Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR ; चोरी गई टाटा नेक्‍सॉन कार, पुलिस ने झांसी से की बरामद, तीन आरोपी गिरफ्तार

SAGAR ;  चोरी गई टाटा नेक्‍सॉन कार, पुलिस ने झांसी से की बरामद, तीन आरोपी गिरफ्तार

सागर। सागर के मकरोनिया थाना क्षेत्र से चोरी गई कर को पुलिस ने बरामद कर लिया है। तीन आरोपी भी गिरफ्तार हुईहै। 
पुलिस के अनुसार दिनांक 06.02.2022 फरियादी लुईस पीआर पिता पी0वी0 रप्पई उम्र 56 साल निवासी मोहन नगर मकरोनिया सागर ने थाना हाजिर आकर रिपोर्ट लेख कराई कि में मोहन नगर मकरोनिया सागर में रहता हूं। डिवाईन नगर पटकुई बरारु में रोज अपनी कार क्रमाक एमपी 15 सीबी 7750 टाटा कंपनी की नेक्सोन स्लेटी रंग गाडी को फेक्टरी के आफिस के बाजू में टीन सेट में खड़ी कर देता था। गाडी की चाबी टीन सेट के बाजू में आफिस में ताला बंद करके रख देते है । 04.02.2022 की रात्रि में कोई अज्ञात चोर ने आफिस का ताला तोडकर चाबी निकालकर कार को चोरी कर ले गया ।कार की कीमती करीवन 4 लाख रुपये की चोरी कर ले गया है । रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध थाना केंट जिला सागर में अपराध क्रमाक धारा 457,380 ताहि का प्रकरण पंजीवद्ध कर विवेचना में लिया गया। 
उक्त घटना की जानकारी तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों की दी गयी थी ।
 नगर पुलिस अधीक्षक श्री रवीन्द्र मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी केन्ट गौरव सिंह तिवारी के नेतत्व में एक टीम का गठन कर अज्ञात आरोपीयो की तलाश पतासाजी की गयी घटना स्थल से लगे क्षेत्र के आस पास पूछताछ की गयी एवं अज्ञात आरोपियों के संबंध में मुखविरों से पूछताछ की गयी। गठित टीम द्वारा सघन्नता एवं सक्रियता से अज्ञात आरोपीयो के थाना क्षेत्र एवं आस पास के थाना क्षेत्रो के व्यक्तियों से सूक्ष्मता से पूछताछ की एव मुखविरो की मदद से झासी (उ.प्र.) से संदेही रिषभ उर्फ जोय पिता जार्ज अलेक्जेडर निवासी गांधी मुहाल पटकुई सागर को अभिरक्षा में लेकर चोरी गये वाहन टाटा नेक्शान गाडी क्र एमपी 15 सीबी 7750 के संबंध में पछताछ की गयी जिसने अपना जुर्म स्वीकार करने पर एवं प्रकरण में उक्त आरोपी द्वारा कार चोरी कर झासी में सह आरोपी पिन्टु राजपूत निवासी महरौनी एवं रोशन राजपूत निवासी ललितपुर एवं भरत अहिरवार निवासी झासी के सहयोग से कार आरोपी राजकरन अहिरवार निवासी झांसी को बेची उक्त आरोपी राजकरन अहिरवार एवं भारत अहिरवार की तालपा मोहल्ले में नेहरु पार्क के पास दविस दी गई। उक्त आरोपी राजकरन अहिरवार एवं भरत अहिरवार दस्तयाव होने पर घेराबंद कर पकड कर घटना के संबंद में पूछताछ की गयी ।जिन्होने अपना जुर्म स्वीकार किया एवं आरोपी राजकरन अहिरवार से चोरी गया वाहन क्रमाक एमपी 15 सीबी 7750 विधिवत जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। 

गिरप्‍तार आरोपी 01 रिषभ उर्फ जोय जार्ज पिता जार्ज अलेक्जेडर उम्र 22 साल निवासी गाधी मुहाल पटकुई सागर थाना केंट जिला सागर 02-भारत पिता मंशाराम अहिरवार उम्र 20 साल निवासी ग्राम मैरी थाना नवाबाद जिला झासी एवं 03 राजकरन अहिरवार पिता धासीराम अहिरवार उम्र 29 साल निवासी कछियाना तालपुरा मोहल्ला झासी (उ.प्र.) को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय पेश कर केन्द्रीय जेल सागर में दाखिल किया गया। 

पुलिस टीम का सराहनीय योगदान - उप निरीक्षक गौरव सिंह तिवारी थाना प्रभारी थाना केट, उपनिरी0 विद्यानद यादव, प्र0आर0 67 विश्वनाथ मिश्रा प्र0आर0 74 भवानीशंकर व्यास, आर0 245 मनीश तिवारी, आर0 1066 लखन सिंह, आर0 799 दिनेश यादव, आर0 625 योगेश तिवारी,आर0 846 हरि सिहं, आर0 1319 सोनू, आर0 1498 राकेन्द्र एवं प्र0आर0 1275 मुकेश, आर0 274 प्रदीप शर्मा, आर0 758 आशीष सिंह, साइवर सेल आर0 अमर तिवारी, आर0 अमित, आर० अरूण जिला सागर
Share:

स्मार्ट सिटी सागर ने हासिल की 42वीं रैंक , एक साल पहले थी 71वीं रैंक

 स्मार्ट सिटी सागर ने हासिल की 42वीं रैंक , एक साल पहले थी 71वीं रैंक

सागर।  देशभर की 100 स्मार्ट सिटीज के बीच जारी होने वाली रैंकिंग में सागर स्मार्ट सिटी ने 42वीं रैंक हासिल की है। यह भोपाल और इंदौर के बाद प्रदेश में तीसरे नंबर पर है।
विभिन्न मापदंडों पर जीएमआईएस पोर्टल पर अपडेट की जाने वाली जानकारी के आधार पर यह रैंकिंग जारी होती है। इन मापदंडों में पूर्ण हो चुकी परियोजनाएं, फंड ट्रांसफर और फंड यूटिलाइजेशन, आउटपुट फ्रेमवर्क, एडवाइजरी मीटिंग, इंटर्नशिप पूर्ण कराना, प्रोजेक्ट वर्क आर्डर और परफार्मेंस आदि शामिल किया जाता है। गुरुवार को जारी की गई रैंकिंग में सागर स्मार्ट सिटी की रैंक 42वीं रही, जबकी एक साल पहले फरवरी 2021 में सागर की रैंक 71वीं थी। इसी तरह उज्जैन की वर्तमान रैंक 58, ग्वालियर की 67 और सतना की 79 रैंक है। वहीं भोपाल की रैंक 1 और इंदौर की रैंक 2 है।
Share:

SAGAR : न्यायालय के समक्ष शिक्षक ने ट्रांसफर को लेकर किये गलत तथ्य प्रस्तुत, 25 हजार का लगाया जुर्माना

SAGAR :  न्यायालय के समक्ष शिक्षक ने ट्रांसफर को लेकर किये गलत तथ्य प्रस्तुत, 25 हजार का लगाया जुर्माना 

सागर । जबलपुर हाईकोर्ट ने सागर के एक शिक्षक को अदालत में गलत तथ्य देने पर व5 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। 
सागर जिला अन्तर्गत कार्यरत् श्री कन्हैया लाल सेन माध्यमिक शिक्षक शा.उ.उ. मा.वि. केसली का स्थानांतरण शा . मा . शा . दुगाहा कलां वि.ख. मालथौन किया गया था । स्थानांतरण आदेश को संबंधित द्वारा न्यायालयीन प्रकरण के माध्यम से म उच्च न्यायालय जबलपुर में चुनौती दी गई ।  उच्च न्यायालय जबलपुर द्वारा प्रकरण में दिनांक 04 जनवरी 2022 को सुनवाई करते हुये जिला शिक्षा अधिकारी सागर एवं प्राचार्य शास . उत्कृष्टउ.मा.वि . केसली के लिए  न्यायालय के समक्ष व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने हेतु आदेशित किया गया ।
 न्यायालय के आदेश के पालन में जिला शिक्षा अधिकारी सागर एवं प्राचार्य शास . उत्कृष्टउ.मा.वि . केसली प्रकरण में सुनवाई दिनांक 05 जनवरी 2022 को माननीय न्यायालय में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित रहे तथा प्रकरण के संबंध में माननीय के समक्ष अपने तर्क शासकीय अधिवक्ता के माध्यम से प्रस्तुत किये ।  न्यायालय द्वारा प्रकरण में प्रस्तुत साक्ष्य एव तर्कों पर विचार कर याचिकाकर्ता द्वारा गलत तथ्य एवं साक्ष्य प्रस्तुत करने के कारण माननीय न्यायालय का समय बर्बाद करने पर याचिकाकर्ता को राशि रू . 25000 / - का जुर्माना लगाया गया ।
माननीय न्यायालय द्वारा पारित आदेश के पालन में याचिकाकर्ता ने दिनांक 24 जनवरी 22 को उक्त जुर्माने की राशि संबंधित खाते में जमा की गई । 
Share:

राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत की फिसली जुबान, बोले पांच राज्यो में कांग्रेस को मिलेगा बहुमत


राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत की फिसली जुबान, बोले पांच राज्यो में कांग्रेस को मिलेगा बहुमत




जबलपुर। कांग्रेस छोड़ भाजपा में आये नेता कई दफा मंचो से कांग्रेस के समर्थन में बोल जाते है।ऐसा ही एक मामला परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत का सामने आया। मंत्री राजपूत मीडिया से चर्चा के दौरान पांच राज्यो में चल रहे चुनावो पर बोले पूर्ण बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनेगी।



राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत आज जबलपुर के पाटन संयुक्त अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय एवं तहसील कार्यालय भवन भूमि पूजन उपरांत कार्यक्रम  के  बाद  मीडिया से चर्चा कर रहे थे। इसी दौरान वह पांच राज्यो में कांग्रेस की सरकार बनने की बात कह गए। जैसे ही उन्होंने कहा तो मोके पर मौजूद पूर्व मंत्री अजय विश्नोई ने टोका भी।इसके बाद मंत्री गोविंद राजपूत ने भाजपा की बात कही।
Share:

SAGAR : मारपीट के आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा

SAGAR : मारपीट के आरोपियों को 
आजीवन कारावास की सजा

 

सागर। न्यायालय- श्रीमान अनिल चैहान द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश बीना, जिला सागर के न्यायालय ने सभी आरोपीगण चैनसिंह पिता दयाराम कुषवाहा़ उम्र 24 वर्ष, दयाराम पिता छुट्टे कुषवाहा उम्र 52 वर्ष, भारत पिता दयाराम कुषवाहा ़ उम्र 30 वर्ष हल्काई पिता छृटटे कुषवाहा उम्र 60 वर्ष, सभी निवासी ग्राम बम्होरी केला थाना बीना, जिला सागर को धारा 302/34 भादवि में आजीवन कारावास एवं 2000-2000 रूपए के अर्थदण्ड एवं धारा 323 भादसं. में 03-03 माह का सश्रम कारावास एवं 500-500 रूपए से दण्डित करने का आदेश दिया गया। राज्य शासन की ओर से विशेष लोक अभियोजक/सहा. जिला अभियोजन अधिकारी डी.के मालवीय ने शासन का पक्ष रखा।
घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि फरियादी द्वारा दिनांक 27.07.2020 को थाना बीना में इस आशय की रिपोर्ट लेखकरायी कि दिनांक 27.07.2020 को शाम 5ः30 बजे उसके बडे भाई खेत से घर आ रहे थे तभी अभियुक्त दयाराम कुषवाहा के घर के सामने से निकले तो अभियुक्त दयाराम कुषवाहा, हल्काई कुषवाहा, चैन सिंह, एवं भारत कुषवाहा बैठे थे तभी उसके बडे भाई ने दयाराम से कहां की तुम लोगो ने उसके भाई के साथ सुबह मारपीट क्यो की थी। तो इसी बात पर से  अभियुक्त दयाराम लाठी एवं चैन सिंह हाथ मे कुल्हाडी लेकर पास में आया और मां बहन की गंदी-गंदी गालियां देने लगा तभी उसके भाई ने गालियां देेने से मना किया तो चैन सिंह ने जान से मारने की नियत से कुल्हाडी फरियादी के भाई केे सिर में मारी जो कट कर खून निकलने लगा। अभियुक्त दयराम ने लाठी से फरियादी के बडे भाई की मारपीट की जिससे सिर में गंभीर चोटे आई। वह चिल्लाया तो उसका छोटा भाई एवं भतीजा बचाने आये तो उनके साथ भी लाठी डंडे से मारपीट की। और कहने लगे कि अगली बार मिले तो जान से खत्म कर देंगे। उक्त घटना के संबंध में प्रकरण को पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना उपरांत अभियुक्तगण के विरूद्ध अभियोग पत्र न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। उपचार के दौरान आहत देवकीनंदन की मृत्यु हो गयी। जहां अभियोजन ने महत्वपूर्ण तथ्य प्रस्तुत किये।माननीय न्यायालय द्वारा उभय पक्ष को सुना गया। न्यायालय द्वारा प्रकरण के तथ्य परिस्थितियों एवं अपराध की गंभीरता को देखते हुए व अभियोजन के तर्कों से सहमत होकर सभी आरोपीगण चैनसिंह, दयाराम, भारत, हल्काई कुषवाहा को धारा 302/34 भादवि में आजीवन कारावास एवं 2000-2000 रूपए के अर्थदण्ड एवं धारा 323 भादसं. में 03-03 माह का सश्रम कारावास एवं 500-500 रूपए से दण्डित करने का आदेश दिया गया। मामले के काउंटर प्रकरण में भी माननीय न्यायालय द्वारा दोषसिद्धि का निर्णय पारित किया गया।
Share:

SAGAR : बैंक खाता ट्रांसफर के नामपर आनलाईन धोखाधड़ी, तीन लाख निकले खाते से

SAGAR : बैंक खाता ट्रांसफर के नामपर आनलाईन धोखाधड़ी, तीन लाख निकले खाते से


सागर। बैंकिंग सेवाओं ने नाम पर ठगी के लगातार मामले सामने आ रहे है। कभी खाता ट्रांसफर तो कही KYC के लिए तो कभी ATM के नामपर।  सागर के मकरोनिया थाना क्षेत्र में ऑनलाइन धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। फरियादी ने थाने पहुंचकर शिकायत की। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। फरियादी
धरमदास कुर्मी निवासी रजाखेड़ी मकरोनिया ने शिकायत में बताया कि 7 फरवरी को अपने घर पर था। मोबाइल पर फोन आया। फोन करने वाले ठग ने खुद को बैंक अधिकारी बताया और मेरे अकाउंट ट्रांसफर की जानकारी दी। उसने कहा कि आपका एसबीआई का खाता उधमपुर जम्मू से सागर ट्रांसफर हो रहा है। आपके मोबाइल पर एक मैसेज भेजा
है। उसे खोलकर देखो। उसकी बातों में
आकर मैंने मैसेज खोला तो मेरा फोन
उसके कंट्रोल में चला गया। ठग ने मेरे खाते से 8 ट्रांजेक्शन के जरिए 3 लाख
10 हजार 500 रुपए अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कर दिए। उसने अन्य नंबरों से भी बात की थी। धोखाधड़ी होने पर फरियादी ने मकरोनिया थाने पहुंचकर शिकायत की। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की है।



Share:

जीभ के नीचे लाखों रुपये का सोना छुपाकर लाया तस्कर, जयपुर एयरपोर्ट पर हुआ गिरफ्तार ★सौ ग्राम से अधिक निकला सोना

जीभ के नीचे लाखों रुपये का सोना छुपाकर लाया तस्कर, जयपुर एयरपोर्ट पर हुआ गिरफ्तार
★सौ ग्राम से अधिक निकला सोना 




जयपुर ।  अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने की तस्करी (Smuggling) के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. सोने की बढ़ती कीमतों के चलते सोने की तस्करी के मामले भी बढ़ रहे हैं. तस्कर नए-नए तरीके आजमा रहे हैं. इसी क्रम में दुबई से एक यात्री जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचा. जब वह यात्री स्क्रीनिंग मशीन से गुजरा तो मशीन बीप दे रही थी. पर जब उसकी तलाशी ली गई तो कुछ नहीं मिला.

स्क्रीनिंग मशीन के बीप के बाद जब शख्स के पास से कुछ नहीं मिला तो उस यात्री की व्यक्तिगत तलाशी ली गई. व्यक्तिगत तलाशी ली गई तो चौंकाने वाला मामला सामने आया. दरअसल, युवक ने अपने जीभ के नीते सोने के दो बटन रखे हुए थे. जिसका वजन 116.590 ग्राम था.  
सीमा शुल्क विभाग के अधिकारी बी बी अटल ने बताया कि जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर आज सुबह 4:20 एएम पर दुबई से एयर इंडिया की उड़ान संख्या एआई 942 यात्री पहुंचे यात्रियों में एक यात्री को स्क्रीनिंग मशीन से गुजारा गया मशीन से दिल की आवाज आने पर संदिग्ध व्यक्ति की संडे के आधार पर उसकी व्यक्तिगत तलाशी ली गई तो सोने की तस्करी करने का अनोखे तरीके का खुलासा हुआ.

दुबई से आने वाले यात्री ने सोना मुंह के अंदर छुपा के रखा था. इस सोने की कीमत 5,79,452/-रुपये जबकि इसका वजन 116.590 ग्राम निकला. वहीं इसकी शुद्धता 99.90% थी. सीमा शुल्क अधिनियम 1962 के प्रावधान के तहत सोने को जब्त कर लिया गया और आगे की जांच जारी है. सोने की तस्करी के मामले में जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पकड़ा गया आरोपी भारतीय मूल का है जो कि दुबई में शेख के यहां पर नौकरी करता है. भारत आने से पहले अपनी कमाई के रुपए से सोना खरीद कर लेकर आया था. 
साभार : एबीपी न्यूज़
Share:

BJP महिला मोर्चा की सागर की जिला कार्यकारिणी घोषित

BJP महिला मोर्चा की सागर की जिला कार्यकारिणी घोषित






सागर।भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष श्रीमति सन्ध्या भार्गव ने जिला अध्यक्ष गौरव सीरोठिया की अनुशंशा से जिला कार्यकारिणी घोषित कर दी है।
Share:

Archive