तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
साप्ताहिक राशिफल : 28 फरवरी से 6 मार्च 2022 तक★ पण्डित अनिल पांडेय
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
बुन्देलखण्ड अंचल में खनिज संपदासे रोजगार के बेहतर विकल्पों को तलाशा जाएगा : खनिज विकास निगम उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह मोकलपुर
Mahashivratri 2022 :जय महाकाल हिन्दू संगठन निकालेगा शाही बारात★ उज्जैन से आ रहे सैंकड़ो डमरू वादक , होंगे आकर्षण का केंद्र
Mahashivratri 2022 :
टीकमगढ : हत्या के आरोपीगण को आजीवन कारावास
राष्ट्रीय सेवा योजना विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास में सहायक : डॉ० घनश्याम भारती
MP: फर्जी ऋण पुस्तिका बनाकर कोर्ट से जमानत करवाने वाले 04 आरोपी गिरफ्तार ★ करीबन 1000 नकली खाली ऋण पुस्तिका जब्त, 20 जिलो के तहसीलदारों की कार्यालीन रबर की सील बनवा रखी थी
पुलिस आयुक्त इंदौर नगर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा इंदौर कमिश्नरेट में लोगों के साथ छलकपट कर धोखाधडी संबंधी अपराधों की पतारसी हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है । उक्त निर्देशों के तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) श्री राजेश हिंगणकर के द्वारा पुलिस उपायुक्त (अपराध शाखा) श्री निमिष अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ( अपराध शाखा) श्री गुरू प्रसाद पाराशर को इंदौर शहर में हो रहे घटनाओं की पतारसी कर वारदातों पर अंकुश लगाने एवं ऐसे आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशों के तारतम्य में इन अपराधों में संलिप्त आरोपियों पर कार्यवाही हेतु अपराध शाखा की टीम को निर्देशित किया गया हैं ।
SAGAR : परीक्षा के बाद उत्तर पुस्तिका निकली कम, एक सहायक शिक्षिका निलंबित
‘लिटिल सिंघम’ : ये हैं मध्यप्रदेश पुलिस के सबसे कम उम्र के आरक्षक गजेंद्र मरकाम, ★महज पांच वर्ष की उम्र में गजेंद्र ने कटनी एसपी कार्यालय में नौकरी ज्वाइन करने पहुचे
‘लिटिल सिंघम’ : ये हैं मध्यप्रदेश पुलिस के सबसे कम उम्र के आरक्षक गजेंद्र मरकाम
★महज पांच वर्ष की उम्र में गजेंद्र ने कटनी एसपी कार्यालय में नौकरी ज्वाइन करने पहुचे
कटनी। कटनी में एक बालक को पुलिस की नौकरी मिली है। इस नौकरी में बकायदा उसे वेतन दिया जाएगा। इसे यह नौकरी मां के प्रयासों से पिता की मौत के बाद मिली है। खेलने की उम्र में अब ये मासूम पुलिस विभाग में बाल आरक्षक कहलाएगा। दरअसल 2017 में पुलिस में नौकरी के दौरान पिता की हार्ट-अटैक से मौत हो गई थी । इसके बाद 5 साल के बच्चे को अनुकंपा नियुक्ति मिली है। खास बात यह रही कि नियुक्ति पत्र देते समय जब एसपी ने बाल आरक्षक से पूछा की पुलिस की नौकरी करोगे तो बालक ने हां कहा और दोनों हाथ जोड़कर नमस्ते किया। इस दौरान मां की आंखों में आंसू भी छलक आए। मां सविता मरकाम ने कहा कि अपने बेटे को पुलिस में बेहतर सेवा देने के लिए तैयार करूंगी। कटनी पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन ने अनुकंपा नियुक्ति पत्र देकर पुलिस लाइन में पदस्थापना की है। यह मप्र पुलिस का सबसे नन्हा बाल आरक्षक बन गया है।
हार्ट अटैक से हुई थी पिता की मौत :
बाल आरक्षक की मां सविता मरकाम ने बताया कि उनके पति प्रधान आरक्षक चालक श्याम सिंह मरकाम निवासी कुहिया छपारा तहसील लखनादौन जिला सिवनी की 23 फरवरी 2017 को हार्ट-अटैक से मौत हो गई थी। पति की मौत के बाद पत्नी सविता मरकाम ने अपने 5 वर्षीय बेटे गजेंद्र मरकाम को पुलिस की नौकरी दिलाने की ठानी। नरसिंहपुर में पद खाली न होने पर कटनी में पदस्थाना के निर्देश प्राप्त हुए। इस पर पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन ने आवश्यक कार्रवाई कराते हुए मां की उपस्थिति में पांच वर्ष के बालक को बाल आरक्षक के पद पर अनुकंपा नियुक्ति का पत्र सौंपा।
*
*
रोमानिया के रास्ते भारत लौटेगा रहली काअक्षय पटेल यूक्रेन में सुरक्षित
एसपी सुनील जैन ने बताया कि बाल आरक्षक गजेंद्र की पदस्थापना पुलिस लाइन में की गई है। बाल आरक्षक कोई काम नहीं करेगा वह मां के साथ रहकर पढ़ाई करेगा। जब यह 18 वर्ष का हो जाएगा और शैक्षणिक योग्यता के साथ शारीरिक दक्षता प्राप्त कर लेगा। उसके बाद चरित्र प्रमाणपत्र के आधार पर आरक्षक के पद पर पदस्थापना होगी। बाल आरक्षक को शर्तों के आधीन 7वें वेतनमान 19 हजार 500 रुपये का आधा शासन द्वारा स्वीकृत मंहगाई भत्ता मिलेगा।