MP: 5 हजार का इनामी केनरा बैंक मैनेजर खंडवा से गिरफ्तार, 18 करोड़ की ठगी कर लंबे समय से था फरार

MP: 5 हजार का इनामी केनरा बैंक मैनेजर खंडवा से गिरफ्तार, 18 करोड़ की ठगी कर लंबे समय से था फरार

ग्वालियर । मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 18 करोड़ की ठगी के मामले में फरार चल रहे पांच हजार रुपए के इनामी केनरा बैंक के तत्कालीन मैनेजर को क्राइम ब्रांच व विश्वविद्यालय पुलिस ने खण्डवा से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीमें पिछले लम्बे वक्त से देश के कई राज्यों में दबिश दे चुकी थीं, लेकिन आरोपी पुलिस को चकमा देकर निकल जाता था। दो साल में आधा सैकड़ा ठिकानों पर दबिश दी जा चुकी थी पर मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी को खंडवा में देखा गया है, जिसके बाद मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की और उसे गिरफ्तार कर लिया है अब उससे पूछताछ की जा रही है। दरअसल, वर्ष 2017 में क्राइम ब्रांच व विश्वविद्यालय थाने में केनरा बैंक के तत्कालीन मैनेजर सचिन सोनी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में आरोपी पर 18 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप था। मामला दर्ज होने के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था और क्राइम ब्रांच व थाना पुलिस आरोपी की तलाश में दबिश दे रही थी। आरोपी को पकड़ने का टास्क पूरा करने के लिए विश्वविद्यालय व क्राइम ब्रांच की दो अलग-अलग टीमें बनाई गईं। टास्क मिलते ही पुलिस टीम को आरोपी की लोकेशन चेन्नई में मिली। टीम उसका पीछा करते हुए पहले चेन्नई पहुंची तो आरोपी यहां से भाग निकला।
पढ़े..
*
*
*

पुलिस लगातार उसका पीछा करती रही। आरोपी पुणे महाराष्ट्र होते हुए खंडवा पहुंचा था। मुखबिर की सूचना पर खंडवा पहुंची और पुलिस ने उसकी समय पर घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ में पता चला है कि आरोपी पर कुल छह मामले दर्ज है, जिसमें एक क्राइम ब्रांच तथा पांच विश्वविद्यालय में दर्ज हैं। पुलिस पड़ताल में यह भी पता चला है कि आरोपी ने मैनेजर रहते समय फर्जी नामों पर 18 करोड़ का लोन फाइनेंस कराया था। इसके बाद जब लोन की जानकारी जुटाई तो पता चला कि मंजूर हुए सभी लोन फर्जी आईडी से निकाले गए हैं और इसका खुलासा होते ही आरोपी फरार हो गया था। आरोपी के फरार होने का पता चलते ही बैंक प्रबंधन ने मामला दर्ज कराया था। 
Share:

जबलपुर मंडल में चलने वाली 6 यात्री गाड़ी रद्द तथा तीन को बदले मार्ग से चलाया★राज्यरानी एक्सप्रेस ,कामायनी ,भोपाल- बिलासपुर ट्रेन आदि पर पडा असर


जबलपुर मंडल में चलने वाली 6 यात्री गाड़ी रद्द तथा तीन को बदले मार्ग से चलाया
★राज्यरानी एक्सप्रेस ,कामायनी ,भोपाल- बिलासपुर ट्रेन आदि पर पडा असर
जबलपुर। जबलपुर रेल मंडल में सागर के निकट स्थित सुमेरू तथा जरुआ खेड़ा रेलवे स्टेशन के मध्य रेलवे द्वारा एक पुलिया निर्माण के कार्य को लेकर लिए  ब्लॉक के कारण कुछ ट्रेनों को रेलवे द्वारा रद्द कर दिया गया है।
 इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री विश्व रंजन ने बताया कि  रेल प्रशासन द्वारा  आज 23 फरवरी को भोपाल से दमोह के बीच चलने वाली राजरानी एक्सप्रेस तथा बिलासपुर से भोपाल के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 18236 को  उक्त कार्य के चलते रद्द किया गया है. 
इसके साथ ही गुरुवार 24 फरवरी को दमोह से भोपाल जाने वाली राजरानी एक्सप्रेस नंबर 22162 तथा भोपाल से बिलासपुर जाने वाली ट्रेन नंबर 18236 के साथ ही बीना कटनी के बीच चलने वाली मेमू ट्रेन नंबर 06621 तथा 06622 का भी  संचालन नहीं किया जाएगा।
 इसके साथ ही रेलवे द्वारा 3 यात्री गाड़ियों का मार्ग भी परिवर्तित किया गया, जिसके तहत अहमदाबाद से चलने वाली ट्रेन नंबर 19413 भोपाल, इटारसी, जबलपुर कटनी मार्ग से,
 कुर्ला से बनारस के बीच चलने वाली  कामायनी एक्सप्रेस 11071 को बीना स्टेशन के स्थान पर इटारसी जबलपुर कटनी होकर तथा  गोरखपुर से अहमदाबाद की ओर सागर होकर जाने वाली ट्रेन नंबर 19404 को कटनी से जबलपुर इटारसी मार्ग से गंतव्य की ओर रवाना किया गया ।
Share:

भारतीय स्टेट बैंक ने वन विहार को भेंट की साईकल और डस्ट्बिन एवं गोद लिए 2 बाघ

भारतीय स्टेट बैंक ने वन विहार को भेंट की साईकल और डस्ट्बिन एवं गोद लिए 2 बाघ


भोपाल । भारतीय स्टेट बैंक के सामाजिक सेवा बैंकिंग के अंतर्गत वन विहार नेशनल पार्क एवं ज़ू, भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य महाप्रबंधक श्री बिनोद कुमार मिश्रा ने निदेशक, वन विहार नेशनल पार्क श्री एच.सी गुप्ता को अनुदान चेक प्रदान किया ।


बैंक द्वारा 1 बाघ “पन्ना” एवं 1 बाघिन “रिद्धी” को एक साल की अवधि के लिए गोद लिए गया एवं वन विहार को 30 साईकल और 25 डस्टबिन भी भेंट स्वरूप प्रदान किए गए । श्री मिश्रा ने कार्यक्रम में कहा कि पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने के लिये बाघों का संरक्षण बहुत ही आवश्यक है और हमें पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए बाघ के संरक्षण हेतु सक्रिय कदम उठाना होगा। श्री मिश्रा ने वन विहार द्वारा वन्यप्राणी के संरक्षण के क्षेत्र में किए गए कार्यों की भी प्रशंसा की । निदेशक श्री गुप्ता ने इस अवसर पर बैंक का आभार प्रकट किया और स्टेट बैंक द्वारा सामाजिक बैंकिंग के क्षेत्र में किए गए कार्यों की भी सराहना की  एवं  वन विभाग की उपलब्धियों की चर्चा भी की। इस पूरे कार्यक्रम में एसबीआई महिला क्लब, भोपाल मण्डल की अध्यक्षा श्रीमती आशा मिश्रा एवं सभी सदस्य भी उपस्थित थे जिन्होनें बड़े जोश के साथ कार्यक्रम में भाग लिया ।


इस अवसर पर महाप्रबंधक श्री एस गिरिधर, श्री संदीप कुमार दत्ता तथा श्रीमती गीता त्रिपाठी,  उप महाप्रबंधक एवं मण्डल विकास अधिकारी श्री यू. दिनेश शानभाग, उप निदेशक वन विहार श्री अशोक कुमार जैन एवं बैंक और वन विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री संजय कुमार, सहायक महाप्रबंधक द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन श्री जैन, उप निदेशक वन विहार नेशनल पार्क द्वारा किया गया।यह जानकारी  सहायक महाप्रबंधक जनसंपर्क व सामाजिक सेवा बैंकिंग संजय कुमार ने दी।

Share:

मंत्री गोपाल भार्गव ने आवास योजना अंतर्गत हितग्राहियों को अधिकार-पत्र एवं किश्तों का किया वितरण★ आवास योजना में हितग्राहियों के खाते में 538 लाख रुपए की राशि सिंगल क्लिक से हुई ट्रांसफर

 

मंत्री गोपाल भार्गव ने आवास योजना अंतर्गत हितग्राहियों को अधिकार-पत्र एवं किश्तों का किया वितरण
★ आवास योजना में हितग्राहियों के खाते में 538 लाख रुपए की राशि सिंगल क्लिक से हुई ट्रांसफर

सागर, 23 फरवरी 2022 । नगर पालिका द्वारा नटराज ऑडिटोरियम गढ़ाकोटा में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को अधिकार-पत्र एवं किश्तों का वितरण लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने किया । इस अवसर पर मंत्री  श्री गोपाल भार्गव ने कहा कि पक्के मकान का सपना देखने वाले आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना वरदान है। इस योजना के जरिए मिली ढाई लाख रूपये की
 
से हितग्राहियों ने अपने पक्के आवास का सपना पूरा किया है। इस  राशि का सभी  सदुपयोग करें। हितग्राही अपने अपने आवास पूरी ईमानदारी के साथ तैयार करें ।इसका पैसा कहीं भी खर्च न करें।

उन्होंने कहा कि रहली विधानसभा क्षेत्र में आवासों का कार्य तेजी से हो रहा है । कोई भी व्यक्ति आवासहीन नहीं रहेगा। हितग्राहियों के खाते में 538 लाख रूपए की प्रथम एवं द्वितीय किस्त की   राशि डाली जा रही है। श्री भार्गव ने कहा कि रहली विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं । प्रधानमंत्री आवास के सभी लाभार्थी अपने-अपने आवासों में एक-एक तुलसी का पौधा लगाकर अपनी संस्कृति को बनाए रखें । इससे वातावरण शुद्ध रहता है और मन भी शुद्ध बना रहता है ।

उन्होंने कहा कि संबल, आयुष्मान, कर्मकार मंडल सहित कई योजनाओं के कार्ड आप सभी बनवाएं एवं उससे लाभ लें। कार्यक्रम में गढाकोटा नगरपालिका के 277 आवास,
आवास, रहली नपा के 124 एवं शाहपुर नपा  से 137 नए आवासों की प्रथम एवं द्वितीय  किश्त की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से हितग्राहियों के खाते में ट्रांसफर की गई। गढ़ाकोटा में  619 नए आवासों के  अधिकार पत्र हितग्राहियों को  प्रदान किए गए। इस योजना के जरिए मिली ढाई लाख रूपये की राशि से हितग्राहियों ने अपने पक्के आवास का सपना पूरा किया है। इस  राशि का सभी  सदुपयोग करें। हितग्राही अपने अपने आवास पूरी ईमानदारी के साथ तैयार करें ।इसका पैसा कहीं भी खर्च न करें।
उन्होंने कहा कि रहली विधानसभा क्षेत्र में आवासों का कार्य तेजी से हो रहा है । कोई भी व्यक्ति आवासहीन नहीं रहेगा। हितग्राहियों के खाते में 538 लाख रूपए की प्रथम एवं द्वितीय किस्त की   राशि डाली जा रही है। श्री भार्गव ने कहा कि रहली विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं । प्रधानमंत्री आवास के सभी लाभार्थी अपने-अपने आवासों में एक-एक तुलसी का पौधा लगाकर अपनी संस्कृति को बनाए रखें । इससे वातावरण शुद्ध रहता है और मन भी शुद्ध बना रहता है ।
उन्होंने कहा कि संबल, आयुष्मान, कर्मकार मंडल सहित कई योजनाओं के कार्ड आप सभी बनवाएं एवं उससे लाभ लें।
कार्यक्रम  में एलईडी  के माध्यम से मुख्यमंत्री के संवाद  प्रसारण  को दिखाया  गया। कार्यक्रम में एसडीएमद्वय जितेंद्र पटेल, श्रीमती  सपना त्रिपाठी, तहसीलदार कुलदीप पराशर, रहली सीएमओ ज्योति शिवहरे, गढ़ाकोटा एवं शाहपुर नपा प्रभारी सीएमओ धनंजय गुमाष्ता , पूर्व पार्षद मुन्नालाल साहू, लघु वनोपज संघ पूर्व अध्यक्ष महेश कोरी, सांसद प्रतिनिधि अमित चौधरी, मनोज तिवारी, सहित गढ़ाकोटा, रहली एवं शाहपुर से  जनप्रतिनिधी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम मे सभी हितग्राहियों ने शामिल होकर योजनाओ की जानकारी ली । संचालन विक्की जैन ने किया। आभार  प्रशासक एवं तहसीलदार कुलदीप पराशर ने  व्यक्त किया।
Share:

प्रधानमंत्री आवास शहरी योजनाके तहतनगर निगम सागर के 613 हितग्राही भी हुये लाभान्वित★ आवासहीन नागरिक का स्वयं का मकान और उसके सिर पर स्वयं की छत हो:-सांसद राजबहादुर

प्रधानमंत्री आवास शहरी योजनाके तहत
नगर निगम सागर के 613 हितग्राही भी हुये लाभान्वित
★ आवासहीन नागरिक का स्वयं का मकान और उसके सिर पर स्वयं की छत हो:-सांसद राजबहादुर 

सागर। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान जी के मुख्य आतिथ्य में पी.एम.ए.वाय शहरी योजना के हितग्राहियों को लाभ वितरण एवं संवाद का राज्य स्तरीय कार्यक्रम कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन केन्द्र (मिन्टो हाल) भोपाल में दोपहर 3 बजे से आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत बी.एल.सी.घटक के 1925 करोड की लागत से प्रदेश में नवनिर्मित 50 हजार आवासों में हितग्राहियों को गृहप्रवेश कराया साथ ही 1155 करोड की लागत से निर्मित होने वाले 30 हजार नवीन आवासों का भूमिपूजन एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के 26 हजार 500 हितग्राहियों के खातों में 250 करोड की राशि अंतरित करते हुये मुख्यमंत्री ने बदनाबर, जाबरा, जैतरी और मेंहगांव के हितग्राहियों से वर्चुअल संवाद भी किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्री मान.श्री भूपेन्द्रसिंह जी भी वर्चुअल शामिल हुये। इसके अलावा नगरीय विकास एवं आवास विभाग राज्यमंत्र ओ.पी.एस.भदौरिया के साथ अन्य मान.मंत्रीगण,  मान.सांसद, मान.विधायकगण उपस्थित हुये।
स्थानीय स्तर पर नगर निगम द्वारा इस वर्चुअल कार्यक्रम को नगर निगम के महाकवि पद्माकर सभागार में बडी एल.ई.डी.के माध्यम से देखने एवं सुनने की व्यवस्था की गई थी ।जिसमें सांसद राजबहादुरसिंह, कलेक्टर दीपक आर्य, निगमायुक्त श्री आर पी अहिरवार, स ब्राण्ड एम्बेसिडर सुशील तिवारी, इंजी.प्रकाश चौबे,  महेश तिवारी,  लक्ष्मणसिंह, सुश्री मेघा दुबे, श्रीमति शारदा कोरी, सोमेश जड़िया, धर्मेन्द्र खटीक जनप्रतिनिधिगण तथा गणमान्य नागरिक सहित प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में सागर सांसद श्री राजबहादुरसिंह ने कहा कि किराये के मकान में रहने वाले व्यक्ति का स्थायित्व नहीं होता इसलिये मान.प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने इसको समझते हुये प्रधानमंत्री आवास योजना प्रारंभ की ताकि प्रत्येक आवासहीन नागरिक का स्वयं का मकान हो और उसके सिर पर स्वयं की छत हो ताकि उसे स्थायित्व मिलें, लेकिन सरकार ने जो सहुलियत दी है उसके मानकों का हितग्राही पालन करते हुये आवास निर्माण हेतु मिलने वाली राशि का शत-प्रतिशत उसी कार्य में उपयोग करें अन्यथा दूसरे कार्यो में उपयोग करने पर इस राशि के साथ साथ अन्य योजनाओं का भी लाभ उस हितग्राही को लाभ नहीं मिल पायेगा।
कार्यक्रम के प्रारंभ में पीएमएवाय योजना पर प्रकाश डालते हुये निगमायुक्त श्री आर पी अहिवार ने बताया कि मान.मुख्यमंत्री जी द्वारा जो 26 हजार 500 हितग्राहियों के खातें में 250 करोड रूपये की राशि अंतरित की है, उसमें सागर नगर निगम के 663 हितग्राही भी शामिल है जिनके खातों में 525 लाख की राशि उनके खातों में अंतरित हुई है इस राशि में 149 हितग्राहियों को प्रथम किश्त, 288 हितग्राहियों को द्वितीय किश्त एवं 176 हितग्राहियों को तृतीय किश्त की राशि प्रदान की गई है। 

कार्यक्रम के अंत में सांसद श्री राजबहादुरसिंह, कलेक्टर श्री दीपक आर्य एवं निगमायुक्त श्री आर पी अहिरवार, ब्राण्ड एम्बेसिडर श्री सुशील तिवारी, इंजी.प्रकाश चौबे, श्री महेश तिवारी, श्री लक्ष्मणसिंह ने 5 हितग्राहियों को सांकेतिक रूप से 1-1 लाख रूपये के स्वीकृति पत्र प्रदान किये। कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य श्री अरविंद जैन ने किया और आभार सहायक आयुक्त श्री राजेशसिंह राजपूत ने किया।
Share:

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में जबलपुर संभाग विजेता व उपविजेता इंदौर संभाग ,महिला वर्ग में सागर संभाग विजेता व इंदौर संभाग बना उपविजेता रहा

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में जबलपुर संभाग विजेता व उपविजेता इंदौर संभाग ,महिला वर्ग में सागर संभाग विजेता व इंदौर संभाग बना उपविजेता रहा
सागर। पं. दीनदयाल उपाध्याय, शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय, सागर में राज्यस्तरीय योग (पुरूष/महिला) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश के 07 संभागों की टीमों ने सहभागिता की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद राजबहादुर सिंह ने कहा कि चाहे खेल हो या योग यह शरीर के साथ मानसिक दृढ़ता प्रदान करते हैं। तनाव के बंधन में योग का कोई विकल्प नहीं है। टेबलेट के साइड इफेक्ट है जबकि योग के बहुलाभ। युवाओं से आह्वान करते हुये आपने कहा कि नशे से आर्थिक हानि, प्रतिष्ठा का पलायन तथा शरीर का रोगी बनना तय है जबकि योग हमे प्रतिष्ठा के साथ आर्थिक सम्बल प्रदान करता है। स्वस्थ्य शरीर आज की भागदौड़ भरी जिन्दगी में सबसे बड़ी आवश्यकता है और योग इसका महत्वपूर्ण साधन है। स्वागत भाषण देते हुये महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जी. एस.रोहित ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना ने हमे योग के महत्व को बहुत अच्छी तरह समझाया है। भारत में योग ने ही व्यक्तियों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाकर कोरोना जैसी महामारी को हराया है। 
संगठन सचिव डॉ सुभाष हर्डीकर व अपर संगठन सचिव डॉ. उमाकान्त स्वर्णकार ने प्रतिवेदन का वाचन किया।  मुख्य वक्ता योगाचार्य विष्णु आर्य ने कहा कि भारतीय संस्कृति में प्रातः जल्दी उठकर योग करना शामिल था जब से युवा पीढ़ी ने इसे छोड़कर मोबाइल योग करना शुरू किया है तब से दवाखानों में भीड़ लगने लगी है। योग देखने की विधि नहीं है बल्कि देखकर करने की विधि है। किसी भी स्थिति में सुखपूर्वक बैठने का नाम आसन है। योग के सिद्धांतों का यदि आप पालन करोगे तो मन से विचार से, भाव से तथा शरीर से निरोगी रहोगे। मोबाइल को चार्जर रिचार्ज करता है और व्यक्ति को शवासन।
 डॉ. हरीसिह गौर विश्वविद्यालय में योग के विभागाध्यक्ष डॉ. गणेश शंकर गिरी ने कहा कि बीमारी शरीर में पैदा ही न हो योग इस अवधारणा पर कार्य करता है। यह व्यायाम नहीं है बल्कि निरोगी काया के साथ ईश्वर को प्राप्त करने का मार्ग है। योग संस्कार है अतः विद्यार्थी जिस भी कार्य को करेगा पूर्णता के विचार से करेगा। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में जबलपुर संभाग विजेता रहा तथा उपविजेता इंदौर संभाग रहा इसी तरह महिला वर्ग में सागर संभाग विजेता रहा तथा इंदौर संभाग उपविजेता रहा।

संचालन करते हुये स्वामी विवेकानंद कॅरियर योजना के जिला नोडल अधिकारी डॉ. अमर कुमार जैन ने कहा कि योग ईश्वर से मिलने का वैज्ञानिक मार्ग है जिस प्रकार ईश्वर का ध्यान करने से मन पवित्र होता है, भजन सुनने से कान में पवित्रता आती है उसी प्रकार योग करने से संपूर्ण शरीर निरोगी व पवित्र होता है। कार्यक्रम में पूर्व जनभागीदारी अध्यक्ष विनय मिश्रा तथा वीरेन्द्र जोशी अंकुर गौतम संदीप तिवारी विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम का आभार वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. मधु स्थापक ने माना। 
Share:

SAGAR : अहिरवार समाज और भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा ने की हमलावरों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग,पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा

SAGAR : अहिरवार समाज और भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा ने की हमलावरों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग,पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा


सागर।खुरई विधानसभा क्षेत्र के अहिरवार समाज एवं भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा जिला सागर ने खुरई में 27 जनवरी को अनुसूचित जाति के पूर्व पार्षदों सहित अन्य लोगों पर प्राणघातक हमला करने वाले आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में उल्लेख है कि, दिनांक 27 जनवरी 2022 को खुरई में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सेल्फी प्वाइंट तोड़ने वाले असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार किये जाने की मांग को लेकर तहसील परिसर में अनुविभागीय अधिकारी खुरई को ज्ञापन सौंपने का कार्यक्रम बनाया था जिनमें दो पूर्व पार्षद श्री विनोद राजहंस एवं श्री प्रभु अहिरवार सहित अनुसूचित जाति व भाजपा के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल थे। इसी दरम्यान असामाजिक तत्वों ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर प्राणघातक हमला कर दिया। जिसमें गंभीर रूप से घायल अनुसूचित जाति के दो पूर्व पार्षद विनोद राजहंस एवं प्रभु अहिरवार भोपाल के अस्पताल में भर्ती रहे हैं। 
आरोपियों की गिरफ्तारी किये जाने की मांग को लेकर ज्ञापन पूर्व में दिनांक 29 जनवरी, 2 फरवरी, 3 फरवरी एवं 4 फरवरी को खुरई, जिला मुख्यालय सागर, मालथौन एवं बांदरी में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं पुलिस अधीक्षक महोदय सागर के समक्ष प्रस्तुत किया जा चुका है। पूर्व में कई बार ज्ञापन प्रसतुत किये जाने के उपरांत भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई है सभी नामजद आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं जिससे अनुसूचित जाति वर्ग के नागरिकों में अत्याधिक रोष एवं भय का वातावरण है। पुलिस द्वारा अब तक हमलावर आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किये जाने से शिकायतकर्ता और अनुसूचित जाति के लोगों में भय व्याप्त हैं और स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। अब तक गिरफ्तारी नहीं होने से समाज में रोष व्याप्त है। यदि आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी नहीं हुई तो अनुसूचित जाति वर्ग के लोग धरना और आंदोलन करने का बाध्य होंगे। 

ज्ञापन में पुलिस अधीक्षक से अनुरोध किया है कि, खुरई पुलिस द्वारा पंजीबद्ध किये गये अपराध में आरोपियों को शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाये ताकि हमारे समाज के लोग भयमुक्त हो सकें। ज्ञापन देने वालों में वृन्दावन अहिवार, संतोष रोहित, नरेन्द्र अहिरवार, रामू ठेकेदार, चेतराम अहिरवार, अरविंद तोमर, गुड्डा खटीक, महेश अहिरवार, रघुवीर अहिरवार, दीना रोहित, प्रशांत अहिरवार, अनिल राज, रिंकू राज, अरविंद अहिरवार, विजय अहिरवार, काशीराम अहिरवार, इंजी. काशीराम अहिरवार, प्रभु चैधरी, शैलेनद्र नैक्या, हरिशंकर अहिरवार, विनोद राजहंस, नरेश वनपुलिया, निर्मल अहिरवार, सुनील राज, चुन्नीलाल, पप्पू अहिरवार, अजय चैधरी, बल्लू चैधरी, जयराम अहिरवार, जमना प्रसाद अहिरवार, जित्त अहिरवार, संतोष एलआईसी, सोनू अहिरवार, इन्द्रकुमार राय, कमलेश राय, विक्रम चैधरी, करन मंडल, मिहिरवान अहिरवार, उत्तम अहिरवार, नंदराम अहिरवार, संजय अहिरवार, नीलेश अहिरवार पातीखेडा, बब्लू अहिरवार पड़रिया, मोहन अहिरवार देवपुरा, हरचरन अहिरवार सीपुर, ब्रजेश अहिरवार रोडा, संतोष अहिरवार मृगावली, बाबूलाल अहिरवार दुगाहा कला, मानक अहिरवार मालथौन, आनंद अहिरवार बरोदियाकला, रुप सिंह अहिरवार प्रेमपुरा, उमेश अहिरवार मडखेरा, मोहन अहिरवार बीकोरकला, दिलीप अहिरवार रजवास, नवीन अहिरवार वनखिरिया, मोतीलाल अहिरवार, राजूभाई, डीआर रोहित, सनत रोहित, वीरेन्द्र अहिरवार, राहुल अहिरवार, कुलदीप राय, हरपे अहिरवार, हीरालाल अहिरवार, शिवलाल अहिरवार, तुलसीराम अहिरवार, मुकेश अहिरवार, केशव अहिरवार, रजकुमार अहिरवार, धर्मेन्द्र अहिरवार सहित बड़ी संख्या में अहिरवार समाज के लोग शामिल थे।

Share:

कोरोना के नए वेरिएंट का खतरा, नए वैक्सीन और उपचार की संभावनाओं पर देशभर के विशेषज्ञों ने किया मंथन,★ बीएमसी में अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार एवं वर्कशॉप संपन्न



कोरोना के नए वेरिएंट का खतरा, नए वैक्सीन और उपचार की संभावनाओं पर देशभर के विशेषज्ञों ने किया मंथन,
★ बीएमसी में अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार एवं वर्कशॉप संपन्न

सागर।
 बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज सागर में मंगलवार को मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा विभाग के आदेश अनुसार अंतरराष्ट्रीय सेमिनार एवं वर्कशॉप का आयोजन किया गया। बीएमसी के टीबी एवं चेस्ट रोग और माइक्रोबायोलॉजी विभाग के संयुक्त तत्वधान से आयोजित हुए इस सेमिनार में मुख्य तौर पर कोरोना वायरस के वैरीएंट जैसे अल्फा, बीटा, गामा, डेल्टा और ओमिक्रोन से संबंधित जानकारी साझा की गई।

इसके साथ ही कोरोना वायरस के नए वैरीएंट के आने की संभावना के बारे में भी चर्चा की गई। इसके अलावा सेमिनार में नए वैरीअंट के लक्षण और नए ट्रीटमेंट के बारे में भी बात की गई। सबसे जरूरी बात जो इस सेमिनार से संबंधित रही वह विभिन्न प्रकार की उपलब्ध वैक्सीन जो आज के समय में अभी तक जितने भी कोरोना वायरस के वैरीअंट आए हैं उनके विरुद्ध तो असरकारक हैं, लेकिन आने वाले नए वैरीअंट के लिए यह वैक्सीन जो कितनी असरकारक होगी। साथ ही नए वैक्सीन की संभावनाएं कितनी हो सकती हैं, इसके बारे में भी विस्तृत चर्चा की गई।
छतरपुर: 10वीं की ऑफलाइन परीक्षा ने ली जान,तैयारी नहीं थी इसलिए गणित के पेपर से पहले छात्र ने की फांसी लगाकर आत्महत्या
सेमिनार के मुख्य अतिथि प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री माननीय विश्वास सारंग थे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में चिकित्सा शिक्षा आयुक्त श्री निशांत बरबड़े, संभाग आयुक्त श्री मुकेश शुक्ला, बीएमसी के  डीन डॉ आरएस वर्मा, सीएमएचओ डॉ. सुरेश बौद्ध, सिविल सर्जन डॉ. ज्योति चौहान और आईएमए के अध्यक्ष डॉ. राजेंद्र चउदा मौजूद रहे। इस सेमिनार के ऑर्गेनाइजिंग चेयरमैन डॉ. तल्हा साद एवं डॉ. अमरदीप राय थे और ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री की भूमिका डॉ. सुमित रावत ने निभाई। सेमिनार में मेडिकल स्टूडेंट और मेडिकल कॉलेज के फैकल्टी की सहभागिता रही।

सेमिनार में देशभर के मेडिकल एक्सपर्ट ने रखे विचार


इस सेमिनार में देश प्रदेश के विभिन्न वरिष्ठ चिकित्सक ने भी अपनी जानकारी साझा की। इसमें प्रमुख तौर पर पीजीआई चंडीगढ़ के वायरोलॉजी के हेड डॉ आरके राठौ और एम्स भोपाल के पूर्व डायरेक्टर डॉ सरमन सिंह, बीएचयू वाराणसी के डॉक्टर ज्ञानेश्वर चौबे और मणिपाल के डॉक्टर किरण जे मुखोपाध्याय थे। इन्होंने कोरोना वायरस के मूल स्ट्रक्चर के संबंध में जानकारी दी। इसके साथ ही एएमयू से डॉक्टर मोहम्मद शमीम  और जबलपुर से डॉक्टर जितेंद्र भार्गव ने विभिन्न प्रकार के वैरीएंट के लक्षण से संबंधित जानकारी दी। एम्स हैदराबाद से डॉक्टर रोहित सलूजा और एम्स भोपाल से डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने कोरोना वायरस के जीनोम सीक्वेंसिंग के संबंध में जानकारी दी।

बीएमसी में वायरोलॉजी विभाग के हेड डॉ सुमित रावत ने भी विभिन्न प्रकार की जीनोम सीक्वेंसिंग में प्रैक्टिकल तौर पर आने वाली परेषानियों से संबंधित जानकारी दी। टीबी एवं चेस्ट रोग विभागाध्यक्ष डॉ तल्हा साद और एएमयू के डीन डॉक्टर राकेश भार्गव ने कोरोना वायरस के विभिन्न प्रकार के वैरीअंट के भिन्न-भिन्न इलाज से संबंधित जानकारी साझा की। सेमिनार के बाद दोपहर 2 बजे से वर्कशॉप का भी आयोजन किया गया। वर्कशॉप में एम्स भोपाल से डॉक्टर आशीष व्यास,  डॉक्टर सुधीर गुप्ता और एम्स भोपाल से डॉ अनिरुद्ध सिंह मौजूद रहे। इन्होंने विभिन्न प्रकार के जीनोम सीक्वेंसिंग के संबंध में बताया।

मंच संचालन डॉ. मनीष जैन और डॉ. नेहा सोनी ने किया। इस दौरान डॉ प्रवीण खरे, डॉ. सर्वेश जैन, डॉ. संजय जैन, डॉ सुशील गौर, डॉ. पुण्य प्रताप सिंह, डॉ. शोहेब अख्तर, डॉ. मानसी गुप्ता, डॉ. रुचि अग्रवाल, डॉ. रश्मि उप्पल,  डॉ सुरेंद्र महौर, डॉ नीलू जैन, वायरोलॉजी लैब के वैज्ञानिक  रोबिन शर्मा और नीतू मिश्रा, डॉ. प्रांजल नेमा, डॉ. अनुश्री, डॉ. प्रतिमा वर्मा आदि चिकित्सक और लैब टेक्नीशियन, अखिल जैन, विकास जैन, अमित शर्मा, ओमप्रकाश झा, जितेंद्र त्रिपाठी, अरविंद रघुवंशी आदि मौजूद थे। 
Share:

Archive