
प्रशासन पहुंचा वेदांश के घर पुष्पगुच्छ देकर किया स्वागत ★ वेदांश ने अपने शब्दों में बताइए अपनी आपबीती
सागर । यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे एकता कॉलोनी निवासी वेदांश संदीप खरे निवास पर कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देश पर अपर कलेक्टर अखिलेश जैन वेदांश के घर पहुंचे और वेदांश को पुष्पगुच्छ देकर उसका स्वागत किया। अपर कलेक्टर श्री अखिलेश जैन ने वेदांश से उसकी पढ़ाई एवं यूक्रेन के बारे में विस्तार से जानकारीली। अपर कलेक्टर श्री...