मौसम साफ है इसलिए दिन-रात काम करें- कलेक्टर★ कलेक्टर दीपक आर्य ने लाखा बंजारा झील कायाकल्प परियोजना की समीक्षा की
BJP महिला मोर्चा के सागर जिला के मंडल अध्यक्षो की घोषणा
जनपद पंचायत के सब इंजीनियर को 15 हजार की रिश्वत लेते सागर लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार
ऑल इंडिया इंटर युनिवर्सिटी ताईक्वांडो प्रतिस्पर्धा में सागर की वसुन्धरा राजूपत का चयन
सागर । खेल और युवा कल्याण विभाग सागर के ताईक्वांडो खेल प्रशिक्षण केन्द्र की बालिका खिलाड़ी कु. वसुन्धरा राजपूत ने अपने प्रशिक्षक श्री अर्जुन सिंह रावत (विक्रम अवार्डी) के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण प्राप्त कर बी.टी.आई.आर.टी. कालेज का प्रतिनिधित्व करते हुए ऑल इंडिया इंटर युनिवर्सिटी ताईक्वांडो प्रतियोगिता में अपना स्थान सुनिश्चित कर लिया है। ऑल इंडिया इंटर युनिवर्सिटी ताइक्वांडो प्रतियोगिता 14 से 18 मार्च तक हरियाणा के कुरूक्षेत्र में होगी।
कु. वसुन्धरा के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर कलेक्टर श्री दीपक आर्य एवं पुलिस अधीक्षक श्री तरूण नायक, जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी श्री प्रदीप अबिद्रा, एडवोकेट श्री वीनू राणा, एवं खेल प्रशिक्षक श्री प्रेमनेती राय, श्रीमती संगीता सिंह, श्रीमती सीमा चक्रवर्ती, श्री श्यामलाल पाल, श्री उमेशचंद मोर्य,श्री नफीस खान, श्री अर्जुन सिंह रावत, एवं कार्यालयीन कर्मचारी श्री महेन्द्र सिंह राजपूत, श्री चंदन मोरे, श्रीमती अंजली सिंह, श्री रंजीत बैन आदि ने वसुन्धरा को बधाई एवं प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी है
SAGAR : सुरखी और मकरोनिया क्षेत्र में संचालित प्राईवेट नर्सिंग होम का CMHO ने किया निरीक्षण ★ कई नर्सिंग होम मील नियम विरुद्ध, नोटिस जारी
इसी प्रकार सतनाम मेटरनिटी अस्पताल मकरोनिया के निरीक्षण के दौरान फॉर्मेसी में योग फार्मासिस्ट के स्थान पर कर्मचारी कार्य करता हुआ पाया गया, जो कि नियम के विरूद्ध है। बॉयो मेडिकल बेस्ट मेनेजमेंट की गाईड लाईन का पालन भी होना नहीं पाया गया है। निरीक्षण दौरान हॉस्पिटल में साफ-सफाई एवं हाईजीन की कमी भी पाई गई। इस कमी हेतु कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये।
श्री बालाजी हॉस्पिटल राजघाट रोड सागर निरीक्षण के दौरान संचालित फार्मेसी में फार्मासिस्ट अनुपस्थित मिले। सुरखी में संचालित मुरारी पटेल क्लीनिक के औचक निरीक्षण के दौरान चिकित्सीय व्यवसाय से संबंधित कोई भी डिग्री/डिप्लोमा पंजीयन वैद्य नहीं था। क्लीनिक अनाधिकृत रूप से संचालित करते पाये गये, जो कि चिकित्सीय नियमों के विरूद्ध है। निरीक्षण के समय क्लीनिक पर चार मरीज पलंग पर भर्ती पाये गये। जिनमें से एक मरीज को ड्रिप लगी हुई थी । निरीक्षण के समय उपलब्ध दवाओं /इंजेक्शनों आदि सामग्री का टीम द्वारा पंचनामा बनाया गया और क्लीनिक सील करने की कार्यवाही की गई। निरीक्षण दल में डॉ एम.एल.जैन नोडल अधिकारी नर्सिग होम एक्ट, शाखा प्रभारी नर्सिग होम एक्ट विनोद नामदेव फार्मासिस्ट,
MP: 5 हजार का इनामी केनरा बैंक मैनेजर खंडवा से गिरफ्तार, 18 करोड़ की ठगी कर लंबे समय से था फरार
जबलपुर मंडल में चलने वाली 6 यात्री गाड़ी रद्द तथा तीन को बदले मार्ग से चलाया★राज्यरानी एक्सप्रेस ,कामायनी ,भोपाल- बिलासपुर ट्रेन आदि पर पडा असर
भारतीय स्टेट बैंक ने वन विहार को भेंट की साईकल और डस्ट्बिन एवं गोद लिए 2 बाघ
भारतीय स्टेट बैंक ने वन विहार को भेंट की साईकल और डस्ट्बिन एवं गोद लिए 2 बाघ
भोपाल । भारतीय स्टेट बैंक के सामाजिक सेवा बैंकिंग के अंतर्गत वन विहार नेशनल पार्क एवं ज़ू, भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य महाप्रबंधक श्री बिनोद कुमार मिश्रा ने निदेशक, वन विहार नेशनल पार्क श्री एच.सी गुप्ता को अनुदान चेक प्रदान किया ।
बैंक द्वारा 1 बाघ “पन्ना” एवं 1 बाघिन “रिद्धी” को एक साल की अवधि के लिए गोद लिए गया एवं वन विहार को 30 साईकल और 25 डस्टबिन भी भेंट स्वरूप प्रदान किए गए । श्री मिश्रा ने कार्यक्रम में कहा कि पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने के लिये बाघों का संरक्षण बहुत ही आवश्यक है और हमें पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए बाघ के संरक्षण हेतु सक्रिय कदम उठाना होगा। श्री मिश्रा ने वन विहार द्वारा वन्यप्राणी के संरक्षण के क्षेत्र में किए गए कार्यों की भी प्रशंसा की । निदेशक श्री गुप्ता ने इस अवसर पर बैंक का आभार प्रकट किया और स्टेट बैंक द्वारा सामाजिक बैंकिंग के क्षेत्र में किए गए कार्यों की भी सराहना की एवं वन विभाग की उपलब्धियों की चर्चा भी की। इस पूरे कार्यक्रम में एसबीआई महिला क्लब, भोपाल मण्डल की अध्यक्षा श्रीमती आशा मिश्रा एवं सभी सदस्य भी उपस्थित थे जिन्होनें बड़े जोश के साथ कार्यक्रम में भाग लिया ।
इस अवसर पर महाप्रबंधक श्री एस गिरिधर, श्री संदीप कुमार दत्ता तथा श्रीमती गीता त्रिपाठी, उप महाप्रबंधक एवं मण्डल विकास अधिकारी श्री यू. दिनेश शानभाग, उप निदेशक वन विहार श्री अशोक कुमार जैन एवं बैंक और वन विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री संजय कुमार, सहायक महाप्रबंधक द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन श्री जैन, उप निदेशक वन विहार नेशनल पार्क द्वारा किया गया।यह जानकारी सहायक महाप्रबंधक जनसंपर्क व सामाजिक सेवा बैंकिंग संजय कुमार ने दी।