Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR : पीलीकोठी से अंबेडकर तिराहा तक बनेगी स्मार्ट रोड ★ स्मार्ट रोड फेस-2 के संबंध में नागरिकों ने दिए सुझाव

SAGAR : पीलीकोठी से अंबेडकर तिराहा तक बनेगी स्मार्ट रोड
★  स्मार्ट रोड फेस-2 के संबंध में नागरिकों ने दिए सुझाव

सागर।सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड पीलीकोठी से कगदयाऊ घाटी, डिम्पल पेट्रोल पंप, अप्सरा अंडरब्रिज होकर अंबेडकर तिराहा तक सुव्यवस्थित सडक का निर्माण करेगी। यह सडक 18 से 24 मीटर तक चौडी होगी। सोमवार को सांसद श्री राजबहादुर सिंह, विधायक श्री शैलेन्द्र जैन, नगर निगम आयुक्त सह कार्यकारी निदेशक एसएससीएल श्री आरपी अहिरवार और स्मार्ट सिटी सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत की उपस्थिति में इस सडक के संबंध में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें नागरिकों ने कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए। 
कलेक्टर सभाकक्ष में आयोजित बैठक में निर्माण एजेंसी और पीएमसी ने इस सडक की ड्राइंग-डिजाइन का प्रस्तुतिकरण दिया। बताया गया कि यह सडक पीलीकोठी से कगदयाऊ घाटी, डिम्पल पेट्रोल पंप होकर अप्सरा अंडरब्रिज तक 18 मीटर चौडी बनाई जाएगी। इसमें पार्किंग, पाथवे, रोड साइड ग्रीनरी और स्ट्रीट फर्नीचर की व्यवस्था की जाएगी। इसके बाद अप्सरा अंडरब्रिज से अंबेडकर तिराहा तक 24 मीटर चौडी सडक बनेगी। यहां एक मीटर चौडा डिवाइडर, 7-7 मीटर चौडे कैरिज-वे, 2-2 मीटर चौडे पाथवे और दोनों तरफ ढाई-ढाई मीटर चौडाई में पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी। यहां भी उपलब्ध जगह के हिसाब से ग्रीनरी और टॉयलेट की व्यवस्था की जाएगी। 
इसके बाद नागरिकों ने इस सडक के संबंध में कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए। सांसद श्री राजबहादुर सिंह ने कहा कि हमें यह ध्यान रखना होगा कि सडक की ऊंचाई ज्यादा न बढे। बार-बार सडक बनने से इसकी ऊंचाई बढती जाती है और लोगों के मकान सडक से नीचे हो जाते हैं। विधायक श्री शैलेन्द्र जैन ने कहा कि बेवजह ऊंचाई न बढे इसके लिए सडक का प्रोफाइल करेक्शन करना होगा। इसके अलावा वहां के नागरिकों और व्यवसायियों की सुविधा को ध्यान में रखना है इसीलिए उन्हें आमंत्रित कर सुझाव लिए जा रहे हैं। नगर निगम आयुक्त सह कार्यकारी निदेशक एसएससीएल श्री आरपी अहिरवार ने बताया कि यह सडक अल्ट्राथिन वाइट टॉप बनाई जा रही है। इससे सडक की ऊंचाई ज्यादा नहीं बढती। उन्होंने बताया कि आवश्यकतानुसार प्रोफाइल करेक्शन करने का प्रावधान भी किया गया है। इंजीनियर प्रकाश चौबे ने कहा कि सडक की चौडाई बढाने के लिए जहां आवश्यक न हो, वहां डिवाइडर न दिया जाए। स्मार्ट सिटी सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत ने बताया कि यह शहर के लिए महत्वपूर्ण सडक है। इसके बनने से कटरा बाजार में ट्रैफिक का दबाव कम होगा और रेलवे स्टेशन भी तेजी से पहुंचा जा सकेगा। उन्होंने कहा कि नागरिकों से जो महत्वपूर्ण सुझाव मिले हैं, उन्हें शामिल करते हुए इस सडक की फाइनल ड्राइंग-डिजाइन बनाई जाएगी।
Share:

स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 : सागर के 20 प्रतिष्ठानों को मिला स्वच्छ प्रतिष्ठान सम्मान ★ कालोनी, आफिस, होटल , स्कूल,आदि की थी छह श्रेणियॉ

स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 : सागर के 20 प्रतिष्ठानों को मिला स्वच्छ प्रतिष्ठान सम्मान 
★ कालोनी, आफिस, होटल , स्कूल,आदि की थी छह श्रेणियॉ 

सागर ।  स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के अंतर्गत शहर में प्रतिष्ठानांे को स्वच्छता बनाये रखने एवं कचरा के सही प्रबंधन के लिये शहर के प्रतिष्ठानांे को विभिन्न 6 श्रेणियों में बांटते हुये 20 संस्थानों को सम्मानित किया गया।
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित स्वच्छ प्रतिष्ठान सम्मान समारोह में सागर सांसद  राजबहादुरसिंह के मुख्य आतिथ्य में, विधायक शैलेन्द्र जैन की अध्यक्षता में तथा निगमायुक्त श्री आर पी अहिरवार, ADM अखिलेष जैन, स्मार्ट सिटी सी.ई.ओ  राहुलसिंह की उपस्थिति में 20 प्रतिष्ठानों को विभिन्न 6 श्रेणियों में स्वच्छ प्रतिष्ठान सम्मान से सम्माानित किया गया।
नगर निगम आयुक्त श्री अहिवार ने बताया  कहा कि म.प्र. को स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में देश में प्रथम स्थान दिलाने हेतु हम सभी को मिलकर प्रयास करने की आवष्यकता है और संकल्प लें कि हमारे शहर की गली, मोहल्ला, होटल, स्कूल, कार्यालय, प्रतिष्ठान, रेस्टोरंेट, दुकान आदि को स्वच्छ बनायें ताकि प्रदेष को देष में प्रथम स्थान प्राप्त हो सकें । इस सम्मान समारोह में चयनित प्रतिष्ठानों के चयन के संबंध में उन्होने बताया कि यह कार्य गोपनीय तरीके से किया गया है ।

 विधायक श्री शैलेन्द्र जैन ने कहा कि स्वच्छता से प्रतिष्ठित कोई कार्य नहीं है इसलिये राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी कहा करते थे कि जहॉ सफाई रहती है वहॉ भगवान आते है इसलिये हम सभी नगरवासी यह तय कर लें कि हम अपने गली, मोहल्ले, होटल, स्कल कार्यालय आदि को स्वच्छ रखें तो वह दिन दूर नहीं जब हमारे शहर को स्वच्छता में 5 स्टार रेंक मिलेगी और हमारा शहर भी स्वच्छ रहेगा, कार्यक्रम में चयनित सस्थानों के संबंध में उन्होने कहा कि सम्मानित किये जाने वाले संस्थानों को यह रैकिंग उनके काम के आधार पर दी गई है।
सांसद श्री राजबहादुरसिंह ने इस पहल को अनूठी पहल बताते हुये कहा कि यह इस बात की प्रेरणा देती है कि हम सबको अपने घर, उसके आसपास, गली, मोहल्ले, और प्रतिष्ठानों में साफ सफाई रखना है।  सांसद श्री सिंह ने सम्मानित किये गये संस्थानों को बधाई देते हुये कहा कि कार्य हमेषा बोलता है और उसे बताने की आवष्यकता नहीं होती। इसलिये सरकार ने जनभागीदारी से स्वच्छता सर्वेक्षण में कार्य करने का जो संकल्प लिया है। 
.नगरीय प्रषासन मंत्री श्री भूपेन्द्रसिंह द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में प्रदेष के सभी शहरों को कचरा मुक्त बनाने और कचरा मुक्त शहरों की स्टार रैटिंग में नगर निगमों को 5 स्टार और अन्य निकायों को 3 स्टार दिलाने के लिये लक्ष्य को पूर्ण करने हेतु 26 जनवरी से 15 दिवसीय स्वच्छ प्रतिष्ठान सर्वेक्षण अभियान शुरू किया गया था ।जिसके अंतर्गत शहर में स्थित प्रतिष्ठानों में निजी एवं शासकीय कार्यालय, छोटी-बडी दुकाने, अस्पताल, होटल, स्कूल आदि को सम्म्मिलित किया गया था।  जिन्हें स्वच्छ शब्दावली में इन्हें बल्कबेस्ट जनरेटर कहा जाता है इस सर्वेक्षण का मुख्य उद्देष्य प्रतिष्ठानों को स्वच्छ एवं कचरा प्रबंधन के लिये प्रोत्साहित करना है।

ये प्रतिष्ठान हुए सम्मानित : 
शासकीय कार्यालयो में प्रथम कलेक्ट्रेट कार्यालय, द्वितीय स्मार्ट सिटी एवं तृतीय जिला पंजीयक कार्यालय, होटल श्रेणी में प्रथम वरदान होटल, द्वितीय रायल पैलेस होटल एवं सागर सरोज तथा तृतीय होटल ग्रांण्ड पैलेस, आवासीय कालोनियों में प्रथम सनराईज मेगा सिटी, द्वितीय अषोक बिहार कालोनी एवं गीतांजली तृतीय रोज रेसीडेंसी एवं गिरधारी पुरम, स्कूलों में प्रथम केम्ब्रिज हा.सेकेण्डरी, द्वितीय पारस विद्या बिहार एवं तृतीय शासकीय उत्कृष्ट हा.सेके. विद्यालय सागर, अस्पतालों में भाग्योदय हास्पिटल, द्वितीय सूर्या लाईफ केयर एवं तृतीय चैतन्य हास्पिटल एवं बाजार की श्रेणियों में प्रथम सिविल लाईन, द्वितीय तिली मार्केट एवं तृतीय गोपालगंज मार्केट शामिल है।
कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्षन सहायक आयुक्त श्री राजेषसिंह राजपूत ने व्यक्त किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से ब्राण्ड एम्बेसिडर इंजी.प्रकाश चौबे, समाजसे शैलेष केषरवानी सहित अन्य गणमान्य नागरिक सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। 
Share:

सन्त रविदास जयंती पर कमलनाथ जी के सागर आगमन की तैयारी हुई तेज

सन्त रविदास जयंती पर कमलनाथ जी के सागर आगमन की तैयारी हुई तेज

सागर। संत रविदास की 645 वीं जयंती के पावन पुनीत पर्व पर पूर्व मुख्यमंत्री और मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ  के सागर आगमन पर कजलीवन मैदान पर संत रविदास जयंती के समारोह को लेकर तैयारियों में तेजी आ गयी है।
इसी श्रृखंला में आज कांग्रेस जनों ने सदर क्षेत्र विभिन्न वार्डों में घर-घर जाकर पीले चावल और आमंत्रण पत्र देकर सामान्य जनमानस को कार्यक्रम के लिये आमंत्रित किया। इस अवसर पर कांग्रेस कमेटी के प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि"जाति-जाति में जाति हैं, जो केतन के पात,रैदास मनुष ना जुड़ सके जब तक जाति न जात" संत रविदास जी के इसी दोहे को आत्मसात कर सभी को पूर्ण आदर और सम्मान से आमंत्रित किया जा रहा है। 
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष श्रीमति रेखा चौधरी,सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे,मुकुल पुरोहित,देवेन्द्र तोमर, राजकुमार पचौरी,रामकुमार पचौरी,शैलेन्द्र तोमर,आनंद तोमर,विजय साहू,फिरदौश कुरैशी,जितेंद्र चौधरी,आनंद हैला,शुभम् उपाध्याय,आनंद अहिरवार,चक्रेश रोहित,आदिल राईन,अंकुर यादव आदि उपस्थित रहे।
Share:

SAGAR : नाबालिग के साथ छेड़छाड़ तथा हत्या का प्रयास के आरोपी को 7 साल की सजा ★ पीड़िता को कुएं में पटककर पत्थरो से मार रहा था आरोपी

SAGAR : नाबालिग के साथ छेड़छाड़ तथा हत्या का प्रयास के आरोपी को 
7 साल की सजा
★ पीड़िता को कुएं में पटककर पत्थरो से मार रहा था आरोपी
 
सागर। न्यायालय-श्रीमान दीपाली शर्मा विषेष न्यायाधीष (लैंगिक अपराधो से बालको का संरक्षण अधिनियम 2012), सागर, जिला सागर के न्यायालय ने आरोपी मनोज पिता चैतू काछी(पटैल) उम्र 30 साल, निवासी काछी पिपरिया थाना रहली, जिला सागर को धारा 307 भा.द.सं. में 07 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 5000 रूपए के अर्थदण्ड, धारा 8 लैंगिक अपराधो से बालको का संरक्षण अधिनियम 2012 में 03 साल का सश्रम कारावास एवं 3000 रूपए के अर्थदण्ड, धारा(2)(अ.क) अनुसूचित जाति और जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 में 01 साल का सश्रम कारावास एवं 1000 रूपए के अर्थदण्ड, धारा(2)(अ) अनुसूचित जाति और जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 में 01 साल का सश्रम कारावास एवं 1000 रूपए के अर्थदण्ड से दण्डित करने का आदेश दिया गया। राज्य शासन की ओर से सहा. जिला अभियोजन अधिकारी/विषेश अभियोजक रिपा जैन ने शासन का पक्ष रखा।
 
घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पीड़िता की मां द्वारा थाना रहली में इस आशय की रिपोर्ट लेख कराई गयी कि दिनांक 07.07.2016 को दोपहर करीब 3 बजे पीड़िता घर से थोड़ी दूर बने कुएं मे से पानी भरने के लिये गयी थी। तभी पीड़िता के भाई ने आवाज लगाई कि मम्मी  मनोज पटैल ने पीड़िता को कुएं में धक्का दे दिया है, जिस पर वह कुएं के पास गई तो देखा कि मनोज पटैल हाथ में पत्थर उठाकर कुंए के अंदर पीड़िता को मार रहा था। पीड़िता का भाई और मां पीड़िता को बचाने के लिए दौडे जिसे देखकर आरोपी मनोज भाग गया। उसी समय पीड़िता के पिता और अन्य लोग वहां आ गए एवं पीड़िता को कुएं से बाहर निकाला। पीड़िता ने बताया कि जब वह कुएं में से पानी भर रही थी उसी समय मनोज ने आकर बुरी नियत से हाथ पकड़ लिया वह हाथ छुड़ाने के लिए चिल्लाई तो मनोज ने जान से मारने की नियत से धक्का देकर कुएं मे गिरा दिया। पीड़िता की मां की उक्त रिपोर्ट के आधार पर प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना उपरांत अभियुक्त के विरूद्ध अभियोग पत्र न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जहां अभियोजन ने महत्वपूर्ण तथ्य प्रस्तुत किये। माननीय न्यायालय द्वारा उभय पक्ष को सुना गया। न्यायालय द्वारा प्रकरण के तथ्य परिस्थितियों एवं अपराध की गंभीरता को देखते हुए व अभियोजन के तर्कों से सहमत आरोपी मनोज को धारा 307 भा.द.सं. में 07 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 5000 रूपए के अर्थदण्ड, धारा 8 लैंगिक अपराधो से बालको का संरक्षण अधिनियम 2012 में 03 साल का सश्रम कारावास एवं 3000 रूपए के अर्थदण्ड, धारा(2)(अ.क) अनुसूचित जाति और जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 में 01 साल का सश्रम कारावास एवं 1000 रूपए के अर्थदण्ड, धारा(2)(अ) अनुसूचित जाति और जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 में 01 साल का सश्रम कारावास एवं 1000 रूपए के अर्थदण्ड से दण्डित करने का आदेश दिया गया।
                                                              
Share:

स्व-अनुशासन का पालन करें सभी : केंद्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल ★ कुंडलपुर महोत्सव की ली जानकारी और दिए आवश्यक दिशा निर्देश

स्व-अनुशासन का पालन करें सभी : केंद्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल
★ कुंडलपुर महोत्सव की ली जानकारी और दिए आवश्यक दिशा निर्देश

दमोह।हम सभी को स्व- अनुशासन का पालन करते हुए इस महोत्सव में सहभागिता करनी है क्योंकि भीड़ आएगी और आप इसको रोक नहीं सकते परंतु स्व- अनुशासन का पालन तो कर सकते हैं जिससे सारा कार्य आसान हो जाएगा यह बात दमोह सांसद तथा भारत सरकार के केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण एवं जल शक्ति मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कही। केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल अपने एक दिवसीय प्रवास पर दमोह आई थे उन्होंने कुंडलपुर में आयोजित होने जा रहे महोत्सव के संबंध में जानकारी दी तथा आवश्यक दिशा निर्देश एवं सुझाव भी दिए। उन्होंने कहा कि यातायात व्यवस्था को लेकर हम सब को सहयोग करना चाहिए कष्ट उठा लें परंतु वाहनों का प्रयोग ना के बराबर करें। यह महोत्सव हम सबका है देश के कोने कोने से आने वाले सभी श्रद्धालुओं भक्तों मैं एक अच्छा संदेश दमोह की तरफ से जाए यह प्रयास होना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं क्षेत्र का प्रतिनिधि हूं इस नाते अपनी जवाबदारी समझता हूं कि मुझे क्या करना है मैं कुछ नहीं कर रहा हूं सब बड़े बाबा और आचार्य जी की कृपा है। केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने आचार्य विद्यासागर महाराज के दर्शन करते हुए आशीर्वाद लिया। 
ज्ञात हो कि 16 फरवरी से दमोह जिले के अंतर्गत आने वाले कुंडलपुर में
 बडेबाबा महामस्तकाभिषेक एवं पंचकल्याणक महोत्सव होने जा रहा है। जिसको लेकर लगातार पिछले कई दिनों से तैयारी चल रही थी । विश्व का सबसे ऊंचा जैन मंदिर और उसके बाद सबसे बड़ा महोत्सव कुंडलपुर में सोने जा रहा है। इस अवसर पर कलेक्टर एस.कृष्ण चैतन्य, पुलिस अधीक्षक डीआर तेनीवार, क्षेत्र कमेटी के अध्यक्ष संतोष सिंघई, हटा विधायक पीएल तंतुवाय, सांसद प्रतिनिधि नरेंद्र बजाज , संदेश जैन, उपाध्यक्ष देवेंद्र सेठ, आलोक जैन जबलपुर, गौरव सिंघई एसडीएम अभिषेक सिंह ठाकुर, आलोक जैन तहसीलदार, सीएमओ भैया लाल सिंह, नायब तहसीलदार विकास अग्रवाल,एसडीओपी हटा वीरेंद्र बहादुर सिंह, और भी प्रशासनिक अधिकारी गण, जनप्रतिनिधि कुंडलपुर कमेटी के पदाधिकारियों की उपस्थिति रही।
Share:

खुरई में हुई लाठी चार्ज के घटनाक्रम के संबंध में 7 दिवस तक तथ्य प्रस्तुत कर सकते है नागरिक ★ भाजपा- कांग्रेस कार्यकर्ताओं में हुआ था टकराव



खुरई में हुई लाठी चार्ज के घटनाक्रम के संबंध में 7 दिवस तक तथ्य प्रस्तुत कर सकते है नागरिक
★ भाजपा- कांग्रेस कार्यकर्ताओं में हुआ था टकराव

सागर । सागर जिले के खुरई में 27 जनवरी  को सेल्फी पॉइंट को लेकर भाजपा-कांग्रेस कार्यकर्ता के हुए टकराव के दौरान पुलिस द्वारा किये गए लाठीचार्ज को लेकर प्रशासन ने 7 दिनों के भीतर आमजन से तथ्य मांगे है। इस विवाद में दोनों पक्षो के कार्यकर्ता घायल हुए थे। मंत्री भूपेंद्र सिंह भी घटना के दौरान पहुचे थे। 



एक आधिकारिक जानकारी के अनुसार अनुविभागीय अधिकारी एवं दण्डाधिकारी बीना द्वारा सर्व साधारण को सूचित किया गया है कि 27 जनवरी को दिन में 12 से 12ः30 बजे के मध्य तहसील खुरई मुख्यालय पर दो पक्षों के मध्य विरोध प्रदर्शन एवं ज्ञापन दिये जाने के दौरान हुई झड़प के घटनाक्रम से उपजी कानून व्यवस्था की स्थिति को नियंत्रित करने हेतु पुलिस द्वारा किये गये लाठी चार्ज के घटनाक्रम के संबंध मे जो भी व्यक्ति अपने तथ्य प्रस्तुत करना चाहते है, 7 कार्यकारी दिवस के भीतर कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी एवं दण्डाधिकारी बीना में उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकते है । 

ये हुआ था 

सागर जिले के खुरई में 27 जनवरी  को सेल्फी पॉइंट को लेकर भाजपा-कांग्रेस कार्यकर्ता के हुए टकराव हुआ था। जिसमे दोनो पक्ष आपस में भिड़ गए। स्थिति को नियंत्रण में करने पुलिस को लाठीचार्ज तक करना पड़ा। पूरा इलाका छावनी में तब्दील हो गया था। वहीँ प्रदर्शन की जानकारी लगते ही कैबिनेट मंत्री और स्थानीय विधायक भूपेन्द्र सिंह मौके पर पहुंचे थे। ।इसके बाद उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए इस घटना निंदा की। 

17 जनवरी को खुरई में सेल्फी पॉइंट को तोड़ दिया गया था । जिसमें 8 लोगों पर मामला दर्ज किया गया था। जिसको लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे थे। जहाँ भाजपा कार्यकर्ता भी पहुँच गए। और स्थिति बिगड़ते देख पुलिस ने लाठीचार्ज किया इस झड़प में कुछ लोगों के घायल भी हो गए। कुछ गाड़ियों में तोड़फोड़ भी हुई थी। इस मामले की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश और खुरई थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया था। 


Share:

गरीब का बच्चा पैसे के अभाव में पढ़ाई से वंचित नहीं रहेगा : मंत्री गोपाल भार्गव ★ एक करोड़ 75 लाख की ’ लागत से बने उच्च. माध्यमिक विद्यालय का लोकार्पण



गरीब का बच्चा पैसे के अभाव में पढ़ाई से वंचित नहीं रहेगा : मंत्री गोपाल भार्गव


★ एक करोड़ 75 लाख की ' लागत से बने उच्च. माध्यमिक विद्यालय का  लोकार्पण

सागर 13 फरवरी 2022

गरीबी के अभाव कोई भी बच्चा पढ़ाई से वंचित नहीं रहेगा। इसके लिए निजी स्कूलों की तर्ज पर सीएम राइज स्कूल खोली जा रहे हैं ।साथ ही  बेटियां देश का भविष्य और इन हमें समृध्द बनाना होगा। उक्त विचार शासन के लोक निर्माण  मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने रहली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम में  हिलगन में एक करोड़ 75 लाख की लागत से नवनिर्मित  उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के भवन के लोकार्पण  के अवसर पर व्यक्त किए।

 इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद विद्यालय के संस्थापक कुलपति डॉक्टर अनिल तिवारी ,डॉक्टर  राजीव हजारी ,सरपंच श्री देवेंद्र सिंह ,सुशील कुमार पांडे ,श्री रामावतार तिवारी, अनुविभागीय अधिकारी श्री अमन मिश्रा ,जनपद पंचायत सागर की मुख्य कार्यपालन अधिकारी आदर्श जैन , राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा मिशन के समन्वयक श्री गिरीश मिश्रा, सहायक संचालक श्री एचपी कुर्मी, डॉक्टर एमपी तिवारी ,उपसंचालक श्री प्राशीश जैन, सहायक संचालक डॉ आशुतोष गोस्वामी, डीपीसी श्री यूपी एस गौर ,विकास खंड शिक्षा अधिकारी रहली श्री इंदु नाथ तिवारी ,श्री मनोज तिवारी ,श्री हरिशंकर जायसवाल, श्री बद्री प्रसाद पांडे, श्री परस्ते सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, ग्रामवासी,  एवं स्कूली छात्र-छात्राएं मौजूद थे।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हिलगन भवन के लोकार्पण के अवसर पर मध्य प्रदेश शासन के लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने कहा कि क्षेत्र का कोई भी गरीब का बच्चा पढ़ाई से वंचित नहीं रहेगा। इसके लिए अच्छी शिक्षा दिलाने के लिए क्षेत्र में शीघ्र ही सी एम राइज स्कूल प्रारंभ किया जा रहा है जिसमें निजी स्कूलों की तर्ज पर समस्त आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
 मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि क्षेत्र के निवासियों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण के लिए जहां भी संभव होगा निशुल्क इलाज कराने की व्यवस्था भी उपलब्ध है ।मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि पहले शिक्षा प्राप्त करने एवं परीक्षा देने के लिए सागर जाना पड़ता था। किंतु आज हिलगन जैसे ग्राम में न केवल अत्याधुनिक भवन तैयार है बल्कि यहां हाई एवं हायर सेकेंडरी की परीक्षा भी इसी सत्र से आयोजित होगी । यह क्षेत्र के लिए बड़ी बात होगी ।
मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि बेटी यदि पढेगी तो वह अच्छी मां भी बनेगी और जब मां बनेगी तो अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा भी प्रदान करेगी। इसलिए हमें अपनी बेटियों को अच्छी से अच्छी शिक्षा दिलाना है और उनको आगे बढ़ाना है।
मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि हम समस्त प्रकार के साधन उपलब्ध कराने के लिए तैयार हैं ।आप केवल पढ़ाई कर उनका उपयोग कीजिए। उन्होंने कहा कि शिक्षा से समृद्धि आती है और समृद्धि से देश आगे बढ़ता है ।कार्यक्रम के पूर्व में मंत्री श्री भार्गव ने फीता काटकर भवन का लोकार्पण किया।प्राचार्य श्री राम मिलन मिश्रा द्वारा कार्यक्रम में स्वागत भाषण दिया  एवं प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया ।
मंत्री श्री भार्गव ने कार्यक्रम में लगभग 60 करोड़ से अधिक की राशि की विभिन्न सड़कों के निर्माण की घोषणा की ।मंत्री श्री भार्गव ने हिलगन परियोजना के अतिरिक्त आपचंद परियोजना, कैथ परियोजना के माध्यम से क्षेत्र में सिंचाई का रकबा बढ़ाने की जानकारी दी ।
मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि इन तीनों सिंचाई परियोजनाओं के प्रारंभ होने से क्षेत्र की लगभग 25000 हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी .


 
Share:

SAGAR : अजा बालक छात्रावास का शराबी कर्मचारी निलंबित

SAGAR : अजा बालक छात्रावास का शराबी कर्मचारी निलंबित

सागर 13 फरवरी 2022
 सागर स्थित अनुसूचित जाति उत्कृष्ट बालक छात्रावास  में पदस्थ  कर्मचारी श्री विजय कुमार अहिरवार को छात्रावास में शराब पीकर  आने, भोजन समय पर न बनाने और विद्यार्थियों से अभद्र व्यवहार करने पर निलंबित कर दिया गया है । इस मामले में  जांच के बाद संबंधित के ऊपर लगे आरोपों की पुष्टि हुई थी ।

Share:

Archive