बीएमओ 15 हजार की रिश्वत लेते रँगे हाथों गिरफ्तार , लोकायुक्त पुलिस सागर की कारवाई

बीएमओ 15 हजार की रिश्वत लेते रँगे हाथों गिरफ्तार , लोकायुक्त पुलिस सागर की कारवाई

दमोह। लोकायुक्त पुलिस सागर ने समूह जिले के तेंदूखेड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बीएमओ को 15 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। गाड़ियों के बिलनिकालने के एवज में रिश्वत मांगी जा रही थी।
लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर यादव ने बताया कि कार्यालय मे आवेदक आज़म खान s/o श्री असगर अली खान,निवासी जबलपुर नाका दमोह जिला दमोह ने शिकायत दर्ज कराई थी कि तेंदूखेड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बीएमओ प्रोमी कुमार कोष्टा  पिता श्री आर. पी.कोष्टा उम्र 40 वर्ष , द्वारा  आवेदक की गाड़ियों के बिल निकालने के एवज में 10%कमीशन की मांग की जा रही है । 
आज लोकायुक्त पुलिस की टीम ने तेंदूखेड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बीएमओ प्रोमि कोष्टा को  ₹15000 की रिश्वत लेते हुये सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जबेरा परिसर स्थित उसके निवास स्थान जबेरा में रँगे हाथों पकड़ा । 

इस कार्यवाई में ट्रेपअधिकारी निरीक्षक के. पी. एस. बैन  निरीक्षक बी. एम. द्विवेदी एवं लोकायुक्त टीम सागर शामिल थी। 
Share:

सीधी भर्तियों में ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण देने पर मुख्यमंत्री का आभार: मंत्री भूपेंद्र सिंह

सीधी भर्तियों में ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण देने पर मुख्यमंत्री का आभार:  मंत्री भूपेंद्र सिंह

सागर। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने प्रदेश की सीधी भर्तियों में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) को 27 प्रतिशत तथा गरीब सवर्ण (ईडब्ल्यूएस ) को 10 प्रतिशत आरक्षण देने के फैसले के लिए  मुख्यमंत्री शिवराजसिंह का धन्यवाद और आभार प्रकट किया है।
 उल्लेखनीय है कि सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार राज्य व जिलास्तरीय सीधी भर्तियों में आरक्षण का जो रोस्टर लागू होगा उसके तहत ओबीसी वर्ग को 8 मार्च,2019 से 27 प्रतिशत आरक्षण का लाभ दिया जाएगा। 
मंत्री श्री सिंह ने कहा कि प्रदेश में ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण देने की अपनी प्रतिबद्धता को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह ने निभाया है, इसके लिए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह जी का हार्दिक धन्यवाद और आभार व्यक्त करता हूँ।

Share:

आयुर्वेदिक चिकित्सकों का सम्मान कर राजस्थान औषधालय ने दी नई ऊर्जा : डॉ. एस. सी. रावत ★कोरोना काल में सेवा देने वाले 53 आयुर्वेदिक चिकित्सकों का हुआ सम्मान ★ आरएपीएल ग्रुप का आयोजन


आयुर्वेदिक चिकित्सकों का सम्मान कर राजस्थान औषधालय ने दी नई ऊर्जा :  डॉ. एस. सी. रावत 

★कोरोना काल में सेवा देने वाले 53 आयुर्वेदिक चिकित्सकों का हुआ सम्मान
★ आरएपीएल ग्रुप का आयोजन  

सागर। राजस्थान औषधालय मुम्बई द्वारा सागर में आयोजित किये गये डॉक्टर्स सम्मान समारोह रविवार शाम सम्पन्न हुआ, जिसमे जिले के 53 आयुर्वेदिक चिकित्सकों को सम्मानित किया गया। 
डॉक्टर्स सम्मान समारोह में उन आयुर्वेदिक चिकित्सकों का सम्मान किया गया, जिन्होंने जिले में कोविड-19 के दौरान निस्वार्थ भाव से आमजन की सेवा की। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि रहे जिले के आयुर्वेदाचार्य डॉ. एस. सी. रावत ने कहा कि आरएपीएल गु्रप मुम्बई ने आयुर्वेदिक डॉक्टर्स का सम्मान कर नई ऊर्जा दी हैं, आयुर्वेदिक चिकित्सकों द्वारा जिस तरह से जिले में कोरोना काल के दौरान सेवा की गई, उसी का परिणाम हैं, कि राजस्थान औषधालय ने उन्हें सम्मान से नवाजा। 




इस दौरान कार्यक्रम में में बतौर अतिथि आयुर्वेद चिकित्सक डॉ. अश्विन रेजा ने कहा कि कोविड-19 के दौरान चिकित्सकों ने अपनी जान की बाजी लगाकर मानवीय सेवा कर साबित किया कि एक चिकित्सक भगवान का दूसरा रूप होता हैं, आयुर्वेदिक औषधियां कोरोना के दौरान कारगर साबित हो रही थी, उस समय आयुर्वेद के डॉक्टर्स के उपर भी बड़ी जिम्मेवारियां आई, जिसका सागर जिले के चिकित्सकों ने सामना किया। उसी मेहनत को समझते हुए राजस्थान औषधालय ने सम्मानित कर आयुर्वेदिक डॉक्टर्स को नई दिशा दी है। 





इस दौरान डॉ. सम्मान समारोह में डॉ. एच.एस. साहू, डॉ. अनिल सिंधई, डॉ. ईमरोज अली ने सम्बोधित करते हुए कहा कि आयुर्वेद पद्धति को अपनाकर ही कोरोना को हराया जा सकता हैं, कोविड-19 से लड़ने के लिए आयुर्वेद नई-नई खोज कर दवाई तैयार कर रहा हैं, उन्होंने सम्मानित हुए सभी चिकित्सकों को बधाई देते हुए कहा कि जिस तरह आरएपीएल गु्रप ने सागर जिले के डॉक्टर्स को सम्मानित कर हौसला बढ़ाया हैं, उसी प्रकार से कोरोना की थर्ड वैव में पूरी निष्ठा और लगन से जिले के डॉक्टर्स आमजन की सेवा करेंगे। 

इस दौरान समारोह प्रभारी आसिफ अख्तर ने बताया कि डॉक्टर्स सम्मान समारोह में कोविड गाईडलाईन की पालना करते हुए जिल भर के अनेक डॉक्टर्स शामिल हुए जिसमें डॉ. उमर खान, डॉ. धन्नीराम पटेल, डॉ. ए.डब्ल्यू खान, डॉ. के.के. पुरोहित, डॉ. के.के. गुप्ता, डॉ. अजय विश्वकर्मा, डॉ. जयेश ठाकुर, डॉ. सबीना सिदिकी, कॉर्डिनेटर कविता जादव आरएपीएल गु्रप के क्षेत्रा पदाधिकारी गुलरेज खान, दिपक नरवरियां, मेहराज खान सहित जिले भर के अनेक आयुर्वेदिक चिकित्सक एवं शहर के गणमान्यजन उपस्थित थे। इस दौरान कार्यक्रम में आरएपीएल ग्रुप के फाउंडर रहे डॉ. एस.डी. चोपदार को नमन कर श्रदांजलि दी गई। 

Share:

MP : कमर में लाखों रुपए बांधकर दिल्ली जा रहे व्यापारी पकड़़ाये, 72 लाख रुपये जब्त

MP : कमर में लाखों रुपए बांधकर दिल्ली जा रहे व्यापारी पकड़़ाये, 72 लाख रुपये जब्त 
जबलपुर ।  जबलपुर में दो व्यापारियों को रेलवे स्टेशन पर 72 लाख रुपए नकद ले जाते हुए रेलवे पुलिस ने पकड़ा है। इनमें से एक व्यापारी कमर में लाखों रुपए बांधकर छिपाये था तो दूसरा सूटकेस में लाखों रुपए रखा था। 
जबलपुर रेलवे स्टेशन में रविवार की रात दो यात्रियों से जीआरपी ने 72 लाख जब्त किए. दोनों युवक यह रकम लेकर जबलपुर से दिल्ली जा रहे थे. युवकों ने दिल्ली जाने के लिए जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन मध्यप्रदेश संपर्क क्रांति की टिकट बुक करवाई थी और ट्रेन में सवार होने के पहले ही उन्हें पकड़ लिया गया. जीआरपी को आरंभिक पूछताछ में पता चला है कि यह हवाला की रकम हो सकती है. इसकी सूचना आयकर विभाग को भी दे दी गई है.
कमर में 20 लाख बांधे

जीआरपी पुलिस ने रेलवे स्टेशन से जिन दो युवक रुपए लेकर दिल्ली जाते पकड़़ा, उनमें से एक युवक कमर में 20 लाख रुपर बांधे था। जीआरपी पुलिस ने प्लेटफार्म नंबर 6 पर घूम रहे दो संदिग्ध युवकों को अभिरक्षा में लेकर जब चैकिंग की तो उक्त युवक की कमर से राशि मिली। उसके दूसरे साथी से भी लाखों रुपए मिले। दोनों युवकों के पास से करीब 7200000 रुपए नगद बरामद किए हैं।

जिनसे नकद राशि मिली दोनों व्यापारी
जबलपुर जीआरपी पुलिस की गिरफ्त में आए दोनों युवक सिविल लाइन और महानंदा के रहने वाले हैं पूछताछ में दोनों युवकों ने अपना नाम अजय गोगिया और मनीष राजपाल बताया है। अजय गोगिया इलेक्ट्रिकल तो मनीष राजपाल प्लाईवुड का व्यापारी है। दोनों ही युवक संपर्क क्रांति ट्रेन से दिल्ली जाने की तैयारी कर रहे थे। अंदेशा जताया जा रहा है कि संभवत यह दोनों युवक उत्तर प्रदेश में होने वाले चुनाव में इस रकम को उपयोग करने वाले थे। जीआरपी पुलिस अब इन दोनों ही युवकों का राजनीतिक बैकग्राउंड भी तलाश करने में जुट गई है।

जीआरपी ने आयकर विभाग को दी सूचना

जबलपुर के दो युवक अजय गोगिया और मनीष राजपाल के पास मिले 7200000 रुपए नगद मिलने के बाद जीआरपी ने आयकर विभाग की अन्वेषण ब्यूरो की टीम को इसकी सूचना दी है। इसके अलावा जीआरपी पुलिस भी यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इतनी बड़ी रकम को यह दोनों युवक कहां पर उपयोग करने वाले थे। वही आयकर विभाग की टीम भी इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। फिलहाल एक बार पुनः रेलवे स्टेशन के पास से दो युवकों के पास इतनी बड़ी रकम मिलने से ना सिर्फ हड़कंप मचा हुआ है बल्कि यह भी माना जा रहा है कि हवाला के कारोबार के लिए रेलवे को इन लोगों ने एक अच्छा साधन बना लिया है।
Share:

अमेरिका में निवासरत भारतीय के योगदान से ही भारत ने पाया विश्व-गुरू का दर्जा-परिवहन मंत्री श्री राजपूत ★ वसुधैव कुटुम्बकम की आत्मा बसती है भारतीयों के दिलों में


अमेरिका में निवासरत भारतीय के योगदान से ही भारत ने पाया विश्व-गुरू का दर्जा-परिवहन मंत्री श्री राजपूत

★ वसुधैव कुटुम्बकम की आत्मा बसती है भारतीयों के दिलों में

सागर। अमेरिका में निवासरत भारतीयों के ज्ञान और परंपरा के योगदान का ही परिणाम है कि भारत विश्व गुरू के रूप में दुनियाभर में जाना जाता है। राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत रविवार को नेशनल कौंसिल ऑफ एशियन-इंडियन एसोसिएशन द्वारा आयोजित व्हीडियो काँफ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्य अतिथि के रूप में अमेरिका में रह रहे भारतीयों को संबोधित कर रहे थे। अमेरिका में बसे भारतीयों द्वारा 30 जनवरी को प्रतिवर्ष गणतंत्र दिवस के रूप में कार्यक्रम आयोजित किया जाता है।अध्यक्ष के रूप में मध्य प्रदेश के प्रतिनिधित्व से यह दिन  भारत अमेरिका संबंधों में मध्यप्रदेश के लिए यह गौरवशाली दिन बन गया।उन्होने कहा कि वसुधैव कुटुम्बकम की भावना भारत कमी आत्मा है और दुनिया भर में बसे भारतीय इसका प्रमाण हैं। इस अवसर पर अमेरिका में भारत के राजदूत श्री तरन सिंह संधू भी वर्चुअली शामिल हुए।




प्रधानमंत्री श्री मोदी के सपनों का भारत

मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि मुझे याद है एक बार प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी अमेरिका प्रवास पर थे, तब वहां निवासरत भारतीयों ने पूछा कि अपना देश कब अमेरिका की तरह खुबसूरत और विकसित होगा। तब प्रधानमंत्री श्री मोदी ने आश्वासन दिया था कि आप इसी जनम में भारत को अमेरिका के समान देख सकेंगे। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री श्री नरेनद्र मोदी का यह मानना है कि हम परंपरा, प्रतिभा और आापसी व्यापार द्वारा दोनों देशों के आपसी संबंधों को और अधिक मजबूती प्रदान करेंगे।
भारत-अमेरिका संबंधों में नई उर्जा का होगा संचार
मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि आप लोग भारतीय समुदाय भारत अमेरिका संबंधों का एक महत्वपूर्ण स्तमभ है। जो विभिन्न क्षेत्रों में अपनी उपलब्धियों के माध्यम से अमेरिका जैसे विकसित देश में अपने ज्ञान,अनुभव एवं योग्यता के बल पर विकास में सहयोग प्रदान कर रहे हैं।इससे दोनों देशों  के मध्य संबंधों में और अधिक उर्जा प्राप्त होगी।इसी के साथ आप लोगों ने भारतीय संस्कृति को भी जीवित रखा है।अमेरिका में बसे मेरे भारतीय भाई बहन लगातार भारतीय संसकृति के इन मूल्यों को विश्व स्तर पर स्थापित करने का कार्य कर रहे हैं जो कि निश्चित रूप से आने वाले समय में विश्व शांति और बंधुत्व की स्थापना में महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।




गणतंत्र दिवस के अवसर पर वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से भारत की आजादी के 75 वें वर्ष आजादी के अमृत महोत्सव पर आयोजित इस कार्यक्रम का आयोजन एनसीएआईए द्वारा आयोजित किया गया था। जिसमें अमेरिका में भारत के राजदूत श्री तरनसिंह संधू, समन्वय श्री कृपाशंकर सिंह, संस्था के चेयरमेन श्री सुनील सिंह एव सुश्री नैना देसाई, श्री संधू के सलाहकार श्री हरस्वरूप सिंह एवं श्री शंभू बानिक एवं अन्य कम्यूनिटी लीडर वर्चुअली उपस्थित थे।


Share:

डाॅ. गौर ने हमें इस योग्य बनाया, “गौर पथ” बनाकर हम धन्य महसूस कर रहे हैंः भूपेन्द्र सिंह ★ विवि रोड़ का हुआ लोकार्पण

डाॅ. गौर ने हमें इस योग्य बनाया, "गौर पथ" बनाकर हम धन्य महसूस कर रहे हैंः भूपेन्द्र सिंह
★ विवि रोड़ का हुआ लोकार्पण

सागर। मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने स्मार्ट सिटी मिशन के अन्तर्गत 4 करोड़ 47 लाख रूपए लागत के विश्वविद्यालय रोड के पुर्नविकास एवं सौंदर्यीकरण कार्य का लोकार्पण किया। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि "गौर पथ" को लोकार्पित करके हम स्वयं को धन्य महसूस कर रहे हैं कि हम डाॅ. गौर द्वारा स्थापित विश्वविद्यालय के लिए कुछ कर सके। आज हम जो भी हैं, डाॅ. गौर के कारण ही इस लायक बने हैं।
समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि,  डाॅ सर हरीसिंह गौर की बनाई यह भूमि विश्व के लिए एक पहचान है। डाॅ. गौर चाहते तो देश में कहीं पर भी विश्वविद्यालय बना सकते। परन्तु उन्होंने अपनी जन्मभूमि सागर को चुना। क्योंकि बुंदेलखण्ड पिछड़ा और गरीब था। यहां के बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाने अपनी जीवन भर की कमाई से यह विश्वविद्यालय बनाया। हम इसी विश्वविद्यालय से पढ़े हैं। जीवन का बड़ा हिस्सा इस विश्वविद्यालय में गुजरा। राजनीति में आज जहां हूं, उसकी पाठशाला विश्वविद्यालय का छात्रसंघ ही रहा है। डाॅ. सर हरीसिंह गौर के लिए कुछ कर पायें, तभी हमारा जीवन सफल होगा। इस विश्वविद्यालय में देश भर से छात्र पढ़ने आते है। इस सड़क के निर्माण से विश्वविद्यालय परिसर और सुंदर हो गया है।
 
मंत्री श्री सिंह ने कहा कि, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट शुरू किया और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान के प्रयासों से स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में सागर को स्थान मिला। आने वाले समय में सागर मध्यप्रदेश सुंदर शहरों में गिना जाएगा। उन्होंने कहा कि, 2003 से अब तक भाजपा सरकारों ने प्रदेश को आगे ले जाने का काम किया है। आज स्वच्छता के प्रति लोग जागरूक हो रहे हैं। इंदौर स्वच्छता में देश में प्रथम है। मेरा सपना है कि इंदौर की तरह सागर भी यह उपलब्धि प्राप्त करे। सागर तेजी से विकास में आगे बढ़ रहा है। यह बहुत प्रसन्नता का विषय है। विकास कार्यों में मेहनत कर रहे अधिकारी वर्ग की मुक्त कंठ से प्रशंसा मंत्री श्री सिंह ने की। उन्होंने एसपी तरूण नायक को राष्ट्रपति वीरता पदक मिलने पर बधाई दी।
 
कार्यक्रम में सागर सांसद राजबहादुर सिंह, नगर विधायक शैलेन्द्र जैन, भाजपा जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया, सागर कलेक्टर दीपक आर्य, सागर एसपी तरूण नायक, कमिश्नर आरपी अहिरवार, स्मार्ट सिटी सीईओ राहुल सिंह, रजिस्ट्रार यूटीडी संतोष सहगोरा, भाजपा नेता सुशील तिवारी सहित अनेक नागरिक, भाजपा नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। 
Share:

जो पुरस्कार पूरे बुंदेलखंड को मेलो है पद्मश्री : पंडित राम सहाय पांडे ★ अपने काम के साथ-साथ सेवा करने वाला व्यक्ति हमेशा सम्मान के पात्र होता है : मंत्री भूपेंद्र सिंह ★ पद्मश्री पुरस्कार प्राप्त श्री राम सहाय पांडे का किया गया नागरिक अभिनंदन


जो पुरस्कार पूरे बुंदेलखंड को मेलो है पद्मश्री  : पंडित राम सहाय पांडे

★ अपने काम के साथ-साथ सेवा करने वाला व्यक्ति हमेशा सम्मान के पात्र होता है : मंत्री भूपेंद्र सिंह 

★ पद्मश्री पुरस्कार प्राप्त श्री  राम सहाय पांडे का किया गया नागरिक अभिनंदन

सागर । अपने काम के साथ-साथ सेवा करने वाला व्यक्ति हमेशा सम्मान के पात्र होता है एवं  ईमानदारी एवं संकल्प के साथ किए गए प्रयास कभी असफल के साथ असंभव नहीं होते, वह अवश्य ही पूरे होते हैं। उक्त विचार नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने महाकवि पद्माकर सभागार में भारत सरकार द्वारा प्रदान किए गए पद्मश्री सम्मान से सम्मानित श्री पंडित रामसहाय पांडे की नागरिक अभिनंदन समारोह के अवसर पर व्यक्त किए।
इस अवसर पर सांसद श्री राज बहादुर सिंह,विधायक श्री शैलेंद्र जैन ,श्री गौरव सिरोठिया, श्री जगन्नाथ गुरैया ,श्री प्रदीप पाठक, श्री अजय दुबे, श्री राहुल साहू ,श्री विनोद तिवारी, नगर निगम आयुक्त श्री आर पी अहिरवार सहित कला क्षेत्र से जुड़े कल आबिद एवं जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिक मौजूद थे ।

भारत सरकार द्वारा प्रदान किए गए पद्मश्री सम्मान से सम्मानित श्री रामसहाय पांडे के नागरिक अभिनंदन समारोह में नगरीय विकास  आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने अपने मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए कहा कि इस सम्मान से पूरे बुंदेलखंड का सम्मान हुआ है उन्होंने कहा कि एक समय बुंदेलखंड पिछड़े क्षेत्र में जाना जाता था किंतु अब बुंदेलखंड का तेजी से विकास हो रहा है यह हमारे लिए गौरव की बात है ।

उन्होंने कहा कि कोई भी कार्य के लिए यदि पूरी ईमानदारी से प्रयास किया जाए तो वह कार्य कभी संभव नहीं हो सकता और हमने कहा कि यह पुरस्कार मैं साबित कर दिया कि ईमानदारी एवं दृढ़ संकल्प के साथ किए गए कार्य कभी अधूरे नहीं रहती और मैं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन करना चाहता हूं कि उन्होंने कला के क्षेत्र में पंडित पांडे को सम्मानित किया ।मंत्री श्री सिंह ने कहा कि सेवा करने वाला व्यक्ति जीवन में हमेशा चिरस्थाई होता है ।मंत्री श्री सिंह ने कहा कि लोक कला राई नृत्य को पूरे देश एवं दुनिया में सम्मान मिला है।

मंत्री श्री सिंह ने स्वर्गीय श्री विष्णु पाठक की चर्चा करते हुए कहा कि श्री पाठक ने भी लोक कला के माध्यम से सागर विश्वविद्यालय को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाई ।उन्होंने कहा कि सागर में भी अभी ऐसे अनेक महान व्यक्ति मौजूद हैं जिनको भारत सरकार द्वारा इस प्रकार के पुरस्कार मिलना चाहिए।

 मंत्री  श्री सिंह ने डॉ हरिसिंह गौर के योगदान के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि डॉ गौर को भारत रत्न मिले इसके लिए हमें सब मिलकर कार्य करने होंगे ,उन्होंने कहा कि डॉ हरिसिंह गौर ने पूरे देश में बुंदेलखंड का नाम शिक्षा के क्षेत्र में स्थापित किया है ।

सांसद श्री राज बहादुर सिंह  ने कहा कि पद्मश्री सम्मान से सम्मानित श्री राम सहाय पांडे का पूरा जीवन त्याग का रहा । उन्होंने कहा कि दादा ने अपने जीवन के धरातल पर कार्य करते हुए यह पुरस्कार प्राप्त किया है ।उन्होंने कहा कि जहां तक मेरी जानकारी है कि तत्कालीन केंद्रीय  संस्कृति मंत्री श्री प्रहलाद पटेल ने भी अपनी भूमिका इस पुरस्कार में अदा की है मैं उनके लिए एवं वर्तमान के संस्कृति मंत्री का आभार व्यक्त करता हूं ।
सांसद श्री सिंह ने कहा कि डॉ हरिसिंह गौर के लिए भारत रत्न मिले इसके लिए मैंने लोकसभा में भी प्रश्न के माध्यम से जानकारी दी । अब हम हमें सबको मिलकर प्रयास करना होंगे जिससे डॉ हरिसिंह गौर को भारत रत्न का पुरस्कार प्राप्त हो। सांसद श्री ठाकुर ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं संस्कृति मंत्री का अभिनंदन करता हूं कि उन्होंने अलग-अलग विधा में कार्य करने पर यह पुरस्कार देने की योजना तैयार की।
 इस अवसर पर श्री गौरव सिरोठिया ने कहा कि बुंदेलखंड के लोक नृत्य को प्रदेश देश एवं विदेश में जो ख्याति दिलाई है इसके लिए मैं पंडित रामसहाय पांडे के समक्ष अपना प्रणाम करता हूं । उन्होंने कहा कि दादा ने जो अपना सर्वस्व निछावर किया इसी रणनीति से आज दादा को पद्मश्री सम्मान से सम्मानित किया जा रहा है ।
सागर विधायक एवं संयोजक नागरिक अभिनंदन समिति श्री शैलेंद्र जैन कहा कि समर्पण त्याग और संकल्प से किए गए कार्य के कारण ही आज यह पुरस्कार प्राप्त हुआ है ।उन्होंने कहा कि पंडित पांडे जी का परिवार हमारे परिवार जैसा है और इनके परिवार से हमारा गहरा संबंध है ।

उन्होंने कहा कि श्री पांडे ने किसी भी सम्मान के लिए कभी भी कोई आवेदन नहीं किया और मैं यह कह सकता हूं कि किसी भी आवेदन पर श्री पांडे ने अपने हस्ताक्षर नहीं किए यह पुरस्कार समस्त जनप्रतिनिधियों एवं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं संस्कृति मंत्री जी की जागरूकता एवं कला के प्रति लगाव के कारण यह पुरस्कार प्रदान किया गया है।
 विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने कहा कि यह सम्मान मिलने से पूरे सागर के साथ-साथ बुंदेलखंड का गौरव बढ़ा है और हम सभी गौरवान्वित हैं । उन्होंने कहा कि सागर के इतिहास में भारत का सर्वोच्च पुरस्कार पद्मश्री से दादा को सम्मानित किया जा रहा है यह हम सबके लिए गौरव व्यक्त करने की बात है । विधायक श्री जैन ने कहा कि दादा श्री पांडे ने संपूर्ण जीवन अपने कला के लिए समर्पित कर दिया।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष गौरव सीरोठियो ,वरिष्ठ कलाबिद श्री शिवरतन यादव द्वारा भी अपने विचार व्यक्त किए गए ।वरिष्ठ कवित्री डॉक्टर सुश्री शरद सिंह द्वारा दादा को दिए जाने वाले नागरिक अभिनंदन समिति के सम्मान पत्र का वाचन किया गया । कुमारी ऐश्वर्य दुबे द्वारा सरस्वती बंदना प्रस्तुत की गई ।

'डॉ गौर को सम्मान दिलाने प्रारंभ हुआ हस्ताक्षर अभियान 

सागर डॉ हरिसिंह गौर को भारत रत्न दिलाने के लिए हस्ताक्षर अभियान प्रारंभ किया गया। महाकवि पद्माकर सभागार में आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह में मध्य प्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह, सांसद  राज बहादुर सिंह, विधायक शैलेंद्र जैन, गौरव सिरोटिया सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं सैकड़ों गणमान्य नागरिकों नागरिकों ने डॉ हरिसिंह गौर को भारत रत्न दिलाने के लिए अपने अपने हस्ताक्षर किये।

Share:

साप्ताहिक राशिफल : 31 जनवरी से 6 फरवरी 2022 का राशिफल ★ पंडित अनिल पांडेय

साप्ताहिक राशिफल : 31 जनवरी से 6 फरवरी 2022 का राशिफल

★ पंडित अनिल पांडेय

जय श्री राम। सभी दर्शकों को पंडित अनिल पाण्डेय का नमस्कार । भाग्य क्या है ? क्या आपके भाग्य पर पत्थर पड़े हैं या आपका भाग्य स्वर्ण के पहियों के साथ दौड़ रहा है । 31 जनवरी से 6 फरवरी 2022 विक्रम संवत 2078 शक संवत 1943 के माघ कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी से माघ शुक्ल पक्ष की पंचमी तक के सप्ताह के भाग्य फल को बताने के लिए आज मैं आप लोगों के समक्ष प्रस्तुत हूं।

इस सप्ताह पूरे सप्ताह सूर्य मकर राशि में ,मंगल धनु राशि में, गुरु कुंभ राशि में ,शनि मकर राशि में शुक्र धनु राशि में और राहु वृष राशि में रहेंगे प्रारंभ में  मकर राशि में बक्री रहेगा तथा 4 तारीख से मकर राशि में ही मार्गी हो जाएगा। चंद्रमा प्रारंभ में मकर राशि में तथा कुंभ और मीन से होते हुए 6 तारीख को 8:57 रात से मेष राशि में गोचर करेंगे।
आइए अब हम राशि वार राशिफल की चर्चा करते हैं।

मेष राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

मेष राशि के जातकों का स्वास्थ्य इस सप्ताह ठीक रहेगा ।  आय के स्रोत सामान्य रहेंगे अर्थात किसी नए स्रोत से पैसा नहीं आएगा । कार्यालय में आपकी स्थिति में गिरावट आएगी । भाग्य इस सप्ताह आपका साथ देगा । कचहरी के मामलों में आपको सफलता मिल सकती है । कन्फ्यूजन के कारण दुर्घटना होने का योग है जिससे शारीरिक कष्ट हो सकता है । आपके माताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । पिताजी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है । इस सप्ताह आपके लिए 31 जनवरी और 1 फरवरी लाभदायक हैं । चार पांच और 6 फरवरी  कोई भी कार्य करें उसमें पूर्ण सावधानी बरतें । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शनिदेव का पूजन करें और शनिवार का व्रत रखें इस सप्ताह आपके लिए मंगलवार का दिन शुभ है।

वृष राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

वृष राशि के जातकों के स्वास्थ्य में खराबी आ सकती है । मामूली  दुर्घटना का योग है । राज्य से सामान्य संबंध रहेंगे । भाग्य की मदद इस सप्ताह आपको नहीं मिलेगी । धन आने का  मामूली योग है । माता पिता जी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा ।भाई बहनों से कोई मदद प्राप्त नहीं होगी । भाई बहनों से टकराव भी हो सकता है । नए-नए शत्रु बनेंगे । सावधान रहिए । इस सप्ताह आपके लिए 2 और 3 फरवरी उत्तम और सभी  प्रकार के कार्यों को संपन्न करने के लिए उपायुक्त है । बाकी सभी दिन ठीक है आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह मंगलवार का व्रत करें । हनुमान जी के मंदिर में मंगलवार को जाकर हनुमान चालीसा का जाप करें। सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

मिथुन राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

मिथुन राशि की जातकों के जीवन साथी का स्वास्थ्य  उत्तम रहेगा ।  स्वयं के स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी आ सकती है। अविवाहित जातकों के विवाह के अच्छे प्रस्ताव आएंगे । नए शत्रु बनेंगे। भाग्य सामान्य है । पेट में खराबी हो सकती है । भाई बहनों से  सहयोग मिलेगा । संतान से सहयोग प्राप्त नहीं हो पाएगा । एक भाई से संबंध खराब हो सकते हैं।  इस सप्ताह आपके लिए चार पांच और 6 फरवरी शुभ और लाभदायक है । इन तारीखों में कार्य सिद्धि योग भी है ।‌। 31 जनवरी और 1 फरवरी को आपको सभी कार्य सोच समझ कर करना चाहिए ।इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप किसी मंदिर में जाकर गरीबों के बीच चावल का दान दें ।इस सप्ताह आपका शुभ दिन शुक्रवार है।

कर्क राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल।
 इस सप्ताह आपका अपने जीवनसाथी से कुछ अनबन हो सकता है । गलत रास्ते से धन आने का योग है । आपका अपने संतान से संबंध ठीक-ठाक रहेंगे ।भाई बहनों से संबंध खराब रहेंगे ।इस सप्ताह आपकी कुंडली के गोचर में प्रबल शत्रुहन्ता  योग है । इस समय का आप पूर्ण लाभ उठावें तथा अपने शत्रुओं को परास्त करें । आपका स्वास्थ्य थोड़ा खराब रहेगा । भाग्य इस सप्ताह आपका साथ देगा । आपको इस सप्ताह शेयर आदि मी पैसा लगाना चाहिए । इस सप्ताह आपके लिए 30 जनवरी और 1 फरवरी सभी कार्यों को सफल बनाने के लिए अच्छा है । इस दौरान आप शेयर आदि भी खरीद सकते हैं । 2 और 3 फरवरी आपके लिए उपयुक्त नहीं है । इस दिन कोई भी कार्य बड़े सोच समझ कर करें । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह काले कुत्ते को रोटी खिलाएं ।सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है।

सिंह राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आप का दबाव अपने कार्यालय में बढ़ेगा । आपको चाहिए कि आप व्यर्थ के वार्तालाप से बचें । आपके पिताजी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है । माताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । आपके सन्तान   सप्ताह आपका बहुत साथ देंगे । अविवाहित जातकों के शादी के प्रस्ताव आएंगे । धन आने का मामूली योग है। इस सप्ताह के लिए 2 और 3 फरवरी लाभदायक है । 31 जनवरी और 1 फरवरी को आप के अधिकांश कार्य असफल हो सकते हैं । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह सत्यनारायण भगवान की कथा सुनें और किसी ब्राह्मण को घर पर भोजन करवाएं। सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।

कन्या राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
इस सप्ताह आप की जनता में प्रसिद्धि बढ़ेगी । अगर आप जनप्रतिनिधि हैंऔर इलेक्शन लड़ रहे हैं तो जनता से आपको उत्तम सहयोग प्राप्त होगा ।  इस सप्ताह भाग्यआपका बिल्कुल साथ नहीं देगा । अथक परिश्रम खूब करें । सुख की कोई सामग्री भी आप खरीद सकते हैं । प्रेम संबंध भी बनेंगे । पेट में पीड़ा हो सकती है । इस सप्ताह आपके लिए चार पांच और 6 फरवरी उत्तम और लाभदायक है  । 2 और 3 जनवरी को आपको हर कार्य विचार करके करना चाहिए इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप घर की बनी पहली रोटी गौ माता को खिलाएं सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।

तुला राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल।
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य सामान्य रहेगा । आपका अपने जीवन साथी के साथ अच्छा संबंध रहेगा । आपका अपने भाई बहनों से बहुत अच्छा संबंध रहेगा । इस सप्ताह आपके सभी  शत्रु आप से हार जाएंगे । कार्यालय में आपके सम्मान में कमी आएगी । हो सकता है आपका अपने अधिकारियों से वाद-विवाद भी हो । यह भी संभव है कि इस वाद विवाद के कारण आपको नुकसान भी हो जाए ।  जनता में आपके प्रभाव में कमी आएगी । इस सप्ताह आपके लिए 31 जनवरी और 1 फरवरी उत्तम है । आपको चाहिए कि आप चार पांच और 6 फरवरी को कोई भी कार्य सोच समझकर ही करें । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह प्रातः काल स्नान के उपरांत सूर्य देव को जल अर्पण करें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

वृश्चिक राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल।
आपको इस सप्ताह धन लाभ का योग है । आपका अपने संतान से अच्छा संबंध रहेगा । इस सप्ताह आपकी संतान आपके हर कार्यों में सहयोग करेगी। भाई बहनों से  आपके संबंध खराब हो सकते है । भाग्य इस सप्ताह आपका साथ नहीं देगा ।आपके खर्चों में बढ़ोतरी होगी । अगर आप कर्मचारी हैं तो कार्यालय में आपकी स्थिति अच्छी रहेगी ।आपका या आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है या आप दोनों में संबंध खराब हो सकते हैं । इस सप्ताह आपके लिए 2 और 3 फरवरी उपयुक्त हैं । सप्ताह के बाकी दिन अच्छे हैं आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह  गुरुवार का व्रत करें और सप्ताह के सभी दिन राम रक्षा स्त्रोत का जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।

धनु राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

धनु राशि के जातकों का स्वास्थ्य इस सप्ताह बहुत उत्तम रहेगा । आपका अपने साथियों के बीच प्रसिद्धि बढ़ेगी । अगर आप इलेक्शन में खड़े होते हैं तो आप की जीतने की उम्मीद रहेगी । इस सप्ताह आपके खर्चे बढ़ेंगे । आमदनी में कमी होगी । अगर आप अविवाहित हैं तो विवाह के प्रस्ताव आएंगे । प्रेम संबंध भी बनेंगे । दुर्घटना भी हो सकती है । इस सप्ताह आपके लिए चार पांच और 6 फरवरी उत्तम एवं लाभप्रद है । सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक हैं । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप चिड़ियों को दाना दें । इस सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

मकर राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
इस सप्ताह आपका कोई भी नया शत्रु नहीं बनेगा । अगर आप प्रयास करेंगे तो आप अपने पुराने शत्रुओं को भी परास्त कर सकेंगे । आपका स्वास्थ्य इस सप्ताह खराब हो सकता है । आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा । धन सामान्य रूप से ही आएगा । आपके पेट में कोई परेशानी हो सकती है । आपका अपने भाई बहनों से संबंध सामान्य रहेगा अर्थात जैसा था वैसा ही रहेगा । 31 जनवरी और 1 फरवरी  का दिन आपके लिए अच्छा है । इस दिन आपको अपने पुराने कार्य करने चाहिए ।सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक हैं । भाग्य इस सप्ताह आपका विशेष साथ नहीं देगा । आपको परिश्रम कर ही अपने भाग्य को बदलना होगा । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह चीटियों को दाना दे । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

कुंभ राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

कुंभ राशि के जातकों का स्वास्थ्य इस सप्ताह ठीक रहेगा। आपके माताजी या पिताजी किसी एक का स्वास्थ्य खराब हो सकता है । सामान्य धन लाभ का योग है । मुकदमों में इस सप्ताह आप हार सकते हैं । कचहरी के कामों में को टालने में ही भलाई है । आपको अपने संतान से इस सप्ताह सुख नहीं मिलेगा ।‌ छात्रों की पढ़ाई ठीक नहीं चलेगी । स्वास्थ्य में थोड़े गिरावट का योग है । हो सकता है कि छोटी मोटी  कोई दुर्घटना हो जाए । इस सप्ताह आपके लिए 2 और 3 फरवरी श्रेष्ठ है। आपको अपने पुराने कार्यों को जो लंबित पड़े हैं उनको 2 और 3 फरवरी को निपटाना चाहिए । 31 जनवरी और 1 फरवरी को आपको सावधानी पूर्वक कार्य करना चाहिए आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह भगवान शिव का अभिषेक करें ।सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

मीन राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

मीन राशि के जातक जो किसी कार्यालय में कार्य करते हैं या शासकीय कर्मचारी हैं उनके लिए यह सप्ताह अत्यंत उत्तम है । उनको अपने कार्यालय में अतिरिक्त कार्यभार भी मिल सकता है या प्रमोशन हो सकता है । अच्छे रास्तों से धन नहीं आएगा । खराब रास्ते से धन आने का योग है । आप के खर्चे बढ़ेंगे । हो सकता है आप का स्थानांतरण हो । इस सप्ताह आपके लिए चार पांच और 6 फरवरी अनुकूल है । द्रो और 3 फरवरी को आप के अधिकांश कार्य नहीं हो पाएंगे । अतः आपको चाहिए कि आप 2 और 3 फरवरी को सावधानी पूर्वक कार्य करें ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप विष्णु सहस्त्रनाम का प्रतिदिन जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

मेने  पिछले सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल में  बताया था कि वर्तमान में कालसर्प योग चल रहा है । जिसके कारण गई तरह के उत्पात होंगे । बिहार  में छात्रों द्वारा किया गया रेल रोको आंदोलन इसका एक  उदाहरण है ।  इस बार उत्तर प्रदेश के इलेक्शन में भी काफी उत्पात होने की संभावना है। जिन जातकों की कुंडली में  कालसर्प योग है उनको सावधान हो जाना चाहिए और कालसर्प योग के शांति का उपाय करवाना चाहिए। 
मेरी मां शारदा से प्रार्थना है कि मेरे सभी दर्शक सुखी सानंद और स्वस्थ रहें

जय मां शारदा।

निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ और वास्तु शास्त्री
स्टेट बैंक कॉलोनी मकरोनिया
 सागर। 470004
 मो 7566503333 /8959594400
 यूट्यूब लिंक
Share:

Archive