अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस : एडुकासियो वर्ल्ड की फाउंडर एवं सीईओ मिस फरहीन खान को मिला भारतीय वीर नारी रक्षा पुरस्कार 2022
डॉ गौर विवि में वेस्ट जोन अंतर विवि पुरुष खो-खो प्रतियोगिता 10 मार्च से, 65 विश्वविद्यालय लेंगे हिस्सा ★ खेल से संबंध आत्मीय एवं प्रगाढ़ होते हैं- कुलपति
डॉ गौर विवि में वेस्ट जोन अंतर विवि पुरुष खो-खो प्रतियोगिता 10 मार्च से, 65 विश्वविद्यालय लेंगे हिस्सा
★ खेल से संबंध आत्मीय एवं प्रगाढ़ होते हैं- कुलपति
सागर.
07 मार्च. डॉ.
हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर में
वेस्ट जोन अंतर-विश्वविद्यालय पुरुष खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 10
से
13 मार्च 2022
तक
किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता में पश्चिम क्षेत्र की 65 विश्वविद्यालय
प्रतिभागिता करेंगे. इस अवसर पर आयोजित प्रेस-वार्ता में कुलपति प्रो. नीलिमा
गुप्ता ने संबोधित करते हुए कहा कि यह हर्ष का विषय है कि कोरोना की लम्बी अवधि के
बाद विश्वविद्यालय परिसर में खेल गतिविधि एक बड़े आयोजन के साथ शुरू हो रही है.
भारतीय विश्वविद्यालय संघ, नई दिल्ली और विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्त्वावधान में
शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा चार दिवसीय खो-खो (पुरुष) प्रतियोगिता का आयोजन किया
जा रहा है. खेल से संबंध आत्मीय और प्रगाढ़ होते हैं और हमारा शरीर भी स्वस्थ रहता
है, इसलिए खेल से जुड़े रहना चाहिए और प्रत्येक व्यक्ति में खेल की भावना होनी
चाहिए.
शारीरिक
शिक्षा विभाग के निदेशक प्रो. रत्नेश दास ने 10 से 13 मार्च तक चलने वाली
प्रतियोगिता के बारे में विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की और आयोजित की जाने वाली
गतिविधियों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मानदंड के अनुसार निर्णायक मंडल को
भी आमंत्रित किया गया है सभी प्रतियोगी टीम के आवास-भोजन इत्यादि की व्यवस्था
विश्वविद्यालय परिसर में की गई है. कुलसचिव संतोष सोहगौरा ने सभी पत्रकार गणों का
आभार प्रकट किया.
राज्यपाल के अभिभाषण में है समृद्ध मध्यप्रदेश की समग्र तस्वीरः मंत्री भूपेंद्र सिंह
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2022 : क्या हम पूर्वाग्रह को तोड़ रहे हैं ?★ प्रो. नीलिमा गुप्ता ,कुलपति ,डॉ. गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय, सागर
पूर्व
में भी विश्वविद्यालय में हुई हैं अंतर-विश्वविद्यालय खेल प्रतियोगिताएं
प्रो. दास ने बताया कि विश्वविद्यालय खेल परिसर में वर्ष 2002 में बैडमिन्टन, 2010-11 में टेबल-टेनिस, 2011-12 में हॉकी एवं बालीवाल अंतर-विश्वविद्यालय प्रतियोगिता का आयोजन सफलतापूर्वक किया जा चुका है. इसके साथ ही 2015-16 में अंतर-विश्वविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जा चुका है. यह प्रतियोगिता 19 दिनों तक चली. इसी क्रम में खो-खो (पुरुष) का यह आयोजन कई मायने में महत्त्वपूर्ण है.
ये
विश्वविद्यालय कर रहे हैं प्रतिभागिता
डॉ बाबासाहेब अम्बेडकर मराठवाड़ा औरंगाबाद, कवियत्री भीनाबाई सी.एन.एम.विवि.जलगांव, जेआर.एन. विश्वविद्यालय, उदयपुर. महाराजा गंगा सिंह विवि बीकानेर, राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर, राजीव गांधी प्रौदयोगिकी विवि, भोपाल, देवी अहिल्याबाई विवि इंदौर, वीरनर्मद दक्षिण गुजरात विश्वविद्यालय, आईआईएस जयपुर, स्वर्णिम गुजरात विश्वविद्यालय , एम.एस यूनिवर्सिटी बड़ौदा, एस.जी.बी. विश्वविद्यालय अमरावती, आर.टी.एम. विश्वविद्यालय नागपुर, सरदार कृषिनगर डी.ए. विवि. गुजरात, भारती विद्यापीठ विश्वविद्यालय पुणे, गोविंद गुरु आदिवासी विश्वविद्यालय बांसवाड़ा, एलएनआईपीई ग्वालियर.
श्री गोविंद गुरु यूनिवर्सिटी गुजरात, हेमचंद्रचार्य उत्तर गुजरात विश्वविद्यालय, भगवान महावीर विवि सूरत गुजरात, भक्तकवि नरसिंह विवि, गुजरात, पैसिफिक एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन यूनिवर्सिटी, डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर, सेज यूनिवर्सिटी इंदौर, राजऋषि भर्तृहरि विश्वविद्यालय अलवर, नवसारी कृषि विश्वविद्यालय, नवसारी, जूनागढ़ कृषि यूनिवर्सिटी जूनागढ़ गुजरात, गोकुल ग्लोबल यूनिवर्सिटी सिद्धपुर, गुजरात, निम्स विवि राजस्थान, जयपुर, सिंघानिया विवि झुंझुनू, राजस्थान, माधव यूनिवर्सिटी राजस्थान, श्री कौशलदास विवि, शिवाजी विवि कोल्हापुर
सावित्रीबाई फुले
विश्वविद्यालय पुणे, कच्छ विश्वविद्यालय, छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय, एम.के. भावनगर
विश्वविद्यालय, सरदार पटेल विश्वविद्यालय वल्लभनगर, आईटीएम विश्वविद्यालय ग्वालियर,
भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय उदयपुर, मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय उदयपुर, जयनारायण
व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर, जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर, पंडित डीयूएस
यूनिवर्सिटी सीकर, गुजरात टेक्नोलॉजिकल गुजरात, विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन, पुण्यश्लोक
सोलापुर विश्वविद्यालय, एम.पी.के.वी.
विश्वविद्यालय राहुरी अहमदनगर, पारुल यूनिवर्सिटी, गुजरात
एस.आर.टी.एम.विश्वविद्यालय,
नांदेड़,
कोटा विश्वविद्यालय, कादी सर्व विवि
गांधीनगर, बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय भोपाल, जगन्नाथ विवि, जयपुर, निरमा विवि अहमदाबाद, मौलाना
आजाद विवि जोधपुर, एम.डी.एस. विश्वविद्यालय अजमेर, कवि कुलगुरु कालिदास संस्कृत
विवि, सौराष्ट्र विश्वविद्यालय राजकोट, महाराजा छत्रसाल विवि छतरपुर, राष्ट्रीय
रक्षा विश्वविद्यालय गुजरात, आईआईटीई स्टेट यूनिवर्सिटी गुजरात, गुजरात विवि
अहमदाबाद, रानी दुर्गावती विवि जबलपुर, मुंबई विश्वविद्यालय, मुंबई
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2022 : क्या हम पूर्वाग्रह को तोड़ रहे हैं ?★ प्रो. नीलिमा गुप्ता ,कुलपति ,डॉ. गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय, सागर
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
SAGAR : अफीम की अवैध खेती , ढाई सौ किलो पेड़ जब्त, दो गिरफ्तार
समाजवादी चिंतक रघु ठाकुर की पुस्तक " कोरोना काल " के तीसरे संस्करण का विमोचन हुआ★ पूर्व सीएम कमलनाथ ,दिग्विजय सिंह पत्रकार गिरिजा शंकर , विजयदत्त श्री धर व जयंत तोमर ने की किताब पर चर्चा
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि रघु जी की पुस्तक कोरोना काल इस बात का प्रमाण है कि डाॅ. रामनोहर लोहिया का अगर कोई शिष्य भारत में बचा है तो वह केवल रघु ठाकुर जी ही हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ज्यादातर सत्ता में ही रही, इसलिए कांग्रेस विपक्ष की राजनीति में भलमनसाहत से काम लेती है। उन्होंने कहा कि अगर विपक्ष की भूमिका सीखनी है तो डाॅ. लोहिया और उनके शिष्य रघुजी से इसे सीखा जा सकता है।
SAGAR: पान की दुकान चलाने वाले के नाम नकली पेन कार्ड बनवा कर की धोखाधड़ी★पीड़ित ने एसपी को ज्ञापन देकर की जांच की मांग
घर चलो घर-घर चलो अभियान के तहत कांग्रेसी पहुंचे जन सामान्य के द्वार
सागर। जिला शहर कांग्रेस के ब्लाक क्रं. 3 में मंहगाई,बेरोजगारी, भष्टाचार,महिला-सुरक्षा,कानून व्यवस्था जैसे मुद्दों को लेकर कांग्रेस जन रानीपुरा काकागंज,पुरव्याऊ वार्ड के सामान्य जनमानस के घर-घर पहुंचकर लोगो को जागृत किया। कार्यक्रम का समापन गणेश मंदिर पर हुआ।कार्यक्रम ब्लाक क्रं 3 के अध्यक्ष ओंकार साहू, कार्यकारी अध्यक्ष गोवर्धन रैकवार,द्वारका चौधरी,के नेतृत्व मे आयोजित किया गया।
इस अवसर पर सदस्यता अभियान और घर-घर चलो अभियान के सागर के सह-प्रभारी वीरेंद्र दवे विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कार्यकारी अध्यक्ष जिला गोवर्धन रैकवार ने कहा कि स्मार्ट सिटी के नाम पर नगर निगम और प्रशासन द्वारा विकास के नाम पर भ्रष्टाचार और अव्यवस्था चरम पर है हम सब मिलकर एक बार फिर खडे हो और इस जंगलराज को उखाड फेकें।
सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे,युकां अध्यक्ष राहुल चौबे,दिनेश पटेरिया,जमना चौधरी,योगराज कोरी,शैलेष,नरेश वाल्मीकि,गोलू,श्रीदास रैकवार,संजय रैकवार,दीपक,धीरज ,आनंद, पुष्पा रैकवार,उमा चौरसिया,कुसुम विश्वकर्मा,शेखर विश्वकर्मा,मीरा अहिरवार,लीला अहिरवार,गेंदा,चंदा विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे।