केन्द्रीय विद्यालय में केजी-1 में प्रवेश के लिए आवेदन शुरू, अंतिम तिथि 21 मार्च
प्रशासन पहुंचा वेदांश के घर पुष्पगुच्छ देकर किया स्वागत ★ वेदांश ने अपने शब्दों में बताइए अपनी आपबीती
★ वेदांश ने अपने शब्दों में बताइए अपनी आपबीती
सागर । यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे एकता कॉलोनी निवासी वेदांश संदीप खरे निवास पर कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देश पर अपर कलेक्टर अखिलेश जैन वेदांश के घर पहुंचे और वेदांश को पुष्पगुच्छ देकर उसका स्वागत किया। अपर कलेक्टर श्री अखिलेश जैन ने वेदांश से उसकी पढ़ाई एवं यूक्रेन के बारे में विस्तार से जानकारी
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
वेदांश खरे ने अपने शब्दों में बताया कि इवानो फ्रांकिवस नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी का छात्र हूं। मैं रोमानियन बॉर्डर से इवैक्वेट हुआ हूं। हमे २२ तारीख के दिन ही स्मोक स्टेक बॉम्ब और सिटी सेंटर में हलचल देख के हमारे कॉन्ट्रैक्टर अभिषेक नामदेवय ने बताया कि आपको यहां खतरा है अब आपको अपना सामान एवम खाने की वस्तुएं ले लेनी चाहिए, रूस ने तीन तरफ से हमला कर दिया है। हम इसी के अनुसार अपना सब अरेंजमेंट करके, तैयार बैठे थे । हमारे मेस के साथी पोलैंड बॉर्डर निकल रहे थे, उसी वक्त वहा के हालात बिगड़ने लगे थे, हवा में जंगी जहाजों की गश्त लग रही थी, ल्विव एयरपोर्ट जो इवानों से दो घंटे की दूरी पर है से भी नष्ट कर दिया गया था। हवा के सारे मार्ग बंद होने पर हमने मीडिया की मदद से बॉर्डर कोहलने का आग्रह किया था ।
दस हजार की रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार, सागर लोकायुक्त पुलिस की कार्यवाही
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
मूर्धन्य पत्रकार भुवनभूषण देवलिया स्मृति व्याख्यान ' पत्रकारिता और राष्ट्रवाद " पर 6 मार्च को
यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे सागर के शावत सकुशल अपने घर लौटा
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
"संवेदन अनुप्रयोगों के लिए धातु ऑक्साइड नैनोमटेरियल्स; कुछ प्रयोगात्मक परिणाम" विषय पर हुआ राष्टीय वेविनार
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
डॉ गौर विश्वविद्यालय की महिला समाज द्वारा स्वास्थ्य शिविर आयोजित
डॉ गौर विश्वविद्यालय
की महिला समाज द्वारा स्वास्थ्य शिविर आयोजित
सागर। डा. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय की महिला समाज द्वारा दिनांक 27 फरवरी को एक
स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया ।यह शिविर महिलाओ के विभिन्न अंगों मे होने वाले
कैंसर, अस्थि रोग, मधुमेह, रक्त परीक्षण आदि पर
जागरूकता और परीक्षण पर केन्द्रित था । विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो.नीलिमा
गुप्ता, अस्थिरोग विशेषज्ञ डा.अंशुल गुप्ता, स्त्री रोग विशेषज्ञ डा.ललिता पाटिल व महिला समाज की अध्यक्षा डा.
रत्ना शुक्ला ने दीप प्रज्वलित कर शिविर की शुरुआत की ।
इस अवसर पर कुलपति महोदया ने मोटापा नियन्त्रण, नियन्त्रित जीवन शैली,स्वस्थ्य भोजन व निरन्तर स्वास्थ्य परीक्षण कराये जाने पर बल दिया । अध्यक्षा डा. रत्ना शुक्ला ने निरन्तर स्वास्थ्य शिविरों को आयोजित करने की आवश्यकता, उपयोगिता व सार्थकता पर अपना पक्ष रखा ।
यह भी पढ़े..
डॉ.गौर विवि सागर में रसायन विज्ञान विभाग में हुआ छात्रों का शैक्षणिक दौरा
*
*
MP : लोकायुक्त पुलिस ने जनपद पंचायत की महिला क्लर्क को 4 हजार की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
डा.अंशुल
गुप्ता ने उपचार की अपेक्षा सतर्कता, आस्टियोपोरेसिस,गठिया आदि पर विचार रखे । स्त्री रोग विशेषज्ञ डा.ललिता पाटिल ने
कैंसर के कारण व व्यवहारिक कठिनाइयों पर चर्चा की । आपने महिलाओ को रोगों के प्रति
जागरूकता पैदा करने पर भी विशेष बल दिया । डा. सरोज भूरिया ने एम्पटी नेस्ट सिंड्रोम नामक बीमारी के विषय मे विस्तार से समझाया । डा. रीतेश ने
मधुमेह व रक्तचाप
चर्चा की। डा. दीपाक्षी
ने प्रजनन स्वास्थ्य को सारगर्भित ढंग से समझाया । डा.भास्वती ने स्तन कैंसर को
रेखांकित किया । इस अवसर पर समानान्तर रूप से स्वास्थ्य परीक्षण
किया गया जिसमे रक्तचाप,ब्लड ग्रुप ,मधुमेह, वजन, स्त्रियों के विभिन्न अंगों के कैंसर की भी जांच की गई। कार्यक्रम मे अतिथियों के लिए स्वागत भाषण सहसचिव श्रीमती ओमिका सिंह ने, कार्यक्रम का संचालन
डा.रीना बासू ने व धन्यवाद श्रीमती त्रिवेणिका राय ने ज्ञापित किया । इस अवसर पर
महिला समाज की सदस्याएं,शिक्षक पत्नियां
उपस्थित रही । घरों मे सेवाएं देने वाली महिलाओ ने भी निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का
लाभ उठाया ।
राष्ट्रीय कूडो प्रतियोगिता विजेता खिलाडियों का हुआ सम्मान★ कूडो वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए सागर के चार खिलाडी चयनित
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम