नाबालिग का शोषण करने वाले आरोपी को 10 वर्ष का सश्रम कारावास
महंगाई व बेरोजगारी के साथ-साथ सागर में बढ़ते अपराधों को घर-घर चलो अभियान का मुख्य हिस्सा बनाएं कांग्रेसजन : वीरेंद्र दवे★ घर-घर चलो अभियान तथा सदस्यता अभियान की समीक्षा की
SAGAR: मिर्ची पाउडर में बुरादा की मिलावट, 650 किलो मिर्ची पाउडर जब्त, फैक्ट्री सील
साहित्याचार्य डॉ पन्नालाल जी के शब्दों का अनुशरण करें: डॉ सुखदेव वाजपेई
सागर 5 मार्च. साहित्याचार्य पंडित डॉ. पन्नालाल जैन की 111 वीं जन्म जयंती के उपलक्ष्य में जैन भ्रात संघ द्वारा कटरा नमक मंडी स्थित कीर्ति स्तंभ के समक्ष प्रतिमा पर आयोजित कार्यक्रम में नगरवासियों ने श्रद्धा सुमन अर्पण किए.
कार्यक्रम में जैन भ्रात संघ ट्रस्ट के अध्यक्ष अजित मलैया, संस्कृत के विद्वान डॉ, सुखदेव वाजपेई, कैलाश सिंघई, पूर्व पार्षद राजेश केशरवानी, जेपीएस के प्राचार्य रजनीश जैन मंचासीन रहे. कार्यक्रम का संचालन अशोक पिड़रूआ ने किया. आभार वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ राजेश जैन ने व्यक्त किया. कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ वाजपेई ने पंडित जी के व्यक्तिव एवं
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
साप्ताहिक राशिफल : 7 मार्च से 13 मार्च तक★पंडित अनिल पांडेय
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
सफाई मित्रों को मिलेगा 150 रूपए मासिक जोखिम भत्ता : सीएम शिवराज सिंह★स्टार रेटिंग के आधार पर दिए जाएंगे सफाई मित्रों को चार पुरस्कार★एक हजार से लेकर सात हजार रूपए की मिलेगी पुरस्कार राशि
SAGAR : पलंग पेटी में रखी मिली दो लाख रुपये की अवैध देशी शराब , आरोपी गिरफ्तार
समाज का सुधार और विकास करना है तो शिक्षा में सुधार जरूरी- कुलपति प्रो नीलिमा गुप्ता
समाज का सुधार और विकास करना है तो शिक्षा में सुधार
जरूरी- कुलपति प्रो नीलिमा गुप्ता
सागर। डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर के शिक्षाशास्त्र एवं उन्नत भारत अभियान के संयुक्त तत्वावधान में सात दिवसीय सामुदायिक कार्य जो दिनांक 4 से 11 मार्च 2022 तक संपन्न होना है का उद्घाटन सत्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला पथरिया जाट, सागर में दोपहर 2 बजे से संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर की कुलपति प्रो नीलिमा गुप्ता द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शाला की प्राचार्य डॉ श्रद्धा दुबे ने किया। विभागाध्यक्ष, शिक्षा शास्त्र विभाग डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय डॉ रश्मि जैन ने कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का स्वागत किया।
कार्यक्रम समन्वयक डॉ अभिषेक कुमार प्रजापति ने मंच का
संचालन करते हुए सात दिवसीय सामुदायिक कार्य की प्रस्तावना प्रस्तुत की। ग्रामीण
विकास में उन्नत भारत अभियान की भूमिका का उल्लेख उन्नत भारत अभियान के नोडल
अधिकारी प्रो दिवाकर सिंह राजपूत ने किया।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस :डॉ गौर विवि पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित
भुवनभूषण देवलिया राज्य स्तरीय पत्रकारिता सम्मान जयराम शुकल को
मुख्य
अतिथि माननीय कुलपति प्रो नीलिमा गुप्ता ने अपने उद्बोधन में ग्रामवासियों ,
स्वयं सहायता समूह से संबंधित महिलाओं ,
छात्राध्यापक/ छात्राध्यापिकाओं विद्यालय के विद्यार्थियों
एवं विद्यालय के शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि सामुदायिक कार्य कहने में
जितना छोटा और सरल शब्द है करने में उतना ही कठिन है। उन्होंने कहा कि समाज सुधार
करने के लिए शिक्षा एक सशक्त माध्यम है। शिक्षा और समाज के विकास के लिए सामुदायिक
कार्यक्रमों के द्वारा शिक्षक विद्यार्थियों की भूमिका महत्वपूर्ण हो सकती हैं। गाँवों
के रास्ते ही राष्ट्रीय विकास हो सकता है।
प्राचार्य
शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला ने विश्वविद्यालय का आभार मानते हुए कहा कि हमारी
शाला के लिए यह हर्ष का विषय है कि विश्वविद्यालय ने इस सामुदायिक कार्य के
शुभारंभ के लिए हमारा विद्यालय चुना। शिक्षा शास्त्र विभागाध्यक्ष ने उपस्थित सभी
लोगों का आभार माना। तत्पश्चात मंचासीन अतिथियों द्वारा माध्यमिक शाला के परिसर
में वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर बी, एड बी एस सी बी एड अष्टम सेमेस्टर के छात्राध्यापक
छात्राध्यापिकाओं द्वारा विद्यालय परिसर स्वच्छता एवं पौधारोपण का कार्य किया गया।
कार्यक्रम में ग्राम पथरिया जाट के सरपंच , सचिव, सरपंच प्रतिनिधि, स्वंय सहायता समूह प्रमुख रोशनी एवं शिक्षा शास्त्र विभाग
की डॉ रानी दुबे, डॉ
बुध सिंह, डॉ शकीला
एवं उच्चतर माध्यमिक शाला के शिक्षक उपस्थित रहे।