Editor: Vinod Arya | 94244 37885

समाजवादी चिंतक रघु ठाकुर की पुस्तक " कोरोना काल " के तीसरे संस्करण का विमोचन हुआ★ पूर्व सीएम कमलनाथ ,दिग्विजय सिंह पत्रकार गिरिजा शंकर , विजयदत्त श्री धर व जयंत तोमर ने की किताब पर चर्चा

समाजवादी चिंतक रघु ठाकुर की पुस्तक " कोरोना काल " के तीसरे संस्करण का विमोचन हुआ
★ पूर्व सीएम कमलनाथ,दिग्विजय सिंह पत्रकार गिरिजा शंकर , विजयदत्त श्री धर व जयंत तोमर ने की किताब पर चर्चा

भोपाल । समाजवादी चिंतक श्री रघु ठाकुर जी की पुस्तक कोरोना काल के तीसरे संशोधित संस्करण का विमोचन कार्यक्रम सोमवार को स्टेट म्यूजियम श्यामला हिल्स के सभागार में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में पुस्तक पर चर्चा के लिए पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष श्री कमलनाथ जी, पूर्व मुख्यमंत्री श्री दिग्विजय सिंह जी, पत्रकार श्री गिरिजा शंकर जी, माधव सप्रे संग्रहालय भोपाल के निदेशक श्री विजयदत्त श्रीधर जी, शिक्षाविद् जयंत तोमर जी उपस्थित रहे।
आयोजित कार्यक्रम में अतिथियों ने दीप प्रज्वलन किया। शिक्षाविद् जयंत सिंह तोमर ने पुस्तक कोरोना काल के तीसरे संशोधित संस्करण का परिचय देते हुए कहा कि पहले जब विचारकों को सत्ता या अंग्रेजों के विरोध में जेल जाना पड़ता था, तो वहां वे पुस्तक लिखते थे। ऐसा ही रघुजी ने कोरोना काल में किया। उन्होंने कोरोना काल के समय का उपयोग किताब लिखकर किया। इस किताब में उन्होंने विदेशनीति, अर्थनीति सामान्य जन की पीड़ा सबको दृष्टिगत रखते हुए लिखा। हम कह सकते हैं कि रघु जी की यह पुस्तक कोरोना काल की परिस्थितियों का नीर-क्षीर विवेचन है। 

कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार गिरिजा शंकर ने कहा कि रघु भाई वन मैन आर्मी हैं जो अकेले ही विपक्ष की भमिका निभाते रहे हैं। रघु भाई राजनैतिक चेतना लाने का काम भी कर रहे हैं। आइंस्टाइन ने गांधी जी के बारे में कहा था कि यह कहना मुश्किल है कि हाड़-मांस से बना यह व्यक्ति क्या-क्या चमत्कार दिखा सकता है, यह बात रघु ठाकुर जी के लिए भी सटीक बैठती है। 
नेता प्रतिपक्ष कमल नाथ ने कहा कि रघु जी को जन सेवक के तौर पर जाना जाता है लेकिन उनकी कोरोनाकाल पुस्तक के प्रकाशन के बाद खुद कमल नाथ और रघु जी को जानने वाले दूसरे लोग उनके कवि व लेखक रूप से परिचित हुए हैं। कमल नाथ ने कहा कि उन्होंने इंदिरा गांधी का दौर भी देखा और राजीव गांधी को 415 सीटों पर जीतकर सरकार बनाते भी देखा। इसके बाद से राजनीति में जो गिरावट का दौर आया उसे भी वे देख रहे हैं। इस दौर में रघु जी आज भी अपनी बात बिना डरे कहते हैं। उन्होंने कहा कि कोविड काल में कोरोना के प्रभावों को दबाया गया, उसके परिणामों को छिपाया गया। लेकिन इससे कोविड कम नहीं हुआ। कोरोनाकाल पुस्तक इन हालातों की हकीकत बयान करने वाली पुस्तक है। 


पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि रघु जी की पुस्तक कोरोना काल इस बात का प्रमाण है कि डाॅ. रामनोहर लोहिया का अगर कोई शिष्य भारत में बचा है तो वह केवल रघु ठाकुर जी ही हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ज्यादातर सत्ता में ही रही, इसलिए कांग्रेस विपक्ष की राजनीति में भलमनसाहत से काम लेती है। उन्होंने कहा कि अगर विपक्ष की भूमिका सीखनी है तो डाॅ. लोहिया और उनके शिष्य रघुजी से इसे सीखा जा सकता है। 

*

सप्रे संग्रहालय के निदेशक श्री विजय दत्त श्रीधर ने कहा कि रघु जी ऐसे नेता हैं जो चुनाव जीतने के लिए नहीं लड़ते, बल्कि जनता से अपनी बात कहने के लिए चुनाव लड़ते और लड़ाते हैं। वे राजनेता ही नहीं बल्कि एक स्तंभकार हैं और अपना अखबार भी निकालते हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना समस्या है, इसका इलाज नहीं है। इसे विज्ञान कहा जा सकता है। लेकिन कोरोना का इलाज नहीं है फिर भी अस्पताल लाखों का बिल बना रहे हैं, यह कला के सिवा और कुछ नहीं है। 

आखिर में रघु ठाकुर जी ने पुस्तक से जुड़ा अपना अनुभव व्यक्त करते हुए कहा कि कोरोना महामारी जब आई तो न तो उसकी सूचना लोगों को समय पर मिली और नहीं उससे निबटने की तैयारी समय से हो सकी। उन्होंने कहा कि इस पर शोध होना चाहिए कि आखिर कैसे यह संभव हुआ कि कोरोना काल में गरीब की जेब से 2 हजार रूपए निकाल लिए गए और पूंजीपतियों की झोली में 43 लाख करोड़ रूपए मुनाफे के तौर पर आ गिरे। उन्होंने कहा कि सरकार ने कोरोना काल में लोगों से बहुत कुछ छिपाया। इस बात की जांच होनी चाहिए कि कोरोना कोई बीमारी है या फिर काॅर्पोरेट जगत का किया गया कोई लाभ कमाने वाला षडयंत्र है। उन्होंने कहा कि ये कैसी सरकार थी जिसने वैक्सीन बनाने वाली कंपनी से यह अनुबंध किया कि वह जो वैक्सीन बनाएंगे उसकी 50 प्रतिशत बाहर भेज दी जाएगी। 


कार्यक्रम के आखिर में रघु ठाकुर जी ने पुस्तक में प्रकाशित अपनी कविता "नहीं चाहिए अच्छे दिन" का पाठ किया। कार्यक्रम के आखिर में श्री सुनील जैन जी ने धन्यावद ज्ञापन किया। इस अवसर पर  पूर्व मंत्री पीसी शर्मा,  रामेश्वर नीखरा,प्रदेश भर के प्रमुख विद्वान, शिक्षाविद् साहित्यकार और राजनेता कार्यक्रम में मौजदू रहे।
Share:

SAGAR: पान की दुकान चलाने वाले के नाम नकली पेन कार्ड बनवा कर की धोखाधड़ी★पीड़ित ने एसपी को ज्ञापन देकर की जांच की मांग

SAGAR: पान की दुकान चलाने वाले के नाम नकली पेन कार्ड बनवा कर की धोखाधड़ी
★पीड़ित ने एसपी को ज्ञापन देकर की जांच की मांग

सागर।परकोटा तीनवत्ती निवासी कमलेष अग्रवाल ने गत दिवस सागर पुलिस
अधीक्षक को ज्ञापन देकर अपने साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत करते हुये मामले की उचित जांच कर दोषी लोगों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। एस पी को दिये ज्ञापन मे कमलेश अग्रवाल ने बताया कि मेरा पेन कार्ड नं. Bnfpa8025c है। में तीनबत्ती पर पान की दुकान संचालित करता हूं।किसी अन्य व्यक्ति ने मेरे नाम से एक और पेन कार्ड नं. ।व्ज्ञच्।3738भ् बनबाया हुआ है। आयकर अधिकारी सागर ने इस पेन कार्ड पर आयकर 52820रू शास्ति 18790रू निकाली है। यह आयकर वसूली मेरे मूल पेन कार्ड. Bnfpa8025c  से कर रहे है। आयकर विभाग के ज्वाइंट कमिष्नर कोे मैने लिखित षिकायत की है। उन्होने इस मामले की जांच इन्कम टेक्स आफीसर सागर को दी थी।




किन्तु उन्होने इस धोखाधड़ी मामले की उचित जांच नहीं की और आयकर वसूलने
हेतु मेरा बैंक खाता फीज कर दिया था। अग्रवाल ने बताया कि चेन्नई में मेरे नाम से किसने बैंक खाता खोला उसका पता बैंक रिकार्ड में क्या है। किसने उस खाते पैसे जमा किये किसने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर रूपय निकाले। इन बिंदुओं कि जांच होनी चाहिये। साथ ही चेन्नई में खाता खोलते समय गवाह में किसने हस्ताक्षर किये खाता धारक का पता और पैसे जमा करने और निकालने कि भी जांच होनी चाहिये आयकर अधिकारी सागर धारा 131 व 133 की शक्ति उपल्वध होते हुये भी जांच क्यो नही करारहे है। वंहा से खाता धारक का बैंक स्टेटमेंट क्यों नही बुलाया गया। अग्रवाल ने इस मामले में पुलिस अधीक्षक से आग्रह किया है। कि वे चेन्नई के बैंक से संबंधित खातेदार की विस्त्रित जांच करा कर दस्तावेज सामने लाये तो इस धोखाधड़ी का खुलासा हो जायगा।

Share:

घर चलो घर-घर चलो अभियान के तहत कांग्रेसी पहुंचे जन सामान्य के द्वार


घर चलो घर-घर चलो अभियान के तहत कांग्रेसी पहुंचे जन सामान्य के द्वार


सागर। जिला शहर कांग्रेस के ब्लाक क्रं. 3 में मंहगाई,बेरोजगारी, भष्टाचार,महिला-सुरक्षा,कानून व्यवस्था जैसे मुद्दों को लेकर कांग्रेस जन रानीपुरा काकागंज,पुरव्याऊ वार्ड के सामान्य जनमानस के घर-घर पहुंचकर लोगो को जागृत किया। कार्यक्रम का समापन गणेश मंदिर पर हुआ।कार्यक्रम ब्लाक क्रं 3 के अध्यक्ष ओंकार साहू, कार्यकारी अध्यक्ष गोवर्धन रैकवार,द्वारका चौधरी,के नेतृत्व मे आयोजित किया गया।
इस अवसर पर सदस्यता अभियान और घर-घर चलो अभियान के सागर के सह-प्रभारी वीरेंद्र दवे विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कार्यकारी अध्यक्ष जिला गोवर्धन रैकवार ने कहा कि स्मार्ट सिटी के नाम पर नगर निगम और प्रशासन द्वारा  विकास के नाम पर भ्रष्टाचार और अव्यवस्था चरम पर है हम सब मिलकर एक बार फिर खडे हो और इस जंगलराज को उखाड फेकें।
सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे,युकां अध्यक्ष राहुल चौबे,दिनेश पटेरिया,जमना चौधरी,योगराज कोरी,शैलेष,नरेश वाल्मीकि,गोलू,श्रीदास रैकवार,संजय रैकवार,दीपक,धीरज ,आनंद, पुष्पा रैकवार,उमा चौरसिया,कुसुम विश्वकर्मा,शेखर विश्वकर्मा,मीरा अहिरवार,लीला अहिरवार,गेंदा,चंदा विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे।

शिवाजी नगर और मधुकरशाह वार्दमे चला अभियान

सिविल लाइन ब्लॉक के शिवाजी नगर तथा मधुकर शाह वार्ड के घरों में दस्तक दी। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शरद पुरोहित द्वारा घर चलो घर-घर चलो अभियान के दौरान क्षेत्रीय जनता ने स्मार्ट सिटी द्वारा पिछले 1 साल से तहसीली से तिली चौराहा की मुख्य सड़क बनाने के नाम पर  की जा रही लेटलतीफी और भ्रष्टाचार पर जमकर गुस्सा उगला। क्षेत्रवासियों ने कहा कि सीवर लाइन और पानी की लाइन बिछाने के बाद सभी गलियां ऊबड़ खाबड़ गड्ढों और धूल में बदल गई हैं जिससे अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कांग्रेसजनो ने लोगों की पीड़ा को समझते हुए भाजपा सरकार से उनकी लड़ाई लड़ने का भरोसा जताया और जनता से भी सरकार में बैठी भाजपा को सबक सिखाने का आह्वान किया।
 शहर अध्यक्ष रेखा चौधरी और सह प्रभारी वीरेंद्र दवे ,प्रवक्ता संदीप सबलोक की मौजूदगी में अभियान चला । सिविल लाइन ब्लाक के अंतर्गत शिवाजी नगर तथा मधुकर शाह वार्ड में किए गए घर चलो घर-घर चलो अभियान में प्रमुख रूप से क्षेत्रीय कांग्रेसजनों में बलराम पांडे महेश तिवारी संदीप सोनी महेश अहिरवार मनोज पांडे महेश अहिरवार सुनील भदौरिया तेजसिंह सोनू शांतनु प्रजापति मोतीलाल अहिरवार बाबा भगवानदास अहिरवार पप्पू हैरवान मानसिंह अहिरवार संजू के साथ ही मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष त्रिलोकीनाथ कटारे कार्यकारी अध्यक्ष पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे प्रदेश प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक ब्लॉक अध्यक्ष शरद पुरोहित दीनदयाल तिवारी रजिया खान महजबीन अली रंजना झा धर्मेंद्र चौधरी आशीष ज्योतिषी अलीम खान सचिव रमेश पटेल लीलाधर सूर्यवंशी उत्तमराव तायडे वीरेंद्र राजे रामकिशन बंसल मयंक पटेल जितेंद्र सिंह चावला सिंटू कटारे राहुल चौबे गोवर्धन रैकवार  इम्तियाज हुसैन श्रीदास रैकवार संजय रैकवार अंकुर यादव वीरेंद्र महावते  मार्शल खान कुंजीलाल बृजेंद्र नगरिया शुभम उपाध्याय सुनील पावा हेमराज रजक रविशंकर केसरी दीपक राजोरिया समेंत बड़ी संख्या में पदाधिकारी कार्यकर्ता और स्थानीय लोग शामिल हुए।
               
Share:

मालथौन में नवीन न्यायालय भवन का निर्माण कार्य शीघ्र आरंभ होगा★ खुरई एवं मालथौन को 7.18 करोड़ लागत के विकास कार्यों प्रशासकीय स्वीकृति

मालथौन में नवीन न्यायालय भवन का निर्माण कार्य शीघ्र आरंभ होगा
★ खुरई एवं मालथौन को 7.18 करोड़ लागत के विकास कार्यों प्रशासकीय स्वीकृति

सागर।नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने मालथौन तहसील में 9 करोड़ 18 लाख रुपए की लागत से बनने वाले नवीन न्यायालय भवन के निर्माण कार्य को शीघ्र आरंभ करने के निर्देश दिए हैं। यह निर्माण कार्य भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की अनुमति के अभाव में गत डेढ़ वर्ष से लंबित था।
 मालथौन तहसील में सुविधाओं से लैस नवीन न्यायालय भवन वर्तमान भवन के बगल में स्थित भूमि में बनाया जा रहा है। तत्कालीन गृह एवं परिवहन मंत्री भूपेंद्र सिंह के निर्देश पर मप्र शासन के विधि एवं विधायी कार्य विभाग के सचिव के द्वारा मालथौन में नवीन न्यायालय भवन के निर्माण की प्रशासकीय स्वीकृति दि 9 फरवरी, 2018 को दी गई थी।

*
*

खुरई एवं मालथौन को 7.18 करोड़ लागत के विकास कार्यों प्रशासकीय स्वीकृति

स्टाॅर्म वाटर ड्रेन निर्माण, बांदरी और मालथौन में पेयजल परिवहन हेतु 7.71 लाख की वित्तीय स्वीकृति मिली

 मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह के निर्देश पर खुरई में स्टाॅर्म वाटर डेªन निर्माण हेतु 6.20 करोड़ तथा मालथौन में नाला निर्माण हेतु 90.78 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। बांदरी और मालथौन में पेयजल परिवहन हेतु कुल 7.71 लाख रूपए की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
मंत्री भूपेन्द्र सिंह के निर्देश पर नगरीय प्रशासन एवं विकास संचालनालय ने स्टेट डिसास्टर मिटीगेशन फंड मद से आपदाओं के नियंत्रण के लिए प्रस्तुत कार्ययोजना पर खुरई नगर पालिका क्षेत्र में स्टाॅर्म वाटर ड्रेन निर्माण हेतु 620.79 लाख रूपए तथा मालथौन नगर परिषद् क्षेत्र में नाला निर्माण हेतु 90.78 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। इसके साथ ही नगरीय प्रशासन एवं विकास संचालनालय ने नगर परिषद बांदरी क्षेत्र में पेयजल परिवहन हेतु 4.98 लाख और नगर परिषद् मालथौन क्षेत्र में पेयजल परिवहन हेतु 2.73 लाख रूपए की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।  

Share:

परमेश्वरी पवार समाज का परिचय सम्मेलन सम्पन्न, मोहन पवार बने जिला अध्यक्ष

परमेश्वरी पवार समाज का परिचय सम्मेलन सम्पन्न, मोहन पवार बने जिला अध्यक्ष 

सागर ।  परमेश्वरी पवार समाज का युवक युवती परिचय सम्मेलन रविंद्र भवन में हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत  मुख्य अतिथि पूर्व विधायक वीर सिंह पवार ने की। उन्होंने समाज को संगठित उन्होंने समाज को संगठित रखने में सभी से सहयोग करने की अपील की ।इसमें दूरदराज से आए समाज के युवक-युवतियों ने मंच से परिचय देते हुए अपने हावी जीवनसाथी को लेकर विचार रखे। युवक-युवती दोनों ने ही कहा कि उन्हें जीवनसाथी ऐसे चाहिए जो उनके परिवार को अपने परिवार की तरह समझ कर साथ लेकर चले परिवार के हर निर्णय में सहमति लेकर साथ चले।





 इस दौरान समाज के वरिष्ठ जनों ने भी अपने विचार रखें उन्हें समाज में व्याप्त विभिन्न कुर्तियों के बारे में विस्तृत प्रकाश डाला साथ ही समाज के लोगों को संकल्प दिया कि वे इस दूर करने के लिए प्रयास करें समाज को संगठित करने का भी सभी ने जोर दिया ।


मोहन पवार बने जिलाध्यक्ष

संचालन इस बीच परमेश्वर पवार समाज का समाज के पदाधिकारियों का चुनाव किया गया। जिसमेंमुख्य संरक्षक  पूर्व विधायक वीर सिंह पवार को चुना गया एवं जिला  अध्यक्ष श्री मोहन पवार को समाज द्वारा सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद के लिए चुना गया। श्री गगन पवार ने मंच संचालन किया।



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


 आभार परिचय सम्मेलन समिति अध्यक्ष श्री रमाकांत पवार ने माना। कार्यक्रम में परिचय सम्मेलन समिति के सदस्य श्री मोहन पवार वीर सिंह पवार शैलेंद्र सिंह पवार सोनीस पवार विनोद पवार सतीश पवार राम पवार मनीष पवार सुधांशु पवार मौजूद थे।
Share:

काबिल पत्रकारों का जीवन प्रेरक: मंत्री विश्वास सारंग★ भुवनभूषण देवलिया राज्य स्तरीय पत्रकारिता सम्मान से सम्मानित हुए श्री जयराम शुक्ल

काबिल पत्रकारों का जीवन प्रेरक: मंत्री विश्वास सारंग

★ भुवनभूषण देवलिया राज्य स्तरीय पत्रकारिता सम्मान से सम्मानित हुए श्री जयराम शुक्ल 


भोपाल ।  स्व देवलिया जी की जयंती पर माखनलाल पत्रकारिता वि वि सभागार में ग्यारहवें राज्य स्तरीय  देवलिया पत्रकारिता पुरस्कार से जयराम शुक्ल सम्मानित किए गए। श्री शुक्ल को समारोह पूर्वक ग्यारह हजार की सम्मान राशि,प्रशस्ति पट्टिका प्रदान की गई। 
भुवनभूषण देवलिया पत्रकारिता सम्मान का इस वर्ष  ग्यारहवां वर्ष था। प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार  श्री जयराम शुक्ल को  सक्रिय और सार्थक लेखन के लिए सम्मान प्रदान किया गया। इस सम्मान  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग उपस्थित थे।उन्होंने श्री शुक्ल को सम्मानित किया ।
इस अवसर पर श्री सारंग ने कहा कि  उनकी अपने जीवन में कभी देवलिया सर से भेंट नहीं हुई लेकिन उनके शागिर्दों से बहुत तारीफ़ सुनी है।ऐसे योग्य गुरु और काबिल पत्रकार नई पीढ़ी का मार्गदर्शन करते हैं,श्रेष्ठ कार्य के लिए उनके प्रेरक भी बनते हैं।ऐसी विभूति को नमन करता हूं।श्री सारंग ने शुरुआत में स्व भुवन भूषण देवलिया जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की ।



इस अवसर पर भुवनभूषण देवलिया स्मृति व्याख्यान माला समिति भोपाल के  वार्षिक व्याख्यान में  *पत्रकारिता और राष्ट्रवाद* विषय पर प्रमुख वक्ता के रूप में  माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय ,भोपाल के कुलपति प्रो. के.जी. सुरेश, इंडिया टुडे के पूर्व सम्पादक एवं पत्रकारिता यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति,प्रसार भारती बोर्ड के अध्यक्ष श्री जगदीश उपासने, भारतीय जनसंचार संस्थान,नई दिल्ली  के महानिदेशक प्रो. संजय द्विवेदी और राज्यसभा टीवी के पूर्व निदेशक श्री राजेश बादल ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में स्वर्गीय देवलिया की धर्मपत्नी श्रीमती कीर्ति देवलिया भी उपस्थित हुईं।


कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार एवं राज्य स्तरीय राष्ट्रीय एकता समिति के पूर्व उपाध्यक्ष श्री रमेश शर्मा ने की। देवलिया जी के शिष्य ,वरिष्ठ पत्रकार एवं स्वदेश के सलाहकार सम्पादक श्री शिवकुमार विवेक ने कार्यक्रम के प्रारंभ में विषय प्रवर्तन किया।श्री सतीश एलिया,आशीष देवलिया, डा अर्पणा और राजीव सोनी ने अतिथियों का स्वागत किया। संचालन  आदित्य श्रीवास्तव ने किया।अंत में भुवनभूषण देवलिया स्मृति व्याख्यान माला समिति के सदस्य अशोक मनवानी ने आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम में स्मारिका का विमोचन मंत्री श्री सारंग और अन्य अतिथियों ने किया।


Share:

नाबालिग का शोषण करने वाले आरोपी को 10 वर्ष का सश्रम कारावास

नाबालिग का शोषण करने वाले आरोपी को 10 वर्ष का सश्रम कारावास


सागर। न्यायालय-श्रीमती दीपाली शर्मा विशेष न्यायाधीश पाॅक्सो एक्ट सागर के न्यायालय ने आरोपी सुनील साहू पिता दामोदर साहू उम्र 30 साल निवासी अंतर्गत थाना मोतीनगर सागर को पाॅक्सो एक्ट की धारा 6 के तहत 10 वर्ष के सश्रम कारावास एवं एक हजार रूपये के अर्थदण्ड से तथा एससी/एसटी एक्ट की धारा 3(2)(अ) के तहत 1 वर्ष के सश्रम कारावास एवं पाॅंच सौ रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित करने का आदेश दिया। राज्य शासन की ओर से विशेष लोक अभियोजक/सहायक जिला अभियोजन अधिकारी रिपा जैन ने शासन का पक्ष रखा।
घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि अभियोक्त्री के पिता ने थाना मोतीनगर में पीड़िता के गुम होने के संबंध में सूचना दी कि अभियोक्त्री घर से स्कूल का कहकर निकली थी लौटकर नहीं आई। उसे शक है कि कोई अज्ञात व्यक्ति उसकी लड़की को बहला फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया। जिसकी तलाश की पर नहीं मिली इसलिए रिपोर्ट की गई। उक्त रिपोर्ट के आधार पर थाना मोतीनगर में अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया। पीड़िता के दस्तयाब होने पर दस्तयाबी पंचनामा तैयार किया गया। पीड़िता द्वारा कथनों में सुनील साहू द्वारा उससे शादी करने के बारे में कहने पर उसके साथ घर से भाग जाने, विभिन्न स्थानों पर जाने, शादी करने व पति पत्नि जैसे संबंध होना बताए जाने के आधार पर विवेचना प्रारंभ की गई। विवेचना के दौरान नक्शा मौका तैयार किया गया। पीड़िता का चिकित्सीय परीक्षण कराया गया। विवेचना पूर्ण कर अभियोग पत्र माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। विचारण के दौरान अभियोजन ने अपना मामला संदेह से परे प्रमाणित किया। जिस पर से न्यायालय ने आरोपी सुनील साहू को दोषी पाते हुए पाॅक्सो एक्ट की धारा 6 के तहत 10 वर्ष के सश्रम कारावास एवं एक हजार रूपये के अर्थदण्ड से तथा एससी/एसटी एक्ट की धारा 3(2)(अ) के तहत 1 वर्ष के सश्रम कारावास एवं पाॅंच सौ रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित करने का आदेश दिया।


Share:

महंगाई व बेरोजगारी के साथ-साथ सागर में बढ़ते अपराधों को घर-घर चलो अभियान का मुख्य हिस्सा बनाएं कांग्रेसजन : वीरेंद्र दवे★ घर-घर चलो अभियान तथा सदस्यता अभियान की समीक्षा की

महंगाई व बेरोजगारी के साथ-साथ सागर में बढ़ते अपराधों को घर-घर चलो अभियान का मुख्य हिस्सा बनाएं कांग्रेसजन : वीरेंद्र दवे
★ घर-घर चलो अभियान तथा सदस्यता अभियान की समीक्षा की

सागर।  मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी ओर से सागर जिले के प्रभारी एवं दमोह विधायक श्री अजय टंडन के निर्देश पर सह प्रभारी वीरेंद्र दवे ने कांग्रेस कार्यालय राजीव गांधी भवन में पार्टी के प्रमुख पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी की उपस्थिति में उन्होंने घर-घर चलो अभियान तथा पार्टी के सदस्यता अभियान की समीक्षा भी की।  
घर-घर चलो तथा सदस्यता अभियान के सागर जिले के सह प्रभारी वीरेंद्र दवे ने बैठक में उपस्थित कांग्रेसजनों से कहा कि देश में बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के साथ-साथ सागर में बढ़ते अपराधों को घर-घर चलो अभियान का मुख्य हिस्सा बनाएं। आम जनता को नगर निगम स्मार्ट सिटी और सरकार से हो रही परेशानियों को उजागर कर उनके निराकरण का प्रयास करें और उन्हें सदस्यता अभियान के माध्यम से कांग्रेस पार्टी से जोड़ने का आव्हान उपस्थित पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं से किया। 
                     जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी ने बैठक में बताया कि सागर के लगभग सभी ब्लाकों में घर चलो और सदस्यता अभियान एक फरवरी से निरंतर रूप से चलाया जा रहा है और अधिकांश वार्डों में कांग्रेसजन लोगों के घरों तक पहुंच चुके हैं। यह अभियान आगामी दिनों में निरंतर रूप से आगे भी चलता रहेगा। पीसीसी के निर्देश पर मंडलम और सेक्टर के नए गठन के प्रस्ताव भी भोपाल भेज दिए गए हैं।
इस अवसर पर प्रवक्ता संदीप सबलोक ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शरद पुरोहित ओंकार साहू सिंटू कटारे लीलाधर सूर्यवंशी प्रदीप जैन कुल्फी रितेश पांडे आशीष ज्योतिषी ब्रजेंद्र नगरिया महेश अहिरवार सुनील पावा हेमराज रजक हरिश्चंद्र सोनवार आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

शिवाजीनगर और मधुकर शाह वार्ड में चखेगा अभियान 6 मार्च को
कांग्रेस द्वारा चलाए जा रहे घर चलो अभियान के अंतर्गत शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा रविवार 06 मार्च को दोपहर 3.30 बजे से ब्लॉक क्रमांक 1 सिविल लाइन के शिवाजी नगर व मधुकर शाह वार्ड में घर घर जाकर अभियान का संचालन किया जाएगा। जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी के नेतृत्व तथा प्रभारी वीरेंद्र दवे की विशेष उपस्थिति में उक्त अभियान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शरद पुरोहित द्वारा आयोजित किया जा रहा है। शुरुआत वार्ड के रमझिरिया स्थिति सहोद्रा राय पॉलिटेक्निक कॉलेज के सामने से दोपहर 3.30 बजे होगी। 
Share:

Archive