पूर्व मंत्री हर्ष यादव ने किए, 72 लाख के विकास कार्यो के लोकार्पण व भूमिपूजन
★ कुसमी में बनेगा उपस्वास्थ्य केन्द्र, हुआ भूमिपूजन
सागर। देवरी विधायक व पूर्व मंत्री हर्ष यादव ने केसली विकासखण्ड के ग्राम अमौदा(कुसमी) में अनेक विकास कार्यो के लोकार्पण व भूमिपूजन किए। ग्राम अमौदा वासियों ने क्षेत्रीय विधायक हर्ष यादव का फूलमाला व शालश्रीफल से जोरदार स्वागत सत्कार किया। ग्राम पंचायत व स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम माध्यमिक शाला अमौदा की बाउड्रीबाल निर्माण कार्य व सुदूर सड़क योजना अन्तर्गत निर्मित सड़क निर्माण कार्य का लोकार्पण किया। इसके उपरान्त ग्राम के अन्य स्थान पर आयोजित कार्यक्रम में सामुदायिक भवन व चबूतरा पर सहछत निर्माण कार्य का लोकार्पण किया। इसके उपरान्त स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्राम कुसमी में निर्मित होने वाले उपस्वास्थ्य केन्द्र के भवन का भूमिपूजन किया। क्षेत्रीय विधायक हर्ष यादव ने उपस्थित जनसमुदाय को संवोधित करते हुए कहॉ कि ग्राम अमौदा से मेरा नाता पैतृक है मेरे पिता जी का आना—जाना इस ग्राम से लम्बे समय से रहा है। मुझे इस ग्राम की प्रत्येक समस्या की जानकारी है। मैं ग्राम में पेयजल व सिंचाई हेतु पानी के लिए हमेशा प्रयासरत हॅं। उन्होने सासायटी के भवन, ग्राम में सार्वजनिक उपयोग हेतु सामुदायिक भवन, चबूतरा निर्माण कार्य, एवं भजन मण्डियों के लिए सामग्री उपलब्ध कराने की घोषणा की।