SAGAR : मारपीट के आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा

SAGAR : मारपीट के आरोपियों को 
आजीवन कारावास की सजा

 

सागर। न्यायालय- श्रीमान अनिल चैहान द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश बीना, जिला सागर के न्यायालय ने सभी आरोपीगण चैनसिंह पिता दयाराम कुषवाहा़ उम्र 24 वर्ष, दयाराम पिता छुट्टे कुषवाहा उम्र 52 वर्ष, भारत पिता दयाराम कुषवाहा ़ उम्र 30 वर्ष हल्काई पिता छृटटे कुषवाहा उम्र 60 वर्ष, सभी निवासी ग्राम बम्होरी केला थाना बीना, जिला सागर को धारा 302/34 भादवि में आजीवन कारावास एवं 2000-2000 रूपए के अर्थदण्ड एवं धारा 323 भादसं. में 03-03 माह का सश्रम कारावास एवं 500-500 रूपए से दण्डित करने का आदेश दिया गया। राज्य शासन की ओर से विशेष लोक अभियोजक/सहा. जिला अभियोजन अधिकारी डी.के मालवीय ने शासन का पक्ष रखा।
घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि फरियादी द्वारा दिनांक 27.07.2020 को थाना बीना में इस आशय की रिपोर्ट लेखकरायी कि दिनांक 27.07.2020 को शाम 5ः30 बजे उसके बडे भाई खेत से घर आ रहे थे तभी अभियुक्त दयाराम कुषवाहा के घर के सामने से निकले तो अभियुक्त दयाराम कुषवाहा, हल्काई कुषवाहा, चैन सिंह, एवं भारत कुषवाहा बैठे थे तभी उसके बडे भाई ने दयाराम से कहां की तुम लोगो ने उसके भाई के साथ सुबह मारपीट क्यो की थी। तो इसी बात पर से  अभियुक्त दयाराम लाठी एवं चैन सिंह हाथ मे कुल्हाडी लेकर पास में आया और मां बहन की गंदी-गंदी गालियां देने लगा तभी उसके भाई ने गालियां देेने से मना किया तो चैन सिंह ने जान से मारने की नियत से कुल्हाडी फरियादी के भाई केे सिर में मारी जो कट कर खून निकलने लगा। अभियुक्त दयराम ने लाठी से फरियादी के बडे भाई की मारपीट की जिससे सिर में गंभीर चोटे आई। वह चिल्लाया तो उसका छोटा भाई एवं भतीजा बचाने आये तो उनके साथ भी लाठी डंडे से मारपीट की। और कहने लगे कि अगली बार मिले तो जान से खत्म कर देंगे। उक्त घटना के संबंध में प्रकरण को पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना उपरांत अभियुक्तगण के विरूद्ध अभियोग पत्र न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। उपचार के दौरान आहत देवकीनंदन की मृत्यु हो गयी। जहां अभियोजन ने महत्वपूर्ण तथ्य प्रस्तुत किये।माननीय न्यायालय द्वारा उभय पक्ष को सुना गया। न्यायालय द्वारा प्रकरण के तथ्य परिस्थितियों एवं अपराध की गंभीरता को देखते हुए व अभियोजन के तर्कों से सहमत होकर सभी आरोपीगण चैनसिंह, दयाराम, भारत, हल्काई कुषवाहा को धारा 302/34 भादवि में आजीवन कारावास एवं 2000-2000 रूपए के अर्थदण्ड एवं धारा 323 भादसं. में 03-03 माह का सश्रम कारावास एवं 500-500 रूपए से दण्डित करने का आदेश दिया गया। मामले के काउंटर प्रकरण में भी माननीय न्यायालय द्वारा दोषसिद्धि का निर्णय पारित किया गया।
Share:

SAGAR : बैंक खाता ट्रांसफर के नामपर आनलाईन धोखाधड़ी, तीन लाख निकले खाते से

SAGAR : बैंक खाता ट्रांसफर के नामपर आनलाईन धोखाधड़ी, तीन लाख निकले खाते से


सागर। बैंकिंग सेवाओं ने नाम पर ठगी के लगातार मामले सामने आ रहे है। कभी खाता ट्रांसफर तो कही KYC के लिए तो कभी ATM के नामपर।  सागर के मकरोनिया थाना क्षेत्र में ऑनलाइन धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। फरियादी ने थाने पहुंचकर शिकायत की। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। फरियादी
धरमदास कुर्मी निवासी रजाखेड़ी मकरोनिया ने शिकायत में बताया कि 7 फरवरी को अपने घर पर था। मोबाइल पर फोन आया। फोन करने वाले ठग ने खुद को बैंक अधिकारी बताया और मेरे अकाउंट ट्रांसफर की जानकारी दी। उसने कहा कि आपका एसबीआई का खाता उधमपुर जम्मू से सागर ट्रांसफर हो रहा है। आपके मोबाइल पर एक मैसेज भेजा
है। उसे खोलकर देखो। उसकी बातों में
आकर मैंने मैसेज खोला तो मेरा फोन
उसके कंट्रोल में चला गया। ठग ने मेरे खाते से 8 ट्रांजेक्शन के जरिए 3 लाख
10 हजार 500 रुपए अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कर दिए। उसने अन्य नंबरों से भी बात की थी। धोखाधड़ी होने पर फरियादी ने मकरोनिया थाने पहुंचकर शिकायत की। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की है।



Share:

जीभ के नीचे लाखों रुपये का सोना छुपाकर लाया तस्कर, जयपुर एयरपोर्ट पर हुआ गिरफ्तार ★सौ ग्राम से अधिक निकला सोना

जीभ के नीचे लाखों रुपये का सोना छुपाकर लाया तस्कर, जयपुर एयरपोर्ट पर हुआ गिरफ्तार
★सौ ग्राम से अधिक निकला सोना 




जयपुर ।  अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने की तस्करी (Smuggling) के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. सोने की बढ़ती कीमतों के चलते सोने की तस्करी के मामले भी बढ़ रहे हैं. तस्कर नए-नए तरीके आजमा रहे हैं. इसी क्रम में दुबई से एक यात्री जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचा. जब वह यात्री स्क्रीनिंग मशीन से गुजरा तो मशीन बीप दे रही थी. पर जब उसकी तलाशी ली गई तो कुछ नहीं मिला.

स्क्रीनिंग मशीन के बीप के बाद जब शख्स के पास से कुछ नहीं मिला तो उस यात्री की व्यक्तिगत तलाशी ली गई. व्यक्तिगत तलाशी ली गई तो चौंकाने वाला मामला सामने आया. दरअसल, युवक ने अपने जीभ के नीते सोने के दो बटन रखे हुए थे. जिसका वजन 116.590 ग्राम था.  
सीमा शुल्क विभाग के अधिकारी बी बी अटल ने बताया कि जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर आज सुबह 4:20 एएम पर दुबई से एयर इंडिया की उड़ान संख्या एआई 942 यात्री पहुंचे यात्रियों में एक यात्री को स्क्रीनिंग मशीन से गुजारा गया मशीन से दिल की आवाज आने पर संदिग्ध व्यक्ति की संडे के आधार पर उसकी व्यक्तिगत तलाशी ली गई तो सोने की तस्करी करने का अनोखे तरीके का खुलासा हुआ.

दुबई से आने वाले यात्री ने सोना मुंह के अंदर छुपा के रखा था. इस सोने की कीमत 5,79,452/-रुपये जबकि इसका वजन 116.590 ग्राम निकला. वहीं इसकी शुद्धता 99.90% थी. सीमा शुल्क अधिनियम 1962 के प्रावधान के तहत सोने को जब्त कर लिया गया और आगे की जांच जारी है. सोने की तस्करी के मामले में जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पकड़ा गया आरोपी भारतीय मूल का है जो कि दुबई में शेख के यहां पर नौकरी करता है. भारत आने से पहले अपनी कमाई के रुपए से सोना खरीद कर लेकर आया था. 
साभार : एबीपी न्यूज़
Share:

BJP महिला मोर्चा की सागर की जिला कार्यकारिणी घोषित

BJP महिला मोर्चा की सागर की जिला कार्यकारिणी घोषित






सागर।भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष श्रीमति सन्ध्या भार्गव ने जिला अध्यक्ष गौरव सीरोठिया की अनुशंशा से जिला कार्यकारिणी घोषित कर दी है।
Share:

बीना सिंचाई परियोजना अंतर्गत मड़िया बांध का निरीक्षण किया विधानसभा की प्राक्कलन समिति ने ★ भू- अर्जन के कार्य शीघ्रता से करें : सभापति रामपाल सिंह

बीना सिंचाई परियोजना अंतर्गत मड़िया बांध का निरीक्षण किया विधानसभा की प्राक्कलन समिति ने 

★ भू- अर्जन के कार्य   शीघ्रता से करें :  सभापति  रामपाल सिंह



सागर।  बीना सिंचाई परियोजना अंतर्गत मड़िया बांध का निरीक्षण मध्यप्रदेश विधानसभा प्राक्कलन समिति द्वारा  आज किया गया । निरीक्षण के दौरान समिति के सभापति श्री रामपाल सिंह ने निर्देश दिए कि मड़िया डेम में आने वाले समस्त  ग्राम वासियों को विश्वास में रखकर कार्य करें एवं भू -अर्जन के प्रकरणों का निराकरण भी शीघ्रता से करें । सभापति श्री रामपाल सिंह ने निर्देश दिए कि सागर एवं रायसेन जिले के कलेक्टर प्रभावित ग्राम वासियों की बैठक संयुक्त रूप से करें । बैठक में सभी बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा कर समस्याओं का निराकरण करें ।
सभापति श्री रामपाल सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजनाओं में आने वाली सड़कों की जानकारी भी प्रस्तुत करें ,जिससे डूब क्षेत्र में आने वाली सड़कों एवं ग्राम वासियों के लिए आने -जाने के लिए रास्तों का चयन किया जा सके। समिति के सदस्यों ने कहा कि सभी प्रभावित ग्राम वासियों की जमीनों में खसरा बी-1 के साथ उनके नाम भी अंकित करें ,जिससे प्रभावित होने वाले व्यक्ति को स्पष्ट रूप से जानकारी मिल सके । समिति सदस्यों ने निर्देश दिए कि सभी कार्य गुणवत्ता पूर्ण एवं समय सीमा में किए जाएं।
कलेक्टर श्री दीपक  आर्य ने बताया कि प्रभावित ग्रामवासियों के समस्त प्रकरणों का निराकरण छह माह के अंदर  कर दिया जाएगा। इस अवसर पर  समिति के सभापति श्री  सिंह के अलावा सदस्यगण श्रीमती नीना वर्मा, श्री पी. सी .शर्मा, श्री मनोज चौधरी, श्री लक्ष्मण सिंह ,श्री हीरालाल अलावा, ,जल संसाधन विभाग के  श्री शिरीष शर्मा, अनुविभागीय अधिकारी श्री अमन मिश्रा, अधीक्षण यंत्री  श्री अनिल पिपरी, श्री योगेश भोसले तहसीलदार श्री रामनिवास चौधरी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी पी .एल. प्रजापति ,थाना प्रभारी श्री आनंद राज सहित अन्य अधिकारी एवं ग्रामीण मौजूद थे

जल संसाधन विभाग के श्री शिरिष शर्मा ने बताया कि इस परियोजना से खुरई बीना विधानसभा में 65000 हेक्टेयर से अधिक की भूमि की सिंचाई होगी और बिजली का उत्पादन में होगा ।
उन्होंने बताया कि इस परियोजना से खुरई बीना के साथ-साथ बेगमगंज के निवासियों को भी सिंचाई के साथ साथ पेयजल उपलब्ध होगा यह परियोजना अत्यंत बड़ी एवं महत्वाकांक्षी योजना है जिससे किसानों के लिए सिंचाई का साधन उत्पन्न होगा
मडिया डैम अधीक्षण यंत्री श्री अनिल पीपरे ने बताया कि बीना सिंचाई परियोजना अंतर्गत मड़िया बांध , चकरपुर बांध एवं प्रेशराइज्ड पाईप द्वारा सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली का निर्माण कार्य किया जाना है।
उन्होंने  बताया कि ग्राम गाबरी तहसील राहतगढ़ जिला सागर के समीप मड़िया बांध का निर्माण कर 270.10 मि.घ.मी. जल का भंडारण किया जाना है । जो कि सेंच्य क्षेत्र की सिंचाई की आवश्यकता अनुसार छोड़कर 21 मेगावॉट बिजली का उत्पादन करने के उपरांत पुनः नदी में छोड़ दिया जावेगा ।
उक्त जल का पुनः भंडारण करने हेतु मड़िया बांध के क् / ै में ग्राम मूलना मानगढ़ तहसील राहतगढ़ , जिला सागर के समीप 71 मि.घ.मी. क्षमता का चकरपुर बांध निर्माण कर प्रेशराइज्ड पाईप के द्वारा सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली के द्वारा राहतगढ़ , खुरई , बीना एवं मालथौन विकासखण्डों की 90,000 हेक्टेयर भूमि की सिंचाई की जाना सागर जिले प्रस्तावित है ।
मडिया डैम अधीक्षण यंत्री श्री अनिल पीपरे ने  बताया कि प्रशासकीय स्वीकृती : -बीना संयुक्त एवं बहुउद्देशीय परियोजना ( वृहद की प्रशासकीय स्वीकृति म.प्र . शासन जल संसाधन विभाग मंत्रालय भोपालके द्वारा रु . 1514.577 करोड़ की प्रदान की गई । परियोजना की पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति म.प्र . शासन जल संसाधन विभाग भोपाल के द्वारा रु . 3735.90 करोड़ की प्रदान की गई ।
उन्होंने बताया कि परियोजना के प्रस्ताव में चकरपुर बांध , मढ़िया बांध , सेमराघाट वियर एवं देहरा बांध का निर्माण किया जाकर 90000 हेक्टेयर सैच्य क्षेत्र में रबी फसल में सिंचाई किया जाना प्रस्तावित था ।
बीना सिंचाई परियोजना अंर्तगत मडिया बांध हेतु म.प्र . शासन जल संसाधन विभाग मंत्रालय भोपाल के द्वारा रूपये 3255.31 करोड़ ( बत्तीस सौ पचपन करोड़ इकतीस ( लाख ) की द्वितीय पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है ।
प्रभावित वनभूमि के उपयोग की स्वीकृती का विवरणः- प्रभावित 1024.44 हेक्टेयर वनभूमि के उपयोग की द्वितीय चरण की स्वीकृती भारत सरकार के वन पर्यावरण एवं मौसम परिवर्तन मंत्रालय से प्राप्त है।
पर्यावरण स्वीकृती भारत सरकार के वन पर्यावरण एवं मौसम परिवर्तन मंत्रालय के से प्राप्त  है। प्रस्तावित सिंचाई परियोजना से सागर जिले की 90000 हेक्टेयर भूमि में रबी फसल में सिंचाई किया जाना प्रस्तावित है ।


Share:

SAGAR : दो स्कूलों में 14 शिक्षक मिले गैरहाजिर, उपसंचालक लोक शिक्षण ने किया निरीक्षण

SAGAR :  दो स्कूलों में 14 शिक्षक मिले गैरहाजिर, उपसंचालक लोक शिक्षण ने  किया निरीक्षण

सागर।उपसंचालक लोक शिक्षण  प्राचीश जैन एवं श्री मनोज तिवारी विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी सागर द्वारा दिनांक 09.02.2022 को शासकीय उ.मा.वि. परसोरिया एवं शास . नेहरू उ.मा.वि. सानौधा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया । शास . उ.मा.वि. परसोरिया में निरीक्षण के दौरान पाया कि विद्यालय में पदस्थ 07 शिक्षक एवं शास . नेहरू उ . मा . वि . सानौधा में 07 शिक्षक अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाए गए । बोर्ड परीक्षा नजदीक होने के बाद भी परसोरिया में कुल दर्ज 482 छात्रों में से 95 छात्र एवं सानौधा में 531 में से 55 छात्र उपस्थित पाए गए जो कि प्राचार्य / शिक्षकों की अपने कर्तव्यों के प्रति लापरवाही का परिचायक है । इस संबंध में संबंधित संस्था प्राचार्यों को कारण बताओ सूचना पत्र दिए जा रहे हैं संतोषजनक जवाब प्राप्त न होने पर इन प्राचार्यों पर कार्यवाही  प्रस्तावित की जा सकती है । क
Share:

RGPV परीक्षा परिणाम में बी.टी.आई.आर.टी. का उल्लेखनीय प्रदर्शन

RGPV परीक्षा परिणाम में बी.टी.आई.आर.टी. का उल्लेखनीय प्रदर्शन
सागर:। आर.जी.पी.व्ही. भोपाल ने बी.टेक सातवें सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिये है, ताजा परीक्षा परिणामों के अनुसार सातवें सेमेस्टर में संस्था के कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग विभाग की छात्रा प्रियंका पारासर 9.88 एस.जी.पी.ए. हासिल कर सर्वोच्च स्थान
हासिल किया ।जबकि दूसरे स्थान पर सिविल इंजीनियरिंग विभाग की अंशिका जैन 9.33 एस. जी.पी.ए. के साथ काबिज हुई। तीसरा स्थान सिविल इंजीनियरिंग विभाग के ही हर्षित छबलानी ने ही 9.29 एस.जी.पी.ए. के साथ हासिल किया। सिविल इंजीनियरिंग विभाग में अंशिका जैन 9.33 एस.जी.पी.ए. के साथ प्रथम, हर्षित छबलानी 9.29 एस.जी.पी.ए. के साथ द्वितीय एवं श्रेया दुबे 9.25 एस.जी.पी.ए. के साथ तृतीय स्थान पर रही।
कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग विभाग में प्रियंका पारासर 9.88 एस.जी.पी.ए. के साथ प्रथम, सेजल अग्रवाल 9.25 एस.जी.पी.ए. के साथ द्वितीय एवं अक्षय कोष्ठी 9.17 एस.जी.पी.ए. के साथ तृतीय स्थान पर रहे।
इलेक्ट्रानिक एंडकम्यूनिकेशनइंजीनियरिंग विभाग में अक्षत जैन 9.17एस.जी.पी.ए. के साथ प्रथम, माधुरी रजक 9.13 एस.जी.पी.ए. के साथ द्वितीय एवं वंदना साहू 9.04 एस.जी.पी.ए. के साथ तृतीय स्थान पर रही। मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग में उन्नति यादव 9.17 एस.जी.पी.ए. के साथ प्रथम, संयम जैन
8.92 एस.जी.पी.ए. के साथ द्वितीय एवं हर्षदा कुर्मी 8.88 एस.जी.पी.ए. के साथ तृतीय स्थान पर रही।
संस्था के 132 विद्यार्थियों ने परीक्षा परिणामों में 7.5 या उससे अधिक एस.जी.पी.ए. हासिल कर स्वयं व संस्था को गौरवान्वित किया। बी.टेक सातवें सेमेस्टर के परीक्षा परिणामों में संस्था के
विद्यार्थियों द्वारा उल्लेखनीय एवं उत्कृष्ट प्रदर्षन पर रजिस्टार तरूण सिंह, प्राचार्य डॉ. वीरेश फुसकेले एवं सचिव इंजी. सत्येन्द्र जैन ने हार्दिक बधाई एवं उज्जवल भविष्य की मंगल कामनायें दी, एवं विभिन्न विभागों के अध्यक्ष व फैकल्टी के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया।

Share:

SAGAR : कलेक्टर ने एएनएम को निलंबित किया, टीकाकरण कार्य मे गैरहाजिर होने पर

SAGAR : कलेक्टर ने एएनएम को निलंबित किया, टीकाकरण कार्य मे गैरहाजिर होने पर

सागर   कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने कोविड-19 टीकाकरण में बिना सूचना के कर्तव्य स्थल से अनुपस्थित पाये जाने एवं आदेषों की अवहेलना के आरोप में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बण्डा के पटौआ उप स्वास्थ्य केन्द्र की एएनएम श्रीमती चंपादेवी अहिरवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

निलंबन अवधि में श्रीमती अहिरवार का मुख्यालय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रहली रहेगा। निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। 
Share:

Archive