गर्ल्स डिग्री कालेज का भूतपूर्व छात्रा सम्मेलन सम्पन्न

गर्ल्स डिग्री कालेज का भूतपूर्व छात्रा सम्मेलन सम्पन्न





सागर 12 फरवरी 2022, शासकीय स्वशासी कन्या स्नातकोत्तर उत्कृष्टता महाविद्यालय में भूतपूर्व छात्रा सम्मेलन सम्पन्न हुआ। पूर्व विधायक सुरखी श्रीमती पारूल साहू के मुख्य अतिथ्य में सम्पन्न इस महोत्सव में अतिथि के रूप में श्रीमती डॉ. सुमन जैन सेवानिवृत्त प्राध्यापक अर्थशास्त्र तथा श्रीमती डॉ. रेखा बख्शी सेवानिवृत्त प्राध्यापक मनोविज्ञान डॉ. मनोरमा गौर पूर्व महापौर सागर, डॉ. विजयलक्ष्मी दुबे विशेष रूप से मंचासीन थी। ये सभी अतिथि इसी कन्या महाविद्यालय की पूर्व छात्रा रही है। कार्यक्रम का श्री गणेश माँ सरस्वती के पूजन अर्चन एवं वंदन से हुआ। समारोह की अध्यक्षता कर रही एक्सीलेंस गर्ल्स की प्राचार्य डॉ. इला तिवारी ने इस विशिष्ट कार्यक्रम में उपस्थित सभी पूर्व छात्राओं से एसोसियशन के लिए सहयोग की अपेक्षा की एवं अतिथियों की उपस्थिति पर आभार प्रसन्नता व्यक्त की। कार्यक्रम की संयोजक डॉ. शक्ति जैन ने अपने स्वागत उद्बोधन में मंचासीन सभी अतिथियों जो की पूर्व छात्रा रही है उनके व्यतित्व पर विस्तृत प्रकाश डाला एवं आप सबके इस महाविद्यालय को दिये गए योगदान से सभागार को अवगत कराया एवं महाविद्यालय की विकास यात्रा को दर्शाया। संगीत विभाग की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत से महोत्सव का श्री गणेश हुआ। 




अतिथि श्रीमती पारूल साहू (पूर्व विधायक) ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमें इस कॉलेज में शिक्षित होने का मौका मिला यह मेरे लिए गर्व की बात है। यहाँ बेटियों को पढ़ने के लिए भरपूर प्रोत्साहन प्राप्त होता है। पर्यावरण सुरक्षा के लिए आपने सभी से एक-एक पेड़ लगाने का आग्रह किया तथा अपनी तरफ से महाविद्यालय को कुछ पौधे दान करने का आश्वासन दिया। अतिथि श्रीमती सुमन जैन पूर्व प्राध्यापक ने कहा कि आप सभी स्वयं दीपक बनकर समाज में प्रकाशरूपी ज्ञान को बिखेरे। मोबाइल का आवश्यकता अनुसार ही प्रयोग करें। 
अतिथि श्रीमती डॉ. रेखा बख्शी पूर्व प्राध्यापक ने कहा कि नई शिक्षा नीति में पर्सनालिटी डेवलपमेंट कोर्स पर बहुत जोर दिया जा रहा है। आज फिजिकल और मेंटल प्रिपरेशन दृढ़ रखने की नितांत आवश्यकता है। पूर्व महापौर डॉ. मनोरमा गौर ने छात्राओं को स्वावलंबी एवं स्वरोजगारोन्मुखी होने पर बल दिया। आपने सांस्कृतिक धरोहर तथा स्वरोजगारोन्मुखी शिक्षा पर बल दिया। श्रीमती बसुधा वैध ने अपने उद्बोधन में कहा कि छात्राओं को आत्मिक प्रोत्साहन बनाए रखना है, आगे बढ़ते रहना है एवं प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु सतत् क्रियाशील रहना है। डॉ. विजयलक्ष्मी दुबे ने कहा कि इस कन्या महाविद्यालय ने अनेक प्रतिभाओं को सफलता के उच्चतम शिखर पर पहुँचाया है। सभी विषयों में रिसर्च की आवश्यकता पर जोर दिया। 



अध्यक्षीय उद्बोधन में बोलते हुये कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. इला तिवारी ने कहा कि आज हम इस महाविद्यालय की पूर्व छात्राओं का अभिनंदन करते हुये गौरव सहसूस कर रहे है, क्योंकि यहाँ शिक्षित ये सभी प्रतिभाएँ अलग-अलग क्षेत्रों में उच्चतम सोपान पर पहुँचकर इस कॉलेज का नाम रोशन कर रही है। आज हमारी वर्तमान छात्राओं ने पूर्व छात्राओं से रूबरू होकर उनकी योग्यता का लाभ लिया है। निश्चित ही पूर्व छात्राओं के व्यक्तित्व से बहुत कुछ सीखने का अवसर मिला हैं। 
पूर्व छात्रा के इस सम्मेलन में उपस्थित मंचासीन अतिथियों एवं उपस्थित अन्य पूर्व छात्राओं का सम्मान स्मृति चिन्ह भेंट किया। पूर्व छात्रा सुश्री उषा वर्मन ने अपनी पुस्तक ''यादों के झरोखो से'' का विमोचन मंचासीन अतिथियों से कराया। इस अवसर पर कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने महिला स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की डेªस प्रतियोगिता में भाग लिया। डॉ. अर्पणा चाचोंदिया द्वारा निर्देशित समूह नृत्य का प्रर्दशन नृत्य विभाग की छात्राओं द्वारा किया गया। 
समारोह का मंच संचालन डॉ. दीपा खटीक द्वारा तथा आभार व्यक्त डॉ. रश्मि मलैया एवं डॉ. भावना रमैया द्वारा किया गया। इस समारोह में महाविद्यालय की पूर्व छात्रायें एवं वर्तमान अध्ययनरत् छात्रायें बड़ी संख्या में उपस्थित थी। कन्या महाविद्यालय का समस्त शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक समस्त स्टॉफ का सक्रिय सहयोग रहा।
Share:

SAGAR : बोर्ड परीक्षा का महाकुंभ 17 फरवरी से , 63 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं होगी सम्मिलित ★ 4000 से अधिक शिक्षक बोर्ड परीक्षा में संलग्न ★ दो दर्जन से अधिक उड़नदस्ता करेंगे परीक्षा की निगरानी ★ कोरोना संक्रमित छात्र छात्रा अलग कमरे में देंगे परीक्षा

SAGAR : बोर्ड परीक्षा का महाकुंभ  17 फरवरी से , 63 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं होगी सम्मिलित
★ 4000 से अधिक शिक्षक बोर्ड परीक्षा में संलग्न
★ दो दर्जन से अधिक उड़नदस्ता करेंगे परीक्षा की निगरानी


★ कोरोना संक्रमित छात्र छात्रा अलग कमरे में देंगे परीक्षा




सागर 12 फरवरी 2022
सागर माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 10वीं एवं 12वीं का महाकुंभ  17 फरवरी से प्रारंभ होने जा रहा है । जिसमें सागर जिले में 135 परीक्षा केंद्रों पर लगभग 63 हजार 526 से अधिक परीक्षार्थी अपनी अपनी परीक्षाएं देंगे। माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न कराने के लिए समस्त कलेक्टरस को अधिकृत किया गया है ।

कलेक्टर श्री दीपक आर्य द्वारा लगातार माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 10वीं 12वीं की परीक्षा हेतु आवश्यक तैयारियों हेतु निर्देशित किया गया है ,एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री क्षतिज सिंघल को परीक्षा का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

 कलेक्टर श्री दीपक आर्य द्वारा बताया गया कि संपूर्ण परीक्षा को माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या विद्यालय क्रमांक एक को समन्वयक बनाया गया है जिसके प्राचार्य द्वारा मंडल द्वारा दिए गए आवश्यक कार्यों को संपन्न कराएंगे ।

नोडल अधिकारी श्री सिंघल ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी श्री अजब सिंह ठाकुर द्वारा समन्वय संस्था के प्राचार्य डॉ वाईएस राजपूत को समन्वय संस्था के माध्यम से गोपनीय सामग्री का वितरण एवं अन्य कार्य का दायित्व सौंपा गया है उन्होंने बताया कि सागर जिले में कक्षा दसवीं एवं कक्षा बारहवीं की 135 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं ।

उन्होंने बताया कि कक्षा दसवीं के लिए 135 परीक्षा केंद्रों पर 35 हजार 528 छात्र छात्राएं परीक्षा देंगे जबकि एवं कक्षा बारहवीं के लिए 114 परीक्षा केंद्रों पर 25 हजार 998 छात्र छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे।
 समन्वय संस्था के प्राचार्य डॉ वाईएस राजपूत ने बताया कि कलेक्टर श्री आर्य एवं नोडल अधिकारी श्री सिंघल के निर्देश पर समस्त परीक्षा केंद्रों पर लगभग 4000  से अधिक प्राचार्य, व्याख्याता ,उच्च श्रेणी शिक्षक, शिक्षकों को परीक्षा केंद्र अध्यक्ष, सहायक केंद्र अध्यक्ष ,लिपिक एवं पर्यवेक्षक सहित चतुर्थ वर्ग कर्मचारियों के रुप में लगाया जा रहा है ।
उन्होंने बताया कि दिनांक 14 फरवरी दिन सोमवार को प्रातः 10ः00 बजे से लेकर समस्त परीक्षा केंद्रों के लिए गोपनीय सामग्री का वितरण नोडल अधिकारी के मार्गदर्शन में किया जाएगा ।राजपूत ने बताया कि गोपनीय सामग्री को संबंधित थानों तक ले जाने के लिए दो दर्जन बसों की व्यवस्था भी कराई गई है जिनमें पुलिस बल भी तैनात रहेगा।

 उन्होंने बताया कि जिले में 3 अति संवेदनशील सेंटर जिनमें महारानी लक्ष्मी बाई विद्यालय क्रमांक 1, रविशंकर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोती नगर एवं गोपालगंज स्कूल को बनाया गया है इसी प्रकार 8 संवेदनशील केंद्र भी बनाए गए हैं।
 उन्होंने बताया कि समस्त अति संवेदनशील सेंटरों पर केवल स्वाध्याय परीक्षाएं परीक्षार्थी परीक्षा मैं शामिल होंगी।
 उन्होंने बताया कि संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चार एक का पुलिस बल मौजूद होगा ।

उन्होंने बताया कि मंडल एवं कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देश पर दो दर्जन से अधिक उड़न दस्तों का गठन किया गया है जिनमें 11 उड़न दस्ते विकास खंड शिक्षा अधिकारी के होंगे ,दो उड़नदस्ता जिला शिक्षा अधिकारी के होंगे एवं समस्त अनुविभागीय अधिकारी स्तर पर उड़न दस्तों का गठन किया गया है ,साथ ही संयुक्त संचालक लोक शिक्षण सागर संभाग के द्वारा भी उड़न दस्तों का गठन किया गया है जो कि लगातार परीक्षा केंद्रों पर अपनी नजर बनाए रखेंगे ।

डॉ राजपूत ने बताया कि 41 पुलिस थानों में परीक्षा सामग्री का संधारण किया जाएगा ,जहां पर 41 कलेक्टर प्रतिनिधि की उपस्थिति में परीक्षा के दिन प्रातः काल प्रश्न पत्रों को थानों से परीक्षा केंद्र अध्यक्ष निकाल सकेंगे।
 उन्होंने बताया कि प्रश्न पत्र पूर्ण होने के पश्चात समस्त परीक्षा केंद्र अध्यक्ष जिले में बनाए गए 36 संकलन केंद्रों में प्रश्न पत्रों की बंडल जमा करेंगे ।
डॉ राजपूत ने बताया कि मंडल के निर्देश पर विशेष आवश्यकता वाले छात्र-छात्राओं परीक्षार्थियों को मंडल की आदेशानुसार व्यवस्था सुनिश्चित कराई गई है।
परीक्षा केंद्र से 100 मीटर दूरी पर होगी बेरीकेटिंग

माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं एवं 12वीं की परीक्षाएं 17 एवं 18 फरवरी से प्रारंभ हो रही हैं जिले में बनाए गए 135 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा केन्द्र से 100 मीटर की दूरी पर बैरिकेड लगाए जाएंगे जिससे कोई भी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश  प्रतिबंधित रहेगा

 प्रतिबंधित रहेगा मोबाइल फोन

 माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं 12वीं की परीक्षा में छात्र छात्राओं के साथ-साथ केंद्र अध्यक्ष सहायक केंद्र अध्यक्ष एवं पर्यवेक्षकों  भी फोन उतर प्रतिबंधित रहेंगे प्राप्त जानकारी के अनुसार यंत्र अध्यक्ष सहायक केंद्र अध्यक्ष एवं पर्यवेक्षक परीक्षा केंद्र पर अपना मोबाइल एक अलमारी में रख कर उसको सीलबंद करेंगे एवं परीक्षा के उपरांत थी उसका उपयोग कर सकेंगे केवल केंद्र अध्यक्ष परीक्षा मैं शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं की जानकारी उपस्थिति अनुपस्थिति की जानकारी देकर फोन को सीलबंद अलमारी में रखेंगे एवं परीक्षा के 30 मिनट पूर्व केवल केंद्र अध्यक्ष मोबाइल फोन का उपयोग कर सकेंगे।


 कोरोना संक्रमित छात्र छात्रा अलग कमरे में देंगे परीक्षा


 माध्यमिक शिक्षा मंडल की दसवीं बारहवीं की परीक्षाएं 17 एवं 18 फरवरी से प्रारंभ हो रही जिसमें कोरोना संक्रमित छात्र छात्राएं परीक्षा केंद्र पर तैयार किए गए आइसोलेशन कक्ष से प्रश्न पत्र हल करेंगे 
Share:

किसान समृद्ध हो के आगे बढ़ेगा तभी विकसित समृद्ध भारत आगे बढ़ेगा :;मंत्री गोपाल भार्गव ★ मध्यप्रदेश में अत्याधुनिक मशीनों की माध्यम से डायवर्सन सीमांकन किया जाएगा : मंत्री गोविंद राजपूत ★प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना फसल बीमा राशि सिंगल क्लिक कार्यक्रम संपन्न

किसान समृद्ध हो के आगे बढ़ेगा तभी विकसित समृद्ध भारत आगे बढ़ेगा :;मंत्री गोपाल भार्गव
 ★ मध्यप्रदेश में अत्याधुनिक मशीनों की माध्यम से डायवर्सन सीमांकन किया जाएगा  : मंत्री गोविंद राजपूत

★प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना  फसल बीमा राशि सिंगल क्लिक कार्यक्रम संपन्न


सागर, 12 फरवरी 2022
किसान समृद्ध हो के आगे बढ़ेगा तभी विकसित समृद्ध भारत आगे बढ़ेगा एवं कृषि क्षेत्र मैं मध्य प्रदेश देश में नंबर वन बनाया  है हमारे किसान भाइयों ने। उक्त विचार मध्य प्रदेश शासन के लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत खरीफ 2020 एवं रवि 2020-21 की फसल बीमा राशि का भुगतान सिंगल क्लिक के माध्यम से आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए व्यक्त किए। इस अवसर पर मध्य प्रदेश शासन के राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे ,जबकि नरयावली विधायक श्री प्रदीप लारिया ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की ।
मध्यप्रदेश शासन की लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने कहा कि फसल बीमा योजना पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेई जी ने प्रारंभ की थी जो कि आज किसानों के लिए मील का पत्थर साबित हो रही है।
उन्होंने कहा कि आज सागर जिले में 1 लाख 72 हजार  से अधिक किसानों के खाते में 265 करोड रुपए की राशि हस्तांतरित की जा रही है जो कि सागर की इतिहास में पहली बार हो रहा है उन्होंने कहा कि इस राशि से सभी किसान भाई अपनी खेती किसानी को उन्नत करें । 



मंत्री भार्गव ने ने कहा कि यह राशि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के अथक प्रयासों से प्रदान की जा रही है इसके लिए मैं उनके लिए धन्यवाद ज्ञापित करता हूं । मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार का संकल्प है कि कोई भी व्यक्ति मध्यप्रदेश में भूखा एवं प्यासा नहीं रहेगा इसके लिए समस्त आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित कराए जा रहे हैं उन्होंने कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने के लिए भी मुख्यमंत्री के द्वारा अनेक योजनाएं प्रारंभ की गई है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार का सपना है कि हमारे किसान का बच्चा आईएएस एवं आईपीएस बने।
उन्होंने कहा कि पहले किसानों को ₹10 हजार का लोन लेने के लिए 10 एकड़ जमीन गिरवी रखना पड़ती थी और अब जीरो प्रतिषत ब्याज पर ऋण प्रदान किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री का एक ही सपना है कि किसान समृद्ध होगा तो प्रदेश के साथ पूरा देश समृद्ध होगा ।
इस अवसर पर मध्य प्रदेश शासन के राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री ने जो किसानों के लिए कार्य कर रहे हैं वह किसी भी सरकार ने नहीं किया उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री हमेशा किसानों के लिए चिंतित रहते हैं और इनके कल्याण के लिए हमेशा अनेक योजनाएं के माध्यम से इनकी आय को दोगुना करने के प्रयास किए जा रहे हैं। मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा किसानों के खातों में ₹6000 एवं मध्य प्रदेश शासन के द्वारा ₹4000 की राशि किसानों को प्रदान की जा रही है।




मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि मध्यप्रदेश शासन किसानों की बिजली के बिल की सब्सिडी के तौर पर 16 हजार करोड़ रुपए के तौर पर सब्सिडी देती है तब किसानों के बिल कम आते हैं । मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि मध्यप्रदेश ऐसा प्रथम राज्य होगा जहां अत्याधुनिक मशीन के माध्यम से डायवर्शन एवं सीमांकन किया जा रहा है उन्होंने कहा कि इसके लिए पहले किसानों को अनेक चक्कर एवं पैसे करनी पड़ती थी किंतु अब यह सब निशुल्क एवं समय सीमा में हो रहे हैं। उन्होंने कहा की अपने घर का स्वामित्व मालिकाना हक दिलाने के लिए शासन ने स्वामित्व योजना प्रारंभ की है जिसके माध्यम से ग्राम वासियों को अपने घर का मालिकाना हक मिल सकेगा और उस मालिकाना हक के माध्यम से अब ग्रामवासी बैंक से लोन भी ले सकेंगे ।
इस अवसर पर नरयावली विधायक श्री प्रदीप लारिया कहां थी मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा सागर जिले में अनेक सच्चाई परियोजनाएं प्रारंभ की जा रही हैं जिसके माध्यम से आने वाले समय में सागर जिले का सिंचाई का रकबा बढ़ेगा। विधायक श्री लारिया ने कहा कि किसानों के लिए पानी बिजली की उपलब्धता कराने के लिए मध्यप्रदेश शासन हर संभव प्रयास कर रही है और समय पर कम बिजली मिल सके इसके लिए भी लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में बेतूल जिले से आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश शासन के लोक निर्माण, कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री श्री गोपाल भार्गव, राजस्व परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत वर्चुअल कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सागर में कृषि उपज मंडी खुरई रोड  परिसर में शामिल हुए जहां उन्होंने कार्यक्रम को देखा एवं सुना।



मंत्री श्री  गोपाल भार्गव एवं मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत नरयावली विधायक श्री प्रदीप लारिया ने सागर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के उद्बोधन के पश्चात 1 लाख 73 हजार 682 किसानों को 265 करोड़ 42 लाख रुपए उनके खातों में सिंगल क्लिक के माध्यम से हस्तांतरित किया गया।

कार्यक्रम में सांकेतिक रूप से 10 किसानों को सहायता राशि के चेक वितरित किए जिन किसानों को चेक वितरित किये गए ।उनमें श्री लखन लोधी, श्री मूरत सिंह ,श्री राकेश कुमार, श्री सीताराम ,श्री नारायण, श्री संजय मोदी ,श्री सुरेंद्र सिंह ,श्री हेमंत प्रजापति श्री अजुद्धि प्रजापति शामिल है। कृषि विज्ञान केंद्र के डॉ केएस यादव के मार्गदर्शन में जैविक खेती एवं उन्नत बीज की प्रदर्शनी लगाई गई।

इस अवसर पर  शैलेश केशरवानी, श्रीमती तृप्ति बाबू सिंह, श्रीमती नर्मदा सिंह श्री राजकुमार धनोरा, श्री शैलेंद्र श्रीवास्तव, प्रभारी कलेक्टर श्री क्षतिज सिंगल अनुविभागीय अधिकारी श्री अमन मिश्रा, उप संचालक कृषि श्री बीएल मालवीय ,डॉक्टर त्रिपाठी, मंडी सचिव श्री राजेश भार्गव, श्री अनिल राय सहित जनप्रतिनिधि अन्य अधिकारी एवं भारी संख्या में किसान मौजूद थे। 
Share:

रेलवे के निर्माणाधीन अंडर ब्रिज की मिट्टी धंसी ★ दो इंजीनियरों की मौत ,तीन मजदूर घायल


रेलवे के निर्माणाधीन अंडर ब्रिज की मिट्टी धंसी
★ दो इंजीनियरों की मौत ,तीन मजदूर घायल




सागर। रेलवे के निर्माणाधीन अंडर ब्रिज की मिट्टी धंस गई.इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई.वही दो लोग घायल हो गए जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है।हादसा सुमरेरी रेलवे स्टेशन के पास रेलवे फाटक क्रमांक 10 बी पर निर्माणाधीन अंडर ब्रिज पर हुआ है.घटना की सूचना मिलते ही रेलवे और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है और रेस्क्यू ऑपरेशन किया है.। सुबह तक रेलवे ट्रेक धीरेधीरे शुरू हो गया।



साग़र के खुरई के पास सुमरेरी रेलवे स्टेशन के पास गडौला जागीर समेत कई ग्रामों को जोड़ने के लिए रेलवे फाटक क्रमांक 10 वी पर अंडरब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है.ट्रैक से गुजर ट्रेन गुजरी तो अचानक अंडर ब्रिज की मिट्टी धंस गई.जिससे वहां काम कर रहे मजदूर और रेलवे कर्मचारी दब गए.हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई.जानकारी के अनुसार हादसे में सुखराम अहिरवार और आर एस मीणा की मौत हो गई.आर एस मीणा सेक्शन इंजीनियर थे और सवाई माधोपुर स्थान के रहने वाले थे जबकि सुखराम कटनी जिले के रहने वाले थे.रेलवे अंडर ब्रिज की मिट्टी धंसने से दो लोग मिट्टी में दबकर घायल हो गए. खुरई के सुमरेरी स्टेशन के पास की यह घटना है. जहां अंडर ब्रिज का काम चल रहा था जिसमें ऊपर से ट्रेन गुजरने के दौरान यह हादसा हुआ.घायलो को खुरई के सामुदायिक अस्पताल पहुंचाया गया है.घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन और रेलवे की रेस्क्यू टीम घटना स्थल पर पहुँच चुकी है. वहीं सागर से एसडीआरएफ की टीम भी पहुची। 






कलेक्टर दीपक आर्य ने सोशल मीडिया पर घटना के बारे में बताया कि

सुमरेरी में रेलवे ट्रैक के अंडर ब्रिज के निर्माण के दौरान मिट्टी धसने से मौक़े पर दो रेलवे कर्मचारियों की मृत्यु हुई है, व तीन लेबर को चोट आयी है।

घायलों की स्थिति सामान्य एवं ख़तरे से बाहर है। मौक़े से राहत एवं बचाव कार्य पूर्ण कर लिया गया है। रेलवे द्वारा ट्रैक का रेस्टोरेंशन किया जा रहा है। करीब दो घंटे में ट्रैक को पुनः प्रारम्भ कर दिया जाएगा। पुलिस मर्ग प्रकरण दर्ज कर जाँच कर रही है।  
Share:

SAGAR : स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत कार्यों की प्रगति कम, कलेक्टर ने जताई नाराजगी ★ जिला पंचायत की विभिन्न विभागों की समीक्षा


SAGAR : स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत कार्यों की प्रगति कम, कलेक्टर ने जताई नाराजगी

★ जिला पंचायत की विभिन्न विभागों की समीक्षा

सागर ।  सागर पंचायतों में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यो एवं अन्य कार्यो को समय सीमा में पूर्ण करें ।उक्त निर्देश कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने जिला पंचायत की विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक में  दिये।इसअवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री क्षतिज सिंगल सहित समस्त जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभियंता ,सहायक अभियंता सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे ।
कलेक्टर श्री दीपक आर्य द्वारा  द्वारा दिनांक 11-02-2022 को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत संचालित स्वाच्छद भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण, एवं मनरेगा योजना की समीक्षा बैठक ली गई। स्वच्छ भारत योजना अंतर्गत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन एवं ओडीएफ प्लस ग्रामों की प्रगति अति न्यून होने पर अप्रसन्नता व्यक्त की एवं माह फरवरी 2022 के अंत तक लक्ष्य के अनुरूप प्रगति लाने हेतु निर्देश मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायतों को दिये गये। प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत वर्ष 2021-22 के स्वीकृत आवासों में प्रथम किश्त जारी न होने पर नाराजगी व्यक्त की गई एवं पूर्व वर्ष अपूर्ण आवासों को शतप्रतिशत मार्च तक पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। इसी प्रकार मनरेगा योजनान्तर्गत अभियान चलाकर पूर्व वर्षो के अपूर्ण कार्यो को पूर्ण कराकर सीसी जारी करने हेतु कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा र्क्रमांक 01 एवं 02 सागर को निर्देशित किया गया।
समीक्षा बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सागर, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा र्क्रमांक 01 एवं 02 सागर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, सहायक यंत्री, जिला स्तर से योजना प्रभारी उपस्थित थे। 
Share:

MP: कोरोना को लेकर लगे सभी प्रतिबंध हटाये गए, सिर्फ नाईट कर्फ़्यू रहेगा अभी लागू

MP:  कोरोना को लेकर लगे सभी प्रतिबंध हटाये गए, सिर्फ नाईट कर्फ़्यू रहेगा अभी लागू

भोपाल। प्रदेश में #COVID19 के संक्रमण की cumulative positivity rate तथा active cases में निरंतर कमी को दृष्टिगत रखते हुए पूर्व में महामारी नियंत्रण हेतु लगाए गए समस्त प्रतिबंध समाप्त किए जाते हैं। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने इसके निःर्देश दिए। 
सीएम के अनुसार प्रदेश में समस्त सामाजिक/व्यावसायिक/सांस्कृतिक/राजनीतिक/धार्मिक/मनोरंजन/ खेलकूद आदि तथा मेले के आयोजन पूर्ण क्षमता से हो सकेंगे। समस्त स्कूल, कॉलेज और छात्रावास/हॉस्टल भी पूर्ण क्षमता से चल सकेंगे। विवाह आयोजन/अंतिम संस्कार के लिए संख्या का प्रतिबंध नहीं रहेगा।

उन्होंने कहा कि ध्यान रखें महामारी का संक्रमण पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है इसलिए रात्रिकालीन कर्फ़्यू 11 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा। नागरिकों से अपील है कि मास्क का उपयोग और कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन अवश्य करे  ।
Share:

ट्रेन के आगे किशोरी ने लगाई छलांग, युवक ने जान पर खेलकर पटरी पर लेटाकर बचाई जान, धड़धड़ाती हुई ट्रेन ऊपर से निकल गयी






ट्रेन के आगे किशोरी ने लगाई छलांग, युवक ने जान पर खेलकर पटरी पर लेटाकर बचाई जान, धड़धड़ाती हुई ट्रेन ऊपर से निकल गयी




भोपाल। कहते है जाको राखे साइयां मार सके ना कोई. भोपाल  में एक किशोरी ने मालगाड़ी के आगे छलांग लगायी तो युवक महबूब ने किशोरी को बचाने के लिए लगाई मालगाड़ी के आगे छलांग लगाई और उसे बचा लिया। घटना बरखेड़ी फाटक के पास रेलवे ट्रैक की है । इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 
भोपाल में 17 वर्षीय किशोरी ने मालगाड़ी के आगे छलांग लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया।  इसी दौरान रेलवे ट्रैक से गुजर रहे युवक महबूब ने किशोरी को बचाने के लिए मालगाड़ी के आगे छलांग
लगा दी।  किशोरी को युवक ने जान पर खेलकर पटरी पर लेटाकर बचाई जान।
दोनों पटरी पर रहे लेटे ऊपर से ट्रेन निकल गयी और  दोनो की जान बच गई
बरखेड़ी फाटक के पास बुधवार देर शाम की घटना बताई जा रही है।
Share:

SAGAR : अनियमितताओं के आरोप में प्राथमिक शिक्षक निलंबित

SAGAR : अनियमितताओं के आरोप में प्राथमिक शिक्षक निलंबित

सागर ।  जिला षिक्षा अधिकारी श्री अजब सिंह ठाकुर ने विकासखण्ड बण्डा की शासकीय प्राथमिक शाला खुर्द के प्राथमिक शिक्षक श्री ज्योति स्वरूप दुबे को अनियमितताओं एवं दायित्वों का निर्वहन न करने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
निलंबन अवधि में श्री दुबे का मुख्यालय कार्यालय विकासखण्ड षिक्षा अधिकारी शाहगढ़ नियत किया गया है। श्री दुबे को निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। 
Share:

Archive