गरीब का बच्चा पैसे के अभाव में पढ़ाई से वंचित नहीं रहेगा : मंत्री गोपाल भार्गव ★ एक करोड़ 75 लाख की ’ लागत से बने उच्च. माध्यमिक विद्यालय का लोकार्पण



गरीब का बच्चा पैसे के अभाव में पढ़ाई से वंचित नहीं रहेगा : मंत्री गोपाल भार्गव


★ एक करोड़ 75 लाख की ' लागत से बने उच्च. माध्यमिक विद्यालय का  लोकार्पण

सागर 13 फरवरी 2022

गरीबी के अभाव कोई भी बच्चा पढ़ाई से वंचित नहीं रहेगा। इसके लिए निजी स्कूलों की तर्ज पर सीएम राइज स्कूल खोली जा रहे हैं ।साथ ही  बेटियां देश का भविष्य और इन हमें समृध्द बनाना होगा। उक्त विचार शासन के लोक निर्माण  मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने रहली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम में  हिलगन में एक करोड़ 75 लाख की लागत से नवनिर्मित  उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के भवन के लोकार्पण  के अवसर पर व्यक्त किए।

 इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद विद्यालय के संस्थापक कुलपति डॉक्टर अनिल तिवारी ,डॉक्टर  राजीव हजारी ,सरपंच श्री देवेंद्र सिंह ,सुशील कुमार पांडे ,श्री रामावतार तिवारी, अनुविभागीय अधिकारी श्री अमन मिश्रा ,जनपद पंचायत सागर की मुख्य कार्यपालन अधिकारी आदर्श जैन , राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा मिशन के समन्वयक श्री गिरीश मिश्रा, सहायक संचालक श्री एचपी कुर्मी, डॉक्टर एमपी तिवारी ,उपसंचालक श्री प्राशीश जैन, सहायक संचालक डॉ आशुतोष गोस्वामी, डीपीसी श्री यूपी एस गौर ,विकास खंड शिक्षा अधिकारी रहली श्री इंदु नाथ तिवारी ,श्री मनोज तिवारी ,श्री हरिशंकर जायसवाल, श्री बद्री प्रसाद पांडे, श्री परस्ते सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, ग्रामवासी,  एवं स्कूली छात्र-छात्राएं मौजूद थे।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हिलगन भवन के लोकार्पण के अवसर पर मध्य प्रदेश शासन के लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने कहा कि क्षेत्र का कोई भी गरीब का बच्चा पढ़ाई से वंचित नहीं रहेगा। इसके लिए अच्छी शिक्षा दिलाने के लिए क्षेत्र में शीघ्र ही सी एम राइज स्कूल प्रारंभ किया जा रहा है जिसमें निजी स्कूलों की तर्ज पर समस्त आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
 मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि क्षेत्र के निवासियों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण के लिए जहां भी संभव होगा निशुल्क इलाज कराने की व्यवस्था भी उपलब्ध है ।मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि पहले शिक्षा प्राप्त करने एवं परीक्षा देने के लिए सागर जाना पड़ता था। किंतु आज हिलगन जैसे ग्राम में न केवल अत्याधुनिक भवन तैयार है बल्कि यहां हाई एवं हायर सेकेंडरी की परीक्षा भी इसी सत्र से आयोजित होगी । यह क्षेत्र के लिए बड़ी बात होगी ।
मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि बेटी यदि पढेगी तो वह अच्छी मां भी बनेगी और जब मां बनेगी तो अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा भी प्रदान करेगी। इसलिए हमें अपनी बेटियों को अच्छी से अच्छी शिक्षा दिलाना है और उनको आगे बढ़ाना है।
मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि हम समस्त प्रकार के साधन उपलब्ध कराने के लिए तैयार हैं ।आप केवल पढ़ाई कर उनका उपयोग कीजिए। उन्होंने कहा कि शिक्षा से समृद्धि आती है और समृद्धि से देश आगे बढ़ता है ।कार्यक्रम के पूर्व में मंत्री श्री भार्गव ने फीता काटकर भवन का लोकार्पण किया।प्राचार्य श्री राम मिलन मिश्रा द्वारा कार्यक्रम में स्वागत भाषण दिया  एवं प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया ।
मंत्री श्री भार्गव ने कार्यक्रम में लगभग 60 करोड़ से अधिक की राशि की विभिन्न सड़कों के निर्माण की घोषणा की ।मंत्री श्री भार्गव ने हिलगन परियोजना के अतिरिक्त आपचंद परियोजना, कैथ परियोजना के माध्यम से क्षेत्र में सिंचाई का रकबा बढ़ाने की जानकारी दी ।
मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि इन तीनों सिंचाई परियोजनाओं के प्रारंभ होने से क्षेत्र की लगभग 25000 हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी .


 
Share:

SAGAR : अजा बालक छात्रावास का शराबी कर्मचारी निलंबित

SAGAR : अजा बालक छात्रावास का शराबी कर्मचारी निलंबित

सागर 13 फरवरी 2022
 सागर स्थित अनुसूचित जाति उत्कृष्ट बालक छात्रावास  में पदस्थ  कर्मचारी श्री विजय कुमार अहिरवार को छात्रावास में शराब पीकर  आने, भोजन समय पर न बनाने और विद्यार्थियों से अभद्र व्यवहार करने पर निलंबित कर दिया गया है । इस मामले में  जांच के बाद संबंधित के ऊपर लगे आरोपों की पुष्टि हुई थी ।

Share:

टीकमगढ : अभियोजन/पुलिस अधिकारियो की व्‍यवसायिक दक्षता संवर्धन कार्यशाला संपन्‍न

टीकमगढ : अभियोजन/पुलिस अधिकारियो की  व्‍यवसायिक दक्षता संवर्धन कार्यशाला संपन्‍न

टीकमगढ़।  संचालक/महानिदेशक, लोक अभियोजन म.प्र. अन्‍वेष मंगलम के निर्देशन में आजादी के अमृत महोत्‍सव के अंतर्गत जिले में एक दिवसीय व्‍यवसायिक दक्षता संवर्धन कार्यशाला में जिला अभियोजन टीकमगढ़ की ओर से अभियोजन अधिकारियों/पुलिस अधिकारियों का प्रशिक्षण पुलिस कंट्रोल रूम टीकमगढ़ में संपन्‍न हुआ। प्रधान एवं जिला सत्र न्‍यायाधीश टीकमगढ़ श्री ललित किशोर गर्ग के मुख्‍य अतिथ्‍य में मॉं सरस्‍वती के समक्ष दीप प्रज्‍ज्‍वलित कर कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। कार्यशाला जिला एवं सत्र न्‍यायाधीश श्री पारस जैन एवं अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक श्री एम०एल० चौरसिया विशेष अतिथ्‍य में सम्‍पन्‍न हुई। 


कार्यशाला में जिले के समस्‍त अभियोजन अधिकारी एवं निरीक्षक/उपनिरीक्षक स्‍तर के पुलिस अधिकारी प्रशिक्षु के रूप में सम्मिलित हुए जिन्‍हें मुख्‍य अतिथि माननीय जिला एवं सत्र न्‍यायाधीश के संबोधन पश्‍चात् प्रशिक्षणकर्ता के रूप में श्री पारस कुमार जैन जिला एवं सत्र न्‍यायाधीश, श्री एम०एल० चौरसिया अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक, श्री पंकज शर्मा जिला रजिस्‍ट्रार टीकमगढ़, डॉ. प्रदीप यादव जिला वैज्ञानिक अधिकारी टीकमगढ़, श्री जैनेन्‍द्र कुमार जैन जिला अभियोजन अधिकारी द्वारा प्रशिक्षण प्रदान कर प्रशिक्षुओं के ज्ञान में वृद्धि की गई व अन्‍वेषण के दौरान होने वाली त्रुटियों को दूर करने के संबंध में परिचित कराया गया। श्रीमती नर्मदांजलि दुबे विशेष लोक अभियोजक द्वारा पॉक्‍सो एक्‍ट से संबंधित विवेचना की त्रुटियों पर प्रकाश डाला गया।

 कार्यक्रम का सफल संचालन कु० प्रेरणा योगी एडीपीओ द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम के अंत में कार्यशाला प्रभारी श्री संदीप सरावगी एवं श्री प्रमोद कुमार राय एडीपीओ द्वारा आभार व्‍यक्‍त किया गया।
Share:

गढ़ौला जागीर उमावि बनेगी सीएम राइज स्कूल★ मंत्री भूपेन्द्र सिंह के प्रयासों से मिली सौगात

गढ़ौला जागीर उमावि बनेगी सीएम राइज स्कूल
★ मंत्री भूपेन्द्र सिंह के प्रयासों से मिली सौगात

सागर। खुरई विकासखंड की शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गढ़ौला जागीर को अब सीएम राइज योजना के तहत सर्वसंसाधन संपन्न स्कूल के रूप में विकसित किया जाएगा। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह के प्रयासों से गढौला जागीर विद्यालय को 38 करोड़ रूपए की लागत से सीएम राइज स्कूल के अनुरूप उन्नयन करने की प्रशासकीय, तकनीकी स्वीकृति व तदानुसार समस्त शैक्षणिक एवं सहशैक्षणिक गतिविधियों को प्रारंभ करने की अनुमति जारी कर दी गई है।

स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार गढ़ौला जागीर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को सीएम राइज योजना के अंतर्गत सर्वसंसाधन संपन्न विद्यालय के रूप में अधोसंरचना विकास के लिए प्रथम चरण के विद्यालयों में शामिल किया गया है। अब गढ़ौला जागीर स्कूल में 38 करोड़ रूपए तक की लागत से विस्तृत शैक्षणिक व आवासीय कवर्ड कैंपस, विशेष रूप से चयनित विशेषज्ञ शिक्षण स्टाफ, कंप्यूटर एवं विज्ञान प्रयोग शालाओं, उन्नत खेल सुविधाओं, आसपास के ग्रामों से विद्यार्थियों के आवागमन के लिए स्कूल की ओर से निःशुल्क बस सेवा जैसी विशिष्ट सुविधाओं से लैस किया जाएगा। 


     मध्य प्रदेश के छात्रों को प्री-प्राइमरी और हायर सेकेंडरी स्तर पर सीबीएसई बोर्ड और आईसीएससी जैसी शिक्षा मिल सके, इसलिए सीएम राइज स्कूलों को खोला जा रहा है। इन स्कूलों में पढ़ाने के लिए शिक्षकों की नियुक्तियां परीक्षा के जरिए होगी और इन शिक्षकों की नियुक्तियां नियमित बेसिस पर की जाएगी। सीएम राइज स्कूल संकुल के नीचे की सभी सुविधाओं के अलावा बैंकिंग काउंटर, कैफेटेरिया, क्रिएटिव थिंकिंग एरिया, जिम, लाइब्रेरी, लैब और एनसीसी की सुविधा रहेगी। ब्लॉक स्तरीय स्कूलों में संकुल स्कूलों की तमाम सुविधाओं के साथ ऑडिटोरियम और शिक्षकों के लिए आवास सुविधा, स्मार्ट क्लासरूम, ई लाइब्रेरी भी रहेगी। जिला स्तरीय स्कूलों में नीचे के तीनों स्तर की सुविधाओं के साथ स्वीमिंग पूल, डिजिटल स्टूडियो, ट्रेक एंड फील्ड की सुविधा दी जाएगी।  

     इन स्कूलों में सर्वोत्कृष्ट सर्वांगीण शिक्षण सुविधा शासन की ओर से उपलब्ध कराई जाएगी। यह निःशुल्क उत्कृष्ट शिक्षा मंहगे प्राइवेट स्कूलों की तुलना में भी बेहतर सिद्ध होगी। शिक्षा के क्षेत्र में जो आर्थिक असमानता व्याप्त है उसमें क्रमशः एकरूपता लाई जा सकेगी ताकि गरीब और ग्रामीण विद्यार्थियों को भी शिक्षा के समान अवसर प्राप्त हों। गढ़ौला जागीर उमावि का सीएम राइज विद्यालय के प्रथम चरण में चयन एक बड़ी उपलब्धि है जिसे नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह के विशेष प्रयासों से हासिल किया गया है।

Share:

अद्वैत मत या धर्म सम्प्रदाय नहीं, भारतीय संस्कृति का मूल है- श्री श्री शंकर भारती महास्वामी

 
अद्वैत मत या धर्म सम्प्रदाय नहीं, भारतीय संस्कृति का मूल है- श्री श्री शंकर भारती महास्वामी 
 

सागर. 13 फरवरी. डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर के पतंजलि भवन में यडतोरे श्री योगानन्देश्वर सरस्वती मठ, कृष्णराजनगर, मैसूर के मठाधिपति श्री श्री शंकर भारती महास्वामी जी महाराज का व्याख्यान कार्यक्रम हुआ. आचार्य शंकर द्वारा रचित महत्वपूर्ण कृतियों में से एक ‘सौन्दर्य लहरी’ पर व्याख्यान देते हुए उन्होंने कहा कि आमतौर लोग यह मानते हैं कि अद्वैत एक अलग धर्म या सम्प्रदाय का नाम है जबकि वास्तविकता यह है कि अनेक ज्ञान परम्पराओं की भांति यह भी एक ज्ञान परम्परा है जिसका अर्थ है ‘सुख’. आचार्य शंकर ने अद्वैत वेदान्त दर्शन के माध्यम से लोक कल्याण एवं सुख का प्रबोधन किया. उनका सिद्धांत या विचार इस मूल प्रश्न की खोज है कि मनुष्य का जन्म सफल कैसे हो सकता है. पूर्ण सुख की प्राप्ति ही जीवन का सुफल है. प्रत्येक मनुष्य को सुख चाहिए. उन्होंने कहा कि बिना तत्त्वज्ञान के पूर्ण सुख की प्राप्ति नहीं हो सकती. उन्होंने आचार्य शंकर द्वारा रचित ‘सौन्दर्यलहरी’ की पारायण की बात कही. उन्होंने अनेक श्लोकों का उद्धरण लेते हुए यह बताया कि इसमें भोग और मोक्ष प्राप्ति दोनों के बारे में बात कही गई है अर्थात सांसारिक जीवन में रहते हुए हम कैसे अपने जीवन को सार्थक बना सकते हैं और आनंद की प्राप्ति कर सकते  हैं. उन्होंने विश्वविद्यालय के संस्कृत के पाठ्यक्रम में सौन्दर्यलहरी के सम्मिलित होने पर प्रसन्नता व्यक्त की.  
 
उन्होंने कहा कि समाज के हर वय के लोगों को सुख की आवश्यकता होती है. सौन्दर्यलहरी का चिंतन करने पर अद्भुत आनंद की प्राप्ति होती है. उन्होंने इसमें बताये गए श्रीविद्या तत्त्व के बारे में भी विस्तारपूर्वक बताया और कहा कि इस तरह के ग्रन्थ प्रस्तुत करके आचार्य शंकर ने पूरी मानव जाति पर उपकार करने का काम किया है. इसके पाठ से मृत्यु से भय दूर हो जाता है. देवों के जैसा ही एकात्म भाव विकसित होता है और मनुष्य का कल्याण संभव होता है. उन्होंने प्रश्नोत्तरी के रूप में उनकी पुस्तक ‘विवेकदीपनी’ के कई सन्दर्भों के माध्यम से यह बताया कि मनुष्य को अपने जीवन में गुरुवचन को सर्वोपरि रखना चाहिए. दुष्कर्मों का त्याग करना चाहिए और मित्र ऐसे बनाने चाहिए जो बुरे कार्यों में संलग्न होने से बचाए. उन्होंने कहा कि आचार शंकर के विचार हमें सत्कर्मों को करने और एक अच्छे समाज निर्माण की प्रेरणा देते हैं. उन्होंने दो वर्ष पूर्व विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अद्वैत उत्सव की भी प्रशंसा की और कहा कि आचार्य शंकर के वेदान्त पर शोध और अध्ययन देश के कई हिस्सों में किया जा रहा है और कई शोध केंद्र भी बनाए जाने की योजना चल रही है. 
 
विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने स्वागत वक्तव्य देते हुए कहा कि यह एक सुखद अवसर है कि विश्वविद्यालय में ऐसे उच्च कोटि के साहित्य के मर्मज्ञ और ज्ञान प्रदान करने वाले सत्पुरुष का आगमन हुआ है. महामनीषी, दानवीर डॉ. गौर द्वारा स्थापित शिक्षा के इस मंदिर में ज्ञान के शलाका पुरुष की उपस्थिति से विश्वविद्यालय ध्येय वाक्य ‘असतो मा सद्गमय’ की दिशा में बढ़ेगा. 
 
कार्यक्रम में स्वामी जी का परिचय डॉ. किरण आर्या ने प्रस्तुत किया. संचालन डॉ. शशि कुमार सिंह ने किया. संस्कृत में हुए व्याख्यान का त्वरित अनुवाद डॉ. नौनिहाल गौतम ने किया. आभार वक्तव्य कुलसचिव संतोष सोहगौरा ने किया. इस अवसर पर विश्वविद्यालय के शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी, विद्यार्थी, सागर शहर के विभिन्न सांस्कृतिक और आध्यात्मिक संगठनों के सदस्य, गायत्री पीठ के सदस्य एवं नागरिकगण उपस्थित थे. आयोजन में जन अभियान परिषद के सदस्यों ने महती भूमिका निभाई. इस पूरे आयोजन में जिला प्रशासन का अभूतपूर्व सहयोग रहा.              
Share:

पन्ना : टाईगर को सामने आते देख बाईक छोड़कर पेड़ पर चढ़े दो युवक

पन्ना : टाईगर को सामने आते देख बाईक छोड़कर  पेड़ पर चढ़े दो युवक




पन्ना। टाइगर रिजर्व क्षेत्र पन्ना में बाघ देखने के लिए लोग खूब जाते है। यदि टाईगर सामने आ जाये तो हालत खराब भी हो जाती है। पन्ना टाइगर रिजर्व में हाल ही में ऐसा ही एक वाकया हुआ। जब यहां बाइक सवार दो युवकों के सामने अचानक बाघ आ गया। फिर क्या था, ये दोनों अपनी बाइक छोड़कर पेड़ पर जा चढ़े। जिसके बाद पीछे से आ रहे चार पहिया वाहन में सवार पर्यटकों ने इसका VIDEO बना लिया। बाघ कुछकिलोमीटर आगे तक टूरिस्ट्स की गाड़ियों के आगे चलता रहा।




झलारिया महादेव मंदिर में जा रहे थे युवक

बाइक सवार दो युवक पन्ना टाइगर रिजर्व
एरिया में स्थित झलारिया महादेव मंदिर में जा रहे थे। जिसे साल में एक बार ही आम लोगों के लिए खोला जाता है। इसी दौरान शुक्रवार 11 फरवरी को दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं के वाहनों के आगे बाघ आ गया। करीब आधे घंटे तक टाइगर वाहनों के आगे चलता रहा। इस दौरान बाइक सवार अपनी बाइक छोड़कर पेड़ पर चढ़ गए। इधर वन विभाग की टीम भी वहां पहुंच गई। भाजपा के पन्ना जिले के प्रभारी नंदकिशोर नापित ने यह पूरा घटनाक्रम अपने मोबाइल में कैद कर लिया। वीडियो सोशल मीडिया पर चल रहा है।

Share:

MP : थाना प्रभारी सहित तीन पुलिसकर्मी रिश्वत लेते गिरफ्तार, लोकायुक्त पुलिस की कार्यवाई


MP : थाना प्रभारी  सहित तीन पुलिसकर्मी रिश्वत लेते गिरफ्तार, लोकायुक्त पुलिस की कार्यवाई, रीवा के गोविंदगढ़ थाना का मामला


रीवा । लोकायुक्त पुलिस रीवा ने गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के प्रभारी, एक हवलदार और एक सिपाही को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। नो एंट्री वाले इलाके से वाहन निकालने के एवज में हर महीने छह हजार रुपये रिश्वत मांगते थे। आज पुलिस ने रँगे हाथों इनको दबोच लिया। तीन महीने पहले भी इसी थाना क्षेत्र के एक प्रभारी और सबइंस्पेक्टर को लोकायुक्त पुलिस ने पकड़ा था।आज थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह परिहार, प्रधान आरक्षक बबुआ सिंह और राजकुमार कर्मिशयल वाहन इलाके से निकालने के लिए रिश्वत मांग रहे थे। 


रीवा लोकायुक्त पुलिसअधीक्षक गोपाल धाकड़ ने यह जानकारी दी। लोकायुक्त पुलिस कार्यालय में  मनीष कुमार पटेल ग्राम मढ़ा तहसील रामपुर नैकिन जिला सीधी ने शिकायत दी थी। पटेल ने लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक का दी शिकायत में कहा था कि गोविंदगढ़ थाना प्रभारी एवं दो पुलिसकर्मी पुलिसकर्मी कमर्शियल वाहन क्षेत्र से निकलने के बदले प्रतिमाह 6 हजार की मांग कर रहे है। शिकायत के बाद लोकायुक्त उप पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह परिहार के नेतृत्व में 20 सदस्य टीम ने थाना प्रभारी एवं दो पुलिसकर्मियों को रिश्वत लेते दबोच लिया। लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई फिलहाल जारी है। ट्रेप दल के सदस्य, उप पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह परिहार, निरीक्षक प्रमेंद्र कुमार एसआई ऋतुका शुक्ला, व 20 सदस्यीय टीम ने यह कार्यवाई की।
बता दें तीन महीने पहले भी लोकायुक्त पुलिस ने गोविंदगढ़ थाना के तत्कालीन थाना प्रभारी और एक सब इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते दबोचा था।

Share:

साप्ताहिक राशिफल : 14 फरवरी से 20 फरवरी 2022 ★ पण्डित अनिल पांडेय

साप्ताहिक राशिफल : 14 फरवरी से 20 फरवरी 2022

★ पण्डित अनिल पांडेय

जय श्री राम , एक व्यक्ति कहता है ।
मेरे भाग्य पटल पर अंकित
अब किसने संताप और हैं?
दूसरा व्यक्ति कहता है,

मुझ पर यह आरोप कि
मैंने संघर्षों से हार न मानी,
 दूसरे ने  हार इसलिए नहीं मानी है क्योंकि उसको मालूम है कि अंत में उसी की विजय होगी। आपको संताप पर संघर्षों कर विजय दिलाने के लिए मैं पंडित अनिल पांडे 14 फरवरी से 20 फरवरी 2022 अर्थात विक्रम संवत 2078 शक संवत 1943 के माघ शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी से फाल्गुन कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तक के सप्ताह की आपके इन्हीं संताप और संघर्षों के बारे में बताने के लिए प्रस्तुत हूं ।  आप सभी दर्शकों को मेरा नमस्कार।
 इस सप्ताह 14 फरवरी को चंद्रमा कर्क राशि में रहेगा और सिंह कन्या से गोचर करते हुए 20 तारीख की 4:40 रात अंत से तुला राशि का हो जाएगा। इस पूरे सप्ताह सूर्य और गुरु कुंभ राशि में बुध और शनि मकर राशि में मंगल और शुक्र धनु राशि में और राहु वृष राशि में रहेंगे । आइए अब हम राशिफल पर चर्चा करते हैं।

मेष राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
मेष राशि के जातकों को भाग्य  काफी मदद करेगा। भाग्य के सहारे भी इनके कई कार्य हो जाएंगे। गलत रास्ते से धन आने का अच्छा योग है। मेष राशि वाले जातक जो कार्यालय में कार्य करते हैं कर्मचारी या अधिकारी है उनके लिए सप्ताह बहुत अच्छा रहेगा ।  उनको प्रमोशन या अतिरिक्त प्रभार मिल सकता है। आपके परिश्रम के कारण शत्रुओं पर आपको विजय मिलेगी। अच्छे खर्चे का भी योग है। कचहरी के कार्यों में आपको विजय मिलेगी । भाइयों से आप की दूरी बढ़ेगी । जनता में आपकी कीर्ति में कमी आएगी । आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । अविवाहित जातकों के विवाह के संबंध आएंगे । आपकी संतान आपको सुख प्रदान करेंगी । इस सप्ताह आपके लिए 14-15 और 16 तारीख उत्तम और लाभप्रद है। इन तीनों तारीखों में आपको अधिकांश कार्यों में सफलता मिलेगी । 19 और 20 तारीख को आपको कोई भी कार्य संभलकर करना चाहिए ।आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह शुक्रवार का व्रत करें और शुक्रवार को मंदिर में जाकर पुजारी जी को सफेद वस्त्रों का दान दें। इस सप्ताह आपके लिए शुभ दिन मंगलवार है।

वृष राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

वृष राशि के जातक इस सप्ताह अपने कार्यालय के कार्यों में काफी सफल रहेंगे । उनका स्वयं का स्वास्थ्य थोड़ा खराब हो सकता है । उनका अपने भाई बहनों से संबंध ठीक रहेगा । भाई-बहन सहयोग करेंगे । चोट लगने की आशंका है । इस सप्ताह भाग्य आपका साथ देगा । व्यापार में उन्नति होगी । जनता में आप के सम्मान में वृद्धि होगी । पेट की पीड़ा हो सकती है । छात्रों की पढ़ाई में बाधाएं आएंगी  । भाई बहनों से वार्तालाप में सावधानी बरतें अन्यथा व्यर्थ का वाद विवाद हो सकता है । इस सप्ताह आपके लिए 17 और 18 तारीख कार्यों को संपन्न कराने हेतु उपायुक्त हैं । सप्ताह के बाकी दिन भी अच्छे हैं । इस सप्ताह आपको 17 और अट्ठारह तारीख को रिस्क वाले कार्य करना चाहिए । जिससे आपको सफलताएं मिल सके । साथ ही शेयर आदि की खरीदारी भी कर सकते हैं । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप काले कुत्ते को रोटी खिलाएं। सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

मिथुन राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

मिथुन राशि के अविवाहित जातकों के विवाह के प्रस्ताव आएंगे । इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य थोड़ा खराब हो सकता है । अगर आप वरिष्ठ नागरिक हैं तो कृपया अपने ब्लड प्रेशर एवं मधुमेह पर विशेष रूप से इस सप्ताह ध्यान दें । भाग्य से इस सप्ताह आपको थोड़ी बहुत ही प्राप्ति होगी । ज्यादा प्राप्ति के लिए आपको कठोर परिश्रम करना पड़ेगा । इस सप्ताह आपको धन की अच्छी प्राप्ति हो सकती है । अगर आप कर्मचारी हैं तो कार्यालय में आपको कन्फ्यूजन का सामना करना पड़ेगा । आपको अपनी हर बात वरिष्ठ अधिकारियों से साफ-साफ बता देनी चाहिए । कार्यालय में आपकी इज्जत में इजाफा होगा । छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी । आपको अपने संतान से सहयोग प्राप्त होगा । इस सप्ताह आपके लिए 19 और 20 तारीख उत्तम और उपयोगी है । सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक हैं । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह शनि देव का पूजन करें । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

कर्क राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल 

इस सप्ताह आपके स्वास्थ्य में खराबी आ सकती है । आपके व्यापार में उन्नति होगी ऐसा । ऐसा समय आपको कभी-कभी ही मिलेगा । अतः इस समय का पूरा लाभ उठाएं । आपको अपने शत्रुओं पर आक्रमण कर उन्हें पराजित करने का बहुत अच्छा समय मिला है । इस समय का पूरा लाभ उठाएं ।  आपके आंख या पेट में पीड़ा हो सकती है ।कृपया ध्यान रखें । धन आने का उत्तम योग है । भाग्य इस सप्ताह आपका साथ देगा । कचहरी के कार्यों में कहीं असफलता भी मिल सकती है । जनता में आपकी ख्याति बढ़ेगी । छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी । संतान से आपको सुख प्राप्त होगा । आप के खर्चे बढ़ेंगे । साथ ही धन प्राप्ति भी बढ़ेगी । घर में कोई शुभ कार्य हो सकता है । इस सप्ताह आपके लिए 14 ,15 और 16 फरवरी अत्यंत उपयोगी है । बाकी सभी दिन ठीक हैं । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह प्रातः काल स्नान के उपरांत सूर्य देव को जल अर्पण करें । सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है।

सिंह राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

सिंह राशि के जातक जो अधिकारी या कर्मचारी हैं उनका अपने कार्यालय में प्रभाव बढ़ेगा । यह भी संभव है कि उनका अपने अधिकारी से वाद विवाद भी हो । आपको चाहिए कि आप इस तरह के बाद विवाद को टालें । आपको अपनी संतान से अच्छा सुख मिलेगा । आपके पुत्र आपका बहुत  साथ दे सकते हैं । गुप्त शत्रु बनेंगे ।  उनसे आपको सावधान रहना चाहिए । व्यापार में यह आपको घाटा दिलाने का प्रयास करेंगे । व्यापार में आपको अपने पार्टनर से भी इस सप्ताह थोड़ा सतर्क रहना चाहिए । आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । आपके जीवनसाथी के स्वास्थ्य में खराबी आ सकती है । आपके पिताजी का स्वास्थ्य भी खराब रह सकता है । इस सप्ताह आपको अपने बहनों का बहुत उत्तम साथ मिलेगा । इस सप्ताह आपके लिए 17 और 18 फरवरी लाभदायक है । अपने आवश्यक कार्यों को करने के लिए इन दोनों तारीखों का उपयोग करें । आपको सफलता अवश्य मिलेगी । 14-15 और 16 तारीख को आप जो भी कार्य करेंगे उन्हें सोच समझकर ही करें । कार्य में पूरा ध्यान रखें ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शुक्रवार को मंदिर पर जाकर गरीबों के बीच चावल का दान करें । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।

कन्या राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

कन्या राशि के जातक जो जनप्रतिनिधि है उनके लिए यह सप्ताह  उत्तम है । उनकी जनता में ख्याति बढ़ेगी । आपको अपने संतान से अच्छा सहयोग प्राप्त होगा । छात्रों की पढ़ाई अत्यंत उत्तम चलेगी । शत्रुओं का आप पर दबाव बढ़ेगा । आंख में पीड़ा हो सकती है । भाग्य इस सप्ताह आपका साथ नहीं देगा । अतः भाग्य के भरोसे कोई भी कार्य न छोड़ें । अपने पुरुषार्थ और परिश्रम पर यकीन करें । धन आने का कोई विशेष योग नहीं है । कार्यालय में आप सतर्कता से कार्य करें अन्यथा आप पर विभागीय कार्यवाही हो सकती है । इस सप्ताह आपके जीवन साथी को नसों का रोग हो सकता है । इस सप्ताह आपके खर्चे बढ़ेंगे । अगर आपका  ट्रांसफर पहले से संभावित है तो वह हो सकता है । इस सप्ताह आपके लिए 19 और 20 फरवरी शुभ है । 17 और 18 तारीख को आप द्वारा किए गए कई कार्यों में आपको सफलता मिल सकती है । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह गुरुवार का व्रत करें एवं पूरे सप्ताह राम रक्षा स्त्रोत का जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

तुला राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

तुला राशि के जातकों के कुंडली के गोचर के अनुसार इस सप्ताह उनको बहुत सुख मिलेगा या सुख वाली सामग्री प्राप्त होगी । जनप्रतिनिधियों की जनता में स्वीकार्यता बढ़ेगी । आपके माताजी का आपको सानिध्य भी प्राप्त हो सकता है । पिताजी के स्वास्थ्य में खराबी आ सकती है । भाई और बहनों के साथ आपके संबंध अच्छे रहेंगे । वे जातक जो कार्यालयों में काम करते हैं उनको इस सप्ताह संभल कर काम करना चाहिए । उनको व्यर्थ के वाद विवाद में भी नहीं फंसना चाहिए । छात्रों की पढ़ाई में बाधा आएगी । आपके संतान को कष्ट हो सकता है । भाग्य इस सप्ताह आपका साथ नहीं देगा ।आपके शत्रु इस सप्ताह बर्बाद हो सकते हैं परंतु गुप्त शत्रु बनेंगे । धन लाभ का योग है । आपके लिए इस सप्ताह 14, 15 और 16 फरवरी उत्तम है ।  इन तारीखों में सफलता का उत्तम योग है । 19 और 20 फरवरी को आपको संभल कर कार्य करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप भगवान शिव का अभिषेक करें । इस सप्ताह आपके लिए शुभ दिन बुधवार है।

वृश्चिक राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

वृश्चिक राशि के जातकों को इस सप्ताह धन प्राप्ति का उत्तम योग है । आपको अपने भाई बहनों से भी उत्तम स्नेह मिलेगा । जनता में आपकी स्वीकार्यता  में कमी आएगी । आपके जीवन साथी को इस सप्ताह कष्ट हो सकता है । छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी । भाग्य कम साथ देगा । आपको अपनी संतान से सुख प्राप्त होगा । कचहरी के कार्यों में आपको सफलता मिलेगी । खर्चों में वृद्धि होगी । कार्यालय में स्थिति ठीक रहेगी । गलत रास्ते से धन आने का योग भी है । 17 और 18 फरवरी आपके लिए लाभप्रद है । सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक है । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह राहु की शांति हेतु किसी विद्वान ब्राह्मण से पाठ करवाएं। सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।

धनु राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

धनु राशि के अविवाहित जातकों की शादी के उत्तम प्रस्ताव आएंगे । प्रेम संबंध भी आगे बढ़ेंगे । जमीन के नीचे के पदार्थों से आपको इस सप्ताह धन की प्राप्ति हो सकती है । व्यापार में उन्नति होगी । भाइयों से संबंध बिगड़ सकता है । छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी । वाहन संभलकर चलाएं । दुर्घटना हो सकती है । आपके जीवनसाथी को कष्ट हो सकता है । आपके पास सुख के साधन बढ़ेंगे । धन प्राप्ति का योग है । भाग्य सप्ताह आपका अच्छा साथ देगा । कार्यालय में आपकी स्थिति उत्तम रहेगी । इस सप्ताह आपके लिए 19 और 20 फरवरी उत्तम और लाभप्रद है । 14 15 और 16 फरवरी को आपको संभल कर कार्य करना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह  घर की बनी पहली रोटी गौ माता को खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

मकर राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल 

 यह सप्ताह आपके लिए अच्छा है । आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । आपके व्यापार में उन्नति होगी । अगर आप कर्मचारी या अधिकारी हैं तो कार्यालय में  आपके कार्यों की तारीफ होगी । भाई बहनों से आपके संबंध सामान्य रहेंगे । धन आने का कोई विशेष योग नहीं है । आप को पेट की तकलीफ हो सकती है । छात्रों की पढ़ाई में बाधा आएगी । भाग्य भी इस सप्ताह आपका बहुत अच्छा नहीं है । आपके जीवन साथी को इस सप्ताह कष्ट हो सकता है । आपके शत्रु को परेशानी होगी । इस सप्ताह आपके लिए 14 ,15 और 16 फरवरी उत्तम है । 17 और 18 फरवरी को आपको संभल कर कार्य करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप मंगलवार का व्रत करें एवं मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर तीन बार हनुमान चालीसा का जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

कुंभ राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपको कचहरी के कामों में सफलता मिल सकती है। अगर आप वकील हैं तो आपके व्यापार में वृद्धि होगी । धनलाभ का अच्छा योग है । आपका स्वास्थ्य थोड़ा खराब हो सकता है । आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । आपके माताजी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है । इस सप्ताह आपके सुख में कमी आएगी । छात्रों की पढ़ाई ठीक नहीं चलेगी । परीक्षा में कम नंबर प्राप्त होंगे । संतान से आपको इस सप्ताह कम सुख प्राप्त होगा । भाग्य इस सप्ताह का साथ कम देगा । गुप्त शत्रु बनेंगे । शत्रुओं से आपको पीड़ा मिल सकती है । इस सप्ताह आपके लिए 17 और 18 फरवरी ठीक है ।  सप्ताह के बाकी सभी दिनों में आपको संभल कर कार्य करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप रूद्राष्टक का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

मीन राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल 

मीन राशि के जातक जो किसी कार्यालय में कार्य करते हैं उनके लिए यह सप्ताह उत्तम रहेगा । उनको अपने कार्यों  के कारण खूब प्रशंसा मिलेगी । आपका अपने भाई बहनों से इस सप्ताह क्लेश हो सकता है । छात्रों के अध्ययन में बाधा आएगी । आपके संतान को कष्ट हो सकता है । भाग्य इस सप्ताह ठीक है । धन लाभ का उत्तम योग है । खर्चे भी बढ़ेंगे । ये खर्चे आपके सुख के लिए होंगे ।कचहरी के कार्यों में हानि संभव है । आपके जीवनसाथी को कष्ट हो सकता है । उनका स्वास्थ्य खराब हो सकता है । इस सप्ताह आपके लिए 19 और 20 तारीख उत्तम है । 17 और 18 फरवरी को आपको कोई भी कार्य सोच समझकर ध्यान देकर करना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह चिड़ियों को दाना दें । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।
पिछले सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल में कालसर्प योग के बारे में बताया गया था । यह कई प्रकार के हानि कर सकता है । इसी दौरान स्वर साम्राज्ञी भारत रत्न लता जी का देहावसान हुआ जो पूरे भारतवर्ष के लिए अकल्पनीय क्षति है । इस सप्ताह से कालसर्प योग आंशिक कालसर्प योग में बदल गया है  । मां शारदा से प्रार्थना है हमारी सभी दर्शक सुखी स्वस्थ और संपन्न हों।
जय मां शारदा।
निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ और वास्तु शास्त्री
स्टेट बैंक कॉलोनी मकरोनिया
 सागर। 470004
 मो 7566503333 /8959594400
 यूट्यूब लिंक
Share:

Archive