BJP महिला मोर्चा की सागर की जिला कार्यकारिणी घोषित

BJP महिला मोर्चा की सागर की जिला कार्यकारिणी घोषित






सागर।भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष श्रीमति सन्ध्या भार्गव ने जिला अध्यक्ष गौरव सीरोठिया की अनुशंशा से जिला कार्यकारिणी घोषित कर दी है।
Share:

बीना सिंचाई परियोजना अंतर्गत मड़िया बांध का निरीक्षण किया विधानसभा की प्राक्कलन समिति ने ★ भू- अर्जन के कार्य शीघ्रता से करें : सभापति रामपाल सिंह

बीना सिंचाई परियोजना अंतर्गत मड़िया बांध का निरीक्षण किया विधानसभा की प्राक्कलन समिति ने 

★ भू- अर्जन के कार्य   शीघ्रता से करें :  सभापति  रामपाल सिंह



सागर।  बीना सिंचाई परियोजना अंतर्गत मड़िया बांध का निरीक्षण मध्यप्रदेश विधानसभा प्राक्कलन समिति द्वारा  आज किया गया । निरीक्षण के दौरान समिति के सभापति श्री रामपाल सिंह ने निर्देश दिए कि मड़िया डेम में आने वाले समस्त  ग्राम वासियों को विश्वास में रखकर कार्य करें एवं भू -अर्जन के प्रकरणों का निराकरण भी शीघ्रता से करें । सभापति श्री रामपाल सिंह ने निर्देश दिए कि सागर एवं रायसेन जिले के कलेक्टर प्रभावित ग्राम वासियों की बैठक संयुक्त रूप से करें । बैठक में सभी बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा कर समस्याओं का निराकरण करें ।
सभापति श्री रामपाल सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजनाओं में आने वाली सड़कों की जानकारी भी प्रस्तुत करें ,जिससे डूब क्षेत्र में आने वाली सड़कों एवं ग्राम वासियों के लिए आने -जाने के लिए रास्तों का चयन किया जा सके। समिति के सदस्यों ने कहा कि सभी प्रभावित ग्राम वासियों की जमीनों में खसरा बी-1 के साथ उनके नाम भी अंकित करें ,जिससे प्रभावित होने वाले व्यक्ति को स्पष्ट रूप से जानकारी मिल सके । समिति सदस्यों ने निर्देश दिए कि सभी कार्य गुणवत्ता पूर्ण एवं समय सीमा में किए जाएं।
कलेक्टर श्री दीपक  आर्य ने बताया कि प्रभावित ग्रामवासियों के समस्त प्रकरणों का निराकरण छह माह के अंदर  कर दिया जाएगा। इस अवसर पर  समिति के सभापति श्री  सिंह के अलावा सदस्यगण श्रीमती नीना वर्मा, श्री पी. सी .शर्मा, श्री मनोज चौधरी, श्री लक्ष्मण सिंह ,श्री हीरालाल अलावा, ,जल संसाधन विभाग के  श्री शिरीष शर्मा, अनुविभागीय अधिकारी श्री अमन मिश्रा, अधीक्षण यंत्री  श्री अनिल पिपरी, श्री योगेश भोसले तहसीलदार श्री रामनिवास चौधरी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी पी .एल. प्रजापति ,थाना प्रभारी श्री आनंद राज सहित अन्य अधिकारी एवं ग्रामीण मौजूद थे

जल संसाधन विभाग के श्री शिरिष शर्मा ने बताया कि इस परियोजना से खुरई बीना विधानसभा में 65000 हेक्टेयर से अधिक की भूमि की सिंचाई होगी और बिजली का उत्पादन में होगा ।
उन्होंने बताया कि इस परियोजना से खुरई बीना के साथ-साथ बेगमगंज के निवासियों को भी सिंचाई के साथ साथ पेयजल उपलब्ध होगा यह परियोजना अत्यंत बड़ी एवं महत्वाकांक्षी योजना है जिससे किसानों के लिए सिंचाई का साधन उत्पन्न होगा
मडिया डैम अधीक्षण यंत्री श्री अनिल पीपरे ने बताया कि बीना सिंचाई परियोजना अंतर्गत मड़िया बांध , चकरपुर बांध एवं प्रेशराइज्ड पाईप द्वारा सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली का निर्माण कार्य किया जाना है।
उन्होंने  बताया कि ग्राम गाबरी तहसील राहतगढ़ जिला सागर के समीप मड़िया बांध का निर्माण कर 270.10 मि.घ.मी. जल का भंडारण किया जाना है । जो कि सेंच्य क्षेत्र की सिंचाई की आवश्यकता अनुसार छोड़कर 21 मेगावॉट बिजली का उत्पादन करने के उपरांत पुनः नदी में छोड़ दिया जावेगा ।
उक्त जल का पुनः भंडारण करने हेतु मड़िया बांध के क् / ै में ग्राम मूलना मानगढ़ तहसील राहतगढ़ , जिला सागर के समीप 71 मि.घ.मी. क्षमता का चकरपुर बांध निर्माण कर प्रेशराइज्ड पाईप के द्वारा सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली के द्वारा राहतगढ़ , खुरई , बीना एवं मालथौन विकासखण्डों की 90,000 हेक्टेयर भूमि की सिंचाई की जाना सागर जिले प्रस्तावित है ।
मडिया डैम अधीक्षण यंत्री श्री अनिल पीपरे ने  बताया कि प्रशासकीय स्वीकृती : -बीना संयुक्त एवं बहुउद्देशीय परियोजना ( वृहद की प्रशासकीय स्वीकृति म.प्र . शासन जल संसाधन विभाग मंत्रालय भोपालके द्वारा रु . 1514.577 करोड़ की प्रदान की गई । परियोजना की पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति म.प्र . शासन जल संसाधन विभाग भोपाल के द्वारा रु . 3735.90 करोड़ की प्रदान की गई ।
उन्होंने बताया कि परियोजना के प्रस्ताव में चकरपुर बांध , मढ़िया बांध , सेमराघाट वियर एवं देहरा बांध का निर्माण किया जाकर 90000 हेक्टेयर सैच्य क्षेत्र में रबी फसल में सिंचाई किया जाना प्रस्तावित था ।
बीना सिंचाई परियोजना अंर्तगत मडिया बांध हेतु म.प्र . शासन जल संसाधन विभाग मंत्रालय भोपाल के द्वारा रूपये 3255.31 करोड़ ( बत्तीस सौ पचपन करोड़ इकतीस ( लाख ) की द्वितीय पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है ।
प्रभावित वनभूमि के उपयोग की स्वीकृती का विवरणः- प्रभावित 1024.44 हेक्टेयर वनभूमि के उपयोग की द्वितीय चरण की स्वीकृती भारत सरकार के वन पर्यावरण एवं मौसम परिवर्तन मंत्रालय से प्राप्त है।
पर्यावरण स्वीकृती भारत सरकार के वन पर्यावरण एवं मौसम परिवर्तन मंत्रालय के से प्राप्त  है। प्रस्तावित सिंचाई परियोजना से सागर जिले की 90000 हेक्टेयर भूमि में रबी फसल में सिंचाई किया जाना प्रस्तावित है ।


Share:

SAGAR : दो स्कूलों में 14 शिक्षक मिले गैरहाजिर, उपसंचालक लोक शिक्षण ने किया निरीक्षण

SAGAR :  दो स्कूलों में 14 शिक्षक मिले गैरहाजिर, उपसंचालक लोक शिक्षण ने  किया निरीक्षण

सागर।उपसंचालक लोक शिक्षण  प्राचीश जैन एवं श्री मनोज तिवारी विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी सागर द्वारा दिनांक 09.02.2022 को शासकीय उ.मा.वि. परसोरिया एवं शास . नेहरू उ.मा.वि. सानौधा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया । शास . उ.मा.वि. परसोरिया में निरीक्षण के दौरान पाया कि विद्यालय में पदस्थ 07 शिक्षक एवं शास . नेहरू उ . मा . वि . सानौधा में 07 शिक्षक अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाए गए । बोर्ड परीक्षा नजदीक होने के बाद भी परसोरिया में कुल दर्ज 482 छात्रों में से 95 छात्र एवं सानौधा में 531 में से 55 छात्र उपस्थित पाए गए जो कि प्राचार्य / शिक्षकों की अपने कर्तव्यों के प्रति लापरवाही का परिचायक है । इस संबंध में संबंधित संस्था प्राचार्यों को कारण बताओ सूचना पत्र दिए जा रहे हैं संतोषजनक जवाब प्राप्त न होने पर इन प्राचार्यों पर कार्यवाही  प्रस्तावित की जा सकती है । क
Share:

RGPV परीक्षा परिणाम में बी.टी.आई.आर.टी. का उल्लेखनीय प्रदर्शन

RGPV परीक्षा परिणाम में बी.टी.आई.आर.टी. का उल्लेखनीय प्रदर्शन
सागर:। आर.जी.पी.व्ही. भोपाल ने बी.टेक सातवें सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिये है, ताजा परीक्षा परिणामों के अनुसार सातवें सेमेस्टर में संस्था के कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग विभाग की छात्रा प्रियंका पारासर 9.88 एस.जी.पी.ए. हासिल कर सर्वोच्च स्थान
हासिल किया ।जबकि दूसरे स्थान पर सिविल इंजीनियरिंग विभाग की अंशिका जैन 9.33 एस. जी.पी.ए. के साथ काबिज हुई। तीसरा स्थान सिविल इंजीनियरिंग विभाग के ही हर्षित छबलानी ने ही 9.29 एस.जी.पी.ए. के साथ हासिल किया। सिविल इंजीनियरिंग विभाग में अंशिका जैन 9.33 एस.जी.पी.ए. के साथ प्रथम, हर्षित छबलानी 9.29 एस.जी.पी.ए. के साथ द्वितीय एवं श्रेया दुबे 9.25 एस.जी.पी.ए. के साथ तृतीय स्थान पर रही।
कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग विभाग में प्रियंका पारासर 9.88 एस.जी.पी.ए. के साथ प्रथम, सेजल अग्रवाल 9.25 एस.जी.पी.ए. के साथ द्वितीय एवं अक्षय कोष्ठी 9.17 एस.जी.पी.ए. के साथ तृतीय स्थान पर रहे।
इलेक्ट्रानिक एंडकम्यूनिकेशनइंजीनियरिंग विभाग में अक्षत जैन 9.17एस.जी.पी.ए. के साथ प्रथम, माधुरी रजक 9.13 एस.जी.पी.ए. के साथ द्वितीय एवं वंदना साहू 9.04 एस.जी.पी.ए. के साथ तृतीय स्थान पर रही। मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग में उन्नति यादव 9.17 एस.जी.पी.ए. के साथ प्रथम, संयम जैन
8.92 एस.जी.पी.ए. के साथ द्वितीय एवं हर्षदा कुर्मी 8.88 एस.जी.पी.ए. के साथ तृतीय स्थान पर रही।
संस्था के 132 विद्यार्थियों ने परीक्षा परिणामों में 7.5 या उससे अधिक एस.जी.पी.ए. हासिल कर स्वयं व संस्था को गौरवान्वित किया। बी.टेक सातवें सेमेस्टर के परीक्षा परिणामों में संस्था के
विद्यार्थियों द्वारा उल्लेखनीय एवं उत्कृष्ट प्रदर्षन पर रजिस्टार तरूण सिंह, प्राचार्य डॉ. वीरेश फुसकेले एवं सचिव इंजी. सत्येन्द्र जैन ने हार्दिक बधाई एवं उज्जवल भविष्य की मंगल कामनायें दी, एवं विभिन्न विभागों के अध्यक्ष व फैकल्टी के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया।

Share:

SAGAR : कलेक्टर ने एएनएम को निलंबित किया, टीकाकरण कार्य मे गैरहाजिर होने पर

SAGAR : कलेक्टर ने एएनएम को निलंबित किया, टीकाकरण कार्य मे गैरहाजिर होने पर

सागर   कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने कोविड-19 टीकाकरण में बिना सूचना के कर्तव्य स्थल से अनुपस्थित पाये जाने एवं आदेषों की अवहेलना के आरोप में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बण्डा के पटौआ उप स्वास्थ्य केन्द्र की एएनएम श्रीमती चंपादेवी अहिरवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

निलंबन अवधि में श्रीमती अहिरवार का मुख्यालय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रहली रहेगा। निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। 
Share:

खुरई : 224 लाख लागत के नलजल योजना विकास कार्याें का भूमिपूजन किया सरोज सिंह ने



खुरई : 224 लाख लागत के नलजल योजना विकास कार्याें का भूमिपूजन किया सरोज सिंह ने


खुरई। जब लोगों के पास रहने के लिए आवास हो और पीने के लिए स्वच्छ पेयजल की सुविधा हो, क्षेत्र में समृद्धि तभी आती है। नलजल योजना का कार्य होने के बाद क्षेत्र के लोगों को पीने के पानी के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। यह बात बुधवार को भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व जिलाध्यक्ष श्रीमती सरोज सिंह ने खुरई विकासखण्ड के ग्राम ग्वारी, कोंरासा एवं मझेरा में जल जीवन मिशन अंतर्गत नलजल योजना विकास कार्याें के भूमिपूजन अवसर पर कही।

     ज्ञातव्य है कि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग खंड द्वारा खुरई विधानसभा क्षेत्र में जल जीवन मिशन अंतर्गत नलजल योजना रेट्रोफिटिंग कार्य किये जा रहे हैं। इसी क्रम में बुधवार को भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व जिलाध्यक्ष श्रीमती सरोज सिंह ने खुरई विकासखण्ड के ग्राम ग्वारी में 67.69 लाख लागत, ग्राम कोंरासा में 92.16 लाख लागत एवं ग्राम मझेरा में 64.42 लाख लागत के नलजल योजना रेट्रोफिटिंग कार्य का भूमिपूजन किया।

 इस अवसर पर श्रीमती सिंह ने कहा कि, खुरई विधानसभा क्षेत्र में लगातार विकास के कार्य हो रहे हैं, हर घर में स्वच्छ पेयजल पहुंचाने की सभी योजनाओं पर तेजी से काम चल रहा है। आने वाले समय में खुरई विधानसभा क्षेत्र के हर घर में टोंटी से पानी पहुंचेगा।

 श्रीमती सिंह ने कहा कि, प्रदेश सरकार के मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है। प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रहीं अनेक हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ भी लगातार क्षेत्र के लोगों को दिया जा रहा है। कार्यक्रम में खुरई विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता, कार्यकर्ता, अधिकारीगण एवं आमजन उपस्थित थे।
 
Share:

वन विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष शिवशंकर पटेरिया ने जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश की,अस्पताल में भर्ती

वन विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष शिवशंकर पटेरिया ने जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश की,अस्पताल में भर्ती

सागर। मप्र वन विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष शिवशंकर पटैरिया ने मंडी बामोरा में जहर खाकर
आत्महत्या का प्रयास किया। उन्हें परिजन सिविल हॉस्पिटल लेकर पहुंचे रेफर होकर सागर के प्राइवेट अस्पताल में भर्त हुए हैं। उन्होंने कीटनाशक पदार्थ पिया है। डेढ साल पहले मंडी
बामोरा में एक युवक को गोली मारी गई थी। मामले में शिवशंकर पटैरिया पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज है। केस न्यायालय में विचाराधीन है।

कोन है शिवशंकर पटेरिया

भाजपा से जुड़े रहे शिवशंकर पटेरिया अक्सर विवादों में रहे है। इसी को लेकर भाजपा ने पटेरिया को पार्टी से निलंबित कर दिया था। 
पूर्व वित्तमंत्री राघव जी के अश्लील सीडी कांड में पटेरिया की प्रमुख भूमिका थी। 
निलंबित किए जाने के बावजूद खुद को भाजपा का सच्‍चा कार्यकर्ता बताने वाले पटेरिया  ने मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ विधानसभा चुनाव भी लड़ा है। सन 1988 में मंडी बमोरा के सरपंच के रूप में राजनीति की शुरुआत करने वाला  पटेरिया उर्दू शायरी का शौकीन है। अपनी शायरी से अक्‍सर प्रदेश भाजपा नेतृत्‍व को प्रभावित करने की कोशिश करता रहा है।


Share:

SAGAR : जिंदा जलाकर हत्या करने वाले 5 आरोपियों को उम्रकैद की सजा


SAGAR : जिंदा जलाकर हत्या करने वाले 5 आरोपियों को उम्रकैद की सजा




सागर। सागर के एक व्यक्ति को जिंदा जलाने के सनसनीखेज मामले में न्यायालय ने 5 आरोपियों को उम्र कैद की सजा सुनाई है। एक आरोपी को दोष मुक्त कर दिया है। सप्तम अपर सत्र न्यायाधीश नवनीत कुमार वालिया की कोर्ट ने 5 आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है। मुलजिम मो. लतीफ (51) पुत्र अब्दुल जुम्मन खान, मो. शकील खान (43)
निवासी मोमिनपुरा, संजय (47) पुत्र राजकुमार चौकसे निवासी सदर बाजार, देवीसिंह (40) पुत्र बिहारी सिंह ठाकुर निवासी गुरु गोविंद सिंह वार्ड, शिब्ब उर्फ सुबोध (50) पुत्र लेखराम विश्वकर्मा निवासी सदर को सजा सुनाई है। इसके अलावा निसार खान को बरी कर दिया गया। इसके साथ ही अदालत ने 5000-5000 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। सजा में मृतक के मरणासन्न बयान और वारदातस्थल से मिले साक्ष्य मुख्य आधार रहे।




जिला लोक अभियोजन मीडिया सेल
के अनुसार 25 अक्टूबर 2019 की शाम 6 बजे गुरु गोविंदसिंह वार्ड में मो. इकबाल उर्फ दोस्त को केरोसिन डालकर जला दिया गया था। इकबाल की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। मरणासन्न बयान में बताया था कि घटना से 8 दिन पहले लतीफ ट्रांसपोर्ट वाले से लोहे के टपरे (गुमटी) को खरीदने-बेचने को लेकर विवाद हुआ था। इसी के चलते 25 अक्टूबर 2019 को शाम 6 बजे लतीफ ट्रांसपोर्ट वाला उसे लाल हनुमान मंदिर के पास मिला। उसने टपरे पर मामला सुलझाने की बात कही और साथ ले गया। बब्बा मुखारया टाल के पास ले जाकर आरोपियों ने गालीगलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपी केरोसिन लेकर आए और ऊपर डाल दिया। इसके बाद आग लगा दी। शोर सुनकर इकबा का भतीजा मौके पर पहुंचा और उसे अस्पताल में भर्ती कराया। यहां उपचार के दौरान मौत हो गई थी।सूचना पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी की थी।



वकील  एमडी अवस्थी ने बताया कि कजलीवन मैदान के पास टपरे को हटाने को लेकर झगड़ा हुआ था जिसमें मोहम्मद इकबाल दोस्त को 6 लोगों ने जिंदा जला दिया था। केंट पुलिस ने धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर चलान पेश किया था, सप्तम सत्र न्यायाधीश नवनीत वालिया फैसला सुनाया जिसमे संजू चौकसे ,लतीफ खान ,शकील खान, देवी सिंह और शिब्बू विश्वकर्मा को आजीवन कारावास की सजा और सभी को ₹5000 का जुर्माना लगाया है। निसार खान को बरी कर दिया गया।
Share:

Archive