SAGAR : भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के मंडल अध्यक्षो की घोषणा


SAGAR : भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के मंडल अध्यक्षो की घोषणा

सागर। भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा  के जिला अध्यक्ष एडवोकेट नरेंद्र अहिरवार ने जिले की मंडल अध्यक्ष की घोषणा वरिष्ठ नेताओं की सहमति से कर दी है।  
Share:

SAGAR । 73 वाँ गणतंत्र दिवस, 73 महिलाओ ने 73 तिरंगे झंडे लेकर बनाया भारत का नक्शा ★विचार संस्था का आयोजन

SAGAR । 73 वाँ गणतंत्र दिवस,  73 महिलाओ ने 73 तिरंगे झंडे लेकर बनाया भारत का  नक्शा
★विचार संस्था का आयोजन

सागर। 73वें गणतंत्र दिवस पर 1100 घरो में विचार समिति द्वारा झंडा वंदन का आयोजन किया गया |यह आयोजन विचार समिति से जुड़े मोहल्ला परिवारों के सदस्यों द्वारा घर-घर कार्यक्रम के तहत आयोजित किया गया |इसमे कोरोना नियमो का पालन करते हुए गणतंत्र दिवस को परिवार सहित हर्ष और उल्लास के साथ मनाया ।इसमे ग्राम मोठी की टीम द्वारा किया गया झंडा वंदन मुख्य आकर्षण रहा है। इसमे 73 महिलाएँ 73 तिरंगे झंडे लेकर बड़े मैदान में भारत के नक़्शे के आकार में खड़ी हुई।यह बहुत मनोहारी दृश्य था ।




कार्यक्रम के पीछे का मुख्य उद्देश्य बताते हुए समिति के संस्थापक अध्यक्ष कपिल मलैया ने बताया कि विचार समिति का उद्देश्य था कि वे प्रत्येक सागरवासी झंडा वंदन करें जिससे उनके अंदर एक भारत आत्मनिर्भर भारत की भावना प्रबल हो । साथ ही देश की सम्रद्धि, खुशहाली व देश की सुरक्षा की हर सागरवासी कामना करे।
Share:

SAGAR : पत्नी और साले कर रहे थे परेशान, पति ने की आत्महत्या, तीनो गिरफ्तार

SAGAR : पत्नी और साले कर रहे थे परेशान, पति ने की आत्महत्या, तीनो गिरफ्तार

सागर।सागर जिले के खुरई के शहरी थाना पुलिस ने पत्नी और उसके दो भाईयो को गिरफ्तार किया है। पत्नी 
अपने दो भाइयों के साथ मिलकर अपने ही पति को 5 लाख रुपये देने और जमीन अपने नाम करने के लिए प्रताड़ित करती थी। शहरी थाना पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है।पीड़ित पति ने आत्महत्या कर ली थी। ये तीनो फरार थे। 

पुलिस के मुताबिक सेमरा घाट निवासी
28 वर्षीय रामकुमार ठाकुर ने 19 जून 2021 को जहरीला पदार्थ खा लिया था। जिसकी इलाज के दौरान बीएमसी सागर में मौत हो गई थी। मृतक ने आत्महत्या करने से पहले सुसाईड नोट छोड़ा था। जिसमें। नोट में  उसकी पत्नी रजनी ठाकुर, साले रुपेश और शाहिल 5 लाख रुपयों और जमीन पत्नी के नाम करने के लिये दबाब बना रहे हैं। पैसे न देने पर पत्नी और साले तीनों मारपीट करते और
प्रताड़ित करते हैं। उन्होंने अपने नोट में आत्महत्या करने का यही कारणबताया है।
पुलिस ने रामकुमार की मौत के बाद तीनों पर धारा 306 व 34 के तहत मामला दर्ज
किया था। तभी से तीनों फरार चल रहे थे। शहरी थाना पुलिस ने तीनों को
गिरफ्तार कर लिया है। शहरी थाना प्रभारी अनूप सिंह ने बताया कि सेमरा
घाट गांव के एक युवक ने आत्महत्या
कर ली थी। मृतक सुसाइड नोट छोड़कर गया था। जांच के बाद पत्नी सहित उसके दो भाइयों पर धारा 306 के तहत मामला दर्ज किया गया था। घटना के बाद से आरोपी फरार चल रहे थे। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
Share:

SAGAR : गणतंत्र दिवस ★ कलेक्टर दीपक आर्य ने किया ध्वजारोहण एवं परेड की सलामी ली

SAGAR : गणतंत्र दिवस
★ कलेक्टर दीपक आर्य ने किया ध्वजारोहण एवं परेड की सलामी ली


सागर। सागर जिले में 73वां गणतंत्र दिवस  हर्षोल्लास एवं उमंग के साथ मनाया गया। मुख्य समारोह पीटीसी ग्राउण्ड पर भव्य एवं आकर्षक परेड एवं झाकियों के साथ आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि एवं कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली। उन्होनें प्रदेश के मुख्यमंत्री का गणतंत्र दिवस संदेश का वाचन भी किया।
इस अवसर पर सांसद श्री राजबहादुर सिंह, पूर्व सांसद श्री लक्ष्मी नारायण यादव,  गौरव सिरोठिया, यश अग्रवाल, संभागायुक्त श्री मुकेश शुक्ला,  अपर आयुक्त राजस्व श्रीमती शीतला पटले, अतिरिक्त महानिरीक्षक पुलिस श्री विजय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायक, सीईओ श्री क्षितिज सिंघल, नगर निगम आयुक्त श्री आर पी अहिरवार, एडीएम श्री अखिलेश जैन, उत्तर, दक्षिण एवं नौरादेही के वन मंडल अधिकारी सहित स्वतंत्रता संग्राम सैनानी, पत्रकार एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।


मुख्य अतिथि एवं कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने ध्वजारोहण के तत्काल बाद ही पुलिस बैंड ने राष्ट्रीय धुन बजाई। मुख्य अतिथि ने खुली जीप से परेड टुकडियों का निरीक्षण किया। तत्पश्चात उन्होनें परेड कमाण्डरों का परिचय भी लिया।
झांकियों की प्रदर्षनी में शिक्षा विभाग, पशु चिकित्सा एवं डेयरी विभाग, जनजाति कल्याण विभाग, मत्स्योद्योग विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, जिला पंचायत, स्वास्थ्य विभाग, वन विभाग, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन , कृषि विभाग, नगर पालिक निगम सागर, जेल विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा किया गया। झाकियों में प्रथम स्थान पर नगर निगम की झांकी रही जबकि दूसरे स्थान पर जेल की एवं तीसरे स्थान पर जिला पंचायत द्वारा निर्मित झांकियां रही। समारोह में पुलिस द्वारा हर्ष फायर किये गए तथा पुलिस बैंड ने राष्ट्रीय धुन बजाई।इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने  शांति के प्रतीक गुब्बारे छोड़े। समारोह के प्रारंभ में मध्यप्रदेश गान किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर अरविंद जैन एवं श्रीमती रचना तिवारी द्वारा किया गया।
     


उत्कृष्ट कार्य करने वाले हुए सम्मानित
 इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शासकीय सेवक, कर्मचारियों एवं अन्य लोगों को प्रषस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। 
Share:

जैन विरासत पर सभी कर सकते है कोर्स : कुलपति प्रो0 आशा शुक्ला

जैन विरासत पर सभी कर सकते है कोर्स : कुलपति प्रो0 आशा शुक्ला

सागर। डाॅ0 बी0आर0अम्बेडकर सामाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय, महू के अहिंसा, सौहार्द्र एवं जैन विरासत शोधपीठ द्वारा जैन विरासत में प्रमाण पत्र पाठ्यक्रम शुरू किया जायेगा। यह निर्णय अध्ययनमंडल की आनलाईन बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया। बैठक में विस्तार से पाठ्यक्रम की नियमावली, परीक्षा योजना एवं सिलेबस पर चर्चा हुई। सागर मूल के काशी हिन्दू विश्व्विद्यालय मे पदस्थ अध्ययनमंडल के सदस्य उपग्रंथालयी डा0 संजीव सराफ ने  कोर्स का व्यापक प्रचार करने का सुझाव दिया। 
सागर मूल के विश्वविद्यालय के शोधपीठ समन्वयक प्रो0 सुरेन्द्र पाठक ने बताया कि यह कोर्स 3 माह का होगा तथा इसका शुल्क मात्र एक हजार रूपए होगाा। अध्यक्षता करते हुए माननीय कुलपति प्रो0 आशा शुक्ला ने परामर्श दिया कि कोरोना महामारी के संक्रमण के कारण फिलहाल कक्षाएं आॅनलाईन ही रखी जाये तथा लिखित परीक्षा के स्थान पर आॅनलाईन सेमीनार या मौखिक परीक्षा की रीति अपनायें। आपने कहा कि यह कोर्स सभी के लिए खुला है ।शोभित विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति एवं चैधरी चरणसिंह विश्वविद्यालय मेरठ के पूर्व संकायप्रमुख एवं अध्ययनमंडल के सदस्य प्रो0 सुरेशचंद्र अग्रवाल एवं मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय उदयपुर के पूर्व विभागाध्यक्ष एवं प्राकृत विशेषज्ञ प्रो0 प्रेमसुमन जैन ने भी कोरोना काल में आॅनलाइन परीक्षा पद्धति का समर्थन किया। सभी सदस्यों ने इसकी अनुमोदना की तथा विश्वविद्यालय की संकायप्रमुख प्रो0 मनीषा सक्सेना ने इसके के्रडिट स्कोर पर विस्तार से प्रकाश डाला। शोधपीठ के मानद आचार्य एवं जैन धर्म के अध्येता कुंदकुंद ज्ञानपीठ के प्रो0 अनुपम ने बताया कि प्रारंभ में इस कोर्स में 50 छात्रों को प्रवेश दिया जायेगा जिसमें निरंतर वृद्धि संभावित है। आपने कहा कि जैन विरासत में इस तरीके का यह पूरे विश्व में संचालित होने वाला एकमात्र कोर्स है जिसमें जैन धर्म एवं इतिहास एवं प्राकृत भाषा एवं साहित्य पर दो प्रश्नपत्र होगे। आपने कहा कि भारतीय संस्कृति श्रमण एवं वैदिक संस्कृतियों का समन्वित रूप है। इस कोर्स से सामाजिक सौहार्द्र विकसित होगा। बैठक मे तकनीकी सहयोग डा0 बिन्दिया तांतेर एवं डाॅ0 बोथरा दिया।
Share:

लोक अभियोजन भोपाल में मनाया गया गणतंत्र दिवस

लोक अभियोजन भोपाल में  मनाया गया गणतंत्र दिवस

★ अजय सिंह भँवर प्रभारी संयुक्‍त संचालक अभियोजन द्वारा किया गया ध्‍वजारोहण
       
भोपाल ।  लोक अभियोजन संचालनालय म0प्र0 में आज देश का 73 वां गणतंत्र दिवस मनाया गया । ध्वजारोहण कार्यक्रम प्रभारी संयुक्त संचालक लोक अभियोजन श्री अजय सिंह भँवर द्वारा किया गया । संयुक्त संचालक महोदय ने माननीय संचालक लोक अभियोजन श्री अनवेष मंगलम महोदय की ओर से सभी अभियोजन अधिकारियों एवं कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस  की शुभकामनाएँ दीं।
       कार्यक्रम में श्री सुशील कुमार जैन उपसंचालक अभियोजन, श्री शैलेंद्र शर्मा सहायक संचालक, श्रीमति वंदना परते अतिरिक्त जिला लोक अभियोजन अधिकारी, श्री उदयभान रघुवंशी सहायक संचालक, श्री अमित कुमार शुक्ला एडीपीओ, श्री राम कुमार खत्री एडीपीओ एवं संचालनालय के कर्मचारीगण सम्मिलित हुए। यह जानकारी लोक अभियोजन जनसंपर्क अधिकारी भोपाल संभाग मनोज त्रिपाठी ने दी।

                                                             
 
 
                                                                                      
                           
Share:

राहतगढ़ किले को सहेजने संभालने के लिए दृढ़ संकल्पित : मंत्री गोविंद राजपूत ★विरासत को बचाने के लिए सभी को प्रयास करने होंगे : सांसद राजबहादुर

राहतगढ़ किले को सहेजने संभालने के लिए दृढ़ संकल्पित :  मंत्री गोविंद राजपूत

★विरासत को बचाने के लिए सभी को प्रयास करने होंगे : सांसद राजबहादुर

सागर ।  राहतगढ़  किला को सहेजने एवं संभालने के लिए मैं दृढ़ संकल्पित हूं और तीन करोड़ रुपए की अधिक की राशि से इसका शीघ्र ही सुंदरीकरण का कार्य राष्ट्रीय पुरातत्व संग्रहालय के माध्यम से प्रारंभ होगा ।
उक्त विचार मध्यप्रदेश शासन के राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने आजादी के अमृत महोत्सव के 75 वर्ष संघर्ष के 75 नारों के साथ आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किए ।
इस अवसर पर सांसद श्री राजबहादुर सिंह,स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री ताराचंद जी जैन,निर्देशक भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण श्री प्रवीण कुमार मिश्रा ,भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण जबलपुर मंडल श्री शिवाकांत बाजपेई ,
अनुविभागीय अधिकारी श्री देवेंद्र सिंह ,नायब तहसीलदार श्री वैभव बैरागी,श्री कमल कांत वर्मा ,श्री प्रशांत शिंदे ,श्री महेंद्र पाल सिंह श्री पीएल प्रजापति श्री रामनिवास चौधरी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे ।
मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि अपनी विरासत को बचाए रखने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा संपूर्ण भारत देश में पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के माध्यम से उनको सहेजने एवं संभालने के लिए कार्य किए जा रहे हैं जोकि सराहनीय है ।
उन्होंने कहा कि राहतगढ़ किला गोंड राजाओं का किला हुआ करता था । 
उन्होंने बताया कि राहतगढ़ किले मैं जो विरासत का चित्रण किया गया है वह अद्भुत है और इस को सहेजने के लिए राष्ट्रीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग द्वारा कार्य प्रारंभ किया गया है । आने वाले दिनों में यहां बड़ा आयोजन किया जाएगा । जिसमें राहतगढ़ किले की विरासत को प्रदर्शित भी किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि हमें अपनी पुरानी विरासत को कभी नहीं भूलना चाहिए  इसको हमेशा अपने जीवन में पालन करते हुए आगे बढ़ते रहना होगा ।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सागर सांसद श्री राजबहादुर सिंह ने कहा कि हमें अपनी पुरानी विरासत को सहेजने के लिए कार्य करना होंगे । उन्होंने कहा कि भारत देश का इतिहास गौरवशाली इतिहास रहा है । सांसद श्री सिंह ने कहा कि स्वतंत्रता दिलाने के लिए प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से जिन्होंने भी कार्य किया है उन सब को मेरी तरफ से प्रणाम । सांसद श्री सिंह ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं और आजादी के संघर्ष की कहानी जिसमें प्रदर्शित की जा रही है ।
कार्यक्रम के पूर्व में श्री बाजपेई ने स्वागत भाषण देते हुए प्रतिवेदन प्रस्तुत किया ,साथ ही श्री प्रवीण कुमार मिश्रा ने अपने विचार व्यक्त किए ।

कार्यक्रम में महार रेजीमेंट के आकर्षक बैंड द्वारा देश भक्ति गीत गीतों की प्रस्तुति दी गई । बैंड दल का नेतृत्व श्री पीवी गुरुंग द्वारा किया गया ।महार रेजिमेंट के बैंड दल में 25 सदस्य अपनी प्रस्तुति दी गई।
कार्यक्रम के पूर्व में अतिथि द्वारा सरस्वती जी की प्रतिमूर्ति पर दीप प्रज्वलित कर पूजन किया गया एवं शासकीय कन्या हाई स्कूल की छात्राओं द्वारा प्राचार्य श्री राजकुमार कपूर के नेतृत्व में सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर राकेश सोनी ने किया।

 #75 नारों की छायाचित्रों की प्रदर्शनी का किया लोकार्पण

मध्यप्रदेश शासन के राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत एवं सागर सांसद श्री राजबहादुर सिंह ने राहतगढ़ किले में लगाई गई 75 नारों की छायाचित्र प्रदर्शनी का लोकार्पण किया।
भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय एवं भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण जबलपुर मंडल के द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव एवं राष्ट्रीय पर्यटन दिवस पर आयोजित आजादी के 75 वर्ष संघर्ष के एवं 75 नारों के साथ विषय पर केंद्रित छायाचित्र प्रदर्शनी लगाई गई है। 
मंत्री श्री राजपूत एवं सांसद श्री सिंह ने छायाचित्र प्रदर्शनी का  अवलोकन भी किया।

 स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान

भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय एवं राष्ट्रीय पुरात्व सर्वेक्षण जबलपुर मंडल द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव एवं राष्ट्रीय पर्यटन दिवस पर राहतगढ़ किले में आयोजित कार्यक्रम में जिले के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री ताराचंद जैन जी का मध्य प्रदेश शासन के राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत सांसद श्री राजबहादुर सिंह एवं विभाग के अधिकारियों द्वारा शाल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया।

इस अवसर पर राजकुमार सिंह धनोरा, जिला अध्यक्ष, किसान मोर्चा, डॉ वीरेंद्र पाठक, अमित राय, मंडल अध्यक्ष राहतगढ़, वृंदावन चौबे, हिरनखेड़ा,दातार सिंह मीणा, महेंद्र गोस्वामी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक एवं अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे
Share:

राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया जाएगा एसपी तरुण नायक को

राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया जाएगा एसपी तरुण नायक को

सागर । तत्कालीन कमान्डेन्ट हॉक फोर्स  श्री तरुण नायक द्वारा नक्सलियों से हुई मुठभेड़ के दौरान स्वयं के प्राणों की परवाह किये बिना अपनी टीम के सदस्यों का नेतृत्व करते हुये अदम्य शौर्य एवं साहस का प्रदर्शन करने हेतु वीरता के लिये पुलिस पदक से सम्मानित किये जाने की घोषणा भारत सरकार गृहमंत्रालय द्वारा की गई है ।

  उल्लेखनीय है कि तत्कालीन कमान्डेट हॉक फोर्स जिला बालाघाट पदस्थापना दौरान 9 एवं 10 जुलाई 2019 की रात्रि नक्सल दलम के सदस्यों के ग्राम पुजारीटौला में जाने की प्राप्त सूचना पर तत्कालीन कमान्डेट तरुण नायक हॉक फोर्स द्वारा ग्राम पुजारीटौला के सर्चिंग ऑपरेशन हेतु पार्टियों को विधिवत् ब्रीफ कर स्वयं पार्टी का नेतृत्व करते हुये ग्राम पुजारीटौला में नक्सल दलम के माओवादीयों को आत्मसमर्पण हेतु चुनौती दिये जाने पर नक्सलियों द्वारा पुलिस पार्टियों अंधाधुंध फायरिंग करते हुये भागने का प्रयास किया गया ।

इस दौरान कमान्डेट तरुण नायक की नेतृत्व वाली टीम द्वारा भागते हुये नक्सलियों को रोकने का प्रयास किये जाने पर माओवादी नक्सली द्वारा तरुण नायक के नेतृत्व वाली पुलिस टीम पर फायरिंग की गई । ऐसी परिस्थितियों में पुलिस टीम द्वारा नक्सलियों पर जबावी फायरिंग की गई। जिसके परिणामस्वरूप कुछ नक्सली अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल की तरफ भाग गये । फायरिंग रुकने के बाद आस - पास के क्षेत्र की सर्चिंग किये जाने पर दो इनामी नक्सली पुलिस से हुई मुठभेड़ में मृत पाये गये थे 
Share:

Archive