अद्वैत मत या धर्म सम्प्रदाय नहीं, भारतीय संस्कृति का मूल है- श्री श्री शंकर भारती महास्वामी

 
अद्वैत मत या धर्म सम्प्रदाय नहीं, भारतीय संस्कृति का मूल है- श्री श्री शंकर भारती महास्वामी 
 

सागर. 13 फरवरी. डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर के पतंजलि भवन में यडतोरे श्री योगानन्देश्वर सरस्वती मठ, कृष्णराजनगर, मैसूर के मठाधिपति श्री श्री शंकर भारती महास्वामी जी महाराज का व्याख्यान कार्यक्रम हुआ. आचार्य शंकर द्वारा रचित महत्वपूर्ण कृतियों में से एक ‘सौन्दर्य लहरी’ पर व्याख्यान देते हुए उन्होंने कहा कि आमतौर लोग यह मानते हैं कि अद्वैत एक अलग धर्म या सम्प्रदाय का नाम है जबकि वास्तविकता यह है कि अनेक ज्ञान परम्पराओं की भांति यह भी एक ज्ञान परम्परा है जिसका अर्थ है ‘सुख’. आचार्य शंकर ने अद्वैत वेदान्त दर्शन के माध्यम से लोक कल्याण एवं सुख का प्रबोधन किया. उनका सिद्धांत या विचार इस मूल प्रश्न की खोज है कि मनुष्य का जन्म सफल कैसे हो सकता है. पूर्ण सुख की प्राप्ति ही जीवन का सुफल है. प्रत्येक मनुष्य को सुख चाहिए. उन्होंने कहा कि बिना तत्त्वज्ञान के पूर्ण सुख की प्राप्ति नहीं हो सकती. उन्होंने आचार्य शंकर द्वारा रचित ‘सौन्दर्यलहरी’ की पारायण की बात कही. उन्होंने अनेक श्लोकों का उद्धरण लेते हुए यह बताया कि इसमें भोग और मोक्ष प्राप्ति दोनों के बारे में बात कही गई है अर्थात सांसारिक जीवन में रहते हुए हम कैसे अपने जीवन को सार्थक बना सकते हैं और आनंद की प्राप्ति कर सकते  हैं. उन्होंने विश्वविद्यालय के संस्कृत के पाठ्यक्रम में सौन्दर्यलहरी के सम्मिलित होने पर प्रसन्नता व्यक्त की.  
 
उन्होंने कहा कि समाज के हर वय के लोगों को सुख की आवश्यकता होती है. सौन्दर्यलहरी का चिंतन करने पर अद्भुत आनंद की प्राप्ति होती है. उन्होंने इसमें बताये गए श्रीविद्या तत्त्व के बारे में भी विस्तारपूर्वक बताया और कहा कि इस तरह के ग्रन्थ प्रस्तुत करके आचार्य शंकर ने पूरी मानव जाति पर उपकार करने का काम किया है. इसके पाठ से मृत्यु से भय दूर हो जाता है. देवों के जैसा ही एकात्म भाव विकसित होता है और मनुष्य का कल्याण संभव होता है. उन्होंने प्रश्नोत्तरी के रूप में उनकी पुस्तक ‘विवेकदीपनी’ के कई सन्दर्भों के माध्यम से यह बताया कि मनुष्य को अपने जीवन में गुरुवचन को सर्वोपरि रखना चाहिए. दुष्कर्मों का त्याग करना चाहिए और मित्र ऐसे बनाने चाहिए जो बुरे कार्यों में संलग्न होने से बचाए. उन्होंने कहा कि आचार शंकर के विचार हमें सत्कर्मों को करने और एक अच्छे समाज निर्माण की प्रेरणा देते हैं. उन्होंने दो वर्ष पूर्व विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अद्वैत उत्सव की भी प्रशंसा की और कहा कि आचार्य शंकर के वेदान्त पर शोध और अध्ययन देश के कई हिस्सों में किया जा रहा है और कई शोध केंद्र भी बनाए जाने की योजना चल रही है. 
 
विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने स्वागत वक्तव्य देते हुए कहा कि यह एक सुखद अवसर है कि विश्वविद्यालय में ऐसे उच्च कोटि के साहित्य के मर्मज्ञ और ज्ञान प्रदान करने वाले सत्पुरुष का आगमन हुआ है. महामनीषी, दानवीर डॉ. गौर द्वारा स्थापित शिक्षा के इस मंदिर में ज्ञान के शलाका पुरुष की उपस्थिति से विश्वविद्यालय ध्येय वाक्य ‘असतो मा सद्गमय’ की दिशा में बढ़ेगा. 
 
कार्यक्रम में स्वामी जी का परिचय डॉ. किरण आर्या ने प्रस्तुत किया. संचालन डॉ. शशि कुमार सिंह ने किया. संस्कृत में हुए व्याख्यान का त्वरित अनुवाद डॉ. नौनिहाल गौतम ने किया. आभार वक्तव्य कुलसचिव संतोष सोहगौरा ने किया. इस अवसर पर विश्वविद्यालय के शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी, विद्यार्थी, सागर शहर के विभिन्न सांस्कृतिक और आध्यात्मिक संगठनों के सदस्य, गायत्री पीठ के सदस्य एवं नागरिकगण उपस्थित थे. आयोजन में जन अभियान परिषद के सदस्यों ने महती भूमिका निभाई. इस पूरे आयोजन में जिला प्रशासन का अभूतपूर्व सहयोग रहा.              
Share:

पन्ना : टाईगर को सामने आते देख बाईक छोड़कर पेड़ पर चढ़े दो युवक

पन्ना : टाईगर को सामने आते देख बाईक छोड़कर  पेड़ पर चढ़े दो युवक




पन्ना। टाइगर रिजर्व क्षेत्र पन्ना में बाघ देखने के लिए लोग खूब जाते है। यदि टाईगर सामने आ जाये तो हालत खराब भी हो जाती है। पन्ना टाइगर रिजर्व में हाल ही में ऐसा ही एक वाकया हुआ। जब यहां बाइक सवार दो युवकों के सामने अचानक बाघ आ गया। फिर क्या था, ये दोनों अपनी बाइक छोड़कर पेड़ पर जा चढ़े। जिसके बाद पीछे से आ रहे चार पहिया वाहन में सवार पर्यटकों ने इसका VIDEO बना लिया। बाघ कुछकिलोमीटर आगे तक टूरिस्ट्स की गाड़ियों के आगे चलता रहा।




झलारिया महादेव मंदिर में जा रहे थे युवक

बाइक सवार दो युवक पन्ना टाइगर रिजर्व
एरिया में स्थित झलारिया महादेव मंदिर में जा रहे थे। जिसे साल में एक बार ही आम लोगों के लिए खोला जाता है। इसी दौरान शुक्रवार 11 फरवरी को दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं के वाहनों के आगे बाघ आ गया। करीब आधे घंटे तक टाइगर वाहनों के आगे चलता रहा। इस दौरान बाइक सवार अपनी बाइक छोड़कर पेड़ पर चढ़ गए। इधर वन विभाग की टीम भी वहां पहुंच गई। भाजपा के पन्ना जिले के प्रभारी नंदकिशोर नापित ने यह पूरा घटनाक्रम अपने मोबाइल में कैद कर लिया। वीडियो सोशल मीडिया पर चल रहा है।

Share:

MP : थाना प्रभारी सहित तीन पुलिसकर्मी रिश्वत लेते गिरफ्तार, लोकायुक्त पुलिस की कार्यवाई


MP : थाना प्रभारी  सहित तीन पुलिसकर्मी रिश्वत लेते गिरफ्तार, लोकायुक्त पुलिस की कार्यवाई, रीवा के गोविंदगढ़ थाना का मामला


रीवा । लोकायुक्त पुलिस रीवा ने गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के प्रभारी, एक हवलदार और एक सिपाही को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। नो एंट्री वाले इलाके से वाहन निकालने के एवज में हर महीने छह हजार रुपये रिश्वत मांगते थे। आज पुलिस ने रँगे हाथों इनको दबोच लिया। तीन महीने पहले भी इसी थाना क्षेत्र के एक प्रभारी और सबइंस्पेक्टर को लोकायुक्त पुलिस ने पकड़ा था।आज थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह परिहार, प्रधान आरक्षक बबुआ सिंह और राजकुमार कर्मिशयल वाहन इलाके से निकालने के लिए रिश्वत मांग रहे थे। 


रीवा लोकायुक्त पुलिसअधीक्षक गोपाल धाकड़ ने यह जानकारी दी। लोकायुक्त पुलिस कार्यालय में  मनीष कुमार पटेल ग्राम मढ़ा तहसील रामपुर नैकिन जिला सीधी ने शिकायत दी थी। पटेल ने लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक का दी शिकायत में कहा था कि गोविंदगढ़ थाना प्रभारी एवं दो पुलिसकर्मी पुलिसकर्मी कमर्शियल वाहन क्षेत्र से निकलने के बदले प्रतिमाह 6 हजार की मांग कर रहे है। शिकायत के बाद लोकायुक्त उप पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह परिहार के नेतृत्व में 20 सदस्य टीम ने थाना प्रभारी एवं दो पुलिसकर्मियों को रिश्वत लेते दबोच लिया। लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई फिलहाल जारी है। ट्रेप दल के सदस्य, उप पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह परिहार, निरीक्षक प्रमेंद्र कुमार एसआई ऋतुका शुक्ला, व 20 सदस्यीय टीम ने यह कार्यवाई की।
बता दें तीन महीने पहले भी लोकायुक्त पुलिस ने गोविंदगढ़ थाना के तत्कालीन थाना प्रभारी और एक सब इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते दबोचा था।

Share:

साप्ताहिक राशिफल : 14 फरवरी से 20 फरवरी 2022 ★ पण्डित अनिल पांडेय

साप्ताहिक राशिफल : 14 फरवरी से 20 फरवरी 2022

★ पण्डित अनिल पांडेय

जय श्री राम , एक व्यक्ति कहता है ।
मेरे भाग्य पटल पर अंकित
अब किसने संताप और हैं?
दूसरा व्यक्ति कहता है,

मुझ पर यह आरोप कि
मैंने संघर्षों से हार न मानी,
 दूसरे ने  हार इसलिए नहीं मानी है क्योंकि उसको मालूम है कि अंत में उसी की विजय होगी। आपको संताप पर संघर्षों कर विजय दिलाने के लिए मैं पंडित अनिल पांडे 14 फरवरी से 20 फरवरी 2022 अर्थात विक्रम संवत 2078 शक संवत 1943 के माघ शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी से फाल्गुन कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तक के सप्ताह की आपके इन्हीं संताप और संघर्षों के बारे में बताने के लिए प्रस्तुत हूं ।  आप सभी दर्शकों को मेरा नमस्कार।
 इस सप्ताह 14 फरवरी को चंद्रमा कर्क राशि में रहेगा और सिंह कन्या से गोचर करते हुए 20 तारीख की 4:40 रात अंत से तुला राशि का हो जाएगा। इस पूरे सप्ताह सूर्य और गुरु कुंभ राशि में बुध और शनि मकर राशि में मंगल और शुक्र धनु राशि में और राहु वृष राशि में रहेंगे । आइए अब हम राशिफल पर चर्चा करते हैं।

मेष राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
मेष राशि के जातकों को भाग्य  काफी मदद करेगा। भाग्य के सहारे भी इनके कई कार्य हो जाएंगे। गलत रास्ते से धन आने का अच्छा योग है। मेष राशि वाले जातक जो कार्यालय में कार्य करते हैं कर्मचारी या अधिकारी है उनके लिए सप्ताह बहुत अच्छा रहेगा ।  उनको प्रमोशन या अतिरिक्त प्रभार मिल सकता है। आपके परिश्रम के कारण शत्रुओं पर आपको विजय मिलेगी। अच्छे खर्चे का भी योग है। कचहरी के कार्यों में आपको विजय मिलेगी । भाइयों से आप की दूरी बढ़ेगी । जनता में आपकी कीर्ति में कमी आएगी । आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । अविवाहित जातकों के विवाह के संबंध आएंगे । आपकी संतान आपको सुख प्रदान करेंगी । इस सप्ताह आपके लिए 14-15 और 16 तारीख उत्तम और लाभप्रद है। इन तीनों तारीखों में आपको अधिकांश कार्यों में सफलता मिलेगी । 19 और 20 तारीख को आपको कोई भी कार्य संभलकर करना चाहिए ।आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह शुक्रवार का व्रत करें और शुक्रवार को मंदिर में जाकर पुजारी जी को सफेद वस्त्रों का दान दें। इस सप्ताह आपके लिए शुभ दिन मंगलवार है।

वृष राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

वृष राशि के जातक इस सप्ताह अपने कार्यालय के कार्यों में काफी सफल रहेंगे । उनका स्वयं का स्वास्थ्य थोड़ा खराब हो सकता है । उनका अपने भाई बहनों से संबंध ठीक रहेगा । भाई-बहन सहयोग करेंगे । चोट लगने की आशंका है । इस सप्ताह भाग्य आपका साथ देगा । व्यापार में उन्नति होगी । जनता में आप के सम्मान में वृद्धि होगी । पेट की पीड़ा हो सकती है । छात्रों की पढ़ाई में बाधाएं आएंगी  । भाई बहनों से वार्तालाप में सावधानी बरतें अन्यथा व्यर्थ का वाद विवाद हो सकता है । इस सप्ताह आपके लिए 17 और 18 तारीख कार्यों को संपन्न कराने हेतु उपायुक्त हैं । सप्ताह के बाकी दिन भी अच्छे हैं । इस सप्ताह आपको 17 और अट्ठारह तारीख को रिस्क वाले कार्य करना चाहिए । जिससे आपको सफलताएं मिल सके । साथ ही शेयर आदि की खरीदारी भी कर सकते हैं । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप काले कुत्ते को रोटी खिलाएं। सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

मिथुन राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

मिथुन राशि के अविवाहित जातकों के विवाह के प्रस्ताव आएंगे । इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य थोड़ा खराब हो सकता है । अगर आप वरिष्ठ नागरिक हैं तो कृपया अपने ब्लड प्रेशर एवं मधुमेह पर विशेष रूप से इस सप्ताह ध्यान दें । भाग्य से इस सप्ताह आपको थोड़ी बहुत ही प्राप्ति होगी । ज्यादा प्राप्ति के लिए आपको कठोर परिश्रम करना पड़ेगा । इस सप्ताह आपको धन की अच्छी प्राप्ति हो सकती है । अगर आप कर्मचारी हैं तो कार्यालय में आपको कन्फ्यूजन का सामना करना पड़ेगा । आपको अपनी हर बात वरिष्ठ अधिकारियों से साफ-साफ बता देनी चाहिए । कार्यालय में आपकी इज्जत में इजाफा होगा । छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी । आपको अपने संतान से सहयोग प्राप्त होगा । इस सप्ताह आपके लिए 19 और 20 तारीख उत्तम और उपयोगी है । सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक हैं । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह शनि देव का पूजन करें । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

कर्क राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल 

इस सप्ताह आपके स्वास्थ्य में खराबी आ सकती है । आपके व्यापार में उन्नति होगी ऐसा । ऐसा समय आपको कभी-कभी ही मिलेगा । अतः इस समय का पूरा लाभ उठाएं । आपको अपने शत्रुओं पर आक्रमण कर उन्हें पराजित करने का बहुत अच्छा समय मिला है । इस समय का पूरा लाभ उठाएं ।  आपके आंख या पेट में पीड़ा हो सकती है ।कृपया ध्यान रखें । धन आने का उत्तम योग है । भाग्य इस सप्ताह आपका साथ देगा । कचहरी के कार्यों में कहीं असफलता भी मिल सकती है । जनता में आपकी ख्याति बढ़ेगी । छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी । संतान से आपको सुख प्राप्त होगा । आप के खर्चे बढ़ेंगे । साथ ही धन प्राप्ति भी बढ़ेगी । घर में कोई शुभ कार्य हो सकता है । इस सप्ताह आपके लिए 14 ,15 और 16 फरवरी अत्यंत उपयोगी है । बाकी सभी दिन ठीक हैं । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह प्रातः काल स्नान के उपरांत सूर्य देव को जल अर्पण करें । सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है।

सिंह राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

सिंह राशि के जातक जो अधिकारी या कर्मचारी हैं उनका अपने कार्यालय में प्रभाव बढ़ेगा । यह भी संभव है कि उनका अपने अधिकारी से वाद विवाद भी हो । आपको चाहिए कि आप इस तरह के बाद विवाद को टालें । आपको अपनी संतान से अच्छा सुख मिलेगा । आपके पुत्र आपका बहुत  साथ दे सकते हैं । गुप्त शत्रु बनेंगे ।  उनसे आपको सावधान रहना चाहिए । व्यापार में यह आपको घाटा दिलाने का प्रयास करेंगे । व्यापार में आपको अपने पार्टनर से भी इस सप्ताह थोड़ा सतर्क रहना चाहिए । आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । आपके जीवनसाथी के स्वास्थ्य में खराबी आ सकती है । आपके पिताजी का स्वास्थ्य भी खराब रह सकता है । इस सप्ताह आपको अपने बहनों का बहुत उत्तम साथ मिलेगा । इस सप्ताह आपके लिए 17 और 18 फरवरी लाभदायक है । अपने आवश्यक कार्यों को करने के लिए इन दोनों तारीखों का उपयोग करें । आपको सफलता अवश्य मिलेगी । 14-15 और 16 तारीख को आप जो भी कार्य करेंगे उन्हें सोच समझकर ही करें । कार्य में पूरा ध्यान रखें ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शुक्रवार को मंदिर पर जाकर गरीबों के बीच चावल का दान करें । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।

कन्या राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

कन्या राशि के जातक जो जनप्रतिनिधि है उनके लिए यह सप्ताह  उत्तम है । उनकी जनता में ख्याति बढ़ेगी । आपको अपने संतान से अच्छा सहयोग प्राप्त होगा । छात्रों की पढ़ाई अत्यंत उत्तम चलेगी । शत्रुओं का आप पर दबाव बढ़ेगा । आंख में पीड़ा हो सकती है । भाग्य इस सप्ताह आपका साथ नहीं देगा । अतः भाग्य के भरोसे कोई भी कार्य न छोड़ें । अपने पुरुषार्थ और परिश्रम पर यकीन करें । धन आने का कोई विशेष योग नहीं है । कार्यालय में आप सतर्कता से कार्य करें अन्यथा आप पर विभागीय कार्यवाही हो सकती है । इस सप्ताह आपके जीवन साथी को नसों का रोग हो सकता है । इस सप्ताह आपके खर्चे बढ़ेंगे । अगर आपका  ट्रांसफर पहले से संभावित है तो वह हो सकता है । इस सप्ताह आपके लिए 19 और 20 फरवरी शुभ है । 17 और 18 तारीख को आप द्वारा किए गए कई कार्यों में आपको सफलता मिल सकती है । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह गुरुवार का व्रत करें एवं पूरे सप्ताह राम रक्षा स्त्रोत का जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

तुला राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

तुला राशि के जातकों के कुंडली के गोचर के अनुसार इस सप्ताह उनको बहुत सुख मिलेगा या सुख वाली सामग्री प्राप्त होगी । जनप्रतिनिधियों की जनता में स्वीकार्यता बढ़ेगी । आपके माताजी का आपको सानिध्य भी प्राप्त हो सकता है । पिताजी के स्वास्थ्य में खराबी आ सकती है । भाई और बहनों के साथ आपके संबंध अच्छे रहेंगे । वे जातक जो कार्यालयों में काम करते हैं उनको इस सप्ताह संभल कर काम करना चाहिए । उनको व्यर्थ के वाद विवाद में भी नहीं फंसना चाहिए । छात्रों की पढ़ाई में बाधा आएगी । आपके संतान को कष्ट हो सकता है । भाग्य इस सप्ताह आपका साथ नहीं देगा ।आपके शत्रु इस सप्ताह बर्बाद हो सकते हैं परंतु गुप्त शत्रु बनेंगे । धन लाभ का योग है । आपके लिए इस सप्ताह 14, 15 और 16 फरवरी उत्तम है ।  इन तारीखों में सफलता का उत्तम योग है । 19 और 20 फरवरी को आपको संभल कर कार्य करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप भगवान शिव का अभिषेक करें । इस सप्ताह आपके लिए शुभ दिन बुधवार है।

वृश्चिक राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

वृश्चिक राशि के जातकों को इस सप्ताह धन प्राप्ति का उत्तम योग है । आपको अपने भाई बहनों से भी उत्तम स्नेह मिलेगा । जनता में आपकी स्वीकार्यता  में कमी आएगी । आपके जीवन साथी को इस सप्ताह कष्ट हो सकता है । छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी । भाग्य कम साथ देगा । आपको अपनी संतान से सुख प्राप्त होगा । कचहरी के कार्यों में आपको सफलता मिलेगी । खर्चों में वृद्धि होगी । कार्यालय में स्थिति ठीक रहेगी । गलत रास्ते से धन आने का योग भी है । 17 और 18 फरवरी आपके लिए लाभप्रद है । सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक है । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह राहु की शांति हेतु किसी विद्वान ब्राह्मण से पाठ करवाएं। सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।

धनु राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

धनु राशि के अविवाहित जातकों की शादी के उत्तम प्रस्ताव आएंगे । प्रेम संबंध भी आगे बढ़ेंगे । जमीन के नीचे के पदार्थों से आपको इस सप्ताह धन की प्राप्ति हो सकती है । व्यापार में उन्नति होगी । भाइयों से संबंध बिगड़ सकता है । छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी । वाहन संभलकर चलाएं । दुर्घटना हो सकती है । आपके जीवनसाथी को कष्ट हो सकता है । आपके पास सुख के साधन बढ़ेंगे । धन प्राप्ति का योग है । भाग्य सप्ताह आपका अच्छा साथ देगा । कार्यालय में आपकी स्थिति उत्तम रहेगी । इस सप्ताह आपके लिए 19 और 20 फरवरी उत्तम और लाभप्रद है । 14 15 और 16 फरवरी को आपको संभल कर कार्य करना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह  घर की बनी पहली रोटी गौ माता को खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

मकर राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल 

 यह सप्ताह आपके लिए अच्छा है । आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । आपके व्यापार में उन्नति होगी । अगर आप कर्मचारी या अधिकारी हैं तो कार्यालय में  आपके कार्यों की तारीफ होगी । भाई बहनों से आपके संबंध सामान्य रहेंगे । धन आने का कोई विशेष योग नहीं है । आप को पेट की तकलीफ हो सकती है । छात्रों की पढ़ाई में बाधा आएगी । भाग्य भी इस सप्ताह आपका बहुत अच्छा नहीं है । आपके जीवन साथी को इस सप्ताह कष्ट हो सकता है । आपके शत्रु को परेशानी होगी । इस सप्ताह आपके लिए 14 ,15 और 16 फरवरी उत्तम है । 17 और 18 फरवरी को आपको संभल कर कार्य करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप मंगलवार का व्रत करें एवं मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर तीन बार हनुमान चालीसा का जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

कुंभ राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपको कचहरी के कामों में सफलता मिल सकती है। अगर आप वकील हैं तो आपके व्यापार में वृद्धि होगी । धनलाभ का अच्छा योग है । आपका स्वास्थ्य थोड़ा खराब हो सकता है । आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । आपके माताजी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है । इस सप्ताह आपके सुख में कमी आएगी । छात्रों की पढ़ाई ठीक नहीं चलेगी । परीक्षा में कम नंबर प्राप्त होंगे । संतान से आपको इस सप्ताह कम सुख प्राप्त होगा । भाग्य इस सप्ताह का साथ कम देगा । गुप्त शत्रु बनेंगे । शत्रुओं से आपको पीड़ा मिल सकती है । इस सप्ताह आपके लिए 17 और 18 फरवरी ठीक है ।  सप्ताह के बाकी सभी दिनों में आपको संभल कर कार्य करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप रूद्राष्टक का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

मीन राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल 

मीन राशि के जातक जो किसी कार्यालय में कार्य करते हैं उनके लिए यह सप्ताह उत्तम रहेगा । उनको अपने कार्यों  के कारण खूब प्रशंसा मिलेगी । आपका अपने भाई बहनों से इस सप्ताह क्लेश हो सकता है । छात्रों के अध्ययन में बाधा आएगी । आपके संतान को कष्ट हो सकता है । भाग्य इस सप्ताह ठीक है । धन लाभ का उत्तम योग है । खर्चे भी बढ़ेंगे । ये खर्चे आपके सुख के लिए होंगे ।कचहरी के कार्यों में हानि संभव है । आपके जीवनसाथी को कष्ट हो सकता है । उनका स्वास्थ्य खराब हो सकता है । इस सप्ताह आपके लिए 19 और 20 तारीख उत्तम है । 17 और 18 फरवरी को आपको कोई भी कार्य सोच समझकर ध्यान देकर करना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह चिड़ियों को दाना दें । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।
पिछले सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल में कालसर्प योग के बारे में बताया गया था । यह कई प्रकार के हानि कर सकता है । इसी दौरान स्वर साम्राज्ञी भारत रत्न लता जी का देहावसान हुआ जो पूरे भारतवर्ष के लिए अकल्पनीय क्षति है । इस सप्ताह से कालसर्प योग आंशिक कालसर्प योग में बदल गया है  । मां शारदा से प्रार्थना है हमारी सभी दर्शक सुखी स्वस्थ और संपन्न हों।
जय मां शारदा।
निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ और वास्तु शास्त्री
स्टेट बैंक कॉलोनी मकरोनिया
 सागर। 470004
 मो 7566503333 /8959594400
 यूट्यूब लिंक
Share:

गर्ल्स डिग्री कालेज का भूतपूर्व छात्रा सम्मेलन सम्पन्न

गर्ल्स डिग्री कालेज का भूतपूर्व छात्रा सम्मेलन सम्पन्न





सागर 12 फरवरी 2022, शासकीय स्वशासी कन्या स्नातकोत्तर उत्कृष्टता महाविद्यालय में भूतपूर्व छात्रा सम्मेलन सम्पन्न हुआ। पूर्व विधायक सुरखी श्रीमती पारूल साहू के मुख्य अतिथ्य में सम्पन्न इस महोत्सव में अतिथि के रूप में श्रीमती डॉ. सुमन जैन सेवानिवृत्त प्राध्यापक अर्थशास्त्र तथा श्रीमती डॉ. रेखा बख्शी सेवानिवृत्त प्राध्यापक मनोविज्ञान डॉ. मनोरमा गौर पूर्व महापौर सागर, डॉ. विजयलक्ष्मी दुबे विशेष रूप से मंचासीन थी। ये सभी अतिथि इसी कन्या महाविद्यालय की पूर्व छात्रा रही है। कार्यक्रम का श्री गणेश माँ सरस्वती के पूजन अर्चन एवं वंदन से हुआ। समारोह की अध्यक्षता कर रही एक्सीलेंस गर्ल्स की प्राचार्य डॉ. इला तिवारी ने इस विशिष्ट कार्यक्रम में उपस्थित सभी पूर्व छात्राओं से एसोसियशन के लिए सहयोग की अपेक्षा की एवं अतिथियों की उपस्थिति पर आभार प्रसन्नता व्यक्त की। कार्यक्रम की संयोजक डॉ. शक्ति जैन ने अपने स्वागत उद्बोधन में मंचासीन सभी अतिथियों जो की पूर्व छात्रा रही है उनके व्यतित्व पर विस्तृत प्रकाश डाला एवं आप सबके इस महाविद्यालय को दिये गए योगदान से सभागार को अवगत कराया एवं महाविद्यालय की विकास यात्रा को दर्शाया। संगीत विभाग की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत से महोत्सव का श्री गणेश हुआ। 




अतिथि श्रीमती पारूल साहू (पूर्व विधायक) ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमें इस कॉलेज में शिक्षित होने का मौका मिला यह मेरे लिए गर्व की बात है। यहाँ बेटियों को पढ़ने के लिए भरपूर प्रोत्साहन प्राप्त होता है। पर्यावरण सुरक्षा के लिए आपने सभी से एक-एक पेड़ लगाने का आग्रह किया तथा अपनी तरफ से महाविद्यालय को कुछ पौधे दान करने का आश्वासन दिया। अतिथि श्रीमती सुमन जैन पूर्व प्राध्यापक ने कहा कि आप सभी स्वयं दीपक बनकर समाज में प्रकाशरूपी ज्ञान को बिखेरे। मोबाइल का आवश्यकता अनुसार ही प्रयोग करें। 
अतिथि श्रीमती डॉ. रेखा बख्शी पूर्व प्राध्यापक ने कहा कि नई शिक्षा नीति में पर्सनालिटी डेवलपमेंट कोर्स पर बहुत जोर दिया जा रहा है। आज फिजिकल और मेंटल प्रिपरेशन दृढ़ रखने की नितांत आवश्यकता है। पूर्व महापौर डॉ. मनोरमा गौर ने छात्राओं को स्वावलंबी एवं स्वरोजगारोन्मुखी होने पर बल दिया। आपने सांस्कृतिक धरोहर तथा स्वरोजगारोन्मुखी शिक्षा पर बल दिया। श्रीमती बसुधा वैध ने अपने उद्बोधन में कहा कि छात्राओं को आत्मिक प्रोत्साहन बनाए रखना है, आगे बढ़ते रहना है एवं प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु सतत् क्रियाशील रहना है। डॉ. विजयलक्ष्मी दुबे ने कहा कि इस कन्या महाविद्यालय ने अनेक प्रतिभाओं को सफलता के उच्चतम शिखर पर पहुँचाया है। सभी विषयों में रिसर्च की आवश्यकता पर जोर दिया। 



अध्यक्षीय उद्बोधन में बोलते हुये कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. इला तिवारी ने कहा कि आज हम इस महाविद्यालय की पूर्व छात्राओं का अभिनंदन करते हुये गौरव सहसूस कर रहे है, क्योंकि यहाँ शिक्षित ये सभी प्रतिभाएँ अलग-अलग क्षेत्रों में उच्चतम सोपान पर पहुँचकर इस कॉलेज का नाम रोशन कर रही है। आज हमारी वर्तमान छात्राओं ने पूर्व छात्राओं से रूबरू होकर उनकी योग्यता का लाभ लिया है। निश्चित ही पूर्व छात्राओं के व्यक्तित्व से बहुत कुछ सीखने का अवसर मिला हैं। 
पूर्व छात्रा के इस सम्मेलन में उपस्थित मंचासीन अतिथियों एवं उपस्थित अन्य पूर्व छात्राओं का सम्मान स्मृति चिन्ह भेंट किया। पूर्व छात्रा सुश्री उषा वर्मन ने अपनी पुस्तक ''यादों के झरोखो से'' का विमोचन मंचासीन अतिथियों से कराया। इस अवसर पर कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने महिला स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की डेªस प्रतियोगिता में भाग लिया। डॉ. अर्पणा चाचोंदिया द्वारा निर्देशित समूह नृत्य का प्रर्दशन नृत्य विभाग की छात्राओं द्वारा किया गया। 
समारोह का मंच संचालन डॉ. दीपा खटीक द्वारा तथा आभार व्यक्त डॉ. रश्मि मलैया एवं डॉ. भावना रमैया द्वारा किया गया। इस समारोह में महाविद्यालय की पूर्व छात्रायें एवं वर्तमान अध्ययनरत् छात्रायें बड़ी संख्या में उपस्थित थी। कन्या महाविद्यालय का समस्त शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक समस्त स्टॉफ का सक्रिय सहयोग रहा।
Share:

SAGAR : बोर्ड परीक्षा का महाकुंभ 17 फरवरी से , 63 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं होगी सम्मिलित ★ 4000 से अधिक शिक्षक बोर्ड परीक्षा में संलग्न ★ दो दर्जन से अधिक उड़नदस्ता करेंगे परीक्षा की निगरानी ★ कोरोना संक्रमित छात्र छात्रा अलग कमरे में देंगे परीक्षा

SAGAR : बोर्ड परीक्षा का महाकुंभ  17 फरवरी से , 63 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं होगी सम्मिलित
★ 4000 से अधिक शिक्षक बोर्ड परीक्षा में संलग्न
★ दो दर्जन से अधिक उड़नदस्ता करेंगे परीक्षा की निगरानी


★ कोरोना संक्रमित छात्र छात्रा अलग कमरे में देंगे परीक्षा




सागर 12 फरवरी 2022
सागर माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 10वीं एवं 12वीं का महाकुंभ  17 फरवरी से प्रारंभ होने जा रहा है । जिसमें सागर जिले में 135 परीक्षा केंद्रों पर लगभग 63 हजार 526 से अधिक परीक्षार्थी अपनी अपनी परीक्षाएं देंगे। माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न कराने के लिए समस्त कलेक्टरस को अधिकृत किया गया है ।

कलेक्टर श्री दीपक आर्य द्वारा लगातार माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 10वीं 12वीं की परीक्षा हेतु आवश्यक तैयारियों हेतु निर्देशित किया गया है ,एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री क्षतिज सिंघल को परीक्षा का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

 कलेक्टर श्री दीपक आर्य द्वारा बताया गया कि संपूर्ण परीक्षा को माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या विद्यालय क्रमांक एक को समन्वयक बनाया गया है जिसके प्राचार्य द्वारा मंडल द्वारा दिए गए आवश्यक कार्यों को संपन्न कराएंगे ।

नोडल अधिकारी श्री सिंघल ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी श्री अजब सिंह ठाकुर द्वारा समन्वय संस्था के प्राचार्य डॉ वाईएस राजपूत को समन्वय संस्था के माध्यम से गोपनीय सामग्री का वितरण एवं अन्य कार्य का दायित्व सौंपा गया है उन्होंने बताया कि सागर जिले में कक्षा दसवीं एवं कक्षा बारहवीं की 135 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं ।

उन्होंने बताया कि कक्षा दसवीं के लिए 135 परीक्षा केंद्रों पर 35 हजार 528 छात्र छात्राएं परीक्षा देंगे जबकि एवं कक्षा बारहवीं के लिए 114 परीक्षा केंद्रों पर 25 हजार 998 छात्र छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे।
 समन्वय संस्था के प्राचार्य डॉ वाईएस राजपूत ने बताया कि कलेक्टर श्री आर्य एवं नोडल अधिकारी श्री सिंघल के निर्देश पर समस्त परीक्षा केंद्रों पर लगभग 4000  से अधिक प्राचार्य, व्याख्याता ,उच्च श्रेणी शिक्षक, शिक्षकों को परीक्षा केंद्र अध्यक्ष, सहायक केंद्र अध्यक्ष ,लिपिक एवं पर्यवेक्षक सहित चतुर्थ वर्ग कर्मचारियों के रुप में लगाया जा रहा है ।
उन्होंने बताया कि दिनांक 14 फरवरी दिन सोमवार को प्रातः 10ः00 बजे से लेकर समस्त परीक्षा केंद्रों के लिए गोपनीय सामग्री का वितरण नोडल अधिकारी के मार्गदर्शन में किया जाएगा ।राजपूत ने बताया कि गोपनीय सामग्री को संबंधित थानों तक ले जाने के लिए दो दर्जन बसों की व्यवस्था भी कराई गई है जिनमें पुलिस बल भी तैनात रहेगा।

 उन्होंने बताया कि जिले में 3 अति संवेदनशील सेंटर जिनमें महारानी लक्ष्मी बाई विद्यालय क्रमांक 1, रविशंकर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोती नगर एवं गोपालगंज स्कूल को बनाया गया है इसी प्रकार 8 संवेदनशील केंद्र भी बनाए गए हैं।
 उन्होंने बताया कि समस्त अति संवेदनशील सेंटरों पर केवल स्वाध्याय परीक्षाएं परीक्षार्थी परीक्षा मैं शामिल होंगी।
 उन्होंने बताया कि संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चार एक का पुलिस बल मौजूद होगा ।

उन्होंने बताया कि मंडल एवं कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देश पर दो दर्जन से अधिक उड़न दस्तों का गठन किया गया है जिनमें 11 उड़न दस्ते विकास खंड शिक्षा अधिकारी के होंगे ,दो उड़नदस्ता जिला शिक्षा अधिकारी के होंगे एवं समस्त अनुविभागीय अधिकारी स्तर पर उड़न दस्तों का गठन किया गया है ,साथ ही संयुक्त संचालक लोक शिक्षण सागर संभाग के द्वारा भी उड़न दस्तों का गठन किया गया है जो कि लगातार परीक्षा केंद्रों पर अपनी नजर बनाए रखेंगे ।

डॉ राजपूत ने बताया कि 41 पुलिस थानों में परीक्षा सामग्री का संधारण किया जाएगा ,जहां पर 41 कलेक्टर प्रतिनिधि की उपस्थिति में परीक्षा के दिन प्रातः काल प्रश्न पत्रों को थानों से परीक्षा केंद्र अध्यक्ष निकाल सकेंगे।
 उन्होंने बताया कि प्रश्न पत्र पूर्ण होने के पश्चात समस्त परीक्षा केंद्र अध्यक्ष जिले में बनाए गए 36 संकलन केंद्रों में प्रश्न पत्रों की बंडल जमा करेंगे ।
डॉ राजपूत ने बताया कि मंडल के निर्देश पर विशेष आवश्यकता वाले छात्र-छात्राओं परीक्षार्थियों को मंडल की आदेशानुसार व्यवस्था सुनिश्चित कराई गई है।
परीक्षा केंद्र से 100 मीटर दूरी पर होगी बेरीकेटिंग

माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं एवं 12वीं की परीक्षाएं 17 एवं 18 फरवरी से प्रारंभ हो रही हैं जिले में बनाए गए 135 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा केन्द्र से 100 मीटर की दूरी पर बैरिकेड लगाए जाएंगे जिससे कोई भी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश  प्रतिबंधित रहेगा

 प्रतिबंधित रहेगा मोबाइल फोन

 माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं 12वीं की परीक्षा में छात्र छात्राओं के साथ-साथ केंद्र अध्यक्ष सहायक केंद्र अध्यक्ष एवं पर्यवेक्षकों  भी फोन उतर प्रतिबंधित रहेंगे प्राप्त जानकारी के अनुसार यंत्र अध्यक्ष सहायक केंद्र अध्यक्ष एवं पर्यवेक्षक परीक्षा केंद्र पर अपना मोबाइल एक अलमारी में रख कर उसको सीलबंद करेंगे एवं परीक्षा के उपरांत थी उसका उपयोग कर सकेंगे केवल केंद्र अध्यक्ष परीक्षा मैं शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं की जानकारी उपस्थिति अनुपस्थिति की जानकारी देकर फोन को सीलबंद अलमारी में रखेंगे एवं परीक्षा के 30 मिनट पूर्व केवल केंद्र अध्यक्ष मोबाइल फोन का उपयोग कर सकेंगे।


 कोरोना संक्रमित छात्र छात्रा अलग कमरे में देंगे परीक्षा


 माध्यमिक शिक्षा मंडल की दसवीं बारहवीं की परीक्षाएं 17 एवं 18 फरवरी से प्रारंभ हो रही जिसमें कोरोना संक्रमित छात्र छात्राएं परीक्षा केंद्र पर तैयार किए गए आइसोलेशन कक्ष से प्रश्न पत्र हल करेंगे 
Share:

किसान समृद्ध हो के आगे बढ़ेगा तभी विकसित समृद्ध भारत आगे बढ़ेगा :;मंत्री गोपाल भार्गव ★ मध्यप्रदेश में अत्याधुनिक मशीनों की माध्यम से डायवर्सन सीमांकन किया जाएगा : मंत्री गोविंद राजपूत ★प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना फसल बीमा राशि सिंगल क्लिक कार्यक्रम संपन्न

किसान समृद्ध हो के आगे बढ़ेगा तभी विकसित समृद्ध भारत आगे बढ़ेगा :;मंत्री गोपाल भार्गव
 ★ मध्यप्रदेश में अत्याधुनिक मशीनों की माध्यम से डायवर्सन सीमांकन किया जाएगा  : मंत्री गोविंद राजपूत

★प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना  फसल बीमा राशि सिंगल क्लिक कार्यक्रम संपन्न


सागर, 12 फरवरी 2022
किसान समृद्ध हो के आगे बढ़ेगा तभी विकसित समृद्ध भारत आगे बढ़ेगा एवं कृषि क्षेत्र मैं मध्य प्रदेश देश में नंबर वन बनाया  है हमारे किसान भाइयों ने। उक्त विचार मध्य प्रदेश शासन के लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत खरीफ 2020 एवं रवि 2020-21 की फसल बीमा राशि का भुगतान सिंगल क्लिक के माध्यम से आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए व्यक्त किए। इस अवसर पर मध्य प्रदेश शासन के राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे ,जबकि नरयावली विधायक श्री प्रदीप लारिया ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की ।
मध्यप्रदेश शासन की लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने कहा कि फसल बीमा योजना पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेई जी ने प्रारंभ की थी जो कि आज किसानों के लिए मील का पत्थर साबित हो रही है।
उन्होंने कहा कि आज सागर जिले में 1 लाख 72 हजार  से अधिक किसानों के खाते में 265 करोड रुपए की राशि हस्तांतरित की जा रही है जो कि सागर की इतिहास में पहली बार हो रहा है उन्होंने कहा कि इस राशि से सभी किसान भाई अपनी खेती किसानी को उन्नत करें । 



मंत्री भार्गव ने ने कहा कि यह राशि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के अथक प्रयासों से प्रदान की जा रही है इसके लिए मैं उनके लिए धन्यवाद ज्ञापित करता हूं । मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार का संकल्प है कि कोई भी व्यक्ति मध्यप्रदेश में भूखा एवं प्यासा नहीं रहेगा इसके लिए समस्त आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित कराए जा रहे हैं उन्होंने कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने के लिए भी मुख्यमंत्री के द्वारा अनेक योजनाएं प्रारंभ की गई है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार का सपना है कि हमारे किसान का बच्चा आईएएस एवं आईपीएस बने।
उन्होंने कहा कि पहले किसानों को ₹10 हजार का लोन लेने के लिए 10 एकड़ जमीन गिरवी रखना पड़ती थी और अब जीरो प्रतिषत ब्याज पर ऋण प्रदान किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री का एक ही सपना है कि किसान समृद्ध होगा तो प्रदेश के साथ पूरा देश समृद्ध होगा ।
इस अवसर पर मध्य प्रदेश शासन के राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री ने जो किसानों के लिए कार्य कर रहे हैं वह किसी भी सरकार ने नहीं किया उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री हमेशा किसानों के लिए चिंतित रहते हैं और इनके कल्याण के लिए हमेशा अनेक योजनाएं के माध्यम से इनकी आय को दोगुना करने के प्रयास किए जा रहे हैं। मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा किसानों के खातों में ₹6000 एवं मध्य प्रदेश शासन के द्वारा ₹4000 की राशि किसानों को प्रदान की जा रही है।




मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि मध्यप्रदेश शासन किसानों की बिजली के बिल की सब्सिडी के तौर पर 16 हजार करोड़ रुपए के तौर पर सब्सिडी देती है तब किसानों के बिल कम आते हैं । मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि मध्यप्रदेश ऐसा प्रथम राज्य होगा जहां अत्याधुनिक मशीन के माध्यम से डायवर्शन एवं सीमांकन किया जा रहा है उन्होंने कहा कि इसके लिए पहले किसानों को अनेक चक्कर एवं पैसे करनी पड़ती थी किंतु अब यह सब निशुल्क एवं समय सीमा में हो रहे हैं। उन्होंने कहा की अपने घर का स्वामित्व मालिकाना हक दिलाने के लिए शासन ने स्वामित्व योजना प्रारंभ की है जिसके माध्यम से ग्राम वासियों को अपने घर का मालिकाना हक मिल सकेगा और उस मालिकाना हक के माध्यम से अब ग्रामवासी बैंक से लोन भी ले सकेंगे ।
इस अवसर पर नरयावली विधायक श्री प्रदीप लारिया कहां थी मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा सागर जिले में अनेक सच्चाई परियोजनाएं प्रारंभ की जा रही हैं जिसके माध्यम से आने वाले समय में सागर जिले का सिंचाई का रकबा बढ़ेगा। विधायक श्री लारिया ने कहा कि किसानों के लिए पानी बिजली की उपलब्धता कराने के लिए मध्यप्रदेश शासन हर संभव प्रयास कर रही है और समय पर कम बिजली मिल सके इसके लिए भी लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में बेतूल जिले से आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश शासन के लोक निर्माण, कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री श्री गोपाल भार्गव, राजस्व परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत वर्चुअल कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सागर में कृषि उपज मंडी खुरई रोड  परिसर में शामिल हुए जहां उन्होंने कार्यक्रम को देखा एवं सुना।



मंत्री श्री  गोपाल भार्गव एवं मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत नरयावली विधायक श्री प्रदीप लारिया ने सागर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के उद्बोधन के पश्चात 1 लाख 73 हजार 682 किसानों को 265 करोड़ 42 लाख रुपए उनके खातों में सिंगल क्लिक के माध्यम से हस्तांतरित किया गया।

कार्यक्रम में सांकेतिक रूप से 10 किसानों को सहायता राशि के चेक वितरित किए जिन किसानों को चेक वितरित किये गए ।उनमें श्री लखन लोधी, श्री मूरत सिंह ,श्री राकेश कुमार, श्री सीताराम ,श्री नारायण, श्री संजय मोदी ,श्री सुरेंद्र सिंह ,श्री हेमंत प्रजापति श्री अजुद्धि प्रजापति शामिल है। कृषि विज्ञान केंद्र के डॉ केएस यादव के मार्गदर्शन में जैविक खेती एवं उन्नत बीज की प्रदर्शनी लगाई गई।

इस अवसर पर  शैलेश केशरवानी, श्रीमती तृप्ति बाबू सिंह, श्रीमती नर्मदा सिंह श्री राजकुमार धनोरा, श्री शैलेंद्र श्रीवास्तव, प्रभारी कलेक्टर श्री क्षतिज सिंगल अनुविभागीय अधिकारी श्री अमन मिश्रा, उप संचालक कृषि श्री बीएल मालवीय ,डॉक्टर त्रिपाठी, मंडी सचिव श्री राजेश भार्गव, श्री अनिल राय सहित जनप्रतिनिधि अन्य अधिकारी एवं भारी संख्या में किसान मौजूद थे। 
Share:

रेलवे के निर्माणाधीन अंडर ब्रिज की मिट्टी धंसी ★ दो इंजीनियरों की मौत ,तीन मजदूर घायल


रेलवे के निर्माणाधीन अंडर ब्रिज की मिट्टी धंसी
★ दो इंजीनियरों की मौत ,तीन मजदूर घायल




सागर। रेलवे के निर्माणाधीन अंडर ब्रिज की मिट्टी धंस गई.इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई.वही दो लोग घायल हो गए जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है।हादसा सुमरेरी रेलवे स्टेशन के पास रेलवे फाटक क्रमांक 10 बी पर निर्माणाधीन अंडर ब्रिज पर हुआ है.घटना की सूचना मिलते ही रेलवे और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है और रेस्क्यू ऑपरेशन किया है.। सुबह तक रेलवे ट्रेक धीरेधीरे शुरू हो गया।



साग़र के खुरई के पास सुमरेरी रेलवे स्टेशन के पास गडौला जागीर समेत कई ग्रामों को जोड़ने के लिए रेलवे फाटक क्रमांक 10 वी पर अंडरब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है.ट्रैक से गुजर ट्रेन गुजरी तो अचानक अंडर ब्रिज की मिट्टी धंस गई.जिससे वहां काम कर रहे मजदूर और रेलवे कर्मचारी दब गए.हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई.जानकारी के अनुसार हादसे में सुखराम अहिरवार और आर एस मीणा की मौत हो गई.आर एस मीणा सेक्शन इंजीनियर थे और सवाई माधोपुर स्थान के रहने वाले थे जबकि सुखराम कटनी जिले के रहने वाले थे.रेलवे अंडर ब्रिज की मिट्टी धंसने से दो लोग मिट्टी में दबकर घायल हो गए. खुरई के सुमरेरी स्टेशन के पास की यह घटना है. जहां अंडर ब्रिज का काम चल रहा था जिसमें ऊपर से ट्रेन गुजरने के दौरान यह हादसा हुआ.घायलो को खुरई के सामुदायिक अस्पताल पहुंचाया गया है.घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन और रेलवे की रेस्क्यू टीम घटना स्थल पर पहुँच चुकी है. वहीं सागर से एसडीआरएफ की टीम भी पहुची। 






कलेक्टर दीपक आर्य ने सोशल मीडिया पर घटना के बारे में बताया कि

सुमरेरी में रेलवे ट्रैक के अंडर ब्रिज के निर्माण के दौरान मिट्टी धसने से मौक़े पर दो रेलवे कर्मचारियों की मृत्यु हुई है, व तीन लेबर को चोट आयी है।

घायलों की स्थिति सामान्य एवं ख़तरे से बाहर है। मौक़े से राहत एवं बचाव कार्य पूर्ण कर लिया गया है। रेलवे द्वारा ट्रैक का रेस्टोरेंशन किया जा रहा है। करीब दो घंटे में ट्रैक को पुनः प्रारम्भ कर दिया जाएगा। पुलिस मर्ग प्रकरण दर्ज कर जाँच कर रही है।  
Share:

Archive