Mahashivratri 2022 :जय महाकाल हिन्दू संगठन निकालेगा शाही बारात★ उज्जैन से आ रहे सैंकड़ो डमरू वादक , होंगे आकर्षण का केंद्र

Mahashivratri 2022 :

जय महाकाल हिन्दू संगठन निकालेगा शाही बारात
★ उज्जैन से आ रहे सैंकड़ो डमरू वादक , होंगे आकर्षण का केंद्र


सागर। महाशिवरात्रि पर जंय महाकाल हिन्दू संगठन विशाल शाही बारात निकालेगा। 
संगठन के अध्यक्ष सपन ताम्रकार एवं अन्य सदस्यों द्वारा बताया गया कि बाबा भोलेनाथ की "शाही बारात" 1 मार्च 2022 दिन मंगलवार को चम्पाबाग मंदिर लक्ष्मीपुरा से शुरू होकर शहर के मुख्य मार्ग सराफा बाजार, तीनबत्ती, कटरा से होती हुई राधा तिगड्डा से वापस चम्पाबाग मन्दिर पर संपन्न होगी। संगठन के सदस्यों ने बताया कि भोलेनाथ की शाही बारात में इस वर्ष आकर्षण का मुख्य केंद्र, बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन से आ रहे डमरू वादक होंगे।

*
*

*

संगठन के सदस्यों ने नगर के सभी श्रद्धालुओं से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की, साथ ही यह भी बताया कि संगठन द्वारा विशेष रूप से बाबा भोलेनाथ की शाही बारात में सभी श्रद्धालुओं के लिए फेसमास्क की व्यवस्था की गई है। साथ ही संगठन के अध्यक्ष सपन ताम्रकार ने बताया कि इस वर्ष विशेष रूप से शाही बारात में सम्मलित होने मातृ शक्ति की व्यवस्था की गई है, जिसमें मीडिया के माध्यम से आग्रह किया गया है कि ज़्यादा से ज़्यादा संख्या में महिलाएं माताएं बहने शामिल हों। जय महाकाल हिन्दू संगठन ने मीडिया के माध्यम से शहर के सभी नगरवासीयों को आमंत्रित किया तथा अपने साथ एक केसरिया झंडा लाने की अपील भी की है। इस मौके पर गाने का ट्रेलर लॉन्च किया । 


साथ ही संगठन द्वारा अपील की गई कि 1 मार्च को ही शिवरात्रि है, और 1 मार्च 2022 को ही शहर में स्वच्छता सर्वेक्षण की शुरुवात होनी है, अतः शहर में शाही बारात के बाद स्वच्छता का विशेष ध्यान दिया जाए।

Share:

टीकमगढ : हत्‍या के आरोपीगण को आजीवन कारावास

टीकमगढ : हत्‍या के आरोपीगण को आजीवन कारावास
टीकमगढ़। मीडिया सेल प्रभारी एन०पी० पटेल ने बताया कि फरियादी दलपत उर्फ रामकुमार ने दिनांक 08/09/2016 को इस आशय की प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी कि उक्‍त दिनांक को सुबह करीब 02:30 बजे की बात है वह अपने घर पर था उसी समय शंकरलाल अहिरवार, ब्रजलाल अहिरवार व ब्रजनंदन अहिरवार आये और बोले कि हमारी जमीन में क्‍यों जाते हो तो उसने कहा कि हमारी जमीन है, हम जमीन पर जाएंगे। हमारे घर के सामने यह तीनों लोग परदिया बना रहे थे तो उसने कहा कि हमारे घर के सामने परिदिया न बनाओ तो शंकरलाल अहिरवार सब्‍बल, ब्रजलाल गेंती और ब्रजनंदन फावड़ा लिये हुए था तथा शंकरलाल मॉ-बहिन की बुरी-बुरी गालियां देने लगे। गालियां देने से मना किया तो शंकरलाल ने उसके दाहिने हाथ व पैर व पीठ में सब्‍बल मारी जिससे वह वहीं गिर गया, ब्रजलाल व ब्रजनंदन ने उसे कुईया में पटक दिया वह चिल्‍लाया तो उसकी पत्‍नी व पिता बचाने आए। ब्रजलाल ने फरियादिया के पिता किशोरी को सिर में गेंती मार दी जिससे सिर से खून निकल आया एवं ब्रजनंदन ने फरियादी की पत्‍नी को सब्‍बल मारी व कुईया में पटक दिया। फरियादी की उक्‍त रिपोर्ट से थाना पलेरा में अपराध क्र० 232/2016 अंतर्गत धारा 323,294,506,307,34 भादवि के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर  घटनास्‍थल का नक्‍शामौका बनाया गया। आहत किशोरीलाल को इलाज हेतु जिला चिकित्‍सालय टीकमगढ़ भेजा गया था जहां उसे झांसी रेफर किया गया तथा झांसी से ग्‍वालियर रेफर किया गया। दिनांक 11.11.2016 को थाना पलेरा में सूचना प्राप्‍त हुयी कि दिनांक 02.10.2016 को आहत किशोरीलाल की ईलाज के दौरान मृत्‍यु हो गई है। मृतक किशोरीलाल के शव का परीक्षण कराया गया तथा जांच उपरांत प्रकरण में आरोपीगण के विरूद्ध धारा 302 भादवि का इजाफा कराया गया था। प्रकरण में जब्‍तशुदा गेंती, फावड़ा, सब्‍बल आदि को रासायनिक परीक्षण हेतु ग्‍वालियर भेजा गया था। प्रकरण में संपूर्ण अनुसंधान उपरांत अभियोग पत्र माननीय न्‍यायालय के समक्ष प्रस्‍तुत किया गया। माननीय न्‍यायालय अपर सत्र न्‍यायाधीश श्री एम.डी. रजक, जतारा द्वारा सत्र प्रकरण में संपूर्ण विचारण पश्‍चात् पारित अपने निर्णयानुसार हत्‍या के प्रत्‍येक आरोपी शंकरलाल अहिरवार, ब्रजनंदन अहिरवार व ब्रजलाल अहिरवार को धारा 302 भादवि में आजीवन कारावास एवं 10000/- (दस हजार) रूपये के अर्थदण्‍ड, धारा 323 सहपठित धारा 34 (2 काउंट) भादवि में तीन-तीन माह का सश्रम कारावास एवं 1000-1000/-(एक-एक हजार) रूपये के अर्थदण्‍ड से दण्‍डित किया गया है। उक्‍त प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी श्री पी०सी० जैन, अपर लोक अभियोजक द्वारा की गई।
Share:

राष्ट्रीय सेवा योजना विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास में सहायक : डॉ० घनश्याम भारती

राष्ट्रीय सेवा योजना विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास में सहायक : डॉ० घनश्याम भारती

सागर । बी०टी० इंस्टिट्यूट ऑफ़ एक्सीलेंस महाविद्यालय मकरोनिया सागर की राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा "बाल संरक्षण में संस्था व समाज की भूमिका" विषय पर केंद्रित स्वयंसेवकों हेतु एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम तथा प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक डॉ० घनश्याम भारती के मुख्य आतिथ्य में तथा प्राचार्य डॉ० राजू टण्डन की अध्यक्षता में किया गया। कार्यशाला के विशिष्ट अतिथि डॉ० हरीसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर के प्रोफेसर सुबोध जैन थे। जिला संगठक डॉ० घनश्याम भारती ने अपने उद्बोधन में कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा विद्यार्थियों के व्यक्तित्व का विकास होता है अतः राष्ट्रीय सेवा योजना की गतिविधियों में आगे बढ़कर छात्रों को हिस्सा लेना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि समाज में बाल अपराध बढ़ते जा रहे हैं अतः बालकों के संरक्षण हेतु संस्था व समाज की महत्वपूर्ण भूमिका होनी चाहिए। 
प्राचार्य डॉ० राजू टण्डन ने राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा विगत वर्षों में किए गए उल्लेखनीय कार्यों की चर्चा की। तथा बाल संरक्षण में समाज की भूमिका को अनिवार्य बताया। प्रोफेसर सुबोध जैन ने राष्ट्रीय सेवा योजना  को विद्यार्थियों के कॅरियर निर्माण तथा स्वास्थ्य रक्षा हेतु उपयोगी बताते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से विद्यार्थियों को  स्वास्थ्य लाभ के साथ कॅरियर निर्माण तथा समाज सेवा के क्षेत्र में आगे बढ़ने हेतु सहायता मिलती है। 



डॉ गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर के शिक्षा शास्त्र के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ० बुद्ध सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किये।कार्यक्रम का संचालन किरण तिवारी ने किया। आभार कार्यक्रम अधिकारी भूपेंद्र पाण्डेय ने व्यक्त किया। इस प्रशिक्षण कार्यशाला में छात्रा इकाई की कार्यक्रम अधिकारी अंजली दुबे का उल्लेखनीय योगदान रहा। इस कार्यक्रम में  महाविद्यालय के शिक्षक डॉ०सुरेश कोरी, डॉ०संतोष चौबे, डॉ० महेश कटहल, साविर आजाद, आकाश लिटोरिया, दीप्ति पटेल, ज्योति सिंह, अलका असाटी, पायल पटेरिया, सुमन चौरसिया, रिचा ठाकुर तथा बड़ी संख्या में एनएसएस के छात्र-छात्राऍं उपस्थित थे।
Share:

MP: फर्जी ऋण पुस्तिका बनाकर कोर्ट से जमानत करवाने वाले 04 आरोपी गिरफ्तार ★ करीबन 1000 नकली खाली ऋण पुस्तिका जब्त, 20 जिलो के तहसीलदारों की कार्यालीन रबर की सील बनवा रखी थी


MP: फर्जी ऋण पुस्तिका बनाकर कोर्ट से जमानत करवाने वाले 04 आरोपी गिरफ्तार 
★ करीबन 1000 नकली खाली ऋण पुस्तिका जब्त,  20 जिलो के तहसीलदारों की कार्यालीन रबर की सील बनवा रखी थी
              
इंदौर । क्राईम ब्रांच इंदौर ने फर्जी ऋण पुस्तिका बनाकर कोर्ट से जमानत करवाने वाले 04 आरोपीयो को  गिरफ्तार किया है। इनके पास से करीबन 1000 नकली खाली ऋण पुस्तिका, करीबन 80 जमानतदारो के नाम लिखी हुई ऋण पुस्तिका, राजस्व अधिकारियों के नाम व पद की अलग अलग 20 जिलो की कार्यालीन रबर की सील जब्त
की है 

पुलिस आयुक्त इंदौर नगर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा इंदौर कमिश्नरेट में लोगों के साथ छलकपट कर धोखाधडी संबंधी अपराधों की पतारसी हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है । उक्त निर्देशों के तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) श्री राजेश हिंगणकर के द्वारा पुलिस उपायुक्त (अपराध शाखा) श्री निमिष अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ( अपराध शाखा) श्री गुरू प्रसाद पाराशर को इंदौर शहर में हो रहे घटनाओं की पतारसी कर वारदातों पर अंकुश लगाने एवं ऐसे आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशों के तारतम्य में इन अपराधों में संलिप्त आरोपियों पर कार्यवाही हेतु अपराध शाखा की टीम को निर्देशित किया गया हैं ।


इसी कड़ी में कार्यवाही के दौरान क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सिक्ख मोहल्ला इंदौर पर फर्जी जमानत देने के लिए 04 व्यक्ति घुम रहे हैं । जिस पर क्राईम ब्रांच की टीम नें मुखबिर की सूचना परकार्यवाही कर घेराबंदी कर मुताबिक योजना के आरोपियों 1. करण पिता दीपक चावडा उम्र 19 साल  नि. म.न.श्र-61 अहीर खेडी मल्टी हवा बंगला द्वारकापुरी 2. प्रकाश पिता बलवंत मालवीय उम्र 60 साल नि. ग्राम मुण्डली तह. तराना जिला उज्जैन 3. रमेश पिता स्व. गंगाराम बोडना उम्र 50 साल नि. संत रविदास नगर आवास नगर बी.एन.पी. थाने के पीछ जिला देवास 4. कैलाश पिता बद्रीप्रसाद प्रजापत उम्र 48 साल नि. 125 भगत सिंह नगर सांवेर रोड इंदौर को पकडा ।
आरोपियों की तलाशी लेते उनके कब्जे से करीबन 1000 खाली ऋण पुस्तिका, जमानतदारों के नाम लिखी करीबन 80 ऋण पुस्तिका एवं विभिन्न जिलो के तहसीलदारों की कार्यालीन रबर की मोहरे करीबन 80 नग तथा अन्य सामान जप्त कर अग्रिम वैधनिक कार्यवाही की जा रही है।




आरोपियों से पूछताछ करते गिरोह के सरगना आरोपी करण नें बताया कि वह प्रकाश चावडा का भतीजा हैं तथा अपने चाचा के साथ मिलकर वह नकली जमानतदार न्यायालय में पेश करता था । करण का चाचा प्रकाश थाना एम.जी. रोड इंदौर से फर्जी जमानतदार के अपराध में पूर्व मे भी पकडा गया था। 
इन जिलों के राजस्व अधिकारियों की मिलो सील 
आरोपियों द्वारा तहसील कार्यालय की भी कई प्रकार की रबर एवं स्टील की सील जैसे की तहसील धार जिला धार ,तहसील महिदपुर जिला धार, तहसील टोंक खुर्द, जिला देवास ,तहसील देपालपुर जिला इंदौर, तहसील घटिया जिला उज्जैन ,तहसील बोलाई जिला शाजापुर, तहसील अम्बेडकर नगर जिला इन्दौर, तहसील तराना जि.उज्जैन, तहसील गुलाना जिला शाजापुर, तहसील हातोद जिला इन्दौर,तहसील रतलाम जि.रतलाम,तहसील देवास जि.देवास,तहसील इन्दौर जि.इन्दौर, तहसील कन्नौद जि.देवास, तहसील सोनकच्छ जि.देवास, तहसील, नागदा जि. उज्जैन,तहसील उज्जैन जि.उज्जैन, तहसील महिदपुर जिला उज्जैन ,तहसील सांवेर जि.इन्दौर,तहसील महू जि.इन्दौर, कार्यालय तहसीलदार महु, इन्दौर जिला इन्दौर, की रबर की सीलें बनवा रखी है।
Share:

SAGAR : परीक्षा के बाद उत्तर पुस्तिका निकली कम, एक सहायक शिक्षिका निलंबित

SAGAR : परीक्षा के बाद उत्तर पुस्तिका निकली कम, एक सहायक शिक्षिका निलंबित
सागर। हायर सेकेंडरी की राजनीति शास्त्र विषय की परीक्षा के बर्फ एक उत्तरपुस्तिका कम पाए जाने पर जिला शिक्षा अधिकारी ने सहायक शिक्षिका को लापरवाह मानते हुए निलंबित कर दिया।
जारी आदेश के अनुसार  मंडल परीक्षा वर्ष 2022 के तहत दिनांक 25.2.2022 को केन्द्र कमांक 241002 पं.र.श.शुक्ल शास. कं.उ.मा.वि0 सागर में दिनांक 25.2.2022 को हायर सेकेन्डरी परीक्षा विषय राजनीति शास्त्र की परीक्षा के उपरांत कक्षकमांक-10 एक उत्तरपुस्तिका कम पाए जाने के संबंध में केन्द्राध्यक्ष के पत्र कमांक/परीक्षा/03 दिनांक 25.2.2022 द्वारा सूचना प्राप्त हुई।

★ 


 उक्त कक्ष में पर्यवेक्षक की डयूटी श्रीमति चंद्रवती चौरसिया सहा.शिक्षिका शास. कं.प्राथ. शाला बड़ा बाजार सागर के द्वारा लापरवाही एवं उदासीनता बरती जाना पाया गया। उनका यह कृत्य परीक्षा अधिनियम 1937 एवं म.प्र.सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के भाग 3 के उपनियम 1,2,3 के विपरीत होकर गंभीर कदाचरण की श्रेणी में आता है। अतः श्रीमति चन्द्रवती चौरसिया सहा.शिक्षक शास.कं.प्राथ.शाला बड़ा बाजार सागर को तत्काल निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में संबंधित का मुख्यालय शास.हाई स्कूल गोपाल गंज सागर नियत किया जाता है तथा निलंबन अबधि में संबंधित को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी
Share:

‘लिटिल सिंघम’ : ये हैं मध्यप्रदेश पुलिस के सबसे कम उम्र के आरक्षक गजेंद्र मरकाम, ★महज पांच वर्ष की उम्र में गजेंद्र ने कटनी एसपी कार्यालय में नौकरी ज्वाइन करने पहुचे

‘लिटिल सिंघम’ : ये हैं मध्यप्रदेश पुलिस के सबसे कम उम्र के आरक्षक गजेंद्र मरकाम

महज पांच वर्ष की उम्र में गजेंद्र ने कटनी एसपी कार्यालय में नौकरी ज्वाइन करने पहुचे

कटनी। कटनी में एक बालक को पुलिस की नौकरी मिली है। इस नौकरी में बकायदा उसे वेतन दिया जाएगा। इसे यह नौकरी मां के प्रयासों से पिता की मौत के बाद मिली है। खेलने की उम्र में अब ये मासूम पुलिस विभाग में बाल आरक्षक कहलाएगा। दरअसल 2017 में पुलिस में नौकरी के दौरान पिता की हार्ट-अटैक से मौत हो गई थी । इसके बाद 5 साल के बच्चे को अनुकंपा नियुक्ति मिली है। खास बात यह रही कि नियुक्ति पत्र देते समय जब एसपी ने बाल आरक्षक से पूछा की पुलिस की नौकरी करोगे तो बालक ने हां कहा और दोनों हाथ जोड़कर नमस्ते किया। इस दौरान मां की आंखों में आंसू भी छलक आए। मां सविता मरकाम ने कहा कि अपने बेटे को पुलिस में बेहतर सेवा देने के लिए तैयार करूंगी। कटनी पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन ने अनुकंपा नियुक्ति पत्र देकर पुलिस लाइन में पदस्थापना की है। यह मप्र पुलिस का सबसे नन्हा बाल आरक्षक बन गया है।



हार्ट अटैक से हुई थी पिता की मौत

बाल आरक्षक की मां सविता मरकाम ने बताया कि उनके पति प्रधान आरक्षक चालक श्याम सिंह मरकाम निवासी कुहिया छपारा तहसील लखनादौन जिला सिवनी की 23 फरवरी 2017 को हार्ट-अटैक से मौत हो गई थी। पति की मौत के बाद पत्नी सविता मरकाम ने अपने 5 वर्षीय बेटे गजेंद्र मरकाम को पुलिस की नौकरी दिलाने की ठानी। नरसिंहपुर में पद खाली न होने पर कटनी में पदस्थाना के निर्देश प्राप्त हुए। इस पर पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन ने आवश्यक कार्रवाई कराते हुए मां की उपस्थिति में पांच वर्ष के बालक को बाल आरक्षक के पद पर अनुकंपा नियुक्ति का पत्र सौंपा।

*

 सागर जिले का छात्र वेदांश सुरक्षित है यूक्रेन में ,कलेक्टर ने वीडियो कॉल से की वेदांश से बात★ राज्य शासन से बात कर वेदांश के देश लौटने की कर रहे व्यवस्था बस से पहुंचेंगे पोलैंड

*

रोमानिया के रास्ते भारत लौटेगा रहली काअक्षय पटेल यूक्रेन में सुरक्षित


एसपी सुनील जैन ने बताया कि बाल आरक्षक गजेंद्र की पदस्थापना पुलिस लाइन में की गई है। बाल आरक्षक कोई काम नहीं करेगा वह मां के साथ रहकर पढ़ाई करेगा। जब यह 18 वर्ष का हो जाएगा और शैक्षणिक योग्यता के साथ शारीरिक दक्षता प्राप्त कर लेगा। उसके बाद चरित्र प्रमाणपत्र के आधार पर आरक्षक के पद पर पदस्थापना होगी। बाल आरक्षक को शर्तों के आधीन 7वें वेतनमान 19 हजार 500 रुपये का आधा शासन द्वारा स्वीकृत मंहगाई भत्ता मिलेगा।

Share:

रोमानिया के रास्ते भारत लौटेगा रहली काअक्षय पटेल यूक्रेन में सुरक्षित

रोमानिया के रास्ते भारत लौटेगा रहली काअक्षय पटेल यूक्रेन में सुरक्षित

सागर, 25 फरवरी 2022 । सागर जिले के रहली का अक्षय पटेल पिता श्री दयाराम पटेल एम.बी.बी.एस. की पढ़ाई के लिए यूक्रेन के  ओडिशा  शहर में हैं । अक्षय से बात करने पर अक्षय ने बताया कि हम लोग अभी ओडिशा (यूक्रेन) में सुरक्षित हैं। अक्षय ने बताया कि हम सभी लोग यूक्रेन से रोमानिया जा रहे हैं, जो कि 400 किलोमीटर दूर है। वहां से भारत आने की व्यवस्था मिलेगी। 

*
उन्होंने बताया कि यूक्रेन में काउंसलर के माध्यम से रोमानिया जाने की व्यवस्था की जा रही है। अक्षय के पिता श्री दयाराम पटेल से बात करने पर उन्होंने बताया कि हम लोग अक्षय के प्रति निरंतर चिंतित हैं। अक्षय से लगातार बात हो रही है । अक्षय पूर्ण रूप से सुरक्षित है और ईष्वर से लोग कामना कर रहे हैं कि वह सुरक्षित वापस घर लौटे।


Share:

सागर जिले का छात्र वेदांश सुरक्षित है यूक्रेन में ,कलेक्टर ने वीडियो कॉल से की वेदांश से बात★ राज्य शासन से बात कर वेदांश के देश लौटने की कर रहे व्यवस्था बस से पहुंचेंगे पोलैंड

सागर जिले का छात्र वेदांश सुरक्षित है यूक्रेन में ,कलेक्टर  ने वीडियो कॉल से की वेदांश से बात
★ राज्य शासन से बात कर वेदांश के देश लौटने की कर रहे व्यवस्था बस से पहुंचेंगे पोलैंड

सागर, 25 फरवरी 2022 ।युद्ध के हालातों से जूझ रहे यूक्रेन में अनेक भारतीय छात्र भी फंसे हुए हैं। इनमें एक छात्र सागर जिले का श्री वेदांश खरे भी हैं। आज सुबह श्री वेदांश
से कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने  बात की और  उनकी खैरियत की जानकारी ली। श्री वेदांश ने बताया कि वे पूर्ण रूप से सुरक्षित हैं ।  कलेक्टर श्री आर्य से बात करने के बाद उन्हें भरोसा है कि वे जल्द ही अपने देश लौटेंगे । कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने वेदांश को आश्वासन दिया  कि वे राज्य शासन से बात कर उनके स्वदेश लौटने की व्यवस्था के प्रयास कर रहे हैं।




उल्लेखनीय है कि सागर के एकता कॉलोनी के निवासी श्री वेदांश खरे पिता श्री संदीप खरे यूक्रेन में एम.बी.बी.एस. की पढ़ाई कर रहे हैं । 

यह भी पढ़े...

*

श्री वेदांश खरे से बात करने पर बताया कि उन्होंने इंडियन एम्बेसी से बात की है।





              * पिता संदीप खरे
 उन्हें बस के माध्यम से पोलैंड बॉर्डर पर ले जाया जा रहा है। जहां से भारत सरकार के द्वारा जो भी व्यवस्था करवाई जाएगी, उसके माध्यम से वे अपने देश लौटेंगे। वेदांश के पिता श्री संदीप खरे ने बताया कि वेदांश पूर्ण रूप से सुरक्षित हैं।
Share:

Archive