Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR: मिलावट युक्त 50 किलो पनीर को नस्ट कराया

SAGAR: मिलावट युक्त 50 किलो पनीर को नस्ट कराया  

सागर । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की महत्वाकांक्षी योजना मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देश पर जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री अमरीश दुबे द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कार्रवाई के परिपेक्ष में आज गुरुवार को मोती नगर वार्ड लिंक रोड में अशोक जैन पनीर वाले दुकान पर कार्यवाही की गई। जिसमें 50 किलो पनीर जप्त किया गया। प्रारंभिक जांच में मिलावट युक्त पनीर पाया गया। जिसको जप्त  कर विनिस्टीकरण की  कार्यवाही की गई। जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री दुबे ने बताया कि इस पनीर की कीमत लगभग 10,000 से अधिक है।
Share:

MP : हत्यारे बेटे को आजीवन कारावास की सजा, शराब पीने मांगे थे पैसे माँ से, नही देने पर की थी हत्या

MP : हत्यारे बेटे को आजीवन कारावास की सजा, शराब पीने मांगे थे पैसे माँ से, नही देने पर की थी हत्या

भोपाल। भोपाल की एक अदालत ने अपनी माता की हत्या के जुर्म में धारा 302 में बेटे कोआजीवन कारावास की सजा सुनाई है। आरोपी ने मा से शराब पीने पैसे  मांगे थे। 
जनसंर्पक अधिकारी भोपाल संभाग मनोज त्रिपाठी ने बताया कि भोपाल जिले के तृतीय अपर एवम सत्र न्यायाधीश  विनोद कुमार पाटीदार के न्यायालय ने आज दिनांक 3/3/22 को  इब्राहिम गंज निवासी गोपाल शाक्य  उम्र 42 वर्ष पुत्र स्वर्गीय भल्लूराम शाक्य को अपनी माता की हत्या करने के जुर्म में धारा 302 भादवि में आजीवन कारावास एवम 10 हजार रुपये के अर्थदंड से दंडित किया है,।मामले में पैरवी अपर लोक अभियोजक सुश्री प्रीति श्रीवास्तव ने किया हैं|   



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


       
  प्रीति श्रीवास्तव ,अपर लोक अभियोजक



यह है घटना
दिनांक 31/08/2020 को शाम 7 बजे के लगभग अभियुक्त गोपाल  ने अपनी माँ भगवती बाई से शराब के लिए पैसे मांगा था,नही देने पर मकान no 169 मेन रोड इब्राहिम गंज के प्रथम तल पर स्थित कमरे में धारदार हथियार से अपनी माँ भगवती बाई का गला काटकर हत्या कर दी थी।
Share:

SAGAR : 5 मार्च से 26 मार्च तक होगी प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा , 90 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं होंगे शामिल★ 8 परीक्षा केंद्रों पर होगी ऑनलाइन परीक्षा ,सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से होगी निगरानी


SAGAR :  5 मार्च से 26 मार्च तक होगी प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा  , 90 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं होंगे शामिल

★ 8 परीक्षा केंद्रों पर होगी ऑनलाइन परीक्षा ,सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से होगी निगरानी

सागर । प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड भोपाल के द्वारा आयोजित प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा का 20 दिन का महाकुंभ 5 मार्च से प्रारंभ हो रहा है। प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 5 मार्च से प्रारंभ होकर 26 मार्च तक संपन्न होगी। इसके लिए प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड भोपाल द्वारा संभागायुक्त श्री मुकेश शुक्ला को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
 संभागायुक्त श्री शुक्ला ने सहायक नोडल अधिकारी अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा डॉक्टर जी एस रोहित को बनाया है। संभागायुक्त श्री शुक्ला द्वारा परीक्षा को शांतिपूर्ण रूप से संपन्न करने के लिए 16  आब्जर्वर की नियुक्ति की है जो 8 परीक्षा केंद्रों पर लगातार अपनी नजर बनाए रखेंगे।


 कमिश्नर श्री शुक्ला ने बताया कि प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन अक्षरशः किए जाने हेतु परीक्षा में संलग्न अधिकारी कर्मचारियों की ब्रीफिंग  की जा चुकी है। कमिश्नर श्री शुक्ला ने बताया कि प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड के द्वारा सागर जिले में आठ परीक्षा सेंटर बनाए गए हैं, जिसमें 90713 परीक्षार्थी शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि 8 परीक्षा सेंटरों पर प्रतिदिन 4538 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे । यह परीक्षा प्रतिदिन दो पारियों में संपन्न होगी।  उन्होंने परीक्षा को शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराने के लिए उपायुक्त श्री अभय सिंह ओरिया, श्री के के शुक्ला, संयुक्त उपायुक्त, श्रीमती सपना त्रिपाठी संयुक्त कलेक्टर एवं नगर दंडाधिकारी एवं श्री रविंद्र कुमार मिश्रा पुलिस अधीक्षक कार्यालय को प्रशासनिक  उड़नदस्ता के रूप में नियुक्त किया है । जो कि लगातार परीक्षा की मानिटरिंग करेंगे।


सहायक नोडल अधिकारी डॉक्टर जी एस रोहित ने बताया कि सागर में ज्ञानवीर प्राइवेट आईटीआई राजघाट रोड तिली सागर, नोबेल कॉलेज राजाखेड़ी मकरोनिया, इंफिनिटी मैनेजमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज पथरिया जाट सागर, ज्ञान सागर कॉलेज आफ इंजीनियरिंग नरसिंहपुर रोड सिरोंजा, बीटी आईटी इंजरिंग कॉलेज नरसिंहपुर रोड सिरोंजा, स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय नरसिंहपुर रोड सिरोंजा एवं शीतल स्किल डेवलपमेंट सेंटर मोती नगर को परीक्षा सेंटर बनाया गया है।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


 डॉक्टर रोहित ने बताया कि प्रथम पारी में आयोजित होने वाली परीक्षा में प्रातः 7ः30 बजे से 9ः00 बजे तक रिपोर्टिंग का समय रहेगा जबकि परीक्षा का समय 9ः30 से 12ः00 बजे तक का होगा । इसी प्रकार द्वितीय पारी में दोपहर 1ः00 से 2ः30 तक रिपोर्टिंग का समय होगा जबकि परीक्षा 3ः00 से 5ः30  तक आयोजित की जाएगी।
डॉक्टर रोहित ने बताया कि परीक्षा कार्य में नियुक्त सभी अधिकारियों को इस आषय का घोषणा पत्र देना होगा कि उनका कोई भी निकट  संबंधी इस परीक्षा को नहीं दे रहा है। उन्होंने बताया कि समस्त परीक्षा केंद्रों पर कंप्यूटर नेटवर्किंग सीसीटीवी कैमरा , ठंडा पेय जल, हवा, बिजली ,प्रकाश, पंखे, फर्नीचर, सफाई, परीक्षार्थियों के बैग सुरक्षित रखने आदि की समुचित व्यवस्था की गई है।
उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्र पर पर्यवेक्षक परीक्षार्थी दोनों के लिए परीक्षा कक्ष में मोबाइल ,पेजर, केलकुलेटर, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ,डाकियोपेंट केलकुलेटर युक्त घड़ी इत्यादि पूर्णता प्रतिबंधित रहेगी । परीक्षार्थी किसी भी प्रकार की आधुनिक संचार इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का प्रयोग नहीं कर सकेंगे । उन्होंने कहा कि इसका उत्तरदायित्व परीक्षा केंद्र अध्यक्ष का होगा। समस्त परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से परीक्षा एवं परीक्षार्थियों की निगरानी की जाएगी ।

*

*

परीक्षा में परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर मूल प्रवेश पत्र के अतिरिक्त मूल फोटो पहचान पत्र साथ लेकर आना अनिवार्य होगा। मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र प्रस्तुत करने पर ही परीक्षा में बैठने की अनुमति प्रदान की जाएगी मूल आईडी की फोटो प्रति मान्य नहीं होगी।

 डॉक्टर जी एस रोहित ने बताया कि अभ्यर्थी परीक्षार्थी का बहु स्तरीय बायोमेट्रिक परीक्षण होगा। प्रथम बायोमेट्रिक परीक्षण परीक्षा कक्ष या लैब में प्रवेश के समय तथा अंतिम बायोमेट्रिक परीक्षण परीक्षा समाप्ति के पश्चात अभ्यार्थी के परीक्षा कक्ष से बाहर जाने के समय पर्यवेक्षक द्वारा किया जाएगा ।उन्होंने समस्त परीक्षार्थियों से अपील की है कि कोई भी परीक्षार्थी पारदर्शी पानी की बॉटल और पारदर्शी पेन के अलावा कोई भी सामग्री परीक्षा केंद्र पर ना लाएं । अन्य कोई भी सामग्री परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश से निरुद्ध
रहेगी।
Share:

अभियोजन अधिकारी डॉ. रश्मि वैभव शर्मा ने सागर संभाग के पुलिस अधिकारियों को को दिया प्रशिक्षण

अभियोजन अधिकारी डॉ. रश्मि वैभव शर्मा ने सागर संभाग के पुलिस अधिकारियों को को दिया प्रशिक्षण
 भोपाल। प्रशिक्षण निदेशालय पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक पी टी एस सागर द्वारा आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955  पर 3 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम वेबीनार के माध्यम से आयोजित किया गया ।
प्रशिक्षण कार्यक्रम  बेवीनार का आयोजन  वेबेक्स मीटिंग एप्स के माध्यम से ऑनलाईन आयोजित किया गया। जिसमें व्याख्याता के रूप में सहायक जिला अभियोजन अधिकारी डॉ. रश्मि वैभव शर्मा ने सागर संभाग में पदस्थ पुलिस अधिकारीयो को आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955  के संबंध  महत्वपूर्ण एवं ज्ञानवर्धक जानकारी दी।
Share:

घर चलो अभियान से कांग्रेस को मिलेगी मजबूती : सुरेंद्र चौबे,प्रभारी जन जागरण अभियान

घर चलो अभियान से कांग्रेस को मिलेगी मजबूती : सुरेंद्र चौबे,प्रभारी जन जागरण अभियान

 सागर । प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देश पर सागर के जवाहर गंज वार्ड में कांग्रेस पार्टी का घर चलो घर घर चलो अभियान चलाया गया, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष शरद पुरोहित के नेतृत्व में कांग्रेस जनों नें वार्ड में आम जन काे पर्चे बांट कर मंहगाई बेरोजगारी से अवगत कराया, जनता नें कांग्रेस जनों की मांग का समर्थन करनें का  आश्वासन दिया,जन जागरण अभियान के प्रभारी सुरेंद्र चौबे ने कहा कि घर चलो अभियान से कांग्रेस पार्टी काे मजबूती मिलेगी।

*
*

घर चलो अभियान में कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष विजय साहू, कार्यकारी अध्यक्ष मुन्ना चौबे,राकेश राय, सिंटू कटारे सेवादल अध्यक्ष, जितेंद्र चौधरी युवक कांग्रेस अध्यक्ष,रजिया खान, ताेता यादव, पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष राजा सेन,रवि केशरवानी, हेमराज रजक, अभिषेक तिवारी, राेहित मांडले, प्रदीप जैन, महेश अग्रवाल, निक्की यादव,अंकुर यादव, शिवम तिवारी, विवेक मिश्रा,वसीम खान,सुनील पावा शफीक खान, पवन चाैरसिया, नेतराम सहित अन्य कांग्रेस जन उपस्थित थे ।
Share:

SAGAR : 650 किलो नमक मिला बगैर आयोडीन युक्त, महादेव इंडस्ट्रीज हुई सील★ संचालक के खिलाफ खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत मामला दर्ज

SAGAR : 650 किलो नमक मिला बगैर आयोडीन युक्त, महादेव  इंडस्ट्रीज हुई सील
★ संचालक के खिलाफ खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत मामला दर्ज


सागर । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देश पर जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री अमरीश दुबे द्वारा पगारा रोड स्थित महादेव इंडस्ट्रीज पर कार्यवाही की गई।
 


श्री दुबे ने बताया कि कलेक्टर श्री आर्य के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है और इसमें 6 क्विंटल 50 किलो से अधिक बगैर आयोडीन युक्त नमक पाया गया। इस नमक का उपयोग नमकीन बनाने में किया जा रहा था। उन्होंने बताया कि कार्रवाई करते हुए संपूर्ण नमक को सील कर दिया गया है।





 उन्होंने बताया कि अब लगातार यह कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि महादेव इंडस्ट्रीज के संचालक श्री विशाल लालवानी के खिलाफ खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Share:

केन्द्रीय विद्यालय में केजी-1 में प्रवेश के लिए आवेदन शुरू, अंतिम तिथि 21 मार्च

केन्द्रीय विद्यालय में केजी-1 में प्रवेश के लिए आवेदन शुरू, अंतिम तिथि 21 मार्च
सागर । केन्द्रीय विद्यालय में कक्षा- पहली (केजी-1) में ऑनलाइन प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ हो गयी है । इच्छुक आवेदक प्रवेश लेने के लिए 21 मार्च तक आवेदन कर सकते है। कक्षा-1 में प्रवेश के लिए न्यूनतम आयु 31 मार्च को 6 वर्ष (एनईपी 2020 के अनुसार) होनी चाहिए। वहीं आवेदन करने के लिए  
वेबसाइट 

 या एंड्रॉइड मोबाइल ऐप के माध्यम से किया जा सकता है।
कक्षा एक और उससे ऊपर की कक्षाओं (11 वीं को छोड़कर) में प्रवेश के लिए सूचना 01 अप्रेल को दी जाएगी। प्रवेश से संबंधी अधिक जानकारी केन्द्रीय विद्यालय की वेबसाइट के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।
Share:

प्रशासन पहुंचा वेदांश के घर पुष्पगुच्छ देकर किया स्वागत ★ वेदांश ने अपने शब्दों में बताइए अपनी आपबीती

प्रशासन पहुंचा वेदांश के घर पुष्पगुच्छ देकर किया स्वागत
 ★ वेदांश ने अपने शब्दों में बताइए अपनी आपबीती


सागर । यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे एकता कॉलोनी निवासी वेदांश संदीप खरे निवास पर कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देश पर अपर कलेक्टर अखिलेश जैन वेदांश के घर पहुंचे और वेदांश को पुष्पगुच्छ देकर  उसका स्वागत किया। अपर कलेक्टर श्री अखिलेश जैन ने वेदांश से उसकी पढ़ाई एवं यूक्रेन के बारे में विस्तार से जानकारी
ली। अपर कलेक्टर श्री जैन ने वेदांश से विस्तार से जानकारी ली एवं पूछा कि कहीं किसी प्रकार की कोई असुविधा तो नहीं हुई ।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


वेदांश ने मौखिक रूप से एवं मोबाइल फोन के माध्यम से यूक्रेन की पल-पल की जानकारी अपर कलेक्टर श्री जैन को दी अपर कलेक्टर श्री जैन ने वेदांश एवं वेदांश के परिजनों को बधाई दी एवं उसके उज्जवल भविष्य की कामना की,।
वेदांश खरे ने अपने शब्दों में बताया कि इवानो फ्रांकिवस नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी का छात्र हूं। मैं रोमानियन बॉर्डर से इवैक्वेट हुआ हूं। हमे २२ तारीख के दिन ही स्मोक स्टेक बॉम्ब और सिटी सेंटर में हलचल देख के हमारे कॉन्ट्रैक्टर अभिषेक नामदेवय ने बताया कि आपको यहां खतरा है अब आपको अपना सामान एवम खाने की वस्तुएं ले लेनी चाहिए, रूस ने तीन तरफ से हमला कर दिया है। हम इसी के अनुसार अपना सब अरेंजमेंट करके, तैयार बैठे थे । हमारे मेस के साथी पोलैंड बॉर्डर निकल रहे थे, उसी वक्त वहा के हालात बिगड़ने लगे थे, हवा में जंगी जहाजों की गश्त लग रही थी, ल्विव एयरपोर्ट जो इवानों से दो घंटे की दूरी पर है से भी नष्ट कर दिया गया था। हवा के सारे मार्ग बंद होने पर हमने मीडिया की मदद से बॉर्डर कोहलने का आग्रह किया था । 
उसी के अनुसार हमने अपने कॉन्ट्रैक्टर के थ्रू बस अरेंज करवाई और हम रोमानिया जो सबसे नजदीक था, सुक्रेवा लैंड बॉर्डर के लिए निकल गए। रास्ते में पूरा ब्लैकआउट था , सब जगह लोगो ने अपने घर बंद रखे थे एटीएम, सुपरमार्केट, २४ घंटे खुले रहने वाले शॉप भी बंद पड़े थे । हमे बॉर्डर के पहले १५ ज्ञड तक चलना पड़ा क्योंकि जाम लगा हुआ था।
यहभी पढ़े...
*

*

बॉर्डर पर चलके भी वहा चार से पांच घंटे खड़ा रहना पड़ा और आगे की राह फिर १३ से १४ घंटे चली फिर हम रोमानियन बॉर्डर पर आ गए जिससे हमे जान में जान आई। फिर हमे खाना, वाईफाई, सभी सुविधाएं प्राप्त हुई और में बुचरेस्ट एयरपोर्ट से  27 फरवरी की शाम इंदिरा गांधी एयरपोर्ट दिल्ली आ गया था । उसके बाद में भोपाल आया भोपाल से मैं सागर।
Share:

Archive