खुरई : 224 लाख लागत के नलजल योजना विकास कार्याें का भूमिपूजन किया सरोज सिंह ने



खुरई : 224 लाख लागत के नलजल योजना विकास कार्याें का भूमिपूजन किया सरोज सिंह ने


खुरई। जब लोगों के पास रहने के लिए आवास हो और पीने के लिए स्वच्छ पेयजल की सुविधा हो, क्षेत्र में समृद्धि तभी आती है। नलजल योजना का कार्य होने के बाद क्षेत्र के लोगों को पीने के पानी के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। यह बात बुधवार को भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व जिलाध्यक्ष श्रीमती सरोज सिंह ने खुरई विकासखण्ड के ग्राम ग्वारी, कोंरासा एवं मझेरा में जल जीवन मिशन अंतर्गत नलजल योजना विकास कार्याें के भूमिपूजन अवसर पर कही।

     ज्ञातव्य है कि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग खंड द्वारा खुरई विधानसभा क्षेत्र में जल जीवन मिशन अंतर्गत नलजल योजना रेट्रोफिटिंग कार्य किये जा रहे हैं। इसी क्रम में बुधवार को भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व जिलाध्यक्ष श्रीमती सरोज सिंह ने खुरई विकासखण्ड के ग्राम ग्वारी में 67.69 लाख लागत, ग्राम कोंरासा में 92.16 लाख लागत एवं ग्राम मझेरा में 64.42 लाख लागत के नलजल योजना रेट्रोफिटिंग कार्य का भूमिपूजन किया।

 इस अवसर पर श्रीमती सिंह ने कहा कि, खुरई विधानसभा क्षेत्र में लगातार विकास के कार्य हो रहे हैं, हर घर में स्वच्छ पेयजल पहुंचाने की सभी योजनाओं पर तेजी से काम चल रहा है। आने वाले समय में खुरई विधानसभा क्षेत्र के हर घर में टोंटी से पानी पहुंचेगा।

 श्रीमती सिंह ने कहा कि, प्रदेश सरकार के मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है। प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रहीं अनेक हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ भी लगातार क्षेत्र के लोगों को दिया जा रहा है। कार्यक्रम में खुरई विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता, कार्यकर्ता, अधिकारीगण एवं आमजन उपस्थित थे।
 
Share:

वन विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष शिवशंकर पटेरिया ने जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश की,अस्पताल में भर्ती

वन विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष शिवशंकर पटेरिया ने जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश की,अस्पताल में भर्ती

सागर। मप्र वन विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष शिवशंकर पटैरिया ने मंडी बामोरा में जहर खाकर
आत्महत्या का प्रयास किया। उन्हें परिजन सिविल हॉस्पिटल लेकर पहुंचे रेफर होकर सागर के प्राइवेट अस्पताल में भर्त हुए हैं। उन्होंने कीटनाशक पदार्थ पिया है। डेढ साल पहले मंडी
बामोरा में एक युवक को गोली मारी गई थी। मामले में शिवशंकर पटैरिया पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज है। केस न्यायालय में विचाराधीन है।

कोन है शिवशंकर पटेरिया

भाजपा से जुड़े रहे शिवशंकर पटेरिया अक्सर विवादों में रहे है। इसी को लेकर भाजपा ने पटेरिया को पार्टी से निलंबित कर दिया था। 
पूर्व वित्तमंत्री राघव जी के अश्लील सीडी कांड में पटेरिया की प्रमुख भूमिका थी। 
निलंबित किए जाने के बावजूद खुद को भाजपा का सच्‍चा कार्यकर्ता बताने वाले पटेरिया  ने मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ विधानसभा चुनाव भी लड़ा है। सन 1988 में मंडी बमोरा के सरपंच के रूप में राजनीति की शुरुआत करने वाला  पटेरिया उर्दू शायरी का शौकीन है। अपनी शायरी से अक्‍सर प्रदेश भाजपा नेतृत्‍व को प्रभावित करने की कोशिश करता रहा है।


Share:

SAGAR : जिंदा जलाकर हत्या करने वाले 5 आरोपियों को उम्रकैद की सजा


SAGAR : जिंदा जलाकर हत्या करने वाले 5 आरोपियों को उम्रकैद की सजा




सागर। सागर के एक व्यक्ति को जिंदा जलाने के सनसनीखेज मामले में न्यायालय ने 5 आरोपियों को उम्र कैद की सजा सुनाई है। एक आरोपी को दोष मुक्त कर दिया है। सप्तम अपर सत्र न्यायाधीश नवनीत कुमार वालिया की कोर्ट ने 5 आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है। मुलजिम मो. लतीफ (51) पुत्र अब्दुल जुम्मन खान, मो. शकील खान (43)
निवासी मोमिनपुरा, संजय (47) पुत्र राजकुमार चौकसे निवासी सदर बाजार, देवीसिंह (40) पुत्र बिहारी सिंह ठाकुर निवासी गुरु गोविंद सिंह वार्ड, शिब्ब उर्फ सुबोध (50) पुत्र लेखराम विश्वकर्मा निवासी सदर को सजा सुनाई है। इसके अलावा निसार खान को बरी कर दिया गया। इसके साथ ही अदालत ने 5000-5000 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। सजा में मृतक के मरणासन्न बयान और वारदातस्थल से मिले साक्ष्य मुख्य आधार रहे।




जिला लोक अभियोजन मीडिया सेल
के अनुसार 25 अक्टूबर 2019 की शाम 6 बजे गुरु गोविंदसिंह वार्ड में मो. इकबाल उर्फ दोस्त को केरोसिन डालकर जला दिया गया था। इकबाल की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। मरणासन्न बयान में बताया था कि घटना से 8 दिन पहले लतीफ ट्रांसपोर्ट वाले से लोहे के टपरे (गुमटी) को खरीदने-बेचने को लेकर विवाद हुआ था। इसी के चलते 25 अक्टूबर 2019 को शाम 6 बजे लतीफ ट्रांसपोर्ट वाला उसे लाल हनुमान मंदिर के पास मिला। उसने टपरे पर मामला सुलझाने की बात कही और साथ ले गया। बब्बा मुखारया टाल के पास ले जाकर आरोपियों ने गालीगलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपी केरोसिन लेकर आए और ऊपर डाल दिया। इसके बाद आग लगा दी। शोर सुनकर इकबा का भतीजा मौके पर पहुंचा और उसे अस्पताल में भर्ती कराया। यहां उपचार के दौरान मौत हो गई थी।सूचना पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी की थी।



वकील  एमडी अवस्थी ने बताया कि कजलीवन मैदान के पास टपरे को हटाने को लेकर झगड़ा हुआ था जिसमें मोहम्मद इकबाल दोस्त को 6 लोगों ने जिंदा जला दिया था। केंट पुलिस ने धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर चलान पेश किया था, सप्तम सत्र न्यायाधीश नवनीत वालिया फैसला सुनाया जिसमे संजू चौकसे ,लतीफ खान ,शकील खान, देवी सिंह और शिब्बू विश्वकर्मा को आजीवन कारावास की सजा और सभी को ₹5000 का जुर्माना लगाया है। निसार खान को बरी कर दिया गया।
Share:

खनिज विकास निगम के उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह मोकलपुर ने पदभार ग्रहण किया ★ व्यक्ति के जीवन में निराशा नहीं आनी चाहिएः भूपेद्र सिंह ★ भाजपा में कार्यकर्ताओं के कार्य का मूल्यांकन होता है : गोविंद राजपूत ★ हम मिलकर कार्य करेंगेः राजेंद्र सिंह*

खनिज विकास निगम के उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह मोकलपुर ने पदभार ग्रहण 
किया

★ व्यक्ति के जीवन में निराशा नहीं आनी चाहिएः भूपेद्र सिंह

★ भाजपा  में कार्यकर्ताओं के कार्य का मूल्यांकन होता है : गोविंद राजपूत
★ हम मिलकर कार्य करेंगेः राजेंद्र सिंह





भोपाल। खनिज विकास निगम के उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह मोकलपुर ने आज  पदभार ग्रहण किया । इस मौके पर एक कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें मंत्री भूपेंद्र सिंह और राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत सहित अनेक वरिष्ठ नेता मोजोइड रहे।

इस मौके पर राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि भाजपा ही देश की एक मात्र लोकतांत्रिक पार्टी है, जिसमें हर साधारण से साधारण कार्यकर्ता के कार्य का भी मूल्यांकन किया जाता है। उसके कार्य के आधार पर उस कार्यकर्ता को सम्मान मिलता है। मुख्यमंत्री से लेकर प्रधानमंत्री तक इस बात के उदाहरण है कि भाजपा में सही मायने में पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए लोकतंत्र है।  


राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि आज का दिन बुंदेलखण्ड की सुरखी विधानसभा क्षेत्र के लिए बहुत ही गौरवशाली है। राजेंद्र सिंह के खनिज विकास निगम का उपाध्यक्ष बनने से हमारे क्षेत्र का गौरव बढ़ा है। पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री राजूपत ने कहा कि हम सबसे बढ़कर हमारी पार्टी है। किस कार्यकर्ता को समय-समय पर क्या स्थान देना है, यह सरकार और पार्टी मिलकर तय करती रहती है। देश में जो सम्मान पार्टी में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को मिलता है, वह देश के किसी दूसरे राजनैतिक दल में नहीं है। 

व्यक्ति के जीवन में निराशा नहीं आनी चाहिएः भूपेद्र सिंह

पदभार ग्रहण कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए प्रदेश के नगरीय आवास एवं विकास मंत्री ठाकुर भूपेद्र सिंह ने कहा कि किसी भी कार्यकर्ता या व्यक्ति के जीवन में निराशा नहीं आनी चाहिए। मैं ऐसे कई उदाहरण जानता हूं, जिनके मन में सेवा भाव हो, उसे ईश्वर अवसर जरूर देता है। राजेंद्र सिंह को उपाध्यक्ष बनाए जाने पर बधाई देते हुए नगरीय आवास एवं विकास  मंत्री श्री सिंह ने कहा कि आज मां नर्मदा की जयंती है इस पुनीत अवसर पर राजेद्र सिंह जिस दायित्व को ग्रहण कर रहे हैं, मुझे उम्मीद है कि वह इसे बेहतर ढंग से कार्य कर पाएंगे। 



अपने राजनीतिक यात्रा की चर्चा करते हुए श्री सिंह ने कहा कि राजेंद्र सिंह जब मंडी के अध्यक्ष हुआ करते थे तब में उपाध्यक्ष था और सियासत में मुझे उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला है। उनके मन में हमेशा सिर्फ सेवा भाव ही रहता है। वह राजनीतिक से ज्यादा सामाजिक सरोकार से जुड़े व्यक्तिव के धनी हैं। उनके सेवा भाव को देखकर ही मैंने पार्टी में उन्हें शामिल कराया था। श्री सिंह ने कहा कि राजेंद्र सिंह के उपाध्यक्ष बनने से मैं अपनी जिम्मेदारियों से कुछ हल्का महसूस कर रहा हूं, क्योंकि मुख्यमंत्री ने बहुत सोच-समझकर यह जिम्मेदारी उन्हें दी है। बुंदेलखंड का जिक्र करते हुए नगरीय आवास एवं विकास मंत्री श्री सिंह ने कहा कि यहां प्रचुर मात्रा में खनिज संपदा है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के नेत्तृव में जो काम अभी हो रहे हैं, वह अद्दूतीय हैं।  केन-बेताबा लिंक परियोजना का जिक्र करते हुए श्री सिंह ने कहा कि इस परियोजना के पूर्ण होने से समूचे बुंदेलखंड क्षेत्र में समृद्धि और विकास की एक नई इवारत लिखी जाएगी। उन्हें उम्मीद जताई की श्री खनिज संपदा का सही दोहन करेंगे, जिससे क्षेत्र के लोगों को रोजगार मिलेगा और विकास नजर आएगा। 



हम मिलकर कार्य करेंगेः राजेंद्र सिंह

पदभार ग्रहण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खनिज विकास निगम के उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह मोकलपुर ने कहा कि मैं मध्यमवर्गीय परिवार से हूं, 1985 से 1991 तक मैंने नगरीय विकास आवास मंत्री के साथ मंडी में काम किया है। श्री सिंह के मार्गदर्शन में हम कार्य कर रहे हैं। खनिज संसाधन के क्षेत्र में बुंदेलखंड और प्रदेश के विकास के लिए हम जो कर सकते हैं, अफसरों के साथ मिलकर एक बेहतरीन रणनीति पर काम करेंगे। पदभार ग्रहण कार्यक्रम को भाजपा जिलाअध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने भी संबोधित किया है और आभार प्रदर्शन सुशील तिवारी ने किया।


ये रहे मौजूद


इस अवसर पर बीना विधायक महेश राय, शमशाबाद विधायक राजश्री सिंह, भाजपा के प्रदेश मंत्री प्रभुदयाल पटेल, खनिज विकास निगम के संचालक वरदमूर्ति मिश्रा, पूर्व विधायक रूद्रप्रताप सिंह, एससी नेमा, डीके शर्मा सहित निगम के अधिकारी व  सागर जिले के समस्त भाजपा कार्यकर्ता शामिल रहे।
Share:

SAGAR : अभिभावकों की मांग पर केंट स्थित निजी स्कूल की पढ़ाई एवं परीक्षा होगी ऑनलाइन, ऑफलाइन : कलेक्टर

SAGAR : अभिभावकों की मांग पर केंट स्थित निजी स्कूल की पढ़ाई एवं परीक्षा होगी ऑनलाइन, ऑफलाइन : कलेक्टर 


सागर। कोरोना संक्रमण को देखते हुए केंट परीक्षेत्र में स्थित निजी स्कूल के छात्र-छात्राओं के अभिभावकों द्वारा लगातार जनप्रतिनिधियों एवं कलेक्टर से शैक्षणिक कार्य एवं परीक्षा ऑनलाइन करने हेतु लगातार प्रयास किए जा रहे थे ।अभिभावकों के प्रयासों को देखते हुए विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने कलेक्टर श्री दीपक आर्य से चर्चा की। चर्चा के उपरांत कलेक्टर श्री आर्य ने समस्त अभिभावकों की मांग के अनुसार केंट स्थित निजी स्कूल की पढ़ाई एवं परीक्षाओं को दोनों मोड ऑन लाइन एवं आफ़लाइन में करने के निर्देश दिए गए हैं।

जिला शिक्षा अधिकारी श्री अजब सिंह ठाकुर ने बताया कि कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देश पर केंट स्थित निजी स्कूल में 14 फरवरी से आयोजित होने वाली माध्यमिक शाला की परीक्षा ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों पद्धति से आयोजित होगी, जो भी छात्र छात्राएं जिस पद्धति से परीक्षा देना चाहते हैं वे ऑनलाइन या ऑफलाइन पद्धति से परीक्षा दे सकेंगे ।

जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि 21 फरवरी से आयोजित होने वाली प्राइमरी कक्षाओं की परीक्षा भी दोनों मोड आफ़लाइन एवं ऑनलाइन पद्धति से होंगी। उन्होंने बताया कि कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक के समस्त  शैक्षणिक कार्य भी आफ़ लाइन एवं ऑनलाइन पद्धति से संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं जो कि आज से ही लागू होंगे।
Share:

नर्मदा जयंती से 'नर्मदापुरम' हुआ नर्मदा तट पर बसा होशंगाबाद

नर्मदा जयंती से 'नर्मदापुरम' हुआ नर्मदा तट पर बसा होशंगाबाद

भोपाल। केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृति मिलने के बाद मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने 3 फरवरी को होशंगाबाद जिले का नाम 'नर्मदापुरम' करने के घोषणा की थी। पूर्व में ही संभाग का नाम नर्मदापुरम किया जा चुका है।

होशंगाबाद में स्थित बाबई का नाम महान कवि, लेखक और पत्रकार माखन लाल चतुर्वेदी के नाम पर माखन नगर कर दिया है। बाबई माखनलाल चतुर्वेदी जी की जन्मस्थली है। 

Share:

MP : दिल दहला देने वाली घटना...दो बच्चों को गोद मे बैठाकर महिला ने की आग लगाकर आत्म हत्या। ★ .माँ ओर डेढ साल की बेटी की मौत, बच्चा गम्भीर हालत में

MP : दिल दहला देने वाली घटना...दो बच्चों को गोद मे बैठाकर महिला ने की आग लगाकर आत्म हत्या।
★ .माँ ओर डेढ साल की बेटी की मौत,  बच्चा गम्भीर हालत में 
★ दिलीप शर्मा

पन्ना। मध्यप्रदेश के पन्ना में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है...एक महिला मेंदो बच्चों को गोद मे बैठाकर आग लगाकर आत्म हत्या कर ली।जिसमे माँ ओर डेढ साल की बेटी की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी,जबकि
चार साल का बच्चा आग में झुलसने से गंभीर रूप से हुआ घायल हो गया।यह घटना पन्ना जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर सलेहा थाना क्षेत्र के कटवारिया गावँ की बताई जा रही है। वहीं मृतिका के मायके पक्ष ने दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है। इस संबंध में आज सलेहा थाना प्रभारी सुयश पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक महिला द्रोपती कोरी पति राजेश कोरी करीब 28 वर्ष ने घटना को अंजाम दिया है जिसमे मा-बेटी की मौत हो गयी है और चार साल के बेटा गंभीर रूप से आग से झुलस गया है जिसका उपचार अस्पताल में जारी है। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्ट्या घर के तनाव के चलते महिला ने घटना को दिया अंजाम दिया होगा।आज मायके पक्ष के बयान सडीओपी गुनोर के समक्ष होंगे। मामला अभी विवेचना में है.
Share:

SAGAR : एक ही परिवार के पाँच व्यक्तियों के निर्मम हत्या के सनसनीखेज मामले मे 06 आरोपियो को आजीवन कारावास की सजा

SAGAR : एक ही परिवार के पाँच व्यक्तियों के निर्मम हत्या के सनसनीखेज मामले मे 06 आरोपियो को आजीवन कारावास की सजा

सागर ।सागर जिले की बीना की अदालत ने एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या के मामले में 6 लोगो को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। 

अभियोजन के अनुसार दिनांक 21.06.2019 को गणेश वार्ड बीना निवासी 1. मनोहर पिता गणेश प्रसाद अहिरवार 2. प्रशान्त पिता मनोहर अहिरवार 3. प्रवीण पिता मनोहर अहिरवार 4. राजकुमारी पति मनोहरलाल अहिरवार 5. कुमकम पिता मनोहर अहिरवार 6. मुश्कान पिता मनोहर अहिरवार ने मकान के पास की 5 फुट जमीन के एक हिस्से के विवाद पर से अपनी लायसेंसी बंदूक से फायर कर श्रीमति ताराबाई अहिरवार , मनोज अहिरवार , संजीव अहिरवार, राजकुमारी अहिरवार एवं यशवंत अहिरबार एक ही परिवार के पाँच लोगों को गोली मारकर नृशंस हत्या करने की घटना पर थाना पर अपराध क्र. 338/2019 धारा 307,302,34 ताहि. 25,27,30 आर्म्‍स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया जाकर आरोपियों को गिरफ्तार कर समयावधि मे आरोपियों के विरूद्ध चालान न्यायालय प्रस्तुत किया गया ।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक  सागर द्वारा उक्त प्रकरण को सनसनीखेज (चिन्हित प्रकरण) की श्रेणी में रखा गया । श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  एवं श्रीमान एसडीओपी  श्री ध्रुवराज सिंह चौहान द्वारा समय-समय पर पर्यवेक्षण एवं उचित मार्गदर्शन कर निर्देशित किया गया । माननीय न्यायालय प्रथम अपर सत्र श्री हेमंत कुमार अग्रवाल के यहां से विचारण के उपरान्त आज दिनांक 07.02.2022 को सभी आरोपियों को आजीवन कारावास एवं 500-500 रूपये अर्थदण्ड तथा अर्थदण्ड अदा न करने पर 6 माह की सजा से दण्डित किया गया है। 
उक्त प्रकरण की विवेचना निरीक्षक श्री अनिल मौर्य, उनि. संजय शर्मा , महिला उनि. मनीषा तिवारी द्वारा की गई है। साथ ही न्यायालय मे विचारण के दौरान प्रकरण के साक्षियों को लगातार ब्रीफिंग कर समयावधि मे साक्ष्य कराने मे थाना प्रभारी श्री कमल निगवाल, सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्री श्यामसुंदर गुप्ता एवं कोर्ट मोहर्रर प्रआर. 623 सुरेन्द्र परिहार , आर. 648 जगदीश, आर. 641 वीरेन्द्र मरावी का सराहनीय योगदान रहा है।
Share:

Archive