्राप्त हुआ।            
                             
नेशनल लोक अदालत के शुभारंभ कार्यक्रम में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/ अध्यक्ष श्रीमान् श्री अरूण कुमार सिंह एवं अन्य न्यायाधीशगण, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री विवेक शर्मा, अध्यक्ष जिला अधिवक्ता संघ, सागर श्री अंकलेश्वर दुबे, मध्य प्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद् के सदस्य श्री राजेश पाण्डे, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री अनुज कुमार चन्सौरिया, अधिवक्तागण, बीमा कंपनियों के अधिकारीगण, बैंक, विद्युत, नगर निगम एवं अन्य विभागों के अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर फलदार वृक्षों का वितरण भी राजीनामा करने वाले पक्षकारों को न्याय वृक्ष के प्रतीक के रूप में प्रदान किया गया एवं न्यायालय में आने वाले दिव्यांग पक्षकारों की सुविधा के लिये जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री अंकलेश्वर दुबे के प्रयास से सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा 02 नग व्हील चेयर माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय को निःशुल्क प्रदान की गई।

विशेष प्रकरण के रूप मेंः-

01. पशु चिकित्सा विभाग, सागर में भृत्य के पद पर कार्यरत श्री संजय कौल आदिवासी उम्र-26 वर्ष दिनांक 18.11.2019 को अपने ग्राम रतौना निवास से अपनी मोटर साईकिल से जा रहा था, तभी भोपाल रोड स्थित ग्राम - रतौना के आम रोड पर एक ट्र्क द्वारा टक्कर मार दी जिस कारण से संजय कौल की मौके पर ही मृत्यू हो गई जिसकी क्षतिपूर्ति हेतु मृतक की पत्नि, बच्चे एवं मॉं की ओर से अधिवक्ता श्री सत्यनारायण शुक्ला द्वारा द्वितीय मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, सागर श्री एस.बी. साहू के समक्ष क्षतिपूर्ति प्रकरण प्रस्तुत किया, जिसमें अधिकरण के द्वारा राशि रूपये 44,86,279/- अंकन चवालीस लाख छियासी हजार दो सो उन्यासी रूपये मात्र का अवार्ड पारित किया, लेकिन आवेदकों को राशि का भुगतान न होने से आवेदकों द्वारा निष्पादन प्रकरण प्रस्तुत किया, जिस पर आज दिनांक 12 मार्च, 2022 को आयोजित नेशनल लोक अदालत में ओरियन्टल इंश्योरेंस बीमा कंपनी के अधिवक्ता श्री उत्कर्ष श्रीवास्तव द्वारा आवेदकगण को राशि रूपये 44,86,279/- अंकन चवालीस लाख छियासी हजार दो सो उन्यासी रूपये का भुगतान करने संबंधित स्वीकृत पत्र प्रदान कर मामले का

आपसी समझौते से निराकरण कराया गया

02. ग्राम-कोहा, पुलिस थाना-खुरई, जिला सागर निवासी श्रमिक श्री सुरेश लोधी, तहसील बीना के चन्द्रशेखर वार्ड में श्री अनिल गोस्वामी के मकान निर्माण में ठेकेदार श्री जगदीश अहिरवार के मार्फत मजदूरी का कार्य कर रहा था लेकिन ठेकेदार द्वारा बिना सुरक्षा सामग्री दिए लापरवाही पूर्वक कार्य कराये जाने से मकान निर्माण के दौरान श्रमिक श्री सुरेश लोधी विद्युत लाईन के संपर्क में आने से करंट लगने से दुर्घटना का शिकार हुआ परिणाम स्वरूप श्रमिक श्री सुरेश लोधी के बॉंये पैर में चोट कारित हुई और बॉयें पैर को काटना पड़ा जिसकी क्षतिपूर्ति के लिये श्रमिक श्री सुरेश लोधी के द्वारा श्री अनिल गोस्वामी एवं ठेकेदार श्री जगदीश अहिरवार के विरूद्ध श्रम न्यायालय में प्रकरण प्रस्तुत किया गया। जिसमें आज दिनांक 12 मार्च, 2022 को आयोजित नेशनल लोक अदालत में खण्डपीठ के द्वारा उभयपक्षों के मध्य सुलह कराकर प्रकरण में राजीनामा कराया गया। राजीनामा के अनुसार
अनुसार श्री अनिल गोस्वामी के द्वारा क्षतिपूर्ति राशि 70,000/- रूपये 02 माह के भीतर श्रमिक को दिए जाने हेतु श्रम न्यायालय में जमा कराना स्वीकार किया गया, प्रकरण का निराकरण आपसी समझौते से होने से श्रमिक को माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय श्री अरूण कुमार सिंह के द्वारा जिला विकलांग पुर्नवास केन्द्र एवं नगर निगम के सहयोग से ट्राईसिकिल एवं न्याय वृक्ष प्रदान किया गया।

03. इसी प्रकार न्यायिक मजिस्ट््रेट प्रथम श्रेणी, सुश्री साक्षी मसीह की खण्डपीठ के   द्वारा नोबेल कॉलेज के पास, रजाखेड़ी मकरोनिया निवासी महिला आवेदिका द्वारा वर्ष 2021 में उसके पति के विरूद्ध भरण-पोषण प्राप्ति हेतु प्रकरण प्रस्तुत किया था, जिसमें आज दिनांक 12 मार्च, 2022 को आयोजित नेशनल लोक अदालत में उभयपक्षों के मध्य सुलह कार्यवाही कराई गई जिसके फलस्वरूप पति-पत्नि ने पुनः साथ में रहने का निश्चय किया तथा आपसी सहमति से प्रकरण का निराकरण किया गया।
Share:

बी.टी.आई.आर.टी. में " रोबोटिक्स" पर पांच दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

.
बी.टी.आई.आर.टी. में " रोबोटिक्स" पर पांच दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

सागर 12 मार्च : यत्र नारयते पूज्यते तत्र रमन्ते देवता अर्थात जहां नारी का सम्मान होता हैवही देवता निवास करते है। बी.टी. परिवार की नारी शक्ति को प्रोत्साहित करने के पावन उद्देश्य से अंतराष्ट्रीय महिला दिवस (08 मार्च) से आधुनिक जीवन शैली एवं विकास की रीढ़ "रोबोटिक्स' पर बी.टी.आई.आर.टी. सिरोंजा स्थित शैक्षणिक परिसर में पांच दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ किया गया । यह कार्यशाला 08 से 12 मार्च तक संस्था के ई.सी.ई. एवं ईएक्स.
विभाग द्वारा आयोजित की गई । कार्यशाला का उद्घाटन संस्था के सभागार में दीप प्रज्जवलन एवं मां सरस्वती पूजन से हुआ तद्उपरान्त संस्था के रजिस्ट्रार तरूण सिंह
प्राचार्य डॉ. वीरेश फुसकेले ने सभी प्रतिभागियों को संबोधित किया। विषय विशेषज्ञ इंजी. शिवम पटैल व सनी टुंडेले ने कार्यशाला के संदर्भ में विस्तृत जानकारी साझा की। पांच दिवसीय कार्यशाला के दौरान प्रतिभागियों ने रोबोट के बारे में विस्तृत जानकारी हासिल की, कोडिंग सीखी रोबोट निर्माण में आवश्यक कंमपोनेनट्स के संदर्भ में जाना, क्लाउड कम्पूटिंग के संदर्भ में जानकारी हासिल की, रोबोट हार्डवेयर सीखा। सी लेंग्वेज की जानकारी हासिल की एवं रोबोट अंसेबिल करना भी सीखा मोबाइल से इंटरफेसिंग सीखी व रोबोट
निर्माण एवं टेसटिंग करना सीखा। इन पांच दिनो में रोबोट से संबंधित हार्डवेयर साफ्टवेयर एवं टेक्नालॉजी से प्रतिभागी भली-भांति परिचित एवं पारंगत हुये।कार्यशाला के दौरान 11 रोबोट तैयार किये गये जिनका आज प्रदर्शन किया गया। आज आयोजित समापन सामारोह में प्रतिभागी अमन आर्या, अभय पटैल एवं मोतीलाल कुर्मी ने कार्यशाला को लेकर अपने अनुभव
साझा किये। संस्था के प्राचार्य डॉ. वीरेश फुसकेले जी ने अपने उद्बोधन में सम्मानीय विशेषज्ञ एवं आयोजक टीम के प्रति आभार व्यक्त किया। तथा प्रतिभागियों से आई.आई.टी. मुंबई द्वारा आयोजित ई यंतरा प्रतियोगिता हेतु रोबोट तैयार करने की अपील की। आपने संस्था में इंडस्ट्रीयल रोबोट विकसित करने की इच्छा भी व्यक्त की। संस्था के रजिस्टार तरूण सिंह ने अपने बचपन के वैज्ञानिक अनुभव साझा किये। आपने संस्था प्रवंधन की तरफ से इस तरह के प्रोजेक्ट्स में सभी प्रकार के सहयोग का आश्वासन दिया। संस्था के पालीटेकनिक विंग के प्राचार्य डॉ. सुजीत सिंह ने विशेषज्ञो . फैकल्टी एवं विद्यार्शियों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया। तत्पश्चात् कार्यशाला के विशेषज्ञो को स्मृति चिन्ह एन नगद राशि से सम्मानित किया गया। आभार प्रदर्शन ई.सी.ई. एवं ई. एक्स विभाग की अध्यक्षा सुश्री मेघा सोनी ने किया। समापन समारोह का सफल संचालन इंजी. आरथा गुप्ता ने किया।यह कार्यशाला वी.टी. गुप के चेयरमेन श्री संतोष जैन घडी के संरक्षण, प्राचार्य डॉ. वीरेश कुसकल के कुशल दिशा निर्देशन एवं ई.सी.ई. एवं ई. एक्स विभाग की अध्यक्ष इंजी. मेघा सोनी एवं विभागीय टीम को बेहतरीन समन्वयन में आयोजित की गई इसके माध्यम से संस्था के प्रतिभागी रोबोट के अदभुत उपयोगिता एवं कौशल रो भली भांति परिचित हो सके।

Share:

आम आदमी पार्टी ने मनाया विजय उत्सव, निकाली रैली।★ मध्यप्रदेश में आपकी लहर,देंगे तीसरा विकल्प -: पंकज सिंह

आम आदमी पार्टी ने मनाया विजय उत्सव निकाली रैली।

★ मध्यप्रदेश में आपकी लहर,देंगे तीसरा विकल्प -: पंकज सिंह

सागर । आम आदमी पार्टी सागर ने पंजाब के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की हुई है ऐतिहासिक जीत की खुशी विजय उत्सव रैली के रूप में मनाया । विजय उत्सव रैली में आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष  पंकज सिंह एवं प्रदेश प्रवक्ता तथा बुन्देलखण्ड ज़ोन प्रभारी डॉ धरणेन्द्र जैन सहित तमाम पदाधिकारी एवं क्रांतिकारी साथी सम्मिलित हुए। 
 विजय उत्सव रैली सिविल लाइन से शुरू होकर गोपालगंज , बस स्टैंड , परकोटा , तीन बत्ती , कटरा मस्जिद , राधा तिराहा होते हुए भगवान गंज चौराहा पर समाप्त हुई । इस दौरान कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखने को मिला,रैली का जगह जगह स्वागत किया गया, कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी भी की। 
      प्रदेश अध्यक्ष श्री पंकज सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश में जिला तथा विधानसभा एवं कुछ जगह ग्राम एवं वार्ड स्तर पर संगठन तैयार है और पार्टी पूरी ताकत और जोश से आगामी नगरीय निकाय,पंचायत एवं विधान सभा चुनाव लड़ने को तैयार है,उन्होंने बताया कि प्रदेश की जनता को आप तीसरा विकल्प पूरी सक्षमता,ताकत एवं विश्वास के साथ देगी तथा दिल्ली मॉडल को आम जन तक लेकर जाएगी।

       प्रदेश प्रवक्ता डॉ धरणेन्द्र जैन ने कहा कि आम आदमी पार्टी के उदय से देश और प्रदेश में अब कल्याणकारी शासन की होगी आम स्थापना,छदम राष्ट्रवाद  एवं शोषणकारी राजनीति से मिलेगी मुक्ति अब देश मे सच्चे राष्ट्रवाद और जनोन्मुखी राजनीति की होगी स्थापना और हमारा भारत शक्तिशाली  तथा विश्व की महाशक्ति बनेगा।
सारे देश की आशायें, विश्वास आप से है और आप के क्रांतिकारी साथी ,कार्यकर्ता देश के प्रत्येक नागरिकों की आशाओं को पूरा करेगा उनके विश्वास पर खरा उतरेगा तथा राजनीतिक आतंकवाद को खत्म करेगी । शहरी जिला अध्यक्ष अभिषेक अहिरवार ने कहा कि यह जीत पंजाब की आम जनता की जीत है और राष्ट्रीय राजनीति में आम आदमी पार्टी का एक बड़ा कदम है । ग्रामीण जिला अध्यक्ष के के प्रजापति ने कहा कि पंजाब के बाद मध्यप्रदेश में आम आदमी पार्टी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी । जिला सचिव नीलेश पवार ने कहा कि आम आदमी पार्टी का विस्तार पूरे देश में तेजी से हो रहा है , पंजाब के बाद अब मध्य प्रदेश में आम आदमी पार्टी सत्ता की प्रमुख दावेदार है । 
         इस दौरान मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष पंकज सिंह , प्रदेश प्रवक्ता डॉ धरणेन्द्र जैन , शहरी जिला अध्यक्ष अभिषेक अहिरवार , ग्रामीण जिला अध्यक्ष के के प्रजापति , जिला संगठन मंत्री सुरेंद्र सिंह राजपूत , जिला उपाध्यक्ष भगवानदास रैकवार , जिला सचिव नीलेश पवार , जिला मीडिया सह प्रभारी लक्ष्मीकांत राज , आरती राज, जिला सह सचिव नरेश प्रजापति , जिला कार्यालय प्रभारी कालूराम अहिरवार , बंडा विधानसभा अध्यक्ष नीरज राज , अमित सोनी , अतुल मिश्रा , अखिलेश जैन , गौरीशंकर चढ़ार , डॉ अरविंद चौधरी , अभिषेक चौरसिया , राजू, एस के खत्री, अमित सोनी (गढ़ाकोटा), मकरोनिया संत रविदास वार्ड क्र.16 से हेमलता अहिरवार, वार्ड प्रभारी बदन अहिरवार, चेतन्य कोशाय, ब्रजेश, अमित साहू ( बीना), ब्रजेश अंकल, धरीराम गुप्ता, सनमन सिंह राजपूत, अमित मोदी, रामनिवास लोधी,नागर सहित सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 


Share:

डोहेला महोत्सव के दूसरे दिन आकृति के नग्मों पर झूमा खुरई नगर

डोहेला महोत्सव के दूसरे दिन आकृति के नग्मों पर झूमा खुरई  नगर

खुरई । डोहेला महोत्सव के दूसरे दिन विख्यात पार्श्व गायिका आकृति कक्कड़ ने अपने मशहूर गीतों से समां बांध दिया। आकृति का लाइव कार्यक्रम देखने शहर के दर्शकों का उत्साह देखते ही बनता था। एक से एक लोकप्रिय गीतों ने दर्शकों को झूमने के लिए मजबूर कर दिया।




 मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह और खुरई के गणमान्य प्रतिनिधियों ने सरस्वती पूजन के बाद आकृति कक्कड़ को गुलदस्ता भेंट कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। आकृति की पहली प्रस्तुति ...लग जा गले कि फिर ये हंसीं रात हो न हो.. थी। उसके बाद लगातार ...मौह मौह के धागे, दिल दि या गल्लां, कभी कभी मेरे दिल में खयाल आता है, मौला मेरे मौला...,कुड़ी सेटर डे सेटर डे जैसे गीत सुना कर आकृति ने माहौल को संगीतमय कर दिया।


खुरई का चार दिवसीय  डोहेला महोत्सव पीक पर है। स्वसहायता समूहों की बहिनों के स्टालों पर खरीददारों की भीड़ उमड़ रही है। वस्त्रों,हेंडीक्राफ्ट, खेल खिलौने,पेंटिंग्स, चंदेरी साड़ी, मनहारी, आयुर्वेद उत्पादों के सेल काउंटर आकर्षण का केंद्र हैं।
Share:

मैं, रहली-सागर का मेहमान नहीं, मेरे सागर से पारिवारिक संबंध : केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया★ मैं रहूं ना रहूं रहस मेला चलता रहना चाहिए :मंत्री गोपाल भार्गव ★ रहस मेला जनउपयोगी मेला बना : राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत

मैं, रहली-सागर का मेहमान नहीं, मेरे सागर से पारिवारिक संबंध : केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया

★ मैं रहूं ना रहूं रहस मेला चलता रहना चाहिए :मंत्री गोपाल भार्गव 

★ रहस मेला जनउपयोगी मेला बना : राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत 
सागर  । मैं, सागर-रहली का मेहमान नहीं, मेरा सागर से पारिवारिक संबंध है। यहां से मिली सीख लगातार मुझे सही दिशा देने का कार्य करती है। केंद्र सरकार में नागरिक उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उक्त विचारों के साथ कहा कि, देश की प्रगति एवं विकास के लिए महिलाओं का सशक्तिकरण आवश्यक है। वे सागर के गढ़ाकोटा में आयोजित तीन दिवसीय रहस मेले के द्वितीय दिवस में मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए थे।
इस अवसर पर मध्य प्रदेश शासन के सहकारिता लोक सेवा प्रबंधन एवं सागर जिले के प्रभारी मंत्री श्री अरविंद सिंह भदोरिया, जलसंसाधण मंत्री श्री तुलसी सिलावट, स्वास्थ्य मंत्री  डॉ प्रभुराम चौधरी, राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत, जिला अध्यक्ष गौरव सीरोठिया, कलेक्टर श्री दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायक सहित अन्य जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं भारी संख्या में जन समुदाय मौजूद था।


केंद्र सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने   कहा कि, इस क्षेत्र में एक नया  पौधा बन रहा है। जिसका नाम अभिषेक भार्गव है। मैं अभिषेक भार्गव के द्वारा इतने सफल मेले के आयोजन की सराहना करता हूं। उन्होंने कहा कि मैं पहले मानता था कि मध्य प्रदेश में केवल ग्वालियर का मेला ही बड़ा है। किंतु, आज यहां देखकर लगा कि यह मेला ग्वालियर के मेले के बराबर है। उन्होंने कहा कि मेरा सागर से मेहमान नवाजी का कोई संबंध नहीं है, मैं यहां का ही पारिवारिक सदस्य हूं।
उन्होंने कहा कि, मैं केवल ग्वालियर का नागरिक नहीं बल्कि सागर के खून के रूप में आपके समक्ष खड़ा हूं। मेरी दादी का जन्म सागर में हुआ और दादी ने सागर में रहकर जो सिद्धांत , मूल्य , धरोहर एवं विचारधारा को सहेज कर हम सभी सिंधिया परिवार को दिया है, इसके लिए सागर का हमेशा ऋणी रहूंगा। मंत्री श्री सिंधिया ने कहा कि मेरा परिवार राजनीति से प्रेरित नहीं है बल्कि, सेवा, धर्म, विकास एवं उन्नति से पेरित है।

यूक्रेन से हर छात्र की होगी वापसी

उन्होंने कहा कि, देश के  प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा युद्ध के दौरान जो कार्य किया गया है, वह विश्व में किसी भी प्रधानमंत्री के द्वारा नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश के एक-एक बच्चे को सुरक्षित लाने के लिए देश के चार मंत्रियों को भेजा गया और मैंने स्वयं जाकर  80 हवाई जहाजों के माध्यम से 18 हजार भारत वासियों को  भारत देश में लाकर उनके गंतव्य तक पहुंचाने का कार्य किया है।केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने कहा कि जिंदगी सेवा भाव से जुड़ी होना चाहिए और हमारा लक्ष्य राजनीति नहीं बल्कि, सेवा ही होना चाहिए। उन्होंने कहा कि यही कार्य आज हमारे वरिष्ठ मार्गदर्शक श्री गोपाल भार्गव एवं उनके सुपुत्र श्री अभिषेक भार्गव जी द्वारा किया जा रहा है।
 उन्होंने बुंदेली अंदाज में कहा कि यह मेला मेला नहीं गोपाल भार्गव जी का रेला है.... जो 38 वर्ष से विधायक हैं। उन्होंने कहा कि जितनी मेरी उम्र नहीं उतने वर्ष की इनकी सेवा है। यह आपके क्षेत्र का नहीं बल्कि मध्यप्रदेश का हीरा है।


श्री सिंधिया ने कहा कि श्री भार्गव द्वारा जो दो नदियों के संगम का कार्य किया जा रहा है वह अद्भुत है।  एक विकास एवं प्रगति का संगम और दूसरा उनकी भावना का संगम ।
उन्होंने कहा कि प्रगति और विकास के साथ भावनात्मक लक्षण यदि व्यक्ति में है तो वह कभी भी विफल नहीं हो सकता।
उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की विचारधारा, विकास और प्रगति की है। जिसके माध्यम से उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेई जी की महत्वाकांक्षी योजना नदी जोड़ो परियोजना - केन बेतवा  को 44 हजार करोड रुपए के माध्यम से प्रारंभ किया, जो शीघ्र ही बुंदेलखंड के विभिन्न क्षेत्रों में वरदान साबित होगी। मंत्री श्री सिंधिया ने बुंदेली अंदाज में कहा कि गोविंद बोलो हरि गोपाल बोलो दोनों की जोड़ी सागर में है। और मैं ज्योतिराज सिंधिया हमेशा उनके साथ खड़ा हूं ।
लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने कहा कि आज का दिन अविश्वसमरणीय दिन है जब राजा मर्दन सिंह जूदेव की धरा पर महाराजा ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपना पदार्पण किया। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड में मेहमान नवाजी और अतिथि सत्कार सरकार हमारी परंपरा रही है वह प्राचीन काल से चली आ रही है ।




 यह मेला निरंतर प्रगति के पथ पर चल रहा है और आगे भी प्रगति करेगा। उन्होंने कहा कि इस मेले में आनंद के साथ शासन की विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से आमजन को लाभान्वित करने का कार्य भी निरंतर किया जा रहा है।
मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि क्षेत्र में लगभग 21000  हेक्टेयर से अधिक की भूमि को सिंचाई का रकबा बढ़ाने के लिए विभिन्न सिंचाई परियोजना का कार्य किया गया है, जिससे 2 वर्षों में हर खेत में पानी पहुंचाकर सिंचाई की जाएगी। इसी प्रकार प्रत्येक घर में टोटी के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराने के लिए नल जल योजना के माध्यम से समस्त घरों में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है।  उन्होंने कहा कि शिक्षा ,स्वास्थ्य, सिचाई, पेयजल उपलब्ध कराने के लिए मैं हमेशा संकल्पित हूं 
उन्होंने कहा कि इस मेले में एक छत के नीचे शासन की सभी हितकारी योजनाओं का लाभ भी प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मैं रहूं या ना रहूं रहस मेला चलता रहेगा। इतिहास भूलने वालों को इतिहास कभी माफ नहीं करता।मंत्री श्री भार्गव ने बुंदेलखंड के सांस्कृतिक कलाकारों के संबंध में बताया कि सागर के प्रसिद्ध राई कलाकार पंडित श्री राम सहाय पांडे को पद्मश्री सम्मान से सम्मानित करने की जो घोषणा हुई ,  उससे सागर के साथ संपूर्ण बुंदेलखंड गौरवान्वित हुआ है। 

राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि हमारे जनप्रतिनिधि श्री गोपाल भार्गव घर पर बैठकर चुनाव जीते हैं और यह तब संभव होता है जब निरंतर विकास और प्रगति की बात हो।  रहस मेला को जनउपयोगी मेला बनाया गया है और इसमें अधिक से अधिक लोगों को शासन की योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।
इस अवसर पर मेला समिति के अध्यक्ष श्री अभिषेक भार्गव ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि आज सरकार की देन है कि मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हम सभी को यहां आकर आशीर्वाद दिया है। इस रहस मेले में मंत्री श्री भार्गव के द्वारा क्षेत्रवासियों को शासन की योजनाओं का लाभ मौके पर ही दिलया जा रहा है। रहस मेले से तीन दिवस में क्षेत्र के हजारों व्यक्ति लाभान्वित होंगे।

कार्यक्रम के प्रारंभ में मंत्री श्री सिंधिया द्वारा राजा मर्दन सिंह जूदेव की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की साथ ही भगवान गणेश जी की पूजा अर्चना की।
उन्होंने स्व सहायता समूह के सम्मेलन में 348 स्व सहायता समूह की महिलाओं को दो करोड़ 38 लाख रुपए के चैक भी प्रदान किए। कार्यक्रम का संचालन श्री विक्की जैन एवं बसंत यादव द्वारा किया गया।
 केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया का 2 किलोमीटर लंबा रोड शो

केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का गढ़ाकोटा आगमन के दौरान मध्य प्रदेश शासन के लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव एवं मेला समिति के अध्यक्ष श्री अभिषेक भार्गव की अगुवाई में 2 किलोमीटर लंबा रोड शो आयोजित किया गया। जिसमें 64 स्थानों पर पुष्पगुच्छ एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। 2 किलोमीटर लंबे रोड शो में पूरे समय पुष्पों की पंखुड़ियों से लगातार स्वागत किया जाता रहा। इस अवसर पर सहकारिता लोक सेवा प्रबंधन एवं सागर जिले के प्रभारी मंत्री श्री अरविंद सिंह भदोरिया , जल संसाधन मंत्री श्री तुलसी सिलावट, राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत, स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभु राम चौधरी, श्री गौरव सिरोठिया श्री शैलेश केशरवानी सहित हजारों की संख्या में जन समुदाय मौजूद था।
Share:

टाटा कंपनी द्वारा पेयजल पाईप लाईन बिछाने का काम धीमा, अधिकारियों को लगायी फटकार संभाग आयुक्त मुकेश शुक्ला ने

टाटा कंपनी द्वारा पेयजल पाईप लाईन बिछाने का काम धीमा, अधिकारियों को लगायी फटकार  संभाग आयुक्त मुकेश शुक्ला ने


सागर ।  संभाग आयुक्त एवं प्रशासक श्री मुकेश शुक्ल ने नगर निगम आयुक्त श्री आर पी अहिरवार की उपस्थिति में शहर में पेयजल पाईप लाईन बिछाने वाली टाटा कंपनी के अधिकारियों की बैठक लेकर कंपनी द्वारा किये जा रहे टंकियों के निर्माण कार्य एवं री-स्टोरेशन के कार्य धीमी गति से करने के कारण जनता को हो रही असुविधा होने पर टाटा कंपनी के अधिकारियों को फटकार लगाते हुये कंपनी द्वारा जिम्मेवारी से कार्य नहीं किया जा रहा है ।इस संबंध में कंपनी को कई बार निर्देश दिये गये लेकिन कार्यो में सुधार नहीं हो रहा है इसलिये उन्होने आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग भोपाल को पत्र लिखकर इस बात को संज्ञान में लेकर सीनियर इंजीनियर आदि को भेजकर जांच करायी जाना उचित है। तथा एम.पी.यू.डी.सी.की तरफ से भी किसी भी सीनियर इंजीनियर को प्रोजेक्ट हेतु पदस्थ करने का अनुरोध किया है।

*


बैठक में उन्होने टाटा कंपनी के अधिकारियों को कार्य की धीमी गति पर फटकार लगाते हुये विगत चार माह में कार्य की औसत प्रगति डेढ़ प्रतिशत है जो कि अत्यंत कम है माह फरवरी 2022 तक प्रगति मात्र 63.50 प्रतिशत है।  सागर शहर की अधिकांश गलियां रि-स्टोरेशन के अभाव में खुदी पडी है पाईप मटेरियल आदि भी यहॉ वहॉ पड़ा हुआ है और बगैर सुरक्षा मानकों के अनुसार कार्य किया जा रहा है साथ ही साथ स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 की तैयारियॉ करने में नगर निगम को असुविधा हो रही है इसलिये उन्होने आयुक्त, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग को पत्र लिखकर सीनियर इंजीनियर तथा एम.पी.यू.डी.सी.की तरफ से भी किसी भी सीनियर इंजीनियर को प्रोजेक्ट हेतु पदस्थ करने हेतु अनुरोध किया है।
बैठक में निगमायुक्त श्री आर पी अहिरवार ने जानकारी दी कि टाटा कंपनी द्वारा किये जा रहे कार्य की गति धीमी होने पर माह दिसम्बर को प्रमुख सचिव, नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा ली गई समीक्षा बैठक में टाटा के अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि कार्य में प्रगति लायी जायेगी लेकिन वह नहीं लायी गई । लगभग 20 किलो मीटर रि-स्टोरेशन का कार्य अधूरा है और रि-स्टोरेशन कार्य के दौरान जगह-जगह मलवा नालियों में डाल देने और रि-स्टोरेशन उपरांत जगह-जगह रोड पर मलवा छोड़ देने और नाला में पाईप डाल देने से उसमें पानी का बहाव नहीं हो पा रहा है जबकि वर्तमान में स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 की तैयारियॉं की जा रही है लेकिन इनके अधूरे कार्यो से उसमें व्यवधान आ रहा है।


बैठक में टाटा कंपनी के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि शेष बचे लगभग 20 किलो मीटर रि-स्टोरेशन का कार्य मार्च अंत तक कर दिया जायेगा।
Share:

BHOPAL : नेत्रहीन महिला के साथ बलात्‍कार के आरोपी को 20 साल की सजा

BHOPAL : नेत्रहीन महिला के साथ बलात्‍कार के  आरोपी को 20 साल की सजा
भोपाल। न्‍यायालय श्रीमती यतेश सिसोदिया अपर सत्र न्‍यायाधीश विशेष जिला भोपाल के न्‍यायालय ने एक नेत्रहीन महिला के साथ दुष्कर्म के आरोपी को 20 साल की सजा सुनाई है। 
जनसंपर्क अधिकारी अभियोजन भोपाल मनोज त्रिपाठी ने बताया कि दिनाक 11/03/2022 को प्रकरण क्रमांक 501/2020 में थाना शाहपुरा जिला भोपाल के अपराध क्रमांक  196/20 धारा 376(2)एल, भादवि में निर्णय पारित करते हुए। आरोपी शाहूलाल कोल को प्रकरण में 376(2)एल, भादवि 20 वर्ष का सश्रम कारावास व 2000रू अर्थदण्‍ड, धारा 450 भादवि में 7 वर्ष  वर्ष सश्रम कारावास व 1000रू अर्थदण्‍ड, धारा 92ख निशक्‍त अधिकार अधि. 2016 में 3 वर्ष सश्रम कारावास व 500रू अर्थदण्‍ड, अर्थदण्‍ड की राशि ना अदा करने पर 1-1 माह का अतिरिक्‍त सश्रम कारावास भुगताये जाने का भी आदेश दिया गया है। उक्‍त प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी श्री आर. के. खत्री विशेष लोक अभियोजक द्वारा की गयी। 



Share:

शाजापुर : नाबालिग से बलात्कार करने वाले आरोपी को आजीवान कारावास


शाजापुर : नाबालिग से बलात्कार करने वाले आरोपी को आजीवान कारावास 
शाजापुर। विशेष न्या‍याधीश, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम एवं चतुर्थ अपर सत्र न्यायाधीश, शाजापुर म.प्र. द्वारा आरोपी अनिल कुशवाह पिता फूलसिंह कुशवाह आयु 26 वर्ष निवासी काछीवाडा थाना लालघाटी जिला शाजापुर म0प्र0 को अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम की धारा 3(2)(V) में दोषी पाते हुये आजीवन कारावास एवं 10,000 रू के अर्थदण्ड , लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम की धारा 5(j) (ii)/6 में दोषी पाते हुये 20 वर्ष सश्रम के सश्रम कारावास एवं 5,000 रू के अर्थदण्ड़ तथा अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम की धारा 3(1) (w-ii) में दोषी पाते हुये 01 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 1,000 रू के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया |



विशेष लोक अभियोजक शाजापुर श्री प्रतीक श्रीवास्तव ने बताया कि, दिनांक 20.06.2019 को  रात्रि 11:00 बजे से सुबह 04:00 बजे के मध्य आरोपी ने यह जानते हुए कि ,पीडिता अनुसूचित जाति / जनजाति की है पीडिता के साथ बलात्कार किया जिसके परिणामस्वरूप वह गर्भवती हो गयी। घटना की रिपेार्ट थाना लालघाटी शाजापुर पर दर्ज की गई थी। 
थाना लालघाटी शाजापुर के द्वारा सम्पूर्ण अनुसंधान पश्चात चालान सक्षम न्या‍यालय में प्रस्तुत किया गया था। अभियोजन की ओर से पैरवी श्री देवेन्द्र कुमार मीना, डी.पी.ओ. शाजापुर एवं श्री प्रतीक श्रीवास्तव विशेष लोक अभियोजक/ एडीपीओ शाजापुर द्वारा की गई। माननीय न्यायालय ने अभियोजन के द्वारा प्रस्तुत साक्ष्य एवं तर्कों से सहमत होते हुये आरोपी को दण्डित किया ।

Share:

Archive