पूर्व मंत्री हर्ष यादव ने किए, 72 लाख के विकास कार्यो के लोकार्पण व भूमिपूजन ★ कुसमी में बनेगा उपस्वास्थ्य केन्द्र, हुआ भूमिपूजन

पूर्व मंत्री  हर्ष यादव ने किए, 72 लाख के विकास कार्यो के लोकार्पण व भूमिपूजन

★ कुसमी में बनेगा उपस्वास्थ्य केन्द्र, हुआ भूमिपूजन

सागर। देवरी विधायक व पूर्व मंत्री हर्ष यादव ने केसली विकासखण्ड के ग्राम अमौदा(कुसमी) में अनेक विकास कार्यो के लोकार्पण ​व भूमिपूजन किए। ग्राम अमौदा वासियों ने क्षेत्रीय विधायक हर्ष यादव का फूलमाला व शालश्रीफल से जोरदार स्वागत सत्कार किया। ग्राम पंचायत व स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम माध्यमिक शाला अमौदा की बाउड्रीबाल निर्माण कार्य व सुदूर सड़क योजना अन्तर्गत निर्मित सड़क निर्माण कार्य का लोकार्पण किया। इसके उपरान्त ग्राम के अन्य स्थान पर आयोजित कार्यक्रम में सामुदायिक भवन व चबूतरा पर सहछत निर्माण कार्य का लोकार्पण किया। इसके उपरान्त स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्राम कुसमी में निर्मित होने वाले उपस्वास्थ्य केन्द्र के भवन का भूमिपूजन किया। क्षेत्रीय विधायक हर्ष यादव ने उपस्थित जनसमुदाय को संवोधित करते हुए कहॉ कि ग्राम अमौदा से मेरा नाता पैतृक है मेरे पिता जी का आना—जाना इस ग्राम से लम्बे समय से रहा है। मुझे इस ग्राम की प्रत्येक समस्या की जानकारी है। मैं ग्राम में पेयजल व सिंचाई हेतु पानी के लिए हमेशा प्रयासरत हॅं। उन्होने सासायटी के भवन, ग्राम में सार्व​जनिक उपयोग हेतु सामुदायिक भवन, चबूतरा निर्माण कार्य, एवं भजन मण्डियों के लिए सामग्री उपलब्ध कराने की घोषणा की।
Share:

लाखा बंजारा झील : स्टोन पिचिंग के काम में मजदूरों की संख्या बढाएं : कलेक्टर ने अधिकारियों के साथ किया निरीक्षण

लाखा बंजारा झील : स्टोन पिचिंग के काम में मजदूरों की संख्या बढाएं
: कलेक्टर ने अधिकारियों के साथ किया निरीक्षण

सागर । कलेक्टर सह अध्यक्ष एसएससीएल श्री दीपक आर्य ने गुरुवार को लाखा बंजारा झील में चल रहे कायाकल्प के कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि इंबैंकमेंट के काम में और गति लाएं और स्टोन पिचिंग का काम तेज करने के लिए मजदूरों की संख्या बढाई जाए। उन्होंने कहा कि झील में हो रहे प्रत्येक कार्य का अपडेट इंजीनियर्स दिन में दो बार भेजेंगे। इस दौरान नगर निगम आयुक्त सह कार्यकारी निदेशक एसएससीएल श्री आरपी अहिरवार, सीईओ स्मार्ट सिटी श्री राहुल सिंह राजपूत और अन्य अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर सह अध्यक्ष एसएससीएल श्री दीपक आर्य ने निरीक्षण के दौरान झील में चल रहे प्रत्येक कार्य की प्रगति की जानकारी ली। निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि ने बताया कि स्टोन पिचिंग का काम दो स्थानों पर एक साथ चल रहा है। इसी सप्ताह से मजदूरों की संख्या बढा दी जाएगी और यह काम तीन स्थानों पर एक साथ किया जाएगा। कलेक्टर श्री आर्य ने कहा कि इंबैंकमेंट और स्टोन पिचिंग के लिए रोज का टारगेट तय करें और इसे पूरा करने के लिए जितने मजदूरों की जरूरत हो, उतने लगाए जाएं। उन्होंने कहा कि इंजीनियर्स दिन में दो बार अपडेट देंगे कि कौन-सा काम कितना हुआ है। उन्होंने कहा कि जो भी समस्या हो, उसका निराकरण मौके पर ही किया जाए, लेकिन काम में देरी नहीं होना चाहिए।

दिन-रात काम किया जाएः विधायक श्री शैलेन्द्र जैन

निरीक्षण के दौरान विधायक श्री शैलेन्द्र जैन भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने प्रत्येक काम का अपडेट लिया। विधायक श्री जैन ने कहा कि काम की गति और बढाने की जरूरत है। कोशिश करना चाहिए कि तय समय-सीमा से भी पहले काम पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि काम में गति लाने के लिए दिन-रात काम किया जाए। इस दौरान सुप्रीटेंडेंट इंजीनियर श्री अजय शर्मा, पीएमसी टीम लीडर श्री आरके शुक्ला, स्मार्ट सिटी और पीएमसी के इंजीनियर्स और निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि मौजूद थे।
Share:

जॉगिंग के लिए सॉफ्ट ट्रैक बनाएं ,खेल विकास के कामों में गति लाने के निर्देश ★ नगर निगम आयुक्त और सीईओ ने किया खेल परिसर और ट्रांसपोर्ट नगर का निरीक्षण

जॉगिंग के लिए सॉफ्ट ट्रैक बनाएं ,खेल विकास के कामों में गति लाने के निर्देश
★  नगर निगम आयुक्त और सीईओ  ने किया खेल परिसर और ट्रांसपोर्ट नगर का निरीक्षण

सागर। खेल परिसर में एथलेटिक ट्रैक और पाथवे के साथ ही जॉगिंग ट्रैक भी बनाया जा रहा है। नगर निगम आयुक्त सह कार्यकारी निदेशक एसएससीएल श्री आरपी अहिरवार ने निर्देश दिए कि इसे सॉफ्ट ट्रैक ही रखा जाए। साथ ही सभी काम एक साथ किए जाएं और खेल विकास के कार्यों में गति लाएं। वे बुधवार को सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राहुल सिंह राजपूत और सुप्रीटेंडेंट इंजीनियर श्री अजय शर्मा के साथ खेल परिसर का निरीक्षण कर रहे थे। इसके बाद उन्होंने अमावनी में बनाए जा रहे ट्रांसपोर्ट नगर का भी निरीक्षण किया।
खेल परिसर के निरीक्षण के दौरान निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि ने बताया कि हॉकी और फुटबॉल ग्राउंड और एथलेटिक ट्रैक बनाने का काम चल रहा है। साथ ही रिटेनिंग वॉल और वाटर टैंक भी बनाए जा रहे हैं। इस पर अधिकारियों ने निर्देश दिए कि सभी काम एक साथ शुरू किए जाएं। काम की गति भी सुधारें। नगर निगम आयुक्त सह कार्यकारी निदेशक एसएससीएल श्री आरपी अहिरवार ने कहा कि फुटबॉल ग्राउंड में नेचुरल ग्रास लगाने का काम भी जल्द शुरू करें। इसके साथ ही स्प्रिंगकलर सिस्टम भी लगाएं। सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत ने निर्देश दिए कि यहां लगाई जाने वाली लाइट के सैंपल पहले एप्रूव कराएं। इस दौरान खेल अधिकारी श्री प्रदीप अबिद्रा भी मौजूद रहे
और उन्होंने कई सुझाव दिए।
इसके बाद अधिकारियों ने अमावनी में बनाए जा रहे ट्रांसपोर्ट नगर का निरीक्षण किया। यहां पर कटिंग, फिलिंग और बाउंड्रीवॉल का काम शुरू हो गया है। यहां पहले हुई खुदाई से बनी बडी खाई को भी समतल किया जा रहा है। नगर निगम आयुक्त सह कार्यकारी निदेशक श्री आरपी अहिरवार ने निर्देश दिए कि फिलिंग के बाद ड्रेन भी इस तरह की बनाई जाए कि पानी की निकासी सही तरीके से होती रहे। रेमकी के प्रतिनिधि को यहां पडा कचरा और तेजी से हटाने के निर्देश दिए गए। बताया गया कि यहां पर सडक, पानी और ड्रेनेज की व्यवस्था की जा रही है। जल्द ही ट्रांसपोर्ट्स के साथ एक बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें उन्हें ट्रांसपोर्ट नगर का पूरा प्लान बताया जाएगा। निरीक्षण के दौरान सुप्रीटेंडेंट इंजीनियर श्री अजय शर्मा, असिस्टेंट प्लानर श्री प्रवीण चौरसिया, नगर निगम, स्मार्ट सिटी व पीएमसी के इंजीनियर्स, रेमकी और निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि मौजूद थे। 
Share:

अब शिक्षा के क्षेत्र में होगा तेजी से विकासः सरोज सिंह ★ मालथौन, बांदरी में जल जीवन मिशन अंतर्गत 2.15 करोड़ के नलजल रेट्रोफिटिंग कार्यों का भूमिपूजन

अब शिक्षा के क्षेत्र में होगा तेजी से विकासः सरोज सिंह

★ मालथौन, बांदरी में जल जीवन मिशन अंतर्गत 2.15 करोड़ के नलजल रेट्रोफिटिंग कार्यों का भूमिपूजन

बांदरी/मालथौन।  भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की पूर्व जिलाध्यक्ष श्रीमती सरोज सिंह ने मालथौन क्षेत्र के ग्राम गंगऊआ में 75.72 लाख लागत एवं बांदरी क्षेत्र के ग्राम पथरिया बामन में 48.91 लाख, उजनेठ में 90.10 लाख लागत के नलजल योजना रेट्रोफिटिंग कार्य का भूमिपूजन किया।
भूमिपूजन के अवसर पर श्रीमती सरोज सिंह ने बांदरी में चल रहे निर्माण कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि, बांदरी में खेल मैदान, आॅडीटोरियम, नाली निर्माण, प्रधानमंत्री आवास, हाई मास्क लाईट, स्ट्रीट लाइट आदि निर्माण कार्य प्रगति पर हैं। पेयजल व्यवस्था हेतु मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने करोड़ों की राशि स्वीकृत की है। इसके साथ ही क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था के लिए बोर कराये जा रहे हैं। जिन गांवों में जगह है, वहां बड़े तालाब भी स्वीकृत किए जाना है। जिनमें से अभी दो तालाब बनाने का कार्य प्रगति पर है।
श्रीमती सरोज सिंह ने कहा कि, मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह द्वारा 38 करोड़ रूपए लागत का सीएम राईज स्कूल मंजूर कराया गया है, इससे खुरई विधानसभा की शिक्षा के क्षेत्र में तेजी से विकास होगा। भूमिपूजन के अवसर पर मालथौन एवं बांदरी क्षेत्र के अनेक भाजपा नेता, कार्यकर्ता, अधिकारी एवं आमजन उपस्थित थे।

 
Share:

डिजिटल ट्रांजिक्शन में देश मेें अव्वल बनी पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी

डिजिटल ट्रांजिक्शन में देश मेें अव्वल बनी पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी

जबलपुर, 2 फरवरी।मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड जबलपुर ने दिसंबर 2021 में कुल ट्रांजिक्शन में से 91.13 प्रतिशत डिजीटल ट्रांजिक्शन के रूप में दर्ज करते हुए देश की सभी विद्युत वितरण कंपनियों में पहला स्थान हासिल किया है। दिसंबर माह में गवर्नमेंट आफ गोवा इलेक्ट्रिसिटी डिपार्टमेंट दूसरे तथा मेसर्स टाटा पावर मुंबई तीसरे स्थान पर रही। कंपनी के एम.डी. श्री अनय द्विवेदी ने संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों को को बधाई प्रेषित की है।
कंपनी में दर्ज हुए आंकड़ों के अनुसार कुल 24,78,282 ट्रांजिक्शन में से 22,58,460 ट्रांजिक्शन डिजीटल माध्यम से किए गए। कंपनी द्वारा दिसंबर माह में संग्रहित की गई कुल राजस्व राशि रूपए 519.11 करोड़ में से रूपए 390.45 करोड़ उपभोक्ताओं द्वारा डिजिटल माध्यमों से जमा की गई।
उल्लेखनीय है कि पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड जबलपुर द्वारा बिजली बिलों के भुगतान के लिए विभिन्न पेमेन्ट गेटवे को अधिकृृत किया गया है, जिसमें क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, पेमेन्ट वालेट्स, इंटरनेट बेैंकि‍ंग, यूपीआई आदि विभिन्न डिजिटल माध्यम से सुरक्षित एवं आसानी से भुगतान किया जा सकता है।
Share:

SAGAR : वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी ओपीएस नरवरिया निलंबित

 
SAGAR : वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी  ओपीएस नरवरिया निलंबित

 
सागर । कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री दीपक आर्य ने रहली और देवरी के प्रभारी वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री ओपीएस नरवरिया को कर्तव्य से अनुपस्थित रहने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में श्री नरवरिया का मुख्यालय कार्यालय उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास सागर निर्धारित किया गया है। श्री नरवरिया को निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।

उल्लेखनीय है कि कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री दीपक आर्य द्वारा रहली और देवरी के प्रभारी वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री ओपीएस नरवरिया की ड्यूटी लोकायुक्त सागर टीम के साथ लगाई गई थी, जिसकी सूचना अपर कलेक्टर सागर कार्यालय के लिपिक श्री अभय चौबे द्वारा श्री नरवरिया को मोबाइल पर भी दी गई किन्तु फिर भी श्री नरवरिया कर्तव्य पर उपस्थित नहीं हुए। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा श्री नरवरिया से संपर्क करने पर उनका मोबाईल बंद पाया गया, जिससे अति आवश्यक कार्य में बाधा उत्पन्न हुई।

उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास के प्रस्ताव के आधार पर रहली और देवरी के प्रभारी वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री ओपीएस नरवरिया को म.प्र . सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 (1) के तहत निलंबित किया गया है। 
Share:

सीएम शिवराज सिंह जैसीनगर के ग्राम चकेरी के ग्राम वासियों से करेंगे वर्चुअल संवाद

सीएम शिवराज सिंह जैसीनगर के  ग्राम चकेरी के ग्राम वासियों से करेंगे वर्चुअल संवाद

सागर । जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्रामीण नलजल योजनाओं के ग्रामों में जन - संवाद कार्यक्रम में 4 फरवरी को
सायं 3 बजे मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान कुशाभाऊ ठाकरे हॉल , भोपाल से वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से जैसीनगर के दूरस्थ ग्राम चकेरी  के ग्राम वासियों से वर्चुअल संवाद करेंगे।
 कार्यक्रम में 10 जिलों के चयनित ग्रामों में नल जल योजनाओं के बारे में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कनेक्ट होते हुये उक्त ग्रामों में उपस्थित ग्रामवासियों , जनप्रतिनिधियों एवं ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के सदस्यों से संवाद करेंगे।

जल संसाधन विभाग खुरई के कार्य पालन यंत्री श्री आरएल सेकवार ने बताया कि सागर जिले की जैसीनगर विकासखंड के ग्राम चकेरी में नल जल योजना के संबंध में ग्राम वासियों से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान वर्चुअल संवाद करेंगे। वर्चुअल संवाद में योजनाओं का पूर्ण विवरण कार्यपालन यंत्री , लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं सचिव जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के द्वारा आपको उपलब्ध कराया जायेगा 
Share:

SAGAR : राष्ट्रीय राजमार्ग एवं रेलवेकी तीसरी लाइन को लेकर हुई समीक्षा ★ प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग ग्रुप की समीक्षा बैठक संपन्न

SAGAR : राष्ट्रीय राजमार्ग एवं रेलवेकी तीसरी लाइन को लेकर हुई समीक्षा

★ प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग ग्रुप की समीक्षा बैठक संपन्न

प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग ग्रुप की समीक्षा बैठक संपन्न


सागर । सागर-छतरपुर राष्ट्रीय राजमार्ग एवं बीना कटनी तीसरी रेलवे लाइन को लेकर कलेक्टर श्री दीपक आर्य की अध्यक्षता में प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग ग्रुप की समीक्षा बैठक आयोजित की गई ,जिसमें निर्देश दिए कि रेलवे की तीसरी लाइन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण में आ रही शासकीय एवं निजी भूमि का अधिग्रहण की कार्रवाई शीघ्रता से सुनिश्चित की जाए।

इस अवसर पर सागर एसडीएम श्री अमन मिश्रा, बंडा एसडीएम सुश्री शशि मिश्रा ,एसडीएम श्री जितेंद्र तोमर पटेल तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे कलेक्टर श्री आर्य ने प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग ग्रुप की समीक्षा बैठक में झांसी बीना थर्ड रेलवे लाइन के संचालन के लिए बीना तहसील की भानगढ़ इटावा परसोरा मोहासा करोड़, बेलई एवं खुरई तहसील की  सुमरेडी ,कुरुवा, दुरूवा ग्रामीण आ रही जमीन का अधिग्रहण कर भू अर्जन की राशि प्रदान की जाए।
कलेक्टर  श्री आर्य ने कटनी बीना थर्ड लाइन में खुरई तहसील के घटियारी, वघोरा, सुमरेडी, हिरन छपा, बारदा जरुआ खेड़ा ,तोड़ा सिलोधा, एवं सागर तहसील  लिधौराखुर्द ,पिपरिया करकट ,रगोली, गीरबर ,तोड़ा गोमतीया ,सेमरा लोहारिया, जरुआ खेड़ा, पाली ,रहली तहसील की ग्राम टडा , की शासकीय एवं निजी भूमि अधिकरण किया जाए एवं भू अर्जन कर उनकी अवार्ड राशि को पारित कराएं।

कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग  ग्रुप की समीक्षा बैठक में सागर छतरपुर फोर लाइन सड़क में आ रहे सागर एवं बंडा तहसील की 23 ग्रामों की जमीनों के संबंध में जानकारी प्राप्त की एवं निर्देश दिए कि सागर अनुभाग के 3 ग्राम एवं बंदा विकासखंड की 20 ग्रामों की जमीन की भू अर्जन अवार्ड पारित किए जाएं ।

उन्होंने बताया कि अभी तक 23 ग्रामों में से कुल 72 करोड 5 लाख की राशि आबडियो को प्रदान की जा चुकी है शेष की कार्रवाई शीघ्र की जा रही है। कलेक्टर श्री आर्य ने बताया कि सड़क निर्माण हेतु अर्जित भूमियों का आवेदक विभाग को मौके पर कब्जा किया जा चुका है। 
Share:

Archive