
गरीब का बच्चा पैसे के अभाव में पढ़ाई से वंचित नहीं रहेगा : मंत्री गोपाल भार्गव★ एक करोड़ 75 लाख की ' लागत से बने उच्च. माध्यमिक विद्यालय का लोकार्पणसागर 13 फरवरी 2022गरीबी के अभाव कोई भी बच्चा पढ़ाई से वंचित नहीं रहेगा। इसके लिए निजी स्कूलों की तर्ज पर सीएम राइज स्कूल खोली जा रहे हैं ।साथ ही बेटियां देश का भविष्य और इन हमें समृध्द बनाना होगा। उक्त विचार शासन के लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने रहली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम...