BTIRT में विश्व महिला दिवस पर हुआ कार्यक्रम
ठाकुर पुष्पेंद्र सिंह ( छोटे ठाकुर ) का निधन
विश्वविद्यालय: नवनिर्मित अब्दुल गनी खान स्टेडियम का लोकार्पण 10 मार्च को,★ वेस्ट जोन अंतर-विश्वविद्यालय पुरुष खो-खो प्रतियोगिता का भी होगा शुभारम्भ★ केन्द्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार होंगे मुख्य अतिथि
विश्वविद्यालय: नवनिर्मित अब्दुल गनी खान स्टेडियम का लोकार्पण 10 मार्च को,
★ वेस्ट
जोन अंतर-विश्वविद्यालय पुरुष खो-खो प्रतियोगिता का भी होगा शुभारम्भ
★ केन्द्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार होंगे मुख्य अतिथि
सागर.
09 मार्च. डॉ.
हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर के
शारीरिक शिक्षा विभाग में नवनिर्मित अब्दुल गनी खान स्टेडियम का लोकार्पण दिनांक
10 मार्च को अपरान्ह 1:45 बजे होगा. स्टेडियम लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि
माननीय डॉ. वीरेंद्र कुमार, कैबिनेट मंत्री (सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय,
भारत सरकार, नई दिल्ली) होंगे. विशिष्ट अतिथि के रूप में अटल विहारी वाजपेयी
विश्वविद्यालय, बिलासपुर (छ.ग) के कुलपति प्रो.
ए. डी. एन. वाजपेयी मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय की कुलपति
प्रो. नीलिमा गुप्ता करेंगी. कार्यक्रम में रतौना आन्दोलन के नायक और स्वतंत्रता
संग्राम सेनानी अब्दुल गनी खान के परिवार के सदस्यों को विशेष रूप से आमंत्रित
किया गया है.
SAGAR : 5 करोड़ से अधिक कीमत की जमीन कराई गई अतिक्रमण मुक्त,पटवारी निलंबित, कोटवार पद से पृथक
कुलसचिव संतोष सोहगौरा ने बताया कि लोकार्पण के उपरांत वेस्ट जोन अंतर-विश्वविद्यालय खो-खो (पुरुष) प्रतियोगिता का शुभारम्भ होगा. शारीरिक शिक्षा विभाग के संचालक प्रो रत्नेश दास ने बताया कि विश्वविद्यालय खेल परिसर में पश्चिम क्षेत्र के अंतर-विश्वविद्यालय खो-खो (पुरुष) प्रतियोगिता दिनांक 10 से 13 मार्च 2022 तक आयोजित की गई है जिसमें 65 विश्वविद्यालय प्रतिभागिता कर रहे हैं. विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने इस महत्त्वपूर्व अवसर पर सागर शहर के गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त एवं कार्यरत शिक्षकों, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों से अधिक से अधिक संख्या में पहुँचने की अपील की है.
आध्यात्मिक अर्थशास्त्र की प्रावैगिकता विषय पर विशेष व्याख्यान 10 को
सागर 09 मार्च. डॉक्टर
हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर के अर्थशास्त्र विभाग द्वारा आध्यात्मिक
अर्थशास्त्र की प्रावैगिकता (डायनमिक्स ऑफ़ स्प्रिचुअल इकोनॉमिक्स) विषय पर विशेष
व्याख्यान का आयोजन 10 मार्च को सुबह 10.45 बजे से विश्वविद्यालय के केन्द्रीय
पुस्तकालय सभागार में किया गया है. मुख्य अतिथि अटल विहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय
बिलासपुर (छ.ग) के कुलपति प्रो. ए.डी.एन वाजपेयी होंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय
की कुलपति प्रो नीलिमा गुप्ता करेंगी. इस अवसर पर समाज विज्ञान अध्ययनशाला के
अधिष्ठाता प्रो ए डी शर्मा और विभाग के समस्त सदस्य उपस्थित रहेंगे.
डोहेला महोत्सव : तैयारियां पूर्ण, 10 मार्च को प्रस्तुति देंगे भजन सम्राट हंसराज रघुवंशी
7 लाख रुपए से अधिक की मिलावटी दाल जब्त, महालक्ष्मी दाल मिल पर प्रकरण दर्ज
स्व अब्दुल गनी खान के परिजनों की ओर से उनके पुत्र अब्दुल रफीक गनी खान ने विज्ञप्ति जारी करके कहा है कि विवि के स्टेडियम को स्व गनी खान के नाम पर रखने की घोषणा स्व अर्जुन सिंह जी ने फरवरी,2009 में सागर में आयोजित उनके नागरिक अभिनंदन समारोह के दौरान रघुठाकुर जी की मांग पर की थी। विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह एक सकारात्मक और प्रशंसनीय पक्ष है दलगत भावनाओं से ऊपर उठ कर केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री वीरेंद्र कुमार और कुलपति प्रोफे नीलिमा गुप्ता ने स्व अर्जुन सिंह जी की घोषणा के अनुरूप बिना किसी बदलाव के लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित किया है।
इस लोकार्पण कार्यक्रम में स्व अब्दुल गनी खान के परिजनों को भी आमंत्रित किया गया है।
SAGAR : 5 करोड़ से अधिक कीमत की जमीन कराई गई अतिक्रमण मुक्त,पटवारी निलंबित, कोटवार पद से पृथक
अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती सपना
उन्होंने बताया कि इस भूमि पर 150 से लेकर 200 व्यक्तियों द्वारा अतिक्रमण किया गया था।
अतिक्रमण कर्ता प्रमुख पर पुलिस कार्रवाई की जा रही है। श्रीमती त्रिपाठी ने बताया कि कलेक्टर श्री आर्य ने हल्का नंबर के पटवारी श्री भगवत पांडे को लापरवाही पूर्व कार्य करने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है ,जबकि कोटवार को पद से पृथक करने की कार्रवाई की जा रही है ।
श्रीमती सपना त्रिपाठी ने बताया कि कलेक्टर श्री आर्य के निर्देश पर जिले को भू माफिया मुक्त करने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है और यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।
7 लाख रुपए से अधिक की मिलावटी दाल जब्त, महालक्ष्मी दाल मिल पर प्रकरण दर्ज
प्रतिबंधित तेवड़ा दाल पाई गई। यहां से करीब 227 क्विंटल दाल जप्त की गई। जिसकी कीमत 7 लाख रुपए से अधिक है। जांच के उपरांत मिलावटी खाद्य सामग्री पाए जाने पर विक्रेता विकास जैन के विरुद्ध खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया है।
मंत्री भूपेंद्र सिंह को मिला 'उत्कृष्ट मंत्री' का अवार्ड, संसदीय गतिविधियों के लिए लोकसभाध्यक्ष ने किया सम्मानित
मंत्री भूपेंद्र सिंह को मिला 'उत्कृष्ट मंत्री' का अवार्ड, संसदीय गतिविधियों के लिए लोकसभाध्यक्ष ने किया सम्मानित
मध्यप्रदेश विधानसभा के मानसरोवर सभागार में आयोजित एक समारोह में लोकसभा अध्यक्ष ओमबिड़ला ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह और विधानसभा अध्यक्ष गिरीष गौतम की उपस्थिति में गरिमापूर्ण मंच से मंत्री भूपेंद्र सिंह को सम्मान पत्र और ट्राफी देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे सरकार और पार्टी की ओर से जो भी जिम्मेदारी मिली है, उसे पवित्रभाव से निभाने की कोशिश मैंने की है। कोई भी कार्य यदि पवित्र भाव से किया जाए तो सफलता जरूर मिलती है। मुझे इस योग्य समझा, इसके लिए धन्यवाद व्यक्त करता हूं। कोई भी सम्मान मिलने के बाद जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है। साथ ही इससे कार्य करने की प्रेरणा मिलती है।
उल्लेखनीय है कि दीर्घ संसदीय अनुभव के धनी, 1993 में पहली बार विधायक निर्वाचित मंत्री भूपेन्द्र सिंह 2018 में चैथी बार विधायक बने और 2009 में लोकसभा सदस्य भी निर्वाचित है चुके हैं।
मंत्री भूपेंद्र सिंह को उत्कृष्ट मंत्री सम्मान मिलने की खबर मिलते ही खुरई विधानसभा क्षेत्र में हर्ष की लहर दौड़ गई। खुरई, बांदरी, मालथौन और बरोदिया में आम जनता, समर्थकों व भाजपा कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी की और मिष्ठान वितरण कर खुशी मनाई। उल्लेखनीय है कि मंत्री भूपेंद्र सिंह ने अपनी कुशल और संवेदनशील कार्यप्रणाली से एक सक्षम मंत्री और लोकप्रिय नेता के रूप में लोगों के दिलों में स्थान बनाया है।
डोहेला महोत्सव : तैयारियां पूर्ण, 10 मार्च को प्रस्तुति देंगे भजन सम्राट हंसराज रघुवंशी
खुरई। डोहेला महोत्सव के लिए तैयारियां चल रही हैं। 10 मार्च से 13 मार्च तक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह के निर्देश पर नगर पालिका खुरई के साथ पूरा प्रशासनिक अमला तैयारियों में जुटा है। मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह ने बताया कि डोहेला महोत्सव के लिए किला परिसर, महाकाली टीनशेड परिसर, पुराना पशु बाजार परिसर में व्यवस्थाएं की गईं हैं एवं मेले में भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए प्रबंध किए गए हैं।
शाम 6 बजे से सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी। इसमें 10 मार्च को भजन सम्राट हंसराज रघुवंशी, 11 मार्च को प्लेबैक सिंगर आकृति कक्कड़, 12 मार्च को महिला जुगलबंदी ग्रुप जानकी बैंड, 13 मार्च को प्लेबैक सिंगर उदित नारायण की प्रस्तुति होगी।