पेड़ की प्रजातियों की खोज में गौर विश्वविद्यालय के तीन वैज्ञानिक भी शामिल ★ दुनिया के 150 वैज्ञानिकों की रिसर्च में अब तक 64000 प्रजातियों की खोज

 पेड़ की प्रजातियों की खोज में गौर विश्वविद्यालय के तीन वैज्ञानिक भी शामिल 

★ दुनिया के 150 वैज्ञानिकों की रिसर्च में अब तक 64000 प्रजातियों की खोज
 
सागर. 07 फरवरी. पृथ्वी पर मौजूद पेड़ की प्रजातियों की खोज में डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय के तीन वैज्ञानिक भी शामिल हैं. विश्वविद्यालय के वनस्पति विज्ञान के प्रो. एम. एल. खान, प्रो. पी. के. खरे और डॉ. अश्विनी कुमार ने इस बड़े शोध में अपना योगदान दिया है. विश्व के 150 वैज्ञानिकों के संयुक्त अध्ययन में यह अनुमान लगाया गया है कि पृथ्वी पर पेड़ों की 73300 प्रजातियाँ मौजूद हो सकती हैं. इनमें से अभी 9000 से अधिक प्रजातियों को खोजा जाना बाकी है. अब  तक खोजी गई प्रजातियों वाले पेड़ों की संख्या लगभग 4 करोड़ है. इस शोध के अनुसार दक्षिणी अमेरिका में 40 प्रतिशत प्रजातियाँ ऐसी हैं जिनको नही खोजा जा सका है और ये काफी दुर्लभ प्रजातियों में से हैं. बहुत सी प्रजातियाँ लुप्त होने के कगार पर हैं जिनको खोजा जाना आवश्यक है क्योंकि पारिस्थितिकी के लिए यह जानना आवश्यक है कि पृथ्वी पर वनस्पतियों की कितनी प्रजातियाँ मौजूद हैं. साथ ही अलग-अलग क्षेत्रों में वनस्पतियों की वृद्धि के पैटर्न का पता लगाया जाना अवाश्यक है. इनकी दुर्लभ विशिष्टताएं काफी प्रासंगिक हो सकती हैं.  
 
प्रो. एम. एल. खान ने बताया कि मध्य भारत में पेड़ों की प्रजातियों की खोज के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय (डीबीटी) नई दिल्ली, भारत सरकार द्वारा उनके मुख्य निर्देशन में एक प्रोजेक्ट अवार्ड किया गया है जिसमें विभाग के ही प्रो. पी.के. खरे और डॉ. अश्विनी कुमार सह-शोधकर्ता हैं. झारखंड केन्द्रीय विश्वविद्यालय, रांची के डॉ. अमित कुमार और डॉ. पुराबी शैकिया भी इस प्रोजेक्ट में सह-शोधकर्ता हैं. यह शोध अभी जारी है और इसके आंकड़ों को दुनिया के 150 वैज्ञानिकों के संयुक्त शोध अध्ययन में साझा किया गया है जो अमेरिका के प्रोसीडिंग्स ऑफ़ द नेशनल एकेडमी ऑफ़ साइंसेस (PNAS) शोध जर्नल में प्रकाशित किया गया है जिसमें हम सभी पाँचों शोधकर्ता सह-लेखक हैं.  
 
विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने वनस्पति विज्ञान के इन शिक्षकों को इस शोध के लिए शुभकामनाएं प्रेषित कीं और इसी तरह के शोध एवं नवाचार के लिए प्रोत्साहित किया.   
   
 
 
Share:

शिक्षा विभाग की क्रमोन्नति प्रकरणों का निराकरण दस दिन में करे: कलेक्टर ★ क्रमोन्नति हेतु 2 सदस्य समिति गठित

शिक्षा विभाग की क्रमोन्नति प्रकरणों का निराकरण दस दिन में करे: कलेक्टर
★  क्रमोन्नति हेतु 2 सदस्य समिति गठित

सागर ।  शिक्षा विभाग के लंबित क्रमोन्नति प्रकरणों का निराकरण दर्ज अवश्य करें। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने क्रमोन्नति प्रकरणों की समीक्षा बैठक में दिए । इस अवसर पर शिक्षा विभाग से संबंधित समस्त अधिकारी मौजूद थे।
 
कलेक्टर श्री आर्य ने निर्देश दिए कि शिक्षा विभाग में लंबित प्रकरणों के निराकरण के लिए जिला कोषालय से 2 सदस्य कमेटी का गठन किया जाये एवं यह समिति दस दिवस में शिक्षा विभाग के समस्त लंबित प्रकरणों का निराकरण करें एवं प्रतिवेदन प्रस्तुत करें ।
कलेक्टर श्री आर्य ने निर्देश दिए कि शिक्षा विभाग में कोई भी क्रमोन्नति संबंधी प्रकरण लंबित नहीं रहना चाहिए।

Share:

दीदी हम तुझे न भुला पाएंगे: मुख्यमंत्री श्री चौहान ★ सुश्री लता मंगेशकर को श्रद्धा-सुमन अर्पित किया ★ इंदौर में स्थापित होगी लता जी की प्रतिमा , संगीत अकादमी, संगीत महाविद्यालय और संग्रहालय स्थापित होगा ★ लता जी के जन्मदिवस पर प्रतिवर्ष दिया जाएगा लता मंगेशकर पुरस्कार

दीदी हम तुझे न भुला पाएंगे: मुख्यमंत्री श्री चौहान
★ सुश्री लता मंगेशकर को श्रद्धा-सुमन अर्पित किया
★ इंदौर में स्थापित होगी लता जी की प्रतिमा , संगीत अकादमी, संगीत महाविद्यालय और संग्रहालय स्थापित होगा 
★ लता जी के जन्मदिवस पर प्रतिवर्ष दिया जाएगा लता मंगेशकर पुरस्कार



भोपाल । मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने भारत रत्न स्वर कोकिला स्वर्गीय सुश्री लता मंगेशकर की स्मृति में आज स्मार्ट उद्यान में वट वृक्ष का रोपण किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पौधरोपण से पूर्व स्मार्ट उद्यान में सुश्री लता मंगेशकर के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ आज स्मार्ट उद्यान में भोपाल से संगीत एवं गायन के क्षेत्र में अपना योगदान देने वाले ख्यातिनाम पंडित सज्जन लाल ब्रह्मभट्ट, श्री उमाकांत गुंदेचा, सुश्री कीर्ति सूद, सुश्री आकृति मेहरा, सुश्री धानी गुंदेचा, श्री दिलीप महाशब्दे, श्री साजिद खां और श्री सलीम अल्लाहवाले ने मौलश्री और केसिया के पौधे लगाए।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्वर कोकिला सुश्री लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि लता जी का जाना व्यक्तिगत क्षति है। यह अपने आप में एक अनोखी घटना है। प्रत्येक भारतवासी को यह लग रहा है कि यह उसकी व्यक्तिगत क्षति है। हर घर-परिवार को यह लग रहा है कि उनका बहुत कुछ चला गया, उनके गीत लोगों में नव उत्साह, नव ऊर्जा का संचार करते थे। "ए मेरे वतन के लोगों" गीत भारत की जनता की रोम-रोम में जैसे रम गया हो। लता जी के स्वर ने संगीत को और उनके संपूर्ण योगदान ने देश को एक अलग पहचान दी।   

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कल हुए लता जी के अवसान से ऐसी रिक्तता आयी है जिसकी भरपाई संभव ही नहीं है। मैं स्वयं व्यक्तिगत स्तर पर भी इस रिक्तता का अनुभव कर रहा हूँ। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि जब भी समय मिलता, तब लता जी का संगीत सुनना मेरी रूचि रही है। उनका जाना ऐसी क्षति है जिसकी पूर्ति कभी नहीं हो सकती।  लता जी अपने गीतों के माध्यम से सदैव हमारे बीच बनी रहेंगी।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि लता जी का जन्म इंदौर में हुआ था। राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि इंदौर में भारत रत्न स्वर कोकिला सुश्री लता मंगेशकर के नाम से संगीत अकादमी, संगीत महाविद्यालय और संग्रहालय स्थापित किया जाएगा। इंदौर में ही सुश्री लता मंगेशकर की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। संग्रहालय में लता जी का संगीत को दिया गया संपूर्ण योगदान उपलब्ध रहेगा। संगीत शास्त्र के विशेषज्ञों से चर्चा कर संग्रहालय का स्वरूप निर्धारित करते हुए इसका निर्माण किया जाएगा। लता जी केवल संगीत की रोशनी नहीं थी, वो देशभक्ति का भी एक ऐसा हस्ताक्षर थी, जिससे पूरा देश प्रेरणा लेता थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि लता जी के जन्मदिन पर प्रतिवर्ष लता मंगेशकर पुरस्कार दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने भावुक होते हुए कहा कि "दीदी हम तुझे न भुला पाएंगे" लता जी के चरणों में विनम्र श्रद्धांजलि।  

इंदौर में ही उनकी प्रतिमा स्थापित की जाएगी, जो सबको प्रेरणा देगी। लताजी केवल संगीत जगत की रोशनी नहीं थीं, वो देशभक्ति का भी ऐसा हस्ताक्षर थीं, जिससे बड़े-बड़े लोग प्रेरणा लेंगे। 

उनके जन्मदिन पर ही हर साल #लता_मंगेशकर पुरस्कार दिया जाएगा,उनके चरणों में पुन: विनम्र श्रद्धांजलि दी जाएगी। 

Share:

साप्ताहिक राशिफल : 7 फरवरी से 13 फरवरी 2022 तक ★पण्डित अनिल पांडेय


साप्ताहिक राशिफल : 7 फरवरी से 13 फरवरी 2022 तक
★पण्डित अनिल पांडेय

जय श्री राम । आप सभी को पंडित अनिल पांडे का नमस्कार। किसी ने कहा है 
भाग्य-भाग्य का खेल है,इससे जीता कौन।
किस्मत नाच नचा रही,देख रहे सब मौन।।
मैं पूरी तरह से इस दोहे से सहमत नहीं हूं यह सच है कि किस्मत के आगे सभी छोटे हो जाते हैं परंतु मेरे विचार से परिश्रम का भी एक महत्त्व है। अधिक परिश्रम से आप अपने भाग्य को बदल भी सकते हैं।
आईये अब हम 7 फरवरी से 13 फरवरी 2022 तक अर्थात विक्रम संवत 2078 शक संवत 1943 के माघ मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी से द्वादशी तक के सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल की चर्चा करते हैं।
इस सप्ताह प्रारंभ में चंद्रमा मेष राशि का रहेगा । इसके उपरांत  वृष और मिथुन राशि में गोचर करता हुआ 13 तारीख को 5:19 रात से अंत से कर्क राशि में पहुंचेगा। सूर्य प्रारंभ में मकर राशि में तथा 13 तारीख को 7:36 प्रातः से कुंभ राशि में गोचर करेंगे । पूरे सप्ताह मंगल और शुक्र धनु राशि में बुध  और शनि मकर राशि में गुरु कुंभ राशि में तथा राहु  वृष राशि में रहेंगे। आइए अब हम राशि वार राशिफल की चर्चा करते हैं।

मेष राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपको कई क्षेत्रों में सफलताएं मिलेंगी अगर आप कर्मचारी हैं तो कार्यालय के सभी लोग आपसे प्रसन्न रहेंगे आपका व्यापार बढ़ेगा ।  पिताजी और माताजी के स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी आ सकती है । भाग्य आपका भरपूर साथ देगा।  गलत रास्ते से पैसे आने का योग है ।आपकी संतान से आपको सुख मिलेगा । छात्रों की पढ़ाई अच्छी चलेगी । उन्हें सफलताएं भी मिलेंगी । भाई बहनों से आपको सहयोग नहीं प्राप्त होगा ।जनप्रतिनिधियों को अपने क्षेत्र में सम्मान में कमी महसूस होगी । जनता का समर्थन घटेगा । इस सप्ताह आपके लिए 7 और 8 तारीख उत्साहवर्धक है । बाकी सभी दिन भी ठीक हैं । आपको इस सप्ताह का उपयोग शेयर खरीदने रिस्क वाले कार्य कार्य करने या और सभी तरह के कार्य कार्यों को करने में लगाना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप सूर्य भगवान को प्रातः काल तांबे के पात्र में जल लेकर के जल अर्पण करें । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है।

वृष राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

वृष राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला फल देगा । कार्यालय में आप की स्थिति सामान्य पहले जैसी ही रहेगी । छात्रों के लिए सप्ताह अच्छा है । आपको या आपके जीवन साथी को कष्ट हो सकता है । सामान्य तौर पर आपका भाग्य अच्छा है । परंतु उसमें बाधा भी आ सकती है । सामान्य धन ही इस सप्ताह आपको प्राप्त होगा  । बहनों से संबंध कम ठीक रहेंगे । भाइयों से आपके संबंध अच्छे रहेंगे । अगर आपके नौकरी के आवेदन का रिजल्ट निकल रहा है तो उसमें आप सफल हो सकते हैं । जमीन के अंदर के पदार्थों से आपको धन लाभ हो सकता है । गुप्त शत्रु बनेंगे । शत्रुओं से आपको सावधान रहना चाहिए । पिताजी और माताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा । इस सप्ताह आपके लिए 9 ,10 और 11 तारीख उत्तम और फलदाई है । 7 और 8 फरवरी को आपको सभी कार्य सोच समझ कर करना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह मंगलवार का व्रत करें और उस दिन हनुमान जी के मंदिर में जाकर हनुमान चालीसा का पाठ करें । इस सप्ताह आपके लिए शुभ दिन बुधवार है।

मिथुन राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

आपको इस सप्ताह संभल कर चलना चाहिए । आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। जीवनसाथी के साथ संबंध बहुत अच्छे रहेंगे । भाग्य सामान्य है। यात्रा के समय आप थोड़ा सावधान रहें । चोट लगने की संभावना है । कार से अधिक रात होने पर यात्रा न करें । अगर आप कर्मचारी हैं तो कार्यालय में आपकी स्थिति अच्छी रहेगी । आपको शारीरिक कष्ट हो सकता है । धन आने की कम संभावना है । शिक्षा में आपको इस सप्ताह सफलता मिलने का योग है । भाग्य से आपको इस सप्ताह कम मदद मिलेगी । आपका अपने भाइयों से संबंध उत्तम रहेगा ।जनता में आपके स्वीकार्यता में कमी आएगी । शत्रु परास्त होंगे और । इस सप्ताह आपके लिए 12 और 13 तारीख उत्तम और लाभप्रद है । 9 , 10 और 11 तारीख को आपको संभल कर कार्य करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शनिवार का व्रत करें और उस दिन शनि भगवान पर तेल चढ़ाएं । इस सप्ताह आपके लिए शुभ दिन  बुधवार है।

कर्क राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपको कई  शुभ फल प्राप्त होंगे या उनकी नींव बनेगी । आपके जीवन साथी अगर सर्विस में है तो उनको कई सफलताएं मिलने का योग है।आपको चर्म रोग हो सकता है । भाग्य सामान्य है । सफलताओं की प्राप्ति परिश्रम पर ही निर्भर है । आपकी कुंडली के गोचर में इस सप्ताह शत्रुहंता योग बन रहा है । आपको चाहिए कि आप थोड़ा ध्यान दे करके अपनी सभी शत्रुऔं को परास्त करने का प्रयास करें ।आपको इस सप्ताह अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देना चाहिए । जनता में आप की स्वीकार्यता बढ़ सकती है । आपके खर्चे इस सप्ताह बहुत बढ़ेंगे ।अगर आप किसी शासकीय सेवा में हैं तो आप का स्थानांतरण संभव है । आपको इस सप्ताह थोड़ा बहुत धन प्राप्त हो सकता है । इस सप्ताह आपके लिए उत्तम और लाभदायक है । 12 और 13 फरवरी को आपको संभल कर कार्य करना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह भगवान शिव का अभिषेक करवाएं । सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है।

सिंह राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

सिंह राशि के जातक जो कि सरकारी नौकरी में है इनके लिए यह सप्ताह विवाद पूर्ण रह सकता है । इन  विवादों में जीत आपकी ही होनी है। आपके पिताजी का स्वास्थ्य थोड़ा खराब हो सकता है ।आप के खर्चे में बढ़ोतरी होगी ।अध्ययन का काम अच्छा चलेगा । कंपटीशन में सफलता मिलेगी । कचहरी के कामों में असफलता का योग है । बहनों के साथ संबंध ठीक रहेंगे । इस सप्ताह आपको लोहे से बच कर रहना है । भाइयों के साथ संबंध में थोड़ी कमी होगी । आपका  स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । अविवाहित जातकों के विवाह के अच्छे प्रस्ताव आएंगे ‌ । गलत रास्ते से भी धन आ सकता है । इस सप्ताह आपके लिए 9 ,10 और 11 तारीख अच्छी है । सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक हैं । इस सप्ताह आप जो भी कार्य करेंगे उसमें 80% कार्यों में आपको सफलता प्राप्त होगी । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप घर की बनी पहली रोटी गौमाता को दें । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।

कन्या राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

कन्या राशि के जातक जो जनप्रतिनिधि हैं   उनको इस सप्ताह जनता से भरपूर समर्थन मिलेगा । भाग्य से इस सप्ताह आपको कोई सहयोग प्राप्त नहीं होगा । आपको अपने सभी कार्य अपने परिश्रम से निपटाने होंगे । अध्ययन का कार्य अच्छा चलेगा । आपको अपनी संतान से सहयोग प्राप्त होगा । इस सप्ताह आपको जमीन की नीचे की चीजें जैसे लोहा आलू आदि से लाभ प्राप्त हो सकता है । इस सप्ताह आप के खर्चे बढेंगे ।कुछ नए शत्रु भी पैदा होंगे । इस सप्ताह आपके स्वास्थ्य में थोड़ी बहुत खराबी आ सकती है । आपका अपने भाइयों से टकराव हो सकता है । इस सप्ताह आपके लिए 12 और 13 फरवरी उत्तम और लाभप्रद है । आपको चाहिए कि अपने आवश्यक कार्यों को इन तारीखों में करें । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप काले कुत्ते को रोटी खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

तुला राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

तुला राशि के जातकों को इस सप्ताह अपने भाई बहनों से बहुत अच्छा सहयोग प्राप्त होगा । इस सप्ताह आपके कुछ कार्य भाग्य के कारण हो सकते हैं। इस सप्ताह आप अपने शत्रुओं पर बलवान रहेंगे । उनको आप हर प्रकार का कष्ट पहुंचा सकते हैं। इस सप्ताह आपके गुप्त शत्रु भी बनेंगे । अगर आप कर्मचारी हैं तो कार्यालय में आपकी स्थिति थोड़ी कमजोर होगी । आपको पेट का रोग हो सकता है । अध्ययन का कार्य ठीक-ठाक चलेगा। इस सप्ताह आपके लिए 7 और 8 फरवरी उपयुक्त है । इन दोनों तारीखों में आप कोई भी कार्य कर सकते हैं । 9 ,10 और 11 तारीख को आपको सभी कार्य संभलकर करना चाहिए ।अन्यथा का आपको घाटा होगा। इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप चिड़ियों को दाना दे और राम रक्षा स्त्रोत का  प्रतिदिन जाप करें। सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है।

वृश्चिक राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

वृश्चिक राशि के जातकों का स्वास्थ्य सप्ताह ठीक रहेगा। अगर आप परिश्रम करेंगे तो इस सप्ताह आप अपने कार्यों को करने में सफल रहेंगे क्योंकि भाग्य भी आपकी मदद करेगा। इस सप्ताह आपके पास धन आने का योग है। आपके अपने भाइयों से पूर्ण सहयोग नहीं प्राप्त होगा । परंतु बहनों का आपको सहयोग निरंतर मिलता रहेगा । कचहरी के कामों में इस सप्ताह आप पूर्णतया सफल रहेंगे । अध्ययन में बाधाएं आएंगी । छात्रों की पढ़ाई ठीक नहीं चलेगी । अविवाहित जातकों के शादी के संबंध में भी बाधाएं आ सकती हैं । कृपया सतर्क रहें । माताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा । पिताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । आप के खर्चे इस सप्ताह बढ़ सकते हैं । इस सप्ताह आपके लिए 9 ,10 और 11 फरवरी उत्तम है । 7 और 8 फरवरी को आप संभल कर कोई भी कार्य करें । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह गुरुवार का व्रत करें एवं पूरे सप्ताह भर विष्णु सहस्त्रनाम का जाप करें। सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।

धनु राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा ।अविवाहित जातकों के विवाह के सुंदर प्रस्ताव आएंगे । अगर आप जनप्रतिनिधि हैं तो जनता में आप की विश्वसनीयता बढ़ेगी । दुर्घटना का खतरा है । अतः आप देर रात में गाड़ी न चलाएं । धन आने का इस सप्ताह सुंदर योग है ।जमीन के अंदर के पदार्थों से आपके पास धन आ सकता है । भाग्य इस सप्ताह आपका उत्तम साथ देगा । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह शेयर बाजार में पैसे लगाएं या ऐसे किसी अन्य कार्य में भी जहां पर रिस्क ज्यादा हो आप पैसे लगा सकते हैं । इस सप्ताह आपके शत्रुओं का पतन हो सकता है । अगर आप कर्मचारी हैं तो कार्यालय में आप का दबदबा कायम रहेगा । इस सप्ताह आपके लिए 12 और 13 फरवरी अद्भुत है । इन दोनों तारीखों में  आप अधिकांश कार्यों में सफल रहेंगे । 9, 10 और 11 फरवरी को आपको कोई भी कार्य संभलकर करना चाहिए ।आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह शुक्रवार का व्रत करें । शुक्रवार को मंदिर में जाएं और वहां पर गरीबों के बीच में चावल का दान करें । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

मकर राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह कचहरी के सभी प्रकरणों में आपको विजय मिलेगी । आपके शत्रु थोड़ा मजबूत हो सकते हैं परंतु अंत में वे आप से  हार जाएंगे । आपका व्यापार उत्तम चलेगा । परंतु व्यापार में आपको सावधानी पूर्वक कार्य करना होगा । आपका अपने जीवनसाथी से थोड़ा अन बन हो सकता है ।परंतु अगर आप वाद-विवाद में नहीं  फसेंगे तो ऐसा कुछ नहीं होगा । आपको अपने जीवनसाथी से वाद-विवाद में बचना चाहिए । आपके जीवनसाथी के कमर या गर्दन में दर्द हो सकता है । आपका अपने  बहनों से विवाद संभव है ।  अगर आप कर्मचारी हैं तो कार्यालय में आपका अपने अधिकारियों पर अच्छा प्रभाव रहेगा । आपके पेट में किसी प्रकार की पीड़ा हो सकती है । अपने संतान से आपको इस सप्ताह सुख नहीं प्राप्त होगा । गलत रास्ते से धन आने का योग है । भाग्य इस सप्ताह आपका साथ नहीं देगा । इस सप्ताह आपके लिए  7 और 8 तारीख अच्छी है। इन दोनों तारीखों में आप सभी कार्यों सफल होंगे । 12 और 13 फरवरी को आपको  ध्यान पूर्वक कार्य करना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह प्रतिदिन गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

कुंभ राशि के  जातकों का साप्ताहिक राशिफल 

आपका स्वास्थ्य  ठीक-ठाक रहेगा । आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । आपकी माताजी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है । पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा । आपके सुख में इस सप्ताह कमी आएगी । छात्रों की पढ़ाई में बाधा आएगी । संतान से सुख प्राप्त नहीं होगा । गुप्त शत्रु बनेंगे । परंतु उनको आप अगर परिश्रम करेंगे तो परास्त कर सकेंगे । व्यापार में लाभ का योग है । धन की प्राप्ति होगी । भाग्य कम साथ देगा । कचहरी के कार्यों में सफलता का उत्तम योग है । अगर आप की विशोन्तरी दशा उत्तम हो तो 9 ,10 और 11 फरवरी को आपको कचहरी में अपने पेंडिंग प्रकरणों को लगवाना चाहिए। इस सप्ताह आपके लिए 9 ,10 और 11 फरवरी बहुत ठीक है । 12 और 13 फरवरी को आपको संभल कर कार्य करने की आवश्यकता है । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह सूर्य देव की स्तुति उनके पौराणिक मंत्र या सूर्य गायत्री मंत्र के द्वारा करना चाहिए। इस सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।

मीन राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

मीन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह अत्यंत खर्चे का है। आपके आय का काफी हिस्सा खर्च हो जाएगा । आप कोई बचत नहीं कर पाएंगे ।  जनता में आपके ख्याति में कमी आएगी । शत्रुओं की वृद्धि होगी तथा दुर्घटना भी हो सकती है । भाइयों से आपके संबंध खराब होंगे । अविवाहित जातकों के विवाह में बाधा आएगी । छात्रों की पढ़ाई ठीक-ठाक चलेगी । अगर आप शासकीय अधिकारी या कर्मचारी हैं तो आपको कई सफलताएं मिल सकती हैं ।आपको इस सप्ताह अपने संतान से सहयोग नहीं प्राप्त होगा । धन आने का उत्तम योग है । व्यापार में उन्नति होगी । इस सप्ताह आपके लिए 12 और 13 फरवरी उत्तम है । सप्ताह के बाकी दिन की ठीक हैं । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप पीपल के पेड़ के नीचे शनिवार की शाम को दिया रखकर पीपल की सात बार परिक्रमा करें । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

जैसा कि मैं पूर्व में कह चुका हूं यह समय भारत वर्ष के लिए अत्यंत कठिन समय है यह समय उन लोगों के लिए भी कठिन है जिनकी कुंडली में कालसर्प योग है । भारतवर्ष की कुंडली में कालसर्प योग है  परंतु फरवरी माह में कोई बड़ी दुर्घटना का योग नहीं आ रहा है। 
मां शारदा से मेरी प्रार्थना है कि मेरे सभी दर्शक सुखी सानंद और संतुष्ट रहें।
जय मां शारदा।
निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ और वास्तु शास्त्री
स्टेट बैंक कॉलोनी मकरोनिया
 सागर। 470004
 मो 7566503333 /8959594400
 यूट्यूब लिंक
Share:

SAGAR : विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

SAGAR :  विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन


सागर। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सागर  डी.एन. मिश्र के मार्गदर्शन में आज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, ग्राम रजौआ, सागर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्री विवेक शर्मा द्वारा शिविर में उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा
कि, हम सभी को अपने मौलिकअधिकारों के साथ-साथ मौलिक कर्तव्यों का भी निर्वहन करना चाहिए तभी देश का समग्र विकास होगा। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन एवं छात्रा स्तुति खमपरिया द्वारा सरस्वती वंदना से की गई। 
विद्यालय के प्राचार्य श्री महेश दत्त त्रिपाठी के द्वारा अपने उद्बोधन में बसंत पंचमी का महत्व बताते हुए कहा कि, जब ब्रहमा जी ने सृष्टि की रचना की और देखा कि, सभी प्राणी मौन है तब मॉ सरस्वती ने वीणा की
झंकार से संसार में संचार किया तभी से यह दिन मॉ सरस्वती के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर प्रोफेसर डॉ. के कृष्णा राव ने बच्चों को लक्ष्य निर्धारित कर उसे प्राप्त करने के लिये कठिन परिश्रम करने के लिये प्रेरित किया। कार्यक्रम में जिला विधिक सहायता अधिकारी, श्री अनुज चन्सौरिया ने निःशुल्क विधिक सहायता तथा मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल कल्याण योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी
और कहा कि, यदि किसी आश्रित बच्चे को योजना का लाभ प्राप्त नहीं हुआ हो तो वह अभी अपना आवेदन कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में प्रस्तुत कर सकता है। इस अवसर पर कार्टूनिस्ट व्यंगकार श्री अंबिका यादव द्वारा अपने संबोधन में कहा कि, हमें ऐसा कोई कार्य नहीं करना चाहिए जिसे छिपाना पड़े, बुन्देली कवि श्री प्रभात कटारे ने बुन्देली रचना "जिन्दगी बड्डे बेडी फिल्म है" को रोचक तरीके से प्रस्तुत किया, इंक मीडिया के संचालक डॉ. आशीष द्विवेदी ने कहा कि, हमें अपने आत्मबोध को प्राप्त करना है और अपने आत्मविश्वास से
हम कोई भी जंग जीत सकते हैं।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण, विद्यार्थी उपस्थित रहे कार्यक्रम का
संचालन शिक्षक श्री मुकेश नेमा एवं आभार प्रदर्शन शिक्षक श्री डी.एस. ठाकुर के द्वारा किया गया। 

Share:

बिलहरा नगर परिषद में 25 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण तथा भूमिपूजन किया मंत्री गोविंद राजपूत ने

बिलहरा नगर परिषद में 25 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण तथा भूमिपूजन किया मंत्री गोविंद राजपूत ने

सागर।  सुरखी विधानसभा क्षेत्र के हर गांव में विकास कार्य हो रहे हैं। विकास कार्यों में गति लाना अधिकारियों का काम है अगर अधिकारी 4 महीने के भीतर विकास कार्यों में गति नहीं आती है तो कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी यह बात राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत  ने बिलहरा नगर परिषद में आयोजित 25 करोड़ के विकास कार्यों के लोकार्पण एवं भूमि पूजन के दौरान क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए कही, उन्होंने बिलहरा नगर परिषद क्षेत्र में करोड़ों रुपए के विकास कार्य किए जा रहे हैं, ताकि क्षेत्रवासियों के लिए अधिक से अधिक सुविधा मुहैया कराई जा सके। बिलहरा के लिए स्वच्छ और सुंदर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी फिर चाहे वह आपका बस स्टैंड हो, पुल निर्माण कार्य हो, शॉपिंग काम्पलेक्स, मंगल भवन यहां तक की श्मशान घाट भी सुंदर बनाया जाएगा अंतिम यात्रा में शामिल होने वाले लोगों के लिए बैठने की व्यवस्था सहित ट्यूबवेल से पानी उपलब्ध कराया जाएगा।

श्री राजपूत ने कहा कि ऐसे विकास कार्य पूरी सुरखी विधानसभा क्षेत्र में तेजी से हो रहे हैं। आपके आशीर्वाद से मैं इस काबिल हुआ हूं कि आपकी सेवा कर सकूं इसलिए मैं और मेरा पूरा परिवार हमेशा सुर्खी क्षेत्र की जनता के हितों को लेकर विकास कार्यों को कराने के लिए लगे रहते हैं।

पैदल किया नगर भ्रमण

राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत द्वारा बिलहरा नगर परिषद के विभिन्न वार्डों में पैदल भ्रमण किया गया क्षेत्र की विकास कार्यों का जायजा लेते हुए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि क्षेत्र में विकास कार्य क्षेत्र वासियों के हिसाब से किए जाएं गुणवत्ता से कोई भी समझौता नहीं किया जाएगा।

बिलहरा क्षेत्र के श्रीराधा कृष्ण मंदिर, सिंह वाहिनी मंदिर, राजमंदिर तथा मुक्तिधाम सहित अन्य वार्डों का राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री राजपूत द्वारा भ्रमण कर विकास कार्यों का जायजा लिया।

  राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत द्वारा चौक वितरित किए साथ ही प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना तथा लाडली लक्ष्मी योजना तहत चेक वितरित किए गए।

इस अवसर पर लखन  चौबे ,अशोक मिश्रा, माधव प्रसाद चौबे,  सीएमओ राकेश खटीक,सुरेंद्र मिश्रा, दिनेश तिवारी ,संतोष पटेल, नंदलाल पटेल ,वीरेंद्र तंतय, मनीष गुरु, राघव कुसुम गढ़, अरविंद मिश्रा, राकेश तिवारी ,सपना दुबे ,गौरव गर्ग , अंकित चौबे ,अजय राजपूत ,दिनेश तिवारी, भगवानी पटेल, भूपेंद्र ,रमेश चढ़ार,  सीएमओ श्री राकेश खटीक सहित सैकड़ों क्षेत्रवासी मौजूद रहे।
Share:

बरोदिया टीम बनी मंत्री ट्राफी 2021 चैंपियन ★ क्रिकेटर नमन ओझा और मोहित शर्मा की मौजूदगी में हुआ समापन

बरोदिया टीम बनी मंत्री ट्राफी 2021 चैंपियन
★ क्रिकेटर नमन ओझा और मोहित शर्मा की मौजूदगी में हुआ समापन

मालथौन। खुरई विधानसभा क्षेत्र के प्रतिष्ठित "मंत्री क्रिकेट ट्राफी टूर्नामेंट" में गोल्डन क्रिकेट क्लब बरौदियाकला ने यंग स्टार बांदरी टीम को हराकर फायनल मैच जीता। भारतीय टीम के दो अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी मोहित शर्मा और नमन ओझा, क्रिकेट ट्राफी के आयोजक मंत्री भूपेन्द्र सिंह और सांसद राजबहादुर सिंह की उपस्थिति में मंत्री ट्राफी के पुरस्कार वितरित किये गये।
भारतीय क्रिकेट टीम में अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी मोहित शर्मा और नमन ओझा ने फायनल मैच विजेता गोल्डन क्रिकेट क्लब बरोदियाकला को एक लाख रूपए एवं ट्राफी, उप विजेता यंग स्टार बांदरी को 51 हजार रूपए सहित सेमीफायनल विजेता महूना जाट को तृतीय एवं टैगोर वार्ड खुरई को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किये। इसके साथ फायनल के मैन आफ द मैच रहे रवि ठाकुर माही, बेस्ट वालर दीपक तिवारी बरोदियाकला, बेस्ट बल्लेबाज नितिन ठाकुर बांदरी, और मैन आफ द सीरीज घोषित किए गए गजेन्द्र ठाकुर को भी नगद राशि प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। 




क्रिकेट ट्राफी के पुरस्कार वितरण समारोह में आयोजक मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने खुरई विधानसभा क्षेत्र की ओर से अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी मोहित शर्मा और नमन ओझा का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि अपने क्षेत्र जैसा क्रिकेट आयोजन प्रदेश में बहुत कम स्थानों पर होता है। लेकिन आज के फायनल मुकाबले में देश-दुनिया के दो बड़े क्रिकेटर की उपस्थित ने इस ट्राफी को और अधिक ऊंचाई प्रदान कर दी है। मंत्री श्री सिंह ने मंत्री ट्राफी को सफलता के इस मुकाम तक पहुंचाने के लिए लखन सिंह व उनकी सहयोगी टीम को बधाई दी। 
मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि जब से आपने मुझे चुना है, लगातार यह कोशिश रही है कि क्षेत्र के बच्चों और नौजवानों को शिक्षा के साथ ही खेल का अच्छा वातावरण मिले। इसी कड़ी में आठ साल पहले क्रिकेट ट्राफी की शुरूआत की गई थी। क्षेत्र में खेल सुविधाओं को बढ़ाते हुए मालथौन के इस खेल मैदान में बाउण्ड्रीवाल बनाई गई है। अगले साल यह खेल मैदान स्टेडियम के रूप में नजर आएगा। यहां से लाल मिट्टी हटाकर काली मिट्टी डालेंगे और खुरई के किला मैदान की तरह इसे भी हरा-भरा कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बांदरी, रजवांस और बरोदियाकलां में भी खेल स्टेडियम बनाये जाएंगे और आने वाले समय में खुरई विधानसभा क्षेत्र के सभी गावों में खेल के मैदान होंगे। उन्होंने खुरई में किला मैदान में नाइट क्रिकेट की व्यवस्था की गई है और मालथौन में भी यह व्यवस्था होगी। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि उनका उद्देश्य है कि क्षेत्र के बच्चों को जितना भी समय मिलता है, उसका उपयोग रचनात्मक दिशा में करें, इसीलिए शिक्षा के साथ खेल के विभिन्न आयोजन कराये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मंत्री ट्राफी में अगले साल जितनी भी टीमें खेलेंगी, सभी खिलाड़ियों को ट्रैक सूट दिये जाएंगे। 
मंत्री ट्राफी के फायनल मैच पश्चात पुरस्कार वितरण समारोह में अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी मोहित शर्मा और नमन ओझा, सांसद राजबहादुर सिंह, ट्राफी के व्यवस्थापक लखन सिंह बामोरा और मंत्री पुत्र अभिराज सिंह ने भी संबोधित किया। फायनल मैच में मालथौन, बरोदियाकलां, बांदरी, रजवांस सहित क्षेत्र के हजारों खेल प्रेमी दर्शक उपस्थित थे। 

खिमलासा और मंडी बामोरा को मिलेगा नगर परिषद् का दर्जाः भूपेन्द्र सिंह




खिमलासा। मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने खिमलासा और मंडी बामोरा ग्राम पंचायत को नगर परिषद का दर्जा दिये जाने की घोषणा की है। इसके साथ ही बीना नगर पालिका के बजट में 5 करोड़ रूपए देने की स्वीकृति प्रदान की है। 
मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने खिमलासा में 8 करोड़ लागत के शासकीय महाविद्यालय भवन निर्माण के भूमिपूजन समारोह में उक्त घोषणा की। अपने संबोधन में मंत्री श्री सिंह ने कहा कि पिछले समय मुख्यमंत्री जी खुरई आये थे, तब बीना विधायक महेश राय के साथ बड़ी संख्या में छात्राएं खुरई पहुंची थीं उसी समय मुख्यमंत्री जी ने खिमलासा में शासकीय महाविद्यालय खोलने की घोषणा की थी। बगैर देर किये महाविद्यालय में पढ़ाई शुरू कराई गई और आज 8 करोड़ लागत के भवन निर्माण की आधार शिला रखी गई है। 
मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार है और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी जो कहते हैं, वह करते भी हैं। आशा है भविष्य में खिमलासा शिक्षा का बड़ा केन्द्र बनेगा। भारत सरकार ने रोजगारमुखी नई शिक्षा नीति बनाई है। जिसके तहत खिमलासा में भी स्किल डेवलपमेंट सेंटर खोला जाएगा। उन्होंने कहा कि खुरई के बराबर बीना के विकास की भी उनकी जिम्मेदारी है। भूमिपूजन समारोह में उपस्थित सांसद राजबहादुर सिंह और विधायक महेश राय के अनुरोध पर मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने ग्राम पंचायत खिमलासा और मंडी बामोरा को नगर परिषद का दर्जा दिये जाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि कोशिश होगी कि पंचायत चुनाव के पहले नगर पंचायत बन जाये। इस विषय पर विधायक महेश राय को लेकर मुख्यमंत्री जी से बात करेंगे। उन्होंने विधायक श्री राय के अनुरोध पर बीना नगर पालिका को 5 करोड़ रूपए की स्वीकृति दिये जाने की घोषणा की। 

लंबरदार फिलिंग सेंटर का उद्घाटन




खुरई। मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने खुरई में चन्द्रभान सिंह ठाकुर के लंबरदार फिलिंग सेंटर का उद्घाटन किया। मंत्री श्री सिंह ने चंदूभैया को शुभकामनाएं देते हुए उपस्थितजनों को आगामी 13 फरवरी को मढ़िया बांध निर्माण की प्रगति देखने के लिए बीना परियोजना निर्माण स्थल पर पहुंचने का आमंत्रण दिया। 
कार्यक्रम में सांसद राजबहादुर सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया भी उपस्थित थे।

Share:

वसंत पंचमी:सरस्वती पूजन:विद्यारम्भ संस्कार कराए ,श्री बाज खेड़ावाल गुजराती समाज, सागर ने

वसंत पंचमी:सरस्वती पूजन:विद्यारम्भ संस्कार कराए ,श्री बाज खेड़ावाल गुजराती समाज, सागर ने

सागर, वसंत पंचमी के अवसर पर श्री मल्ली माता मंदिर,चकराघाट,सागर में, सागर बाज खेड़ावाल गुजराती ब्राह्मण समाज ने सरस्वती पूजन के साथ बच्चों के सामूहिक विद्या आरंभ संस्कार कराए गए ।








आचार्य शक्ति मिश्र पंडित जी ने इस अवसर पर माता सरस्वती का विधान पूर्वक पूजन अर्चन,आरती कराई । साथ ही पांच बच्चों का सामूहिक विद्यारम्भ संस्कार कराया । इस अवसर पर श्रीमती आभा सेलट द्वारा माता सरस्वती वंदना का सस्वर गायन कर उपस्थित श्रद्धालुओं को भाव विभोर किया।कार्यक्रम संयोजन श्री राजा शुकुल ने कराया ।
 

Share:

Archive